Thursday, May 2, 2024
HomeStatesUttarakhandइंटरनेट मीडिया के माध्यम से धीरे धीरे बढ़ी नजदीकियां, फिर पिता के...

इंटरनेट मीडिया के माध्यम से धीरे धीरे बढ़ी नजदीकियां, फिर पिता के अंतिम संस्कार के नाम पर हड़प डाले 85 हजार

देहरादून, इंटरनेट मीडिया के माध्यम से हरियाणा के युवक से युवति की बढ़ी नज़दीकियां, फिर शादी का झांसा, इसी बीच युवक ने पिता के अंतिम संस्कार व तेरहवीं के नाम पर युवती से 85 हजार रुपये हड़प लिए। देहरादून की राजपुर थाना पुलिस ने फिलहाल, महिला सहित दो व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सहस्त्रधारा रोड़ आइटी पार्क निवासी युवती निवेदिता ने बताया कि 2021 में उनकी मुलाकात इंटरनेट मीडिया के माध्यम से हरियाणा के योगेश भड़ाना नाम के व्यक्ति से हुई थी। आरोपित ने युवती से शादी का झांसा देकर उससे बातचीत करनी शुरू कर दी। आरोपित ने अपनी मां का नाम सुनीता बताया था। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गईं। इस बीच आरोपित ने शादी का प्रस्ताव रखा। 19 अगस्त 2021 को योगेश भड़ाना ने युवती को मैसेज भेजा कि उसके पिता का निधन हो गया है और वह बहुत दुखी है। 21 अगस्त को आरोपित ने कहा कि उसे अंतिम संस्कार के लिए रुपयों की जरूरत है, ऐसे में युवती ने उसके खाते में 30 हजार रुपये भेज दिये।

इसके बाद फिर आरोपित ने पिता की तेरहवीं के नाम पर अपनी मां सुनीता देवी के खाते में 30 हजार रुपये मंगवाए। एक सितंबर को 25 हजार रुपये और मांगे। कहा कि वह जल्द ही पूरी धनराशि वापस कर देगा। आरोपित की लगातार डिमांड बढ़ती गई, जिसके कारण युवती को शक हुआ और रुपये देने से इन्कार कर दिया। जब युवती ने उससे रुपये मांगे तो आरोपित ने उससे गाली-गलौज करते हुए फोन काट दिया। उसने युवती का मोबाइल नंबर ब्लाक कर दिया और इंटरनेट मीडिया साइट से भी खुद की आइडी बंद कर दी। थानाध्यक्ष राजपुर मोहन सिंह ने बताया कि धोखाधड़ी करने पर आरोपित अमरनगर मोहल्ला घाटीताल फरीदाबाद हरियाणा निवासी योगेश भड़ाना व उसकी मां सुनीता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सियासी मिठास : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दी नींबू-माल्टा की पार्टी

देहरादून, राज्य में विधान सभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद हार जीत के कयास लगातार जारी हैं, इन सब के बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नींबू-माल्टा की पार्टी दी है। इस पार्टी का शुभारंभ पूर्व कैबिनेट मंत्री दिनेश अग्रवाल ने किया। हरदा पहले भी कई बार इस तरह की पार्टियों को लेक सुर्खियां बटोरते रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहाड़ के व्यंजन और स्थानीय उत्पादों से लगाव के लिए भी जाने जाते हैं। मंडुवा, गहत, नींबू, ककड़ी समेत अन्य चीजों की ब्रांडिंग वह अक्सर करते नजर आते रहे हैं। इसके साथ ही पर्वतीय व्यंजनों की ब्रांडिंग के बहाने होने वाली दावतें सियासी मिठास भी घोलती रही। इसलिए हल्द्वानी से देहरादून तक पूर्व में हुई पार्टी खासा चर्चाओं में रही।Uttarakhand News Harish Rawat gave nimbu malta party in dehradun
अब विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने पार्टी दी है और इस बार नींबू-माल्टा की पार्टी दी गई है। इस दौरान माहौल कुछ अलग ही नजर आया। वहां मौजूद लोगों में हरीश रावत के साथ सेल्फी लेने की होड़ मची रही, पार्टी में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के साथ ही मसूरी से पार्टी प्रत्याशी गोदावरी थापली, केदारनाथ के विधायक और प्रत्याशी मनोज रावत, कांग्रेस महामंत्री मथुरा दत्त जोशी ही मौजूद हैं। अन्य कोई भी बड़ा नेता यहां नहीं पहुंचा। नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के समर्थक भी पार्टी में नजर नहीं आ रहे हैं।
नींबू-माल्टा पार्टी के आखिरी में नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह पहुचे। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनाव की बधाई भी दी |

 

उत्तराखण्ड के किसानों को मिले एमएसपी पर खरीद की सुविधा: राकेश टिकैत

हरिद्वार।  भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तराखण्ड के किसानों को एमएसपी पर खरीद की सुविधा मिलनी चाहिए। हरिद्वार आए किसान नेता राकेश टिकैत ने जगजीतपुर स्थित एक आश्रम में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पहाड़ी राज्यों के किसानों को ट्रांसपोर्ट सब्सिडी का लाभ भी दिया जाना चाहिए। उत्तराखण्ड बेहद संभावनाओं वाला प्रदेश हैं। उत्तराखण्ड को ऑर्गेनिक स्टेट के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि सिक्कम ऑर्गेनिक स्टेट बन सकता है तो उत्तराखण्ड को भी ऑर्गेनिक स्टेट बनाया जा सकता है। इससे यहां के किसानों को लाभ मिलेगा। उत्तराखण्ड में विलेट टूर की भी अपार संभावनाएं हैं। सरकार को इस पर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में फसलों को जानवर नुकसान पहुंचाते हैं। पानी का प्रबंध नहीं है। उत्तराखण्ड के किसानों को भी फसलें कम रेट पर बेचनी पड़ती हैं। इसलिए एमएमपी पर फसल खरीद की व्यवस्था होनी चाहिए।  खेत से मंडी तक की व्यवस्था सरकार करे। उन्होंने कहा कि किसानों के हक में 25 वर्षो के लिए एक राष्ट्रीय नीति बननी चाहिए। नीति में किसानों के हितों से जुड़े 10 से 12 प्रमुख मुद्दों पर सरकार काम करे। हाल ही संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के संबंध में राकेश टिकैत ने कहा कि उत्तराखंड का इतिहास रहा है कि यहां सत्ता बदलती रहती है। पंजाब और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव चुनाव को लेकर कहा कि कई पार्टियां चुनाव लड़ रही है और कहीं ना कहीं किसान भी चाहता है कि  बदलाव हो और एक नई सरकार आए जो किसानों के हित में बात करें। इस दौरान किसान नेता विजय शास्त्री ने राकेश टिकैत का स्वागत किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments