Wednesday, April 30, 2025
Home Blog Page 1782

विकास लक्ष्यों के नियोजन एवं क्रियान्वयन के दृष्टिगत 9 व 10 दिसम्बर को आयोजित होगी कार्यशाला

0

रुद्रप्रयाग, जनपद स्तरीय सतत् विकास लक्ष्यों के नियोजन एवं क्रियान्वयन के दृष्टिगत दो दिवसीय कार्यशाला 9 व 10 दिसंबर को आयोजित होगी। इससे पूर्व समस्त विभागों को कार्यशाला से संबंधित सूचनाएं 5 दिसंबर तक जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि सतत् विकास लक्ष्यों के स्थानीय स्तर पर नियोजन एवं क्रियान्वयन के दृष्टिगत जनपद का एक दूरगामी विजन पत्र तैयार किया जाना है।

जिससे स्थानीय प्राथमिकताओं, वित्तीय मानव संसाधनों का चिन्हिकरण करते हुए जनपद का ए.डी.जी. विजन डाक्यूमेंट-2030 एवं रणनीति तैयार की जा सके। उन्होंने कहा कि कार्यशाला का उद्देश्य स्थानीय स्तर पर मुद्दों का चिन्हिकरण व उनके निदान हेतु विचार-विमर्श सहित अपेक्षित समाधान, जनपद स्तरीय विजन-2030 डाक्यूमेंट, रणनीति व कार्ययोजना, जनपद का समावेशी विकास करते हुए सतत् विकास लक्ष्यों की प्राप्ति तथा एस.डी.जी. योजना, संरचना, क्रियान्वयन हेतु रोडमैप विकसित करना आदि है।

आवंटित सतत् विकास लक्ष्यों पर स्थानीय मुद्दे समस्याएं व चुनौतियों का चिन्हिकरण, प्रकाश में आए मुद्दों व चुनौतियों के समाधान हेतु संभावित निदान, तीन वर्षीय कार्ययोजना एवं रणनीति तैयार कराना आदि विषयों पर भी चर्चा की जाएगी। कार्यशाला में जनपद के लिए एस.डी.जी. विजन डाक्यूमेंट बनाए जाने हेतु चार कार्यदलों का गठन किया जाएगा, जिसमें विज्ञ अधिकारी, स्थानीय युवा तथा बुद्धिजीवियों के द्वारा प्रतिभाग किया जाएगा।

ऊर्जा संरक्षण दिवस पर जनपद में वाद विवाद,निबंध, लेखन और चित्रकला प्रतियोगिताओं का जनपद के सरकारी एवं निजी विद्यालयों होगा आयोजन

0

रुद्रप्रयाग , ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम के तहत संरक्षण सप्ताह एवं ऊर्जा संरक्षण दिवस का आयोजन किया जाएगा। केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार जनपद के विभिन्न सरकारी एवं निजी विद्यालयों में ऊर्जा संरक्षण विषयों पर वाद-विवाद, निबंध, लेखन, चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।

मुख्य विकास अधिकारी भरत चंद्र भट्ट ने बताया कि ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार एवं जागरुकता हेतु इस माह ऊर्जा संरक्षण सप्ताह व ऊर्जा संरक्षण दिवस के आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को रा.इं.काॅ रुद्रप्रयाग में 11 बजे से ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम आयोजित तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेताओं को पुरस्कार वितरण तथा चयनित प्रतिभागियों को एक-एक एल.ई.डी. बल्ब का वितरण जन प्रतिनिधियों के माध्यम से कराया जाएगा।

साथ ही राज्य स्तरीय ऊर्जा संरक्षण समारोह में जनपद से चयनित दो छात्र-छात्राओं के साथ माननीय मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ऊर्जा संरक्षण विषय पर संवाद किया जाएगा, जिसके समय की सूचना उरेडा द्वारा अलग से दी जाएगी। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को सभी प्रतियोगिता व कार्यक्रमों की फोटो व वीडियोग्राफी करवाने के निर्देश दिए हैं।

शादी के दो दिन बाद ही सड़क पर घायल मिला दूल्हा, मौत के बाद रो-रोकर दुल्हन हुई बेसुध

0

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शादी के दो दिन बाद ही दूल्हा सड़क किनारे गंभीर हालत में घायल पड़ा मिला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गई लेकिन डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि बाइक से जा रहे दूल्हे को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। मृतक की बाइक के कागजात से उसकी पहचान हो सकी। पति को खो चुकी दुल्हन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। परिजनों में मातम का माहौल है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। बेहटा भवानी गांव निवासी अशोक कुमार पांडे के इकलौते बेटे सत्यम की शादी 2 दिसंबर को गौरी गांव में हुई थी। शुक्रवार की रात में सत्यम बाइक लेकर घर से किसी जरूरी काम से निकला था। रायबरेली हाईवे पर बीघापुर थाना क्षेत्र के अकवा बाद गांव के पास लोगों ने देखा कि एक युवक सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ा हुआ था। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने उसके मृत होने की जानकारी दी। पुलिस ने बाइक के दस्तावेजों की मदद से मृतक की पहचान की। पुलिस ने परिजनों को इस बारे में सूचना दी।

स्थास्थ्य केंद्र पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया। दुल्हन रो-रोकर बेसुध हो गई। सत्यम की मौत के बाद परिजनों में मातम छाया हुआ है। ग्रामीणों ने घटना के बारे में अंदेशा जताया है। उनका कहना है कि दुर्घटना जैसी बात नहीं लग रही है। पुलिस ने सत्यम के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और इस घटना पर कहा है कि जांच चल रही है, शिकायत मिलने के बाद आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।source: oneindia.com

कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल टीका लगवाने के बावजूद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज हुए कोरोना संक्रमित

0

नई दिल्ली, कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरी दुनिया के लोगों को कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है, भारत में भी कोरोना वैक्सीन का परीक्षण जारी है। इस बीच भारत में तीन कोरोना वैक्सीन को-वैक्सीन (Covaxin), कोविशील्ड (Covishield) तथा जायकोव-डी (ZyCov-D) का परीक्षण तीसरे व आखिरी स्टेज में पहुंच चुका है। हालाँकि अमेरिकी कंपनी फाइजर (Pfizer) ने जर्मनी की BioNTech के साथ मिलकर कोरोना की वैक्‍सीन तैयार कर ली है। जिसको ब्रिटेन ने अपने देश के आम लोगों के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी गई है।

इस बीच खबर है कि कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में हिस्सा लेने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विज ने शनिवार को एक ट्वीट कर यह जानकारी दी। अनिल विज ने ट्ववीट कर कर बताया, ”मैं कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया हूं और अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती हूं। वे सभी जो मेरे निकट संपर्क में आए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वो भी अपना कोरोना टेस्ट करवाएं।”

 

बता दें कि अनिल विज कोरोना की वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए वालंटियर बने थे। उन्हें भारत बायोटेक द्वारा निर्मित टीके कोवैक्सीन (Covaxin) के तीसरे चरण के ट्रायल के दौरान 15 दिन पहले ही 20 नवंबर को अंबाला के एक सरकारी अस्पताल में कोवैक्सीन (Covaxin) का टीका लगाया गया था। कोरोना महामारी (Covid-19) से बचाव के लिए बनाये जा रहे कोवैक्सीन का टीका लगवाने के लिए भाजपा नेता अनिल विज ने स्वेच्छा से सबसे पहले वॉलंटियर बनने की पेशकश की थी। विज के साथ 200 वालंटियर्स को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई थी। कोवैक्सीन टीका स्वदेशी तौर पर विकसित किया जा रहा है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के सहयोग से भारत बायेटेक द्वारा विकसित कोरोना के स्वदेशी टीके कोवैक्सिन के तीसरे चरण के ट्रायल में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ. एमसी मिश्रा ने भी शनिवार को एम्स पहुंचकर टीका लगवाया।

नगर निगम टीम ने किया वेडिंग जोन चिन्हित क्षेत्र का निरीक्षण

0

हरिद्वार  (कुल भूषण शर्मा) गंगा के घाटों पर व रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना के तहत व्यवस्थित किए जाने को लेकर  राज्य सरकार की राज्य फेरी नीति नियमावली 2016 के नियम अनुसार कर अधीक्षक सुनीता सक्सेना, लिपिक वेदपाल सिंह की टीम ने समस्त गंगा के घाटों व रोड़ी बेलवाला क्षेत्र के वेंडिंग जॉन चिन्हित स्थलों का निरीक्षण किया।

समस्त कुंभ मेला क्षेत्र के दायरे में रेडी पटरी फूल, प्रसाद, बिंदी, चूड़ी-माला विक्रेता (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को गंगा के घाटों व अन्य क्षेत्रों में छोटे-छोटे वेंडिंग जॉन के रूप में व्यवस्थित किए जाने की मांग पर नगर निगम प्रशासन द्वारा प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना को क्रियान्वित करते हुए प्रथम चरण में समस्त चिन्हित कारोबारी स्थलों का  तकनीकी प्रशिक्षण कर अग्रिम रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी।

 

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर योजना के तहत रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत देश की राज्य सरकारों को निर्देशित किया जा रहा है की रेड़ी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को उनके रोजगार सुनिश्चित कर वेंडिंग जॉन के रूप में स्थापित किए जाएं उसी के स्वरूप उन्होंने कहा विष्णु घाट, किसान घाट, शिव घाट, रोड़ी बेलवाला डीलक्स शौचालय के सामने की भूमि को चिन्हित कर रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को छोटे-छोटे वेंडिंग जॉन के रूप में स्थापित किया जाना न्यायसंगत होगा।

 

समस्त कुंभ मेला क्षेत्र में नगर निगम प्रशासन की और से वेंडिंग जॉन चिन्हित स्थलों का निरीक्षण करती टीम का सहयोग करते लघु व्यापारियों में लघु व्यापार एसो. की रोड़ी बेलवाला इकाई के अध्यक्ष मंजुल सिंह तोमर, पिंकी, राजेंद्र पाल, आशु शर्मा, गौरव मित्तल, प्रेमपाल, आशु गुप्ता, शिवकुमार, मुन्ना ठाकुर, मोहित रस्तोगी, दारा सिंह, अशोक कुमार आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

केन्द्र सरकार किसानोेेेेेेें व मजदूरों का शोषण कर रही है: राजबीर

0

हरिद्वार  (कुल भूषण शर्मा) रोशनाबाद महिंद्रा सिडकुल चौक पर केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा किसान विरोधी 3 अध्यादेश के खिलाफ आंदोलनरत देशभर के किसानों के आंदोलन के समर्थन मे तथा किसान विरोधी तीनों अध्यादेश के विरोध में आज उत्तराखंड किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व राज्य मंत्री सुशील राठी के निर्देशानुसार, श्रमिक एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता के मार्गदर्शन में किसान कांग्रेस के बैनर पर प्रदेश महामंत्री अमन कुमार  के नेतृत्व में केंद्र सरकार ,अडानी व अंबानी का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया गया l

जिसमें वरिष्ठ श्रमिक नेता इंटक उत्तराखंड के उपाध्यक्ष  राजवीर सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार लगातार किसान और मजदूरों के विरोध में नीतियां बनाकर किसानों एवं मजदूरों का उत्पीड़न कर रही है। 3 काले कृषि कानून किसानों के विरुद्ध है कांग्रेस देश भर में इन काले कानूनों का विरोध कर रही है जब तक किसानों को न्याय नहीं मिलेगा चैन से नहीं बैठा जाएगा।

किसान कांग्रेस उत्तराखंड के महामंत्री अमन कुमार ने कहा मोदी सरकार अदानी और अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों के विरोध मे तीन अध्यादेश लेकर आई है अगर यह वापस नहीं लिए गए तो किसान कांग्रेस  पूरे प्रदेशभर में किसानों के समर्थन में बड़ा आंदोलन करेगी प्रदर्शन में मुख्य रूप से उपस्थित रहे किसान कांग्रेस उत्तराखंड के प्रदेश उपाध्यक्ष उधम सिंह चौहान, गढ़वाल मंडल महामंत्री  राजू सिंह, सतवीर चौधरी, जसवीर सागर,  ब्लॉक अध्यक्ष  पुरुषोत्तम, शहर अध्यक्ष कांग्रेस  वीरेंद्र तेश्वर , जिला महासचिव मुकुल चौहान, अमित कुमार, राव हामिद अली, राव आबाद अली शाह, रिजवान खान, रामकिशन प्रधान, अजय कुमार, गुरमीत सिंह, आदेश कुमार आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

कोरोना ब्रैकिंग : देहरादून में कोरोना के 307 मरीज, आठ की मौत, आंकड़ा 77573 पहुँचा

0

देहरादून, राज्य में अन्य जनपदों की अपेक्षा देहरादून में कोरोना संक्रमण के मरीज बढ़ते जा रहे हैं, आज शनिवार 680 नए मरीज मिलने के साथ राज्य में आंकड़ा बढ़कर के 77573 हो गया है जबकि आज आठ लोगों की मौत इस संक्रमण के चलते हुई है | वही आज 457 लोग विभिन्न अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं साथ ही अभी तक 5176 लोग विभिन्न अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं |

उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के द्वारा आज अल्मोड़ा में 50 बागेश्वर में 25 चमोली में 27 चंपावत में 14 तथा सबसे अधिक देहरादून में 307 लोगों में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले इसके अलावा हरिद्वार में 38 नैनीताल में 87 तथा पौड़ी गढ़वाल में 33 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई साथ ही पिथौरागढ़ में 36 रुद्रप्रयाग में 9 टिहरी गढ़वाल में 15 उधम सिंह नगर में 31 तथा 8 लोगों उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमण की मरीज मिले । इस तरह आज कुल राज्य में 680 नए केस मिलने के साथ यहां आंकड़ा बढ़कर के 77573 हो गया है ।

जूना अखाड़ा पहुचकर मेलाधिकारी ने लिया शासकीय निधि से निर्माण कार्यो का जायजा

0

हरिद्वार  (कुल भूषण शर्मा)  श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े में शासकीय निधि से चल रहे कुम्भ मेला 2021 के निर्माण कार्यो को आज शनिवार को मेलाधिकारी दीपक रावत,अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री व जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज के साथ स्थलीय निरीक्षण   किया   मेलाधिकारी दीपक रावत ने श्रीमहंत हरिगिरि महाराज तथा अखाड़े के सचिव श्रीमहंत महेशपुरी से निर्माणाधीन कोठार,भण्डार तथा अन्य निर्माण कार्यो की विस्तृत जानकारी ली। मौके पर चल रहे निर्माण कार्य की गुणवत्ता,साईट प्लान,मानचित्र आदि को भी परखा।

मेलाधिकारी   ने विगत दिनों उत्तराखण्ड मंत्रीमण्उल की बैठक में श्रीमायादेवी मन्दिर तथा श्री आनंद भैरव मन्दिर के शिखरों की उचाई बढ़ाए जाने का पारित प्रस्ताव का शासनादेश भी श्रीमहंत हरिगिरि महाराज को सौंपा तथा उनके व अखाड़े के अन्य साधुओं के साथ मायादेवी मायादेवी मन्दिर व भैरों मन्दिर के शिखरों का भी मुआयना किया। श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने मेलाधिकारी को मायादेवी मन्दिर के पौराणिक महत्व को बताते हुए कहा कि मायादेवी मन्दिर 51शक्तिपीठों में से एक सिद्व शक्तिपीठ है। जहां कनखल में दक्ष राजा के यज्ञ विध्वंस के पश्चात वहां से सती का शव लेकर यहां बैठे थे। चूकि यहां पर वह सती के सर्वांग शरी के साथ विराजमान हुए थे,इसलिए यह सर्वाग शक्तिपीठ मानी जाती है। उन्होने बताया वर्तमान में इन सिद्वशक्ति पीठों की उर्चा 51फीट है,जिसें 271 फुट तथा 191फुट किए जाने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत तथा शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को दिया गया था। जिस पर प्रदेश सरकार ने कैबिनेट में पारित कर शासनादेश जारी कर दिया हैं जो आज अखाड़े को प्राप्त हुआ है। अब शीघ्र ही मन्दिर निर्माण की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी जाएगी।

मेलाधिकारी दीपक रावत ने अखाड़े में चल रहे निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त करते हुए बताया मायादेवी मन्दिर तथा भैरव मन्दिर की उचाई बढ़ाने का शासनादेश श्रीमहंत हरिगिरि महाराज  को सौप दिया गया है। इस शासनादेश में दी गयी औपचारिकताओं को पूरा कर शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारम्भ करा दिया जाएगा।

इससे पहले जूना अखाड़े पहुचने पर मेलाधिकारी दीपक रावत ने सिद्वपीठ मायादेवी तथा भैरों मन्दिर में पूजा अर्चना की। अखाड़े के वयोवृद्व पूर्व सभापति श्रीमहंत सोहन गिरि महाराज को शाल ओढाकर श्री रावत ने आर्शीवाद प्राप्त किया तथा कुम्भ मेला 2021 सकुशल,निर्विध्न सम्पन्न होने की कामना की। श्रीमहंत हरिगिरि महाराज तथा श्रीमहंत महेशपुरी ने मेलाधिकारी को माता की चुनरी व प्रसाद भेंट किया। इस मौके पर कोठारी महंत लालभारती,थानापति महंत नीलकंठ गिरि,कारोबारीमहंत महादेवानंद गिरि,महंत पशुपति गिरि,महंत रणधीर गिरि,महंत राजेन्द्र गिरि,महंत विवेक पुरी,महंत आजाद गिरि आदि मौजूद रहे।

क्या…? बहुरेगे महिला डेयरी कर्मियों के दिन, 24 वर्षो से संविदा पर कार्य करने को हैं मजबूर

0

देहरादून/पिथौरागढ़, उत्तराखण्ड़ राज्य का 9 नवम्बर को स्थापना दिवस मनाया गया, इस अवसर पर सरकार ने बड़ी बड़ी घोषणा और विकास का खाका जनता के समक्ष रखा, जब से राज्य बना तब कभी कांग्रेस तो कभी भाजपा की सरकारें सत्तारूढ़ रही, क्या हम सुदूर पर्वतीय इलाके तक विकास की किरण पहुँचा पाये, प्रश्न अभी उत्तर की प्रतीक्षा कर रहा है | हमारे हुकमरान बढ़ी बातें करते हैं और योजनाओं की जानकारी लेने विदेश तक की यात्रा कर डालते हैं,

अलग राज्य की मांग पर्वतीय जन मानस ने इसलिये की थी कि यूपी में रहकर जो विकास किरण पहाड़ों में नहीं पहुँच रही थी शायद अपना राज्य बनने के बाद पहुँच जाये और हमारे बदहाल दिन बहुरने लगे परन्तु हुआ इसके विपरीत | सड़कों का जाल बिछ गया पर चिकित्सा शिक्षा पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं के आज भी पहाड़ी जन राह देख रहा और हमार नीति नियंता मस्त हैं |

राज्य के विकास की बानगी की राह में खड़े 24 वर्षो से संविदा पर कार्य कर रहे महिला डेरी कर्मी आज भी कम मानदेय पर कार्य करने को मजबूर हैं | वैसे तो पूरे प्रदेश में 150 के लगभग कार्य कर रहे महिला डेरी कर्मी विभिन्न महिला डेरी समितियों के माध्यम से प्रतिदिन 22 हजार लीटर दुग्ध उर्पाजन करवाते हैं। लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी आज भी ये अपने भविष्य को लेकर चितिंत हैं।

इनमें से कई उम्र के इस पड़ाव में पहुंच चुके हैं कि उनके लिये आगे की राह भी धुंधली दिखाई देती है, ये महिला डेरी कर्मी अब भी इस इंतजार में है कि उन्हें नियमित किया जायेगा और अगर नियमित न भी किया जाय तो सम्मानजनक मानदेय देकर उनके भविष्य को जरूर सुरक्षित किया जायेगा। परन्तु पिछले कई वर्षों इस आशा में कार्य कर रहे महिला डेयरी कर्मी अब उम्र के इस पड़ाव में हताश हो चुके हैं, उन्हें नहीं सूझ रहा कि वे क्या करें किस किस के पास अपना दुखड़ा रोये, उम्र के इस पड़ाव में अब आँसू भी सूख चुके हैं | परन्तु फिर भी सरकॎर की ओर टकटकी लगाये देख रहे हैं | आशान्वित
महिला डेरी कर्मी यह मानते हैं कि अब भी उनके भविष्य को लेकर सरकार कोई न कोई ठोस निर्णय लेकर सकारात्मक पक्ष के साथ सार्थक कदम उठायेगी।

दु:खद : पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष अनुसूया प्रसाद मैखुरी का निधन

0

देहरादून, बदरीनाथ सीट से विधायक रहे और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष अनुसूया प्रसाद मैखुरी का आज मैक्स अस्पताल में निधन हो गया। मैखुरी कई दिनों से बीमार थे और मैक्स अस्पताल में भर्ती थे। बताया जा रहा है कि मैखुरी कोरोना पाजिटिव भी हो गए थे। उसके बाद ही उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था।

मैखुरी को किडनी की समस्या बताई जा रही है। उनकी हालत काफी अधिक खराब हो गई थी, इसलिए उन्हें वेंटिलेटर में रखा गया था। वेंटिलेटर में ही उन्होंने अंतिम सांस ली।  मैखुरी विधानसभा उपाध्यक्ष रहे, कर्णप्रयाग और बदरीनाथ सीट से विधायक रहे। वह बदरी-केदार समिति के अध्यक्ष भी रहे। मैखुरी के रूप में कांग्रेस पार्टी ने एक व्यवहारकुशल और प्रखर नेता खो दिया।

मैखुरी के निधन पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि गैरसैंण में हुए निर्माण कार्यों में उनका बहुत बड़ा योगदान है, जब-जब गैरसैंण की बात आएगी मैखुरी हमेशा याद किए जाएंगे।