Friday, May 3, 2024
HomeStatesUttarakhandकांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

देहरादून, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को पुण्यतिथि पर प्रदेशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की। शनिवार सुबह पूर्व विधायक राजकुमार ने राजीव कॉम्प्लेक्स स्थित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। राजकुमार ने कहा कि भारत में कंप्यूटर और दूरसंचार क्रांति की नींव स्वर्गीय राजीव गांधी ने रखी। आधुनिक सोच और दूरदर्शिता से देश को एक नई दिशा मिली। उन्होंने न सिर्फ कंप्यूटर को भारत के घरों तक पहुंचाने का काम किया, बल्कि भारत में इनफार्मेशन टेक्नोलाजी को आगे ले जाने में अहम भूमिका निभाई। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, विजेंद्र पाल, सोमप्रकाश वाल्मीकि, पार्षद अर्जुन सोनकर, निखिल कुमार, जाकिर खान, अमीचंद सोनकर, दीपक थापा, अजय बेनवाल, नरेश कपूर, रोहित कपूर, अजीत सिंह, राजेंद्र सिंह, राम कपूर, दीपक थापा, सुनील कुमार बांगा, देवेंद्र कौर, दीपा चौहान आदि मौजूद रहे।

 

 

पूर्व डीजीपी के उपान्यास का लोकार्पण, पत्नी एसीएस राधा रतूड़ी ने गाया मांगल गीत

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड के पूर्व पुलिस महानिदेशक श्री अनिल रतूड़ी द्वारा लिखित उपन्यास “भंवर एक प्रेम कहानी“ का विमोचन किया। श्री अनिल रतूड़ी द्वारा लिखित 350 पृष्ठों का यह उपन्यास विनसर प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया है।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उपन्यास के लेखक श्री अनिल रतूड़ी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक वर्दीधारी अधिकारी जब एक प्रेम कथा लिखते हैं, तो इससे अनुमान लगाया जा सकता है की इनके हृदय में किस तरह के भाव होंगे। इस उपन्यास में उन्होंने अपने जीवन में घटित सभी संस्मरणों एवं अनुभूतियों का वर्णन किया है। अपने कार्यों के साथ उन्होंने जिस तरह अपनी साहित्यिक अनुभूतियों को बचा कर रखा वह प्रशंसनीय है। मुख्यमंत्री ने कहा की इस उपन्यास के माध्यम से मानव जीवन के विभिन्न पहलुओं को दर्शाने का सराहनीय प्रयास किया गया है। उन्होंने कहा कि कोई भी कार्य तब ज्यादा अच्छा होता है, जब हम उस कार्य को करने के लिए स्वतंत्र हों। कार्य की स्वतंत्रता के लिए जरूरी है कि कोई भी व्यक्ति सुविधा का दास न बने। मुख्यमंत्री ने “भंवर एक प्रेम कहानी“ उपन्यास के कुछ मुख्य अंशों का जिक्र भी किया।
पूर्व मुख्य सचिव श्री नृप सिंह नपलच्याल, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय की पूर्व कुलपति डॉ. सुधा रानी पांडे एवं श्री ललित मोहन रयाल ने उपन्यास “ भंवर एक प्रेम कहानी“ की विस्तार से समीक्षा की।

“भंवर एक प्रेम कहानी“ उपन्यास के विमोचन के अवसर पर साहित्यकार एवं कवि पद्मश्री श्री लीलाधर जगूड़ी, उपन्यास के लेखक श्री अनिल रतूड़ी, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस संधू, पूर्व मुख्य सचिव श्री एस रामास्वामी, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, साहित्यकार डॉ. राम विनय सिंह मौजूद थे।

 

फर्जी वेबसाइट बनाकर करते थे केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर ठगी, बिहार से दो गिरफ्तार

 

देहरादून, केदारनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर टिकटों की फर्जी ऑनलाइन बुकिंग करने वाले गैंग को एसटीएफ ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से सवा लाख नगद, एक लैपटॉप, पांच मोबाइल फोन, तीन पासबुक, तीन चेकबुक, एक इंटरनेट राउटर, सात एटीएम कार्ड, तीन फर्जी वोटर कार्ड, एक क्यूआर कोड और एक माइक्रो एटीएम बरामद हुआ है।
एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि चारधाम हेलीकॉटर टिकट बुकिंग के नाम पर कई लोगों के साथ ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आए थे। आरोपी फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से बुकिंग करवाते थे, लेकिन असल में बुकिंग नहीं होती थी। ऐसे कई लोगों को ये देशभर में ठग चुके थे। साइबर थाने में एक मुकदमा दर्ज करने के बाद इस मामले की जांच की गई। जांच में इस गैंग के मास्टर माइंड बिहार के नवादा जिले के थाना वारिसलीगंज के धनबीगहा गांव में पाए गए, जहां एसटीएफ और साइबर थाना पुलिस ने छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इससे पहले भी एसटीएफ पवन हंस हेली सर्विस के नाम से वैष्णो देवी यात्रा की फर्जी बुकिंग के गैंग का पर्दाफाश नालंदा बिहार से किया था।

आधिकारिक साइट से बुक कराएं टिकट : अजय सिंह

देहरादून, केदारनाथ जाने के लिए हेली सर्विस बुकिंग के नाम पर ठगी शुरू हो गई है। ऐसे में लोगों को अलर्ट रहने की जरूरत है। एसएसपी एसटीएफ अजय सिंह ने बताया कि वेबसाइट https://heliservices.uk.gov.in/ राज्य सरकार की तरफ से हेली सेवा बुकिंग की आधिकारिक साइट है। इस साइट पर टिकट मिल रहा है तभी बुक कराएं। अगर टिकट उपलब्ध नहीं है तो अन्य साइटों पर न जाएं। उन्होंने बताया कि साइबर ठग फर्जी वेबसाइट बनाकर उन पर हेली बुकिंग दिखाकर लोगों को ठग रहे हैं। इस तरह के मामलों से बचने के लिए लोगों को जागरूक होना होगा। उन्होंने कहा कि आधिकारिक साइट पर पंजीकरण के बाद न तो कोई कॉल की जाती और न ही रकम जमा करने को खाता नंबर दिया जाता है। सीधे बुकिंग पोर्टल पर ही भुगतान होता है। ऐसे में हेली बुकिंग के पंजीकरण के बाद कॉल आई या बुक कराने के लिए रकम भुगतान को खाता नंबर दिया तो समझ जाएं की साइबर ठगी हो रही है।

 

 

शहीद दीपक नैनवाल को किया याद

देहरादून, शहीद नायक दीपक नैनवाल के चौथे शहादत दिवस पर शुक्रवार को उन्हें याद किया गया। उनकी याद में परिजनों की ओर से राजकीय प्राथमिक विद्यालय शमशेरगढ़ में बच्चों के लिए ड्राइंग, कविता और लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अलावा बच्चों को पढ़ाई और खाने की सामग्री शहीद की पत्नी लेफ्टिनेंट ज्योति नैनवाल, ससुर वेद प्रकाश खंडूरी,सास गुड्डी खंडूरी, बेटे रियांश और बेटी लावण्या की ओर से बांटी गई।

 

दून की शैराली ने चेस में लहराया परचम, एशियन चैंपियनशिप में खेलेंगी

देहरादून, भुवनेश्वर उडीसा में हुई राष्ट्रीय स्कूल शतरंज प्रतियोगिता अंडर-13 बालिका वर्ग में राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली दून की शेराली पटनायक ने चौथा स्थान हासिल कर राज्य का गौरव बढ़ाया है। उन्हें ट्रॉफी और पांच हजार रुपये का कैश अवार्ड मिला है।
इस प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में कुल विभिन्न राज्यों के 70 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। इस उपलब्धि को प्राप्त करने वाली शेराली उत्तराखंड की पहली बालिका शतरज खिलाड़ी है। इससे शैराली को राष्ट्रीय स्तर पर एशियन शतरंज प्रतियोगिता में भारत को प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है। शेराली पटनायक सेंट जोसेफ अकादमी देहरादून में कक्षा आठ की छात्रा है। शतरंज के प्रति उनकी हुनर और परिश्रम को देखते हुए भविष्य में राज्य की उभरती हुई राष्ट्रीय खिलाड़ी के तौर पर देखा जा रहा है। उनके पिता सुशांत पटनायक वन विभाग में सीसीएफ और माता डॉ. शिवानी पटनायक डीबीएस कॉलेज में प्रोफेसर हैं। प्रतियोगिता 16 से 20 मई तक चली।

 

 

बम से उड़ाने की धमकी : दून रेलवे स्टेशन बना छावनी, चला सघन चेकिंग अभियान

देहरादून, रेलवे स्टेशन को बम से से उड़ाने की धमकी के मद्देनजर कई सुरक्षा एजेंसी द्वारा चेकिंग क्लीन स्वीप अभियान चलाया गया। जिसमें बीडीएस, आरपीएफ, एटीएस, जीआरपी ओर स्थानीय देहरादून पुलिस शामिल रही। हालांकि किसी तरह का कोई संदिग्ध नहीं मिलने पर रात की सांस ली बता दे रुड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक को शनिवार शाम एक धमकी भरा पत्र मिला था। पत्र टूटी-फूटी हिंदी में लिखा हुआ है। इसमें खुद को आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का एरिया कमांडर सलीम अंसारी बता कर लक्सर, नजीबाबाद, देहरादून, रुड़की, ऋषिकेश, हरिद्वार रेलवे स्टेशन को 21 मई को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी।

 

 

शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने के लिए बजरंग दल कार्यकर्ता हल्द्वानी रवाना

 

देहरादून,मबजरंग दल के प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने के लिए हल्द्वानी जाने वाले कार्यकर्ताओं को बजरंग दल प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख विकास वर्मा व विहिप पदाधिकारी आलोक सिन्हा ने भगवा ध्वज देकर रवाना किया।
हल्द्वानी में 22 से 29 मई तक होने वाले बजरंग दल प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में उत्तराखंड प्रांत के हिंदू युवा बजरंग दल कार्यकर्ता इस प्रशिक्षण शिविर का हिस्सा बनेंगे। देश व धर्म की सेवा के लिए शारीरिक, मानसिक रूप से तैयार करने के लिए वर्ग में युवाओं को लगभग चार घंटे से अधिक का शारीरिक व्यायाम, लक्ष्य भेद व दण्ड चलाने में निपुण किया जाएगा। साथ ही संसाधनों के अभाव में कठिन परिस्थितियों में जीवन जीने का अनुभव वर्ग में कराया जाएगा। कार्यकर्ताओं को विश्व हिंदू परिषद व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय व केंद्रीय अधिकारियों का विशेष बौद्धिक मार्गदर्शन प्राप्त होगा। सात दिवसीय इस वर्ग में बजरंग दल के जो भी कार्यकर्ता तैयार होंगे वह पूर्णता प्रशिक्षण हासिल करेंगे। शनिवार को दून, विकासनगर से ग्यारह सदस्यीय युवाओं की टीम अंतरराष्ट्रीय बस अड्डे से माल्यार्पण के साथ हल्द्वानी के लिए रवाना हुई। महानगर देहरादून संगठन मंत्री विश्व हिंदू परिषद अमित कुमार व गौरव कुमार इसका नेतृत्व कर रहे हैं। टीम में महानगर सह संयोजक बजरंग दल आशीष बलूनी, सह संयोजक विकास नगर रविंद्र पाल, ओम कुमार विनय, सचिन राणा, शिवालिक थापा, प्रमोद बिष्ट,आलोक गुप्ता,सत्यम, मुकेश कुमार,धीरज शामिल हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments