Thursday, April 25, 2024
HomeStatesUttarakhandराज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के भुगतान के आदेश हुए जारी, एक...

राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के भुगतान के आदेश हुए जारी, एक जुलाई से होगा भत्तों का भुगतान

देहरादून, मंगलवार को सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद शासन ने आज डीए के आदेश कर दिए है। राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते के भुगतान एक जुलाई से होगा। राज्य कर्मचारी सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा शहरी स्थानीय निकायों के नियमित एवं पूर्णकालिक कर्मचारियों कार्यपभारित कर्मचारियों तथा यूजीसी वेतनमान में कार्यरत पद धारकों जिन्हें सातवां पुनरीक्षित वेतनमान अनुमान्य किया गया था को दिनांक 1 जुलाई 2012 से बढ़ी हुई दर पर महंगाई भत्ते का भुगतान होगा। इस संबंध में सचिव दिलीप जावलकर ने आदेश जारी कर दिए हैं।

अग्निवीर भर्ती मामले में ठगी के शिकार हुए 15 से अधिक युवाओं ने पुलिस से किया  संपर्क

अग्निवीर भर्ती मामले में ठगी के शिकार हुए 15 से अधिक युवाओं ने पुलिस से किया संपर्क

देहरादून, उत्तराखंड बीते दिनों अग्निवीर भर्ती को लेकर युवाओं से ठगी का मामला सामने आने के बाद अब ठगी के शिकार अन्य युवा भी सामने आने लगे हैं। पिछले दो-तीन दिनों में ही 15 से अधिक युवाओं ने दिनेशपुर पुलिस से संपर्क किया है। उन्होंने हाल में ही गिरफ्तार हुए टेरिटोरियल आर्मी जाट रेजीमेंट के जवान और एक अन्य आरोपी पर उनसे भी ठगी करने का आरोप लगाया है। पांच युवाओं ने इनके खिलाफ लिखित में दिनेशपुर पुलिस को शिकायती पत्र भी दिया है। दिनेशपुर थाना पुलिस सभी युवाओं के बयान दर्ज कर रही है। वहीं बड़ी संख्या में युवाओं से धोखाधड़ी के मामले सामने आने के बाद अब दिनेशपुर पुलिस आरोपियों को पुलिस कस्टडी रिमांड (पीसीआर) पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन करने की तैयारी कर रही है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अग्निवीर योजना के नाम पर ठगी करने वाले इन आरोपियों ने अब तक एक करोड़ से अधिक रकम युवाओं से ठगी हो सकती है। दिनेशपुर के थाना प्रभारी अनिल उपाध्याय ने बताया कि दो-तीन दिनों से लगातार चम्पावत और खटीमा के युवा दिनेशपुर थाने में आ रहे हैं। उन्होंने भी आरोपियों पर ठगी का आरोप लगाया है। आरोपियों ने किसी से 50 तो किसी से 20 और किसी से 30 हजार रुपये लिए हैं। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने युवाओं के मूल शैक्षिक प्रमाणपत्र भी लिए हैं, जिनका मिलना बेहद जरूरी है। ऐसे में आरोपियों की पीसीआर के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र देने की तैयारी की जा रही है।

वहीं एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया कि पूछताछ में 200 युवाओं से अग्निवीर बनाने के नाम पर रुपये लेने की बात सामने आई थी। अब तक ठगी के शिकार हुए चम्पावत और खटीमा के 15 से अधिक युवा दिनेशपुर थाने पहुंच चुके हैं। धोखाधड़ी के शिकार हुए युवाओं ने पुलिस से आरोपियों से दस्तावेज बरामदगी की मांग की है।

 

खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया रुद्रपुर में बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन का शिलान्यासरूद्रपुर :खेल मंत्री रेखा आर्या ने किया बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन का शिलान्यास,  30 करोड़ की लागत से होगा तैयार – Shabddoot – शब्द दूत

रुद्रपुर, खेल मंत्री रेखा आर्या ने रुद्रपुर में बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन का विधिवत भूमिपूजन कर शिलान्यास किया। इस क्रीड़ा भवन की कुल लागत करीब 30 करोड़ की है, मंत्री रेखा आर्या ने इस अवसर पर अपने खेल कि प्रतिभा के जरिये उत्कृष्ट कार्य करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। उन्होंने कहा कि निश्चित ही इस क्रीड़ा भवन के बनने से हमारे उधमसिंह नगर के खिलाड़ियों को भविष्य में अपने खेल को निखारने में मदद मिलेगी। कहा कि हमारी कोशिश है कि ज़ब हम 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन करा रहे हों तब तक इस भवन का निर्माण कार्य पूरा हो जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार और उनका विभाग लगातार प्रयासरत है।

 

खिलाड़ियों को लेकर सरकार कई सारी योजनाए चला रही है जिसमें 8 से 14 वर्ष तक के खिलाड़ियों के लिए छात्रवर्ती योजना, मुख्यमंत्री खिलाडी उदीयमान उन्नीयन योजना सहित कई है।खेल मंत्री ने कहा कि जब यह हॉल बनकर तैयार होगा तो इससे क्षेत्र के खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का मौका मिलेगा और निश्चित ही भविष्य में वह आगे बढ़ेंगे।

इस अवसर पर खेल निदेशक जितेन्द्र सोनकर जी, विधायक प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर जी, भाजपा नेता भारत भूषण चुघ जी, मोहित कक्कड़ जी, उपनिदेशक शक्ति सिंह जी, उपजिलाधिकारी प्रत्युश सिंह जी सहित विभागीय अधिकारी, खिलाडी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

 

उत्तराखंड दूसरी बार करेगा राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेजबानी, फरवरी माह में चमोली जिले में होंगे राष्ट्रीय शीतकालीन खेल

देहरादून, प्रदेश में साहसिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए औली में 02 से 05 फरवरी तक राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए पर्यटन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। इन खेलों में उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी। इन खेलों का आयोजन फरवरी के महीने में चमोली जिले के औली में किया जाना है। राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों में अंतर्राष्ट्रीय स्की महासंघ (एफआईएस) द्वारा अनुमोदित रेसिंग स्कीइंग कार्यक्रम भी आयोजित होने प्रस्तावित हैं।

2 फरवरी 2023 से 5 फरवरी 2023 तक होने वाली नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप-2023 में कुल 4 इवेंट आयोजित किए जाएंगे। इनमें पुरुष और महिला दोनों वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा हिमालयन ट्रॉफी 2023 के तहत 7 और 8 फरवरी को पुरुषों और महिलाओं के लिए एफआईएस स्वीकृत जायंट स्लैलम रेस का भी आयोजन किया जाएगा।

अंतरराष्ट्रीय मानकों के साथ विकसित होने के बाद औली में युवाओं को स्कीइंग प्रशिक्षण देने के लिए गढ़वाल मंडल विकास निगम द्वारा संचालित पर्वतारोहण और स्कीइंग संस्थान भी हैं जहां स्कीइंग प्रतिभाओं को विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया जाता है। एफआईएस किसी भी सेंटर को तभी मंजूरी देता है जब वह अंतरराष्ट्रीय मानदंडों और मानकों से मेल खाता हो। औली इनके सभी मानकों और मानदंडों पर खरा उतरा है। पर्यटन विभाग द्वारा औली के लिए एक मास्टरप्लान भी तैयार किया है जिसे कैबिनेट स्वीकृति के लिए भेजा गया है। इसके अलावा यहां 3.5 किमी रेसिंग ढलान का निर्माण भी किया जाना प्रस्तावित है जिसके बाद औली स्कीइंग पेशेवरों के लिए एक अद्वितीय स्कीइंग गंतव्य के रूप में स्थापित हो सकेगा। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड राज्य इस आयोजन की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह तैयार है |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments