Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 868

दिल्ली में निर्माणाधीन ‘उत्तराखण्ड निवास’ का सीएम ने किया निरीक्षण, कहा-तय की गई निर्धारित समय सीमा में पूरा किया जाए कार्य

0

नई दिल्ली, उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में निर्माणाधीन भवन ‘उत्तराखण्ड निवास’ का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्माण कार्य, गुणवत्ता बनाए रखते हुए तय की गई निर्धारित समय सीमा में पूरा करना सुनिश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा उत्तराखण्ड निवास के नक्शे का अवलोकन करते हुये भवन के सभी प्रावधानों की विस्तृत जानकारी ली।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कार्यदाई संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि नये बन रहे “उत्तराखंड निवास” में कार्य की सुगमता के दृष्टिकोण से उत्तराखंड स्थानिक आयुक्त कार्यालय व उत्तराखंड राज्य सूचना केंद्र को उक्त भवन में स्थापित किए जाने के संबंध में विचार किया जाये।

उल्लेखनीय है कि 3, गोपीनाथ बारदोलाई मार्ग, चाणक्यपुरी नई दिल्ली में जून 2020 से उत्तराखण्ड निवास का काम शुरू किया गया। भवन में तीन बेसमेन्ट होंगे। है। भवन में भू-तल को सम्मिलित करते हुए कुल सात तल बनाए जाएंगे। भवन उत्तराखण्ड वास्तुकला शैली में बनाया जायेगा। ग्रीन भवन की तर्ज पर बनाए जा रहे इस भवन का अपना सीवेज सोधन संयत्र होगा। भवन में 50 किलो वाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट भी है। उत्तराखण्ड निवास का निर्माण कार्य संभावित 2023 तक पूरा कर लिया जायेगा।

इस अवसर पर सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम, निदेशक सतर्कता अमित सिन्हा, अपर स्थानिक आयुक्त अजय मिश्रा व उत्तराखण्ड पेयजल निगम के सहायक अभियन्ता अरविन्द सैनी उपस्थित थे।

 

श्री सनातन धर्म धर्मार्थ समिति भजन गायकी प्रतियोगिता 2022 का भव्य शुभारम्भMay be an image of one or more people, people sitting, people standing and indoor

देहरादून, जनपद की प्राचीन धार्मिक और सामाजिक संस्था श्री सनातन धर्म धर्माथ समिति एवं श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज द्वारा ‘वार्षिक भजन गायन प्रतियोगिता 2022’ के शुभारंभ पर 40 विद्यालयों से आये लगभग 250 से अधिक प्रतिभागियों ने निःशुल्क रजिस्ट्रेशन के पश्चात ऑडिशन चरण में प्रस्तुति दी। भजन प्रतियोगिता को तीन वर्ग में विभाजित किया गया है।

भारतीय भक्ति संगीत को बढ़ावा

प्रतियोगिता के शुभारंभ पर श्री सनातन धर्म धर्मार्थ समिति के प्रधान राकेश ओबेरॉय ने सभी प्रतियोगियों का स्वागत करते हुए कहा कि भजन गायकी प्रतियोगिता का उद्देश्य भारतीय भक्ति संगीत को बढ़ावा देना और नई पीढ़ी में आध्यात्मिक संगीत के प्रति रुचि जगाना है। पिछले 5 वर्षों से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, और गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी भजन गायकी में युवाओं की भजन गायन में रुचि देखकर हम उत्साहित हैं ।

विद्यालयीय छात्रों पर है केंद्रित

प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रतियोगिता की संयोजिका इंदु दत्ता ने बताया इस वर्ष की प्रतियोगिता में विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों पर केंद्रित किया गया है ।
उन्होने बताया कि देहरादून और आसपास के शहरो से करीब 40 विद्यालयों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया है । इनमे हिमज्योति, वेल्हम ब्वॉयज, सेंट जोसेफ, दून इंटरनेशनल, एम के पी इंटर कॉलेज, कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मेरी के साथ अन्य 40 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया है।

छात्रों में छिपी हुई भजन गायन कलाओं को राष्ट्रीय स्तर पर उजागर करना ही प्रतियोगिता का प्रमुख उद्देश्य है। भजन गायन की यह प्रतियोगिता ऐसी प्रतिभाओं के लिए एक मील का पत्थर साबित हो रहा हैं जिससे वह अपने भजन गायन को विकसित करते हुए रोजगार के साथ अपनी प्रतिभा के बल पर आर्थिक उन्नयन के शिखर को प्राप्त कर सकते हैं।

भव्य होगा ग्रैंड फिनाले

वार्षिक भजन प्रतियोगिता का सेमीफाइनल राउंड 09 अगस्त 2022 को गीता भवन देहरादून में आयोजित किया जाएगा एवं ग्रैंड फिनाले 13 अगस्त को आयोजित किया जाएगा ।

इस अवसर पर राकेश ओबेरॉय, विपिन नागलिया, गुलशन खुराना, यशवंत दत्ता, जितेन्द्र कपूर, राजू पूरी, धर्मी मिश्रा एवं इंदु दत्ता उपस्थित रहे ।

 

पहला देशभक्ति गढ़वाली गीत ‘बंदे मांतरम्’ का कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और पदम् श्री प्रीतम भरतवाण ने किया लोकार्पणMay be an image of 9 people and people standing

देहरादून। डेवलपमेंट इन रूरल एम्बॉसमेंट एंड मोटिवेशन सोसाइटी ‘ड्रीम्स‘ ने पांच अगस्त को पहले गढ़वाली देशभक्ति गीत की लांचिंग की। गीत का लोकार्पण कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, जागर सम्राट पदम् श्री प्रीतम भरतवाण ने किया। इस मौके पर उत्तराखंड फ़िल्म इंडस्ट्रीज से जुड़े कलाकरों के साथ ही गणमान्य लोग व गीत से जुड़े कलाकार मौजूद थे। इस गीत को संस्था के यू-ट्यूब चौनल एसपीसी पर देखा जा सकता है। इस दौरान फ़िल्म निर्माण के साथ ही समाजसेवा में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले ब्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने ड्रीम्स संस्था के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा उत्तराखंड सरकार लोकसंस्कृति के संरक्षण और संवर्धन को लेकर लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा मुझे उत्तराखंड की लोकसंस्कृति बोली-भाषा से बेहद लगाव है। विधानसभा अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान मैने पहली बार विधानसभा में बोली भाषा समिति का गठन किया। एक बार जब मैं कश्मीर गया वहां लोगो को अपनी बोली भाषा में बात करते देखकर बहुत प्रसनता हुई। हमें भी अपनी बोली भाषा के लिए समर्पित होने की आवश्यकता है। उत्तराखंड के कलाकारों को अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो इसलिए हमने फिल्म नीति को सरल बनाया है पिछले 5 सालों में उत्तराखंड राज्य में बॉलीवुड, हॉलीवुड, दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ ही अन्य भाषाओं की फिल्मों की शूटिंग हुई है, जो अभी भी लगातार जारी है। इन फिल्मों के माध्यम से बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों को रोजगार मिला है।

 

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा नई फिल्म नीति में निवेशकों से लेकर कलाकारों तक के प्रोत्साहन के लिए कई प्रावधान किए गए हैं। उत्तराखंड में फिल्मों, वेब सीरीज़, टीवी सीरियलों की शूटिंग के लिहाज़ से बेहतरीन लोकेशनें होने के कारण राज्य फिल्म मेकरों की पहली पसंद बनता जा रहा है। यही कारण है कि हर साल उत्तराखंड में बनने वाली फिल्मों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले 6 सालों के आंकड़े देखें तो दस गुना का इज़ाफा साफ नज़र आ रहा है। कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा हम कोशिश कर रहे हैं कि फिल्म मेकर्स को परमिशन आदि के लिए भटकना न पड़े। फिल्म सिटी का निर्माण भी प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर इसके लिए ज़मीन खोजी जा रही है। फिल्म सिटी बनने के बाद यहां बूम आने की संभावना है। फिल्म मेकर्स को एक ही जगह सारी सुविधाएं मिलेंगी।

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान किया है। मेरी आप सभी से अपील है कि हम सब अपने घरों में तिरंगा जरूर लगाएं।
पदम् श्री प्रीतम भरतवाण ने कहा कि संस्कृति को प्रचारित और प्रसारित किये जाने के लिए किया जा रहा प्रयास सराहनीय है। इससे कई अन्य नये गायकों और कलाकारों को मंच और प्रोत्साहन मिलेगा। आज उत्तराखंड की संस्कृति और सभ्यता का संरक्षण और संवर्द्धन किये जाने की जरूरत है।

 

ड्रीम संस्था के सचिव दीप प्रकाश नौटियाल ने बताया कि उत्तराखंड की संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए एक गढ़वाली देशभक्ति गीत का ऑडियो वीडियो लांच किया गया है। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत वन्दे मातरम राष्ट्रगीत को गाने व हमेशा याद रखने को प्रेरित करने के सन्दर्भ में है।

यह गीत उभरते गायक कार्तिक नौटियाल एवं सुप्रसिद्ध गायिका मीना राणा ने गाया है। कोरस एवं सहगयिकाओं के रूप में हिमानी एवं शिवानी ने गाया है। इसके लिए संस्था ने अपना एक यूट्यूब चैनल भी बनाया है जो ड्रीम्स प्रोडक्शन्स एसपीएस नाम से है। उन्होंने कहा कि यूू-टयूब चौनल का उद्देश्य उत्तराखंड की संस्कृति व बोली भाषा का प्रचार प्रसार करना, युवा कलाकारों के लिए मंच प्रदान करना, अपनी बोली-भाषा को महत्व देना और सम-सामायिक विषयों को महत्व देना है। इस मौके पर गायिका मीना राणा, निर्माता दीपक नौटियाल, मंच संचालन गंभीर सिंह जयाड़ा, संगीतकार संजय कुमोला, चन्द्रवीर गायत्री, प्रदीप भंडारी, कांता प्रसाद, अभिनेता दीपक रावत, लेखक सुरेश स्नेही, नृत्य निर्देशक अजय भारती, विजय भारती, मणिभारती, अमर देव गोदियाल, नीलम नौटियाल सहित अन्य गणमान्य लोग व कलाकार उपस्थित थे।

 

माइग्रेशन क्षेत्र के 13 गांवों की जनता को आपदा काल में धारचूला की तरह टिकिट पर हैली सेवा होगी उपलब्धMay be an image of 2 people and people standing

पिथौरागढ़ (मुनस्यारी), तहसील के माइग्रेशन क्षेत्र मल्ला जोहार तथा रालम के 13 गांवों की जनता को आपदा काल में धारचूला की तरह टिकिट पर हैली सेवा उपलब्ध कराया जाएगा। आज जिला अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिपंस जगत मर्तोलिया के अनुरोध पत्र पर इस आशय के आदेश जारी किए।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए आज 135 किलोमीटर दूर जिला मुख्यालय आकर डीएम चौहान से मुलाकात की। उन्होंने डीएम से कहा कि आपदा से माइग्रेशन ग्राम पंचायतों के पैदल मार्ग क्षतिग्रस्त हो गए है। इन पैदल मार्गों में चलना जानलेवा साबित हो रहा है।
उन्होंने धारचूला की तर्ज पर मुनस्यारी के माइग्रेशन ग्राम पंचायतों के लिए मुनस्यारी से हैली के आने तथा जाने के किराया की दरें घोषित करने की मांग की। जिला अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने इस मांग पर सहमति जताते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए है।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने नगर पंचायत बनने से पहले भूमि का मालिकाना हक तथा वन पंचायतों के स्वरूप पर बातचीत कर हल निकालने की मांग उठाई। जिपंस मर्तोलिया ने मुनस्यारी पेयजल योजना की जांच पर फाइनल कार्यवाही करने, बुर्फू के ढुलान ठेकेदार के खिलाफ अंतरिम कार्यवाही करने, सेना को दी जाने वाली भूमि पर बैठक कर सर्वमान्य रास्ता निकालने सहित क्षेत्र की दर्जनों समस्याओं को उठाया।
डीएम ने समस्याओं के समाधान के लिए संवधित अधिकारियों को निर्देश दिए है।
मर्तोलिया ने कहा कि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हमें चीन सीमा क्षेत्र के गांवों में आंदोलन का बिगुल बजाना होगा।

 

मार्निंग वाकर क्लब का चुनाव : हरीश पांडे चौथी बार बने निर्विरोध अध्यक्ष

हल्द्वानी, मॉर्निंग वॉकर वेलफेयर क्लब, हल्द्वानी के त्रिवार्षिक चुनाव में एक बार फिर हरीश पांडे को अध्यक्ष चुन लिया गया है। आज सुबह 8 बजे दीपू मैगी एण्ड लैमन टी प्वाइंट रानीबाग में सम्पन्न हुआ।

चुनाव चुनाव अधिकारी व क्लब के संरक्षक सुभाष गुप्ता की देखरेख में सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष पद के लिए हरीश चन्द्र पान्डे का नाम उमेश सैनी ने प्रस्तावित किया तथा विपिन बल्यूटिया ने अनुमोदित किया ।

कोई अन्य नाम न आने से हरीश चन्द्र पान्डे को चौथी बार अध्यक्ष चुन लिया गया। सभी ने माला पहनाकर शाॅल ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर बसन्त जोशी, आर पी सिंह, चरनजीत सिंह सेठी, कुलवन्त नागपाल, उमेश सैनी, डाक्टर विनय खुल्लर, अनिल अग्रवाल, प्रेम मदान, विशाल शर्मा, सागर चन्द, भुवन जोशी, दीप चन्द्र कपिल, नीरज टेकरीवाल, सोनू साहनी, डाक्टर राजीव गुप्ता, बलजीत सिंह, योगेंद्र साहू व बलराम उपस्थित रहे।

May be an image of 3 people, people standing, car and outdoors

डीआर वर्मा बने लालकुआं कोतवाल, संजय कुमार साइबर सेल प्रभारी और उमेश मलिक भवाली के कोतवाल बने

हल्द्वानी, नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट ने निरीक्षकों और उप निरीक्षकों को इधर से उधर तबादला कर हैं। जिसमें भवाली थाना प्रभारी इंस्पैक्टर डी आर वर्मा लालकुआं कोतवाल बनाया गया है, जबकि लालकुआं से इंस्पेक्टर संजय कुमार को साईबर एडीटीएफ प्रभारी बनाकर भेजा गया है। उधर साईबर एडीटीएफ के प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार मलिक को भवाली का कोतवाल बना कर भेजा गया है।
उपनिरीक्षक विजय कुमार को थाना बनभूलपुरा से साईबर सेल भेजा गया है। एसआई जोगा सिंह को साईबर सैल से प्रभारी बनाकर पुलिस चौकी छोई भेजा गया है। एसआई महेन्द्र राज सिंह पुलिस लाईन से थाना काठगोदाम भेजे गए हैं।

एसटीएफ एवं साइबर क्राईम पुलिस की संयुक्त कार्यवाही : फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर दोस्ती कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

0

देहरादून, मुख्यमंत्री उत्तराखंड के निर्देशों के क्रम में प्रदेश के निवासियों को साइबर अपराधियों द्वारा जनता से ठगने वालों पर सख्त कार्यवाही पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड द्वारा एसटीएफ व साइबर पुलिस को प्रभावी कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिए गए है । उक्त आदेशों के अनुपालन में थाना साइबर पुलिस उत्तराखंड द्वारा साइबर अपराधियों के विरुद्व देश के विभिन्न राज्यों में प्रभावी कार्यवाही करते हुये फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर दोस्ती कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के 01 सदस्य को हरियाणा के मेवात क्षेत्र से गिरफ्तार कर नोटिस दिया गया ।

वर्तमान में साइबर अपराधी आम जनता की गाढ़ी कमाई हड़पने हेतु अपराध के नये-नये तरीके अपनाकर धोखाधड़ी कर रहे है । इसी परिपेक्ष्य में साइबर अपराधों द्वारा सोशल साइट यथा फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्वीटर आदि में फर्जी आईडी बनाकर दोस्ती करते हुये भिन्न भिन्न कारण दर्शाते हुये मदद के नाम पर धनराशि की मांग करने की सूचना एसटीएफ को प्राप्त हो रही थी। जिस क्रम में दिनांक 03/06/2021 को देहरादून निवासी निलाभ किशोर द्वारा साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि फेसबुक पर किसी अज्ञात द्वारा वादी की फर्जी आईडी बनाकर मेरे दोस्तों से धनराशि की मांग कर रहा है। प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये प्रकरण पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर निरीक्षक श्री देवेन्द्र नबियाल के नेतृत्व मे एक टीम गठित की गयी।
पुलिस टीम द्वारा अभियोग में अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु घटना में प्रयुक्त फेसबुक आईडी की जानकारी हेतु फेसबुक से पत्राचार किया गया तथा मोबाईल नम्बर, ई-मेल आईडी, ई-वालेट, तथा बैंक खातों व भौतिक साक्ष्यो के विश्लेषण करने पर जानकारी की गयी तो ज्ञात हुआ कि फेसबुक आईडी हरियाणा के मेवात क्षेत्र से संचालित हो रही है। जिस पर पुलिस टीम को तत्काल हरियाणा, राजस्थाना, उ0प्र0 आदि राज्यो हेतु रवाना की गयी। पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं लगन तथा तकनीकी साधनो का प्रयोग कर घटना में प्रयुक्त फर्जी फेसबुक आईडी संचालित करने वाले व्यक्ति को चिन्हित कर उक्त को दिनांक 03-08-2022 को गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त से पूछताछ कर कोर्ट मे पेश होने की हिदायत देते हुये नोटिस तामील कराया गया। अभियुक्त से गहन पूछताछ में अन्य अभियुक्तो के विरुद्ध महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुयी है जिस पर कार्यवाही प्रचलित है ।

अपराध का तरीका :

अभियुक्तगण सोशल मीडिया यथा फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि मे मौजूद लोगो कीआईडी का विश्लेषण कर नाम, प्रोफाईल फोटो आदि महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करते हुये उसी नाम से नयी आईडी बनाते है तथा उक्त आईडी में मौजूद दोस्तो को पुनः फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर दोस्ती कर लेते है। इसके उपरान्त भिन्न भिन्न कारण दर्शाते हुये मदद के नाम पर धनराशि की मांग करते हुये यूपीआई, गूगल पे, बैंक खातो में धनराशि मंगाते है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1- असफाक पुत्र शहाबुद्दीन निवासी ग्राम सिंगार थाना बिचौल जनपद नूह, मेवात हरियाणा ष
बरामदगी-
1. 02 अदद मोबाईल (घटना में प्रयुक्त)
पुलिस टीम-
1- निरीक्षक देवेन्द्र नबियाल
2 उ0नि0 आशीष गुसाईं
3- हे0का0प्रो0 मुकेश चन्द
4- का0 नितिन रमोला
5- का0 शादाब अली
6- Technical Team/ एसटीएफ

अपील आपके लिये :
प्रभारी एसटीएफ
उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया यथा फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर मौजूद अपनी आईडी को लॉक करके रखे, किसी भी अंजान व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट न करे, परिचित/दोस्त के नाम से आयी फ्रेंड रिक्वेस्ट को पहले भौतिक रुप से सत्यापित करने के उपरान्त ही एक्सेप्ट करे। धनराशि की मांग करने वाले लोगों से सावधान रहे । कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन व साईबर हेल्पलाईन 1930 पर सम्पर्क करें ।”

पांच दिवसीय भ्रमण पर कर्नाटक से छात्रों का दल पहुंचा गुरुकुल कांगडी सम विश्वविद्यालय हम सभी ज्ञान के उपासक है – प्रो त्रिपाठी

0

हरिद्वार 6 अगस्त (कुलभूषण) हम सभी ज्ञान के उपासक है जहा पर ज्ञान व ज्ञानी होते है वहा हम सब नतमस्तक होते है। यह उदगार उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो देवीचन्द त्रिपाठी ने बतौर मुख्य अतिथि गुरूकुल कांगडी समविश्वविद्यालस में पांच दिवसीय भ्रमण पर पहुचे आर एन एस इनसीटीटयूट आफ टैक्नौलाजी कर्नाटक से आये दल को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। वह लाल माता यज्ञशाला में यज्ञ के उपरान्त छात्रो व उपस्थित शिक्षको तथा छात्रों के साथ आये उनके शिक्षको के दल को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि हम किसी व्यक्ति विशेष नही वेदो के उपासक है। वेदो में अपार ज्ञान समाहित है। ज्ञान से हमारे विकास का मार्ग प्रशस्त होता है।
इस अवसर पर गुरूकुल कंागडी समविश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री ने अपने सम्बोधन मे कहा कि वह गुरूकुल में आये सभी छात्रो के दल का हार्दिक स्वागत व अभिनन्दन करते है। उन्होने कहा कि एक भारत समृद्व भारत के मूल में यही भावना है कि हम सभी एक दूसरे को जाने तथा समझे आप सभी लोगो ने यज्ञ में प्रतिभाग किया हमारे यहा दैनिक कार्य की शुरूवात यज्ञ से होती है। आप लोग गुरूकुल कंागडी के विभिन्न विभागो का भ्रमण करे तथा यहा के शिक्षको तथा कर्मचारियो व छात्रो से यहा के बारे में जाने तथा उनके साथ अपने अनुभव साझा करे इससे बहुत कुछ दोनो को ही सीखने को मिलेगा। निश्चय ही पांच दिनों तक आप लोग यहा पर रहकर बहुत कुछ सीखेगें हमारे यहा उत्तराखंण्ड में ज्ञान व प्राकृति वन व औषधीयो व जल का अपार भण्डार है जिसको इन दिनों में आप सभी को इसे नजदीक से देखने व समझने का मौका मिलेगा ज्ञान के क्षेत्र में जब हम किसी क्षेत्र विशेष या वस्तु को स्वयं नजदीक से देखते है जो उसे समझने का अवसर सहजता से उपलब्ध होता है जो जीवन में हमे आगे बढने में बहुत सहायक होता है।
आशा है इन पंाच दिनों मंे आप सभी को यहा से बहुत कुछ सीखने का अवसर सहजता से उपलब्ध होगें। इससे पूर्व वरिष्ठ प्रो ंमनुदेव बन्धु व प्रों सत्यदेव निगमालंकार ने वैदिक मंत्रोचारणो क बीच यज्ञ सम्पन्न कराया। उपस्थित छात्रों व शिक्षको को विश्वविद्यालय के वित्ताधिकारी प्रो वी के सिंह ने भी सम्बोधित किया कार्यक्रम के अन्त में कुलसचिव प्रो एल पी पुरोहित ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डा हिमाशंु पण्डित ने किया । इस मौके छात्रों के दल के साथ आये दल के प्रमुख डा मल्लिकार्जुन प्रताप एन महेश बीएम वीणा जीएन महादेव अम्मा को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री ने वैदिक साहित्य भेटकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डा सुरेन्द्र त्यागी डा दीनदयाल डा अजय मलिक डा कर्मजीत भाटिया डा विनय विद्यालंकार डा प्रिंस प्रशान्त डा बलवन्त रावत डा सुयश भारद्वाज डा संदीप कुमार डा चर्चित डा रीतू अरोडा डा मनीला डा भगवानदास सहित विभिन्न शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।

‘सीमांत जवानों को राखियां’ अभियान, छात्राओं द्वारा तैयार की गई राखियां रक्षा मंत्री को सौंपी गयी

0

“देहरादून से केंद्रीय विद्यालय की विभिन्न इकाइयों ने आयुक्त मीनाक्षी जैन के मार्गदर्शन में बनायी गयी राखियां “

नई दिल्ली, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को उत्तराखंड, तमिलनाडु और दिल्ली की छात्राओं द्वारा हस्तनिर्मित दो लाख राखियाँ शौर्य स्थल अध्यक्ष तरुण विजय द्वारा ससम्मान भेंट की गयीं। राजनाथ सिंह ने इस अभियान की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रत्येक राखी वीर सैनिकों के लिए देशवासियों के प्रेम और सम्मान का प्रतीक है और वे इन राखियों को सेना के तीनों अध्यक्षों को प्रदान करेंगे ताकि थल जल और वायु सैनिकों तक यह राखियाँ पहुँचे।
देहरादून से केंद्रीय विद्यालय की विभिन्न इकाइयों ने आयुक्त मीनाक्षी जैन के मार्गदर्शन में इन राखियों को बनाया। आईटीआईटीआई दून संस्कृति विद्यालय के जनजातीय छात्रों ने संथाली जनजातीय राखियाँ बना कर राष्ट्रपति के प्रति सम्मान प्रकट किया। तमिलनाडु से डॉक्टर राम सुब्रमण्यम देहरादून से कुमारी शांभवी दिल्ली से राजकुमार भाटिया ने राखियाँ अर्पित कीं। स्व जनरल बिपिन रावत जी के संरक्षण में ‘सैनिकों के लिए राखियाँ ‘ अभियान छः वर्ष पूर्व आरम्भ किया गया था। इसके साथ ही प्रसिद्ध गीतकार मनोज मुंतशिर इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने अपना लोकप्रिय गीत- मिट्टी में मिल जावां… गाकर सबको आह्लादित कर दिया।

केन्द्रीय सहकारिता मंत्री से केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही प्रति पैक्स 50 हजार रूपये की धनराशि को बढ़ाने का सीएम ने किया आग्रह

0

देहरादून, मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को नई दिल्ली में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री  अमित शाह से शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय सहकारिता मंत्री से केन्द्र सरकार द्वारा दी जा रही प्रति पैक्स 50 हजार रूपये की धनराशि को बढ़ाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा 670 पैक्स के लिए 3.35 करोड़ रूपये की धनराशि आंकलित की गई है, यह प्रति पैक्स किये गये व्यय के सापेक्ष कम है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड पैक्स कम्यूटरीकरण में अग्रदूतों में से एक है तथा पर्वतीय राज्य है। पर्वतीय राज्यों को प्रदत्त की जानी वाली सहायता को 90ः10 के अनुपात में मिलने से उत्तराखण्ड को बड़ी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में 670 पैक्स द्वारा कुल 18.76 करोड़ रूपये का व्यय किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की 108 से अधिक पैक्स लाइव हो चुकी हैं। जो सॉफ्टवेयर पर अपना दैनिक लेन देन कर रही है। अवशेष 502 समितियों का कार्य अगले 6 महीनों में पूर्ण किया जाना है। मुख्यमंत्री ने सभी प्राथमिक कृषि ऋण सहकारी समितियों को कम्प्यूटरीकृत करने के निर्णय पर केन्द्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इससे निश्चित रूप से समितियों के कामकाज में क्रांतिकारी बदलाव आएगा और सहकारी क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण सुधारों में से एक साबित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड पैक्स के कम्प्यूटरीकरण में अग्रणी राज्यों में से एक है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस आधुनिकीकरण योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2014-15 तक उत्तराखंड राज्य को प्रतिवर्ष औसतन 13 करोड़ रुपए स्वीकृत होते थे किंतु वर्ष 2015 -16 से यह धनराशि घट कर प्रतिवर्ष औसतन मात्र 5 करोड़ रुपए रह गयी है। इस योजना के अंतर्गत राज्य हेतु प्रतिवर्ष 20 करोड़ रुपये करने का अनुरोध किया।महिला एवं बाल्य सुरक्षा के साथ अन्य अवसंरचनात्मक सुदृनिकरण हेतु 25 करोड़ रुपए निर्भया फण्ड के अंतर्गत स्वीकृत करने का अनुरोध भी मुख्यमंत्री ने किया।

BADP(सीमांत क्षेत्र विकास कार्यक्रम) के अंतर्गत राज्य की सीमांत 11 पुलिस चौकियों के भवन निर्माण हेतु 33 करोड़ रुपए स्वीकृत करने, CYBER CRIME PREVENTION AGAINST women and children SCHEME के अंतर्गत CYBER LAB को सुदृढ़ करने हेतु रु. 8 करोड़ स्वीकृत करने का आग्रह भी मुख्यमंत्री ने किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड पुलिस की आवासीय सुविधा 18% से बढ़ाकर 25% करने हेतु रु. 500 करोड़ के विशेष पैकेज की आवश्यकता है। जिसमे प्रथम चरण में रु. 250 करोड़ स्वीकृत करने का भी अनुरोध किया।मुख्यमंत्री ने केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री को प्रदेश में चल रही हर घर तिरंगा अभियान की तैयारियों से भी अवगत कराया।

कराया।

खबर का असर- कास्तकारों को आंवटित वन भूमि वापस लेने के मामले में वन मंत्री से मिली क्षेत्रीय विधायक

0
(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग-जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार, के दूरस्थ क्षेत्र घंघासू बागंर के छेनागाढ़ से लगे घरेणा तोक मे वर्षों पुराने स्थानीय गॉव बड़ेथ .भटवाड़ी., डूगर , जालतामण आदि गाँवों को आंबटित  चारागाह को वन विभाग द्वारा छीनने की खबर प्रमुखता से abitfar.com पोर्टल व दैनिक जनलहर में छपी थी। आज मामले में क्षेत्रीय विधायक शैला रानी रावत ने सूबे के बन मंत्री को पत्र लिखा व डीएफओ से शीघ्र रिपोर्ट तलब की है।
रुद्रप्रयाग जिले के बड़ेथ, भटवाड़ी, डुगर सहित 3 ग्राम पंचायतों के बीच एवं 14 गाँवों की दशकों पुरानी  छानियों  को बन विभाग द्वारा हटाया जा रहा था इन गॉवो को बरसाती सीजन में घरियाणा नामक तोक में मवैशियों के चुगान हेतु बन भूमि आंबटित थी। वन विभाग द्वारा इन्हें यहाँ से हटाने का नोटिस दिया गया है, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि दशकों से हमारे पूर्वज  घरेणा तोक की 20 नाली आबंटित जमीन पर तीन महीनों के लिए अपने पशुओं के साथ रहते आ रहे हैं, मगर पहली बार वन विभाग ने ऐसी हरकत की है। बन विभाग की इस हरकत को लेकर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज किया मामला अखबारों की सुर्खियों मे आने से स्थानीय विधायक शैलारानी रावत ने बनमंत्री सुबोध उनियाल से मामले मे उचित कार्यवाही करने की मॉग की ।

धारकोट गांव में 10 दिवसीय डेयरी फार्मिंग एवं बर्मी कम्पोस्ट प्रशिक्षण का हुआ सम्मापन

0
“राष्ट्रीय आरसेटी श्रेष्ठा केद्र द्वारा आयोजित मुल्यांकन परीक्षा में सभी प्रशिक्षणार्थी हुए सफल “
रुद्रप्रयाग-भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ;आरसेटी व भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी द्धारा अगस्त्यमुनि ब्लॉक के धारकोट गांव के राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत बनें स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ंको 10 दिवसीय डेयरी फार्मिंग एवं बर्मी कम्पोस्ट का प्रशिक्षण  दिया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम 27 जुलाई से प्रारम्भ हो गया था जिसमें 22 महिलाओं ने डेयरी फार्मिंग व्यवसाय की जानकारियों के साथ बर्मी कम्पोस्ट बनाने की जानकारी प्राप्त की। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को रुद्रप्रयाग के डेयरी व्यवसाय के सफल उद्यमी अजय कप्रवाण की डेयरी यूनिट की विजिट करायी गयी। ओर उन्हें अच्छी नस्ल की गायों और उनके अच्छे प्रबन्धन की जानकारियां दी गयी। साथ ही चोपडा गॉव में जैविक विभाग के मास्टर ट्रेनर चंद्रप्रकाश पंत द्वारा बर्मी कम्पोस्ट का प्रैक्टीकल करवाया गया।
कार्यक्रम के दौरान पशुपालन विभाग रुद्रप्रयाग के पशुधन प्रसार अधिकारी राजेश नेगी द्वारा प्रशिक्षण के दौरान पशुपालन एवं पशुओं के रख रखाव सहित विभिन्न बिमारियों के रोकथाम टिकाकरण सहित गौशालाए निर्माण, पशुपोषक आहार  की जानकारी दी गयी।
इस अवसर पर लीड बैक अधिकारी धन सिंह डुंगरियाल द्वारा बैकिंग और बीमा की जानकारी दी गयी। आरसेटी के प्रशिक्षक वीरेन्द्र बर्त्वाल द्वारा माइक्रो लैब उद्यमिता विकासक एवं समय प्रबन्धन प्रोजेक्ट रिर्पोट समस्याओं का समाधान प्रभावी संचार आदि सत्र चलाये गये।  प्रशिक्षण के दौरान राष्ट्रीय आरसेटी श्रेष्ठता केद्र बेंगलुरू द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुल्यांकन हेतु परीक्षा का भी आयोजन किया गया जिसमें सभी प्रतिभागी सफल रहे। कार्यक्रम के समापन अवसर पर जिला अग्रणी बैंक प्रबन्धक ने प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुुए कहा कि वर्तमान में पहाड़ी क्षेत्रों में डेयरी व्यवसाय की बहुत मांग है तथा यह स्थानीय स्वरोजगार का एक बड़ा जरिया है। उन्होंने बताया कि रुद्रप्रयाग जनपद जैविक जनपद होनें के नाते यहां पर जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए वर्मी कम्पोस्ट खाद की उपलब्धा होना भी जरूरी है। उन्होनें वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी और डिजिटल पेमेंट करते समय सुरक्षा अपनाने की भी जानकारी दी। ग्राम प्रधान रजनी देवी ने कहा कि इस प्रकार का स्वरोजगार परक प्रशिक्षण गांव में पहली बार हुआ प्रशिक्षण से महिलाओं के अन्दर काफी आत्म विश्वास तो पैदा हुआ ही साथ ही उनके द्वारा पशुपालन के तौर तरीकों के बारे में काफी अच्छी जानकारियां प्राप्त हुई इस प्रकार की जानकारियों से महिलओं द्वारा डेयरी फार्म को आधुनिक तरीकों से कर जहां एक और महिलायें अपनी फालतु की मेहनत से बचेगी वहीं दूसरी और वह पशुपालन के जरिये अपने को स्वरोजगार से जोड़गी।  समापन अवसर पर लीड बैंक प्रबन्धक धन सिंह डूंगरियाल द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये। इस अवसर पर आरसेटी प्रशिक्षक वीरेन्द्र बर्त्वाल, प्रवीण कप्रवाण सहित प्रशिक्षण ले रहे सुनीता देवी, पुनम देवी अंजली देवी, विनीता देवी कुंवरी देवी, सुधा देवी, मंजु देवी, राजेश्वरी देवी रजनी देवी आदि महिलायें उपस्थित थी।

माइक्रो फाइनेंस कंपनी के फील्ड अफसर से 1.94 लाख की लूट

0
सितारगंज। रुपये वसूली कर लौट रहे माइक्रो फाइनेंस कंपनी के फील्ड अफसर से तीन बदमाशों ने 1.94 लाख रुपये लूट लिए। फील्ड अफसर की शिकायत पर सक्रिय हुई पुलिस ने जांच पड़ताल की। जांच के बाद पुलिस ने अज्ञात तीन बदमाशों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
 अमन शर्मा पुत्र राकेश कुमार शर्मा निवासी मौहल्ला दुर्गा प्रसाद बीसलपुर, थाना बीसलपुर, जिला पीलीभीत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि फ्यूजन माईक्रो फाइनेंस लिमिटेड कम्पनी सितारगंज में फील्ड ऑफिसर के पद पर ज्वाइन किया था।  शक्तिफार्म क्षेत्र व नजीमाबाद ढोराडॉम का क्षेत्र  उसे कलेक्शन के लिये मिला है। दिनांक 13 जुलाई को सुबह 8:40 बजे नजीमाबाद ढौराडॉम कलैक्शन के लिए निकला। नजीमाबाद सेन्टर संख्या 11 से 29,564, नजीमाबाद सेन्टर 12 से 7,100, नजीमाबाद सेन्टर 13 से 25,750,  नजीमाबाद सेन्टर 08 से 34,830,  नजीमाबाद सेन्टर 7 से 45,050 ,  नजीमाबाद सेन्टर से 14,770/, नजीमाबाद सेन्टर 10 से 9,880, नजीमाबाद सेन्टर 14 से 27,870 कलेक्शन किया।  कुल कलेक्शन 1,94, 814 रुपये अपने काले रंग के बैग में रखे। इसमें पैसों की रसीदे एंव एलआईआर नं०- 166924, 166928 तथा सफेद रंग का चार्जर रखकर बैग को अपनी पीठ पर टांगकर में तिलियापुर होते हुए बसगर राधा स्वामी सत्संग से होते हुए बसगर चौराहे सिरसा रोड पर आया। वहां से मैं जब झाड़ी मंदिर के रास्ते से जंगल की तरफ चला कुछ ही दूरी पर  शाम समय लगभग 6.35 बजे मेरे पीछे से तीन अज्ञात व्यक्ति एक मोटर साईकिल से आये और बैग पर झपट्टा मारकर झाड़ी मन्दिर जंगल की तरफ भाग गये। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

NAC, NIRF को अप्लाई करेंगे सभी शिक्षण संस्थान

0

देहरादून,

राज्य में उच्च शिक्षा को शोध एवं रोजगारपरक बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक जनपद में मॉडल कॉलेज बनाये जायेंगे। जहां पर शिक्षा के साथ ही शोध कार्यों एवं रोजगारपरक पाठ्यक्रमों का भी संचालन किया जायेगा। सूबे में प्रत्येक राजकीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों को NACएवं NIRF रैंकिंग के लिये अनिवार्य रूप से आवेदन करना होगा। उच्च शिक्षण संस्थानों में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति को रोकने के लिये टास्क फोर्स का गठन कर नशा मुक्ति अभियान चलाया जायेगा।

उच्च शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज विधानसभा स्थित कार्यलय कक्ष में उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने अधिकारियों को प्रत्येक जनपद में आवश्यकतानुसार मॉडल कॉलेज बनाये जाने का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। डॉ0 रावत ने बताया कि इन महाविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत शोध एवं व्यावसायिक पाठ्यक्रमों का संचालन किया जायेगा, ताकि छात्र-छात्राओं को व्यावसायिक शिक्षा के साथ ही रोजगार उपलब्ध कराया जा सके। विभागीय मंत्री ने उच्च शिक्षा में क्वालिटी एजुकेशन को बढ़ावा देने को लेकर सभी राजकीय विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों को NAC एवं NIRF रैंकिंग के लिये अनिवार्य रूप से आवेदन करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली रैंकिंग में सूबे के राजकीय शिक्षण संस्थानों को प्रतिभाग करना जरूरी है ताकि शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहत्तर किया जा सके। डॉ0 रावत ने उच्च शैक्षणिक संस्थानों में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति पर रोक लागने के लिये टास्क फोर्स गठित करने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स के माध्यम से आगामी एक सितम्बर से नशा मुक्ति अभियान चला कर नशे के दुष्प्रभावों के प्रति छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जायेगा। विभागीय मंत्री ने अधिकारियों को राजकीय महाविद्यालयों में एक-एक योग प्रशिक्षक तैनात किये जाने हेतु शीघ्र प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिये। इसके अलावा जिन महाविद्यालयों में प्राचार्य के पद रिक्त हैं उनके डीपीसी के माध्यम से भरने को कहा गया है। डॉ0 रावत ने कहा कि अधिकतर महाविद्यालयों द्वारा एनसीसी एवं एनएसएस इकाई खोले जाने की मांग की जा रही है, जिस हेतु अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिये गये है। विभागीय मंत्री डॉ0 रावत ने कहा कि 15 अगस्त को सभी राजकीय महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में प्रभात फेरी का आयोजन किया जायेगा। जिसकी तैयारियों को लेकर संबंधित प्राचार्यों के साथ शीघ्र वर्चुअल मीटिंग करने के निर्देश अधिकारियों को दिये।

बैठक में उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगोली, सलाहकार रूसा प्रो0 एम0एस0एम0 रावत, अपर सचिव प्रशांत आर्य, एम0एम0 सेमवाल, उप सचिव ब्योमकेश दुबे सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

*वी.पी. सिंह बिष्ट*
जनसम्पर्क अधिकारी/मीडिया प्रभारी
माननीय उच्च शिक्षा मंत्री।

आजादी का अमृत महोत्सव-हर घर तिरंगा अभियान के सफल संचालन हेतु साईकिल रैली का आयोजन

0

रुद्रप्रयाग- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु तिलवाड़ा से अगस्त्यमुनि तक साईकिल रैली का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
आज प्रातः 9 बजे तिलवाड़ा जीएमवीएन से प्रारंभ हुई साईकिल रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी द्वारा किया गया रैली अगस्त्यमुनि के क्रीड़ा मैदान मे जाकर समाप्त हुई। साईकिल रैली के समापन के बाद सरस केंद्र अगस्त्यमुनि से विकास खंड कार्यालय तक पैदल जन सहभागिता रैली का भी आयोजन किया गया। जिसमें रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंहं चौधरी, प्रमुख विजया देवी सहित स्थानीय नागरिकों के साथ ही जन प्रतिनिधियों व बीडीसी में प्रतिभाग करने वाले समस्त अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
रहेगा।
आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत लोगों को जागरुक करने के लिए साईकिल रैली का आयोजन किया गया जिसका मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरुक कर हर घर तिरंगा लगाया जाना है तथा इसके बाद सरस केंद्र अगस्त्यमुनि से हर घर तिरंगा के सफल क्रियान्वयन हेतु जागरुकता रैली कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ सरस केंद्र से करते हुए समापन ब्लाॅक मुख्यालय में किया गया।
साईकिल रैली में पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, परियोजना निदेशक रमेश चंद्र, जिला पर्यटन अधिकारी सुशील नौटियाल, आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार, युवा कल्याण अधिकारी बरद जोशी, उद्यान अधिकारी योगेंद्र चौधरी, सूचना अधिकारी रती लाल शाह सहित अन्य अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।