Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 1783

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दून में स्वागत, मानव श्रृंखला बनाकर किया सम्मान, भाजपाई रंग में रंगा नजर आया दून

0

देहरादून, हरिद्वार से शनिवार को देहरादून पहुंचने पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के स्वागत पर पार्टी के कार्यकर्ता उत्साह से गदगद नजर आए। उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। ॠषिकेश के नेपाली फार्म से लेकर देहरादून तक स्थान-स्थान पर पार्टी के हजारों कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष का सम्मान किया।BJP National president Nadda in dehradun see preparations for JP naddas  grand welcome in pictures

थीम पर आधारित मानव श्रृंखलाएं, कहीं पर्यावरण संरक्षण की झलक दिखी तो कहीं देवभूमि की सांस्कृतिक छटा बिखरी, कई जगह पहाड़ी धुन के साथ ढ़ोल दमाऊ की थाप से दून की जनता ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत किया इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खुले वाहन से कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान वह अपने वाहन से नहीं उतरे | राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में राजधानी देहरादून पोस्टरों और बैनरों से अट गया है।भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पंहुचे हरिद्वार, जोर-शोर से हुआ स्वागत |  Khabar Uttarakhand News

हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे से लेकर राजधानी में स्वागत के लिए बैनर पोस्टर लगाए गए हैं।
संगठन की ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के भी कटआउट लगाए गये, राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में मुख्यमंत्री की ओर से जगह-जगह जो छोटे होर्डिंग लगाए हैं, उनमें कोविड से बचाव के लिए संदेश लिखे, किसी में सामाजिक दूरी का पालन करने तो किसी में हाथ धोने और मास्क पहनने की अपील की गई है।

भारत की शिक्षा नीति को विश्व स्तर पर सराहना मिलने पर महामहिम भी गदगद

0

शैक्षिक उन्नयन के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ.निशंक को राष्ट्रपति ने दी बधाई

देहरादून, भारत की नई शिक्षा नीति देश ही नहीं, अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी लोकप्रिय हो रही है। अनेक देश इसे अपने यहां भी लागू करने की योजना बना रहे हंै। यह पहली ऐसी शिक्षा नीति है, जिसके लिए व्यापक स्तर पर छात्रों, अध्यापकों, जनप्रतिनिधयों, विशेषज्ञों और विद्वानों के सुझाव आए हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इसकी सराहना,लोकप्रियता और चर्चा पर भारत के राष्ट्रपति ने भी प्रसन्नता जाहिर कर इसके लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक को बधाई दी है। उन्होंने साहित्यिक क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए ’वातायन’ अंतर्राष्ट्रीय शिखर सम्मान दिए जाने पर भी डाॅ. निशंक को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में राष्ट्र के उत्थान के लिए किया जा रहा आपका यह कार्य नितांत प्रशंसनीय है।President Ramnath Kovind praised ramesh pokhriyal Nishank for new education  policy

राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 भारतीयता का दस्तावेज है। इसमें शिक्षा के क्षेत्र में आमूल-चूल परिवर्तन किए गए हैं। नैतिक, मानवीय मूल्यों, भारतीय संस्कृति और आत्मनिर्भरता की आधारशिला पर निर्मित इस नीति में विद्यार्थी को विश्वमानव और भारत को विश्व गुरु बनाने की संकल्पना निहित है। भारत को ज्ञान के रूप में इस प्रकार विकसित किया जाएगा कि विदेश से भी विद्यार्थी यहां ज्ञानार्जन के लिए आएंगे।

भारतीय भाषाओं के संरक्षण और विद्यार्थी के समय का सदुपयोग इस नीति की कतिपय विशेषताएं हैं। इसकी खूबियां अनेक देशों में चर्चा का विषय बन गयी हैं। इसकी वैश्विक स्तर पर सराहना हो रही है। इसलिए अनेक देश इसे अपने यहां लागू करने की सोच रहे हैं। नई शिक्षा नीति में निहित अनेक सुधारों के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्री डांॅ. रमेश पोखरिया निशंक को हाल ही में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने केंद्रीय शिक्षाक्षा मंत्री डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र भेज विश्वस्तर पर हो रही भारत की नई शिक्षा नीति की प्रशंसा पर प्रसन्नता जाहिर की है। राष्ट्रपति ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात की है। महामहिम रामनाथ कोविन्द ने डाॅ. निशंक को लिखे पत्र में कहा कि आपके द्वारा राष्ट्रहित में किया जा रहा शैक्षिक उन्नयन सराहनीय है।

आज रात 12 बजे से Netflix होगा सभी के लिए फ़्री, ऐसे करें एक्सेस

0

Netflix आज रात 12 बजे से फ़्री है — हमेशा के लिए नहीं. सिर्फ़ दो दिन के लिए. दरअसल Netflix ने हफ्ते भर पहले ये ऐलान किया था कि भारत में StreamFest के तहत यहाँ Netflix का फ़्री ऐक्सेस दिया जाएगा. Netflix का फ़्री ऐक्सेस दो दिनों तक हासिल करने के लिए कुछ स्टेप्स हैं जिन्हें आपको फ़ॉलो करने होंगे. अच्छी बात ये है कि फ़्री Netflix ऐक्सेस करने के लिए आपको बैंक की डीटेल्स यानी डेबिट या क्रेडिट कार्ड नंबर एंटर नहीं करना होगा. Netflix के मुताबिक़ इस प्रोमोशनल ऑफ़र में यूज़र्स Netflix के सभी कंटेंट को ऐक्सेस कर सकते हैं.

यानी जो भी प्रीमियम Netflix के फ़ीचर्स हैं, यूज़र्स उन्हें दो दिन तक फ़्री ऐक्सेस कर पाएँगे. ये StreamFest सिर्फ उन लोगों के लिए है जो Netflix के सब्सक्राइबर नहीं है. फ़्री ऑफ़र के लिए सबसे पहले Netflix अकाउंट बनाना होगा. इसके लिए ऐप डाउनलोड कर सकते हैं या Netflix.com/streamfest की वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐप डाउनलोड करने के बाद साइन अप करना होगा.

यहाँ फ़ोन नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड एंटर करना है. अकाउंट बनने के बाद वेबसाइट ये ऐप पर जा कर 5-6 दिसंबर 2020 को फ़्री Netflix देख सकते हैं. इस फेस्ट के तहत आप टीवी, पीसी, लैपटॉप या मोबाइल कहीं भी देख सकते हैं. आपको SD कंटेंट मिलेंगे यानी एचडी या फ़ुल एचडी कंटेंट नहीं देख सकेंगे.

ग़ौरतलब है कि अब कंपनी ने पहले दिए जाने वाले एक महीने का फ़्री ट्रायल ख़त्म कर लिया है. इससे पहले नए यूज़र्स के लिए एक महीने तक Netflix फ़्री होता था, लेकिन इस नए दो दिन के फ़्री ऑफ़र लाने से पहले ही कंपनी ने ट्रायल ऑफ़र को ख़त्म कर दिया है. भारत में Netflix ज़्यादा से ज़्यादा यूज़र्स बटोरने के लिए 199 रुपये का मोबाइल ऑनली प्लान भी लेकर आया था. ये प्लान पॉपुलर भी हुआ है, लेकिन इसकी अपनी कुछ लिमिटेशन्स हैं. भारत में Netflix को Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar से टक्कर मिलती है.

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी से भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने की सपरिवार भेंट

0

हरिद्वार  (कुल भूषण शर्मा)  हरिहर आश्रम हरिद्वार में परम पूज्य जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज “आचार्य”  से भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष  जगत प्रकाश नड्डा  ने सपरिवार पधार कर शिष्टाचार एवं आध्यात्मिक भेंट की !
इस अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा के  अध्यक्ष  प्रेमचंद जी अग्रवाल, आध्यात्मिक गुरु व उत्तराखंड राज्य के केबिनेट मंत्री पूज्य  सतपाल  महाराज, उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री  मदन कौशिक , भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय सचिव एवं उत्तराखंड भाजपा प्रभारी  दुष्यंत कुमार  गौतम, उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  बंशीधर भगत , भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  रेखा अरुण  वर्मा, उत्तराखंड प्रदेश भाजपा राज्य महासचिव  सुरेश भट्ट तथा उत्तराखंड प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री  अजय कुमार  समेत  पंचदशनाम जूनाअखाड़ा के संरक्षक पूज्य स्वामी  हरिगिरि  महाराज एवं जूना अखाड़ा के प्रमुख संतों सहित अनेक गणमान्य विभूतियों की पावन उपस्थिति रही ।

पीएनबी का एटीएम उखाड़ ले गए चोर

0

अलवर। सदर थाना क्षेत्र स्थित बहादुरपुर गांव में लगे पीएनबी की एटीएम मशीन को शुक्रवार तड़के चोर उखाड़ कर ले गए। एटीएम में कुल ₹4 लाख 50 हजार रुपए बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना सुबह ग्रामीणों को लगी। चोर शटर काटकर दुकान में लगी एटीएम मशीन तक पहुंचे। ग्रामीणों की सूचना पर बैंक अधिकारी सहित पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे। वही एटीएम में हुई घटना को देखने के लिए घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। फिलहाल पुलिस एटीएम सहित आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। चोर वारदात के दौरान सीसीटीवी कैमरे को भी अपने साथ ले गए।

एटीएम पर नहीं था सुरक्षा गार्ड
ग्रामीणों का कहना है कि बहादुरपुर में लगे पीएनबी के एटीएम पर सुरक्षा गार्ड नहीं था। ग्रामीणों का कहना है कि एटीएम एक दुकान में लगा हुआ है। एटीएम की रोजाना सुबह शाम एक व्यक्ति शटर खोल और बन्द कर चला जाता है। बदमाशों ने इसी बात का फायदा उठाकर वारदात को अंजाम दिया।

उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोनकाल के समय से लेकर अब तक एटीएम लूट की कई घटनाएं हो चुकी है। हर घटना में एटीएम पर सुरक्षा गार्ड नहीं होने की बात सामने आती है। इसके बावजूद भी बैंक हमेशा लापरवाह बने रहे हैं जबकि पुलिस अधिकारियों द्वारा बैठकों में बैंकों को सुरक्षा गार्ड रखने में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए हमेशा निर्देशित किया जाता है।

Whatsapp अकाउंट हो सकता है डिलीट, अगर नहीं मानी आपने ये नई शर्तें

0

नई दिल्लीः Whatsapp यूजर्स के लिए जरूरी सूचना. अगर आपने अपने अकाउंट पर ये नया अपडेट नहीं किया तो फिर खाता डिलीट हो सकता है. 2021 में एक नया अपडेट आने वाला है. ऐसे में यूजर्स को अगर अपने खाते को डिलीट होने से बचाना है तो इस अपडेट को मानना पड़ेगा.

आएंगी नए नियम व शर्तें
प्राइवेसी नियमों और सर्विस की नई शर्तें 2021 में आएंगी और उनको मंजूर नहीं करने पर 8 फरवरी के बाद वे एक्सेस नहीं कर सकेंगे. WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी नई शर्तें और प्राइवेसी पॉलिसी अपडेट को लेकर आ रही है. नए अपडेट में कहा गया है कि अगर वे सहमति नहीं देते हैं, तो वाट्सऐप अकाउंट को डिलीट कर देगा. कंपनी ने यह भी कन्फर्म किया कि यूजर्स को नए नियम और शर्तों का पालन करना जरूरी होगा.

 

इसमें आगे लिखा है, ‘इस तारीख के बाद, आपको वाट्सऐप का इस्तेमाल जारी रखने के लिए नई शर्तों को स्वीकार करना होगा या आप हमेशा के लिए अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं.’ WABetaInfo ने यह भी बताया कि इस तारीख में बदलाव भी हो सकता है और अपडेटेड सर्विस टर्म्स की घोषणा आने वाले हफ्तों में कभी भी की जा सकती है.

चैट्स को मैनेज व स्टोर करना होगा आसान
इसके साथ ही WABetaInfo ने बताया है कि, बिजनेस-फेसबुक होस्टेड सर्विस का इस्तेमाल करके चैट्स को मैनेज और स्टोर किया जा सकता है. WhatsApp की नई पॉलिसी को एक्सेप्ट करने के बाद ही यूजर्स वाट्सऐप चला सकेंगे. अगर वो ऐसा नहीं करते हैं तो उनका WhatsApp बंद हो जायेगा. इस बीच एक जानकारी ये भी सामने आ रही है कि WhatsApp ने अभी इस नई अपडेट को लेकर कोई भी ऑफिशियली जानकारी नहीं दी है. (साभार-ज़ी न्यूज़)

IAS षणमुगम मामला : जांच हुई पूरी, मुख्य सचिव को भेजी रिपोर्ट

0

देहरादून, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार ने उत्तराखंड़ के आईएएस वी षणमुगम के मामले में जांच पूरी कर मुख्य सचिव ओम प्रकाश को अपनी रिपोर्ट भेज दी है। अब सरकार के स्तर पर इस पर निर्णय लिया जाना है।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आईएएस अधिकारी वी षणमुगम के मामले में मुख्य सचिव ओम प्रकाश को जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद मुख्य सचिव ने अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार को इस मामले की जांच सौंपी थी।

अपर सचिव मनीषा पंवार ने एक महीने बाद मुख्य सचिव को जांच सौंप दी थी, लेकिन मुख्य सचिव ने इसका अध्ययन करने के बाद कुछ बिंदुओं पर अपर मुख्य सचिव को फिर से जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद पंवार ने अब दोबारा रिपोर्ट सौंपी है।

 

गौरतलब हो कि महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राज्यमंत्री रेखा आर्य ने विभाग के निदेशक पर उनका फोन रिसीव न करने और आउटसोर्सिंग एजेंसी के चयन को लेकर कुछ आरोप लगाए थे। मामले के तूल पकड़ने पर राज्य के मुख्यमंत्री ने मामले की जांच के आदेश मुख्य सचिव दिए थे |

उत्तराखंड : आज हरिद्वार से दून पहुंचेंगे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, करेंगे पांच बैठकें, टटोलेंगे संगठन की नब्ज 

0

‘राष्ट्रीय अध्यक्ष का स्वागत करेंगे हजारों कार्यकर्ता, नेपाली फार्म से शुरू हो जाएंगे स्वागत कार्यक्रम’

 

देहरादून, उत्तराखंड़ में अपनी यात्रा पर आये भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार को हरिद्वार से सुबह देहरादून पहुंचेंगे। पहले ही दिन वह पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों व जिलाध्यक्षों के साथ बैठेंगे और संगठन की नब्ज टटोलेंगे। शनिवार को उनकी पांच अलग-अलग बैठकें होंगी। पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत की तैयारी पूरी कर ली है।

 

राष्ट्रीय अध्यक्ष के संपूर्ण प्रवास के प्रमुख प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी के मुताबिक, नेपाली फार्म से लेकर देहरादून तक स्थान-स्थान पर पार्टी के हजारों कार्यकर्ता मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष सम्मान करेंगे। मानव श्रृंखलाएं थीम आधारित होंगी। कहीं पर्यावरण संरक्षण की झलक होगी तो कहीं देवभूमि की सांस्कृतिक छटा बिखरेगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा खुले वाहन से कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकारेंगे। इस दौरान वह अपने वाहन से नहीं उतरेंगे। स्वागत कार्यक्रम में कोविड-19 महामारी की रोकथाम के तहत सामाजिक दूरी और मास्क पहनने के नियमों का पूरा पालन कराया जाएगा।

पोस्टरों और बैनरों से सजा दून

 

भाजपा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में राजधानी देहरादून को पोस्टरों और बैनरों से सजाया हुआ है। हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे से लेकर राजधानी की ईसी रोड, राजपुर रोड तक जगह-जगह राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के लिए बैनर पोस्टर लगाए गए हैं। संगठन की ओर राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा और मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के भी कटआउट लगाए गए हैं।

 

सीएम के स्वागत होर्डिंग में कोविड से बचाव का संदेश

राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत में मुख्यमंत्री की ओर से जगह-जगह जो छोटे होर्डिंग लगाए हैं, उनमें कोविड से बचाव के लिए संदेश लिखे हैं। किसी में सामाजिक दूरी का पालन करने तो किसी में हाथ धोने और मास्क पहनने की अपील की गई है।

भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. देवेंद्र भसीन ने बताया कि नड्डा सात नवंबर तक 14 बैठकें करेंगे, लेकिन उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हो सकेगी। सभी इंडोर बैठकें होंगी, जिनके बारे में अलग से ब्रीफिंग की जाएगी। एक भी बैठक खुले में नहीं होगी। वह 11,235 बूथ अध्यक्षों से वर्चुअल संवाद करेंगे।

7th Pay Commission Updates: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बढ़ने वाली है सैलरी, जानिए कितनी

0

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कर्मचारियों (Central Government Employees) को सरकार बहुत जल्द नए साल का तोहफा देने वाली है. मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा हो सकता है, इसका ऐलान सरकार इस महीने के आखिरी में कर सकती है. सरकार केंद्रीय महंगाई भत्ता यानी डीए (DA,central government ) में बढ़ोतरी कर सकती है. सरकार अपने कर्मचारियों की सैलरी में भारी इजाफा कर सकती है जिससे लगभग 50 लाख केंद्रीय कर्मचारियों को फायदा मिलने की उम्मीद है.

बताया जा रहा है कि मोदी सरकार सैलरी बढ़ाने को लेकर निर्णय अगले कैबिनेट की बैठक में ले सकती है. भारतीय रेलवे के Non-Gazetted या अराजपत्रित चिकित्सा कर्मचारियों का वेतन सातवें वेतन आयोग के तहत 21,000 रुपये तक बढ़ाया जा सकता हैइसी प्रकार भारतीय रेलवे में नॉन-गैजटेड या अराजपत्रित चिकित्सा कर्मचारियों के पद पर काम करने वाले कर्मचारियों को भी प्रमोशन का फायदा दिया जा सकता है.

ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के मुताबिक कर्मचारी लंबे वक्त से प्रमोशन की मांग कर रहे थे. जल्द ही सातवें वेतन आयोग के अनुसार प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू होगी. रेलवे के अराजपत्रित चिकित्सा कर्मचारियों का वेतन सातवें वेतन आयोग के तहत बढ़ाया जाएगा.मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक नॉन-गैजटेड या अराजपत्रित चिकित्सा कर्मचारियों के वेतन में कम से कम 5000 रुपये प्रति महीने की बढ़ोतरी होगी.

इनके एचआरए, डीए और टीए में भी इजाफा हो सकता है. इन सबको मिला दिया जाए तो इनके वेतन में पांच हजार रुपये से 25 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. खबरों के मुताबिक रेलवे ने गैर-राजपत्रित चिकित्सा कर्मचारियों जैसे लैब स्टाफ, स्वास्थ्य और मलेरिया निरीक्षक, स्टाफ नर्स, फिजियोथेरेपिस्ट, रेडियोग्राफर, फार्मासिस्ट, आहार विशेषज्ञ और परिवार कल्याण संगठन के कर्मचारियों के वेतन में वृद्धि को मंजूरी दी है.केंद्रीय कर्मचारी काफी समय से मांग कर रहे हैं कि उनकी न्यूनतम सैलरी 26,000 रुपये होनी चाहिए, जबकि अभी उन्हें 18,000 रुपये मिलते हैं. अगर सातवें वेतन आयोग के तहत उनकी सैलरी में इजाफा होता है तो केंद्रीय कर्मचारियों की ये शिकायत भी दूर हो जाएगी. (साभार-ज़ी न्यूज़)

“सिद्धबली बाबा अनुष्ठान” हुआ शुरू, कन्याओं ने खोह नदी से जल लेकर की परिक्रमा

0

कोटद्वार, शुक्रवार को ब्रह्म मुहूर्त में मुख्य पुजारी पंडित देवी प्रसाद भट्ट के दिशा-निर्देशन में मुख्य यजमान व लैंसडाउन के विधायक महंत दिलीप रावत ने खोह नदी के तट पर संकल्प लेने के साथ ही सिद्धबली बाबा का अनुष्ठान प्राण प्रतिष्ठा के साथ शुरू हुआ । इसके बाद कन्याओं ने खोह नदी से जल लेकर यज्ञ स्थल तक कलश यात्रा निकाली। खोह नदी के पवित्र जल से श्री सिद्धबाबा का महाभिषेक किया गया।

इसके बाद श्रद्धालु गण सिद्धबली डांडा में पूजा अर्चना करने गए व सिद्धबाबा की ध्वज पताका फहराई गई फिर एकादशीय कुंडीय यज्ञ को शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक महंत दिलीप रावत, मेयर हेमलता नेगी और पूर्व काबीना मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी समेत अनेक गणमान्य लोगों ने यज्ञ में शिरकत की। एकादश कुंडीय यज्ञ में प्रथम दिवस पर डाली गई आहुतियों के बाद सुंदर कांड पाठ किया गया।

इसके बाद शाम को कोरोना महामारी को देखते हुए हर वर्ष की भांति शोभा यात्रा में झांकियां नहीं निकाली गई केवल सिद्धबाबा की डोली को मुख्य मार्गो बद्रीनाथ मार्ग, झंडा चौक, लाल बत्ती चौक से होते हुए गोविंद नगर स्थित गुरुद्वारे तक निकाली जाएगी । इस मौके पर श्री सिद्धबली मंदिर समिति के अध्यक्ष कुंजबिहारी देवरानी, प्रमोद रावत, रवीन्द्र जजेड़ी, रवीन्द्र नेगी, जीत सिंह पटवाल, विवेक अग्रवाल, शुभम रावत, दीपू पोखरियाल, ऋषभ समेत कई लोग उपस्थित रहे।