Saturday, October 12, 2024
HomeInternationalमोदी के भाषण देते समय उन्हें एकटक क्यों देख रही थीं जॉर्जिया...

मोदी के भाषण देते समय उन्हें एकटक क्यों देख रही थीं जॉर्जिया मेलोनी…?

बारी (इटली), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली के बारी में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया और अपने संबोधन के माध्यम से दुनिया को कई अहम संदेश भी दिये। देखा जाये तो दुनिया के शक्तिशाली राष्ट्राध्यक्षों की उपस्थिति वाले इस शिखर सम्मेलन में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई लेकिन सबकी निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी की मुलाकात पर टिकी हुई थीं। जॉर्जिया ने इस बार जी-7 शिखर सम्मेलन में आये मेहमानों का जब नमस्ते कर अभिवादन किया तो सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मित्रता के चलते अब वह भारतीय संस्कारों को भी अपना रही हैं। मोदी इटली पहुँचे तो जॉर्जिया ने जिस गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया वह देखने लायक था। जी-7 शिखर सम्मेलन की कवरेज के लिए इटली पहुँचे दुनिया के तमाम कैमरामैनों के लैंस उस मुलाकात का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे जिस पर दुनिया की नजरें टिकी हुईं थीं और आखिरकार वह पल आ गया जब मोदी और जॉर्जिया की मुलाकात हुई। जी-7 शिखर सम्मेलन में नेताओं के संबोधन इस समय दुनिया भर में चर्चा का विषय भले नहीं बने हों लेकिन मोदी-मेलोनी यानि मेलोडी की मुलाकात के वीडियो लोग बार-बार प्ले कर देख रहे हैं। लोग देख रहे हैं कि जब मोदी भाषण दे रहे थे तब मेलोनी उन्हें एकटक देखे जा रही थीं। लोग देख रहे हैं कि कैसे मेलोनी मौका पाकर मोदी के साथ मुस्कुराते हुए सेल्फी ले रही थीं। सोशल मीडिया पर लोग मेलोडी की दोस्ती को तमाम तरह के नाम दे रहे हैं। हम आपको यह भी बता दें कि हाल ही में संपन्न लोकसभा चुनावों में मोदी की जीत के बाद उन्हें सबसे पहले बधाई देने वाले विदेशी नेताओं में मेलोनी शामिल थीं। मोदी-मेलोनी मुलाकात के बाद से मेलोडी शब्द दुनियाभर में टॉप ट्रेंड में बना हुआ है(साभार प्रभासाक्षी)।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments