Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 1087

दसवें गंगा क्याक महोत्सव का समापन, महिला वर्ग में प्रियंका राणा और पुरुष वर्ग में अमित थापा बने ओवर ऑल चैंपियन

0

ऋषिकेश, साहस और रोमांच से भरपूर दसवें गंगा क्याक महोत्सव का समापन हो गया, इस आयोजन में प्रतिभाग कर देश-विदेश के खिलाड़ियों ने खास अनुभवों के साथ विदाई ली। ॠषिकेश के फूलचट्टी में आयोजित महोत्सव के अंतिम दिन गंगा की लहरें मास बोटर क्रास प्रतियोगिता के दौरान रंगबिरंगी क्याक से पट गई थी । क्याक महोत्सव के दौरान महिला वर्ग में प्रियंका राणा और पुरुष वर्ग में अमित थापा इस वर्ष के ओवरआल चैंपियन बने हैं।May be an image of 1 person and standing
द एडवेंचर स्पोर्ट्स सोसाइटी की ओर से उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के सहयोग से आयोजित अंतरराष्ट्रीय गंगा क्याक महोत्सव का शनिवार को तीसरे दिन समापन हो गया। फूलचट्टी संगम में गंगा के गोल्फ काेर्स रेपिड पर तीसरे व अंतिम दिन विभिन्न वर्गों के बोटर क्रास तथा मास बोटर क्रास स्पर्धाएं आयोजित की गई। बोटर क्रास स्पर्धा में अलग-अलग वर्ग के खिलाड़ियों को विश्वस्तरीय क्लास-3 प्लस श्रेणी के इस रेपिड को निर्धारित दूरी तक सबसे पहले पार करने की चुनौती थी। जबकि मास बोटर क्रास में सभी क्याकर्स को एक साथ गंगा की लहरों में उतारा गया। क्याक महोत्सव के सभी 62 प्रतिभागी जब अपनी क्याक के साथ गंगा में उतरे तो गंगा की धारा रंगबिरंगी क्याक से अट गई। बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों तथा पर्यटकों ने क्याकर्स के दमखम को नजदीक से देखा। इस मौके पर जिला पर्यटन अधिकारी कुशहाल सिंह नेगी, गंगा नदी राफ्टिंग रोटेशन व्यवस्था समिति के अध्यक्ष दिनेश भट्ट, पर्यटन व्यवसायी किरन भट्ट टोडरिया, ध्रुव नरेश राणा व संस्था के अध्यक्ष भीम सिंह चौहान ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए। इस मौके पर संस्था के सचिव विशाल सिंह भंडारी, कोषाध्यक्ष संदीप राणा, सह सचिव हरेंद्र रावत, निर्णायक दल के विशाल भंडारी, संदीप राणा, दीपक राणा, नीरज मेहरा, विक्रम भंडारी, रामायण भंडारी, संदीप रावत, लक्ष्मण नेगी, अनूप राणा, शीशपाल, आशीष रावत, दीपक रावत आदि मौजूद थे।

May be an image of 1 person and standing

गंगा क्याक महोतसव के परिणाम :

ओवरआल चैंपियन महिला वर्ग में- प्रियंका राणा

ओवरआल चैंपियन (पुरुष वर्ग) :
अमित थापा

बेस्ट इंडियन पुरुष पेडलर अवार्ड : अमित थापा
बेस्ट इंडियन महिला पेडलर अवार्ड :
प्रियंका राणा

 

बोटर क्रास पुरुष वर्ग :

सूजन गुरुंग (नेपाल)- प्रथम
अमित थापा (भारत)- द्वितीय
मनीष रावत (भारत)- तृतीय
कुलदीप सिंह (भारत)- चतुर्थ

बोटर क्रास महिला वर्ग :

प्रियंका राणा (भारत)- प्रथम
निधि भारद्वाज (भारत)- द्वितीय
सीयून होन्ग (आस्ट्रेलिया)- तृतीय
सुनीता श्रेष्ठा (भारत)- चतुर्थ

मास्स बोटर क्रास केटेगरी :

अमर सिंह (भारत)- प्रथम
रामपाल सिंह (भारत)- द्वितीय
सोहन राणा (भारत)- तृतीय

बिगनेर वर्ग में :

रवि थापा (भारत)- प्रथम
अर्जुन थापा (भारत)- द्वितीय
जसपाल रावत (भारत)- तृतीय

विज्ञान धाम में 22 से 28 फ़रवरी -विज्ञान उत्सव का आयोजन

0

देहरादून, आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार, विज्ञान प्रसार (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग) भारत सरकार, नासी-उत्तराखंड अध्याय एवं उत्तराखंड राज्य विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद -यूकॉस्ट के संयुक्त तत्वाधान में 22 से 28 फरवरी 2022 तक “विज्ञान सर्वत्र पूज्यते” विषय के अन्तर्गत एक सप्ताह तक चलने वाले विज्ञान उत्सव का आयोजन किया जा रहा है ।

यह कार्यक्रम उत्तराखंड में देहरादून, श्रीनगर और हरिद्वार में आयोजित किया जायेगा जिसमे राज्य के विभिन्न स्थानों से छात्र और छात्राएं प्रतिभाग करेंगे । यह विज्ञान उत्सव अंग्रेजी और हिंदी भाषा में हाइब्रिड (ऑनलाइन और ऑफलाइन) मोड में मनाया जायेगा । सप्ताह भर चलने वाले इस महोत्सव में विज्ञान के सभी विषयों में प्रतियोगिताओं और कार्यकर्मों का आयोजन किया जायेगा जिसका मुख्य केंद्र बिंदु होगा विज्ञान संचार, विज्ञान लोकव्यापीकरण और वैज्ञानिक चेतना का विस्तार ।
विभिन्न वैज्ञानिक संस्थान जैसे इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ रिमोट सेंसिंग, सर्वे ऑफ इंडिया, हिमालयन एक्शन रिसर्च सेंटर, स्पैक्स, इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम, आईआरडीई, नेशनल इनोवेशन फाउंडेशन, वाइल्डलाइफ इंस्टीट्यूट, वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी, तुलाज इंस्टीट्यूट, डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक्स एप्लीकेशन लेबोरेटरी , कृषिवन समिति, मेसर्स बिशन सिंह महेंद्र पाल सिंह, नटराज पब्लिशर तथा कई अन्य इस विज्ञान उत्सव में प्रतिभाग करेंगे और अपने कार्य से सम्बंधित प्रदर्शनियों को प्रदर्शित करेंगे ।
उद्घाटन सत्र का आयोजन 22 फरवरी को किया जा रहा है जिसमें विभिन्न विशेषज्ञ व्याख्यान, विज्ञान प्रश्नोत्तरी (क्विज कम्पटीशन ), विभिन विज्ञान सम्बन्धी विषयों पर फिल्म की स्क्रीनिंग और विभिन्न प्रदर्शनियों का आयोजन भी किया जाएगा। 23 फरवरी को “विज्ञान के इतिहास” विषय के तहत एक विशेषज्ञ व्याख्यान के साथ प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता और व्यावहारिक विज्ञान की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन भी किया जाएगा। तीसरे दिन का विषय है, भारतीय आधुनिक विज्ञान और प्रौद्योगिकी में मील के पत्थर। 24 फरवरी को साइंस, टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फॉर सेल्फ रिलायंस/आत्मनिर्भर भारत थीम के अन्तर्गत विभिन्न कार्यकर्मों का आयोजन किया जायेगा । 25 फरवरी को विज्ञान साहित्य उत्सव का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्किट/नाट्य प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता और पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में ऑल इंडिया रेडियो (आकाशवाणी), दूरदर्शन और ओहो रेडियो, देहरादून सहित विभिन्न पुस्तक प्रकाशक भी भाग लेंगे। 27 फरवरी को अगले 25 वर्षों के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी रोडमैप के साथ-साथ व्यावहारिक विज्ञान की कुछ गतिविधियो पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समापन सत्र 28 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। सप्ताह भर चलने वाला यह विज्ञान उत्सव छात्रों और शोधकर्ताओं के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा अवसर है और यह सूचना और विज्ञान की विभिन्न गतिविधियों को देखने और समझने का एक अच्छा स्रोत साबित होगा ।

75 दिन की वैलिडिटी मिल रही सिर्फ 94 रुपये में! BSNL ने लगाया 28 दिन का महीना बनाने वालों को करारा तमाचा

0

टेलीकॉम कंपनियों का प्रयास रहता है कि अधिक से अधिक मोबाइल यूजर्स को अपने नेटवर्क से जोड़ा जाए। इसके लिए ये ​कंपनियां ऐसा प्लान पेश करती हैं जिसमें कम कीमत पर अधिक बेनिफिट्स प्राप्त होते हैं। यूं तो बीते दिनों Reliance Jio, Airtel और Vodafone Idea द्वारा Mobile Plans Price बढ़ाए जाने के बाद अधिकांश यूजर्स इन प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से नाराज नजर आ रहे हैं। लेकिन वहीं दूसरी ओर देश की सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने कुछ ऐसे प्लान्स पेश कर रखे हैं जो भारतीय उपभोक्ताओं को काफी भा रहे हैं। ऐसे ही प्लान्स में से एक है बीएसएनएल का 94 रुपये वाला प्लान जो 75 दिनों की वैधता के साथ ही 3जीबी डाटा और कॉलिंग भी देता है।

BSNL का 94 रुपये वाला प्लान

बीएसएनएल द्वारा जारी यह 94 रुपये वाला प्लान उन मोबाइल यूजर्स के लिए बेस्ट हैं जो कम कीमत खर्च कर लंबी वैलिडिटी चाहते हैं। प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो यह प्लान प्रीपेड यूजर्स के लिए पेश किया गया है। 94 रुपये का रिचार्ज कराने पर बीएसएनएल यूजर्स को कुल 75 दिनों की वैलिडिटी प्रदान होती है। यानी इस रिचार्ज के बाद मोबाइल नंबर 2 महीने से भी अधिक समय तक ​बिना किसी अतिरिक्त रिचार्ज या टॉप-अप के चालू अर्थात् ए​क्टिव रह सकता है।

मिलेंगे ये बेनिफिट

BSNL 94 रुपये वाले इस प्लान में एक ओर 75 दिनों की वैलिडिटी प्राप्त होती है वहीं इसके साथ-साथ कंपनी अपने यूजर्स को 3 जीबी इंटरनेट डाटा भी प्रदान करती है। यह डाटा बिना किसी डेली ​लिमिट के आता है, यानी इस 3जीबी डाटा का इस्तेमाल 75 दिनों के भीतर कभी भी किया जा सकता है। इंटरनेट डाटा के साथ ही कंपनी अपने यूजर्स को यह मोबाइल प्लान रिचार्ज कराने पर वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी प्रदान करती है जिनका यूज़ लोकल व एसटीडी किसी भी नंबर पर किया जा सकता है।

 

बीएसएनएल इस प्लान के तहत वॉयस कॉलिंग बेनिफिट कॉलिंग मिनट्स के रुपये में प्रदान कर रही है। 94 रुपये वाले इस मोबाइल प्लान में यूजर्स को कुल 100 कॉलिंग मिनट्स दी जा रही है। इन सौ मिनट्स का यूज़ ग्राहक अपनी सहूलियत व जरूरत के हिसाब से कभी भी कर सकते हैं। इन वॉयस मिनट्स का चार्ज भी प्रति मिनट के हिसाब से ही कटेगा। समझा दें कि आप आप बेशक 2 सेकेंड बात करो या फिर 58 सेकेंड, चार्ज 1 मिनट का ही लगेगा। यहां पर यह बताना भी जरूरी है कि इस प्लान में यूजर्स को 60 दिनों के लिए कॉलर ट्यून सर्विस भी मुफ्त मिलेगी।
यूजर्स के लिए बेस्ट प्लान

BSNL का यह प्लान 94 रुपये वाला प्लान उन लोगों के लिए बेस्ट हैं जो अपना फोन नंबर चालू तो रखना चाहते हैं लेकिन इसके लिए ज्यादा पैसा नहीं चुकाना चाहते। ऐसे उपभोक्ता जिन्हें फोन में इंटरनेट का यूज़ कम करना होता है तथा अपने फोन से किसी दूसरे के पास फोन मिलाने की भी ज्यादा जरूरत नहीं, उनके लिए BSNL का यह 94 रुपये वाले प्लान बेहद बेहतरीन साबित हो सकता है। घर में अगर इंटरनेट या ब्रॉडबैंड की सुविधा मौजूद है तो BSNL का 94 रुपये वाला यह रिचार्ज प्लान Jio, Airtel और VI के कई धुरंधर प्लान्स को फेल करने की क्षमता रखता है।

प्राइवेट कंपनियों को पीछे छोड़ती बीएसएनएल

रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया द्वारा मोबाइल प्लान्स के दाम बढ़ाए जाने के बाद इसका फायदा बीएसएनएल को मिल रहा है। ट्राई के लेटेस्ट आकंड़ों ने बताया है कि दिसंबर 2021 में प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ने जहां लाखों ग्राहक खो दिए हैं वहीं इसके उल्ट देश की सरकारी दूरसंचार कंपनी ने उस एक महीने में 1 मिलियन से भी अधिक नए ग्राहक अपने नेटवर्क से जोड़े हैं। यानी यह साफ है कि भारतीय मोबाइल यूजर जियो, एयरटेल और वीआई का साथ छोड़कर बीएसएनएल नेटवर्क के साथ जुड़ रहे हैं।

BSNL को मिला सरकार का सपोर्ट

91मोबाइल्स ने कुछ समय पहले ही एक फीचर आर्टिकल प्रकाशित किया था जिसमें केंद्र सरकार और दूरसंचार मंत्रालय पर सवाल उठाया गया था कि प्राइवेट कंपनियों को उपर उठाने के चक्कर में सरकारी बीएसएनएल को इग्नोर किया जा रहा है। यह लेख लिखने के तकरीबन एक महीने बाद केंद्र सरकार ने BSNL को 44,720 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा कर दी है। वित्त वर्ष 2022-23 में मिलने वाली इस मदद से कंपनी पूरे देश में 4G सर्विस लागू करेगी और यह पैसा टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन और रीस्ट्रकचरिंग के साथ ही स्पेक्ट्रम व अन्य जरूरी कंपोनेंट्स के लिए पर्याप्त संसाधन जुटाने में लगाएगी।

 

नाबालिग बच्ची की हत्या व रेप के दो दोषियों को फांसी की सजा

0

पानीपत/चंडीगढ़, अतिरिक्त एवं सत्र न्यायधीश (पानीपत फास्ट ट्रैक कोर्ट) सुमित गर्ग ने १२ साल की नाबालिग बच्ची की हत्या कर उसके शव के साथ दुष्कर्म करने के दोषियों प्रदीप व सागर निवासी गांव उरलाना जिला पानीपत को फांसी की सजा सुनाई है। थाना मतलौडा में दर्ज केस के अनुसार एक बच्ची अपने मामा के घर पर रह कर पढ़ती थी। वहीं १३ जनवरी सन् २०१८ की सुबह बच्ची कूड़ा डालने के लिए अपने घर से निकली और फिर लापता हो गई। बच्ची का जब कोई सुराग नहीं लगा तो परिजनों ने थाना मतलौडा की उरलाना पुलिस चौकी में इस मामले की शिकायत दी। वहीं पुलिस ने बच्ची की तलाश में लापरवाही बरती।

जबकि बच्ची का शव १४ जनवरी को नग्न अवस्था में गांव के तालाब के किनारे पड़ा मिला था। इधर, उरलाना पुलिस चौकी स्टाफ को इस केस की जांच में लापरवाही बरतने पर तत्कालीन पुलिस कप्तान राहुल शर्मा ने निलंबन व लाइन हाजिर की कड़ी कार्रवाई की। जबकि चौकी पर गए नए पुलिस स्टाफ ने इस मामले की गहन जांच शुरू की। पुलिस की जांच में पता चला कि कूडा डालने जाते समय प्रदीप व सागर ने बच्ची को अपहरण कर लिया और उसकी गला दबा कर हत्या कर दी। आरोपितों ने बच्ची के शव के साथ दुष्कर्म किया और उसके कपड़े जला दिए। शव को नग्न अवस्था में तालाब के किनारे फैंक दिया। बच्ची के शव की पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में बच्ची की गला दबा कर हत्या करने, दुष्कर्म होने की पुष्टि हुई। इधर, आरोपितों प्रदीप व सागर पर थाना मतलौडा पुलिस ने हत्या करने, दुष्कर्म करने व छह पास्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया और आरोपितों को अदालत ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। इधर, अतिरिक्त एवं सत्र न्यायधीश (पानीपत फास्ट ट्रैक कोर्ट) सुमित गर्ग ने थाना मतलौडा पुलिस द्वारा आरोपितों के खिलाफ पेश किए गए हर तरह के साक्ष्यों, गवाहों की गवाही के आधार पर दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई। दूसरी ओर, पानीपत कोर्ट के तीस साल के इतिहास में दोषियों को फांसी दिए जाने का यह पहला मामला है।

वोटिंग से एक दिन पहले नवजोत सिंह सिद्धू की बढ़ी मुश्किलें, चंडीगढ़ डीएसपी ने किया मानहानि का केस

0

चंडीगढ़, विधानसभा चुनाव के लिए रविवार को वोट डाले जाएंगे। इससे एक दिन पहले पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ क्रिमिनल मानहानि केस दायर किया गया है। इससे सिद्धू की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ के डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में आपराधिक मानहानि याचिका दायर की है। उन्होंने कहा कि सिद्धू 2021 में एक रैली के दौरान पुलिस के खिलाफ अपनी टिप्पणियों के लिए बिना शर्त माफी मांगने में विफल रहे हैं।

बता दें कि दिसंबर, 2021 में पंजाब के पूर्व मंत्री अश्विनी सेखड़ी की रैली में पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब पुलिस का मजाक उड़ाते हुए कहा था कि अश्विनी सेखड़ी अगर एक धक्का मार दें तो थानेदार की पैंट गीली हो जाती है। हालांकि बाद में सिद्धू ने कहा कि ये बात मजाक में कही गई थी। इसे तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया। इससे पहले भी सिद्धू ने सुल्तानपुर लोधी में नवतेज सीमा की रैली में इसी तरह का आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसका चंडीगढ़ पुलिस में डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने विरोध किया था।
शिरोमणि अकाली दल के पूर्व मंत्री दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब पुलिस के खिलाफ अपने बयान पर माफी की मांग की थी। पुलिस को लेकर दिए गए इस आपत्तिजनक बयान पर चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी ने नवजोत सिंह सिद्धू को मानहानि का नोटिस भी भेजा था। चंडीगढ़ पुलिस के DSP दिलशेर सिंह चंदेल द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया गया था।

 

 

एम्स में नियुक्ति को लेकर सामाजिक संगठनों ने आक्रोश जताया, जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की रखी मांग

0

देहरादून, एम्स ऋषिकेश में नियुक्ति में अनियमितता मामले में देहरादून के सामाजिक संगठनों ने आक्रोश जताया। संगठनों ने जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की इसके साथ ही स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार देने की मांग की।
गढ़वाल सभा, उत्तराखंड महिला मंच, कर्मचारी संगठन के सदस्यों और क्षेत्रवासियों ने अजबपुर स्थित सरस्वती विहार चौक पर प्रदर्शन किया। गढ़वाल सभा के महासचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि एम्स ऋषिकेश में नर्सिंग संवर्ग के पदों पर एक ही राज्य के 600 युवाओं को नियुक्ति देने का मामला सामने आया है। अन्य राज्यों से इस तरह नियुक्ति हो रही, जबकि स्थानीय युवा बेरोजगार सड़क पर घूम रहे हैं।
उत्तराखंड महिला मंच की जिला संयोजक निर्मला बिष्ट ने कहा कि राज्य निर्माण के दौरान यहां के युवाओं को स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध करवाने का सपना देखा गया था, लेकिन जिस तरह से गुपचुप और गलत तरीके से नियुक्ति की जा रही है, इससे उत्तराखंड का युवा निराश है। यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो सड़कों पर उतरने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। प्रदर्शन करने वालों में अखिल गढ़वाल सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना, कर्मचारी संगठन के अध्यक्ष पंचम सिंह बिष्ट, क्षेत्र समिति के उपाध्यक्ष बीएस चौहान, आशीष गुसाईं, सतेंद्र उनियाल, विनोद चौहान, मानवेंद्र बर्त्वाल, दीपक काला, राम सिंह सजवाण, विजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।

एम्स नियुक्ति की केन्द्र सरकार से की जांच की मांग

राज्य आंदोलनकारियों ने एम्स ऋषिकेश में नियुक्ति का विरोध करते हुए केंद्र सरकार से जांच की मांग की है। उत्तराखंड आंदोलनकारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी और जिलाध्यक्ष प्रदीप कुकरेती ने बयान जारी कर कहा कि एम्स प्रबंधन की मनमानी को लेकर पूर्व में भी आंदोलनकारियों ने प्रदर्शन और तत्कालीन निदेशक का घेराव किया था। महासचिव रामलाल खंडूड़ी ने कहा कि स्थानीय को रोजगार देने के बजाय अन्य राज्यों से गार्ड से लेकर नर्स आदि पदों पर नियुक्ति की गई। केंद्र सरकार को इस मामले में शीघ्र जांच करनी चाहिए।

मोटर साईकिल पर अब चार साल तक के बच्चे को हेलमेट और सेफ्टी हार्नेस (बेल्ट) पहनना अनिवार्य होगा

0

देहरादून, उत्तराखंड में अब मोटर साईकिल पर पीछे बैठने वाले नौ माह से लेकर चार साल तक के बच्चे को हेलमेट और सेफ्टी हार्नेस (शरीर पर पहने जाने वाली विशेष प्रकार की बेल्ट) पहनना अनिवार्य किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा संशोधित केंद्रीय मोटर यान अधिनियम में इसके लिए व्यवस्था कर दी गई है। अब परिवहन विभाग इसका विस्तृत प्रस्ताव तैयार कर रहा है, जिसे स्वीकृति के लिए जल्द शासन को भेजा जाएगा।

केंद्र सरकार ने हाल ही में मोटर यान अधिनियम में संशोधन किया है। इसमें यह स्पष्ट किया गया है मोटरसाइकिल चालक को नौ माह से लेकर चार वर्ष की आयु के बच्चों को पीछे की सीट पर ले जाते समय सेफ्टी हार्नेस का प्रयोग करना होगा। सेफ्टी हार्नेस बच्चों द्वारा पहने जाने वाली विशेष प्रकार का वेस्ट या बेल्ट है। इसमें जुड़ी पट्टियों से एक जोड़ी चालक और दूसरी पीछे बैठने वाले बच्चे को जोड़ेगी, जिससे बच्चे का ऊपरी धड़, चालक के पीछे सुरक्षित रूप से जुड़ा होगा। इसके अलावा चालक यह भी सुनिश्चित करेगा कि पीछे बैठने वाले नौ माह से लेकर चार वर्ष तक के बच्चे ने क्रेश हेल्मेट या भारत मानक ब्यूरो के अनुसार बनाया गया हेलमेट पहना हो। यह भी साफ किया गया है कि जिस मोटर साइकिल पर चार वर्ष तक के बच्चे पीछे बैठे होंगे, उसकी गति 40 किमी प्रति घंटा से अधिक नहीं होगी।
केंद्र सरकार द्वारा जारी गजट में सेफ्टी हार्नेस कैसा होगा इसकी भी पूरी जानकारी दी गई है। उप परिवहन आयुक्त एसके सिंह ने बताया कि केंद्रीय मोटर यान अधिनियम में हाल ही में यह बदलाव किया गया है। यह व्यवस्था प्रदेश में भी लागू की जानी है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है, जिसे स्वीकृति के लिए शासन को भेजा जाएगा।

दोहरा हत्याकांड से हड़कंप : पति-पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतारा

0

देहरादून, दून में दोहरा हत्याकांड की खबर से हड़कंप मच गया है। घटना पटेलनगर क्षेत्र के विद्या विहार में घटित हुई. जहां एक व्यक्ति ने पति-पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया है। उसने रात ढाई बजे पति-पत्नी को मौत की नींद सुला दिया।पति-पत्नी को तवे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, राजधानी दून में दोहरा हत्याकांड से मच गया हड़कंप - DAILY NEWS UK

पटेलनगर के विद्या विहार फेस-2 में एक हफ्ते पहले साबी, राजेंद्र और हरिद्वारी ने एक फ्लैट में एक कमरा किराए पर लिया। वे यहां साथ ही रहते थे। राजेंद्र होटल में काम करता था तो हरिद्वारी पुताई का काम करता था। पुलिस के मुताबिक उसने रात ढाई बजे दोनों की तवे से बुरी तरह से पीट डाला।
सहारनपुर निवासी राजेंद्र और साबी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, आरोपित हरिद्वारी को मौके पर पहुंची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों एक दूसरे को जानते थे। ऐसे में अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि हत्या किस कारण से की गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।

पुलिस के मुताबिक जो दोनों पुरुष महिला के साथ रह रहे थे। वे उसके पति थे। माना जा रहा है कि महिला पर हक की बात को लेकर ये विवाद हुआ और दो को अपनी जान गंवानी पड़ी।

हरिद्वार गंगा तटो के किनारे पहुंचा हिमालयी क्षेत्रों से राजहंस का दल

0

हरिद्वार 19 फरवरी (कुलभूषण) गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के जंतु एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग के एमेरिटस प्रोफेसर डॉक्टर दिनेश भट्ट की टीम ने बताया कि तापमान मे वृद्वि होने के साथ ही मिस्सरपुर गंगा घाट में राजहंस का एक बड़ा फ्लाक अपनी स्वदेश वापसी के लिए पहुँच चुका है। इस फ्लाक में करीब 100 से 120 राजहंस है। यह पक्षी लगभग 8600 फीट की ऊंचाई के हिमालयी क्षेत्रो को पार कर शीतकाल प्रवास के लिए भारतीय उपमहाद्वीप मे आता है। शोधकर्ताओं ने बताया कि राजहंस नामक पक्षी को कई दफा एवरेस्ट की ऊंचाई पर भी उडते देखा गया है। प्रोफ़ेसर भट्ट ने बताया की पलायन करना पक्षियों की विवशता है । शीतकाल में पक्षियों के भारत आने के कारण अधिक स्पष्ट हैं। लगभग 40 डिग्री उत्तरी अक्षांश से ऊपर जितने भी शीत प्रदेश हैं। वहाँ शीतकाल में प्राय 5 से 6 माह तक बर्फ जमी रहती है। दिन का प्रकाश सिर्फ 5 से 7 घंटे रहता है। इस प्रतिकूल मौसम में पक्षियों को वहां खाने पीने में काफी दिक्कतें होती हैं। उनका प्राकृतिक आवास बर्फ गिरने से बुरी तरह प्रभावित होता है।

जिससे पक्षियों के पास पलायन के अतिरिक्त कोई विकल्प शेष नहीं होता। यह पलायन इनके शारीरिक एवं मानसिक क्रियाओं मे मौसमी परिवर्तन के असर से सम्भव हो पाता है। प्रोफेसर भट्ट ने बताया कि वापसी के कारणों में मार्च में तापमान व दिनमान का बढ़ना प्रमुख है। आंतरिक कारणों में जैविक घड़ी द्वारा सुझाया गया मार्गदर्शन है। जैविक घड़ी पक्षियों के मस्तिष्क के हाइपोथैलेमस क्षेत्र में स्थित बताई जाती है। जो अनेक प्रकार से पक्षियों के व्यवहार एवं प्रवास को नियंत्रित करती है। प्रोफेसर भट्ट ने बताया कि अधिकांश पक्षी सेंट्रल फ्लाईवे के माध्यम से भारत पहुंचते हैं और शीत प्रवास बिताने के बाद पुनः प्रजनन हेतु मध्य एवं उत्तरी एशिया के अपने अपने देशों में चले जाते हैं। वर्तमान मे 22 प्रकार के प्रवासी पक्षियों की प्रजातियां गंगा तटो पर विराजमान है। जो मार्च मध्य तक पलायन करते रहेंगे।

भारत में मंगोलिया कजाकिस्तान चीन नेपाल एवं भूटान से हिमालय की पर्वत श्रृंखलायो को पार कर राजहंस आते हैं। उत्तराखंड में आने वाले राजहंस मुख्यतः कजाकिस्तान से आते हैं । वैज्ञानिक डाण् विनय सेठी ने बताया कि यह कौतूहल का विषय है कि यह पक्षी हिमालय की ऊंचाईए जहाँ ऑक्सीजन की उपलब्धता भी काफी कम होती हैए उस क्षेत्र को सफलतापूर्वक पार करके हिंदुस्तान की सरजमी पर अपने शीतकालीन प्रवास पर आता है। वैज्ञानिकों के अनुसार पर्वत श्रृंखलाओं को पार करते समय यह पक्षी अपने हीमोग्लोबिन की संरचना में परिवर्तन कर ऑक्सीजन की मांग को कम कर लेता है।
प्रोफ़ेसर भट्ट की शोध टीम के छात्र आशीष कुमार आर्य ने बताया कि राजहंस पहली बार इतनी बडी तादाद मे हरिद्वार के गंगा तटों पर पहुंचा है। प्रोफ़ेसर भट्ट की टीम में आशीष आर्य रेखा पारुल एवं शिप्रा आदि शोधार्थी कार्य कर रहे हैं ।

रियोटो कम्पनी ने लाॅंच किये इलैक्ट्रिक स्कूटर

हरिद्वार 19 फरवरी (कुलभूषण) रियोटो इलैक्ट्रिक्स प्राइवेट लिमिटेड कम्पनी ने सीडकुल स्थित होटल में अपने नये इलैक्ट्रिक स्कूटर के तीन माॅंडल लांच किये। इस मौके पर पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए रयोटो इलैक्ट्रिकल्स के सीईओ संदीप रल्हन ने कहा कि कम्पनी ने पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए अपने यह तीन स्कूटर बाजार में लांच किये है। जो हर तरह से प्रदूषण मुक्त है।
कम्पनी ने उपभोक्ताओ की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए इनमें एलईडी लाईट डिस्क ब्रेक बैक गेयर तथा रिर्माेेट से चालू करने की सुविधा उपलब्ध करायी है। उन्होने बताया की स्कूटर में लगी बैटरी की तीन साल की वारंटी तथा उसकी साल की लाईफ है। उपभोक्ता को किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर कम्पनी के इन्जीनियर घर पर आकर ही समस्या का निस्तारण करेगे। साथ ही उन्होने बताया की रास्ते में स्कूटर खराब होने पर स्कूटर में एक विशेष प्रकार का बटन लगाया गया है। जिसे आन करने पर स्कूटर को स्र्टाट कर 15 किलो मीटर तक चलाकर लाया जा सकता है। तीन से चार घण्टें चार्ज करने पर स्कूटर के अलग अलग माडल 70 से 100 किलोमीटर का माइलेज देते है।
उन्होने बताया की कम्पनी जल्द ही बाजार मंे मोटर साईकिल लांच करने जा रही है। कम्पनी द्वारा पुलिस कर्मियो मिडिया कर्मियो व स्कूल के शिक्षको के लिए विशेष छूट की योजना लांच की है। जो कम्पनी के अधिकृत विके्रता द्वारा उनका परिचय पत्र उपलब्ध कराने पर इन श्रेणी में आने वाले उपभोक्ताओ को उपलब्घ करायी जायेगी। हरिद्वार में सुभाष नगर ज्वालापुर में कम्पनी का शो रूम खोला जा रहा है।

भाजपा जिला कार्यालय पर समीक्षा बैठक का आयोजन

हरिद्वार 19 फरवरी (कुलभूषण) जिला भाजपा कार्यालय हरिद्वार पर जिला अध्यक्ष डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान की अध्यक्षता में चुनाव के पश्चात बैठक ली गई बैठक में जिले की सभी विधानसभाओं में हुए मतदान की समीक्षा की गई डॉक्टर जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि मंडल अध्यक्षए विधानसभा प्रभारी संयोजको व पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया एवं इसी फीडबैक के आधार पर कहा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी जिला हरिद्वार की सभी सीटों पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है हमारे सभी कार्यकर्ताओं ने ईमानदारी व निष्ठा से पार्टी संगठन का काम किया उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कार्यकर्ता ही भाजपा की पूंजी है प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को मतदाताओं द्वारा सराहा गया जो कि भाजपा की जीत का बहुत बड़ा कारण होगा भाजपा की डबल इंजन सरकार ने मिलकर प्रदेश में ऐतिहासिक योजनाएं चलाकर अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति तक विकास योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम किया है जन जन तक पहुंची इन्हीं लाभकारी योजनाओं के द्वारा प्रदेश में पुनः भाजपा सरकार बनाने जा रही हैं इस अवसर पर जिला महामंत्री आदेश सैनी विकास तिवारी संदीप गोयल लव शर्मा आशुतोष शर्मा योगेश चौहान शोभाराम प्रजापति डॉ सुभाष सैनी राजबाला सैनी विकास कुमार जितेंद्र सैनी सुबोध शर्मा अनिमेष कुमार दिनेश पांडे पुष्पराज कुशवाहा आदि पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

विज्ञान सर्वत्र पूज्यते कार्यक्रम का आयोजन 22 से गुरूकुल कांगडी में

0

हरिद्वार 19 फरवरी( कुलभूषण ) भारत सरकार के मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय के द्वारा प्रायोजित आजादी का अमृत महोत्सव श्रंखला के राष्ट्रीय विज्ञान सप्ताह के तहत गुरुकुल काँगड़ी सम विश्वविद्यालय मे 22 से 28 फरवरी तक श्विज्ञान सर्वत्र पूज्यतेश् कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा द्य यह कार्यक्रम आजादी के 75 गौरवशाली वर्षों को चिन्हित करता है और विज्ञान प्रसार के लिए आयोजित किया जा रहा है द्य इस कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान एवं संस्कृति मंत्रालय द्वारा भारत सरकार के 18 अन्य मंत्रालयों के साथ मिल कर किया जा रहा है द्य
गुरुकुल काँगड़ी सम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से भारत की समृद्ध वैज्ञानिक विरासत और प्रोद्योगिकी की उत्कृष्टता को दर्शाया जाएगा
कुलसचिव डॉण् सुनील कुमार ने कहा कि भारत मे आजादी के बाद से विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मे अप्रतिम विकास और अनुसंधान हुआ है भारत सरकार के इस कार्यक्रम से सामान्य जन को इन विकास एवं अनुसंधानो से परिचित कराया जाएगा
कार्यक्रम के समन्वयक प्रो० पुरोहित ने बताया कि भारत सरकार के कई मंत्रालय इस उत्सव में सहयोग कर रहे हैं । गुरुकुल काँगड़ी सम विश्वविद्यालय के कई विभाग इस कार्यक्रम मे अपना योगदान देंगे द्य इस कार्यक्रम मे आस पास के विद्यालयों से छात्र छात्राओं को जोड़ा जाएगा द्य प्रदर्शनी के माध्यम से विज्ञान के प्रचार प्रसार के लिए पूरे सप्ताह के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा
कार्यक्रम के संयोजक सचिव डा० हेमवती नंदन ने अवगत कराया कि इस कार्यक्रम में हरिद्वार और उसके आसपास के केंद्र सरकार के संगठनों के अलावाए विश्वविद्यालयए कॉलेजए सरकारी और निजी स्कूलों को सप्ताहभर चलने वाले इस कार्यक्रम में आने और भाग लेने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि गुरुकुल काँगड़ी के परिसर मे कार्यक्रम के दौरान रात्रि मे आकाशगंगा एवं निकट के ग्रहों को भी दिखाया जाएगा
इस उत्सव के आयोजन के दौरान अंतरराष्ट्रीय ख्याति के वैज्ञानिकोंए शिक्षाविदों के लोकप्रिय व्याख्यानए एक्सपो में विज्ञान प्रसार द्वारा तैयार पोस्टरों का प्रदर्शनए पुस्तक मेलाए यंत्र प्रदर्शनीए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताए विज्ञान मॉडल बनाने की प्रतियोगिताए वैज्ञानिक परिचर्चाए नारा लेखन प्रतियोगिताए वैज्ञानिक नाटकए आदि 75 प्रदर्शनी के अंतर्गत 75 एक्सपोए 75 व्याख्यानए 75 फिल्मए 75 रेडियोवार्ताए 75 विज्ञान जागरूकता गतिविधिए 75 पुस्तकेंए 75 पोस्टर्सए 75 अवार्ड्स का आयोजन किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री कुलसचिव डॉ सुनील कुमार वित्ताधिकारी प्रो वी के सिंह आई क्यू ए सी निदेशक प्रो आर सी दूबे परीक्षा नियंत्रक प्रो राकेश कुमार जैन एवं अन्य प्राध्यापकों ने इस कार्यक्रम की सफलता हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की है