Tuesday, May 7, 2024
HomeTrending Nowविज्ञान सर्वत्र पूज्यते कार्यक्रम का आयोजन 22 से गुरूकुल कांगडी में

विज्ञान सर्वत्र पूज्यते कार्यक्रम का आयोजन 22 से गुरूकुल कांगडी में

हरिद्वार 19 फरवरी( कुलभूषण ) भारत सरकार के मानव संसाधन एवं विकास मंत्रालय के द्वारा प्रायोजित आजादी का अमृत महोत्सव श्रंखला के राष्ट्रीय विज्ञान सप्ताह के तहत गुरुकुल काँगड़ी सम विश्वविद्यालय मे 22 से 28 फरवरी तक श्विज्ञान सर्वत्र पूज्यतेश् कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा द्य यह कार्यक्रम आजादी के 75 गौरवशाली वर्षों को चिन्हित करता है और विज्ञान प्रसार के लिए आयोजित किया जा रहा है द्य इस कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान एवं संस्कृति मंत्रालय द्वारा भारत सरकार के 18 अन्य मंत्रालयों के साथ मिल कर किया जा रहा है द्य
गुरुकुल काँगड़ी सम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो० रूपकिशोर शास्त्री ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से भारत की समृद्ध वैज्ञानिक विरासत और प्रोद्योगिकी की उत्कृष्टता को दर्शाया जाएगा
कुलसचिव डॉण् सुनील कुमार ने कहा कि भारत मे आजादी के बाद से विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मे अप्रतिम विकास और अनुसंधान हुआ है भारत सरकार के इस कार्यक्रम से सामान्य जन को इन विकास एवं अनुसंधानो से परिचित कराया जाएगा
कार्यक्रम के समन्वयक प्रो० पुरोहित ने बताया कि भारत सरकार के कई मंत्रालय इस उत्सव में सहयोग कर रहे हैं । गुरुकुल काँगड़ी सम विश्वविद्यालय के कई विभाग इस कार्यक्रम मे अपना योगदान देंगे द्य इस कार्यक्रम मे आस पास के विद्यालयों से छात्र छात्राओं को जोड़ा जाएगा द्य प्रदर्शनी के माध्यम से विज्ञान के प्रचार प्रसार के लिए पूरे सप्ताह के दौरान कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा
कार्यक्रम के संयोजक सचिव डा० हेमवती नंदन ने अवगत कराया कि इस कार्यक्रम में हरिद्वार और उसके आसपास के केंद्र सरकार के संगठनों के अलावाए विश्वविद्यालयए कॉलेजए सरकारी और निजी स्कूलों को सप्ताहभर चलने वाले इस कार्यक्रम में आने और भाग लेने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि गुरुकुल काँगड़ी के परिसर मे कार्यक्रम के दौरान रात्रि मे आकाशगंगा एवं निकट के ग्रहों को भी दिखाया जाएगा
इस उत्सव के आयोजन के दौरान अंतरराष्ट्रीय ख्याति के वैज्ञानिकोंए शिक्षाविदों के लोकप्रिय व्याख्यानए एक्सपो में विज्ञान प्रसार द्वारा तैयार पोस्टरों का प्रदर्शनए पुस्तक मेलाए यंत्र प्रदर्शनीए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताए विज्ञान मॉडल बनाने की प्रतियोगिताए वैज्ञानिक परिचर्चाए नारा लेखन प्रतियोगिताए वैज्ञानिक नाटकए आदि 75 प्रदर्शनी के अंतर्गत 75 एक्सपोए 75 व्याख्यानए 75 फिल्मए 75 रेडियोवार्ताए 75 विज्ञान जागरूकता गतिविधिए 75 पुस्तकेंए 75 पोस्टर्सए 75 अवार्ड्स का आयोजन किया जाएगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रूपकिशोर शास्त्री कुलसचिव डॉ सुनील कुमार वित्ताधिकारी प्रो वी के सिंह आई क्यू ए सी निदेशक प्रो आर सी दूबे परीक्षा नियंत्रक प्रो राकेश कुमार जैन एवं अन्य प्राध्यापकों ने इस कार्यक्रम की सफलता हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments