Saturday, April 27, 2024
HomeNationalCBSE बोर्ड 10-12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, 10वीं की परीक्षा 30 नवम्बर...

CBSE बोर्ड 10-12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी, 10वीं की परीक्षा 30 नवम्बर से तो 12वीं की परीक्षा 1 दिसंबर से होगी शुरू

नई दिल्ली, आखिरकार कोरोना के चलते बदले हुए पैटर्न में CBSE ने 10वीं और 12वीं के टर्म 1 परीक्षा की डेट शीट जारी कर दी है। इस डेटशीट के अनुशार 10वीं की परीक्षा 30 नवंबर से 11 दिसंबर तक और 12वीं की परीक्षा 1 से 22 दिसंबर तक होगी । गौरतलब है कि टर्म-1 परीक्षा में छात्रों से केवल ऑब्जेक्टिव टाइप के सवाल पूछे जाएंगे और टर्म 2 में ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों टाइप के प्रश्न पूछे जाएंगे।

अब सरल तरीके से जाने 10वीं परीक्षा का शैड्यूल

30 नवंबर 2021 – सोशल साइंस
2 दिसंबर 2021-साइंस
3 दिसंबर 2021- होम साइंस
4 दिसंबर 2021- गणित
8 दिसंबर 2021- कंप्यूटर एप्लीकेशन
9 दिसंबर 2021-हिंदी
11 दिसंबर 2021- इंग्लिश

क्या है 12वीं का शेड्यूल

1 दिसंबर 2021-सोशियोलॉजी
3 दिसंबर 2021- इंग्लिश
6 दिसंबर 2021- गणित
7 दिसंबर 2021- फिजिकल एजुकेशन
8 दिसंबर 2021- बिजनेस स्टडीज
9 दिसंबर 2021- ज्योग्राफी
10दिसंबर 2021-फिजिक्स
11 दिसंबर 2021- साइकोलॉजी
13 दिसंबर 2021- अकाउंटेंसी
14 दिसंबर 2021-केमिस्ट्री
15 दिसंबर 2021- इकोनॉमिक्स
16 दिसंबर 2021-हिंदी
17 दिसंबर 2021-पॉलिटिकल साइंस
18 दिसंबर 2021- बायोलॉजी
20 दिसंबर 2021-हिस्ट्री
21 दिसंबर 2021- कंप्यूटर साइंस / इनफॉर्मेशन प्रैक्टिस
22 दिसंबर 2021- होम साइंस

आप इस डेटशीट को आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments