Tuesday, May 21, 2024
HomeUncategorizedदेर रात 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार तीन पर्यटकों की...

देर रात 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार तीन पर्यटकों की मौत

मसूरी(दीपक सक्सेना )। हाथी पांव देहरादून मार्ग पर सनी बैंड के समीप से मसूरी घूमने आये पर्यटकों की एक कार देर रात करीब पांच सौ मीटर गहरी खाई में गिर गयी जिसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। कार का पता सुबह लगा जब किसी राह चलते आदमी ने खाई में कार को देखा व पुलिस को सूचना दी। हाथी पांव से कार्ट मेकंजी मार्ग व एलकेडी मार्ग के समीप देर रात पर्यटकों की डिजायर कार संख्या एचआर 42 एफ 2676 सनी बैंड पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। पूरा क्षेत्र सुनसान होने के कारण कार गिरने का पता सुबह चला जब किसी ने खाई में कार को देखा। पुलिस को सूचना देने के बाद पुलिस, फायर सर्विस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची व एक घंटे का रेस्कयू कर तीनों शवों को खाई से निकाल कर मोर्चरी भेजा गया। लेकिन तीनों अभी अज्ञात है उनके पास से पुलिस को दो आधार कार्ड मिले है, लेकिन यह पता नहीं है कि यह उनके है या किसी और के हैं। पुलिस आधार कार्ड के माध्यम से परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। मृतकों को 108 की मदद से उप जिला चिकित्सालय के मोर्चरी में ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि देर रात हरियाणा के पर्यटक हाथी पांव से देहरादून की ओर जा रहे थे कि अचानक उनकी कर अनियंत्रित हो गई जिससे वह गहरी खाई में जा गिरे। सुबह जब स्थानीय लोगों ने सड़क पर गाड़ी के टायर के निशान देखे तो इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर छानबीन की तो पता लगा की गहरी खाई में एक कर गिरी है। सूचना एसडीआरएफ और फायर सर्विस को दी गई इसके बाद कड़ी मशक्कत से मृतकों को मुख्य मार्ग तक लाया गया पुलिस मृतकों की पहचान जुटाने में लगी है। इस मौके पर एसडीआरएफ की सब इंस्पेक्टर लक्षमी रावत ने बताया कि सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची है कार बहुत गहरी खाई में गिरी थी जिससे रेस्क्यू करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फायर अधिकारी धीरज तड़ियाल ने बताया कि फायर सर्विस को जब इसकी सूचना मिली तो सभी उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचे और मृतकों को कड़ी मशक्कत के बाद सड़क तक लाया गया व वहां से उप जिला चिकत्सालय भेज दिया गया है। आधार कार्ड से संभावना व्यक्त की जा रही है कि मृतक सोनीपत हरियाणा के हैं। पुलिस ने बताया कि मृतकों का पता लग गया है जिसमें विकास त्यागी 44 वर्ष पुत्र महेंद्र सिंह निवासी मकान नंबर 268 बरी गन्नौर सोनीपत हरियाणा, राजपाल पुत्र 50 वर्ष पुत्र दीप चंद निवासी साह पुर तहसील गन्नौर सोनीपत, ओम प्रकाश उर्फ बबलू 45 वर्ष पुत्र लीलू निवासी गन्नौर नियर स्टेडियम सोनीपत हरियाणा है। पुलिस ने बताया कि परिजनों के आने पर शवों का पोस्टमार्टम किया जायेगा।

 कार्ट मेकंजी हाथी पावं मार्ग व एलकेडी मार्ग पर हर साल सड़क दुर्घटनाओं में कई लोग जान गंवा चुके है लेकिन लोक निर्माण विभाग ने इस मार्ग पर रैलिग या पैराफीट नहीं लगाये जबकि सीजन के समय प्रशासन इसी मार्ग से मसूरी आने वाले पर्यटकों को भेजता है, लेकिन अभी तक इस मार्ग पर सुरक्षा के कोई उपाय न किए जाने के कारण हर वर्ष बड़ी संख्या में लोगों को जान से हाथ धोना पड़ता है। अगर पैराफीट होती तो शायद लोगों की जान बचाई जा सकती थी।

दून स्कूल ने डी.एम. स्विंग मेमोरियल हॉकी ट्रॉफी पर किया कब्जा

मसूरी। ओक ग्रोव स्कूल मैदान में ओक ग्रोव स्कूल और द दूनस्कूल देहरादून के बीच डीएम स्विंग मेमोरियल इंटर स्कूल हॉकी टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच का उद्घाटन डॉ के श्रीधर, प्रधान मुख्य चिकित्सा निदेशक, उत्तर रेलवे और ओक ग्रोव स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने संयुक्त रूप से किया। दून स्कूल की टीम ने 3-1से ओक ग्रोव स्कूल को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की। दून स्कूल की ओर से मैच का पहला, दूसरा और तीसरा गोल कर्मा, जय राणा और सुशील काशी ने मारा। ओक ग्रोव स्कूल की ओर से एकमात्र गोल अर्पित सिंह ने किया। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी की ट्रॉफी जयवीर ग्रेवल को और सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर की ट्रॉफी दून स्कूल के यशवीर तेवतिया को दी गई। टूर्नामेंट के मोस्ट प्रॉमिसिंग प्लेयर ओक ग्रोव स्कूल के अनीश कुमार रहे। इस अवसर के मुख्य अतिथि डॉ. के. श्रीधर एवं नरेश कुमार ने विजेता टीम को प्रतिष्ठित ट्राफी प्रदान की। डॉ. के श्रीधर ने इस तरह के अच्छे हॉकी टूर्नामेंट के आयोजन के लिए स्कूल के प्रयासों की सराहना की। ओक ग्रोव स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश कुमार ने कहा कि हॉकी के प्रति बच्चों में आज भी पहले की तरह जुनून है। नरेश कुमार ने आगे कहा कि टूर्नामेंट के आयोजन का मुख्य उद्देश्य हॉकी को बढ़ावा देना और खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान करना है और उन्होंने विजेता टीम के सभी सदस्यों को बधाई भी दी। धन्यवाद ज्ञापन जी.डी. रतूड़ी ने दिया। मैचों के राष्ट्रीय स्तर के रेलवे रेफरी विजय किशोर, गौरव भारद्वाज, रजनीश पांडे और विवेक धर थे। इनमें से गौरव भारद्वाज उत्तर रेलवे के अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी रहे हैं। सविता कुमारी, ज्योति श्रीधर, कुसुम कंबोज, विनय कुमार, धैर्य नागपाल, विपुल रावत, आर.के. नागपाल अतुल कुमार सक्सेना,एस.के. रजा, अनुपम सिंह, आरएन यादव, मनीषा शर्मा, केतन खुले, दीपमाला सिंह, शादाब आलम, अभिषेक रावत, प्रमोद कुमार, मधु टम्टा और स्कूल के अन्य फैकल्टी सदस्य इस अवसर पर मौजुद रहे।

प्रथम ब्रदर स्टेपलटन इंटर स्कूल आमंत्रण बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024 ओवरऑल ट्रॉफी सेंट जॉर्ज व वेलहम कॉलेज ने जीती

मसूरी। सेेंट जार्ज कालेज में पहला ब्रदर स्टेपलटन दो दिवसीय इंटर स्कूल इनविटेशनल बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें मसूरी व देहरादून के 12 विद्यालय प्रतिभाग किया। जिसमें अंडर-15 बालक वर्ग के फाइनल में दून स्कूल ने सेंट जोसेफ एकेडमी को 2-0 से हराकर, अंडर-19 बालक वर्ग के फाइनल में सेंट थॉमस कॉलेज ने सेंट जॉर्ज कॉलेज (ए) को 2-0 से हराकर, अंडर-15 बालिका वर्ग के फाइनल में सेंट थॉमस कॉलेज ने वेल्हम गर्ल्स स्कूल को 2-0 से हराकर व अंडर-19 बालिका वर्ग के फाइनल में वेल्हम गर्ल्स स्कूल ने यूनिसन वर्ल्ड स्कूल को 2-0 से हराकर ट्राफी कब्जाई। प्रतियागिता में सेंट जॉर्ज कॉलेज मसूरी, सेंट पैट्रिक्स अकेडमी, सेंट जोसफ अकेडमी, सेंट थॉमस कॉलेज, सेंट जूड स्कूल, द दून स्कूल, श्री राम सेंटिनियल, यूनिसन वर्ल्ड स्कूल, होपटाउन गर्ल्स स्कूल, वैल्हम गर्ल्स स्कूल, वाइनबर्ग एलन स्कूल व वुडस्टॉक स्कूल की टीम ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के अंडर 15 बालक सेमीफाइनल में सेंट जोजफ अकादमी ने सेंट थॉमस कॉलेज को 2-1, बनाम सेंट जोसेफ अकादमी, दूसे सेमीफाइनल में दून स्कूल ने वाइनबर्ग एलन स्कूल को 2-0 से हराया व फाइनल में दून स्कूल ने सेंट जोजेफ को 2-0 से हरा कर प्रतियोगिता जीती। अंडर 19 बालक में पहला सेमीफाइनल में सेंट जार्ज ने वाइनबर्ग एलन को 2-0, दूसरे सेमीफाइनल में सेंट थॉमस कॉलेज ने सेंट जॉर्ज कॉलेज (बी) को 2-0 से, व फाइनल में सेंट थामस ने सेंट जार्ज को 2-0 से हरा कर प्रतियोगिता जीती। अंडर 15 बालिका के पहले सेमीफाइनल में सेंट थॉमस कॉलेज ने सेंट जोसेफ एकेडमी को 2-1, दूसरे सेमीफाइनल में वेल्हम गर्ल्स स्कूल ने यूनिसन वर्ल्ड स्कूल को 2-0 से हरा कर व फाइनल में सेंट थामस ने वेलहम गर्ल्स को 2-0 से हराकर प्रतियोगिता जीती। वहीं अंडर 19 बालिका के पहले सेमीफाइनल में पहले सेमीफाइनल में यूनिसन वर्ल्ड स्कूल ने सेंट जोसेफ एकेडमी को 2-1 से, दूसरे सेमीफाइनल में वेल्हम गर्ल्स स्कूल ने वाइनबर्ग एलन स्कूल को 2-0 से हराकर व फाइनल में वेलहम गर्ल्स से यूनिसन वर्ल्ड स्कूल को 2-0 से हराकर प्रतियोगिता पर कब्जा किया। ओवरऑल बॉयज चौंपियनशिप ट्रॉफी सेंट जॉर्ज कॉलेज ने जीती और ओवरऑल गर्ल्स चौंपियनशिप ट्रॉफी वेल्हम गर्ल्स स्कूल ने जीती। अंत में प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गये। इस मौके पर मुख्य अतिथि ब्रदर सुपीरियर पी.यू. जॉर्ज, विशिष्ट अतिथि स्पोर्टस सचिव ब्रदर इसीडोर टिर्की ने विजेताओं और उपविजेताओं को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य ब्रदर रमेश अमलनाथन, स्पोर्टस कोआडिनेटर आनंद थापा, आदि मौजूद रहे।

वनों को आग से बचाने के लिए मसूरी वन प्रभाग में बैठक आयोजित की

मसूरी। उत्तराखंड में लगातार बढती आग की घटनाओं को देखते हुए मसूरी वन प्रभाग के डीएफओ अमित कंवर की अध्यक्षता में नगर प्रशासन, पुलिस प्रशासन, वन विभाग, अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के साथ संयुक्त बैठक की गई जिसमें वनों सहित शहरी क्षेत्रों को आग से बचाने के लिए संयुक्त प्रयास करने का आहवान किया गया। मसूरी वन प्रभाग कार्यालय में आयोजित बैठक की जानकारी देते हुए डीएफओ अमित कंवर ने बताया कि बैठक में वन विभाग, नगर प्रशासन, पुलिस, फायर विभाग के अधिकारी शामिल हुए व बैठक में अभी तक की आग की घटनाओं की जानकारी दी गई व संबंधित विभागों की तैयारियों की समीक्षा की गई। उन्हांेने कहा कि बैठक में वनों में आग लगने से नुकसान तो होता ही है यह एक आपदा है लेकिन भविष्य में किस तरह से आग पर काबू पाया जाय व विभाग किस तरह की तैयारी कर रहें है इस पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि मसूरी वन प्रभाग क्षेत्र मंे दस कू्र स्टेशन बनाये गये है व आग की सूचना पहले क्रू स्टेशन को दी जायेगी व उसमें वन विभाग के कर्मचारियों सहित ग्राम पंचायत स्तर पर वालियंटियर आदि सहित स्थानीय नागरिकों की भी मदद ली जायेगी। आग लगने की घटनाएं अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों में होती है जिसके लिए ग्राम पंचायत स्तर पर व वन पंचायत स्तर पर तैयारी की जा रही है व उन्हें जागरूक भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आग लगने की घटना से ग्राम पंचायत में जो अच्छा कार्य करेगी या जिस ग्राम पंचायत में आग नहीं लगेगी उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा ताकि ग्रामीण जागरूक रहे व आग लगने से जंगलों को बचाया जा सके। इस मौके पर एसडीएम डा. दीपक सैनी ने कहा कि वनों को आग से बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जायेंगे इसके साथ ही नगर स्तर पर भी ऐसे स्थानों को चिन्हित किया जायेगा जहां आग लगने की संभावनाएं रहती है उस क्षेत्र का पूरा निरीक्षण किया जायेगा व उसी स्तर पर व्यवस्था की जायेगी ताकि आग पर काबू पाया जा सके। वहीं ग्राम स्तर पर व नगर स्तर पर भी सभी विभागों के सहयोग से मॉकड्रिल की जायेगी। वनों व नगरीय क्षेत्रों को आग से बचाव के लिए जिलाधिकारी स्तर पर भी बैठक की गई है व लगातार इस विषय पर समीक्षा की जा रही है वहीं सभी विभागों का सहयेाग लिया जायेगा ताकि इस पर गंभीरता से कार्य किया जा सके व आग लगने की घटनाओं को रोका जा सके। इस मौके पर एसीएफ डा. उदय गौड, कोतवाल अरविंद चौधरी, अग्नि शमन अधिकारी धीरज तड़ियाल, रेंजर शिव प्रसाद गैरोला, डिप्टी रेंजर जगजीवन लाल आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments