Friday, April 26, 2024
HomeNationalआज रात 12 बजे से Netflix होगा सभी के लिए फ़्री, ऐसे...

आज रात 12 बजे से Netflix होगा सभी के लिए फ़्री, ऐसे करें एक्सेस

Netflix आज रात 12 बजे से फ़्री है — हमेशा के लिए नहीं. सिर्फ़ दो दिन के लिए. दरअसल Netflix ने हफ्ते भर पहले ये ऐलान किया था कि भारत में StreamFest के तहत यहाँ Netflix का फ़्री ऐक्सेस दिया जाएगा. Netflix का फ़्री ऐक्सेस दो दिनों तक हासिल करने के लिए कुछ स्टेप्स हैं जिन्हें आपको फ़ॉलो करने होंगे. अच्छी बात ये है कि फ़्री Netflix ऐक्सेस करने के लिए आपको बैंक की डीटेल्स यानी डेबिट या क्रेडिट कार्ड नंबर एंटर नहीं करना होगा. Netflix के मुताबिक़ इस प्रोमोशनल ऑफ़र में यूज़र्स Netflix के सभी कंटेंट को ऐक्सेस कर सकते हैं.

यानी जो भी प्रीमियम Netflix के फ़ीचर्स हैं, यूज़र्स उन्हें दो दिन तक फ़्री ऐक्सेस कर पाएँगे. ये StreamFest सिर्फ उन लोगों के लिए है जो Netflix के सब्सक्राइबर नहीं है. फ़्री ऑफ़र के लिए सबसे पहले Netflix अकाउंट बनाना होगा. इसके लिए ऐप डाउनलोड कर सकते हैं या Netflix.com/streamfest की वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐप डाउनलोड करने के बाद साइन अप करना होगा.

यहाँ फ़ोन नंबर, ईमेल आईडी और पासवर्ड एंटर करना है. अकाउंट बनने के बाद वेबसाइट ये ऐप पर जा कर 5-6 दिसंबर 2020 को फ़्री Netflix देख सकते हैं. इस फेस्ट के तहत आप टीवी, पीसी, लैपटॉप या मोबाइल कहीं भी देख सकते हैं. आपको SD कंटेंट मिलेंगे यानी एचडी या फ़ुल एचडी कंटेंट नहीं देख सकेंगे.

ग़ौरतलब है कि अब कंपनी ने पहले दिए जाने वाले एक महीने का फ़्री ट्रायल ख़त्म कर लिया है. इससे पहले नए यूज़र्स के लिए एक महीने तक Netflix फ़्री होता था, लेकिन इस नए दो दिन के फ़्री ऑफ़र लाने से पहले ही कंपनी ने ट्रायल ऑफ़र को ख़त्म कर दिया है. भारत में Netflix ज़्यादा से ज़्यादा यूज़र्स बटोरने के लिए 199 रुपये का मोबाइल ऑनली प्लान भी लेकर आया था. ये प्लान पॉपुलर भी हुआ है, लेकिन इसकी अपनी कुछ लिमिटेशन्स हैं. भारत में Netflix को Amazon Prime Video और Disney+ Hotstar से टक्कर मिलती है.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments