Thursday, May 2, 2024
HomeTrending Nowबारिश की वजह से हुई दिक्कत को सुलझाने पहुंची प्रशासन की टीम

बारिश की वजह से हुई दिक्कत को सुलझाने पहुंची प्रशासन की टीम

देहरादून, शनिवार को शहर में भारी बारिश के कारण कई जगहों पर जल-भराव हो गया। ऐसे में प्रशासन की टीम ने जिम्मेदार संस्थाओं नगर निगम, पीडब्लूडी, सिंचाई विभाग के साथ महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, नानकसर गुरुद्वारा रायपुर रोड सहित अन्य स्थलों का पर पहुंचे। इस दौरान वहां पेड़ गिरने सहित अन्य समस्याओं को दूर क़िया। एडीएम वित्त एवं राजस्व केके मिश्रा ने बताया कि रायपुर मार्ग पर गिरे हुए पेड़ को कटवाया गया। वहीं जिन विभागों के नालों की पर्याप्त सफाई नहीं होने की वजह से जल-भराव हुआ है। वहाँ सबंधित विभागों को निर्देश दिए गए कि तुरन्त वहां सफाई और मरम्मत की जाए ताकि भविष्य में ऐसी दिक्कत न हो।

 

फिर से बढ़ रहा कोरोना : प्रदेश में कोेरोना 260 नए केस मिले, दून 149, नैनीताल में मिले 51 संक्रमितCorona Cases In Uttarakhand Today 06 August: 29 Infected Found And No Death  - उत्तराखंड में कोरोना: 24 घंटे में मिले 29 संक्रमित, एक भी मरीज की मौत  नहीं, 48 हुए ठीक - Amar Ujala Hindi News Live

देहरादून, उत्तराखंड में कोरोना का फिर अपनी पकड़ बनाने में लगा है, आंकड़े लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना के 260 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 103 लोगों को स्वास्थ्य लाभ के बाद घर भेजा गया।
कल शाम से लेकर अब तक कोरोना संक्रमित किसी व्यक्ति की जान महामारी से नहीं गई। आज आज देहरादून, नैनीताल और अल्मोड़ा में कोरोना की चौथी लहर में अब तक के रिकार्ड मामले सामने आए हैं। राज्य में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1040 हो गई हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों में देहरादून में 149, नैनीताल में 51, अल्मोड़ा में 14, रूद्रप्रयाग में 13, हरिद्वार में 12, पिथौरागढ़ व उधमसिंह नगर में 6-6, उत्तरकाशी में चार,टिहरी में 3 और चमोली में दो नए मामले सामने आए हैं।
बागेश्वर,पौड़ी और चंपावत में आज कोई भी नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला।

 

अच्छी खबर : सरकार ने बढ़ाया उत्तराखंड पुलिसकर्मियों का वर्दी भत्ताधामी सरकार ने पुलिसकर्मियों का बढ़ाया वर्दी भत्ता, शासनादेश जारी -  Devbhoomisamvad.com

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हरी झंडी मिलने के बाद उत्तराखंड पुलिस में कॉन्स्टेबल हेड कांस्टेबल और पुलिस बल में सभी चतुर्थ श्रेणी कार्मिकों का वर्दी भत्ता बढ़ाया गया है। पहले हेड कांस्टेबल और कॉन्स्टेबल को 2250 रुपए था जिसको बढ़ाकर अब 3300 रुपए प्रति वर्ष किया गया है।
इसी के साथ पुलिस बल में सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का वर्दी भत्ता पहले 1500 रुपए प्रति वर्ष था जिसको अब 2200 प्रति वर्ष किया गया है। पुलिस बल में हेड कांस्टेबल, कॉन्स्टेबल और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के वर्दी भत्ता बढ़ाए जाने को लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है।

 

सरकार ने दो पीसीएस अधिकारियों को दी बड़ी जिम्मेदारी, बनाया अपर सचिव मुख्यमंत्रीउत्तराखंड। इन दो अधिकारियों को मिली अपर सचिव मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी |  Khabar Uttarakhand News

देहरादून, उत्तराखण्ड़ शासन ने आज शनिवार को 2 पीसीएस अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी दी है। पीसीएस अधिकारी ललित मोहन रयाल को अपर सचिव मुख्यमंत्री व पीसीएस अधिकारी नवनीत पांडे को अपर सचिव मुख्यमंत्री की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है। यह दोनों पीसीएस अधिकारी ईमानदार बताए जाते हैं। इस संबंध में सचिव शैलेश बगौली ने आदेश जारी किए हैं।

 

भारतीय मजदूर संघ ने धूमधाम से मनाया स्थापना, उपाध्यक्ष सुनील कुमार मेहता के बौद्धिक प्रबोधन से हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

देहरादून, कांवली मार्ग पर स्थित भारतीय मजदूर संघ के मुख्यालय में स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, इस अवसर पर   भारतीय मजदूर संघ के  नवीन ध्वजारोहण के साथ अजय कान्त शर्मा जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में तथा श्री पी एस धमांदा जिला मंत्री के कुशल संचालन में कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय मजदूर संघ सुनील कुमार मेहता द्वारा बौद्धिक प्रबोधन किया गया । इस अवसर पर अन्य कई वक्ताओं ने भी अपने अपने शब्दों में विचार व्यक्त किए, स्थापना कार्यक्रम में आदर्श सकलानी प्रदेश कोषाध्यक्ष, श्रीमति रेनू नेगी महामंत्री, आशा फैसिलिटेटर महासंघ, नरेश कुमार प्रचार मंत्री, डा. संदीप श्रीवास्तव, श्रीमति कुसुम चौहान, श्रीमति मकानी राणा, सुमित्रा चौहान, मंजू नागर, मीनू गुप्ता, लोकेश देवराडी, वासुदेव थपलियाल, सोहन सिंह नेगी, सुरेन्द्र आदि मौजूद रहे |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments