Tuesday, April 23, 2024
HomeStatesUttarakhandखबर का असर- कास्तकारों को आंवटित वन भूमि वापस लेने के मामले...

खबर का असर- कास्तकारों को आंवटित वन भूमि वापस लेने के मामले में वन मंत्री से मिली क्षेत्रीय विधायक

(देवेंन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग-जनपद रुद्रप्रयाग के तहसील बसुकेदार, के दूरस्थ क्षेत्र घंघासू बागंर के छेनागाढ़ से लगे घरेणा तोक मे वर्षों पुराने स्थानीय गॉव बड़ेथ .भटवाड़ी., डूगर , जालतामण आदि गाँवों को आंबटित  चारागाह को वन विभाग द्वारा छीनने की खबर प्रमुखता से abitfar.com पोर्टल व दैनिक जनलहर में छपी थी। आज मामले में क्षेत्रीय विधायक शैला रानी रावत ने सूबे के बन मंत्री को पत्र लिखा व डीएफओ से शीघ्र रिपोर्ट तलब की है।
रुद्रप्रयाग जिले के बड़ेथ, भटवाड़ी, डुगर सहित 3 ग्राम पंचायतों के बीच एवं 14 गाँवों की दशकों पुरानी  छानियों  को बन विभाग द्वारा हटाया जा रहा था इन गॉवो को बरसाती सीजन में घरियाणा नामक तोक में मवैशियों के चुगान हेतु बन भूमि आंबटित थी। वन विभाग द्वारा इन्हें यहाँ से हटाने का नोटिस दिया गया है, जबकि ग्रामीणों का कहना है कि दशकों से हमारे पूर्वज  घरेणा तोक की 20 नाली आबंटित जमीन पर तीन महीनों के लिए अपने पशुओं के साथ रहते आ रहे हैं, मगर पहली बार वन विभाग ने ऐसी हरकत की है। बन विभाग की इस हरकत को लेकर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज किया मामला अखबारों की सुर्खियों मे आने से स्थानीय विधायक शैलारानी रावत ने बनमंत्री सुबोध उनियाल से मामले मे उचित कार्यवाही करने की मॉग की ।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments