Saturday, April 27, 2024
HomeNationalकोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल टीका लगवाने के बावजूद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री...

कोविड-19 वैक्सीन का ट्रायल टीका लगवाने के बावजूद हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज हुए कोरोना संक्रमित

नई दिल्ली, कोरोना वायरस से बचाव के लिए पूरी दुनिया के लोगों को कोरोना वैक्सीन का बेसब्री से इंतजार है, भारत में भी कोरोना वैक्सीन का परीक्षण जारी है। इस बीच भारत में तीन कोरोना वैक्सीन को-वैक्सीन (Covaxin), कोविशील्ड (Covishield) तथा जायकोव-डी (ZyCov-D) का परीक्षण तीसरे व आखिरी स्टेज में पहुंच चुका है। हालाँकि अमेरिकी कंपनी फाइजर (Pfizer) ने जर्मनी की BioNTech के साथ मिलकर कोरोना की वैक्‍सीन तैयार कर ली है। जिसको ब्रिटेन ने अपने देश के आम लोगों के इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी गई है।

इस बीच खबर है कि कोरोना वैक्सीन के ट्रायल में हिस्सा लेने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। उन्हें अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विज ने शनिवार को एक ट्वीट कर यह जानकारी दी। अनिल विज ने ट्ववीट कर कर बताया, ”मैं कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया हूं और अंबाला कैंट के सिविल अस्पताल में भर्ती हूं। वे सभी जो मेरे निकट संपर्क में आए हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वो भी अपना कोरोना टेस्ट करवाएं।”

 

बता दें कि अनिल विज कोरोना की वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल के लिए वालंटियर बने थे। उन्हें भारत बायोटेक द्वारा निर्मित टीके कोवैक्सीन (Covaxin) के तीसरे चरण के ट्रायल के दौरान 15 दिन पहले ही 20 नवंबर को अंबाला के एक सरकारी अस्पताल में कोवैक्सीन (Covaxin) का टीका लगाया गया था। कोरोना महामारी (Covid-19) से बचाव के लिए बनाये जा रहे कोवैक्सीन का टीका लगवाने के लिए भाजपा नेता अनिल विज ने स्वेच्छा से सबसे पहले वॉलंटियर बनने की पेशकश की थी। विज के साथ 200 वालंटियर्स को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई थी। कोवैक्सीन टीका स्वदेशी तौर पर विकसित किया जा रहा है।

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के सहयोग से भारत बायेटेक द्वारा विकसित कोरोना के स्वदेशी टीके कोवैक्सिन के तीसरे चरण के ट्रायल में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ. एमसी मिश्रा ने भी शनिवार को एम्स पहुंचकर टीका लगवाया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments