Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 1086

हिलदारी आंदोलन और सिविल हॉस्पिटल की ओर से आयोजित किया गया पर्यावरण मित्र स्वास्थ्य शिविर

0

मसूरी। नगर पालिका परिषद मसूरी, कीन, हिलदारी, उप जिला चिकित्सालय के संयुक्त प्रयास से उप जिला चिकित्सालय में तीन दिवसीय पर्यावरण मित्र स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मसूरी में शहर को साफ रखने वाले पर्यावरण मित्र एवं कचरा चुनने वालों के जीवन स्तर में सुधार करने के लिए स्वास्थ्य शिविर में उनका ब्लड ग्रुप, टेंपरेचर, पल्स, वेट, हाइट, बीपी, शुगर, स्किन संबंधित, हेपेटाइटिस, एचआईवी, ओरल हाइजीन, कोविड वैक्सीन, न्यूट्रिशन एडवाइस, इत्यादि का निःशुल्क जांच की गई। स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में उप जिला चिकित्सालय से सीएमएस डा. यतेंद्र सिंह व वरिष्ठ चिकित्सक डा. प्रदीप राणा द्वारा पैनल का गठन किया गया जिसमे डा. केएस चौहान, डा. अमृता, डा. स्वाति, डॉ. मेघा ,डॉ वीरेंद्र पागंती, डॉक्टर शैली सिंह, डॉ अमृता, सिस्टर इंचार्ज अलविना फ्रांसिस, डॉ बीना सिंह, डॉ भारती, डॉ मनीषा मौजूद ने पर्यावरण मित्रों की विभिन्न जांचे की। स्वास्थ्य शिविर का शुभारंभ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आभास सिंह ने किया। इस मौके पर हिलदारी के प्रोजेक्ट प्रबंधक अरविंद शुक्ला ने बताया कि इस शिविर में तीन दिनों के अंदर करीब 200 से अधिक पर्यावरण मित्रों का स्वास्थ्य रिपोर्ट कार्ड बनाया जा रहा है जिसमें सारी जांचे एक स्वास्थ्य डायरी में लिखी जा रही है। ताकि कभी भी किसी को परेशानी हो तो उसके उपचार में यह काम आये व उनके उपचार में विलंब न हो। वरिष्ठ चिकित्सक डा. वीरेंद्र पांगती ने बताया कि नगर पालिका से पत्र आया था कि हिलदारी शहर के सभी पर्यावरण मित्रों, कूड़ा बिनने वालों का संपूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण करवाना चाहता है जिस पर उन्हें तीन दिन का समय दिया गया व सभी जांचे निःशुल्क की जा रही हैं तथा जिनमें कोई रोग पाया जा रहा है उसका उपचार भी निःशुल्क किया जायेगा।

 

मसूरी। छावनी परिषद स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलिंगार में छावनी परिषद की ओर से छावनी के मुख्य अधिशासी अधिकारी अभिषेक राठौर ने विद्यालय में पढ़ने वाले गरीब बच्चों को छावनी परिषद की ओर से टेªक सूट वितरित किए वही कहा कि विद्यालय के सभी गरीब बच्चों को शीघ्र छावनी परिषद जूते भी उपलब्ध करायेगा।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय मलिंगार में आयोजित एक कार्यक्रम में छावनी परिषद लंढौर के सीईओ अभिषेक राठौर ने विद्यालय में पढ़ने वाले सभी गरीब बच्चों को ट्रेक सूट वितरित किए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज का दिन विशेष है क्यों कि देहरादून क्लेमेंट टाउन छावनी परिषद के विद्यालय में भी करीब 6सौ बच्चों को टेªक सूट वितरित किए गये। उन्होंने कहा कि हालांकि यह स्कूल राज सरकार के आधीन है लेकिन छावनी परिषद में होने के कारण छावनी एक्ट में प्रावघान है कि छावनी में पड़ने वाले विद्यालयों की मदद की जा सकती है। उन्होंने कहा कि बच्चों के पास जूते भी नहीं है इसलिए उन्हें शीघ्र जूते भी उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने विद्यालय के प्रधानााचार्य से कहा कि स्कूल को जिस तरह की भी जरूरत हो या कोई कमी लग रही हो तो उसमें छावनी परिषद की ओर से पूरा सहयोग किया जायेगा। इस मौके पर उन्होंने शिक्षकों को अनुरोध किया कि विद्यालय में बच्चों की संख्या बढाने के साथ ही स्तरीय शिक्षा देकर उनका भविष्य बनाने में मदद करें। उन्होंने कहा कि ये बच्चे ही देश का भविष्य हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय मंे पढ़ने वाले बच्चों के लिए टेªक सूट देने की मांग पूर्व सभासद पुष्पा पडियार ने की थी जिसे पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि छावनी परिषद विद्यालय का पूरा सहयोग करेगी क्यों कि भले ही विद्यालय राज्य सरकार का हो लेकिन वहां पढने वाले बच्चे छावनी परिषद के निवासियों के हैं। इस मौके पर पूर्व सभासद पुष्पा पडियार ने कहा कि छावनी परिषद में जब से सीईओ अभिषेक राठौर आये है तब से पता चला कि ऐसे भी अधिकारी होते हैं। उन्होंने छावनी परिषद क्षे़त्र के विकास में जो सहयोग दिया इससे पूर्व किसी ने नहीं दिया। उन्होंने विकास के साथ ही छावनी की आर्थिकी बढाने में भी अच्छा कार्य किया है। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों की संख्या बढाई जाने का प्रयास किया जायेगा वहीं सीईओं ने भरोसा दिया है कि वह विद्यालय के सुधार में सहयोग करेंगे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक परविंद्र रावत ने किया व धन्यवाद प्रधानाचार्य उदित शाह ने दिया। इस मौके पर छावनी परिषद के कार्यालय अधीक्षक सिकंदर, अवर अभियंता शशांक चौहान आदि भी मौजूद रहे।

छावनी में बनाया जायेगा देश का पहला इलेक्टिक व्हीकल हिलस्टेशन 

मसूरी। छावनी क्षेत्र में लगातार जाम लगने से जो परेशानी आम जनता व वाहनों को हो रही है उसे छावनी परिषद ने गंभीरता से लिया है और इसके समाधान के लिए प्लान बनाया है। जिसके तहत लंढौर छावनी को देश का पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल्स हिलस्टेशन बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है साथ ही मल्टी लेवल पार्किंग भी बनायी जायेगी। छावनी परिषद के सीईओ अभिषेक राठौर ने बताया कि लंढौर छावनी क्षेत्र पर्यटन के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ रहा है तथा एक नया डेस्टिनेशन बन गया है। जिसके कारण बड़ी संख्या में पर्यटकों के आने से रोड पर जाम लगा रहता है। रोड संकरी होने के कारण इससे निजात पाने के लिए छावनी परिषद ने गंभीरता से मंथन किया है और इससे निजात दिलाने का प्लान तैयार किया है जिसके तहत छावनी परिषद लंढौर को देश का एकमात्र पहला इलेक्ट्रिक व्हीकल्स हिल स्टेशन बनाने का प्रयास किया जा रहा है जिसके तहत देश की कई इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनियांे को प्रजेंटेशन के लिए बुलाया गया है जिसमें दो कंपनियों ने अपना प्रजंटेशन दिया है। उसके टेंडर की प्रक्रिया भी शुरू की जा रही है। जो यहां आकर रोड व चढाई को देखकर उस हिसाब से व्हीकल तैयार करेंगे। शीघ्र ही इसका डेमो एक कंपनी द्वारा दिया जाने वाला है। उन्होंने बताया कि छावनी में एक मल्टीलेवल पार्किग के निर्माण की दिशा में भी प्रयास किया जा रहा है जिसके लिए कई स्थानों को चयनित किया गया है जिसके लिए पेयजल निर्माण निगम को इसकी डीपीआर बनाने को कहा गया है। उनकी पूरी टीम पहले निरीक्षण कर चुकी है और सौ वाहनों की पार्किग को फाइनल किया गया है। इसी कड़ी में उनकी एक टीम आज मसूरी आ रही है जिनके साथ उन्हें भी निरीक्षण करना है। हो सकता है कि बहुत शीघ्र यह प्रपोजल फाइनल कर इसके वित्तीय अनुदान के लिए भारत सरकार को भेजेंगे ताकि इसका कार्य शुरू किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि छावनी परिषद क्षेत्र में कई कैफे उच्च स्तर के आ रहे हैं जिसमे छावनी परिषद ने अपनी संपत्ति को ऑक्सशन किया है जिसमें अच्छे नामी कैफे आ रहे है। लेकिन इसमें विशेष ध्यान इस पर दिया जायेगा कि यहां के पर्यावरण को देखते हुए उससे छेड़छाड न हो। तथा उसका बहुत अधिक व्यावसायी करण न करें उसके साथ ही उन्हें प्रापर्टी दी जा रही है। क्यों कि यह प्राकृतिक सौदर्य से भरपूर क्षेत्र है जिसमें अभी कोई छेडछाड नहीं की गई है। पर्यटक यहां आकर उसका आनंद ले पर्यटकों को सुविधा मिले। इस मौके पर छावनी की पूर्व सभासद पुष्पा पडियार, छावनी के कार्यालय अधीक्षक सिकंदर, जेई शशांक चौहान आदि मौजूद रहे।

चारा घोटाला के दोषी लालू यादव को 5 साल की सजा…60 लाख जुर्माना,

0

डोरंडा कोषागार से अवैध न‍िकासी मामले में दोषी ठहराए गए ब‍िहार के पूर्व मुख्‍यमंत्री लालू यादव को आज सीबीआइ की व‍िशेष अदालत ने 5 साल की सजा सुना दी है। 60 लाख जुर्माना लगाया गया है। अनुमान के मुताबिक आज सोमवार को दोपहर करीब 2 बजे सजा की घोषणा की गई। लालू यादव के अलावा चारा घोटाला के इस बड़े मामले में 37 अन्‍य दोष‍ियों को भी सजा सुनाई गई है।सीबीआई के जज एस के शशि ने इन दोषियों को सजा सुनाई। इससे पूर्व सभी दोषियों ने ऑनलाइन कोर्ट में हाजिरी लगाई। लालू प्रसाद यादव इस समय रांची र‍िम्‍स में इलाजरत हैं। यहां पर होटवार जेल प्रशासन की ओर से उन्‍हें एक लैपटाप उपलब्‍ध कराया गया था। इसी लैपटाप के सहारे लालू यादव ने अपनी सजा सुनी। सजा सुनाए जाने से पहले लालू प्रसाद की ओर से उनके वकील प्रभात कुमार ने अदालत में बहस की। उन्होंने कहा कि लालू यादव की उम्र 75 साल हो गई है। लालू को कुल 17 तरह की बीमारियां है। बीपी और शुगर का भी हवाला दिया। अदालत से उन्होंने कम से कम सजा देने की मांग की। उधर सीबीआई के वकील ने बहस करते हुए सभी दोषियों को अधिक से अधिक सजा देने की मांग की।
जानिए- किसे कितनी सजा, कितना जुर्माना

लालू यादव को पांच साल की सजा 60 लाख जुर्माना,
मोहम्मद सईद- पांच साल सजा एक करोड़ पचास लाख जुर्माना,
जगमोहन लाल-चार साल सजा एक करोड़ जुर्माना,
आरके राणा-पांच साल की सजा,
त्रिपुरारी मोहन प्रसाद-पांच साल की सजा, दो करोड़ जुर्माना
उल्लेखनीय है कि चारा घोटाला के इस मामले में सीबीआई कोर्ट ने कुल 40 दोषियों को सजा सुनाई है। जिन लोगों को वारंट जारी हुआ था, वे लोग भी आज अदालत पहुंचे थे। इस फैसले की सबसे बड़ी बात यह है, कि अधिकतम सजा पांच साल और अधिकतम जुर्माना दो करोड़ रुपये सुनाया गया है। अधिकतम सजा पाने वालों की सूची में लालू प्रसाद यादव, मोहम्मद सईद, आरके राणा और त्रिपुरारी मोहन प्रसाद शामिल हैं। वहीं अधिकतम जुर्माना जिस दोषी पर लगाया गया है वह त्रिपुरारी मोहन प्रसाद हैं।
लालू यादव ने रांची रिम्स में लैपटाप पर सुनी सजा

उधर, जेल प्रबंधन ने होटवार जेल में भी पुख्‍ता प्रबंध कर रखा था। वहां वीड‍ियो कांफ्रेंस‍िंंग रूम में बारी-बारी सभी दोषी पेश क‍िए गए। सीबीआई अदालत ने उन्‍हें सजा सुनाई। वहीं लालू यादव ने रांची रिम्स के पेइंग वार्ड में सजा सुनी। मालूम हो क‍ि 15 फरवरी को सीबीआइ अदालत ने इन सभी को चारा घोटला मामले में दोषी ठहराया था। 15 फरवरी को अदालत ने 35 अभ‍ियुक्‍तों को तीन-तीन साल की सजा सुनाई थी। वहीं, 24 अभ‍ियुक्‍तों को कोर्ट ने बरी कर द‍िया था। शेष दोषियों को आज सजा सुनाई गई।

जज एसके शशि ने सजा के बिंदु पर सुनवाई पूरी कर ली है

इससे पहले सीबीआई कोर्ट के जज एसके शशि ने सजा के बिंदु पर सुनवाई पूरी की। कई लोगों की ओर से कहा गया कि इस मामले में ट्रायल 26 साल तक चला है जो अपने आप में एक सजा है। वही बीमारी और उम्र के कारण लोगों पर अदालत रहम करते हुए कम से कम सजा सुनाए। लालू यादव की ओर से अधिवक्ता देवर्षि मंडल और प्रभात कुमार ने अदालत को बताया कि लालू की उम्र 75 साल हो गई है और उन्हें 17 तरह की बीमारियां हैं। बीपी और शुगर हमेशा बढ़ा रहता है। एक अन्य बीमारी है जिसके चलते उनका अंग सुना पड़ जाता है। इसलिए उन्हें कम से कम सजा दी जाए।

खास खबर : विदेशी नागरिकों से 7.32 लाख की ठगी, टूर एजेंसी संचालक गिरफ्तार, बुकिंग कराकर पैसे आने पर निरस्त करा देता था हवाई टिकट

0

पौड़ी, पुलिस ने आठ विदेशी नागरिकों से फर्जी हवाई टिकट की बुकिंग के नाम पर 7 लाख 32 हजार रुपये से ज्यादा की ठगी करने के आरोप में ऋषिकेश के एक टूर एजेंसी संचालक को गिरफ्तार किया है। ठगी के शिकार विदेशियों के मेल के आधार श्रीनगर कोतवाली में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक पौड़ी गढ़वाल का ग्राम दिखोली निवासी 33 वर्षीय अनुराग उनियाल ऋषिकेश में ऋषिकेश वाइब्स टूर नाम की एजेंसी चलाता है। उस पर आरोप है कि उसने स्पेन निवासी मैरिटैक्सल, इटली निवासी एनोक मरगुरिट्टा हरमान और हैडले पैराडिसो अमेरिका निवासी जान डान्स, तिब्बत निवासी दीजामेल मेखल्डी, इटली निवासी रिचर्ड लॉय, येसीचोंडोम, चारलोट्टी फिंकले और बोरिस एस्टिन ने भारत आने के लिए ऋषिकेश वाइब्स टूर एजेंसी के माध्यम से हवाई टिकट की बुकिंग कराई। आरोप है कि एजेंसी संचालक अनुराग उनियाल ने सात लाख 32 हजार 527 रुपये में उक्त विदेशी नागरिकों की हवाई टिकट की बुकिंग की और उनके पैसे आने के तत्काल बाद ही टिकटों को निरस्त करा दिया |

विदेशी नागरिकों को जब हवाई टिकट नहीं मिले तो पीडि़तों ने देहरादून स्थित साइबर क्राइम थाने को ईमेल भेजकर अनुराग उनियाल के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई। साइबर क्राइम थाना देहरादून के उपनिरीक्षक राजेश ध्यानी की ओर से श्रीनगर कोतवाली में विदेशी नागरिकों से संबंधित ठगी की तहरीर भेजी गई। श्रीनगर थाने के उपनिरीक्षक मनोज रावत ने मामले की जांच की तो आरोप सही पाए गए। एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी श्यामदत्त नौटियाल और श्रीनगर कोतवाल हरिओम राज चौहान को तुरंत आरोपित को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। इस पर उपनिरीक्षक मनोज रावत ने आरोपित अनुराग उनियाल को श्रीनगर शहर से गिरफ्तार कर लिया।

प्रेमिका की शादी देख बौखलाया प्रेमी, स्टेज पर ही ब्लेड से काटा खुद का गला और भर दी दुल्हन की मांग

0

प्रतापगढ़, कहते हैं प्यार अंधा होता है और प्रेमी प्यार की खातिर कुछ भी करने से भी गुरेज नहीं करता, ऐसा ही एक हैरान करने वाला वाकया उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से सामने आया है, यहां एक प्रेमी अपनी प्रेमिका की शादी होते देख आपा खो बैठा, उसने आव देखा न ताव, वरमाला स्टेज पर चढ़ गया | इसके बाद उसने ब्लेड निकाला और अपना ही गला काट लिया. इतना ही नहीं, उसने गले से बहते खूब से स्टेज पर ही प्रेमिका यानि दुल्हन की मांग भर दी, वो भी उस समय, जब सामने प्रेमिका का दूल्हा खड़ा था | इतना सबकुछ होते ही हंगामा मच गया और देखते ही देखते बाराती उस प्रेमी पर टूट पड़े | घटना स्थल पर मौजूद पुलिस ने किसी तरह से मामले को संभाला और प्रेमी को लिंचिंग का शिकार होने से बचा लिया |

पहले पुलिस को दी सूचना, फिर काटा गला और भर दी प्रेमिका की मांग

ये पूरा मामला प्रतापगढ़ के उदयपुर थाना इलाके का है. जहां रेहुआलालगंज गांव में एक ही घर में दो सगी बहनों की शादी थी. दोनों की शादियां दो सगे भाईयों के साथ हो रही थी. बताया जा रहा है कि शादी कर रही दोनों लड़कियों में से एक का प्रेमी भी मौके पर पहुंच गया. लेकिन जब उसे प्रेमिका की शादी की रस्में बर्दास्त नहीं हुई, तो उसने यूपी 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी. उसने पुलिस को बताया कि उसे शादी समारोह में ही कुछ लोग पीट रहे हैं. पुलिस ये सूचना पाकर जैसे ही बारात वाली जगह पहुंची, तभी अजय नाम का प्रेमी स्टेज पर चढ़ गया और वरमाला की रस्म के दौरान ब्लेड से अपना गला काट लिया. इससे पहले कि लोग कुछ समझ पाते, उसने अपने गले से बहने खून से ही अपनी प्रेमिका की मांग भर दी. इतना देखते ही बाराती और घराती आक्रोशित हो गए |

पुलिस ने किसी तरह से युवक को बचाया

उदयपुर थाने में तैनात पुलिस कर्मी ने बताया कि स्टेज पर ही प्रेमी के ऊपर जब भीड़ टूट पड़ी तो वहां मौजूद पुलिस वालों ने किसी तरह से युवक को बचाया. इस बीच दोनों परिवारों के लोग दोनों दूल्हे व दूल्हनों लेकर कुंडा के एक मंदिर चले गए. जहां पर दोनों शादियां संपन्न करा दी गई और लड़कियों की विदाई कर दी गई. इस पूरे मामले में लड़की पक्ष ने लोकलाज के भय से पुलिस में कोई तहरीर नहीं दी, जिसके बाद पुलिस ने प्रेमी युवक सरोज का शांति भंग में चालान कर दिया और जमानत पर छोड़ दिया |

पत्नि का मायके से न आना, आहत सिरफिरा युवक निकल पड़ा शहर को जलाने, एक के बाद लगाता रहा वाहनों को आग

0

देहरादून, शहर में एक के बाद एक वाहनों को आग लगने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया, पुलिस हरकत में आयी तो पता चला कि इन घटनाओं को अंजाम देने वाला कोई ओर नहीं एक सिरफिरा युवक जो पत्नि के मायके से न आने के कारण आहत था, और यह सिरफिरा शहर को आग लगाने निकल पड़ा। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सिगरेट लाइटर लेकर निकले इस युवक ने 12 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इसके अलावा दो दुकानें भी फूंक डाली। पुलिस को जब घटनाओं का पता चला तो सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए। रविवार सुबह पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। हिरासत में आरोपी ने बोला कि उसने देहरादून जला दिया।
शनिवार रात से शुरू हुआ यह घटनाक्रम रविवार सुबह तक जारी रहा । मिली जानकारी के अनुसार आईएसबीटी के पास एक टायर मैकेनिक की दुकान और वहां खड़ी दो बाइकों मे आग लग गई थी। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने आग बुझाई तो थोड़ी देर बाद ही माजरा से आग लगने की खबर आई गई। यहां पर एक बाइक में आग लगी थी। पुलिस ने जबतक इस माजरे को समझती तब तक क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र में एक ठेली में आ लगने की सूचना आ गई। पुलिस ने लोगों की मदद से आग बुझा दी। एक के बाद एक घटना से पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए
अभी पटेलनगर पुलिस मामले की जांच ही कर रही थी कि कोतवाली थाना क्षेत्र में आग की घटनाओं से हड़कंप मच गया। यहां कुछ लोडर, बाइकों और एक जनरेटर को आग लगाई गई थी। इनती घटनाएं एक के बाद एक होने से पुलिस के भी हाथ पांव फूल गए। घटनास्थलों पर थाना पुलिस के साथ-साथ पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंच गए।
कोतवाली क्षेत्र में इन घटनाओं के बाद कहीं और से आग लगने की सूचना नहीं आई, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालनी शुरू की। पता चला कि सभी जगहों पर एक ही युवक आग लगाता दिख रहा है।
एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि पुलिस ने रविवार तड़के आरोपी की पहचान की और ब्राह्मणवाला से उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम इरफान निवासी ब्राह्मणवाला बताया। उसने बताया कि वह पलटन बाजार में चूड़ियां बेचता है। उसकी पत्नी काफी समय पहले मायके गई थी। लेकिन, लौटकर नहीं आ रही थी। शनिवार शाम को भी उसकी बात हुई तो वह मना करने लगी, बस फिर क्या वह गुस्से में शहर को आग लगाने निकल पड़ा। पुलिस हिरासत में बोला मैंने देहरादून फूंक दिया, कोतवाली और पटेलनगर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया था। उसने बताया कि पत्नी आ नहीं रही। मेरा दिमाग खराब है और मैने देहरादून फूंक डाला, आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया ।

कहां कहां लगाई आग :

-आईएसबीटी के पास एक टायर की दुकान को किया आग के हवाले।
-दुकान के पास खड़ी दो बाइकें भी आग की चपेट में आई और राख हो गई।
-माजरा में एक बाइक को आग लगा दी।
– क्लेमेंटटाउन थाना क्षेत्र में एक बाइक और एक ठेली फूंक डाली।
– फालतू लाइन में खड़ी दो बाइकों में आग लगाई।
– फालतू लाइन में ही एक बाइक और एक जनरेटर फूंक डाला।
– दून अस्पताल के पास खड़ा एक लोडर वाहन भी जला दिया।
– फालतू लाइन में खड़े एक ऑटो को भी किया आग के हवाले।

राजनीतिक पार्टियों के चुनावों में फ्री के वादों पर लगेगी लगाम, सुप्रीम कोर्ट कर सकता है जवाबदेही तय

0

नई दिल्ली, देश की राजनीतिक पार्टियों द्वारा किए जाने वाले हवा-हवाई और फ्री के वादों पर जल्द लगाम लग सकती है। इसी के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर की गई है। याचिका में केंद्र और भारत के चुनाव आयोग ( ईसीआई ) को राजनीतिक दलों को विनियमित करने और उन्हें जवाबदेह बनाने के लिए निर्देश देने की मांग की गई है। बता दें कि वकील अश्विनी कुमार उपाध्याय ने अपने वकील अश्विनी कुमार दुबे के माध्यम से यह याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता ने चुनाव आयोग से चुनाव चिन्ह को जब्त करने और चुनावी घोषणापत्र में किए गए अपने आवश्यक तर्कसंगत वादों को पूरा करने में विफल रहने वाले राजनीतिक दलों की मान्यता रद्द करने का निर्देश देने की भी मांग की है।
गौरतलब है कि अपनी याचिका में अधिवक्ता अश्विनी कुमार उपाध्याय ने अदालत से यह निर्देश देने का आग्रह किया है कि यदि राजनीतिक दल निर्वाचित हो जाता है तो चुनाव घोषणापत्र को एक विजन दस्तावेज बनाया जाए और राजनीतिक दल के इरादों, उद्देश्यों और विचारों की एक प्रकाशित घोषणा माना जाए। अश्विनी कुमार ने कानून और न्याय मंत्रालय को पंजीकृत और मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के कामकाज को विनियमित करने और उन्हें आवश्यक तर्कसंगत घोषणापत्र वादों के लिए जवाबदेह बनाने के लिए उचित कदम उठाने का निर्देश देने की भी मांग की है। याचिका में कहा गया है कि लोकतंत्र का आधार निष्पक्ष चुनावी प्रक्रिया है। अगर चुनावी प्रक्रिया की अखंडता से समझौता किया जाता है तो प्रतिनिधित्व की धारणा खत्म हो जाती है। अश्विनी कुमार ने याचिका में कहा है कि राजनीतिक दल तर्कहीन मुफ्त का वादा कर रहे हैं लेकिन आवश्यक वादे पूरे नहीं कर रहे हैं जो लोकतंत्र के लिए खतरा हो सकता है।

यात्रियों को आकर्षक पैकेज और लोकप्रिय पर्यटन स्थलों की जानकारी के साथ इंडिया ट्रेवल मार्ट का समापन

0

देहरादून, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय इंडिया ट्रेवल मार्ट का समापन हो गया। तीन दिन तक चले इस मार्ट में यात्रियों को आकर्षक पैकेज और लोकप्रिय पर्यटन स्थल की विस्तार से जानकारी दी गई।

राजपुर रोड स्थित एक होटल में आयोजित मार्ट में ट्रेवल एंड टूरिज्म शोकेस और कान्क्लेव में यात्रा व्यापार के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। पर्यटन स्टाल में उत्तराखंड और गुजरात अव्वल रहे। जबकि मार्ट के अंतिम दिन शनिवार को घरेलू व अन्य पर्यटन की संभावनाओं से रूबरू कराया गया। इस दौरान ट्रेवल एजेंटों, पैन इंडिया के टूर संचालकों और उत्तरखंड पर्यटन व गुजरात पर्यटन के अधिकारियों के लिए विशेष सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के समापन पर उत्तराखंड पर्यटन को होम स्टे, साहसिक और पर्यटन निवेश प्रोत्साहन व गुजरात पर्यटन को धोलावीरा (विश्व यूनेस्को विरासत स्थल) और स्टैच्यू आफ यूनिटी को बढ़ावा देने के लिए सर्वश्रेष्ठ स्टाल पुरस्कार से नवाजा गया।

उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के उपनिदेश योगेंद्र कुमार गंगवार ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन के लिए पहले से तय गंतव्य के रूप में विकसित करने के लिए उत्तराखंड लगातार काम कर रहा है। आइसीएम ग्रुप के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अजय गुप्ता ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में शोकेस और कान्क्लेव की निरंतर सफलता देश में यात्रा सेवाओं की बढ़ती मांग और घरेलू और बाहर जाने वाले यात्रियों की खर्च करने की शक्ति को दर्शाती है।

 

 

पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने आयोजित की दो दिवसीय छायाचित्र प्रदर्शनी

देहरादून, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत छत्रपति शिवाजी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में देहरादून मंडल में छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसके तहत आमजन को संस्कृति एवं राष्ट्रीय धरोहरों से रूबरू करवाते हुए अपनी थाती को सहेजने को प्रेरित किया जा रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण देहरादून मंडल की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक एवं जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, शनिवार को छायाचित्र प्रदर्शनी की शुरुआत की गई। यह दो दिनों के लिए आमजन के लिए खुली रहेगी। छायाचित्र प्रदर्शनी में राष्ट्र के एवं उत्तराखंड के प्रमुख स्मारकों-स्थलों के छायाचित्रों की प्रदर्शनी लगाई गई है। अधीक्षण पुरातत्वविद व रसायनज्ञ शिल्पा रतूड़ी ने रिबन काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। अधीक्षण पुरातत्वविद देहरादून मंडल मनोज कुमार सक्सेना ने इतिहास के पन्नों में गुम देश की महान विभूतियों को याद रखने की अपील की। इस दौरान सहायक अधीक्षण पुरातत्वविद राम किशोर मीणा, सहायक पुरातत्वविद डा. कविता बिष्ट मेंगवाल आदि उपस्थित रहे।

महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने हत्‍या की जताई आशंका, सर्वानंद घाट पर रात्रि विश्राम नहीं करेंगे

0

हरिद्वार, जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि ने हत्‍या की आशंका जताई है। कहा कि सर्वानंद घाट पर रात्रि विश्राम नहीं करेंगे। उन्‍होंने कहा कि हमें मर्यादा सिखाने वाले संत जरा जमीयत-उलमा-ए-हिंद पर भी अपना मुंह खोले। महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जितेंद्र नारायण सिंह त्यागी की रिहाई को लेकर सर्वानंद घाट पर बैठे हैं,
उन्होंने कहा कि लगातार हो रही रेकी और हत्या की आशंका से भयभीत होकर स्वामी अमृतानंद के साथ रविवार को सर्वानन्द घाट पर रात्रि विश्राम बंद कर देंगे। उन्होंने कहा कि लगातार रात को असामाजिक तत्व उनकी रेकी कर रहे हैं। शनिवार रात उनके साथ रहने वाले हिंदू स्वाभिमान के कार्यकर्त्‍ताओं ने ऐसे लोग को चिन्हित करके पकड़ने का प्रयास किया तो वो भाग गए। उन्हें भय है उनपर कभी भी हमला हो सकता है। भड़काऊ भाषण देने और मत विशेष की महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार श्रीपंदशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यति नरसिंहानंद को 17 फरवरी शाम रिहा कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने हरकी पैड़ी क्षेत्र में सर्वानंद घाट पर तप शुरू कर दिया था। 15 जनवरी को उन्हें यही पर तप करने के दौरान गिरफ्तार किया गया था।

 

सेल्फी लेने के दौरान नहर में डूबे बीएससी के छात्र-छात्रा  

विकासनगर। पावंटा हिमाचल प्रदेश में बीएससी की पढ़ाई करने वाले छात्र और छात्रा सेल्फी लेने के दौरान नहर में गिरकर डूब गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर छात्र का शव पुलिस ने कुल्हाल बांध परियोजना के इंटैक से बरामद कर दिया। लेकिन छात्रा अब भी लापता है। छात्रा की तलाश में कोतवाली पुलिस और जल पुलिस की टीम रेस्क्यू अभियान चला रही है। पुलिस के अनुसार डेविड यादव (20) पुत्र देवनारायण निवासी मोलानीपुर आजमगढ़ उत्तर प्रदेश और सिमरन राय (20) पुत्री हरेंद्रनाथ राय निवासी कठौत बलिया उत्तर प्रदेश हिमाचल प्रदेश के पांवटा स्थित एसजीआरआर कॉलेज में बीएससी के छात्र-छात्रा हैं। दोनों शनिवार की दोपहर बाद विकासनगर की ओर घूमने आये थे। मटक माजरी गांव के समीप एक रिसॉर्ट के पास दोनों बैठे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान नहर किनारे बैठकर दोनों सेल्फी ले रहे थे। तभी दोनों अनियंत्रित होकर नहर में गिर गये। इसके बाद कुछ दूर तक बहने के बाद दोनों नहर में डूबकर लापता हो गये। स्थानीय लोगों की सूचना पर कुल्हाल पुलिस और जल पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया। काफी खोजबीन के बाद कुल्हाल बांध परियोजना के इंटैक से डेविड यादव के शव को बरामद कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए विकासनगर मोर्च्यूरी में भेजा गया। जबकि छात्रा का शव नहीं मिला। इसकी सूचना पुलिस ने छात्र के परिजनों को दी। परिजनों के पहुंचने के बाद डेविड के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। लेकिन सिमरन अब भी लापता है। रविवार सुबह आठ बजे से लेकर देर शाम तक जल पुलिस और कुल्हाल पुलिस सिमरन की तलाश में जुटे रहे। चौकी प्रभारी कुल्हाल रजनीश सैनी का कहना है कि सिमरन की तलाश जारी है।

रोडवेज कर्मचारियों ने लंबित वेतन के भुगतान को लेकर किया आंदोलन

0

देहरादून, पिछले साल दिसंबर और इस वर्ष जनवरी माह से लंबित वेतन का भुगतान और अन्य मांगों को लेकर रोडवेज कर्मचारियों ने शनिवार को भी आंदोलन किया। इसके तहत देहरादून समेत प्रदेश के सभी बस डिपो एवं कार्यशाला में एक घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया। कार्मिकों ने प्रबंधन के विरुद्ध नारेबाजी कर चेतावनी दी कि जब तक वेतन जारी नहीं होता उनका आंदोलन जारी रहेगा।

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ने गत गुरुवार को दून में हरिद्वार रोड पर रोडवेज कार्यशाला में एक घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू किया था जो पूरे प्रदेश में आंदोलन के रूप में बदल गया। गौरतलब हो कि रोडवेज के कर्मचारियों को दिसंबर से वेतन नहीं मिला है। प्रबंधन ने नवंबर का वेतन भी जनवरी में दिया था, लेकिन उसके बाद प्रबंधन ने आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला देते हुए हाथ खड़े कर दिए।

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रदेश महामंत्री दिनेश पंत ने कहा कि एक तरफ रोडवेज के साढ़े छह हजार कर्मचारियों को दो माह से वेतन नहीं मिला है। ऊपर से प्रबंधन एसीपी के मामले में रिकवरी के आदेश दे रहा है। एसीपी में कटौती को लेकर कर्मचारियों की ओर से प्रत्यावेदन भी दिए गए थे, मगर प्रबंधन ने उनका निस्तारण नहीं किया। इसके साथ ही राज्य सरकार की वेतन विसंगति समिति की रिपोर्ट की रिपोर्ट आना अभी बाकी है। इस समय कर्मचारी आर्थिक कष्ट झेल रहे और प्रबंधन अनुबंधित बस मालिकों को करोड़ों रुपये भुगतान कर रहा।

चेतावनी दी गई कि वेतन न मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा। प्रदर्शन में संयुक्त परिषद के मेजपाल सिंह, राकेश पेटवाल, मंजीत सिंह, अनिल धीमान आदि मौजूद रहे। वहीं, रोडवेज महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि प्रबंधन प्रयास कर रहा है और मंगलवार से दिसंबर का वेतन वितरण शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को प्रबंधन की वित्तीय स्थिति समझनी चाहिए।

 

बाग में अवैध कटान को लेकर उद्यान विभाग की कार्यशैली पर उठाये सवाल

विकासनगर। आदूवाला में आम के बागान में पेड़ों के अवैध कटान को लेकर ऑरगनाइजेशन फॉर ह्यूमन राइट्स एंड एनवायरमेंट ने उद्यान विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े किये हैं। कहा कि बड़े पैमाने पर पेड़ों के अवैध कटान के बावजूद उद्यान विभाग मुकदमा दर्ज कर मामले की इतिश्री करता है। ऑरगानाइजेशन फॉर ह्यूमन राइट्स एंड एनवायरमेंट के अध्यक्ष भास्कर चुगने ने रविवार को मीडिया को जारी बयान में कहा कि आदूवाला क्षेत्र में उद्यान विभाग ने 15 पेड़ काटने की परमिशन दी। जिसकी आड़ में बड़े पैमाने पर पेड़ों का कटान किया। लेकिन उद्यान विभाग ने पचास पेड़ों पर जुर्माना काटा। जबकि 73 पेड़ काटे गये हैं। भास्कर चुग ने कहा कि उद्यान विभाग की भूमिका पूरे मामले में संदिग्ध नजर आ रही है क्योंकि यदि मात्र 15 पेड़ की परमिशन है तो 50 पेड़ का जुर्माना आखिर उद्यान विभाग ने किस आधार पर वसूल किया। कहा कि बाग में कुल 417 पेड़ हैं, जिनका सफाया कर बाग को उजाड़ने की साजिश है। वहीं उद्यान निरीक्षक इंदुभूषण कुमोला का कहना है कि आरोप निराधार है। कहा कि जुर्माना वसूलने के बाद भूस्वामी के खिलाफ हरबर्टपुर पुलिस चौकी में एफआईआर दर्ज करा दी है।

इंटरनेट मीडिया के माध्यम से धीरे धीरे बढ़ी नजदीकियां, फिर पिता के अंतिम संस्कार के नाम पर हड़प डाले 85 हजार

0

देहरादून, इंटरनेट मीडिया के माध्यम से हरियाणा के युवक से युवति की बढ़ी नज़दीकियां, फिर शादी का झांसा, इसी बीच युवक ने पिता के अंतिम संस्कार व तेरहवीं के नाम पर युवती से 85 हजार रुपये हड़प लिए। देहरादून की राजपुर थाना पुलिस ने फिलहाल, महिला सहित दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सहस्त्रधारा रोड़ आइटी पार्क निवासी युवती निवेदिता ने बताया कि 2021 में उनकी मुलाकात इंटरनेट मीडिया के माध्यम से हरियाणा के योगेश भड़ाना नाम के व्यक्ति से हुई थी। आरोपित ने युवती से शादी का झांसा देकर उससे बातचीत करनी शुरू कर दी। आरोपित ने अपनी मां का नाम सुनीता बताया था। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। इस बीच आरोपित ने शादी का प्रस्ताव रखा। 19 अगस्त 2021 को योगेश भड़ाना ने युवती को मैसेज भेजा कि उसके पिता का निधन हो गया है और वह बहुत दुखी है। 21 अगस्त को आरोपित ने कहा कि उसे अंतिम संस्कार के लिए रुपयों की जरूरत है, ऐसे में युवती ने उसके खाते में 30 हजार रुपये भेज दिये।

इसके बाद फिर आरोपित ने पिता की तेरहवीं के नाम पर अपनी मां सुनीता देवी के खाते में 30 हजार रुपये मंगवाए। एक सितंबर को 25 हजार रुपये और मांगे। कहा कि वह जल्द ही पूरी धनराशि वापस कर देगा। आरोपित की लगातार डिमांड बढ़ती गई, जिसके कारण युवती को शक हुआ और रुपये देने से इन्कार कर दिया। जब युवती ने उससे रुपये मांगे तो आरोपित ने उससे गाली-गलौज करते हुए फोन काट दिया। उसने युवती का मोबाइल नंबर ब्लाक कर दिया और इंटरनेट मीडिया साइट से भी खुद की आइडी बंद कर दी। थानाध्यक्ष राजपुर मोहन सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी करने पर आरोपित अमरनगर मोहल्ला घाटीताल फरीदाबाद हरियाणा निवासी योगेश भड़ाना व उसकी मां सुनीता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सियासी मिठास : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दी नींबू-माल्टा की पार्टी

देहरादून, राज्य में विधान सभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद हार जीत के कयास लगातार जारी हैं, इन सब के बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नींबू-माल्टा की पार्टी दी है। इस पार्टी का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने किया। हरदा पहले भी कई बार इस तरह की पार्टियों को लेक सुर्खियां बटोरते रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहाड़ के व्यंजन और स्थानीय उत्पादों से लगाव के लिए भी जाने जाते हैं। मंडुवा, गहत, नींबू, ककड़ी समेत अन्य चीजों की ब्रांडिंग वह अक्सर करते नजर आते रहे हैं। इसके साथ ही पर्वतीय व्यंजनों की ब्रांडिंग के बहाने होने वाली दावतें सियासी मिठास भी घोलती रही। इसलिए हल्द्वानी से देहरादून तक पूर्व में हुई पार्टी खासा चर्चाओं में रही।Uttarakhand News Harish Rawat gave nimbu malta party in dehradun
अब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी दी है और इस बार नींबू-माल्टा की पार्टी दी गई है। इस दौरान माहौल कुछ अलग ही नजर आया। वहां मौजूद लोगों में हरीश रावत के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही, पार्टी में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ ही मसूरी से पार्टी प्रत्याशी गोदावरी थापली, केदारनाथ के विधायक और प्रत्याशी मनोज रावत, कांग्रेस महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ही मौजूद हैं। अन्य कोई भी बड़ा नेता यहां नहीं पहुंचा। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के समर्थक भी पार्टी में नजर नहीं आ रहे हैं।
नींबू-माल्टा पार्टी के आखिरी में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह पहुचे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनाव की बधाई भी दी |

 

उत्तराखण्ड के किसानों को मिले एमएसपी पर खरीद की सुविधा: राकेश टिकैत

हरिद्वार।  भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तराखण्ड के किसानों को एमएसपी पर खरीद की सुविधा मिलनी चाहिए। हरिद्वार आए किसान नेता राकेश टिकैत ने जगजीतपुर स्थित एक आश्रम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पहाड़ी राज्यों के किसानों को ट्रांसपोर्ट सब्सिडी का लाभ भी दिया जाना चाहिए। उत्तराखण्ड बेहद संभावनाओं वाला प्रदेश हैं। उत्तराखण्ड को ऑर्गेनिक स्टेट के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि सिक्कम ऑर्गेनिक स्टेट बन सकता है तो उत्तराखण्ड को भी ऑर्गेनिक स्टेट बनाया जा सकता है। इससे यहां के किसानों को लाभ मिलेगा। उत्तराखण्ड में विलेट टूर की भी अपार संभावनाएं हैं। सरकार को इस पर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में फसलों को जानवर नुकसान पहुंचाते हैं। पानी का प्रबंध नहीं है। उत्तराखण्ड के किसानों को भी फसलें कम रेट पर बेचनी पड़ती हैं। इसलिए एमएमपी पर फसल खरीद की व्यवस्था होनी चाहिए।  खेत से मंडी तक की व्यवस्था सरकार करे। उन्होंने कहा कि किसानों के हक में 25 वर्षो के लिए एक राष्ट्रीय नीति बननी चाहिए। नीति में किसानों के हितों से जुड़े 10 से 12 प्रमुख मुद्दों पर सरकार काम करे। हाल ही संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के संबंध में राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तराखंड का इतिहास रहा है कि यहां सत्ता बदलती रहती है। पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव चुनाव को लेकर कहा कि कई पार्टियां चुनाव लड़ रही है और कहीं ना कहीं किसान भी चाहता है कि  बदलाव हो और एक नई सरकार आए जो किसानों के हित में बात करें। इस दौरान किसान नेता विजय शास्त्री ने राकेश टिकैत का स्वागत किया।