Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 869

कार्यो में लापरवाही बरतने वाले दून के दो चौकी इंचार्ज पर गिरी गाज, किये गए निलंबित

0

देहरादून, जनपद के नवनियुक्त कप्तान दलीप सिंह कुंवर अपने कार्यों में लापरवाही करने वाले दो चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया है। पहला मामला बिंदाल चौकी का है जहां एक पीड़ित की मोटरसाइकिल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज न करने पर इंचार्ज कमल सिंह रावत को निलंबित किया गया। वही, दूसरा मामला लखीबाग चौकी का है। चौकी इंचार्ज उपनिरीक्षक संदीप कुमार थाना प्रेमनगर में पंजीकृत अभियोग की विवेचना में लापरवाही और शिथिलता बरत रहे थे। कप्तान ने लापरवाही करने पर दोनों चौकी इंचार्ज तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिए।

पहला मामला बिंदाल चौकी का है जहां एक पीड़ित पक्ष का प्रार्थना पत्र लेने से इनकार करने और अभद्रता करने के आरोप में बिंदाल चौकी प्रभारी को निलंबित किया गया है। दरअसल, एक शिकायतकर्ता निवासी मित्रलोक कालोनी चौकी बिंदाल थाना गढीकैण्ट ने अपनी मोटरसाइकिल संख्या uk07H 4327 के चोरी होने की सूचना देने के उपरान्त भी चौकी प्रभारी बिंदाल उ०नि० कमल सिंह रावत के द्वारा पीड़ित का प्रार्थना पत्र लेने से इन्कार किया गया तथा शिकायतकर्ता के साथ अभद्रता की गई। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून ने उ०नि० कमल सिंह रावत, चौकी प्रभारी बिंदाल के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

जबकि दूसरा मामला लखीबाग पुलिस चौकी का है, जहां उच्च अधिकारीयों के आदेशों/निर्देशों की अवहेलना करना व विवेचना में शिथिलता व लापरवाही करने के आरोप में चौकी इंचार्ज लक्खीबाग को निलम्बित कर दिया गया है। दरअसल, उ०नि० संदीप कुमार चौकी प्रभारी लक्खीबाग द्वारा थाना प्रेमनगर में पंजीकृत अभियोग की विवेचना में लगातार शिथिलता व लापरवाही बरती गई और उच्च अधिकारियों द्वारा समय समय पर दिये गये आदेश निर्देशो का पालन नही किया जा रहा है। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून ने उ०नि० संदीप कुमार के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

प्रदेश के हर घर पहुंचे शिक्षा का प्रकाश- रविन्द्र पुरी

0

हरिद्वार 5 अगस्त (कुलभूषण) श्री देव सुमन उत्तराखण्ड राज्य विश्वविद्यालय के कुलसचिव केण्आरण् भट्ट एवं एसण्एमण्जेण्एनण् कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा के मध्य विश्वविद्यालय की 21 अगस्त को आयोजित होने वाली प्रस्तावित बी एड प्रवेश परीक्षा के सन्दर्भ में कालेज में गहन चर्चा हुईए जिस पर प्राचार्य ने उक्त हेतु सम्पूर्ण सहयोग देने की सहमति व्यक्त की।
इसी क्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव केण्आरण् भट्ट ने महन्त रविन्द्र पुरी महाराज अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद माँ मंशा देवी मन्दिर ट्रस्ट व कालेज प्रबन्ध समिति से चरण पादुका स्थल पहुंचकर भेंट की । इस अवसर पर महन्त रविन्द्र पुरी ने कहा कि उत्तराखण्ड के दूरस्थ क्षेत्रों में जहाँ आस.पास कोई स्कूल अथवा शिक्षण संस्थान की व्यवस्था नहीं हैए वहाँ रहने वाले बच्चों को शिक्षा उनके घर में उपलब्ध कराने के लिए एक नवीन पहल का प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होने कहा कि पढ़े भारत.बढ़े भारत की तर्ज पर पढ़े उत्तराखण्ड.बढ़े उत्तराखण्ड का आयोजन किया जाना चाहिए इसके लिए शिक्षा के लिए घर.घर अलख जगायी जाने की आवश्यकता है। भिक्षा नहीं शिक्षा जैसे जागरूक अभियान चलाकर अच्छी गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रत्येक बच्चे की आसान पहुंच के भीतर हो इसके लिए सरकार को हस्तक्षेप करने और नीतियाँ बनाने की आवश्कता है।
श्री देव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के कुलसचिव केण्आरण् भट्ट ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा का विकास प्रत्येक मायने में तेजी से हो रहा है जिसका उदाहरण अभी हाल ही मेंए उत्तराखण्ड नई शिक्षा नीति लागू करने वाला देश का पहला राज्य हैए जो उत्तराखण्ड वासियों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में विश्वविद्यालय श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी की इस नवीन पहल पर सम्पूर्ण सहयोग देगा।
इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि स्वस्थ व सफल शिक्षा व्यवस्था के लिए मजबूत प्राथमिक शिक्षा रूपी नींव आवश्यक है। डा बत्रा ने कहा कि भिक्षा नहीं शिक्षा कार्यक्रम के तहत भिक्षावृत्ति में लगे बच्चो को अपना जीवन सुधारने का मौका मिल रहा है इस अवसर पर कालेज की प्रवेश विवरणिका 2022.23 का विमोचन भी किया गया।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा संजय कुमार माहेश्वरी मन मोहन गुप्ता डा जगदीश चन्द्र आर्य विनय थपलियाल डा शिवकुमार चैहान डा मनोज कुमार सोहीए डा विजय शर्मा मोहन चन्द्र पाण्डेय अश्वनी कुमार जगता आलोक शर्मा आदि उपस्थित थे।

 

मुख्य विकास अधिकारी ने सडक सुरक्षा एवं दुर्घटना न्यूनीकरण अनुश्रवण समिति की बैठक में अधिकारियो को दिये आवश्यक निर्देश

हरिद्वार 5 अगस्त कुलभूषण मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में शुकवार को सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना न्यूनीकरण अनुश्रवण समिति की बैठक आयोजित हुई।
बैठक में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी रश्मि पन्त ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से सड़क सुरक्षा एवं दुर्घटना न्यूनीकरण के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने परिवहन व पुलिस विभाग के अधिकारियों से दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता के लिये क्या उपाय किये जा रहे हैं के सम्बन्ध में जानकारी ली। इस पर अधिकारियों ने बताया कि जनपद के विभिन्न विद्यालयों एवं थानों में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूकता कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं।
बैठक में सड़कों पर अवैध कट के सम्बन्ध में भी चर्चा हुईए जिस पर पुलिस विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसकी निगरानी के लिये चिड़ियापुर नारसन एवं भगवानपुर में एएनपीआर कैमरे लगाये जाने की कार्यवाही गतिमान है। अवैध कट के सम्बन्ध में एनएच के अधिकारियों ने बताया कि कुछ स्थानीय कट को छोड़कर अधिकतर अवैध कट बन्द कर दिये हैं। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जो भी अवैध कट हैंए उनका परीक्षण तथा सर्वे कराकर उन्हें भी स्थायी रूप से बन्द करने की कार्रवाई की जाये। राष्ट्रीय राजमार्गों पर ई.रिक्शा के सम्बन्ध में चर्चा करते हुये अधिकारियों ने बताया कि ई.रिक्शा संचालन हेतु मार्गों का चिह्नांकन कर लिया गया है।
बैठक में अधिकारियों ने ब्लैक स्पॉट के सम्बन्ध में बताया कि जनपद में कुल 31 ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये गये हैंए जिनमें से 20 ब्लैक स्पॉट पर दीर्घकालीन सुधार पूर्ण कर लिये गये हैंए शेष सभी स्थलों पर लघुकालीन सुधार कार्य किये गये हैं। बैठक में राष्ट्रीय राजमार्गों के 220 मीटर की परिधि में संचालित मदिरा की दुकानों के सम्बन्ध में भी विचार.विमर्श हुआए जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने आबकारी विभाग को ऐसी दुकानों का चिह्नीकरण करके बन्द करने के निर्देश दिये।
बैठक में अधिकारियों ने यह भी जानकारी दी गयी कि सबसे अधिक दुर्घटनायें ओवर स्पीडध्रैश ड्राईविंग के कारण होती हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में पुलिस विभागए परिवहन विभाग तथा परिवहन विभाग रूड़की द्वारा विभिन्न कारणों में कुल 39515 चालान किये गये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूकता लाने के लिये सभी माध्यमों.प्रिण्टए इलेक्ट्रानिकए सोशल मीडिया आदि से व्यापक प्रचार.प्रसार करने के निर्देश दिये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी;वित्त एवं राजस्वद्धश्री बीर सिंह बुदियालए सिटी मजिस्ट्रेट श्री अवधेश कुमार सिंहए एएसडीएम रूड़की श्री विजयनाथ शुक्लए अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माणए श्री सुरेश तोमरए सीओ ट्रैफिक सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

मोरातारा ज्वैलरी शो रूम मालिक पर हुए हमले व रंगदारी के मामले का पुलिस ने किया खुलासा

0

हरिद्वार (कुलभूषण) नगर के जाने माने ज्वैलरी शो रूम मोरातारा के मालिक पर हमला करने तथा रंगदारी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधीयो को पुलिस ने गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। घटना का खुलासा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक योगेन्द्र सिंह रावत ने किया उन्होने बताया कि कंावड मेले के चलते अभियुक्तो ने जब मोरातारा के स्वामी शो रूम बन्द कर घर जा रहे थे तब बदमाशों ने उन पर फायर किया जो उनके लेपटाप में गोली लगने के चलते वह बच गये तथा कुछ दिन बाद अपराधीयो ने उनसे फिरोती की रकम के रूप में पचास लाख रूपये की मांग की। जिसकी सूचना निपुण मित्तल द्वारा ज्वलापुर पुलिस को दी गयी । जिसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ने अपराधियो की खोजबीन शुरू की पुलिस अधीक्षक नगर हरिद्वार व सहा0पु0अ0 ज्वालापुर व क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन के पर्यवेक्षण में घटना के अनावरण हेतु चार टीमों का गठन किया गया।

जांच के दौरान सभी टीमें व्हाट्सप गु्रप के माध्यम से आपस में जुड गये व अपने अपने स्तर से जुटायी गयी जानकारी को गु्रप में शेयर करना प्रारम्भ कर दिया जिससे घटना के सम्बन्ध में तेजी से जानकारी प्राप्त होने लगी। सीसीटीवी फुटेज की जाच के दौरान प्रथम दृष्टिया पाया गया कि वादी का पीछा स्कूटी सवार दो बदमाशों द्वारा रानीपुर मोड की ओर से आकर किया गया था जिनके मुंह पर रूमाल व मास्क लगे थे। सीसीटीवी टीम को इन स्कूटी सवारों के आने का सा्रेत तलाशने के निर्देश दिये गये। 29 जुलाई को कान्स0 516 निर्मल द्वारा भगत सिंह चौक पर लगे कन्ट्रोम रूम के लगे सीसीटीवी केमरे को देखकर बताया गया कि उक्त स्कूटी सवारों में पीछे बैठा व्यक्ति यूके 07 एएल 1890 हुण्डई कार से उतरकर स्कूटी में बैठा था हुण्डई कार में तीन.चार अन्य व्यक्ति बैठे दिखायी दिये जिससे घटना में कम से कम 4.5 लोगों की संलिप्तता की पुष्टि हुयी। इस कार का रजिस्ट्रेशन नम्बर चैक करने पर पता चला की यह कार प्रदीप कुमार पुत्र सुरेश नि0 रावली महदूद बहादराबाद हरिद्वार के नाम पर रजिस्र्टड है। रजिस्ट्रेशन में दिये गये नम्बर की कॉल डिटेल व सर्विलांस सीआईयू द्वारा करने पर प्रदीप व उसके साथियों को ट्रेस कर लिया गया। जिनकी गिरफ्तारी हेतु सीआईयू व ज्वालापुर पुलिस द्वारा दिल्लीए नोएडाए गाजियाबादए हिमाचलए बिजनौर में दबिशें दी गयी। मुख्य अभियुक्त प्रदीप कुमार को जब यह जानकारी हुयी कि वादी द्वारा पुलिस को रंगदारी मागने के सम्बन्ध में रिपोर्ट दर्ज करा दी गयी है तो वह बोखला गया और अपनी आपराधिक साख बचाने व वादी को सबक सिखाने के उद्देश्य से वह 04अगस्त को शो रूम मालिक को शोरूम बन्द करने के बाद उसे ठिकाने लगाने की नियत से अपने साथियों के साथ हरिद्वार आ रहा था कि इसी दौरान पुलिस को इसकी सूचना मिल गयी। और रानीपुर झाल के पास से प्रदीप कुमार व उसके साथियों को घटना में संलिप्त कार व अस्लाहों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पकडे गये अभियुक्तो में प्रदीप चैहान पुत्र सुरेश सिंह नि0 नवादा चैहान थाना नहटौर जिला बिजनौर उ0प्र0 उम्र 29 वर्ष. प्रदीप इस घटना का मुख्य साजिशकर्ता है जो पहले वर्ष 2015 में थाना प्रेमनगर देहरादून से अपने सगे भाई अंकित व एक अन्य अभियुक्त के साथ डकैती के मामले में जेल जा चुका है। प्रदीप इण्डस्ट्रीयल केमेस्ट्री से एम0एस0सी0 है तथा पूर्व में बैंक में क्लर्क के रूप में काम कर चुका है। इस दौरान वर्ष 2015 में डकैती में सम्मलित होने के कारण उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया। गिरफ्तारी के दौरान प्रदीप उपरोक्त से घटना में प्रयुक्त ण्32 बोर पिस्टल व 04 कारतूस बरामद हुये। पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि देहरादून प्रेमनगर में हुवी घटना में उसपर कोर्ट में मुकदमा चल रहा है जिसमें उसके वारण्ट निकल रखे हैं देहरादून पुलिस बार.2 मेरे बिजनौर स्थित घर पर दबिश दे रही थी मैं उपरोक्त मामले के वादी से समझौता करना चाहता था जिसके लिये 50.60 लाख रूपये की जरूरत थी। इसपर उसने अपने गांव के लडकों को मकसद बताकर तेयार किया और मोरा तारा शोरूम से एक चैन व कुण्डल अपनी पत्नी के लिये 2 महीने पहले खरीदे थे जिसके डिब्बे पर वादी व उसके शोरूम के मोबाईल नम्बर अंकित थे। जिनका उसने फिरोती मांगने में प्रयोग किया।
सचिन प्रजापति पुत्र पंकज कुमार नि0 ग्राम नवादा चैहान थाना नहटौर जिला बिजनौर उम्र 19 वर्ष. शिक्षा .7 वीं पास अभियुक्त प्रदीप के गॉव का ही रहने वाला है। इसकी निसानदेही पर घटना में प्रयुक्त स्कूटी भी सिडकुल स्थित इसके कमरे से बरामद की गयी है।
कौशल कुमार पुत्र महेन्द्र सिंह नि0 ग्राम नवादा चैहान थाना नहटौर जिला बिजनौर उम्र 22 वर्ष शिक्षा. बीए प्रथम वर्ष घटना के दौरान वादी पर पिस्टल से फायर की थी गिरफ्तारी के दौरान इससे एक तंमचा 315 बोर मय 03 जिन्दा कारतूस बरामद हुये हैं।
अरूण कुमार पुत्र रणवीर सिंह नि0 उपरोक्त उम्र 19 वर्ष। शिक्षा 9वीं पास। वादी पर फायर करने से पूर्व मुख्य अभियुक्त प्रदीप के साथ कार सवार था।
अंकुर कुमार पुत्र चन्द्रपाल सिंह नि0 ग्राम फिना थाना सिवालाकला जिला बिजनौर उम्र 25 वर्ष शिक्षा 12 वीं पास। वादी पर फायर करने से पूर्व मुख्य अभियुक्त प्रदीप के साथ कार पर सवार था।
इन अभियुक्तो से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार हुण्डई नं0 यूके 07 एएल 1890। स्कूटी नम्बर यूके 08 बी0089 पिस्टल 32 बोर 4 कारतूस। तंमचा 315 बोर.03 बरामद किये। मामले का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ड़ीआईजीध् एसएसपी द्वारा पच्चीस हजार रूपये का ईनाम की घोषणा की गयी।

 

छात्र छात्राओं व स्टाफ को किया तिरंगा वितरण का आयोजन

हरिद्वार 5 अगस्त (कुलभूषण) एचईसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘हर-घर तिरंगा- कैम्पेन से जोडने के लिये छात्र छात्राओं एवं स्टॉफ को तिरंगा वितरित कर प्रोत्साहित किया गया। संस्थान के डायरेक्टर डा0 अंशुल शर्मा व प्राचार्या डा0 मौसमी गोयल ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वह समाज में सभी को ‘हर-घर तिरंगा‘ कैम्पेन से जोडने के लिये प्रेरित करें।
आयोजन में डा0 तृप्ति अग्रवाल उमराव सिंह ललित जोशी रितु मोदी शुभांग वालिया प्रिया वर्मा व छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।

 

स्वतंत्रता सेनानी सम्मान यात्रा आयोजन

हरिद्वार 5 अगस्त (कुलभूषण )  स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति ;रजिण्द्ध  के तत्वावधान में 6 अगस्त को पूरे देश में लगभग 283 जिलों में एक साथ स्वतंत्रता सेनानी सम्मान यात्रा आजादी के अमृत महोत्सव पर हर स्वतंत्रता सेनानी परिवार के  द्वारा अपने पूर्वज स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयो को सम्मान देने की दृष्टि से निकाली जा रही है।
हरिद्वार में यह यात्रा प्रातः 10 बजे देवपुरा चौक से आरंभ होकर 12 बजे शहीद जगदीश वत्स स्मारक कोतवाली के सामने तक जाएगी।यात्रा का शुभारंभ जिलाधिकारी तथा समापन विधायक आदेश चौहान द्वारा किया जाएगा। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में विभिन्न संस्थाओ द्वारा यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा। यह जानकारी जितेन्द्र रघुवंशी ने दी।
यात्रा में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारियों के हाथों में अपने पूर्वज स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्र तथा तिरंगा झंडा होंगे।

त्योहारी सीजन से पूर्व फूड सेफ्टी विभाग द्वारा देहरादून एवं पछवा दून के बाजारों में की सेंपलिंग

0

देहरादून, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी देहरादून श्री पीसी जोशी द्वारा बताया है कि फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा दाल की क्वालिटी एवं सेफ्टी जांच हेतु देश के ढाई सौ शहरों में आज सेंपलिंग अभियान चलाया गया है जिसके तहत देहरादून एवं पछवा दून के बाजारों में डिस्ट्रिक्ट फूड सेफ्टी अथॉरिटी देहरादून की टीम द्वारा दाल के लोकल एवं ऑल इंडिया ब्रांड के 20 नमूने जांच हेतु लिए गये
दाल भारतीय नागरिकों की हेल्थी बैलेंस डाइट में प्रोटीन एवं माइक्रोन्यूट्रिएंट्स का महत्वपूर्ण स्रोत है दून के बाजारों में दाल की लगभग 90% आपूर्ति उत्तर प्रदेश मध्य प्रदेश राजस्थान से आपूर्ति होती है लोकल दाल की आपूर्ति एवं उत्पादन 10% से भी कम है जब की दाल का उपयोग कई प्रकार की इंडियन स्वीट्स सहित विभिन्न प्रकारके भारतीय व्यंजनों में उपयोग होता है दाल के सभी वैरीअंट की फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड रेगुलेशन के तहत सभी पैरामीटर की जांच की जाएगी इसके साथ सेफ्टी पैरामीटर में हैवी मेटल्स अफलाटॉक्सिन कॉन्टैमिनेंट्स पेस्टिसाइड्स और एडल्टरेशन की जांच की जाएगी 6 सप्ताह के भीतर जांच रिपोर्ट फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के पोर्टल पर अपलोड होगी इस अभियान दाल के मिलावट हॉटस्पॉट का पता फूड सेफ्टी अथॉरिटी चलेगा सेंपलिंग टीम में जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी देहरादून श्री पीसी जोशी एवं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी विकास नगर श्रीमती मंजू रावत एवं वरिष्ठ खाद्य सुरक्षा अधिकारी नगर निगम श्री रमेश सिंह एवं सतीश पुरोहित आदि उपस्थित थे

सूबे में ‘अगस्त क्रांति’ के मौके पर निकलेगी ‘तिरंगा यात्रा’

देहरादून, देश की आजादी के 75 वर्ष पूरा होने पर इस बार जश्न-ए-आजादी को बड़े महोत्सव के रूप में मनाया जायेगा। इसी कड़ी में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘अगस्त क्रांति’ के उपलक्ष्य में आगामी 9 अगस्त को प्रदेशभर के विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली जायेगी, जोकि शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित की जायेगी। राजधानी देहरादून में आयोजित तिरंगा यात्रा में विभिन्न स्कूलों एवं महाविद्यालयों के हजारों छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे, जिसमें स्कॉट गाइड, एनएसएस एवं एनसीसी कैडेट्स की भागीदारी प्रमुख रूप से रहेगी। तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे, जिसमें अन्य मंत्री, विधायक एवं जनप्रतिनिधि भी प्रतिभाग करेंगे।

शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने मीडिया को यह जानकारी देते हुये बताया कि देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने उपलक्ष्य में देशभर में स्वाधीनता दिवस को बड़े महोत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है। आजादी के इस अमृत महोत्सव को यादगार बनाने एवं प्रत्येक नागरिक में राष्ट् भावना जागृत करने के उद्देश्य से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान की शुरूआत की है। इसी कड़ी में ‘अगस्त क्रांति’ के उपलक्ष्य में आगामी 9 अगस्त को प्रदेशभर के विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में ‘तिरंगा यात्रा’ निकाली जायेगी। उन्होंने बताया कि देहरादून में आयोजित तिरंगा यात्रा का शुभारम्भ प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे। डॉ0 रावत ने बताया कि इस यात्रा को विद्यालयी शिक्षा विभाग के तत्वाधान में आयोजित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि देहरादून में आयोजित तिरंगा यात्रा में आसपास के विभिन्न शिक्षण संस्थानों के हजारों छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे, जिसमें स्कॉट गाइड, एनएसएस एवं एनसीसी कैडेट्स की भागीदारी प्रमुख रूप से रहेगी। तिरंगा यात्रा की तैयारियों के लिये उच्च शिक्षा एवं विद्यालयी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दे दिये गये हैं। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 रावत ने बताया कि तिरंगा यात्रा सुबह आठ बजे परेड़ ग्राउंड से राजपुर रोड़ होते हुये बहल चौक तक निकाली जायेगी, जहां से सुभाष रोड़ होते हुये वापस परेड़ ग्राउंड पहुंचेगी। तिंरगा यात्रा में मंत्री, विधायक एवं जनप्रतिनिधि भी प्रतिभाग करेंगे। गौरतलब हो कि स्वाधीनता आंदोलन के दौरान 9 अगस्त 1942 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के अह्वान पर मुम्बई से अगस्त क्रांति आंदोलन की शुरूवात हुई थी। दरअसल द्वितीय विश्व युद्ध में भारतीयों के समर्थन लेने के बावजूद जब अंग्रेज़ भारत को स्वतंत्र करने को तैयार नहीं हुए तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन के रूप में आजादी की अंतिम जंग का ऐलान कर दिया जिससे ब्रितानिया हुकूमत में दहशत फैल गई। इस आंदोलन ने देश की स्वाधीनता के रास्ते खोल दिये और 15 अगस्त सन् 1947 को हिन्दुस्तान स्वतंत्र हुआ।

 

बिष्ट गांव में आपदा प्रभावित क्षेत्र का कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने किया स्थलीय निरीक्षण

देहरादून, प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने देहरादून जनपद के अंतर्गत बिष्ट गांव में भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया। घटनास्थल का जायजा लेने के बाद लेने के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। इस दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी प्रभावित परिवारों से मिले तथा सरकार की ओर से हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। मौके पर कैबिनेट मंत्री जोशी ने प्रभावित परिवारों को गृह निर्माण हेतु सहायता चेक राशि भी प्रदान की। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने जिन परिवारों के मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं उनके विस्थापन के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि राज्य सरकार दैवीय आपदा जैसी घटनाओं पर संवेदनशील है। प्रदेश सरकार का प्रयास है कि आपदा जैसी स्थिति में तत्काल राहत बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए नुकसान को कम किया जा सके। सरकार इसके लिए तत्पर रूप से कार्य कर रही है।
इस दौरान उप जिलाधिकारी मसूरी/सदर नरेश चन्द दुर्गापाल, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष दीपक पुण्डीर, लक्ष्मण सिंह रावत, तहसीलदार सोहन रंगड सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

 

सनसनीखेज सुहैल हत्याकांड का नैनीताल पुलिस ने 48 घंटों में किया खुलासा

0

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, जानकारी के मुताबिक विगत 3 अगस्त 2022 को वादी जुबैर सिद्दिकी द्वारा थाना रामनगर पर अपने भाई सुहैल सिद्दिकी के 2 अगस्त 2022 की रात्रि 9 बजे दुकान बन्द करने तथा वापिस घर न आने सम्बन्ध लिखित तहरीर दी गई।
प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना रामनगर पर मुकदमा एफ.आई.आऱ.नं0-310/22, धारा 365 भा.द.वि. पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 विजयपाल सिंह के सुपुर्द की गयी। मुकदमा उपरोक्त में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर, अरुण कुमार सैनी के दिशा निर्देशन में क्रमशः व0उ0नि0 प्रेमराम विश्वकर्मा , उ0नि0 नीरज चौहान, उ0नि0 विजयपाल सिंह के नेतृत्व में 03 टीमों का गठन कर गुमशुदा की तलाश प्रारम्भ की गयी तो चोरपानी में गुमशुदा सुहैल की स्टेशनरी की दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों से एक अल्टो कार द्वारा गुमशुदा की मोटर साइकिल नं0 UK 04 L 4832 में टक्कर मारना तथा गुमशुदा सुहैल सिद्दिकी को अल्टो कार में डालने का प्रयास करने की जानकारी प्राप्त हुयी |

मुकदमा उपरोक्त में बयान वादी व अन्य साक्ष्यों के संकलन से ज्ञात हुआ कि गुमशुदा सुहैल सिद्दिकी का उसकी चोरपानी स्थित स्टेशनरी की दुकान के पास ही रहने वाले हरीश राम की लड़की के साथ कई वर्ष पूर्व प्रेम प्रसंग होने तथा इसी प्रेम प्रसंग के कारण हरीश राम की लड़की द्वारा आत्महत्या करने तथा हरीशराम के परिवार द्वारा सुहैल से रंजिश रखने की जानकारी प्राप्त हुई। संदिग्धता के आधार पर हरीशराम के लड़के भरत आर्या को पूछताछ हेतु थाने लाया गया तो सख्ती से पूछताछ में उसने बताया कि मेरे पिताजी की चोरपानी कमल जनरल स्टोर के पीछे लोहार की दुकान है। हमारे पिताजी की दुकान के बगल में ही सुहैल सिद्दीकी, पुत्र-पुत्र नासिर सिद्दिकी, निवासी-नन्दा लाईन रामनगर, जिला नैनीताल की स्टेशनरी की विगत 10 सालों से दुकान है। नौकरी में लगने से पहले मैं सुहैल सिद्दीकी की दुकान में कभी कभार बैठ जाता था और उनके छोटे मोटे काम कर दिया करता था। सुहैल सिद्दीकी मुझे उस समय बहुत पसन्द करता था, मेरी बजह से मेरे घर में भी उसकी अच्छी बोलचाल थी मेरे दोस्ताने की बजह से मेरी छोटी बहन सुहैल की दुकान में उसके कुत्तों के लिए रोटी आदि बना दिया करती थी और कभी कभार झाड़ु-पोंछा कर दिया करती थी। सुहैल सिद्दिकी ने इस बात का फायदा उठाकर मेरी नाबालिग बहन को अपने प्यार के जाल में फंसाकर उसे अपने विश्वास में ले लिया और आये दिन उसके साथ गलत काम करने लगा। उस समय हम लोग बहुत गरीब थे इसलिए मैने सुहैल सिद्दीकी से इस बारे में कोई बात नहीं की। मेरी बहन को सुहैल सिद्दीकी ने इस कदर अपने प्यार के जाल में फांस लिय़ा था कि मेरी बहन सोहेल सिद्दिकी को नहीं भूल पा रही थी, उन्ही दिनों सुहैल सिद्दिकी के अन्य प्रेम प्रसंग के बारे में मेरी बहन को पता चला तो उसने सोहेल सिद्दिकी से अपने प्यार का वास्ता देकर और अपने साथ किये गलत काम का वास्ता देकर शादी करने को कहा तो सुहैल सिद्दिकी ने साफ साफ शब्दों में इन्कार कर दिया।
इसी दुःख में मेरी बहन ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली तथा सुहैल सिद्दिकी जब भी मेरे सामने आता था तो अक्सर घुमा फिराकर मुझे मेरी बहन को लेकर टोन्टबाजी करता था तब मेरा खून खौल जाता था परन्तु उस समय घर की आर्थिक स्थिति अत्यधिक खराब थी और उन दिनों मेरी नौकरी लगी थी तथा मैं ट्रेनिंग पीरीयड में था। इस कारण में सुहैल को कुछ नहीं कह पाता था। परन्तु मैने मन ही मन उसे एक न एक दिन जान से मारने की ठान ली थी। इस बार 14 जुलाई 2022 को मैं एक महीने की छुट्टी पर अपने घर आया था जिस दिन मैं छुट्टी पर आया उसके 3-4 दिन बाद मैं अपनी पिताजी की दुकान पर गया था तो सुहैल सिद्दिकी ने मुझे उपहास भरी नजर देखकर मुझ पर कमेन्ट किया तो मेरे तन बदन में आग लग गयी तथा मुझे अपनी बहन की याद आ गयी मैने उस दिन मन में ठान लिया कि इस बार मैं सुहैल को मौत के घाट उतारकर ही दम लुंगा। इसलिए मैने अपने करीबी दोस्त दिनेश टम्टा, पुत्र भोपाल राम, निवासी नारायणपुर मूल्या रामनगर, नैनीताल से सम्पर्क कर उसे अपने पास बुलाया और सुहैल को रास्ते से हटाने की पूरी योजना बनायी। दिनेश भी तैयार हो गया और हमने दिनांक 02.08.22 को सुहैल को खत्म करने की योजना बनाई, योजना के तहत रात को करीब 08.30 बजे हम दोनों अपनी अल्टो कार से सुहैल की दुकान से कोटद्वार रोड की तरफ करीब 200 मीटर मोड़ पर नहर के किनारे पहुंचे अल्टो कार वहीं पर खड़ी कर हम दोनों सुहैल के आने का इन्तजार करने लगे। मैने सुहैल की रैकी करने के लिए दिनेश को उसकी दुकान के आस पास भेजा कुछ समय बाद दिनेश रैकी कर वापस आया तथा कहा कि तैयार हो जाओ सुहैल आ रहा है हम दोनों अल्टो स्टार्ट कर सुहैल के आने का इन्तजार करने लगे कुछ समय बाद सोहेल अपनी मोटर साइकिल प्लेटिना से जैसे ही हमारे पास पहुंचा तो हमने सुहैल की मोटर साइकिल पर टक्कर मार दी जिससे सुहैल नहर पटरी पर गिर गया उसके सिर पर चोट आ गयी सुहेल खडे होने का प्रयास करने लगा तो हमने गाड़ी में रखे लोहे के रोडों से उसके सिर पर तेज प्रहार किये जिससे मौके पर ही सुहैल की मौत हो गयी। फिर हम दोनों ने सुहैल की लाश को मेरी अल्टो कार में रख दिया। मैं कार चला कर ले गया और सुहैल की मोटर साइकिल नं0 UK 04 L 4832 दिनेश चलाकर ले गया, मैने घटना में प्रयुक्त रॉड रास्ते में फैक दिया औऱ सुहैल का मोबाइल फोन आधार कार्ड पर्स नहर के तेज बहाव में फैक दिये। हम दोनों सुहैल की लाश को लेकर कानिया चौराहे से मालधनचौड़ होते हुए काशीपुर के रास्ते मुरादाबाद काठ रोड में छजलेट थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे पहुंचे वहाँ पर हमने सुहैल की मो0सा0 चाबी सहित सड़क के किनारे झाड़ियों में फैक दी औऱ अल्टो में बैठकर सुहैल की लाश को मो0सा0 रखने की जगह से करीब 500 मी0 आगे जाकर मैन रोड से बायी तरफ जाने वाले रास्ते में करीब 200 मी0 अन्दर जाने के बाद गन्ने के खेत में फैक दिया औऱ लाश की पहचान छुपाने के लिए अपने पास प्लास्टिक की बोतल में रखे पैट्रोल को लाश के चेहरे पर छिड़ककर आग लगा दी औऱ उसके बाद हम दोनो वापस रामनगर आ गये ।
अभियुक्त भरत आर्या की निशानदेही पर मृतक सुहैल सिद्दिकी की हत्या किये जाने में प्रयुक्त अल्टो कार, आलाकत्ल रामनगर क्षेत्रान्तर्गत से तथा मृतक सुहैल की मोटर साइकिल प्लेटिना व मृतक सुहैल का शव जनपद मुरादाबाद के थाना छजलैट क्षेत्र से बरामद किया गया। उक्त सनसनीखेज हत्याकांड का अनावरण आज श्री जगदीश चंद्र, श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल द्वारा श्री हरवंश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर, श्री अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर सहित अधीनस्थ पुलिस बल की उपस्थिति में कोतवाली रामनगर परिसर में उपरोक्त सनसनीखेज हत्याकांड का प्रेस वार्ता के माध्यम से खुलासा किया गया |
अभियुक्त उपरोक्त को आज न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
बरामदगी 1- हत्या में प्रयुक्त वाहन अल्टो कार नं0 UP 16 L 0115
2- मृतक की मोटर साइकिल नं0 UK 04 L 4832
3- हत्या में प्रयुक्त लोहे की रोड आलाकत्ल
गिरफ्तारी टीम में
1- एस.एच.ओ. रामनगर श्री अरुण कुमार सैनी -2- व0उ0नि0 प्रेम विश्वकर्मा -3- उ0नि0 नीरज चौहान -4- उ0नि0 विजय पाल सिंह
5- एचसीपी नन्दन सिंह नेगी – 6- कानि0 875 सीपी हेमन्त सिंह – 7- कानि0 836 संजय सिंह – 8- कानि0 904 गगन भण्डारी –
9- कानि0 297 भूपेन्द्र सिंह -10- कानि0 71 राजेश कुमार ,- 11- कानि0 618 जयवीर सिंह ,- 12- कानि0 455 दीवान सिंह
13- कानि0 SOG अनिल गिरी

 

 

फोन पर अश्लील बातें की फिर घर में घुसकर की छेड़छाड़, युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा किया दर्जयुवती ने फोन कर मांगे 11 हजार रुपए, न देने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की  दी धमकी | The girl called and asked for 11 thousand rupees, threatened to  make the

सितारगंज, यूएस नगर के सितारगंज में एक युवक ने युवती से फोन पर अश्लील बातें की और फिर उसके बाद घर में घुसकर छेड़छाड़ की। युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कफील अहमद निवासी ग्राम मिटौरा थाना सितारगंज कई बार फोन करके अश्लील बाते कर परेशान करता रहता है। वह कुछ दिन तक इन बातों को नजरअंदाज करती रही। लगभग एक माह पूर्व कफील मेरे घर में घुस आया। जिसकी शिकायत अपने परिवार वालों से की। इस पर युवती के पिता ने पिता आरोपी के घर समझाने गए। लेकिन आरोपी के घर वालों ने उसे कुछ नहीं कहा।

29 जुलाई की रात दो बजे कफील अहमद अपने हाथ में चाकू लेकर पुनः युवती के घर में घुस गया, वह युवती के कमरे में पहुंच कर उसे चाकू के बल पर घमकाने लगा और उसके साथ छेड़खानी करने लगा।
युवती के चीखने चिल्लाने पर उसका भाई जाग गया। आवाज सुनकर वह युवती के कमरे की तरफ आया और उसने कफील को पकड़ लिया। दोनों में हाथापाई मारपीट भी हुई। बाकी घरवालों के जागने पर कफील भाग गया।

युवती का कहना है कि परिवारजनों को कफील अहमद के जान माल का खतरा पैदा हो गया है। युवती के मुताबिक कफील अहमद के घर वालों और अन्य लोगों से जब यह बात बताई गई तो उन्होंने इज्जत का मामला होने की बात कहकर कफील अहमद के खिलाफ रिपोर्ट न करने की सलाह दी।
अब पता चला है कि कफील अहमद व उसके पिता द्वारा एक झूठी रिपोर्ट युवती के परिवारजनों के खिलाफ दी गई है। जबकि युवती व उसके परिजन लोक लाज व लोगों के कहने पर कफील अहमद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं करवा सके। युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है |

 

ठाकुर सुंदर सिंह चौहान वृद्धाश्रम करायेगा गरीब कन्या का विवाह

कोटद्वार, सतपुली नगर के प्रसिद्ध समाज सेवी और कर्मयोगी ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी अपने समाज हित के कार्यों के लिए प्रसिद्ध हैं , हर जरूरतमंद की मदद के लिए ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी अग्रिम रहे हैं सरल हृदय के ठाकुर सुंदर सिंह चौहान ने गरीब विधवा महिलाओं की दो कन्याओं के विवाह का दायित्व भी ले रखा है अपनी सरलता उदारता के लिए ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी उत्तराखण्ड ही नही पूरे देश में जाने जा रहे हैं ठाकुर सुंदर सिंह चौहान वृद्धाश्रम में तमिलनाडु राज्य से भी वृद्धजन आ रहे हैं ।इसी क्रम में जब एक कन्या के पिता ने अपनी पुत्री का विवाह आश्रम से सम्पन्न करवाने की इच्छा जाहिर की तो वे सहर्ष तैयार हो गये ।

इसी माह 3 अगस्त को ठा0 सुन्दर सिंह चौहान वृद्ध आश्रम मलेठी सतपुली पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड में बंधुवर्ग सेवा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें श्री गजे सिंह नेगी जी के आवेदन पर खुल कर चर्चा की गई जिसमें उन्होंने अपनी पुत्री का विवाह आयोजन आश्रम में कराने की इच्छा जताई है। विवाह आयोजन को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु सभी सदस्य जनों ने अपने-अपने स्तर की जिम्मेदारी को खुले दिल से लिया।और तय किया की विवाह कार्यक्रम हमारे पारंपरिक तौर तरीकों से सम्पन्न कराया जाएगा। जिसमें हमारे संस्कृति की झलक मिले जो विलुप्त होती जा रही है।साथ ही तय किया गया की कार्यक्रम स्थल पर कोई भी व्यक्ति मंदिरा पान किये हुए न हो।जो कोई भी इस रूप में पाया गाया उसे उसी समय गेट से बाहर कर दिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता श्री रणधीर सिंह रावत जी द्वारा की गई। बैठक में समिति के संरक्षक ठा0 सुन्दर सिंह चौहान अध्यक्ष श्रीमती माया देवी, कोषाध्यक्ष श्रीमती नीतिका चौहान, श्री गंगा सिंह बिष्ट, श्री त्रिलोक सिंह नेगी, श्री विक्रम सिंह रावत, श्रीमती नीलम चौहान, श्री राजेन्द्र प्रसाद नैथानी, श्री प्रमोद रौथान, श्री सरितानन्दन डुकलान, श्री गोतम सिंह बिष्ट, श्री जगमोहन सिंह ड़ागी, देवेन्द्र सिंह, श्री जनार्दन बुडांकोटी, श्रीमती जसोदा बुड़ाकोटी आदि उपस्थित रहे। इसके पश्चात ठाकुर सुंदर सिंह चौहान जी ने आश्रम के पास फलदार वृक्षों का रोपण किया उन्होनें कहा कि वृक्ष पृथ्वी और जीवन को बचाने में सबसे महत्वपूर्ण हैं पृथ्वी तथा जीवन को बचाने के लिए हर व्यक्ति को वृक्ष लगाने चाहिए।

संसद से लेकर राष्ट्रपति भवन तक कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार के खिलाफ काले कपड़े पहनकर लगाये नारे

0

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने महंगाई, बेरोजगारी, जीएसटी जैसे विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने के लिए संसद से लेकर सड़क तक विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया। ऐसे में संसद परिसर में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्षा सोनिया गांधी के नेतृत्व में पार्टी सांसदों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान तमाम कांग्रेसी सांसद काले कपड़ों में दिखाई दिए।

कांग्रेस सांसदों के विरोध प्रदर्शन का वीडियो सामने आया। जिसमें कांग्रेस सांसद ‘जीएसटी वापस लो, वापस लो’ के नारे लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस ने ट्वीट किया कि महंगाई के खिलाफ आवाज़ उठाने…आओ मिलकर साथ चलें। संसद से सड़क तक…भाजपाई नाकामी के खिलाफ।

इसके बाद कांग्रेस सांसदों ने संसद से लेकर राष्ट्रपति भवन तक विरोध मार्च निकाला। इस मार्च में राहुल गांधी ने भी हिस्सा लिया। इसी बीच कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कहा कि हम राष्ट्रपति भवन तक मार्च करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन पुलिस ने हमें रोक दिया। उनका कहना है कि धारा 144 सीआरपीसी लगाई गई है और वे हमें विरोध करने की अनुमति नहीं दे रहे हैं। सभी सांसद खुद को गिरफ्तारी के लिए पेश करेंगे। हम आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। हम लोगों के मुद्दों के लिए लड़ रहे हैं।

कांग्रेस सांसद पी चिदंबरम ने कहा कि यह विरोध महंगाई और अग्निपथ को लेकर है। मूल्य वृद्धि सभी को प्रभावित करती है। एक राजनीतिक दल के रूप में और निर्वाचित प्रतिनिधियों के रूप में हम लोगों के बोझ और भय की शिकायतों को आवाज देने के लिए बाध्य हैं। हम यही कर रहे हैं।

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि आज लोग महंगाई से कुचले जा रहे हैं, देश में संकट है। लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ता है।
कांग्रेस नेता और वायनाड सांसद राहुल गांधी ने कहा कि इस तानाशाह सरकार को डर लग रहा है। भारत की हालत से, कमरतोड़ महंगाई और ऐतिहासिक बेरोज़गारी से, अपनी नीतियों से लायी बर्बादी से। जो सच्चाई से डरता है, वो ही आवाज़ उठाने वालों को धमकाता है |

 

बंगाल एसएससी भर्ती घोटाला, पार्थ और अर्पिता को 14 दिन की न्यायिक हिरासत भेजा गया

0

कलकत्ता, पश्चिम बंगाल एसएससी भर्ती घोटाला में पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। विशेष पीएमएलए अदालत ने स्कूल सेवा आयोग नियुक्ति घोटाले में मनी ट्रेल की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) जांच के सिलसिले में बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। चटर्जी और मुखर्जी 23 जुलाई को बंगाल के स्कूलों में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की कथित अवैध नियुक्ति के मामले में ईडी की हिरासत में हैं।

ईडी के वकील ने मामले में नए खुलासे को लेकर जेल में दोनों आरोपियों से पूछताछ करने के लिए अदालत की अनुमति के लिए भी आग्रह किया। धन शोधन निवारण कानून (पीएमएलए) के तहत विशेष अदालत के न्यायाधीश जिबोन कुमार साधु ने मामले में सभी पक्षों को सुनने के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया। इससे पहले 3 अगस्त को पार्थ चटर्जी और उनकी निकट सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को दो दिन की ईडी की कस्टडी में भेज दिया गया था।
पार्थ टर्जी और मुखर्जी 23 जुलाई को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा प्रायोजित और सहायता प्राप्त स्कूलों में शिक्षण और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की अवैध नियुक्तियों में शामिल कथित धनशोधन की जांच के संबंध में ईडी की हिरासत में हैं। चटर्जी की जमानत के लिए अनुरोध करते हुए उनके वकील ने कहा कि अब वह एक सामान्य व्यक्ति हैं और फरार नहीं होंगे। चटर्जी के वकील ने कहा, ‘‘वह अब प्रभावशाली व्यक्ति नहीं हैं और अपनी विधायकी छोड़ने पर भी विचार करने को तैयार हैं।

कोरोना : प्रदेश में आज 331 कोरोना के नए संक्रमित , एक मरीज की मौत, दून में 136 मिले संक्रमित

0

देहरादून, प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। कोरोना संक्रमण के मरीज धीरे-धीरे बढ़ते ही जा रहे है। उत्तराखंड प्रदेश में आज 331 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। कोरोना संक्रमण से एक की मौत हो गई है। जबकि 237 कोरोना मरीज स्वास्थ्य हुए हैं। और एक्टिव केस की संख्या 1835 हो गई हैं। कोरोना के बढ़ते मामले स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के लिए चिंता बढ़ाने वाले है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा राजधानी देहरादून में 136 ,हरिद्वार से 20, नैनीताल जिले में 53, उधमसिंह नगर से 38, पौडी से 08 ‘ टिहरी से 11 , चंपावत से 01, पिथौरागढ़ से 04 , अल्मोड़ा 06, बागेश्वर से 02, चमोली से 07, रुद्रप्रयाग से 34 ,उत्तरकाशी से 11 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

मुख्यमंत्री ने दुग्ध उत्पादकों को वितरित की 22 करोड़ की धनराशि

0

रूद्रपुर/देहरादून-मुख्यमंत्री   पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को जवाहर नवोदय विद्यलाय रूद्रपुर में डेयरी विकास विभाग द्वारा आयोजित दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन राशि भुगतान कार्यक्रम में डीबीटी के माध्यम से दुग्ध उत्पादकों को 22 करोड़ की धनराशि वितरित की। कार्यक्रम में 13 जनपदों के 26 सर्व श्रेष्ठ दुग्ध उत्पादकों को पपुरस्कृत किया गया। जिसमे जनपद नैनीताल के सर्वश्रेष्ठ दुग्ध उत्पादकों मे गंगा देवी को प्रथम, जनपद ऊधम सिंह नगर के गुरू उपदेश देव को द्वितीय व श्रीमती हरपाल कौर को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों के दुग्ध उत्पादक सदस्यों को 03 एवं 05 दुधारू पशुओं की इकाई स्थापना के लिये 25 प्रतिशत अनुदान दिया जा रहा है। आगामी 05 वर्षों 5300 लाभार्थियों को लाभान्वित करते हुए लगभग 20 हजार दुधारू पशु क्रय कराये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसके सापेक्ष वर्तमान तक 600 लाभार्थियों को लाभान्वित कर लगभग 2100 दुधारू पशु क्रय कराये जा चुके है इससे जहां एक ओर ग्रामीण क्षेत्रों में स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराकर दुग्ध उत्पादकों की आर्थिकी में वृद्धि हो रही है, साथ ही प्रदेश के दुध उपार्जन में भी लगभग 16 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लघु, सीमान्त भूमिहीन व निर्बल वर्ग कृषकों व दुग्ध उत्पादकों को दुग्ध सहकारिता के माध्यम से उनके द्वारा उत्पादित दूध की उचित कीमत दिलाते हुए उन्हें अतिरिक्त आय के साधन उपलब्ध कराने तथा ग्राम स्तर पर स्वरोजगार के साधन उपलब्ध कराने में डेरी विकास विभाग महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है। विभाग के माध्यम से दुग्ध उत्पादकों को ग्राम स्तर पर तकनीकी निवेश सुविधाएं यथा रियायती दर पर संतुलित पशुआहार, पशु स्वास्थ सेवाऐं, चारा विकास व प्रशिक्षण तथा दुधारू पशु क्रयार्थ ऋण व अनुदान आदि की सुविधाऐं प्रदान की जा रही हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में भोगोलिक परिस्थितियां अलग है, पहाड़ी क्षेत्रों में पानी की वजह से बहुत समस्या होती है। उन्होंने कहा कि जो भी सिंचाई योजनाएं बनेंगी कृषि विभाग से समन्वय कर सिंचाई योजनाऐं बनाई जायेगी। जल मिलेगा तो बहुत सारी चीजें अपने आप मिल जायेगी।
उन्होंने कहा कि जिन किसान भाईयों के पास कृषि उपकरण नहीं है, उनके लिए फार्म मशीनरी बैंक योजना शुरू की है, जिसमें 80 प्रतिशत अनुदान तक की सुविधा प्रदान की गई है। हमारी सरकार पूरी ईमानदारी व पूरी शक्ति से पशुपालकों एवं किसानों के साथ साझेदार एवं सहयोगी के रूप में खड़ी हैं। प्रदेश के अन्दर सहकारी दुग्ध संघ एवं डेयरी प्लांट सरकार और सहकार भागीदार का प्रमाण है। दुग्ध समितियां बनाकर, कलेक्शन सेंटर बनाकर दूध के खराब होने की चिन्ता से मुक्ति दिलानें का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पशुओं के लिए उच्च गुणवत्ता का आहार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। 60 पशुपालक एम्बुलेंस भी अगस्त माह में शुरू की जायेगी, जो घर-घर जाकर डिलीवरी देने का काम करेंगी। उन्होंने कहा कि लालकुआ दुग्ध समिति के लिए 64 करोड़ रूपये की धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है और जल्दी ही एक्सटेंशन का काम शुरू होगा, 7 करोड़ की रूपये की राशि चम्पावत डेयरी के लिए स्वीकृत किया जा चुका है।
मुख्यमंत्री ने युवाओं का आहवान करते हुए कहा कि स्टार्टअप के माध्यम से अनेकों संभावनाओं पर कार्य किया जा सकता है, जो लोग नेचुरल फार्मिंग के अनेकों संभावनाओं पर कार्य किया जा सकता है। आज हिन्दुस्तान के अन्दर युवा अच्छा कार्य कर रहे है। हमारे यहा 700 स्टार्टअप चल रहे हैं, उन्होंने युवाओं से स्टार्टअप योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वामित्व योजना का लाभ भी सभी किसान भाईयों को मिल रहा है। इसी के साथ साथ गरीब, वंचित, पिछड़ों को विशेषकर गॉव के लोगों को रोजगार से जोड़ने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को बैंको के ऋण प्राप्त करने में परेशानी न हो यह देखा जाय। सभी की सुविधा, जीवन स्तर उठाने, किसानों की आय दौगुनी करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प एवं स्वप्न को उत्तराखण्ड में पूरा करने की दिशा में काम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरलीकरण, समाधान, निस्तारण मंत्र को कार्मिक अपनी मानसिकता में उतार ले। समस्या है तो रोकना नहीं है, उसका समाधान करना है। सरलीकरण भी होगा, समाधान भी होगा और पत्रावली पर काम होने के बाद निस्तारण भी होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और भारत का मान-सम्मान दुनिया के अन्दर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि योजनाएं वास्तव में जरूरतमन्दों के लिए बन रहीं हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने कहा था कि 100 रूपये दिल्ली से भेजते हैं, परन्तु जिस व्यक्ति के पास 100 रूपये जाने चाहिए थे, उसके पास 15 रूपये पहुॅचते हैं यानि 85 रूपये बीच में ही खतम हो जाते थे। आज डीबीटी के माध्यम से 22 करोड़ रूपये बटन दबाकर सीधे आपके खातें मे पहुॅच गया, इसमें एक पैसे के कमीशन की भी गुंजाइश नहीं है, यह डिजिटल व्यवस्था से सम्भव हुआ है। उन्होंने कहा कि आज पूरी दुनिया का 40 प्रतिशत डिजिटल ट्रांजेक्शन हमारे देश भारत में हो रहा है। आज कोई ऐंसा क्षेत्र नहीं है, जिसमें हम आगे नहीं बढ़ रहे हैं। पीएम किसान सम्मान निधि के माध्यम से भी 9 लाख किसानों के खातों में डीबीटी के माध्यम से लगभग 1390 करोड़ की धनराशि अभी तक हस्तान्तरिक की जा चुकी है। हमारी सरकार किसानों को 3 लाख रूपये और महिला स्वयं सहायता समूहों को 5 लाख रूपये बिना ऋण उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा कि हम जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कलस्टर आधारित खेती को बढ़वा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 3900 जैविक कलस्टरों के काम को शुरू किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि दो दिन बाद नीति आयोग की बैठक में अनुरोध किया जायेगा कि उत्तराखण्ड विषम भौगोलिक परिस्थितयों का प्रदेश है, हमारे यहॉ की जो योजनाऐं बनाई जाये, जो धन आवंटन किया जाये यहॉ की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखकर किया जाये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी का राज्य के साथ विशेष लगाव है, उत्तराखण्ड के लिए उन्होंने हर संभव सहायता का प्रावधान किया है, उसी का नतीजा है कि 100 एकड़ जमीन पर खुर्पिया फार्म में ऋषिकेश एम्स की दूसरी शाखा खुलने वाली है। उन्होंने कहा कि सड़कों के क्षेत्र में तेजी से काम हो रहा है। रूद्रपुर का बायपास, रामपुर और मुरादाबाद का बायपास बनेगा। आने वाले समय में आपको काशीपुर-दिल्ली के लिए 4-लेन हाईवे मिलने वाला है, यह प्रस्ताव भारत सरकार ने पास कर दिया है। देहरादून जाने के लिए एक घण्टे की दूरी कम होने वाली है। चार धाम यात्रा पर इस बार 30 लाख श्रद्धालु आ चुके हैं, सारे रिकोर्ड टूटने वाले हैं। पीएम ने कहा था कि आने वाला दशक उत्तराखण्ड का दशक है, हम इस दिशा में आगे बढ़ रहे है। कावड़ यात्रा में भी रिकोर्ड तोड़ शिव भक्त कावड़ यात्री आयें।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को रक्षा बन्धन की शुभकामनाएं देते हुए हर घर तिरंगा अभियान के लिए भी सभी को प्रेरित किया। हर घर तिरंगा अभियान पूरे उत्तराखण्ड के अन्दर जोर शोर से चलना चाहिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों को प्रतीकात्मक रूप से तिरंगा भेंट किया और हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत हस्ताक्षर अभियान में शामिल होकर हस्ताक्षर भी किये।
इस अवसर पर डेयरी, मत्स्य, पशुपालन, गन्ना विकास, प्रोटोकॉल, कौशल विकास एवं सेवा योजन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने की।
कार्यक्रम में विधायक श्री त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर श्री रामपाल, यूसीडीएफ अध्यक्ष श्री मुकेश बोरा, जिलाधिकारी श्री युगल किशोर पन्त, डीआईजी श्री नीलेश आनन्द भरणे, एसएसपी मंजुनाथ टीसी, अपर जिलाधिकारी डॉ.ललित नारायण मिश्र आदि उपस्थित थे।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के पन्तनगर एयरपोर्ट पहुॅचने पर विधायक श्री शिव अरोरा, श्री त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर श्री रामपाल, जिलाधिकारी श्री युगल किशोर पन्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने पंतनगर एयरपोर्ट पहंचने पर तिरंगा व पुष्प देकर स्वागत किया।

राष्ट्रीय बैठक में सांसद अल्मोड़ा अजय टम्टा ने पर्यावरण संस्थान को शोध एवं विकास कार्यों हेतु दिये महत्वपूर्ण सुझाव

0

(अशोक पांडेय)

अल्मोड़ा, गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कोसी-कटारमल (अल्मोड़ा) की राष्ट्रीय समिति की दिनाँक 2 अगस्त को पर्यावरण मन्त्रालय, नई दिल्ली में माननीय राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौंबे जी की अध्यक्षता में 23 वीं बैठक सम्मपन्न हुई। इस बैठक में अल्मोड़ा के सांसद माननीय अजय टम्टा जी ने प्रतिभाग किया एवं संस्थान के शोध कार्यों हेतु महत्वूपर्ण सुझाव दिये। संस्थान के निदेशक डा0 सुनील नौटियाल ने कल दिल्ली से लौटकर इसकी विस्तृत जानकारी दी एवं बताया कि सांसद अल्मोड़ा ने उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हो रहे यारसा गम्बू (कीड़ा जड़ी) के अवैज्ञानिक दोहन पर चिन्ता जताई। एवं अपेक्षा की कि संस्थान इस दिशा में शोधकार्य के नतीजे से वैज्ञानिक दोहन के समाधान प्रस्तुत करे। उन्होने पर्वतीय क्षेत्रों में रेशेदार पौधों जैसे भीमल, अलसी, भांग आदि के रेसे से कपड़ा आदि बनाने की अपार सम्भावना जताई एवं इस संबंध में उनके द्वारा शुरू किये गये निट्रा (गाजियाबाद) के माध्यम से किये जा रहे प्रयासों में तेजी लाने की बात कही। उन्होने चीड़ वनों में प्रतिवर्ष अग्नि की समस्या से निबटने हेतु संस्थान द्वारा पिरूल से बनाये जा रहे उत्पादों -धूम्ररहित कोयला, गत्ता, कागज से निर्मित फाईल कवर आदि की प्रशंशा करते हुए कहा कि पिरूल के उपयोग हेतु चीड़ बाहुल्य क्षेत्रों में स्थानीय स्तर पर ही इनके उत्पाद बनने चाहिए जिससे वनों में अग्नि की रोकथाम के साथ-साथ स्थानीय महिलाओं व ग्रामीणों को रोजगार भी मिल सके। इसके लिए चीड़ की पत्तियों की थ्रेसिंग इकाइयाँ विकेन्द्रीकृत रूप से लगानी होगी। उन्होने इस कार्य हेतु वन विभाग से सहयोग लेने का सुझाव दिया। संस्थान के निदेशक डा0 नौटियाल ने अपने प्रस्तुतीकरण में उक्त मुद्दों पर किये जा रहे है शोध कार्य से बैठक में सदस्यों को अवगत कराया एवं कहा कि संस्थान इन बहुमूल्य सुझावों पर यथा शक्ति अमल करेगा। इस बैठक में उपस्थित सभी माननीय सदस्यों में क्रमशः पश्चिम बंगाल की वन मन्त्री बीरबाहा हसदा, सचिव पर्यावरण मन्त्रालय लीला नंदन, सयुक्त सचिव श्री वाजपेयी, प्रो0 वी0के0 गौड़, पूर्व वन प्रमुख आर0बी0एस0 रावत, महानिदेशक भारतीय वन अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद डा0 अरूण रावत, देहरादून, डा0 माओ, निदेशक भारतीय वनस्पति सर्वेंक्षण संस्थान कोलकत्ता, आदि उपस्थित रहे।

 

 

आजादी का अमृत महोत्सव : जिले में 60000 झंडों का वितरण करेगी भाजपा : जिला अध्यक्ष रवि रौतेला

(अशोक पांडेय)

अल्मोड़ा, भारतीय जनता पार्टी आजादी के अमृत महोत्सव के ऐतिहासिक अवसर पर कार्यकर्ता एवं विधायक, सांसद, जनप्रतिनिधियों के सहयोग से अल्मोड़ा जिले में 60000 झंड़ों का वितरण करेगी, उक्त जानकारी देते हुये भाजपा के जिला अध्यक्ष रवि रौतेला ने
कहा कि आजादी का 75 वर्ष एक ऐतिहासिक अवसर है जिसमें हमें कार्य करने का शुभ अवसर प्रदान हो रहा है और उससे भी बड़ा और महत्वपूर्ण विषय यह है कि इस समय देश का नेतृत्व एक ऐसे नेता नरेन्द्र मोदी कर रहे हैं जो राष्ट्र प्रथम की भावनाओं को लेकर कार्य करते हैं | आज देश निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है और आजादी का 75 वाँ वर्ष मनाना हर देशवासियों के लिए गौरव का पल है आज हम उन सब आजादी के वीरों को नमन करते हैं जिन्होंने अपना सर्वस्व बलिदान कर देश की आजादी की लड़ाई लड़ी इस तिरंगे की आन बान शान के लिए अपनी जान की भी परवाह नहीं थी और अपना सर्वोच्च बलिदान देकर देश को आजादी दिला गए आज भी इस तिरंगे की आन बान शान के लिए बॉर्डर पर हमारे वीर जवान लगातार दिन रात खड़े रहते हैं और अपनी जान की बाजी की परवाह किए बिना दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देते हैं इसलिए हम सब का कर्तव्य है कि हम इस ऐतिहासिक अवसर पर अपने अपने घरों पर तिरंगे को लहराए और उन सब वीर जवानों के लिए कृतज्ञता प्रकट करें जिन्होंने अपने घर परिवार से ज्यादा इस देश को माना है भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता का फर्ज होता है कि हम हर उस व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास करें जो अपने को आज भी पिछली पंक्ति का मानता है उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार ने तिरंगे को फहराने को लेकर कई रियायतें दी हैं जिससे आम आदमी बड़ी आसानी से ध्वजारोहण कर सकता है उन्होंने कहा कि 13 से 15 अगस्त तक हर घर में झंडा फहरे इसके लिए भारतीय जनता पार्टी के जिला, मण्डल, शक्तिकेंद एवं बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता को पूर्ण मनोयोग से कार्य करना होगा जिससे हर घर तिरंगा अभियान सफल हो सके उन्होंने कहा कि इन तिरंगों का मूल्य बेहद कम रखा गया है कि हर कोई इसे खरीद कर अपने घरों में लगा सकता है आज हर व्यक्ति को यह जानने का अधिकार है की 9 साल की कानूनी लड़ाई के बाद नवीन जिंदल के प्रयासों से 2002 में देश के हर नागरिक को झंडा फहराने का अधिकार प्राप्त हुआ इससे पूर्व सरकारी कार्यालय व शिक्षण संस्थानों में ही झंडा फहराने की अनुमति थी आज पिंगली वैंकेया जी को भी याद करने का समय है जिन्होंने इस तिरंगे झंडे को डिजाइन किया और मोदी सरकार ऐसे तमाम लोगों को याद कर रही है और उन्हें सम्मानित कर रही है जिन्होंने किसी ना किसी रूप में देश के लिए अपने को बलिदान किया उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर हर घर तिरंगा अभियान के लिए जिला स्तर पर संयोजक एवं सहसंयोजक की टोली का गठन किया गया है जो इस कार्यक्रम को पूरे जिले में संचालित करेंगे, और इसी प्रकार जनपद के सभी 23 मंडलो में संयोजक एवं सहसंयोजक का गठन एवं शक्तिकेंद्र व जिले के सभी 911 बूथों पर भी कार्यक्रम संयोजक व सहसंयोजक इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु बनाए गए हैं , इस कार्यक्रम हेतु जिले में जिलामहामंत्री प्रेम शर्मा को संयोजक व उनके सहयोगी के रुप में राजेंद्र कैड़ा, विनीत बिष्ट, संदीप भोज, गोविंद मटेला व पूनम पालीवाल को जिम्मेदारी दी गयी है उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता पूर्ण मनोयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपना पूर्ण योगदान प्रदान करें और हर घर में तिरंगा लगाना सुनिश्चित करें ,जिले के 60000 हजार मकानों में झंडा लगाने के लिए भरसक प्रयास करें दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी लोगों को इस कार्यक्रम को सफल बनाना चाहिए व अपने घरों में 13 अगस्त से 15 अगस्त तक झंडा फहराने का कार्य करना चाहिए |