Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 870

सोने की कीमतें बढ़ीं, चांदी भी हो गई महंगी; जानें कहां पहुंच गए दाम

0

अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं में उछाल के बीच गुरुवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में
सोना 487 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 52,566 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है.

HDFC सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,079 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. चांदी भी 426 रुपये की बढ़त के साथ 58,806 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 58,380 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 36 पैसे टूटकर 79.51 प्रति डॉलर पर आ गया है. कमजोर वृहद आर्थिक आंकड़ों और अमेरिका-चीन के बीच तनाव बढ़ने से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना लाभ के साथ 1,774 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था. चांदी 20.12 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर थी.

HDFC सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा कि कॉमेक्स में सोने का हाजिर भाव 0.58 फीसदी के लाभ के साथ 1,774 डॉलर प्रति औंस पर था. इससे सोने की कीमतों में तेजी आई है.

फ्यूचर्स ट्रेड में कीमतें
फ्यूचर्स ट्रेड में सोने की कीमतें गुरुवार को 572 रुपये बढ़कर 51,961 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गईं हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, अक्टूबर डिलीवरी के लिए कॉन्ट्रैक्ट्स 572 रुपये या 1.11 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 51,961 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे थे. यह 16,129 लोट्स के बिजनेस टर्नओवर के लिए है.

दूसरी तरफ, फ्यूचर्स ट्रेड में चांदी की कीमतें गुरुवार को 554 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 58,108 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर, सितंबर डिलीवरी के लिए सिल्वर कॉन्ट्रैक्ट्स 554 रुपये या 0.96 फीसदी की तेजी के साथ 58,108 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. ये कीमतें 17,057 लोट्स के बिजनेस टर्नओवर में है.

मुंबई में सोने-चांदी के दाम
वहीं, देश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले मुंबई महानगर में सोने की कीमत 51,831 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रही है. महाराष्ट्र की राजधानी में चांदी का दाम 58,057 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है.

आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन के बीच तनाव के साथ वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती और ज्यादा मुद्रास्फीति की वजह से सोने की कीमतों में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. रिपोर्ट में बताया गया है कि जानकारों के मुताबिक, सोने की कीमतें इस साल 55,000 रुपये के आंकड़े को छू सकती हैं. इसके साथ सोना अगले साल 62,000 रुपये पर पहुंच सकता है.

Post Office की ये स्कीम बना देगी धनवान, बस रोजाना बचाने होंगे 416 रुपये, जानें पूरी योजना

0

यदि आप इस वजह से निवेश नहीं करना चाहते हैं कि आपको डर है कि आपको पैसा कहीं डूब न जाए तो आपको डाकघर की योजनाओं में निवेश करना चाहिए। यहां पैसा सुरक्षित माना जाता है।
यहां आप अपनी सुविधा अनुसार कई योजनाओं में निवेश कर सकते हैं। डाकघर में कुछ ऐसी स्‍कीम हैं, जो आपको कुछ सालों में अच्‍छा मुनाफा भी देती है। खासकर डाकघर की छोटी बचत योजनाओं में पैसा जमा करना एक बेहतर विकल्‍प है। अगर आपके पास लंबी अवधि की निवेश रणनीति है तो आपको पब्लिक प्रोविडेंट फंड में निवेश कर सकते हैं।

इतना मिलता है पोस्ट ऑफिस PPF पर ब्याज यह डाकघर बचत योजना 7.1 प्रतिशत वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज दर प्रदान करती है। इस योजना की परिपक्वता अवधि 15 वर्ष है, लेकिन इसके बाद इसे और 5 वर्षों के लिए बढ़ाया जा सकता है। अगर आपको 15 साल की अवधि के अंत में इसकी आवश्यकता नहीं है तो आप फंड को आगे बढ़ा सकते हैं। इससे आपको चक्रवृद्धि लाभ का फायदा मिलेगा।

इतना कर सकते हैं निवेश इस योजना में हर साल आप अधिकतम 1.50 लाख रुपये निवेश कर सकते हैं। आप साल में 1.50 लाख रुपये जमा करने की बजाय 12500 रुपये मासिक भी जमा कर सकते हैं। इसके अलावा आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत PPF पर टैक्स छूट भी पा सकते हैं। इसके ब्याज पर मिलने वाला पैसे पर भी टैक्स नहीं लगता।

बचत योजना में 22.5 लाख रुपये के निवेश पर आपको 18 लाख रुपये का ब्याज दिया जाता है। जिसकी मैच्‍योरिटी वर्ष 15 वर्ष में होती है। 15 साल में 40 लाख से अधिक फंड अगर आप प्रत्‍येक महीने इस योजना में 12,500 रुपये का निवेश करते हैं तो एक साल में आपके पास 1.50 लाख रुपये हो जाएंगे। यानी आपको रोज के 416 रुपये बचाने होंगे।

वहीं 15 साल में कुल निवेश 22.50 लाख रुपये हो जाते हैं, जिसपर आपको वार्षिक ब्याज दर 7.1 प्रतिशत दिया जाता है। मैच्‍योरिटी राशि कुल 40.70 लाख रुपये हो जाती है, इसमें 18.20 लाख रुपये का ब्‍याज का फायदा मिलता है। 25 साल पर मिलेगा इतना पैसा 25 साल के लिए 12,500 रुपये हर महीने के हिसाब से जमा करने पर 40.70 लाख की रकम दो गुने से भी अधिक हो जाती है। इसपर वार्षिक ब्‍याज दर 7.1 फीसदी से ही लागू रहता है तो 25 सालों में में कुल निवेश की राशि 37.50 लाख रुपये होती है। और ब्‍याज के फायदे के साथ 62.50 लाख रुपये ब्‍याज मिलता है यानी मैच्योरिटी पर 1.03 करोड़ रुपये मिलेंगे।

रिजोर्टकर्मी की हत्या में सहकर्मी को किया गिरफ्तार, आए दिन की टोकाटाकी से परेशान होकर कर दी थी हत्या

0
कालाढूंगी। बुधवार की शाम बैल पड़ाव के एक रिसोर्ट में हुई कुक की हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर 24 घण्टे में ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया। पुलिस के अनुसार हत्यारोपी ने रोजमर्रा की छोटी-छोटी बातों पर होने वाली टोकाटोकी से क्षुब्ध होकर यह हत्या की थी।
उल्लेखनीय है कि कालाढूंगी थानांतर्गत बैलपड़ाव पवलगढ़ स्थित बैक्सेंट रिसोर्ट के एक कमरे में रिसोर्ट के कुक गिरीश चंद्र त्रिपाठी की चाकुओं से गुदी लाश बरामद की थी। हत्या का इल्जाम मृतक के पुत्र ने रिजॉर्ट स्वामी, रिजॉर्ट मैनेजर पर लगाया था। मामले में पुलिस ने रिजॉर्ट के ही कई कर्मचारियों से अलग-अलग पूछताछ की तो कर्मचारियों के बयानों में कुछ विरोधाभास नजर आया। जिस पर पुलिस ने एक कर्मचारी को अपने राडार पर लेकर पूछताछ की तो उसने सहकर्मी की हत्या की बात कबूलते हुए हत्या की पूरी कहानी पुलिस के सामने विस्तार से रख दी। पुलिस के अनुसार अभियुक्त  अमन कुमार सैनी पुत्र रामचंद्र सैनी निवासी जोगीपुरा रामनगर को होटल कर्मी राजेन्द्र डोबाल, सुरेश सनवाल, पुष्कर धामी व मृतक गिरीश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा छोटी छोटी बातो को लेकर परेशान करने व लड़ाई झगड़ा करते हुए परेशान करते थे। दो अगस्त को रिसोर्ट परिसर में राजेन्द्र डोभाल एवं मृतक गिरीश चन्द्र त्रिपाठी द्वारा मोबाइल मांगने के दौरान मोबाइल रिचार्ज को लेकर दोनो द्वारा स्वयं से लड़ाई- झगड़ा करने से क्षुब्ध होकर अमन ने दोनो व्यक्तियो को जान से मारने का इरादा बनाया था। राजेन्द्र डोभाल के दुबला-पतला होने की वजह से अमन ने पहले गिरीश चन्द्र त्रिपाठी को मारने का मन बनाकर गिरीश चंद्र त्रिपाठी को गार्ड रुम से सोने के बहाने ड्राईवर रुम में बुला लिया। इससे पहले अमन ने बक्सेन्ट रिसोर्ट के किचन में जाकर एक स्टील और एक लोहे का चाकू तकिये के नीचे छुपाकर रख गिरीश की मौत का पक्का इंतजाम कर लिया। गिरीश को जैसे ही नींद आई अमन ने गिरीश का तकिये से मुंह दबाकर चाकू से कई वार करके गिरीश को मौत के घर उतार दिया।  हत्याकांड का खुलासा एसपी सिटी हरवंश सिंह ने किया।  आरोपी को पकड़ने और मामले का पर्दाफाश करने वाली टीम में थानाध्यक्ष कालाढूंगी राजवीर सिंह नेगी, चौकी प्रभारी बैलपड़ाव बीरेन्द्र सिंह बिष्ट, कोटाबाग चौकी प्रभारी, विजय कुमार, एसआई गगनदीप सिंह, नसीम अहमद, वीरेन्द्र रौतेला, रविन्द्र सिंह, लेखराज सिंह, मिथुन कुमार, जसवीर सिंह, अमरेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे। मामले के त्वरित खुलासे को लेकर पुलिस टीम को एसएसपी पंकज भट्ट ने पांच हजार रुपये इनाम की गई है।

भारतीय मजदूर संघ से संबध राजपत्रित अधिकारी संघ-GBGOA, भारतीय सर्वेक्षण विभाग की  राष्ट्रीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक का आयोजन

0

देहरादून, भारतीय मजदूर संघ से संबध राजपत्रित अधिकारी संघ-GBGOA, भारतीय सर्वेक्षण विभाग की  “राष्ट्रीय कार्यसमिति” की दो दिवसीय बैठक राष्ट्रीय प्रिंटिंग ग्रुप , भारतीय सर्वेक्षण विभाग , देहरादून के सभागार में  राजपत्रित अधिकारी संघ-GBGOA के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में  भारत माता की आराधना के साथ प्रारंभ हुई, जिसका सफल संचालन सुनील शर्मा द्वारा किया गया ।
बैठक के उद्घाटन सत्र में भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष सुनील कुमार मेहता  तथा देहरादून जिले के जिला अध्यक्ष अजय कान्त शर्मा ने राजपत्रित अधिकारी संघ-GBGOA को  विश्व के सबसे बड़े श्रमिक संगठन “भारतीय मजदूर संघ” के संस्थापक और अपना सम्पूर्ण जीवन श्रमिकों के हितों की रक्षा को समर्पित करने वाले “आदरणीय श्री दत्तो पंत ठेंगड़ी जी” द्वारा  एक संक्षिप्त प्रेरक नारे “देश के हित में करेंगे काम और काम के लेंगे पूरे दाम”May be an image of 2 people and people standing
के माध्यम से बताए गए मार्ग पर चलने का आग्रह किया ।
उन्होंने आश्वासन दिया कि भारतीय मजदूर संघ उत्तराखण्ड
“राजपत्रित अधिकारी संघ-GBGOA” के साथ कंधे से कंधा मिलाकर  खड़ा है । उन्होंने राजपत्रित अधिकारी संघ-GBGOA अध्यक्ष वेद प्रकाश श्रीवास्तव तथा महामंत्री उमेश मिश्रा के कुशल नेतृत्व में राजपत्रित अधिकारी संघ-GBGOA की सभी लंबित मांगों की प्राप्ति हेतु हार्दिक शुभकामनाएं दी ।
उद्घाटन सत्र का समापन राजपत्रित अधिकारी संघ-GBGOA के उपाध्यक्ष अरुण सैनी द्वारा दिए गए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ ।
उक्त बैठक के उद्घाटन सत्र में निम्नलिखित पदाधिकारी मौजूद रहे :

भारतीय मजदूर संघ उत्तराखंड
1. श्री सुनील कुमार मेहता, प्रदेश उपाध्यक्ष
2. श्री अजय कान्त शर्मा, देहरादून जिला अध्यक्ष
राजपत्रित अधिकारी संघ-GBGOA
1.श्री वेद प्रकाश श्रीवास्तव, अध्यक्ष :देहरादून से
2. श्री अरुण सैनी, उपाध्यक्ष : देहरादून से
3.श्री उमेश मिश्रा, महामंत्री   : लखनऊ से
4.श्री राकेश कुमार,कोषाधक्ष : देहरादून से
5. श्री राजीव गुप्ता : लखनऊ से
6. श्री संजय सक्सेना: लखनऊ से
7. एम.वासुदेव : हैदराबाद से
8. श्री समीर सांत्रा: कोलकाता से
9.नरेन घड़ाई: भुवनेश्वर से
10.श्री के. वी. रमेश : बंगलुरू से
11.श्री मंजीत सिंह : देहरादून से
12.श्री प्रवेश कुमार : देहरादून से
13.श्री सुनील कुमार : जयपुर से

राजपत्रित अधिकारी संघ-GBGOA, भारतीय सर्वेक्षण विभाग की काफी समय से लंबित मांगों के निवारण हेतु आगामी रूप रेखा निर्धारित करने के लिए  “राष्ट्रीय कार्यसमिति” की बैठक समुचित अंतराल के साथ जारी रहेगी ।

“हर घर तिरंगा अभियान” की तैयारियों की बैठक लेते कबीना मंत्री गणेश जोशी।

विदेश दौरे से लौटने के बाद कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने साझा किए अपने अनुभव

भव्य तरीके से मनाया जायेगा रक्षा बंधन कार्यक्रम : जोशीMay be an image of 6 people, people sitting and people standing

देहरादून, अपने 10 दिवसीय विदेश दौरे से लौटने के पश्चात प्रदेश के कृषि एवं सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बृहस्पतिवार को केंट रोड स्थित कैंप कार्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत मसूरी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा के विभिन्न मंडलों के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की।बैठक प्रारंभ होने से पूर्व मसूरी विधानसभा क्षेत्र से पहुंचे विभिन्न मंडलों के भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने काबीना मंत्री गणेश जोशी का 10 दिवसीय विदेश भ्रमण से लौटने पर फूल मालाओं से स्वागत किया।

वहीं इस बैठक में ” हर घर के तिरंगा” अभियान की रूप रखा तथा तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि विधानसभा के सभी वार्डों में तिरंगा अभियान चलाया जाएगा ।और हर घर तिरंगा लहराया जाएगा, ताकि लोगों के अंदर राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत हो। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि तिरंगा हमारा आन बान और सम्मान का प्रतीक है, इस तिरंगे की शान के लिए हमारे सैनिक कुर्बानी देते हैं। अभियान को सफल बनाने के लिए पूरी तैयारी की गई है, मसूरी विधानसभा के लिए करीब 20 हजार झंडे (तिरंगा) फहराया जाएंगे।

बैठक के दौरान मंत्री जोशी ने आगामी 7 अगस्त को देहरादून के सर्वे स्टेडियम में आयोजित होने वाले रक्षा बंधन कार्यक्रम की तैयारियों और उसकी रूपरेखा को लेकर भी विस्तार से जानकारी भी प्राप्त की। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि रक्षाबंधन का कार्यक्रम इस बार भव्य तरीके से मनाया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी।रक्षा बंधन कार्यक्रम में करीब 10 हजार लोग शामिल होंगे।

इसके अलावा कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने 10 दिवसीय विदेश भ्रमण के अनुभवों को भी साझा किया। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने विदेश यात्रा के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि काफी अनुभव हमने विदेश भ्रमण के दौरान साझा किए हैं और बहुत कुछ वहां से सीखने को मिला है। जर्मनी में भी एक एमओयू साइन किया गया है और बहुत जल्द ही वह उत्तराखंड आएंगे और एक कार्यशाला किसानों के साथ की जाएगी। मंत्री जोशी ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने की जो परिकल्पना माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी जिसको आगे बढ़ा रहे है, निश्चित रूप में हम इसको आगे बढ़ाने का काम करेंगे।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से कबीना मंत्री जोशी ने की शिष्टाचार भेंटMay be an image of 2 people, people standing, flower and indoor

देहरादून, प्रदेश के कृषि व कृषक कल्याण, सैनिक कल्याण एवं ग्राम्य विकास विभाग मंत्री गणेश जोशी ने यूरोपीय देशों की परिचयात्मक यात्रा के बाद वीरवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में शिष्टाचार भेंट की और इस दौरे का विस्तृत जानकारी साझा की।

 

होटल एसोसियेशन अल्मोड़ा का चुनाव सम्पन्न : अध्यक्ष अरुण वर्मा, सचिव हरीश जोशी बनेMay be an image of 5 people, people sitting and indoor

अल्मोड़ा, होटल एसोसियेशन अल्मोड़ा का चुनाव सम्पन्न होने पर एसोसियेशन ने एक प्रेस वार्ता आयोजित करते हुये नवीन कार्यकारिणी की घोषणा की | जिसमें अध्यक्ष – अरुण वर्मा , सचिव हरीश जोशी, उप सचिव ललित बोरा, दिलजोत सिंह, नमन गुर्रानी, पार्थ बोरा , उपाध्यक्ष शेखर जोशी, दिवान सिह जलाल, राजेश जोशी, सोमिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजय अग्रवाल प्रचार प्रसार का दायित्व राजीव सागा, हनी शेखर जोशी को दिया गया ।सोशल मीड़िया राजीव सांगा, धमी वर्मा, वैभव साह के साथ हाई पावर कमेटी का भी गठन किया गया है, हाईपावर कमेटी में पूरन सिंह अधिकारी के साथ अरविन्द जोशी , धरम सिंह व कमल गुप्ता को इसमें शामिल किया गया है । अध्यक्ष अरुण वर्मा में कहा कि एन एच का निर्माण समय पर नही होने यात्रियों को परेशानी हो रही है | एक महीने का समय देकर उनसे अनुरोध कि जायेगा कि वह कार्य पूर्ण करे अन्यथा होटल एसोसियेशन आन्दोलन करेगा । एसोसियेशन द्वारा पांच मेधावी बच्चों को सम्मानित भी किया जायेगा। सोशल कार्यो में भी होटल एसोसियेशन काम करेगा |

 

देश की आन-बान-शान की रक्षा को घर-घर फहरायें तिरंगा : सतपाल महाराजMay be an image of 3 people, people standing and indoor

उत्तरकाशी, प्रदेश के संस्कृति, धर्मस्व, पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने जनपद भ्रमण के दूसरे दिन अपने दौरे की शुरूआत काशीविश्वनाथ मंदिर में पूजा अर्चना के साथ की। उन्होने विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर “हर घर तिरंगा” अभियान को सफल बनाने की अपील की।

प्रदेश के संस्कृति, धर्मस्व, पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, पंचायती राज, ग्रामीण निर्माण एवं जलागम मंत्री सतपाल महाराज ने गुरूवार को अपने दौरे की शुरूआत काशीविश्वनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा अर्चना करने के साथ की। इस अवसर पर कैबिनेटमंत्री सतपाल महाराज ने भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से कहा कि अपने देश की आन बान और शान की रक्षा के लिए घर-घर तिरंगा फहराकर “हर घर तिरंगा अभियान” को सफल बनाएं। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि जब महामहिम राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू जी का ऑफिशियल चित्र आ जाए तो उसे ढोल दमाऊ बजाते हुए बड़े हर्ष और उल्लास के साथ पंचायत भवनों में लगाएं।

उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए प्रसन्नता की बात है कि द्रोपति मुर्मू जी देश में अनुसूचित जनजाति की पहली महिला राष्ट्रपति बनी हैं। इससे स्पष्ट है कि देश में आखिरी पायदान पर खडे़ है व्यक्ति को भी आज सर्वोच्च पद पर बैठने का अवसर मिल रहा है।

जनपद भ्रमण के दौरान कैबिनेट
मंत्री सतपाल महाराज ने पार्किंग और कूड़ा निस्तारण की समस्याओं को देखते हुए कहा कि शीघ्र ही कूड़े के निस्तारण के लिए मशीनें लगाई जाएगीं और पंचायत स्तर पर जगह-जगह वैक्यूम क्लीनर भी दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तरकाशी, गुप्तकाशी और काशीपुर तीनों काशियों का लगातार विकास कर रही है।

श्री महाराज ने कहा कि हमारी सरकार ग्राम सभाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। न्याय पंचायत स्तर पर दीनदयाल मिनी सचिवालय की स्थापना कर एकल खिड़की सिस्टम किया जाएगा। उन्होंने कहा जादूंग और नीलांग वैली मैं जहां भी हम पर्यटन को बढ़ा सकते हैं उसके लिए प्रयास किए जाएंगे।

इस मौके पर गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष रमेश चौहान, जिलाधिकारी सहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

काॅलेज में हर घर तिरंगा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ

0

हरिद्वार (कुलभूषण) ,एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में हर घर तिरंगा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आज विधिवत शुभारम्भ हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा तथा अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी द्वारा किया गया।
प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह तिरंगा ही है जो प्रत्येक भारतवासी में देशभक्ति की भावना पैदा करता है तथा यह हमारी अनेकता में एकता की संस्कृति का परिचायक है। देश की एकता, अखण्डता एवं सम्प्रभुता की सुरक्षा के लिए हर घर तिरंगा जैसे कार्यक्रम अत्यन्त महत्व रखते हैं, क्योंकि यही राष्ट्र भक्ति तथा राष्ट्र प्रेम की भावना उत्पन्न करता है। प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने उपस्थित समस्त छात्र-छात्राओं को हर घर तिरंगा हेतु तिरंगे झन्डों का वितरण किया।
मुख्य अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी ने भारत की स्वतंत्रता के ऐतिहासिक पहलू पर प्रकाश डाला तथा उन्होंने यह भी रेखांकित किया यह तिरंगा स्वयं में अनेकों बलिदान तथा त्याग के इतिहास को समेटे हुए है। उन्होंने युवा वर्ग से अपील की कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करें।
कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष विनय थपलियाल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि वे 15 अगस्त, 2022 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने घरों में पूरी गरिमा एवं उल्लास से राष्ट्र ध्वज तिरंगे को फहरायेंगे तथा अन्य नागरिकों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे।
इस अवसर पर अर्थ एवं साख्यिंकी विभाग से अरविन्द यादव तथा जयपाल भी उपस्थित रहें
काॅलेज के डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. नलिनी जैन, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. विजय शर्मा, डाॅ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, रिसर्च स्कालर नितिका अग्रवाल, प्रियंका, वन्दना सिंह आदि सहित काॅलेज के छात्र रूपाली ठाकुर, साक्षी राणा, गंगा पाण्डेय, राधिका गोयल, जूली तिवारी, विशाल बंसल, गौरव बंसल, रीतिका शर्मा, अर्शिका, इशिता खैरवाल, कामना त्यागी, अन्नू चतुर्वेदी, दिव्या, प्रिया, शिखा सिंह, शुभि कुर्ल, कीर्ति लोधी, खुशी शर्मा आदि उपिस्थत रहे।

 

काॅलेज के 06 छात्र-छात्राओं का कैम्पस प्लैसमेंट ड्राईव के जरिये
पीओआई इंडिया बायोटैक प्रा.लि. में हुआ चयनMay be an image of 2 people, people sitting and people standing

हरिद्वार (कुलभूषण) , एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि दिनांक 01 अगस्त, 2022 को महाविद्यालय परिसर में पीओआई इंडिया बायोटैक प्राईवेट लिमिटेड की सीईओ मालती सान्याल व डाॅ. सरोज राय बोस्टन अमेरिका द्वारा कैम्पस इंटरव्यू आयोजित किया गया था जिसमें बी.एस सी. के शिवानी पाल, अनुज जोशी, मंयक सिंह, सागर, नकुल कुमार तथा ऐश्वर्या काम्बोज को पीओआई इंडिया बायोटैक प्रा.लि. द्वारा कैमिस्ट के पद पर चयन किया गया है। उन्होंने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उक्त 06 छात्र-छात्राओं का चयन होने से महाविद्यालय गौरवान्वित हुआ है।
काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्री श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने अपने बधाई संदेश में कहा कि समस्त छात्र-छात्राओं ने अपने माता-पिता व महाविद्यालय नाम रोशन किया है।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी तथा समस्त काॅलेज परिवार ने समस्त छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए चयनित छात्र-छात्राओें के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने इस प्लैसमेंट ड्राईव में विशेष सहयोग देने के लिए डाॅ. विजय शर्मा, विनीत सक्सेना तथा पूर्णिमा सुन्दरियाल की प्रंशसा की।
विनय थपलियाल, प्रभारी, कैरियर काउसिंलिंग सैल समस्त छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुए कहा कि यह कैम्पस प्लैसमेंट ड्राईव महाविद्यालय में इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का चयन हुआ है तथा काउंसिलिंग सैल भविष्य में भी ऐसे प्लैसमेंट तथा कार्यक्रम कराने हेतु निरन्तर कटिबद्ध है।

77 वी लाला नेमीदास में मुन्स्यारी हीरोज का विजय से आगाज, ऋषिकेश एकेडमी एवं दून गढ़वाल हीरोज ने अंक बांटे

0
देहरादून पवेलियन मैदान में जिला शाकर एसोसिएशन ( डीएफ़ए) के तत्वावधान में आयोजित 77 वी ऐतिहासिक लाला नेमीदास मेमोरियल जिला फुटबाल लीग में आज मुन्स्यारी हीरोज ने अपने खेल का जलवा दिखाकर खलंगा बॉयज को 2-1  से हरा कर पूरे अंक प्राप्त किये !
संघर्षपूर्ण मुकाबले में मुन्स्यारी हीरोज के सुमित कुमार ने खेल के 28 वे मिनट में मैदानी गोल मारकर अपनी टीम को बढ़त दिला दी , एक गोल से पीछे चलने के बाद खलंगा बॉयज ने खेल में वापसी की और 41 वे मिनट में उत्कर्ष ने गोल मारकर स्कोर बराबर कर दिया , खेल के अन्तिम समय मे मुन्स्यारी हीरोज के अजय भट्ट ने गोल मारकर अपनी टीम को विजय दिलवाई !
इससे पहले खेले गये  मैच में ऋषिकेश एकेडमी ने दून गढ़वाल हीरोज से मुकाबला बराबरी पर खेलकर अंक विभाजित किये , दोनों टीमों की ओर से शशांक एवं रोहित थापा ने गोल मारे !
आज के मैचों का संचालन गोपाल जोशी,सुरेंद्र बिष्ट,संदीप थापा, अनुराग थापा, अजीत नेगी एवं कैलाश जोशी ने किया!
आयोजन  सचिव संजय चंदोला ने बताया कल (आज)पहला मुकाबला  1 बजे से दून एलीट एकेडमी एवं दून यूनाइटेड एफ सी के बीच  दूसरा मुकाबला 3 बजे से स्पोर्ट्स होस्टल एवं राइजिंग स्टार एफ सी के बीच खेला जाएगा

आहत हैं ग्रामीण : दो किमी. मिसिंग लिंक के कारण आपस में नहीं जुड़ पाये दशज्यूला क्षेत्र के दर्जनों गांव

0

रुद्रप्रयाग, जनपद के चोपड़ा-उडामांडा मोटर मार्ग को कोटखाल-जागतोली मोटर मार्ग से जोड़ने की दशज्यूला वासियों की मांग महज दो किमी मिसिंग लिंक निर्माण न होने के कारण वर्षो से अधर में लटकी है। जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से साल दर साल मिल रहे कोरे आश्वासनों के बाबजूद क्षेत्र के दर्जनों गांवों को आपस में जोड़ने के लिये महज दो किमी सड़क न कटने से ग्रामीण काफी आहत है।

दरअसल प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत दशज्यूला मोटर मार्ग जरम्वाड़-बनवालधार-बैंजी कांडई की अनुसूचित जाति बस्ती तक निर्मित है। ग्रामीणों का कहना है कि वर्ष 2015-16 में जिला योजना से स्वीकृत होने के बाद भी करीब 2 कि.मी.मोटर मार्ग आज तक नहीं बन पाया। इस दो किमी मिसिंग लिंक बनने से एक ओर कोटखाल- जागतोली मोटर मार्ग व कारगिल शहीद सुनीत दत्त कांडपाल रुद्रप्रयाग-उडामांडा सड़क आपस में जुड़ जायेगी इससे शहीद के गांव व समस्त दशज्यूला क्षेत्र सहित चोपता, घिमतोली, गौचर, सारी, मालकोटी आदि दर्जनों गांव भी लाभान्वित होंगे । वर्षों से क्षेत्रवासी दोनों सड़कों को आपस में जोड़ने की मांग कर रहे है। अभी तक सड़क निर्माण न होने से उक्त गांवों का आपस में संम्पर्क नहीं हो पाता व क्षेत्र में आने-जाने हेतु करीब 75 से 80 कि.मी. की दूरी तय करनी होती है । जिसके कारण ग्रामीणों में रोष ब्याप्त है।
बैंजी कांडई प्रधान श्रीमती हेमा कांडपाल व क्षेत्र पंचायत सदस्य सरताज सिंह का कहना है कि शासन-प्रशासन की निष्क्रियता के चलते अभी तक 2 किमी सड़क निर्माण न होने से ये दर्जनों गांव आपस में जुड़ नहीं पाए हैं। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही स्वीकृत मोटर मार्ग पर कार्य शुरू नहीं किया गया तो समस्त क्षेत्र वासियों को आंदोलन के लिए बाध्य होना पडे़गा।

पतंजलि योगपीठ ऋषियों की परंपरा को आगे बढा रहा है -जनरल गुरमीत सिंह

0

आचार्य बालकृष्ण के 50 वे जन्मोत्सव पर आयोजित कार्यक्रम मे राज्यपाल मुख्यमंत्री सहित विभिन्न गणमान्य लोगो ने किया प्रतिभाग

हरिद्वार (कुलभूषण) राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ;सेण्निण्द्ध एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में आयोजित जड़ी.बूटी दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने संयुक्त रूप से आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंर्तगत जड़ी.बूटी एवं आयुर्वेद चिकित्सा पद्धती पर आधारित 75 पुस्तकों का विमोचन एवं 51 नई औषधियों का लोकार्पण किया।
जड़ी.बूटी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्यपाल ने आचार्य बालकृष्ण को उनके 50वें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और कहा कि आचार्य बालकृष्ण द्वारा अपने जन्मदिवस को जड़ी.बूटी दिवस के रूप में मनाना प्रकृति के संरक्षण के साथ हमारी समृद्वी के लिए अनोखी पहल है। उन्होंने कहा कि पंतजलि योगपीठ ऋषियों की उस परम्परा को आगे बढ़ा रहा है जिसने भारत को ज्ञान विज्ञान संस्कृति अनुसंधान और आध्यात्म के बल पर विश्वगुरू के गौरव तक पहुचाया है।
राज्यपाल ने कहा कि योग आयुर्वेद यौगिक एवं बौद्विक ज्ञान जड़ी.बूटी चिकित्सा हमारी विश्वगुरू की भावना की अनुभूति को बढ़ाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि भारत की पहचान अपनी सभ्यता संस्कृति और आयुर्वेद के कारण है। राज्यपाल ने कहा कि हम फिर से विश्वगुरू की पहचान प्राप्त करने की दिशा में बढ़ रहे हैं इसमें पतंजलि भी नेतृत्व की भूमिका में आगे बढ़ता दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि पतंजलि के विजन में आत्मनिर्भर भारतए बौद्धिक संपदाए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विचार और भावनाएं निहित हैं जो वर्तमान समय की मांग है। उन्होंने कहा कि आजादी के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जड़ी.बूटी एवं आयुर्वेद चिकित्सा पद्धती पर आधारित 75 पुस्तकों का विमोचन अपने आप में अदभुत है। उन्होंने कहा कि जड़ी.बूटी दिवस लोगों के जीवन में सुखए शांति और समृद्धि की मूल अवधारणा को पुष्ट करने वाली है। भारत ने योग और आयुर्वेद की महान पंरम्परा को आधुनिक रूप दिया है।

May be an image of 8 people and people standing मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड राज्य में नेचुरोपैथी डॉक्टर के रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू किए जाने की घोषणा की। उन्होंने आचार्य बालकृष्ण को जन्मदिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा की महान ऋषि परंपरा के अनुगामी जड़ी.बूटियों के परमज्ञाता और इनका प्रचार.प्रसार कर आयुर्वेद की प्रतिष्ठा बढ़ा रहे आचार्य बालकृष्ण ने आयुर्वेद के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। आयुर्वेद महज एक चिकित्सा पद्धति नहीं हैए इसे एक समग्र मानव दर्शन के रूप में वर्णित किया जा सकता है। आयुर्वेद ऐसी विरासत है जिससे सम्पूर्ण विश्व का कल्याण सुनिश्चित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल के दौरान दुनिया ने आयुर्वेद के सिद्धांतों को अपनाया और लाभ पाया। आयुर्वेद जीवन का एक समग्र विज्ञान हैए आज दुनिया भर में इसकी स्वीकार्यता है। आयुर्वेद केवल किसी रोगी के उपचार तक सीमित नहीं है बल्कि भारतीय दर्शन में इसे जीवन के मूल ज्ञान के रूप में स्वीकारा जाता है इसलिए इसे पंचम वेद की संज्ञा दी गई है। मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई कार्यपद्धति का उदय हुआ है। विश्वभर में 21 जून को योग दिवस मनाया जा रहा है। संपूर्ण देश में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा फहराने का जन आंदोलन चलाया जा रहा है। उन्होंने 2025 तक उत्तराखंड राज्य को प्रत्येक क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाने का सभी से आग्रह किया। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीते दिनों संपन्न हुए एक वैश्विक कार्यक्रम मेंए आयुर्वेद के माहात्म्य पर प्रकाश डालते हुए कहा था कि प्लांट से लेकर आपकी प्लेट तकए शारीरिक मजबूती से लेकर मानसिक कल्याण तक आयुर्वेद अत्यधिक प्रभावी है।
पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण ने योग और आयुर्वेद को एक नई पहचान दी है। इस दौरान आचार्य बालकृष्ण ने मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी को हर घर तिरंगा अभियान हेतु विभिन्न स्थानों में फहराने हेतु 50 हज़ार राष्ट्रीय ध्वज ;प्रतीकात्मक रूप सेद्ध भेंट किए।
योग भवन परिसर में राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने चन्दन रूद्राक्ष के पौंधों का रोपण भी किया।
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल सुबोध उनियालए डॉ0 धन सिंह रावत विधायक प्रदीप बत्रा योगगुरू स्वामी रामदेव महाराज आचार्य बालकृष्ण डा महावीर स्वामी दामोदर दास स्वामी कमल दास महामंडलेश्वर अर्जुन पूरी मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत एडीएम;वित्त एवं राजस्व बीर सिंह रावत एडीएम;प्रशासन पी0एल0 शाह सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार सिंह एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार एसडीएम पूरण सिंह राणा एवं अन्य विशिष्टजन मौजूद रहे।

May be an image of 11 people, beard, people sitting, people standing and outdoors

May be an image of 4 people and people standing

उत्तराखंड में रक्षाबंधन पर बसों में फ्री सफर करेंगी बहनेंउत्तराखंड: रक्षाबंधन पर बस में फ्री सफर कर सकेंगी महिलाएं, धामी सरकार का एलान

देहरादून।  उत्तराखंड में रक्षाबंधन के मौके पर महिलाएं बसों में फ्री सफर कर पाएंगी। सीएम धामी के निर्देश पर परिवहन सचिव ने इसके आदेश जारी किए हैं।
रक्षाबंधन के दिन उत्तराखंड सरकार पूर्व में भी महिलाओं को बसों में फ्री सफर का लाभ देती रही है। इस बार भी सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर परिवहन सचिव अरविन्द सिंह ह्यांकी ने इसके आदेश जारी किए हैं। महिलाओं को मुफ्त सफर की सुविधा सिर्फ उत्तराखंड की रोडवेज बसों में राज्य के भीतर ही दी जाएगी।

भाजपा अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट का जम्म दिन युवामोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मनाया हर्षोल्लास के साथ

0

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को सभी वर्गों से मिल रहा भरपूर स्नेह:कुंदन लटवाल

देहरादून। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल के नेतृत्व में युवा मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाकर उनकी दीर्घायु की कामना की।
घंटाघर स्थित पंचायती मंदिर में जुटे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट के जन्मदिन पर यज्ञ का आयोजन किया गया व केक काटा आपस मे सभी कार्यक्रताओं ने मिठाई खाई और लोगों को मिठाई और फल खिलाए व उनकी लंबी उम्र की कामना करी।
प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने कहा की हमारे प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को सभी वर्गों से भरपूर स्नेह मिल रहा है, वे पुरे प्रदेश सभी कार्यकर्ताओं के बीच खासे प्रसिद्ध हैं, हम अपने यशस्वी लोकप्रिय ऊर्जावान प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की दीर्घायु की कामना करतें है। उन्होंने कहा कि अपने प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में युवा मोर्चा प्रदेश हित में संगठन को मजबूत करने का कार्य निरन्तर करता रहेगा।
इस दौरान देहरादून मेयर सुनील उनियाल गामा, भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल, मंडल अध्यक्ष विशाल गुप्ता, भाजयुमो प्रदेश महामंत्री रंजन बर्गली, प्रदेश उपाध्यक्ष मधुसूदन जोशी, भाजयुमो महानगर जिलाध्यक्ष अंशुल चावला सहित अनेक युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 674 नवजात बच्चों की नि:शुल्क हुई सर्जरी व इंप्लांट

0

देहरादून,
स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत उत्तराखंड में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आर.बी.एस.के.) सभी 13 जनपदों में 148 मोबाईल हैल्थ टीमों के माध्यम से चलाया जा रहा है जो की आंगनवाड़ी एवं सरकारी एवं अर्ध शासकीय सहायता प्राप्त विद्यालयों में 0 से 18 वर्ष तक के सभी पंजीकृत बच्चों में बीमारियां, जन्म जात विकार, अल्पता विकार की परिस्थितियां, बच्चों के विकास में अवरोध एवं विकलांगता की स्थितियां, की पहचान कर अनुबंधित चिकित्सालयों में संदर्भित किया जाता है, जिससे बच्चों को समय पर उपचार मिल सके यह बात प्रभारी सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, डॉ आर राजेश कुमार द्वारा बतायी गई।

प्रभारी सचिव द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अर्न्तगत कार्यरत सभी टीमों द्वारा उच्च शल्य चिकित्सा हेतु संन्दर्भित बच्चों का सन्दर्भण एवं फालोअप डी.ई.आई.सी. केन्द्रों के माध्यम से किया जाता है। वर्तमान में डी.ई.आई.सी. केन्द्रों का गठन 05 जिलों क्रमश: अल्मोडा, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल एवं उधम सिंह नगर में कार्यशील है।
प्रभारी सचिव द्वारा बताया गया कि आर.बी.एस.के. कार्यक्रम के तहत वित्तिय वर्ष 2020 से वर्तमान तक कुल 674 बच्चों की सर्जरी एवं इंप्लांट करायी गयी है जो निम्नवत है:May be an image of ‎text that says '‎बागेश्वर चमोली এطনর מצוহ 1 3 2 23 16 18 नथोरान रुद्रप्रयाग टिहरी wiع মልকለ২২ ডাচনা 5 3 12 26 4 10 2 0 न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट कटे होठ एवं तालु हृदय रोग ਵष्टि विकार श्रवण विकार क्लब फुट हिप का विकासात्मक डिसप्लेसिया 4 0 0 2 1 1 24 0 20 1 12 0 3 4 2 2 7 4 0 8 0 5 1 5 6 1 2 0 8 22 8 1 0 89 10 3 2 0 2 0 64 46 14 6 3 0 4 1 12 0 22 0 23 0 0 0‎'‎

प्रभारी सचिव द्वारा बताया गया कि इस समय राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अर्न्तगत चिन्हित बच्चों के तृतीयक स्तरीय शल्य चिकित्सा की व्यवस्था हिमालयन हॉस्पीटल ट्रस्ट, जौलीग्रान्ट, दून चिकित्सालय, देहरादून, एम्स चिकित्सालय, ऋषीकेश, श्री राममूर्ति स्मारक मेडिकल कालेज, बरेली, कूयोर इंट्रानेशनल इंडियन ट्रस्ट, मिशन स्माइल एडं स्माइल ट्रेन अस्पतालों या संस्थाओं पर निःशुल्क उपलब्ध हैं।
प्रभारी सचिव ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि, अगर आपके आस-पास कोई ऐसा बच्चा पैदा होता है या जानकारी में आता है तो उसे तुरंत हमारे नजदीकि स्वास्थ्य केंद्रों, स्वास्थ्य कार्यकर्ता या आशा बहनों को जानकारी दें या राज्य हेल्पलाइन नंबर 104 पर नि:शुल्क कॉल कर जानकारी ले सकते हैं, ताकि बच्चों को समय पर नि:शुल्क इलाज मिल सके और वह भविष्य में एक स्वस्थ्य जीवन व्यतीत करें।