Tuesday, May 6, 2025
Home Blog Page 966

job उपनल ने इन विभागों में भर्ती के लिए मांगे आवेदन देखें

0

अल्मोड़ा। उत्तराखंड की प्रमुख आउटसोर्सिंग एजेंसी उपनल UPNL ने विभिन्न जिलों के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए हैं।
उपनल की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञापनों के अनुसार अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में मेल स्टाफ नर्स के 5, ओटी टेक्नीशियन के 5, लैब टेक्नीशियन के 5, सीएसएसडी टेक्निशियन के 2, अल्मोड़ा स्थित अर्थ एवं सांख्यिकी कार्यालय में जीआईसी एनलिस्ट के 1 पद, 22 एनसीसी ऑफिस अल्मोड़ा में डीईओ के 1 पद तथा राजकीय डिग्री कॉलेज तल्ला सल्ट में पर्यावरण मित्र के 1 पद पर नियुक्ति होनी है।

वही पिथौरागढ़ जिले में खादी एवं ग्रामोद्योग धारचूला में सपीनिंग टीचर के 1 पद और पिथौरागढ़ स्वास्थ्य विभाग में पर्यावरण मित्र के 1 पद पर नियुक्ति होनी है। इसी के साथ नैनीताल, उधमसिंह नगर, पौडी गढ़वाल, तथा रुद्रप्रयाग जिलों में भी विभिन्न विभागों में नियुक्तियां होनी है।

उपनल द्वारा जारी विज्ञापन, पदों हेतु आवश्यक शैक्षिक योग्यता, अनुभव, योग्यता आदि नीचे देखी जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए उपनल की आधिकारिक वेबसाइट- https://upnl.co.in/VacanciesUpnlC.aspx देखने के लिए यहां क्लिक करें।Job- उपनल ने इन विभागों में भर्ती के लिए मांगे आवेदन, देखें विज्ञापन

कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

0

देहरादून, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को पुण्यतिथि पर प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। शनिवार सुबह पूर्व विधायक राजकुमार ने राजीव कॉम्प्लेक्स स्थित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राजकुमार ने कहा कि भारत में कंप्यूटर और दूरसंचार क्रांति की नींव स्वर्गीय राजीव गांधी ने रखी। आधुनिक सोच और दूरदर्शिता से देश को एक नई दिशा मिली। उन्होंने न सिर्फ कंप्यूटर को भारत के घरों तक पहुंचाने का काम किया, बल्कि भारत में इनफार्मेशन टेक्नोलाजी को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाई। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, विजेंद्र पाल, सोमप्रकाश वाल्मीकि, पार्षद अर्जुन सोनकर, निखिल कुमार, जाकिर खान, अमीचंद सोनकर, दीपक थापा, अजय बेनवाल, नरेश कपूर, रोहित कपूर, अजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, राम कपूर, दीपक थापा, सुनील कुमार बांगा, देवेंद्र कौर, दीपा चौहान आदि मौजूद रहे।

 

 

पूर्व डीजीपी के उपान्यास का लोकार्पण, पत्नी एसीएस राधा रतूड़ी ने गाया मांगल गीत

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री अनिल रतूड़ी द्वारा लिखित उपन्यास “भंवर एक प्रेम कहानी“ का विमोचन किया। श्री अनिल रतूड़ी द्वारा लिखित 350 पृष्ठों का यह उपन्यास विनसर प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उपन्यास के लेखक श्री अनिल रतूड़ी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक वर्दीधारी अधिकारी जब एक प्रेम कथा लिखते हैं, तो इससे अनुमान लगाया जा सकता है की इनके हृदय में किस तरह के भाव होंगे। इस उपन्यास में उन्होंने अपने जीवन में घटित सभी संस्मरणों एवं अनुभूतियों का वर्णन किया है। अपने कार्यों के साथ उन्होंने जिस तरह अपनी साहित्यिक अनुभूतियों को बचा कर रखा वह प्रशंसनीय है। मुख्यमंत्री ने कहा की इस उपन्यास के माध्यम से मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाने का सराहनीय प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य तब ज्यादा अच्छा होता है, जब हम उस कार्य को करने के लिए स्वतंत्र हों। कार्य की स्वतंत्रता के लिए जरूरी है कि कोई भी व्यक्ति सुविधा का दास न बने। मुख्यमंत्री ने “भंवर एक प्रेम कहानी“ उपन्यास के कुछ मुख्य अंशों का जिक्र भी किया।
पूर्व मुख्य सचिव श्री नृप सिंह नपलच्याल, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति डॉ. सुधा रानी पांडे एवं श्री ललित मोहन रयाल ने उपन्यास “ भंवर एक प्रेम कहानी“ की विस्तार से समीक्षा की।

“भंवर एक प्रेम कहानी“ उपन्यास के विमोचन के अवसर पर साहित्यकार एवं कवि पद्मश्री श्री लीलाधर जगूड़ी, उपन्यास के लेखक श्री अनिल रतूड़ी, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस संधू, पूर्व मुख्य सचिव श्री एस रामास्वामी, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, साहित्यकार डॉ. राम विनय सिंह मौजूद थे।

 

फर्जी वेबसाइट बनाकर करते थे केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर ठगी, बिहार से दो गिरफ्तार

 

देहरादून, केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर टिकटों की फर्जी ऑनलाइन बुकिंग करने वाले गैंग को एसटीएफ ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से सवा लाख नगद, एक लैपटॉप, पांच मोबाइल फोन, तीन पासबुक, तीन चेकबुक, एक इंटरनेट राउटर, सात एटीएम कार्ड, तीन फर्जी वोटर कार्ड, एक क्यूआर कोड और एक माइक्रो एटीएम बरामद हुआ है।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि चारधाम हेलीकॉटर टिकट बुकिंग के नाम पर कई लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आए थे। आरोपी फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से बुकिंग करवाते थे, लेकिन असल में बुकिंग नहीं होती थी। ऐसे कई लोगों को ये देशभर में ठग चुके थे। साइबर थाने में एक मुकदमा दर्ज करने के बाद इस मामले की जांच की गई। जांच में इस गैंग के मास्टर माइंड बिहार के नवादा जिले के थाना वारिसलीगंज के धनबीगहा गांव में पाए गए, जहां एसटीएफ और साइबर थाना पुलिस ने छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इससे पहले भी एसटीएफ पवन हंस हेली सर्विस के नाम से वैष्णो देवी यात्रा की फर्जी बुकिंग के गैंग का पर्दाफाश नालंदा बिहार से किया था।

आधिकारिक साइट से बुक कराएं टिकट : अजय सिंह

देहरादून, केदारनाथ जाने के लिए हेली सर्विस बुकिंग के नाम पर ठगी शुरू हो गई है। ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि वेबसाइट https://heliservices.uk.gov.in/ राज्य सरकार की तरफ से हेली सेवा बुकिंग की आधिकारिक साइट है। इस साइट पर टिकट मिल रहा है तभी बुक कराएं। अगर टिकट उपलब्ध नहीं है तो अन्य साइटों पर न जाएं। उन्होंने बताया कि साइबर ठग फर्जी वेबसाइट बनाकर उन पर हेली बुकिंग दिखाकर लोगों को ठग रहे हैं। इस तरह के मामलों से बचने के लिए लोगों को जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि आधिकारिक साइट पर पंजीकरण के बाद न तो कोई कॉल की जाती और न ही रकम जमा करने को खाता नंबर दिया जाता है। सीधे बुकिंग पोर्टल पर ही भुगतान होता है। ऐसे में हेली बुकिंग के पंजीकरण के बाद कॉल आई या बुक कराने के लिए रकम भुगतान को खाता नंबर दिया तो समझ जाएं की साइबर ठगी हो रही है।

 

 

शहीद दीपक नैनवाल को किया याद

देहरादून, शहीद नायक दीपक नैनवाल के चौथे शहादत दिवस पर शुक्रवार को उन्हें याद किया गया। उनकी याद में परिजनों की ओर से राजकीय प्राथमिक विद्यालय शमशेरगढ़ में बच्चों के लिए ड्राइंग, कविता और लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा बच्चों को पढ़ाई और खाने की सामग्री शहीद की पत्नी लेफ्टिनेंट ज्योति नैनवाल, ससुर वेद प्रकाश खंडूरी,सास गुड्डी खंडूरी, बेटे रियांश और बेटी लावण्या की ओर से बांटी गई।

 

दून की शैराली ने चेस में लहराया परचम, एशियन चैंपियनशिप में खेलेंगी

देहरादून, भुवनेश्वर उडीसा में हुई राष्ट्रीय स्कूल शतरंज प्रतियोगिता अंडर-13 बालिका वर्ग में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली दून की शेराली पटनायक ने चौथा स्थान हासिल कर राज्य का गौरव बढ़ाया है। उन्हें ट्रॉफी और पांच हजार रुपये का कैश अवार्ड मिला है।
इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में कुल विभिन्न राज्यों के 70 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस उपलब्धि को प्राप्त करने वाली शेराली उत्तराखंड की पहली बालिका शतरज खिलाड़ी है। इससे शैराली को राष्ट्रीय स्तर पर एशियन शतरंज प्रतियोगिता में भारत को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। शेराली पटनायक सेंट जोसेफ अकादमी देहरादून में कक्षा आठ की छात्रा है। शतरंज के प्रति उनकी हुनर और परिश्रम को देखते हुए भविष्य में राज्य की उभरती हुई राष्ट्रीय खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा है। उनके पिता सुशांत पटनायक वन विभाग में सीसीएफ और माता डॉ. शिवानी पटनायक डीबीएस कॉलेज में प्रोफेसर हैं। प्रतियोगिता 16 से 20 मई तक चली।

 

 

बम से उड़ाने की धमकी : दून रेलवे स्टेशन बना छावनी, चला सघन चेकिंग अभियान

देहरादून, रेलवे स्टेशन को बम से से उड़ाने की धमकी के मद्देनजर कई सुरक्षा एजेंसी द्वारा चेकिंग क्लीन स्वीप अभियान चलाया गया। जिसमें बीडीएस, आरपीएफ, एटीएस, जीआरपी ओर स्थानीय देहरादून पुलिस शामिल रही। हालांकि किसी तरह का कोई संदिग्ध नहीं मिलने पर रात की सांस ली बता दे रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक को शनिवार शाम एक धमकी भरा पत्र मिला था। पत्र टूटी-फूटी हिंदी में लिखा हुआ है। इसमें खुद को आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का एरिया कमांडर सलीम अंसारी बता कर लक्सर, नजीबाबाद, देहरादून, रुड़की, ऋषिकेश, हरिद्वार रेलवे स्टेशन को 21 मई को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

 

 

शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने के लिए बजरंग दल कार्यकर्ता हल्द्वानी रवाना

 

देहरादून,मबजरंग दल के प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने के लिए हल्द्वानी जाने वाले कार्यकर्ताओं को बजरंग दल प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा व विहिप पदाधिकारी आलोक सिन्हा ने भगवा ध्वज देकर रवाना किया।
हल्द्वानी में 22 से 29 मई तक होने वाले बजरंग दल प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में उत्तराखंड प्रांत के हिंदू युवा बजरंग दल कार्यकर्ता इस प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा बनेंगे। देश व धर्म की सेवा के लिए शारीरिक, मानसिक रूप से तैयार करने के लिए वर्ग में युवाओं को लगभग चार घंटे से अधिक का शारीरिक व्यायाम, लक्ष्य भेद व दण्ड चलाने में निपुण किया जाएगा। साथ ही संसाधनों के अभाव में कठिन परिस्थितियों में जीवन जीने का अनुभव वर्ग में कराया जाएगा। कार्यकर्ताओं को विश्व हिंदू परिषद व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय व केंद्रीय अधिकारियों का विशेष बौद्धिक मार्गदर्शन प्राप्त होगा। सात दिवसीय इस वर्ग में बजरंग दल के जो भी कार्यकर्ता तैयार होंगे वह पूर्णता प्रशिक्षण हासिल करेंगे। शनिवार को दून, विकासनगर से ग्यारह सदस्यीय युवाओं की टीम अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे से माल्यार्पण के साथ हल्द्वानी के लिए रवाना हुई। महानगर देहरादून संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद अमित कुमार व गौरव कुमार इसका नेतृत्व कर रहे हैं। टीम में महानगर सह संयोजक बजरंग दल आशीष बलूनी, सह संयोजक विकास नगर रविंद्र पाल, ओम कुमार विनय, सचिन राणा, शिवालिक थापा, प्रमोद बिष्ट,आलोक गुप्ता,सत्यम, मुकेश कुमार,धीरज शामिल हैं।

खास खबर : अवैध स्नूकर सेन्टर बंद न हुये तो दो जून से अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ करेंगे जिप सदस्य जगत मर्तोलिया

0

पिथौरागढ़ (मुनस्यारी), अवैध स्नूकर को स्थाई रूप से बंद किए जाने की मांग को लेकर जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने आज पुलिस थाने में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि इनको बंद करने के लिए पुलिस तत्परता से कार्रवाई करें, अन्यथा वे दो जून से अनिश्चितकालीन धरना प्रारंभ कर देंगे।
पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेश के बाद भी अवैध स्नूकर सेंटरों के बंद नहीं होने से नाराज जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने आज अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार पुलिस थाना पहुंच कर धरना प्रदर्शन किया।
मर्तोलिया ने कहा कि इन सेंटरों को चरस तथा जुआ का धंधा बना दिया गया है। इन स्थानों पर युवाओं को नशे में जकड़ा जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस इस तरह के अवैध कारोबार को रोकने की जगह फलने फूलने का अवसर दे रही है।
उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी को बचाने के लिए स्नूकरो के बंद होने तक वे चुप नहीं बैठेंगे।
हरकोट के पूर्व ग्राम प्रधान खुशाल सिंह जेठा ने धरना स्थल पर आकर जिला पंचायत सदस्य के आंदोलन का समर्थन किया।
थानाध्यक्ष गिरीश चंद्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ के आदेश के बाद जिला पंचायत सरमोली वार्ड के पांच स्नूकर सेंटरों को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि तीन दिन के भीतर अनुमति पत्र नहीं दिखाया गया तो इनके स्वामियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जायेगी।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया की मांग पर थानाध्यक्ष ने कहा कि उपजिला मजिस्ट्रेट से अनुमति लेकर इन स्नूकर सेंटरों को सीज करने की कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी। तब जाकर जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया।
मर्तोलिया ने कहा कि दो जून तक स्नूकर सेंटरों पर स्थाई रूप से ताला नहीं लगाया गया तो वे जनता के साथ थाने में स्थाई रूप से धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया के धरने के बाद आज पुलिस इन अवैध स्नूकर सेंटरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के लिए धरातल पर नजर आई।

 

यमुनोत्री हाईवे 32 घंटे बॎद बड़े वाहनों के लिए खुला, तीर्थयात्रियों के साथ ही प्रशासन ने ली राहत की सांसMay be an image of 11 people, people standing and outdoors

उत्तरकाशी, आखिर 32 घंटे कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार यमुनोत्री हाईवे स्याना चट्टी रानाचटटी के बीच बड़े वाहनों के लिए खोला दिया गया। यमुनोत्री हाईवे शुक्रवार सुबह सात बजे से बड़े वाहनों के लिए बंद हो गया था। शनिवार चार बजे हाईवे पर बड़े वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी गई। हाईवे पर आवाजाही के बाद यमुनोत्री धाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं के साथ पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।

यमुनोत्री हाईवे पर तीन दिनों तक बड़े वाहनों की आवाजाही बंद की गई। बीते बुधवार को रानाचट्टी के पास भूधंसाव से हाईवे की सुरक्षा दीवार धंस गई थी। किसी तरह इसे आवाजाही लायक बनाया गया, लेकिन हाईवे के फिर धंसने से बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है।

शनिवार को यहां 2500 से अधिक श्रद्धालुओं के फंसे थे। जानकीचट्टी में फंसे लगभग 200 छोटे-बड़े वाहन निकाले गए। इस दौरान यमुनोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव जानकीचट्टी में फंसे यात्रियों ने पुलिस प्रशासन और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा कि हमें पूछा नहीं जा रहा है और न ही हमें यहां से अन्य जगह के लिए निकाला जा रहा है।
तीर्थयात्रियों के आक्रोशित होने की सूचना मिलने पर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल स्याना चट्टी रानाचटटी के बीच बंद वाले स्थान पर पहुंचे और अधिकारियों को जल्द हाईवे सुचारू करने के निर्देश दिए। साथ ही श्रद्धालुओं को थोड़ा इंतजार करने की अपील की है। यमुनोत्री धाम से करीब 18 किमी पहले स्यानाचट्टी और रानाचट्टी के बीच यमुनोत्री हाईवे की दीवार धंस गई थी। इससे हाईवे का करीब 15 मीटर हिस्सा धंस गया था।

शुक्रवार सुबह इस हिस्से में बस ने निकलने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद प्रशासन ने अगले तीन दिनों के लिए बड़े वाहनों की आवाजाही रोक दी है। शनिवार सुबह से प्रशासन जानकीचट्टी में फंसे वाहनों को निकालने में जुटा रहा। एसडीएम शालिनी नेगी ने बताया कि भूधंसाव के चलते हाईवे संकरा हो गया है। जिससे यातायात सुचारू करने काफी मुश्किल हुई।

एसडीएम बड़कोट शालिनी नेगी ने बताया कि जानकीचट्टी में फंसे बड़े वाहनों को निकालने का प्रयास सुबह से जारी था। एनएच चट्टान कटिंग में लगी रही।
यात्रियों को रहने व खाने की असुविधा न हो, इसके लिए प्रशासन ने शुक्रवार को सभी यात्री वाहनों को बड़कोट, खरादी, कुथनौर, गंगनानी, स्यानाचट्टी आदि स्थानों पर रोक दिया। हाईवे पर फंसे यात्रियों की मदद के लिए प्रशासन के साथ ही संस्थाएं भी आगे आई हैं, डामटा से लेकर स्यानाचट्टी तक राजस्व व जिला पूर्ति विभाग ने यात्रियों को भोजन कराया। साथ ही बिस्कुट व पानी भी दिया। कई स्थानों पर एसडीएम भी यात्रियों को पानी बांटती नजर आईं, वहीं हाईवे बंद होने के चलते दिक्कतों के कारण तीर्थयात्रियों ने आक्रोश में सड़क किनारे बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की।

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के खस्ता हाल, खुलती संबंधित विभाग कि पोल, मौके पर पंहुचे यमनोत्री विधायक डोभाल

0

(सोबन सिंह असवाल)

उत्तरकाशी, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुरूआत में ही निर्माण कंपनियों की पोल खुल रही है, जिसके कारण हजारों यात्री परेशान हो रहे है, जबकि अभी बरसात का सीजन आना बाकी है, लेकिन निर्माण विभाग का यह रवैया यमुनोत्री धाम की यात्रा में खलल डाल रहा है, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के स्यानाचट्टी और राना चट्टी के बीच में लगातार स्लाईडिंग हो रहा है, जिससे यमनोत्री धाम की यात्रा पर आये यात्री आधे से ज्यादा रास्ते में फंसे हुये हैं और जाम लगने जैसी स्थिति सामने आ रही है। जबकि दो दिन पहले सड़क को ठीक किया जा चुका था लेकिन अचानक फिर सड़क के धंसने से मार्ग अवरुद्ध हो गया ।
पिछले दो वर्ष से चारधाम यात्रा नहीं हो रही थी. उस समय इन सड़को को सही नहीं किया गया. जिस कारण अब यात्रा के समय यात्रियों को हो रही है परेशानी, यमनोत्री कि यात्रा में हो रही परेशानी को देखते हुए यमनोत्री विधायक ग्राउंड जीरो पर पहुंचे | यमुनोत्री धाम जाने वाले यात्रियों के सामने अब खाने पीने के सामान का भी संकट गहरा गया है | हालाँकि जिला प्रशासन ने फंसे यात्रियों के लिये खाने पीने का इंतजाम किया है, जिसमें संबंधित अधिकारी यात्रियों को भोजन करा रहे है, लेकिन यात्रा व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन सवालों के घेरे में है |
यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के खस्ता हाल को देखते हुये विधायक संजय डोभाल मौके पर पंहुचे और विभाग को सड़क मार्ग खोलने के जरूरी निर्देश दिये, वहीं विधायक संजय डोभाल ने यमुनोत्री तीर्थ यात्रीयों से भी अपील की कि वह धैर्य बनाये रखें। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर जिस तरह से निर्माण कार्य कछुवे की चाल से चल रहा था वही आज यात्रा व्यवस्था में खलल डालने का काम कर रहा है। अब सवाल यह है कि जब शुरूआती दौर में यह हाल हैं तो बरसात के मौसम में क्या होगा इस सवाल का जवाब ना ही जिला प्रशासन के पास है और ना ही निर्माण कंपनियों के पास |

जयन्ती पर याद किए गए छायावादी कवि सुमित्रानंदन पंत, पैतृक गांव स्यूनराकोट में हुए कार्यक्रम

0

अल्मोड़ा, प्रसिद्ध छायावादी प्रकृति प्रेमी कवि सुमित्रानंदन पंत की जयंती पर उनके पैतृक गांव स्युनराकोट में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस मौके पर कई लोक कला से संबंधित कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ब्लाँक प्रमुख बबीता भाकुनी ने लाइब्रेरी सहित अन्य कार्यों के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य महेश नयाल ने 1लाख रूपये देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि मार्ग निर्माण कार्य को जिला योजना से कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं। राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि ने भी सांसद निधि के रूप में 2 लाख रूपये की घोषणा की।

कार्यक्रम में जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी ने भी विभाग की ओर से विकास कार्यों में हर संभव सहयोग देने की बात कही। सुमित्रानंदन पंत स्मारक समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता लाल सिंह ने और संचालन शिक्षक व कवि नीरज पन्त ने किया, उन्होंने कई कविताएं भी प्रस्तुत की।
लोक कलाकार दीवान कनवाल व गोकुल बिष्ट ने भी रंगारंग कार्यक्रम पेश किए वहीं जीआईसी कमलेश्वर की छात्रा प्रियंका ने भी कविता प्रस्तुत की।
इस मौके पर त्रिभुवन गिरी , प्रसिद्ध गायक कलाकार दीवान कनवाल जी, प्रो माया गोला, क्षेत्र पंचायत सदस्य आनंद डंगवाल ,पूर्व ब्लॉक प्रमुख रमेश भाकुनी जी,संजय स्युनरी ,सुंदर मटियानी, ग्राम प्रधान खड़ाऊ वीरेन्द्र बिष्ट , शमसेर सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी अमित लोहनी , प्रफुल्ल पंत आदि मौजूद थे।
कार्यक्रम में शानदार काव्यपाठ व लोकगीतों के माध्यम से महान कवि सुमित्रानंदन पंत को याद किया गया।

नगर पालिका ने भी आयोजित की पंत जयंती

प्रकृति के सुकुमार कवि के रूप में प्रसिद्ध सुमित्रानंदन पंत को 123 वीं जयंती पर याद किया गया। पालिका की ओर से पुराने कलक्ट्रेट करीब स्थित पंत पार्क में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां साहित्यकारों, जनप्रतिनिधियों और कवियों ने पंत की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि दी।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने पंत के साहित्य एवं कृतियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पंत की कविताओं में पहाड़ की प्रकृति के विभिन्न रंग झलकते हैं। उनका पहाड़ प्रेम भी उनकी कविताओं में साफ झलकता है। इस मौके पर काव्यपाठ का आयोजन भी किया गया। इसमें कवियों ने सुमित्रानंदन पंत को समर्पित कविताएं प्रस्तुत कीं। कवि लीला खोलिया, विनोद जोशी और डॉ. प्रीति आर्या ने काव्या पाठ कर पंत को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पालिका की ओर से कवियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर प्रो बीडीएस नेगी,अर्बन बैंक के पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह बगड़वाल, सभासद हेमचन्द्र तिवारी, सचिन आर्या, पूर्व सभासद अशोक पांडे, रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष मनोज सनवाल, ताराचंद्र जोशी, डॉ. जेसी दुर्गापाल, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, कांग्रेस महिला जिलाध्यक्ष लता तिवारी, विपिन भट्ट, पूर्व सभासद एल के पंत, परितोष जोशी, भारत रत्न पांडे, कमल कुमार पाठक, मुकेश भंडारी, राजू पांडे, बसन्त बल्लभ पांडे, ईओ महेंद्र कुमार यादव, सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, वन पर्यवेक्षक रूप सिंह, प्रकाश भट्ट, हरीश चंद्र, आशा, लीला रावत, बसंती बिष्ट, शीला देवी मौजूद रहे।

 

साहित्यकार मोहन चंद्र जोशी ने कुमाऊंनी भाषा में लिखा ऋग्वेद का पहला ग्रंथMay be an image of 1 person and book

गरुड़ (बागेश्वर), साहित्यकार और कुमाऊंनी भाषा के पंडित मोहन चंद्र जोशी ने कुमाऊंनी में ऋग्वेद का पहला खंड लिखने में सफलता पाई है। इस कार्य में उन्हें तीन माह का समय लगा है।
विज्ञापन

गरुड़ के मूल निवासी मोहन चंद्र जोशी (57) की बचपन से हिंदी साहित्य में रुचि थी। वह अब तक 18 किताब लिख चुके हैं। रामचरितमानस, कामयानी, भागवत गीता के बाद ऋग्वेद का पहला खंड कुमाऊंनी में लिखा है। उन्होंने बताया कि अब ऋग्वेद का दूसरा खंड लिखना भी शुरू कर दिया है। सभी खंडों को कुमाऊंनी में लिखने का लक्ष्य है।

 

तहसील में पिछले 12 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के पोते शंकर दत्त पन्तMay be an image of 5 people and people sitting

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, विधानसभा लालकुआं के बिन्दुखत्ता निवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नारायण दत्त पंत के पोते शंकर दत्त पंत द्वारा बीते 12 दिनों से लालकुआँ तहसील के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा है जिसकी सुध लेने वाला कोई नही है ।
वहीं आज 12 दिनों में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा सिर्फ आश्वासन ही शंकर दत्त पंत को दिया जा रहा है । शंकर दत्त पन्त का कहना है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को मिलने वाली सुविधाएं आखिरकार उन्हें क्यूँ नही दी जा रही है साथ ही मेरे पत्राचार पर क्या कार्यवाही हुई उसकी भी जानकारी नही दी जा रही है, उन्होंने जानकारी देते बताया कि तमाम पत्राचार करने के बावजूद उन्हें अभी तक ना तो आरक्षण के तहत नौकरी मिली है, न ही कोई शौचालय बना कर दिया गया है और न ही सरकारी बस पास बनाए गए हैं इसके अलावा अन्य सरकारी सुविधाएं जो उत्तराखंड सहित भारत के सभी राज्यों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के आश्रितों को मिल रही है उनमें से कोई भी सुविधा उन्हें नही दी जा रही है इसलिए पिछले 12 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं ।

 

नार्बाड की बैठक कम उपस्थिति होने के कारण स्थगित हो

मुनस्यारी, विकासखंड सभागार में आयोजित नार्बाड की बैठक आज कम उपस्थिति होने के कारण स्थगित हो गई है। 15 जून के बाद बैठक की तिथि तय की जायेगी।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया द्वारा आज जिला पंचायत के सरमोली वार्ड में चलित कार्यों की समीक्षा की जानी थी। नार्बाड पिथौरागढ़ के जिला विकास प्रबंधक अमित पाण्डेय सहित पूरी टीम बैठक स्थल पर पहुंच गई थी।
नार्बाड द्वारा संचालित महिला स्वयं सहायता समूहों के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति बेहद कम होने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया।
बैठक में मात्र समूहों से सात ही पदाधिकारी मौजूद थे। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि अगली तिथि में बैठक को पूर्ण कोरम के साथ करने के लिए कहा गया है।

 

महिला स्वयं सहायता समूहों के प्रमुख पदाधिकारियों की कम उपस्थिति के चलते नार्बाड की बैठक स्थगित हुई

मुनस्यारी, विकासखंड सभागार में आयोजित नार्बाड की बैठक आज कम उपस्थिति होने के कारण स्थगित हो गई है। 15 जून के बाद बैठक की तिथि तय की जायेगी।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया द्वारा आज जिला पंचायत के सरमोली वार्ड में चलित कार्यों की समीक्षा की जानी थी। नार्बाड पिथौरागढ़ के जिला विकास प्रबंधक अमित पाण्डेय सहित पूरी टीम बैठक स्थल पर पहुंच गई थी।
नार्बाड द्वारा संचालित महिला स्वयं सहायता समूहों के प्रमुख पदाधिकारियों की उपस्थिति बेहद कम होने के कारण बैठक को स्थगित कर दिया।
बैठक में मात्र समूहों से सात ही पदाधिकारी मौजूद थे। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि अगली तिथि में बैठक को पूर्ण कोरम के साथ करने के लिए कहा गया है।

महंगाई की आग फूंक रही कमाई, नहाने से लेकर खाने तक का सामान हुआ महंगा

0

नई दिल्ली ,। लोगों को अब रोजमर्रा की वस्तुओं के लिए ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी। देश में दैनिक उपभोग की सबसे आवश्यक वस्तुओं में शामिल नहाने, कपड़ा धोने का साबुन, टूथ पेस्ट और नूडल्स की कीमतों भी इजाफा हुआ है।
हिन्दुस्तान यूनिलीवर ने फरवरी के मुकाबले अपने उत्पाद नहाने के साबुन पीयर्स के कीमतों में 9 फीसदी जबकि फेस वाश में 3-4 फीसदी की बढ़ोतरी की है। वहीं रिन डिटर्जेंट बार की कीमत में 5-13 फीसदी जबकि डिटर्जेंट पाउडर 2-8 फीसदी महंगा हो गया है।
आईटीसी ने फियामा साबुन के दाम को 11 फीसदी तक बढ़ा दिया है। सिन्थाल साबुन की कीमत 5-24 फीसदी बढ़ा दी है। पतंजलि ने भी साबुन की कीमतों में इजाफा किया है।
टूथपेस्ट की कीमत भी बढ़ी : कोलगेट टूथपेस्ट की कीमतों में 2-18 फीसदी और डाबर के क्लोजअप, बबूल की कीमतों में 4-9 फीसदी का इजाफा हुआ है। चीनी की कीमतों में लगभग 1 फीसदी, गेहूं में 4 फीसदी वहीं जौ की कीमतों में लगभग 21 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
रसोई गैस की कीमत डेढ़ साल में डेढ़ गुना बढ़ी
देश में डेढ़ साल के भीतर घरेलू रसोई गैस की कीमत में डेढ़ गुना तक का इजाफा हुआ। दिसंबर 2020 में दिल्ली में रसोई गैस की कीमत 644 रुपये थी, जो अब बढक़र 1003 रुपये हो गई है। 18 महीने में 359 रुपये यानी 55 फीसदी दाम बढ़े हैं। गुरुवार को 3.50 रुपये की बढ़ोतरी के साथ दिल्ली-मुंबई में सिलेंडर 1000 रुपये से अधिक का हो गया है।
तेल, मसालों की बढ़ती कीमतों ने बिगाड़ा बजट
घरेलू गैस के बाद अब खाद्य तेल और मसालों की कीमतों ने रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री हेमंत गुप्ता का कहना है कि भारत में सालाना 225 लाख टन खाद्य तेल की खपत होती है, जिसमें से 150 लाख टन आयात होता है।
खाद्य तेल के दाम भी बढ़े
वैश्विक आपूर्ति शृंखला में अवरोध और इंडोनेशिया द्वारा पाम आयल पर प्रतिबंध के बाद देश में इसकी कीमतों में तेजी से उछाल आया है। सफोला तेल की कीमतों में 10-22 फीसदी वहीं अडानी फार्च्यून के तेल की कीमतों में 16 फीसदी का इजाफा हुआ है।
मसालों के दाम
2021 2022
लाल मिर्च 140 240
जीरा 160 250
अजवायन 170 260
घनिया 70-100 180
सौंफ 200 250
काली मिर्च 480 600

2 लाख रुपये एकमुश्त जमा करें, होगी 13, 200 रुपये की गारंटीड इनकम, यहां जानिए डिटेल्स

0

Post Office Scheme: डाकघर की मासिक आय योजना एक बेहतरीन बचत योजना है. यह एक ऐसी योजना है, जिसमें एकमुश्त जमा राशि आपको हर महीने गारंटीड आय मिलती है. इस योजना में किए गए आपके निवेश पर बाजार की अस्थिरता का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.
इसमें आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है. एमआईएस अकाउंट में आपको सिर्फ एक बार ही निवेश करना होता है. इसकी मैच्योरिटी 5 साल की होती है. यानी पांच साल बाद आपको गारंटीड मंथली इनकम मिलने लगेगी.
एमआईएस कैलकुलेटर: 13,200 रुपये सालाना

एमआईएस कैलकुलेटर के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति 2 लाख रुपये की एकमुश्त जमा के साथ यह खाता खोलता है तो मैच्योरिटी के बाद उसे अगले पांच साल तक सालाना 13,200 रुपये की आमदनी होगी. यानी हर महीने आपको 1,100 रुपये मिलेंगे. इस तरह आपको पांच साल में कुल 66,000 रुपये का ब्याज मिलेगा. पोस्ट ऑफिस एमआईएस पर फिलहाल 6.6% सालाना ब्याज मिल रहा है.
1,000 रुपये से खुलवा सकते हैं खाता

POMIS योजना में न्यूनतम 1,000 रुपये के निवेश के साथ खाता खोला जा सकता है. सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह का खाता खोला जा सकता है. आप एक खाते में अधिकतम 4.5 लाख रुपये और संयुक्त खाते में 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. एमआईएस में हर महीने ब्याज का भुगतान किया जाता है. डाकघर मासिक आय योजना में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. यह समय से पहले बंद हो सकता है. हालाँकि, आप जमा करने की तारीख से एक वर्ष पूरा होने के बाद ही पैसे निकाल सकते हैं. नियम के मुताबिक अगर एक साल से तीन साल के बीच पैसा निकाला जाता है तो जमा राशि का 2% वापस कर दिया जाएगा. अगर आप खाता खोलने के 3 साल बाद मैच्योरिटी से पहले किसी भी समय पैसा निकालते हैं, तो आपकी जमा राशि का 1% काटकर वापस कर दिया जाएगा.
इन नियमों को भी जानिए

एमआईएस में दो या तीन लोग एक साथ ज्वाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं. इस खाते के बदले में प्राप्त आय को प्रत्येक सदस्य को समान रूप से दिया जाता है.
आप किसी भी समय संयुक्त खाते को एकल खाते में परिवर्तित कर सकते हैं. आप एकल खाते को संयुक्त खाते में भी बदल सकते हैं.
आप एमआईएस अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी कर सकते हैं.
मैच्योरिटी यानी पांच साल पूरे होने पर इसे और 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.
एमआईएस खाते में नामांकन की सुविधा उपलब्ध है. इस योजना का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है.
खाता कैसे खोलें

एमआईएस खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड या पासपोर्ट या वोटर कार्ड या आईडी प्रूफ के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. आपको 2 पासपोर्ट साइज फोटो उपलब्ध कराने होंगे. एड्रेस प्रूफ के लिए सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड या यूटिलिटी बिल मान्य होगा. यह दस्तावेज लेकर आपको डाकघर जाकर डाकघर मासिक आय योजना का फॉर्म भरना होगा. आप इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं. फॉर्म भरने के साथ नॉमिनी का नाम भी देना होगा. इस खाता को खोलने के लिए शुरुआत में 1000 रुपये नकद या चेक के जरिए जमा करने होंगे.

बदल गया ATM से कैश न‍िकालने का तरीका, आपके फायदे के ल‍िए RBI ने लागू किया नया नियम

0

RBI Cardless Withdrawals Rule: डिजिटल ट्रांजेक्‍शन के दौर में एटीएम से कैश न‍िकालने वालों की संख्‍या में कमी आई है. लेक‍िन यद‍ि आप अक्‍सर एटीएम से कैश न‍िकालते हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है.

दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने एटीएम से कार्डलेस न‍िकासी के ल‍िए (Cardless withdrawal from ATM) बैंकों और एटीएम ऑपरेटर्स को आदेश द‍िए हैं.

पूरी तरह बदल जाएगा कैश न‍िकासी का तरीका

आरबीआई के इस न‍ियम के लागू होने के बाद एटीएम से कैश न‍िकालने का तरीका पूरी तरह बदल जाएगा. इसका फायदा यह होगा क‍ि कार्ड की क्‍लोन‍िंग, कार्ड स्किमिंग और दूसरे बैंक फ्रॉड कम हो जाएंगे. कार्डलेस ट्रांजेक्‍यान में कैश न‍िकालने के ल‍िए आपको डेब‍िट या क्रेड‍िट कार्ड की जरूरत नहीं होगी. इसमें आप यूपीआई पेमेंट एप जैसे पेटीएम, गूगल पे, एमेजॉन पे या फोन पे जैसे एप के जर‍िये ही एटीएम से पैसे न‍िकाल सकेंगे.

NPCI को UPI इंटिग्रेशन का निर्देश

आरबीआई के न‍िर्देश के बाद अब सभी बैंक और एटीएम ऑपरेटर को कार्डलेस कैश न‍िकासी का इंतजार करना होगा. र‍िजर्व बैंक की तरफ से लागू नियम के तहत कोई भी बैंक किसी भी बैंक के खाताधारक को यह सुविधा दे सकता है. इसके ल‍िए NPCI को UPI इंटिग्रेशन का निर्देश आया है.

चार्ज में कोई बदलाव नहीं

आपको बता दें ATM कार्ड पर फ‍िलहाल जो चार्ज लगते हैं, बदलाव के बाद भी वहीं चार्ज रहेंगे. इनमें क‍िसी तरह का बदलाव नहीं क‍िया जाएगा. इसके अलावा कैशलेस ट्रांजेक्‍शन से रकम निकासी (Cash Withdraw Rules) के ल‍िए ल‍िम‍िट भी पहले वाली ही रहेगी.

कैसे काम करती है यह सुव‍िधा

कार्डलेस ट्रांजेक्‍शन की सुव‍िधा अभी कुछ ही बैंकों के एटीएम पर म‍िल रही है. नए स‍िस्‍टम के तहत ग्राहक को एटीएम में डेब‍िट कार्ड डालने की जरूरत नहीं रहेगी. इसके ल‍िए ग्राहक को एटीएम पर क्‍यूआर कोड स्‍कैन करना होगा. उसके बाद 6 ड‍िज‍िट का यूपीआई एंटर करने पर पैसे न‍िकल आएंगे.

क्‍या है RBI का मकसद

कैशलेस कैश व‍िदड्रॉल स‍िस्‍टम को लागू करने के पीछे आरबीआई का मकसद लगातार बढ़ रही फ्रॉड की घटनाओं को कम करना है. इससे कार्ड की क्‍लोन‍िंग, कार्ड स्किमिंग और दूसरे बैंक फ्रॉड कम होने की उम्‍मीद की जा रही है. साथ ही आपको पैसे न‍िकालने के ल‍िए कार्ड की जरूरत ही नहीं रहेगी.

सागर स्टोन क्रेशर पर अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

0

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, हल्दूचौड़ स्थित सागर स्टोन क्रेशर में स्थानीय लोगों ने अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया ।
इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सागर स्टोन क्रेशर के परिसर में खोदे जा रहे खड्डे को लेकर विरोध जताया, महिलाओं ने क्रेशर पर ध्वनि प्रदूषण का आरोप लगाते हुए कहा कि आबादी वाले क्षेत्र में क्रेशर की तेज आवाज से लोगों का जीना दूभर हो गया है, वहीं उन्होंने जिला प्रशासन और क्रेशर संचालक के खिलाफ नारेबाजी करते हुए क्रेशर गेट पर धरना प्रदर्शन किया ।
स्थानीय महिला गीता जोशी ने बताया कि सागर स्टोन क्रेशर द्वारा विशालकाय गड्ढे खोदे जा रहे हैं जिससे पास की फसलों को नुकसान होने की संभावना है, जिसकी शिकायत प्रशासन और क्षेत्रीय विधायक से भी की जा चुकी है लेकिन अभी तक कोई भी कार्यवाही नही की गई है ।
वही हल्दूचौड़ निवासी महिला ज्योति जोशी ने बताया कि मामले को लेकर पूर्व में भी अवगत कराया जा चुका है लेकिन कोई भी कार्यवाही नही की जा रही है यदि जल्द सागर स्टोन क्रेशर के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की गई तो अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा और क्रेशर की आवाजाही रोक दी जायेगी ।

हरियाणा के छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड़ विधानसभा भवन का किया भ्रमण

0

देहरादून, हरियाणा के 53 छात्र-छात्राओं ने आज उत्तराखंड विधानसभा भवन का भ्रमण किया| इस दौरान कॉलेज के छात्र छात्राओं ने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण से भी भेंट की| विधानसभा अध्यक्ष ने छात्र छात्राओं से विधानसभा से संबंधित विभिन्न संसदीय कार्यवाही एवं सदन संचालन के संबंध में जानकारी देते हुए प्रोत्साहित किया|
हरियाणा के अंतर्गत आरकेएसटी पीजी कॉलेज, कैथल के वाणिज्य संकाय में अध्ययनरत 53 छात्र-छात्राएं एवं 7 प्राध्यापकों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष के सभागार में मुलाकात की गई| इस दौरान कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सभा मंडप का भी भ्रमण किया| हरियाणा कॉलेज के छात्र एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान देहरादून पहुंचे हुए थे| विधानसभा अध्यक्ष से मिलने के बाद कॉलेज के छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह देखने को मिला| इस दौरान कॉलेज के बच्चों द्वारा विधानसभा अध्यक्ष उत्तराखंड एवं विधानसभा से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई| विधान सभा अध्यक्ष ने भी सभी बच्चों के पूछे गए प्रश्नों का जवाब देते हुए बच्चों को प्रेरित किया|
इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने बच्चों से उत्तराखंड के अनुभव के बारे में भी पूछा| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बच्चों को विभिन्न राज्यों का भ्रमण कार्यक्रम से कई प्रकार की जानकारी प्राप्त होती है क्योंकि उनकी भविष्य के लिए मार्गदर्शन का कार्य करती है| इस दौरान ऋतु खंडूडी ने कॉलेज के छात्रों को अपने शिक्षक से विधानसभा अध्यक्ष तक के सफर का वृतांत साझा किया एवं उन्हें जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अच्छा करने की एवं एक अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा दी। उन्होंने छात्रों को पुस्तकों के अध्ययन पर अधिक बल की भी सीख दी।