Sunday, May 5, 2024
HomeNational2 लाख रुपये एकमुश्त जमा करें, होगी 13, 200 रुपये की गारंटीड...

2 लाख रुपये एकमुश्त जमा करें, होगी 13, 200 रुपये की गारंटीड इनकम, यहां जानिए डिटेल्स

Post Office Scheme: डाकघर की मासिक आय योजना एक बेहतरीन बचत योजना है. यह एक ऐसी योजना है, जिसमें एकमुश्त जमा राशि आपको हर महीने गारंटीड आय मिलती है. इस योजना में किए गए आपके निवेश पर बाजार की अस्थिरता का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.
इसमें आपका पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है. एमआईएस अकाउंट में आपको सिर्फ एक बार ही निवेश करना होता है. इसकी मैच्योरिटी 5 साल की होती है. यानी पांच साल बाद आपको गारंटीड मंथली इनकम मिलने लगेगी.
एमआईएस कैलकुलेटर: 13,200 रुपये सालाना

एमआईएस कैलकुलेटर के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति 2 लाख रुपये की एकमुश्त जमा के साथ यह खाता खोलता है तो मैच्योरिटी के बाद उसे अगले पांच साल तक सालाना 13,200 रुपये की आमदनी होगी. यानी हर महीने आपको 1,100 रुपये मिलेंगे. इस तरह आपको पांच साल में कुल 66,000 रुपये का ब्याज मिलेगा. पोस्ट ऑफिस एमआईएस पर फिलहाल 6.6% सालाना ब्याज मिल रहा है.
1,000 रुपये से खुलवा सकते हैं खाता

POMIS योजना में न्यूनतम 1,000 रुपये के निवेश के साथ खाता खोला जा सकता है. सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह का खाता खोला जा सकता है. आप एक खाते में अधिकतम 4.5 लाख रुपये और संयुक्त खाते में 9 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं. एमआईएस में हर महीने ब्याज का भुगतान किया जाता है. डाकघर मासिक आय योजना में कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है. यह समय से पहले बंद हो सकता है. हालाँकि, आप जमा करने की तारीख से एक वर्ष पूरा होने के बाद ही पैसे निकाल सकते हैं. नियम के मुताबिक अगर एक साल से तीन साल के बीच पैसा निकाला जाता है तो जमा राशि का 2% वापस कर दिया जाएगा. अगर आप खाता खोलने के 3 साल बाद मैच्योरिटी से पहले किसी भी समय पैसा निकालते हैं, तो आपकी जमा राशि का 1% काटकर वापस कर दिया जाएगा.
इन नियमों को भी जानिए

एमआईएस में दो या तीन लोग एक साथ ज्वाइंट अकाउंट भी खोल सकते हैं. इस खाते के बदले में प्राप्त आय को प्रत्येक सदस्य को समान रूप से दिया जाता है.
आप किसी भी समय संयुक्त खाते को एकल खाते में परिवर्तित कर सकते हैं. आप एकल खाते को संयुक्त खाते में भी बदल सकते हैं.
आप एमआईएस अकाउंट को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर भी कर सकते हैं.
मैच्योरिटी यानी पांच साल पूरे होने पर इसे और 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है.
एमआईएस खाते में नामांकन की सुविधा उपलब्ध है. इस योजना का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है.
खाता कैसे खोलें

एमआईएस खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड या पासपोर्ट या वोटर कार्ड या आईडी प्रूफ के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए. आपको 2 पासपोर्ट साइज फोटो उपलब्ध कराने होंगे. एड्रेस प्रूफ के लिए सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड या यूटिलिटी बिल मान्य होगा. यह दस्तावेज लेकर आपको डाकघर जाकर डाकघर मासिक आय योजना का फॉर्म भरना होगा. आप इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं. फॉर्म भरने के साथ नॉमिनी का नाम भी देना होगा. इस खाता को खोलने के लिए शुरुआत में 1000 रुपये नकद या चेक के जरिए जमा करने होंगे.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments