Wednesday, May 1, 2024
HomeStatesUttarakhand68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, उत्तराखंड का मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट में उल्लेख:...

68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार, उत्तराखंड का मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट में उल्लेख: कारगर साबित हो रही राज्य की फिल्म नीति : मुख्यमंत्री

देहरादून, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड को 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के अन्तर्गत पुरस्कार मिलने पर समस्त प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह हम सभी के लिए गौरवान्वित करने वाला क्षण है | उत्तराखंड का मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट में उल्लेख, इस पर
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रदेश सरकार ने फिल्म निर्माण को लेकर निर्माताओं को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराने के दृष्टिगत राज्य में जो फिल्म नीति बनाई है, वो कारगर साबित हो रही है |

उल्लेखनीय है कि जूरी ने शुक्रवार को 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में साल 2020 के विजेताओं की घोषणा कर दी है, इस घोषणा से पहले अध्यक्ष और अन्य जूरी सदस्यों ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री श्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और उन्हें विजेताओं की सूची सौंपी, श्री ठाकुर ने सभी विजेताओं को बधाई दी और कहा कि कोविड महामारी के कारण साल 2020 फिल्मों के लिए ख़ास तौर पर मुश्किल साल रहा था, फिर भी इन नामांकनों में कुछ बहुत अद्भुत फ़िल्में देखने को मिली हैं. मंत्री महोदय ने जूरी का भी धन्यवाद किया जिन्होंने पूरी लगन के साथ इन प्रविष्टियों को देखा और इनमें से पुरस्कारों के लिए सर्वश्रेष्ठ को चुना |

इस जूरी में भारतीय सिने जगत के प्रख्यात फिल्मकार और फिल्मी हस्तियां शामिल थीं. इन पुरस्कारों की घोषणा गैर-फीचर जूरी के अध्यक्ष श्री चित्रार्थ सिंह, सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ लेखन जूरी के अध्यक्ष श्री अनंत विजय, और फीचर फिल्म जूरी (सदस्य- केंद्रीय पैनल) के श्री धर्म गुलाटी द्वारा सूचना और प्रसारण मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव श्रीमती नीरजा शेखर की उपस्थिति में की गई |
मध्य प्रदेश ने इस दौरान फिल्मों के लिए सर्वाधिक अनुकूल राज्य यानी मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का पुरस्कार जीता जबकि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश को विशेष उल्लेख प्राप्त हुआ | किश्वर देसाई की ‘द लॉन्गेस्ट किस’ ने संबंधित वर्ष के लिए सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ पुस्तक का पुरस्कार जीता, वहीं मलयालम पुस्तक ‘एम टी अनुभवनगलुड पुष्टकम’ और ओडिया पुस्तक ‘काली पाइन कलीरा सिनेमा’ को विशेष उल्लेख प्राप्त हुआ |

अजय देवगन और सूर्य को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार
सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार सुधा कोंगरा द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म ‘सूरारई पोट्रु’ को मिला है. ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ ने संपूर्ण मनोरंजन यानी होलसम एंटरटेनमेंट प्रदान करने वाली सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय फिल्म का पुरस्कार जीता | 2020 के लिए अजय देवगन और सूर्य को उनकी फिल्म ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ और ‘सोरारई पोटरु’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार दिया गया. मनोज मुंतशिर ने हिंदी फिल्म ‘साइना’ के लिए सर्वश्रेष्ठ गीत का पुरस्कार जीता है |

विभिन्न श्रेणियों में दिए गए पुरस्कार :
यहां ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ को बेस्ट पापुलर फिल्म तो वहीं ‘सोरारई पोटरू’ (तमिल) को बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड दिया गया. इसके अलावा तुलसीदास जूनियर (निर्देशक आशुतोष गोवारिकर) को बेस्ट हिंदी फिल्म का अवॉर्ड दिया गया, केआर सचिदानंद को उनकी मलयालम फिल्म एके अय्यप्पनम कोशियुम के लिए बेस्ट डायरेक्टर का खिताब मिला. अपर्णा बालमुरली ने ‘सोरारई पोटरू’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस तो वहीँ मनोज मुंतशिर ने फिल्म ‘सायना’ के लिए बेस्ट गीतकार का खिताब जीता. विशाल भारद्वाज को उनकी फिल्म ‘1232 किलोमीटर’ के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन का अवॉर्ड दिया गया |

 

मधुग्राम योजना पर संगोष्ठी : अब प्रदेश के किसानों की आमदनी में शहद की धुलेगी मिठास

प्रदेश के किसानों की आमदनी में अब घुलेगी शहद की मिठास – गणेश जोशी | News  Virus Network

देहरादून, प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी शनिवार कोह देहरादून के अंतर्गत मसूरी विधानसभा क्षेत्र के चामासारी गांव पहुंचे। जहां काबिना गणेश मंत्री जोशी ने उद्यान विभाग द्वारा आयोजित नव चयनित मधुग्राम चामासारी न्याय पंचायत सरोना में मौन विकास पर संगोष्ठी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।
काबीना मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत चामासारी न्याय पंचायत में मुख्यमंत्री मधुग्राम योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान काबिना मंत्री गणेश जोशी ने मधुग्राम योजन के तहत मौनपालकों किसानों को 50 मौनबॉक्स भी वितरित किए। मंत्री गणेश जोशी ने चामासारी में कार्यक्रम में किसानों को मौनपालन,कृषि से संबधित अनेक जानकारियां प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तराखण्ड में शहद उत्पादन की अपार संभावनाओं को देखते हुए राज्य सरकार ने मौनपालन को स्वरोजगार से जोड़ते हुए एक शुरूवात की है। निश्चित ही केंद्र और राज्य सरकार के संयुक्त सहयोग से संचालित होने वाली यह योजना बेरोजगार युवाओं के लिए वरदान साबित होगी। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि केंद्र और राज्य की धामी सरकार लगातार किसानों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। हमारा संकल्प है कि किसानों की आय दुगनी करें जिस दिशा में सरकार लगातार प्रयासरत है।मंत्री जोशी ने कहा कि सरकार के 100 दिन पूरे होने पर राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री मधु ग्राम योजना शुरू की थी ,मंत्री जोशी ने कहा कि मैं शोभाग्यशाली हूं,जिसकी शुरूवात चामासारी गांव से हुई है। मंत्री जोशी ने कहा कि योजना के तहत चामासारी गांव में 500 मौनबॉक्स बाटने का लक्ष्य रखा गया है, आज 50 बॉक्स किसानों को वितरित किए गए है जो यहां के किसानों की आय दुगनी करने में सार्थक सीधा होगा। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री मधुग्राम योजना को पूरे प्रदेशभर में लागू किया जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान मंत्री गणेश जोशी ने आधिकारियों को मौन पालन के अलावा चमासारी के आसपास के गांवों में सेब, किवी, अखरोट के प्लांटेशन की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मंत्री जोशी ने कहा कि शीघ्र ही इस पूरे क्षेत्र को फलपट्टी के रूप में विकसित किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, ग्राम प्रधान नरेंद्र मेलवान, अनुज कौशल, सीएचओ मीनाक्षी जोशी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 

सांसद आदर्श ग्राम योजना : गोद लिया गांव सिरतोली आदर्श ग्राम में होगा विकसित : परियोजना निदेशक डीआरडीए

पौड़ी, सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चयनित थलीसैंण विकासखंड के अंतर्गत सिरतोली गांव को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने के लिए विभिन्न विकास कार्य किये जा रहे हैं।

परियोजना निदेशक डीआरडीए संजीव कुमार रॉय ने गांव में जाकर ग्रामीणों के साथ बैठक की तथा उन्हें विभिन्न विभागों के माध्यम से गांव में हो रहे विकास कार्यो की जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यो में तेजी लाते हुए शीघ्रता से कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करें। जिससे ग्रामीणों को उसका लाभ समय पर मिल सकेगा।
परियोजना निदेशक डीआरडीए ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय-समय पर कार्यो का निरीक्षण करते हुए कार्यो को जल्द पूर्ण करें। साथ ही उन्होंने कहा कि इस ग्राम पंचायत में उद्यान, कृषि, उरेड़ा, पशुपालन, मत्स्य, पेयजल, पंचायतीराज, बाल विकास, पर्यटन सहित विभिन्न विभागों द्वारा कुल 78 कार्य किये जाने हैं, जिनमें 31 कार्य पूर्ण हो चुके हैं। उन्होंने ग्रामीणों के बैठक कर समस्त कार्यो की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इन कार्यो से गांव को एक नया स्वरूप दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने वहां कार्यो का निरीक्षण भी किया तथा संबंधित अधिकारियों को बेहतर कार्य करने के निर्देश दिये। ग्रामीणों ने ताराकुंड पर्यटक स्थल स्थित पार्किंग, गांव में महिला वर्क सेंटर तथा बारात घर की मांग रखी।
इस अवसर पर कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, बाल विकास अधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, सहायक अभियंता डीआरडीए भगवती प्रसाद मैठाणी, खंड विकास अधिकारी थलीसैंण धनपाल सिंह नेगी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान एसके रॉय, जिला पूर्ति अधिकारी एसके कोहली सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments