Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 867

पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, जानिए आज आपकी जेब पर कितना पड़ेगा असर

0

सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (Government OMCs) ने रोज की तरह आज भी पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं। आज यानी रविवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।
2 महीना से ज्यादा समय हो गया तेल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली से लेकर मुंबई और कोलकाता से लेकर चेन्नई तक सभी मेट्रो शहरो में पेट्रोल-डीजल के रेट जस के तस बने हुए हैं। इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल 100 डॉलर प्रति बैरल के नीचे बना हुआ है। आखिरी बार केंद्र सरकार ने 21 मई को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम की थी।

इसके बाद देश भर में पेट्रोल 9.50 रुपये और डीजल 7 रुपये सस्ता हो गया था। राज्य स्तर पर तेल पर लगने वाले टैक्स की वजह से अलग-अलग शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी अलग होती हैं। बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट भी जोड़ा जाता है। जानिए अपने शहर में तेल के भाव देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 96.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 89.62 रुपये रुपये प्रति लीटर हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल के दाम 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.27 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। कोलकाता में पेट्रोल के दाम 106.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 92.76 रुपये प्रति लीटर पहुंच गए हैं। चेन्नई में पेट्रोल के दाम 102.63 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 94.24 रुपये प्रति लीटर हैं। बेंगलुरु में पेट्रोल के दाम 101.94 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 87.89 रुपये प्रति लीटर हैं। ऐसे चेक करें आज के नए दाम पेट्रोल-डीजल के भाव रोजाना बदलते हैं और सुबह 6 बजे अपडेट हो जाते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily)। इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP के साथ शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और BPCL उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, HPCL उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।

अगले 24 घंटे में इन राज्यों में संभलकर, मौसम विभाग ने जारी किया भारी बारिश का अलर्ट

0

दिल्ली के कई इलाकों में बारिश होने से लोगों को उमस से कुछ राहत मिली है. वहीं मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक यूपी (UP) में अगले 3 दिन मानसून (Monsoon) सक्रिय रहने का अनुमान है.

इस दौरान हल्की से मध्यम स्तर तक की बारिश हो सकती है. वहीं रविवार के मौसम की बात की जाए तो 7 अगस्त को पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Western UP), हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बारिश (Heavy Rain) का अलर्ट है. इसी तरह से बात राजस्थान (Rajasthan) की करें तो यहां अधिकांश हिस्सों में बारिश का दौर जारी है, आज मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है.

देश के मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ (Chattisgarh), गुजरात (Gujarat), महाराष्ट्र (Maharashtra) के कुछ हिस्सों और गोवा (Goa) में 7 अगस्त को भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं मध्य प्रदेश (MP) और सौराष्ट्र में सोमवार 8 अगस्त से लेकर मंगलवार 9 अगस्त तक बारिश होने का अनुमान लगाया है. वहीं तेलंगाना, तटीय और उत्तरी कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश और केरल में भी अगले कुछ दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. IMD के मुताबिक 7 अगस्त को पश्चिम और मध्य भारत में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है. इस दौरान मध्य और पश्चिम भारत में बारिश (Rain) से जुड़ा ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert) जारी किया गया है.

बिहार के मौसम का हाल

बिहार में मानसून (Monsoon) कमजोर पड़ने लगा है. यहां अगले कुछ दिन बारिश के आसार बेहद कम हैं. और उमस ने फिर से बिहार के लोगों को परेशान करना शुरू कर दिया है. राजधानी पटना (Patna) समेत कई शहरों में बारिश थम गई है. मौसम के जानकारों का कहना है कि मानसून ट्रफ प्रदेश से नहीं गुजर रहा है जिसकी वजह से मूसलाधार बारिश की गतिविधि में अभी कुछ दिनों तक कमी देखी जाएगी. बता दें कि शुक्रवार को राजधानी पटना समेत प्रदेश के अन्य जिलों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. राजधानी पटना का तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस रहा.

 

 

नॉर्थ ईस्ट में बारिश का हाल

नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी 7 अगस्त के बीच तेज बारिश का अलर्ट है. वहीं पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भी आज कई जिलों में तेज बारिश का अनुमान जताया गया है. उत्तर भारत की बात करें तो यूपी में अभी तक उमस और गर्मी से झेल रहे जिलों में आज कुछ राहत मिलने का अनुमान है.

टपकेश्वर महादेव की शोभायात्रा हेतु ट्रैफिक डायवर्ट प्लान जारी

0

देहरादून। श्री टपकेश्वर महाराज की शोभायात्रा शहर में नौ अगस्त को निकलेगी। शोभायात्रा शिवाजी धर्मशाला से शुरू होकर सहारनपुर चौक, झंडा बाजार, पीपलमंडी, चौक, पलटन बाजार, चकराता रोड, बिंदाल चौक, कैंट रोड, दून स्कूल तिराहा, कैंट होते हुए टपकेश्वर मंदिर तक जाएगी। पुलिस अधीक्षक यातायात अक्षय कोंडे ने बताया कि इस दौरान ट्रैफिक डायवर्ट प्लान जारी किया गया है।
ट्रैफिक प्लान
– शोभायात्रा के शिवाजी धर्मशाला से निकलने पर आईएसबीटी से इस ओर से आने वाले यातायात को निरंजनपुर मंडी से जीएमएस रोड भेजा जाएगा। लाल पुल और भंडारीबाग से भी यातायात डायवर्ट होगा।
– शोभायात्रा के सहारनपुर चौक पहुंचने से पहले बल्लीवाला चौक से सहारनपुर चौक की ओर आने वाला ट्रैफिक रोक दिया जाएगा।
– शोभायात्रा के झंडा बाजार में पहुंचने पर इस ओर के प्लान को सामान्य कर दिया जाएगा।
– शोभायात्रा के चकराता रोड पर पहुंचने पर सड़क मार्ग के एक ओर शोभायात्रा को चलाया जाएगा। दूसरी के हिस्से में दोनों ओर का ट्रैफिक एक-एक लेन में चलेगा। बस और भारी वाहनों को घंटाघर से दिलाराम चौक की ओर भेजा जाएगा। इसके बाद भी ज्यादा जाम लगा तो सामान्य वाहन भी दिलाराम चौक से हाथीबड़कला की ओर भेजे जाएंगे।
– शोभायात्रा के बिन्दाल चौक से कैंट क्षेत्र में प्रवेश करने पर इस प्लान को सामान्य कर दिया जाएगा।
– शोभायात्रा के कैंट मार्ग पर चलने के दौरान इस मार्ग को जीरो जोन बनाया जाएगा।

उत्तराखंड में सशक्त भू-कानून के लिए दून की सड़कों पर उतरी महिलाएं

0

देहरादून। उत्तराखंड में सशक्त भू कानून लागू करने, मूल निवास के मुद्दों को हल करने और उत्तराखंड आंदोलनकारियों की मांगें पूरी करने को लेकर उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के नेतृत्व में रविवार को विभिन्न संगठनों ने गांधी पार्क से सीएम आवास के लिए कूच किया। आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी और जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती के नेतृत्व में मसूरी, ऋषिकेश, विकासनगर आदि जगहों से भी विभिन्न संगठनों के लोग देहरादून पहुंचे। सीएम आवास कूच के लिए महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद थी। महिलाओं ने मौके पर जन गीत गाए।

 

राज्य स्तरीय जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में आरना, पार्थ, मोनिषा, अक्षत विजेता

देहरादून। टोक्यो ओलम्पिक में स्वर्ण पदक जीतने का एक साल पूरा होने पर एथलीट खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के सम्मान में राज्य स्तरीय जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न वर्गों में आरना, पार्थ, मोनिषा, अक्षत, रिया, उत्सव विजेता रहे। एएफआई के निर्देशानुसार उत्तराखंड एथलेटिक एसोसिएशन ने बच्चों से लेकर ओपन वर्ग के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज रायपुर में हुआ। जिसमें विभिन्न जिलों व विभागों से लगभग 157 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का विशेष आकर्षण अंडर-10 वर्ग के बच्चों की प्रतियोगिता रही। जिसमें बच्चों ने जैवलिन थ्रो की बारीकियां सीखी, साथ ही उनके अभिभावकों ने भी प्रतियोगिता का आनंद लिया। मुख्य अतिथि अर्जुन अवार्डी चित्रा के। बहल ने विशिष्ट अतिथि ओलम्पियन मनीष रावत संग संयुक्त रूप से किड्स जैवलिन को फेंक कर उद्घाटन किया व विभिन्न वर्ग के विजेता प्रतिभागियों को मैडल, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता के समापन के मुख्य अतिथि बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने अंडर-20 व ओपन ग्रुप के विजेताओं को मैडल व प्रशस्ति पत्र देकर किया। उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ सचिव केजे एस कलसी ने सफल प्रतियोगिता के लिए निर्णायकों व स्पोर्टस कॉलेज के खिलाड़ियों को धन्यवाद दिया। निर्णायकों की भूमिका उत्तराखंड एथलेटिक्स संघ के ऑफिशियल ने निभाई। जिनमें संदीप सिंह-कंपटीशन डायरेक्टर, लोकेश कुमार-कंपटीशन मैनेजर, नीरज शर्मा, हेमराज सिंह, अफजाल बेग, अवतार सिंह, आरएस राणा, उर्मिला राणा, सुनीता रावत, प्रवीण पुरोहित, ललित उपाध्याय, कुंवर राणा उपस्थित रहे। जिन खिलाड़ियों ने जैवलिन प्रतियोगिता में एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के मानक पूरे किए, उनका सलेक्शन नोर्थ ज़ोन, नेशनल यूथ व जूनियर नेशनल के लिए होगा। मौके पर गुरुफूल सिंह, विनोद पोखरियाल, पाकिंदर सिंह, अजय बहुगुणा, प्रीतम बिंद, अनूप बिष्ट देवभूमि द्रोणाचार्य अवॉर्डी, मोइन खान उपस्थित रहे। मंच संचालन नरेश नयाल ने किया।
ये रहे विजेता-
अंडर 10-बालिका-आरना पुंडीर, बालक-पार्थ पालीवाल
अंडर-14-बालिका-मोनिषा, बालक-अक्षत पंवार
अंडर 16-बालिका-रिया कुमारी, बालक-उत्सव त्यागी
अंडर-18-बालिका-अंजलि नेगी, बालक-अजीत कुमार यादव
अंडर-20-बालिका-भागवती राणा, बालक-विकास शर्मा,
महिला-अंजलि सिरोही, पुरूष-गौरव सिंह

चंद्रभागा नदी उफान पर, कई मवेशी टापू पर फंसे, एसडीआरएफ ने मवेशियों को सुरक्षित निकाला

0

देहरादून, ॠषिकेश में रविवार सुबह चंद्रभागा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। चंद्रभागा के उफान पर आने से 14 बीघा क्षेत्र में कई मवेशी टापू पर फंस गए। स्थानीय लोगों ने एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला को इसकी सूचना दी। सूचना पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर कवीन्द्र सजवाण के साथ तुरंत घटनास्थल पर पहुंची।
टापू के दोनों तरफ पानी बहुत तेज बह रहा था, टीम रोप के सहारे टापू तक पहुंची और सभी मवेशियों को एक-एक करके सुरक्षित तरीके से टापू से बाहर निकाला गया। एसडीआरएफ की सक्रियता और सूझबूझ से मवेशियों को सुरक्षित निकाला जा सका।

हरिद्वार में रोशनाबाद क्षेत्र के इलाके में बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया। भूमि का कटाव से खतरे को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने नदी के पास के मकानों को खाली कराना शुरू कर दिया है। टिहरी विस्थापित कॉलोनी के नवोदय नगर के करीब एक दर्जन घरों को बरसाती नदी से खतरा खड़ा हो गया है। जिससे घरों को छोड़कर लोग सामान के साथ सड़कों पर आ गए हैं।
एसडीएम पूरण सिंह राणा ने बताया कि बीती रात में गढ़ मीरपुर, सुमन नगर, नवोदय नगर आदि क्षेत्रों में बरसाती नदियों में अत्यधिक पानी आने के कारण कृषि भूमि कटाव एवं आबादी क्षेत्र में भूमि कटाव से क्षति हुई है। उनका कहना है कि हालांकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई है। फिर भी प्रशासन भूमि कटाव और नदी के जल स्तर पर लगातार नजर रखे हुए है।

मसूरी देहरादून मार्ग पर बस अनियंत्रित होकर पलटी, 36 लोग बस में थे सवार, 17 लोग घायल

0

मसूरी, लगातार हो रही बारिश से जहां कई मार्ग अवरूद्ध हैं वहीं सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ भी बढ़ रहा है, आज मसूरी देहरादून मार्ग पर एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई मिली जानकारी के अनुसार इस बस में करीब 36 लोग सवार थे जिसमें से 17 लोग घायल हो गए हैं सभी घायलों को मसूरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक दुर्घटना आज दोपहर को हुई जब मसूरी देहरादून मार्ग पर आईटीबीपी के समीप एक बस पलट गई बस पलटने की सूचना मिलने के बाद ही मौके पर स्थानीय पुलिस फायर ब्रिगेड और 108 एंबुलेंस की टीम मौके के लिए रवाना हुई। मसूरी में हो रही भारी बारिश के चलते राहत बचाव कार्यों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा लेकिन भारी बारिश की बड़ी चुनौती का सामना करते हुए स्थानीय पुलिस और एसटीएफ की टीम ने सभी लोगों को रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

आयुर्वेदिक फार्मेसिस्टों के खाली पदों पर हुई नियुक्तियां, 69 अभ्यर्थियों की सूची जारी

0

देहरादून। उत्तराखंड में आयुर्वेद विभाग ने फार्मेसिस्ट पद के लिए आदेश जारी करते हुए 69 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों की सूची जारी की है। आयुर्वेद विभाग के निदेशक डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी ने अभ्यर्थियों की सूची जारी करते हुए तैनाती स्थल पर 15 दिनों के भीतर उपस्थिति दर्ज करने के भी निर्देश दिए हैं।  साथ ही ऐसा नहीं करने वाले अभ्यर्थियों की नियुक्ति समाप्त कर दी जाएगी। उत्तराखंड के आयुर्वेदिक चिकित्सालयों में खाली चल रहे फार्मेसिस्ट के पदों को अब भर दिया गया है। हाल ही में चयनित किए गए 69 अभ्यर्थियों की सूची जारी करते हुए आयुर्वेद विभाग ने सभी को तैनाती स्थल दे दिए हैं। इन सभी फार्मेसिस्ट को उन जिलों के चिकित्सालय में भेजा गया है, जहां पर लंबे समय से पद रिक्त चल रहे थे।
हालांकि, आयुर्वेद विभाग द्वारा यह नियुक्तियां अस्थाई तौर पर दी गई हैं। रिक्त पदों के सापेक्ष दी गई तैनाती को विभिन्न जिलों में मौजूद राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय और राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय में किया गया है। राज्य में आयुर्वेदिक फार्मासिस्ट के इतनी बड़ी संख्या में तैनाती के बाद विभिन्न अस्पतालों में इसका लाभ मिल सकेगा।

बधाई हाे! उपराष्ट्रपति चुनाव में हमारे जगदीप धनखड़ की हुई धाकड़ जीत

0

नई दिल्ली. देश के नए उपराष्ट्रपति के निर्वाचन के लिए शनिवार को हुए मतदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ विजयी घोषित हुए हैं. उनका मुकाबला विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा से था. धनखड़ को जहां 528 वोट मिले, वहीं अल्वा को सिर्फ 182 वोट से संतोष करना पड़ा, जबकि 15 वोट अमान्य करार दिये गए. लोकसभा के महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘सुबह 10 बजे से शुरू हुआ चुनाव शाम 5 बजे तक चला. इस दौरान 780 में से 725 सांसदों ने अपने मत का इस्तेमाल किया. वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद ही बैलेट बॉक्स को सील कर दिया गया. मतों की गिनती शाम 6 बजे शुरू हुई. कुल 725 वोट (92.94%) डाले गए, जिसमें से 710 वोट (97.93%) ही मान्य थे.’

जीत के लिए 390 से अधिक मतों की आवश्यकता थी. संसद में वर्तमान सदस्यों की मौजूदा संख्या 788 है, जिनमें से केवल भाजपा के 394 सांसद हैं. ऐसे में आंकड़ों के लिहाज से पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल धनखड़ की जीत पहले से ही तय मानी जा रही थी. धनखड़ 71 वर्ष के हैं और वह राजस्थान के प्रभावशाली जाट समुदाय से ताल्लुक रखते हैं. उनकी पृष्ठभूमि समाजवादी रही है. जनता दल (यूनाईटेड), वाईएसआर कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, अन्नाद्रमुक और शिवसेना ने धनखड़ का समर्थन किया था.

आजादी का अमृत महोत्सव पर प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना के अन्तर्गत स्कूलों में परोसा जायेगा विशेष भोज

0

रुद्रप्रयाग-आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी के तहत प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण (मिड डे मील) योजना के अंतर्गत आगामी 13 से 15 अगस्त तक विद्यालयों मे स्कूली नौनिहालों को विशेष भोज परोसा जाएगा, जो स्थानीय अभिभावकों, जनप्रतिनिधियों एवं स्वयं शिक्षक-शिक्षिकाओं के सहयोग से तैयार किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने कार्यक्रम को भब्यता से मनाने के निर्देश जारी किये है।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक ने सभी उप शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए आजादी का अमृत महोत्सव को भव्यता के साथ मनाने को कहा।
जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा0शि0) नागेन्द्र बर्त्वाल ने बताया कि राज्य परियोजना निदेशक से मिले दिशा-निर्देशों के अनुसार विद्यालयों मे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत पूर्व में विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों का आयोजन किया गया था इसी तरह मिड डे मील योजना जो वर्तमान में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण के रूप में परिवर्तित की गई है के तहत आगामी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक विद्यालयों में विशेष भोज आयोजित किया जाएगा व हर घर तिरंगा उत्सव मनाया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, उप शिक्षा अधिकारियों एवं संस्थानाध्यक्षों को जारी पत्र में स्पष्ट किया कि विशेष भोज हेतु ग्राम वासियों, जनप्रतिनिधियों, संस्थाओं, शिक्षकों आदि का सहयोग प्राप्त किया जा सकता है। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि विशेष भोज हेतु अतिरिक्त पोषण मद में प्राप्त धनराशि का उपयोग किया जा सकता है।
आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया जा रहा है, 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा उत्सव मनाया जाएगा। लिहाजा विद्यालयों मे भी इस महोत्सव को भव्यता के साथ आयोजित किया जाए, और छात्र, अभिभावकों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी विद्यालय स्तर पर बुलाया जाए, उन्होंने सभी उप शिक्षा अधिकारियों से यह भी कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव पर आयोजित विशेष भोज एवं अन्य संचालित गतिविधियों का संकलन एवं फोटो ग्राफ भी विद्यालयों से संकलित किए जाएं।

मां ही बन गई कातिल! 4 साल के मासूम को चौथी मंजिल से फेंका नीचे, वीडियो में देखें कैसे हुई दर्दनाक मौत

0

सोशल मीडिया पर इनदिनों हैरान कर देने वाला मामला देखने को मिला जहां 4 साल के मासूम बच्चे को मां चौथी मंजिल से नीचे फेंक देती है। इस घटना में बच्चे की मौके पर मौत हो जाती है।

इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में आप देख सकते हैं कि महिला ने बच्चे को दोनों हाथों से पकड़ कर अपार्टमेंट की रेलिंग में खड़ी है और वह मासूम बच्चे को नीचे फेंक देती है. इसके बाद वो खुद रेलिंग के ऊपर चढ़ जाती है। महिला कुछ देर तक रेलिंग पर खड़ी रही लेकिन इतने में ही वहां पर कुछ अन्य लोग आ जाते हैं। वह पहले नीचे देखते हैं और इसके बाद उन्हें पूरा मामला समझ में आ जाता है। लोग महिला को पकड़ते हैं और उसे रेलिंग से पीछे घसीटते हैं।

वहीं मानसिक रूप से विक्षिप्त होने की वजह से मां बच्चे से परेशान थी। इसी वजह से उसने यह खौफनाक कदम उठाया। पुलिस महिला को गिरफ्तार कर लिया है । वहीं इस इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

https://twitter.com/RohitSa1110/status/1555491542202138630