Thursday, March 28, 2024
HomeStatesUttarakhandखास खबर : विदेशी नागरिकों से 7.32 लाख की ठगी, टूर एजेंसी...

खास खबर : विदेशी नागरिकों से 7.32 लाख की ठगी, टूर एजेंसी संचालक गिरफ्तार, बुकिंग कराकर पैसे आने पर निरस्त करा देता था हवाई टिकट

पौड़ी, पुलिस ने आठ विदेशी नागरिकों से फर्जी हवाई टिकट की बुकिंग के नाम पर 7 लाख 32 हजार रुपये से ज्यादा की ठगी करने के आरोप में ऋषिकेश के एक टूर एजेंसी संचालक को गिरफ्तार किया है। ठगी के शिकार विदेशियों के मेल के आधार श्रीनगर कोतवाली में आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक पौड़ी गढ़वाल का ग्राम दिखोली निवासी 33 वर्षीय अनुराग उनियाल ऋषिकेश में ऋषिकेश वाइब्स टूर नाम की एजेंसी चलाता है। उस पर आरोप है कि उसने स्पेन निवासी मैरिटैक्सल, इटली निवासी एनोक मरगुरिट्टा हरमान और हैडले पैराडिसो अमेरिका निवासी जान डान्स, तिब्बत निवासी दीजामेल मेखल्डी, इटली निवासी रिचर्ड लॉय, येसीचोंडोम, चारलोट्टी फिंकले और बोरिस एस्टिन ने भारत आने के लिए ऋषिकेश वाइब्स टूर एजेंसी के माध्यम से हवाई टिकट की बुकिंग कराई। आरोप है कि एजेंसी संचालक अनुराग उनियाल ने सात लाख 32 हजार 527 रुपये में उक्त विदेशी नागरिकों की हवाई टिकट की बुकिंग की और उनके पैसे आने के तत्काल बाद ही टिकटों को निरस्त करा दिया |

विदेशी नागरिकों को जब हवाई टिकट नहीं मिले तो पीडि़तों ने देहरादून स्थित साइबर क्राइम थाने को ईमेल भेजकर अनुराग उनियाल के खिलाफ ठगी की शिकायत दर्ज कराई। साइबर क्राइम थाना देहरादून के उपनिरीक्षक राजेश ध्यानी की ओर से श्रीनगर कोतवाली में विदेशी नागरिकों से संबंधित ठगी की तहरीर भेजी गई। श्रीनगर थाने के उपनिरीक्षक मनोज रावत ने मामले की जांच की तो आरोप सही पाए गए। एसएसपी पौड़ी यशवंत सिंह चौहान ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएसपी श्यामदत्त नौटियाल और श्रीनगर कोतवाल हरिओम राज चौहान को तुरंत आरोपित को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। इस पर उपनिरीक्षक मनोज रावत ने आरोपित अनुराग उनियाल को श्रीनगर शहर से गिरफ्तार कर लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments