Monday, May 6, 2024
HomeUncategorizedपुलिस द्वारा अबतक की सबसे बड़ी रिकवरी : 113 पेटी अवैध शराब...

पुलिस द्वारा अबतक की सबसे बड़ी रिकवरी : 113 पेटी अवैध शराब की बरामदगी

देहरादून, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशों के क्रम में प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु थाना स्तर पर समस्त चौकी प्रभारी व उप निरीक्षक को अवैध कारोबार में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

उक्त के क्रम में चौकी प्रभारी जोगीवाला उपनिरीक्षक पंकज तिवारी व सहयोगी पुलिस टीम द्वारा कुशल सुरागरसी व मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए ग्राम हरीपुर नवादा में एक बंद घर में दबिश देते हुए 113 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामदगी की है।

उपनिरीक्षक पंकज तिवारी को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम हरिपुर में एक घर में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब रखी हुई है जिस पर उपनिरीक्षक पंकज तिवारी द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए हमराही पुलिस बल के साथ हरिपुर नवादा में एक घर पर दबिश दी गई तो उक्त आवास बंद मिला व घर के अंदर की लाइट जली हुई मिली जिस पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर भवन का मुख्य गेट का ताला तोड़ा गया व घर के अंदर जाकर चेक किया गया तो उक्त आवास में भारी मात्रा में अवैध शराब रखी मिली। जिस पर उक्त शराब को कब्जे पुलिस लेकर थाना नेहरू कॉलोनी पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है चेकिंग के दौरान उक्त घर पर भारी मात्रा में विभिन्न अंग्रेजी शराब के ब्रांडों के रैपर भी बरामद हुए हैं। भवन स्वामी के संबंध में जानकारी की जा रही है। शीघ्र ही उक्त अवैध शराब के स्वामी व परिवहनकर्ता को गिरफ्तार किया जाएगा।

बरामदगी का विवरण:

48 बोतल रॉयल स्टैग अंग्रेजी शराब
48 बोतल मैक डोवेल अंग्रेजी शराब
384 बोतल ओल्ड स्मगलर अंग्रेजी शराब
876 बोतल 999 पावर स्टार अंग्रेजी शराब
(कुल 1356 बोतल अंग्रेजी शराब)

अपराध करने का तरीका :

प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी श्री मुकेश त्यागी द्वारा बताया गया कि घटनास्थल को देखने पर उक्त स्थान पर भारी मात्रा में शराब के रैपर प्राप्त हुए जिस पर फोर सेल इन सीएसडी ओनली अंकित था जिसके आधार पर प्रथम दृश्यता ऐसा प्रतीत होता है कि तस्करों द्वारा शराब को हरियाणा से अवैध रूप से आयात कर उसके रैपर को निकाल कर पुनः उत्तराखंड आबकारी का या फॉर सेल इन सीएसडी ओनली का रैपर पुनः स्थापित कर शराब को भारी कीमतों पर फुटकर में बेचा जाता था उनके द्वारा बताया गया कि इस संबंध में भी गहन जांच की जाएगी व नशे में संलिप्त समस्त व्यक्तियों के खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस टीम :

प्रभारी निरीक्षक मुकेश त्यागी
उपनिरीक्षक पंकज तिवारी
उप निरीक्षक अमित ममगांई
काॕ. सोबन
काॕ. कमलेश
काॕ.सुधांशू
काॕ.जयदेव एवं काॕ. चालक सुशील कुमार

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments