Wednesday, May 1, 2024
HomeUncategorizedवनाग्नि की रोकथाम को लेकर बैठक : एक्शन प्लान तैयार करने, ब्रिटिश...

वनाग्नि की रोकथाम को लेकर बैठक : एक्शन प्लान तैयार करने, ब्रिटिश कालीन फायर लाईन को तलाशने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को डीएम ने दिये निर्देश

(चन्द्रेश लखेड़ा)

पौड़ी, वनाग्नि की रोकथाम को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में कलक्ट्रैट सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि विगत वर्षो में वनाग्नि के कारण जिन फायर फायटर्स की मृत्यु हुई है उनके नाम को यादगार बनाने के लिए लिए एक्शन प्लान तैयार करने, ब्रिटिश कालीन फायर लाईन को तलाशने के लिए वन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है।

बुधवार को आयोजित वनाग्नि रोकथाम की बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी फायर सीजन में वनाग्नि की घटनाओं को कम करने के लिए मिशन मोड पर कार्य करने की आवश्यकता है। कहा कि वन्य जीव-जन्तु व वनस्पतियों की सुरक्षा से जुड़े इस महत्वपूर्ण कार्य में अधिकारियों की सक्रियता के साथ-साथ जन-सहभागिता भी आवश्यक है। जिलाधिकारी ने वन विभाग के अधिकारियों को फायर लाईन निर्माण को लेकर निर्धारित विगत वर्ष के लक्ष्य में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी करना सुनिश्चित करें। उन्होने वन विभाग, पुलिस महकमे व आपदा कन्ट्रोल रुम में आपसी समन्वय को बेहतर करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि आगामी फायर सीजन में जीरो कैजुअल्टी के साथ आग लगने की घटनाओं पर काबू पाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करें।
जिलाधिकारी उप-जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वे वनाग्नि की रोकथाम को लेकर आगामी एक सप्ताह के भीतर ब्लॉक स्तर पर बैठकों का आयोजन करना सुनिश्चित करें। उन्होने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे जनपद क्षेत्रातर्गत समृद्ध जैव विविधता वाले क्षेत्रों का चयन करना सुनिश्चित करें ताकि इन क्षेत्रों आग से बचाने के लिए ठोस रुपरेखा तैयार की जा सके। साथ ही वनाग्नि की रोकथाम के लिए संवेदनशील स्थलों की सूची तैयार करने, प्रयाप्त मेन पावर की सूची व संसाधनों की स्थिति सम्बन्धी सूची को अद्यतन रखने के निर्देश दिये हैं। वहीं वनाग्नि की रोकथाम को लेकर विद्यालयों में जागरुकता कार्यक्रमों के अयोजन हेतु मुख्य शिक्षाधिकारी को निर्देशित किया है।

बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे, मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय, डीएफओं पौड़ी वन प्रभाग मुकेश कुमार, उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेन्द्र चौधरी, एसडीओ वन विभाग सुधीर, रेंजर ललित मोहन नेगी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

थाना प्रभारियों को एसएसपी के कड़े निर्देश, नव वर्ष आगमन पर चौकस सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांति/कानून एवं यातायात व्यवस्था रखेंगे दुरुस्त

अल्मोड़ा, एसएसपी अल्मोड़ा प्रदीप कुमार राय ने समस्त सीओ, थाना/चौकी प्रभारी, निरीक्षक/उनि यातायात व प्रभारी इण्टरसेप्टर को नव वर्ष 2023 के आगमन पर जनपद में शांति/कानून व सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता रखने हेतु कस्बा/बाजारों में पिकेट/गश्त ड्यूटी लगाने, होटल/ढाबों/रेस्टोरेण्ट/होम स्टे की चैकिंग व यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने के कड़े निर्देश दिये गये है।
इस क्रम में सीओ अल्मोड़ा श्री विमल प्रसाद के नेतृव में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा राजेश कुमार यादव द्वारा पुलिस बल के साथ नगर अल्मोड़ा व अन्य थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में स्थित सभी होटलों/ढाबों/रेस्टोरेन्टों की चैकिंग कर आगमन/प्रस्थान रजिस्टर को चैक किया गया।
इस दौरान संचालकों को नव वर्ष के आगमन पर *सुरक्षा व्यवस्था के प्रति सजग कर होटलों में लगे सीसीटीवी कैमरों को सही रखने व आगन्तुकों को ठहराने से पूर्व उनकी आईडी/पहचान प्रूव दस्तावेजों आदि को भली-भाति चैक कर सत्यापित करने के उपरान्त ही कमरा किराये पर दें, किसी प्रकार की संदिग्धता प्रतीत होने पर तत्काल पुलिस को सूचना देने हेतु बताया गया।
इसके उपरान्त नगर के बाजार व गली-मोहल्लों में भ्रमण कर चैकिंग अभियान चलाकर अराजक व शरारती तत्वों पर कड़ी नजर रखी गयी।
नव वर्ष आगमन की पूर्व संध्या पर हुड़दंग, शराब पीकर उत्पात मचाने वाले उपद्रवियों व शान्ति व्यवस्था में खलल डालने वाले अराजक एवं शरारती तत्वों के विरुद्ध जनपद पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
टीआई/प्रभारी इण्टरसेप्टर द्वारा यातायात व्यवस्था को दुरुस्त रखने हेतु निरन्तर चैकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है |

सोशल मीडिया पर दोस्ती, फिर शादी के बाद ऐसा हुआ कि उड़ गये दूल्हे के होश

हरिद्वार, जनपद के लक्सर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आने बाद परिवार के सभी सदस्यों के होश उड़ गए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद लक्सर के युवक ने लव मैरेज की। शादी के बाद दूल्हा सुहागरात की तैयारी कर रहा था। दुल्हन अपने अपने पति दूल्हा के कमरे में आ चुकी थी। लेकिन, जब दूल्हे ने जब दूल्हन से बात करने की कोशिश की तो उसने मना कर दिया।
युवक की मानें तो शादी के बाद लक्सर आने पर भी उसकी कथित पत्नी ने बीमारी आदि का बहाना बनाकर उससे दूरी बनाए रखी। युवक पहले तो उसका विश्वास करता रहा, बाद में उसने गंभीरता से जानकारी ली। पता चला कि जिसे युवती समझकर उसने शादी की है, वह किन्नर है। यह जानने के बाद दूल्हे के होश उड़ गए। मामले में कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, सोशल मीडिया पर हुई जान पहचान और प्यार के बाद लक्सर के युवक ने हरियाणा की कथित युवती से लक्सर में लव मैरिज कर ली। महीनों बाद पता चला कि पत्नी किन्नर है। तलाक मांगने पर किन्नर ने पांच लाख रुपये मांगे। लक्सर कोतवाली की रायसी चौकी के गांव निवासी युवक का सोशल मीडिया पर एकाउंट है।

करीब साल भर पहले एक युवती के फोटो और नाम से बने एकाउंट से उसके पास फ्रैंड्स रिक्वेस्ट आई। उसे ओके करने के बाद युवक और युवती के बीच पहले बातचीत शुरू हुई। समय के साथ ही दोनों में प्यार हो गया। इसके बाद युवती ने शादी का प्रस्ताव रखा। कहा कि उसके माता-पिता शादी करने को तैयार हैं।
इस पर युवक ने अपने परिजनों से बात कर उन्हें भी लव मैरिज के लिए तैयार कर लिया। इसके बाद दोनों परिवारों की रजामंदी से उनकी शादी हो गई। युवक की कथित पत्नी उससे दूरी ही बनाती रही। खोजबीन करने पर जब पता चला कि जिसे युवती समझकर उसने शादी की है, वह असल में किन्नर है।

इस पर युवक ने उसे वापस उसके घर भेज दिया, साथ ही उससे तथा उसके परिजनों से बात करके तलाक देने की मांग की। आरोप है कि किन्नर और परिजनों ने तलाक के बदले उससे पांच लाख रुपये की मांग की। युवक के पिता ने पुलिस को इसकी तहरीर दी थी। कहा कि धोखे में रखकर उसके साथ शादी रचाई गई है।

कोतवाल अमरजीत सिंह ने बताया कि इस पर हरियाणा के हिसार जिला के मोहल्ला रामपुरा निवासी पवन गोयल, उसकी पत्नी निर्मला, पुत्री आरुषि उर्फ आशू, पुत्र अंकुर गोयल व अंकुर की पत्नी शिवानी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया, पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है

 

खेल प्रतियोगिताएं युवाओं के लिए प्रतिभा निखारने का मौका : चतर सिंह

टिहरी, विकास खंड नरेन्द्र नगर के कोटेश्वर में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट में भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष चतर सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि के उद्घाटन करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताएं युवाओं के भविष्य को संवारने के लिए मील का पत्थर साबित होंगी | उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार के माननीय मुख्यमंत्री खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए विशेष प्रयास कर रहे हैं ,खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को धनराशि दी जा रही है |
विशिष्ट अतिथि के तौर पर जे.एस.पी.कोटेश्वर के कमांडेंट आर.डी. शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल भावना से खेल कर आगे बढ़ना है ।
इस अवसर पर क्रिकेट टूर्नामेंट समिति के अध्यक्ष राजेश , उपाध्यक्ष दीपक सजवाण, कोषाध्यक्ष सौरभ सहित नेत्रपाल सिंह, श्याम सिंह, शीशपाल, विकास , दिनेश विजल्वाण,मुकेश , मनोज विजल्वाण, ने टूर्नामेंट में सहयोग किया, ग्राम प्रधान संगठन के ब्लाक अध्यक्ष धन सिंह सजवाण ने समिति के सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिता आयोजित करना अच्छा प्रयास है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments