Thursday, April 18, 2024
HomeTrending Nowजनता दरबार में सर्वाधिक जमीन से जुड़े धोखाधड़ी के मामले पहुंचे, भू...

जनता दरबार में सर्वाधिक जमीन से जुड़े धोखाधड़ी के मामले पहुंचे, भू माफिआओं में हुई हलचल

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार जनता की समस्याओं के समाधान के लिए कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत के कैंप कार्यालय में जनता दरबार लगाया गया | जिसमें कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों से फरियादी सड़क, बिजली, पानी के साथ साथ जमीनी फर्जीवाड़े और अवैध कब्जे जैसी शिकायत लेकर पहुंचे।

इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि लगातार जनता दरबार में जमीन से जुड़े फ्रॉड के बड़े मामले आ रहे हैं। लिहाजा वह इसे भूमि की खरीद-फरोख्त को रोकने के लिए बनाई गई टास्क फोर्स के सामने रखेंगे और इस तरह की अवैध जमीनों के मामले में अंकुश लगाया जाएगा। जिसके बाद से फ्रॉड करने वाले प्रॉपर्टी डीलरों में हलचल होना लाजमी है।

इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि बरसात के समय सबसे ज्यादा सांप के काटने के मामले सामने आए हैं, लिहाजा सभी अस्पतालों को एंटी वेनम रखने के निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत द्वारा प्रत्येक शनिवार हल्द्वानी कमिश्नर कैंप कार्यालय में जनता दरबार लगाया जाता है, ताकि जन समस्याओं का समाधान किया जा सके। कुमाऊं के लगभग सभी जिलों से फरियादी जनता दरबार में अपनी समस्याओं के समाधान के लिए पहुंचते हैं।

 

फाॅरेसिंक एक्सपर्टस को मारने की साजिश, आखिर किसने मिलाया पानी की बोतल में पारा, केस दर्ज, पुलिस छानबीन में जुटी

रूद्रपुर, उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में राज्य खाद्य एवं औषधि विश्लेषणशाला के वरिष्ठ व कनिष्ठ विश्लेषक को पीने के पानी में पारा मिला कर जान से मारने की कोशिश की गई है। इस संबंध में रूद्रपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस तहकीकात में जुट गई है कि दोनों फारेंसिक विशेषज्ञों की जान के पीछे कौन पड़ा है। इस गुत्थी को पुलिस सुलझाने में लगी है |

घटना 15 जुलाई की है लेकिन इस पर मुकदमा कल रात दर्ज किया गया है। कोतवाली रूद्रपुर में दी गई तहरीर में फारेंसिक लैब के कनिष्ठ विश्लेषक रमेश जोशी ने कहा है कि 15 जुलाई की दोपहर बाद वे वरिष्ठ विष्लेषक मनोरंजन कुमार के साथ प्रयोगशाला में थे। लगभग साढ़े चार बजे उन्होंने अपनी पानी की बोतल से पानी पीया। इसके बाद वरिष्ठ विश्लेषक मनोरंजन कुमार ने भी उसी बोतल से पानी पीया। मनोरंजन कुमार को पानी के स्वाद में कुछ मिले होने का अहसास हुआ तो उन्होंने उसे तुरंत ही थूक दिया। फिर जमीन पर मुंह से गिरे पानी को ध्यान से देखा तो उसमें मर्करी यानी पारा मिला हुआ पाया गया। इस घटना से साफ हो गया है कि उनकी पानी की बोतल में किसी ने साजिश के तहत पारा मिला दिया था। जिससे उनकी मौत भी हो सकती थे।
रमेश जोशी ने कहा है कि उन्हें शंका है कि कोई अज्ञात शख्स उन्हें जान से मारने की कोशिश कर रहा है। जोशी की बात की पुष्टि के लिए तहरीर पर वरिष्ठ एक्सपर्ट मनोरंजन कुमार ने भी हस्ताक्षर किए हैं।
पुलिस ने आईपीसी की धारा 328 के तहत मुकदमा दर्ज करके इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

क्या है आईपीसी की धारा 328 :

भारतीय दंड संहिता की धारा 328 के अनुसार, जो भी कोई किसी व्यक्ति को क्षति कारित करने या अपराध करने या अपराध किए जाने को सुगम बनाने के आशय से, या यह सम्भाव्य जानते हुए कि वह तद्द्वारा क्षति कारित करेगा, कोई विष या जड़िमाकारी, नशा करने वाली या अस्वास्थ्यकर औषधि या अन्य चीज उस व्यक्ति को देगा या उसके द्वारा लिया जाना कारित करेगा, तो उसे किसी एक अवधि के लिए कारावास से दण्डित किया जाएगा जिसे दस वर्ष तक बढ़ाया जा सकता है से दण्डित किया जाएगा और साथ ही वह आर्थिक दण्ड के लिए भी उत्तरदायी होगा।
यह एक गैर.जमानती, संज्ञेय अपराध है और सत्र न्यायालय द्वारा विचारणीय है। यह अपराध समझौता करने योग्य नहीं है।

 

कोटद्वार नगर निगम की लचर कार्य प्रणाली से गोखले मार्ग पर अवैध अतिक्रमण, पैदल चलना भी हुआ दूभर

कोटद्वार, पौड़ी जनपद के कोटद्वार शहर आजकल अतिक्रमण की जद पर है, यहां की यातायात व्यवस्था के लिए नासूर बना गोखले मार्ग नगर निगम कोटद्वार की लचर कार्यप्रणाली के चलते यातायात व्यवस्था चरमरा चुकी है तथा कोटद्वार का अति व्यस्त गोखले मार्ग ठेली फड़ वालों द्वारा सड़क के दोनो और से घेर दी गई है ठैली वालों को ना तो नगर निगम का खौफ है और ना ही पुलिस प्रशासन का जिसके चलते गोखले मार्ग पर पैदल चलना भी दूभर हो रखा है । हांलाकि इस स्थिति से निपटने के लिये पुलिस लगातार सक्रिय है, सड़क के किनारे लगी ठेली रेडियों का सत्यापन का कार्य भी किया जा रहा है साथ लोगों को अतिक्रमण को लेकर सचेत किया जा रहा है, कोटद्वार नगर में नजीबाबाद बिजनौर से आने वाले लोग यहां सड़क पर फड़ लगाते हैं तथा हर रोज दो तीन हजार की कमाई कर लेते हैं , कोटद्वार नगर की हर सड़क पर स्टेशन रोड़ से लेकर तड़ियाल चौक तक ये लोग सड़क घेरते जा रहे हैं और सम्बंधित विभागों के कान मे जूं तक नही रेंग रही है।देवी मंदिर के पास बनाई गई भलाई की दीवार को भी इन अवैध अतिक्रमणकारियों ने कब्जा लिया है।हालात यह हैं कि नगर निगम कोटद्वार के प्रेक्षागृह के आहाते पर भी ये अतिक्रमणकारी जम चुके हैं तथा इन्हें हटाने वाला कोई नही है , लगता है नगर निगम कुम्भकर्णी निद्रा से तब जागेगा जब हालात काबू से बाहर हो जायेंगे

 

गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर कांवड़ियों का ट्रक सड़क पर पलटा, चार कांवड़ी हुये चोटिल

उत्तरकाशी, लगातार हो रही बारिश और सावन महीने में कांवड़ यात्रा जिला प्रशासन के लिये चुनौती बनी हुई है, इसी बीच खबर है कि गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर हर्षिल जांगला पुल के पास कांवड़ियों का ट्रक सड़क पर पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और सभी को सुरक्षित निकाला। शनिवार को 15 कांवड़ियों से भरा ट्रक जांगला पुल के पास अचानक हादसे का शिकार हो गया। इनमें से चार कांवड़ियों को सामान्य चोटें आई हैं। तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए कांवड़ियों को आर्मी हॉस्पिटल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हर्षिल भेजा गया। अन्य कावड़ियों की स्थिति सामान्य है। पुलिस द्वारा अब कांवड़ियों के लिए वाहन की व्यवस्था की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments