Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 957

हल्दूचौड़ निवासी विनय जोशी ने राज्य निशानेबाजी स्पर्धा में जीते 5 स्वर्ण पदक

0

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआँ, क्षेत्र के हल्दूचौड़ निवासी विनय जोशी ने राजधानी देहरादून में 20वीं राज्य निशानेबाजी प्रतियोगिता में 5 स्वर्ण 1 सिल्वर पुरस्कार प्राप्त कर लालकुआँ क्षेत्र सहित नैनीताल जिले का नाम रोशन किया है, इस शानदार जीत पर क्षेत्र के लोगों ने बधाई देते हुए होनहार युवक के उज्जवल भविष्य की कामना की है वही उनके परिवार के लोगों में भी खुशी का माहौल है ।
बताते चलें कि विनय जोशी 19 वर्ष के हैं उन्होंने अपनी शिक्षा के साथ-साथ निशानेबाजी को भी समय देते हुए उसमें अपना भविष्य ढूंढा है, विनय जोशी का कई खेलों में पहले भी शानदार प्रदर्शन रहा है तथा उन्होंने कई चैंपियनशिप जीती हैं, विनय जोशी के अनुसार नौवीं कक्षा से ही उन्हें निशानेबाजी का शौक रहा और विद्यालय के माध्यम से उन्होंने कई स्पर्धा खेलो में प्रतिभाग किया जिसमें उन्हें परिवार का पूरा सहयोग मिला जिस कारण आज वह राज्य निशानेबाजी चैंपियनशिप में जीते और आगे भी वह लगातार तैयारी कर रहे हैं वही उनके द्वारा रोजाना अभ्यास भी किया जा रहा है उनका सपना है कि भविष्य में अपने राज्य उत्तराखंड के साथ ही देश का नाम रोशन किया जा सके ।

 

व्यापार मंडल चुनाव से ठीक पहले मेडिकल स्टोरों पर पड़े छापे

(मुन्ना अंसारी)

लालकुआं, प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल चुनाव से ठीक पहले व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छॎपे पड़ने से, व्यापारियों में मचा हड़कम्प मच गया। प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल नगर ईकाई चुनाव में व्यस्त अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अनूप भाटिया के मेडिकल स्टोर सहित कई मेडिकल स्टोरो पर जिला औषधि निरीक्षक मिनाक्षी बिष्ट ने लालकुआँ नगर में छापेमारी अभियान चलाते हुए दवाईयों का निरीक्षण किया इस दौरान दवाइयों के रखरखाव और एक्सपायरी डेट की दवाइयों की भी जानकारी जुटाई इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की भी हिदायत दी गई वही तीन दवाईयों के सैम्पल एकत्र करते हुए जाँच के लिये लैब में भेजे गये हैं ।
इस दौरान मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कम्प मच गया वही व्यापार मण्डल चुनाव से ठीक पहले हुई छापेमारी नगर में चर्चा का विषय बनी रही ।

 

अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, प्रशासन ने ओवरलोड 30 डंपर किए सीज

देहरादून, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी द्वारा अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश के बाद जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध खनन, भण्डारण एवं अवैध परिवहन की सूचनाओं पर नियमित छापेमारी करते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
आज अवैध खनन को लेकर तहसील विकासनगर में उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार के नेतृत्व में तहसील प्रशासन एवं खनन विभाग की टीम द्वारा चौकी कुल्हाल क्षेत्र अंतर्गत कुंजा गांव एवं रामगढ़ में अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए खेतों में छुपा कर रखी खनन सामग्री से भरे 30 ओवरलोड डंपरों को पकड़ा तथा सभी को सीज कर दिया गया है। पकड़े गए वाहन के स्वामियों से संपर्क किया जा रहा है। खनन सामग्री निर्धारित रुट से विपरीत परिवहन करते पाए जाने पर वाहन को सामग्री सहित सीज करते हुए निर्धारित सामग्री का दुगुना तथा अर्थदण्ड की कार्यवाही गतिमान है।

 

जिलाधिकारी डा. आर राजेश कुमार ने सभी उप जिलाधिकारियों को अवैध खनन पर त्वरित कार्यवाही करने तथा छापेमारी अभियान को नियिमत चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं साथ ही अन्य मार्ग जिनसे अवैध खनन के परिवहन होने की सम्भावना है पर भी चैकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए।

खराब मौसम के चलते एक बार फिर रोकी केदारनाथ धाम की यात्रा

0

रुद्रप्रयाग, प्रशासन ने केदारानाथ धाम की यात्रा को आज एक बार फिर रोक दिया गया। मंगलवार सुबह 7:00 बजे तक 6500 श्रद्धालुओं को धाम के लिए किया गया और सुबह 9:45 पर दस हजार श्रद्धालुओं को रवाना करने के बाद बारिश और बर्फबारी के चलते प्रशासन ने यात्रा रोक दी। जब तक यात्रा रोकी साढ़े दस हजार श्रद्धालु केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो चुके थे। यात्रा में खराब मौसम प्रशासन के लिए चुनौती बनता जा रहा है।

केदारनाथ धाम यात्रा पर सोमवार को रोक लगाने के बाद मंगलवार सुबह 7 बजे प्रशासन ने केवल 6500 लोगों को सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम के लिए रवाना किया। धाम में बारिश और बर्फबारी को देखते हुए प्रशासन सतर्क है। मौसम की स्थिति को देखते हुए बीच-बीच में यात्रियों को रोका जा रहा है। मौसम के कारण हेली सेवा प्रभावित भी है। सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया फिलहाल केदारनाथ में अभी 3500 से अधिक यात्री मौजूद हैं।
केदारनाथ और यमुनोत्री धाम में बर्फबारी जारी है। वहीं सुबह से लगातार बारिश के कारण यमुनोत्री धाम के आस-पास ठंड होने लगी है। इसी कारण श्रद्धालुओं को भी अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहने के लिए कहा गया है। यमुनोत्री घाटी में बर्फबारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

 

पहाड़ों पर बारिश, चोटियों पर बर्फबारी के बाद ठंडक बड़ी,Weather Update Mercury Down After Fresh Snowfall In Uttarakhand And  Himachal Pradesh | पहाड़ों पर बदला मौसम का मिजाज, उत्तराखंड और हिमाचल  प्रदेश में ताजा बर्फबारी के बाद लुढ़का ...

रुद्रप्रयाग, पहाड़ों पर झमाझम बारिश से जहां ठंड बढ़ गई वहीं यमुनोत्री धाम की चोटियों पर बर्फबारी से यात्रा पर आये श्रद्धालुओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ा । उधर, श्रीनगर और आसपास के क्षेत्रों में रात से हल्की बारिश जारी है। नई टिहरी और आसपास के क्षेत्रों में भी बीती रात से झमाझम बारिश होने से मौसम में ठंडक आ गई है।

बारिश के चलते मौसम सुहाना हुआ, साथ ही जंगलों में लगी आग भी शांत हो गई है। मौसम के बदले मिजाज से सोमवार को कुमाऊं क्षेत्र के कुछ इलाकों में जहां भारी बारिश, वहीं दून समेत मैदानी क्षेत्रों में भी हल्की बारिश के साथ ही तेज आंधी की संभावना मौसम विभाग ने जताई थी।

पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश, बिजली गिरने और 70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओें के चलने की भी संभावना जताई गई थी। भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक कुमाऊं क्षेत्र के कुछ इलाकों में भारी बारिश होगी। साथ ही तेज गर्जना के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।

निर्माण कार्यों समय पर पूर्ण किये जाय ताकि जनता को उसका लाभ मिल सके- तीरथ सिंह

0

रुद्रप्रयाग – अधिकारी आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें ताकि विकास योजनाएं समय रहते धरातल पर उतर पाये विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी । यह बात सांसद गढ़वाल व पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आज विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय अधिकारियों की बैठक लैते हुये कही।
आज विकास भवन सभागार में सांसद (लोक सभा) गढ़वाल एवं अध्यक्ष जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति तीरथ सिंह रावत ने दिशा की बैठक में जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित हो रही जनकल्याणकारी योजनाओं का विभागवार समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि उनके द्वारा जो भी निर्माण कार्य कराये जा रहे हैं उन कार्यो को शीर्ष प्राथमिकता व समयवद्वता से गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चत करें। ताकि योजनाओं का लाभ क्षेत्रीय जनता को शीध्रता से शीघ्र उपलब्ध हो सके।
उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिये तथा विकास योजनाओं को गति देने के लिए जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग जरुरी है। उन्होने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनके द्वारा जिन योजनाओं के निर्माण कार्य किये जा रहे है उन योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। गुणवत्ता में यदि किसी प्रकार की कमी पायी जाती है तो संबंधित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाये।
उन्होंने जल जीवन मिशन से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिये है कि यह योजना केन्द्र व राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, इस योजना के अंतर्गत जो भी कार्य किये जा रहे हैं उन कार्यों को शीघ्र प्राथमिकता से पूर्ण करते हुए ग्रामवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध करना सुनिश्चित करें, तथा पाइप लाइनों को अंडर ग्राउंड करना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि इस योजना के अन्तर्गत जो भी आवास स्वीकृत हैं तथा जिन पर निर्माण कार्य किये जा रहे है उन कार्यो को शीघ्र प्राथमिकता से लाभार्थियों को उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। उन्होंने प्रधानमंत्री सड़क योजना की समीक्षा करते हुए पीएमजीएसवाई को निर्देश दिये है कि उनके अधीन जो भी निर्माणाधीन सड़कें हैं उनको शीध्र प्राथमिकता से पूर्ण करना सुनिश्चित करें, तथा सड़क निर्माण कार्य से ग्रामीण क्षेत्र के आवाजाही के रास्ते जो क्षतिग्रस्त हुए है उनका भी शीध्र प्राथमिकता से कार्य करना सुनिश्चित करें तथा ग्राम वासियों को किसी प्रकार की समस्या न हो। इसके अलावा उन्होंने लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई के साथ ही वन विभाग व राजस्व विभाग को भी निर्देशित किया कि संयुक्त रूप से मोटर मार्ग का निरीक्षण करें। जिससे राजस्व भूमि, वन भूमि जैसी समस्या आने पर उसका समाधान हो सकेगा। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि बरसात से पूर्व मार्ग का कार्य पूर्ण करें। जिससे लोगों को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।
बैठक में स्वरोजगार योजना की समीक्षा करते हुए उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि बेरोजगारों द्वारा स्वरोजगार के लिये ऋण हेतु जो भी आवेदन आते है उन आवेदन पत्रों पर शीघ्र प्राथमिकता से कार्यवाही करते हुए आवेदनकर्ता को ऋण उपलब्ध करना सुनिश्चित करें। इसके लिए उन्होंने बैंकों को हिदायत दी है कि वे अनावश्यक रूप से आवेदन पत्रों को निरस्त न करें तथा अधिक से अधिक युवाओं के आवेदन पत्रों को ऋण प्रदान करना सुनिश्चित करें, जिस से वह अपना व्यवसाय शुरु करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्रीय योजनाओं के अंतर्गत विकास कार्यों के लिए धनराशि की किसी भी तरह से कमी नहीं है। इसलिए विभागीय अधिकारी समय से बेहतर डीपीआर/प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार द्वारा मा. सांसद का जनपद आगमन पर स्वागत करते हुए अभार व्यक्त किया गया तथा बैठक में मा. सांसद द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिये गये हैं उनका संबंधित विभागों द्वारा अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह, रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत, जिला अध्यक्ष भाजपा दिनेश उनियाल, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा विजय कप्रवाण, मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, पूर्व जिला अध्यक्ष शकुंतला जगवाण, शशि नौटियाल, गौरव चौधरी, परियोजना निदेशक रमेश चन्द्र, जिला विकास अधिकारी मंविन्दर कौर, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ वी.के. शुक्ला सहित जिला स्तरीय अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

स्वास्थ्य सेवा से हटाए कर्मियों के समर्थन में ‘आप’ ने किया कूच, पुलिस से हुई नोकझोंक

0

देहरादून, अस्पतालों से हटाए गए कर्मचारियों के समर्थन में आम आदमी पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को उन्होंने सचिवालय कूच शुरू कर दिया है। पुलिस ने सहस्रधारा रोड पर उन्हें रोकने के लिए बैरीकेटिंग लगा दी। यहां पर उनकी पुलिस से नोकझोंक हो रही है। आप के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता उमा सिसोदिया की अगुवाई में कार्यकर्ता पहुंचे। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में संघर्ष की घड़ी में इन कोरोना योद्धाओं ने अपनी जान की परवाह किए बगैर कई हजार लोगों की जान बचाई। अब उनको स्थाई करने के बजाए उनको सड़क पर धक्के खाने को मजबूर कर दिया। राज्य सरकार चंपावत उपचुनाव में मस्त है और दूसरी ओर फ्रंटलाइन वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर धरना देने को मजबूर है। इस दौरान जीतेन्द्र पंत, सरिता गौतम, सतीश शर्मा, दीप प्रकाश पंत, इंदु व्यास आदि मौजूद रहे। उधर, दून अस्पताल से हटाए गए कर्मचारियों का मामला कैबिनेट में न आने से उनमें आक्रोश है। कूच में वह जोरदार प्रदर्शन कर सरकार एवं अफसरों के खिलाफ नारेबाजी की। विगत दिनों मामला कैबिनेट में नहीं आने से उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री के घर पर भी प्रदर्शन किया था। बता दें कि प्रदेश के अस्पतालों से बाइस सौ नर्सिंग पैरामेडिकल कर्मचारी हटाए गए हैं जिनमें 612 कर्मचारी दून अस्पताल के शामिल है वह पिछले डेढ़ माह से आंदोलन कर रहे हैं। कहा कि मंत्री से उनकी वार्ता हुई है, उम्मीद है जल्द उनके हक में सरकार फैसला लें। उधर दून मेडिकल कॉलेज से एक रिमाइंडर शासन को भेजा गया है। जिसमें कर्मचारियों की कमी बताई गई है।

सरकारी कार्मिक तथा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले परिवारों के पाल्यो का सरकारी स्कूलों में दाखिला करना अनिवार्य करने की मांग

0

पिथौरागढ़,(मुनस्यारी), जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा शिक्षा मंत्री डां धन सिंह रावत को पत्र लिखकर प्रदेश में सरकारी कार्मिक तथा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले परिवारों के पाल्यो का सरकारी स्कूलों में दाखिला करना अनिवार्य करने की मांग की। कहा कि सरकारी शिक्षक अपने पाल्यो को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ायेगा तो सरकारी शिक्षा व्यवस्था पर कौन भरोसा करेगा।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने आज इस पत्र को भेजकर प्रदेश की राजनीति में एक नया सवाल पैदा कर दिया है।
मर्तोलिया ने कहा कि प्रदेश में सरकारी शिक्षा तथा सरकारी नौकरी को बचाने के लिए प्रदेश सरकार को कोषागार से वेतन तथा मानदेय प्राप्त करने वाले तथा सरकारी योजनाओं का लाभ लेने वाले परिवारों के पाल्यो का सरकारी स्कूलों में दाखिला करना अनिवार्य बना देना चाहिए।
इनको सरकारी स्कूलों में अपने पाल्यो को पढ़ाने का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के बाद भी वेतन, मानदेय तथा सरकारी योजना का लाभ दिया जाना चाहिए।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने कहा कि आज सरकारी स्कूल उपेक्षा का शिकार बने हुए है।इन स्कूलों में केवल अधिकांश अक्षम परिवारों के बच्चे अध्ययनरत है। उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों में तैनात शिक्षक अपने पाल्यो को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाते है और आम जनता से कहते है कि वह अपने भाइयों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाएं। इस विरोधाभास के चलते सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या भी कम होती जा रही है।
सरकारी शिक्षा तथा सरकारी सेवाओं को मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार को इस तरह का खड़ा फ़ैसला लेना चाहिए।
उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर आगामी क्षेत्र पंचायत तथा जिला पंचायत की बैठक में प्रस्ताव पास कर प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि वे इस मांग को हर मंच से उठाकर इसके लिए प्रदेश भर में सकारात्मक माहौल बनायेंगे।
उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार ने इस मांग पर कोई विचार नहीं किया तो प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों को जगह – जगह पर जनता द्वारा घेराव कर समाज एवं राज्य हित के इस मामले को लटकाने पर सवाल पूछा जायेगा।

 

 

जिप सदस्य जगत मर्तोलिया ने किया राजकीय प्राथमिक विद्यालय दरांती का औचक निरीक्षण

मुनस्यारी, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने आज राजकीय प्राथमिक विद्यालय दरांती का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीएल का प्रार्थना पत्र होने के बाद भी उपस्थिति पंजिका अंकित नहीं होने पर मर्तोलिया ने कड़ी आपत्ति जताई।अपने सामने मौजूद शिक्षक से सीएल उपस्थित पंजिका में अंकित करवाया।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने अपने क्षेत्र भ्रमण के दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। अध्यापक उपस्थित पंजिका को देखा तो पता चला कि प्रभारी प्रधानाध्यापक रोशनी बरफाल सीएल लेकर अवकाश में थी, लेकिन उपस्थिति पंजिका में सीएल को चढ़ाया नहीं गया है। जिपं सदस्य मर्तोलिया ने विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक जगत सिंह से तत्काल अपने सामने उक्त शिक्षिका का सीएल उपस्थित पंजिका में दर्ज करवाया। जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया ने निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी तथा न्याय पंचायत समन्वयक को फोन द्वारा बताया कि उनके क्षेत्र के 25 ग्राम पंचायतों में सीएल सहित अवकाश में रहने वाले शिक्षकों के अवकाश का पंजिका में दर्ज कराया जाना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह भी कहा कि शिकायत मिल रही है कि शिक्षक अवकाश की अर्जी छोड़कर चले जाते है। लौटने के बाद उपस्थित पंजिका में हस्ताक्षर कर रहे है। इस पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक है कि अवकाश का प्रार्थना पत्र आने के बाद अवकाश लेने की पहली तिथि को अवकाश चढ़ा कर उपस्थिति पंजिका की फोटो कॉपी नेटवर्किंग साइट्स पर मंगा ली जाए।
मर्तोलिया ने कहा कि इस कार्य में कोताही बरतने पर न्याय पंचायत समन्वयक तथा खंड शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक जगत सिंह ने बताया कि स्कूल में पानी नहीं आ पा रहा है। जल संस्थान के अवर अभियंता को फोन करके पेयजल समस्या का समाधान करने के लिए जिपं सदस्य ने फोन किया।
विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों से बातचीत की।

जून में बैंकिंग से जुड़े काम की कर लें प्लानिंग, 12 दिन बंद रहेंगे बैंक

0

नई दिल्ली, जून में अगर आप बैंकिंग से संबंधित किसी काम की प्लानिंग कर रहे हैं तो पहले छुट्टियों की लिस्ट देख लें. जून में बैंकों की 12 दिन की छुट्टी रहेगी. ऐसे में आपके पास कोई जरूरी काम है तो छुट्टियों के हिसाब उसकी प्लानिंग करें. इन छुट्टियों की लिस्ट में त्यौहार की वजह से 6 छुट्टी, रविवार की 4 दिन और बाकी दूसरा व चौथा शनिवार शामिल है | जून में चूंकि शादियां भी खूब होती है और बच्चों की छुट्टियां भी. लिहाजा लोग अक्सर घूमने की प्लानिंग करते हैं. इस वजह से छुट्टियों की पूरी जानकारी जरूरी है. बैंक बंद रहने के कराण बैकिंग संबंधित जैसे- चेकबुक, पासबुक, एटीएम और अकाउंट और ट्रांजेक्शन से संबंधित काम प्रभावित होंगे. हालांकि इस दौरान ऑनलाइन (Online Transaction) सेवाएं Google Pay, Phone Pay, Paytm, इंटरनेट बैंकिंग (Online Transfer) जैसी सेवाएं जारी रहती है |

दरअसल रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने बैंक हॉलीडे लिस्ट को तीन केटेगिरी में बांटा है. इसमें Negotiable Instruments Act, Real Time Gross Settlement Holiday और Banks Closing of Accounts शामिल हैं, राष्ट्रीय छुट्टियों के अलावा, कुछ राज्य-विशिष्ट छुट्टियां हैं, जिनमें सभी रविवार के साथ-साथ महीने के दूसरे और चौथे शनिवार भी शामिल हैं, आइए जानते हैं जून में कौन-कौन से दिन बैंक बंद रहने वाले हैं |

1- 2 जून (गुरुवार): महाराणा प्रताप जयंती/तेलंगाना स्थापना दिवस – हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना

2- 3 जून (शुक्रवार): श्री गुरु अर्जुन देव जी की शहादत दिवस – पंजाब

3- 5 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

4- 11 जून (शनिवार): दूसरा शनिवार बैंक अवकाश

5- 12 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

6- 14 जून (मंगलवार): पहिली राजा/संत गुरु कबीर जयंती – उड़ीसा, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब

7- 15 जून (बुधवार): राजा संक्रांति/वाईएमए दिवस/गुरु हरगोबिंद जी का जन्मदिन – उड़ीसा, मिजोरम, जम्मू और कश्मीर

8- 19 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश

9- 22 जून (बुधवार): खारची पूजा – त्रिपुरा

10- 25 जून (शनिवार): चौथा शनिवार बैंक अवकाश

11- 26 जून (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
में
12- 30 जून (बुधवार): रेमना नी – मिजोरम.

अगले दो साल में ‘मेरा गांव मेरा वोट’ के तहत पहाड़ी इलाकों में 5 लाख वोटर बनाये जाएं : अनिल बलूनी

0

नई दिल्ली, देश दुनिया में उत्तराखंड के गौरव बढ़ा रहे उद्योगपतियों के सम्मान में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । दिल्ली के कोटा नेवल ऑफीसर मेस में कार्य्रकम का आयोजित किया गया। जिसमें उत्तराखंड के टॉप 50 उद्योगपतियों के साथ-साथ उत्तराखंड के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में सांसद राज्य सभा और बीजेपी के मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर कई बातों पर चर्चा की गई जिसमें अनिल बलूनी ने कहा कि ‘मेरा गांव, मेरा वोट’ के तहत गांवों में दो साल के भीतर पांच लाख वोटर्स बनाने होंगे। उन्होंने कहा कि मैदानी क्षेत्र में वोट की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है जबकि पहाड़ो में वोट लगातार घटते जा रहे है और यही कारण है कि पहाड़ो में सीटे कम होती जा रही है। उन्होंने सभी लोगों से अपील की कि जो भी दिल्ली, देहरादून और राज्य और देश के किसी भी कोने में रह रहे हैं वह अपना वोट अपने गांव में बनाये जिससे कि हमारे पहाड़ी राज्य का अस्तित्व बना रहेगा। अगर ऐसा नहीं किया गया तो अपने पहले यूपी वाले दौर में चले जायेंगे और जिस उद्देश्य से उत्तराखंड राज्य का गठन किया गया था वह हमारा सपना पूरा नही होगा और हमारे पहाड़ी राज्य का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा।सांसद अनिल बलूनी ने कार्यक्रम में आये सभी लोगों से अपील की कि वह अपना वोट अपने गांव में बनायें, जिससे कि आगे जब भी यहां पर परिसीमन होगा तो हमारे यहां की सीटों में कमी नहीं होगी और पहाड़ के लोगों का प्रतिनिधित्व बना रहेगा। इसके लिए हम सबको मिलकर ‘एक अभियान पहाड़ों की ओर लौटने का’ के अभियान को आगे बढ़ाना होगा।

उन्होंने कहा कि वह लगातार पहाड़ों की तरफ लौटने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन करवा चुके है। उनका कहना है कि यह अभियान तभी सम्भव होगा जब हर व्यक्ति इस अभियान से जुड़कर ज्यादा से ज्यादा इसका प्रचार प्रसार करेगा। ‘मेरा गांव, मेरा वोट’ अभियान को काफी लोगों का समर्थन भी मिला है जिसमें प्रसून जोशी भी एक हैं।इस कार्यक्रम में बीजेपी के राज्यसभा सांसद और मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी के अलावा जीएमआर ग्रुप के सीईओ अश्विनी लोहानी, संसद के संयुक्त सचिव (सुरक्षा) आईपीएस रघुवीर लाल, एयर मार्शल वीपीएस राणा, आईटीबीपी के एडीजी मनोज रावत, पीएनजीआरबी के मेंबर गजेंद्र सिह, एसीपी ललित मोहन, एम्स के मुख्य सुरक्षा अधिकारी राजदीप रावत, सीबीआई के मुख्य सूचना अधिकारी रमेश जोशी, एसकेपी प्रोजेक्ट के सीएमडी सुरेश चंद्र पांडे, सुप्रीम एडवरटाइजिंग के सीएमडी गजेंद्र सिंह रावत, स्टार्टअप्स एंड बिजनेस ग्रुप्स के मेंटर पूरन टम्टा, बजाज के ग्रुप अध्यक्ष एवं दीर्घायु हिमालय आर्गेनिक के फाउंडर निदेशक तारा चंद्र उप्रेती, डीपीएमआई के चैयरमैन डाॅ विनोद बछेती, पीएमएस कंसलटिंग के संस्थापक विनोद पांडे, वास्तु कंसलटेंट और न्यूमेरोलाॅजिस्ट सुशील चंद्र बलूनी, सिद्धि इंटरनेशनल के निदेशक गोपाल उनियाल, राज एंटरप्राइजेज के संस्थापक जसबीर सिंह बिष्ट, इंडियन अचीवर्स फोरम के अध्यक्ष हरीश चंद्र उनियाल, टूरिज्म इंटरप्राइजेज के संस्थापक रवि गुसाईं, मांगल डाॅट काॅम के संस्थापक विजय भट्ट, एग्रो इंडस्ट्री एंड प्रोगेसिव काॅर्मिंग के गोपाल दत्त उप्रेती, जेएसजीआर के महाप्रबंधक मनोज सिंह धपोला, ओएनजीसी के एचआर मैनेजर डीएस भंडारी, विस्तारा एयरलाइंस के मनमोहन बहुखंडी, इंदिरा गांधी कला केंद्र के मीडिया हेड अनुराग पुनेठा, बीजेपी मीडिया के सतीश लखेरा, आलोक भट्ट, कमांडर मनीष कुंडू, हिल मेल के संपादक वाईएस बिष्ट समेत विभिन्न क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों ने उत्तराखंड में विकास की दशा-दिशा पर चर्चा की और अपने विचार रखे।

इस कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों का पहाड़ी टोपी पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांसद अनिल बलूनी को हिल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इसके अलावा कार्यक्रम में हिल मेल के अप्रैल अंक ‘शिखर पर उत्तराखंडी, टाॅप 50 उद्यमी’ का भी विमोचन किया गया। यह अंक में उत्तराखंड के 50 उद्यमियों के बारे में है जो कि देश और विदेश में अपने उत्तराखंड का नाम रौशन कर रहे हैं। इनमें से कई उद्यमियों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया और अपने जीवन के कुछ पलों को बताया कि उन्होंने किस प्रकार से इस मुकाम को हासिल किया।

हिंदी साहित्य भारती ने किया राजकीय बालिका इण्टर काॅलेज चम्पावत में संगोष्ठी का आयोजन

0

चंपावत, हिन्दी साहित्य भारती के तत्वावधान में राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज चम्पावत के सभागार में बौद्धिक आत्मनिर्भरता, आत्मनिर्भर भारत हेतु आधारभूत आवश्यकता विषय पर प्रबुद्ध संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी की अध्यक्षता हिन्दी साहित्य भारती, उत्तराखण्ड की प्रदेश अध्यक्ष डॉ० कविता भट्ट ” शैलपुत्री” ने और सन्चालन प्रदेश संयुक्त महामन्त्री श्रीमती मीनू जोशी ने किया।

कार्यक्रम में अपना पावन सानिध्य प्रदान करते हुए निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर पूज्य स्वामी डॉ० शाश्वतानन्द गिरी जी महाराज ने कहा कि स्वाधीन भारत में भी हम मानसिक रूप से गुलाम बने हुए हैं। भारत हमेशा साहित्य, संस्कृति, विज्ञान, गणित, खगोल शास्त्र आदि सभी क्षेत्रों में अग्रणी रहा है और हमने पूरे विश्व का मार्गदर्शन किया है। इसलिए हमें बौद्धिक रूप से आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता है ताकि भारत पुनः विश्व गुरु बन सके।

 

 

मुख्य अतिथि, हिन्दी साहित्य भारती के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० रवीन्द्र शुक्ल ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत की प्राचीन ज्ञान परम्परा अत्यन्त समृद्ध रही है, इसलिए हमें पाश्चात्य संस्कृति की ओर भागने की आवश्यकता नहीं है। डॉ० शुक्ल ने कहा कि हमें अपनी युवा पीढ़ी को अपने संस्कृति और संस्कारों पर गर्व करना सिखाना होगा। उन्होंने कहा कि हिन्दी साहित्य भारती हिन्दी भाषा के सम्मान, साहित्यिक प्रदूषण दूर करने और माँ भारती की विश्व मे प्रतिष्ठा बढ़ाने के लिए कार्य कर रही है।

अति विशिष्ट अतिथि गन्ना मन्त्री उत्तराखण्ड सरकार सौरभ बहुगुणा ने हिन्दी भाषा को राष्ट्रभाषा का संवैधानिक दर्जा दिलाये जाने के लिए हिन्दी साहित्य भारती के प्रयासों की प्रशंसा की और कहा कि भारत पुनः विश्व-गुरु बनने की ओर अग्रसर है।

 

विशिष्ट अतिथि हिन्दी साहित्य भारती के केन्द्रीय उपाध्यक्ष एवं ओ०एन०जी०सी०, देहरादून के पूर्व महाप्रबंधक डॉ० बुद्धिनाथ मिश्र ने कहा कि सैंकड़ो साल पहले अन्य देशों में मजदूरी के लिए जाने वाले अनपढ़ मजदूरों ने आज तक भारतीय संस्कारों और परम्पराओं को जीवित रखा है, जबकि पढ़े-लिखे युवा अन्य देशों में जाकर भारत और भारतीयता को भूल रहे हैं। डॉ० मिश्र ने कहा कि हमें आज की आधुनिक शिक्षा तो सीखनी है, लेकिन संस्कारों की कीमत पर नहीं।

केन्द्रीय महामन्त्री डॉ० अनिल शर्मा ने मंचासीन अतिथियों का भावाभिनन्दन करते हुए हिन्दी साहित्य भारती का परिचय, लक्ष्य-उद्देश्य और संगोष्ठी के विषय पर बीज व्यक्तव्य प्रस्तुत किया।

हिन्दी साहित्य भारती, उत्तराखण्ड की प्रदेश अध्यक्ष डॉ० कविता भट्ट “शैलपुत्री” ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि उत्तराखण्ड के समस्त 13 जनपदों में संगठन सक्रिय है। चम्पावत जैसे सुदूर और छोटे जिले में प्रबुद्ध संगोष्ठी का सफल आयोजन संगठन की सक्रियता का प्रमाण है। डॉ० भट्ट ने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी को अपनी ज्ञान-परम्परा और सांस्कृतिक विरासत पर गर्व करते हुए आगे बढ़ना चाहिए।

इस अवसर पर गौरांग रघु जी महाराज, रानीखेत के लोकप्रिय विधायक डॉ० प्रमोद नैनवाल, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री पुष्कर सिंह काला, भाजपा नगर अध्यक्ष चम्पावत कैलाश अधिकारी, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ० कीर्ति बल्लभ सकटा, उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री जगमोहन सिंह रावत, जिलाध्यक्ष चम्पावत श्रीमती दीपा पाण्डेय, प्रदेश मंत्री जगदीश पन्त “कुमुद”, प्रदेश मीडिया प्रभारी ठाकुर मोहित सिंह आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

 

छात्रवृत्ति परीक्षाओं में भी भिलंगना के छात्र-छात्राओं ने लहराया परचम

टिहरी (घनसाली), नवोदय विद्यालय द्वारा प्रतियोगिता परीक्षाओं में अपना परचम लहराने के बाद भिलंगना विकास खंड के छात्र छात्राओं ने मानव विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित की जाने वाली छात्रवृत्ति परीक्षाएं जिसमें माध्यम रूप से कमजोर और प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का चुनाव कर उन्हें आर्थिक रूप से सहायता प्रदान की जाती है। जिससे वे अपनी आगे की पढाई जारी रख सकें। यह छात्रवृत्ति केवल शासकीय अनुदान प्राप्त एवं स्थानीय निकायों के विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए है।आपको बता दें Scert द्वारा 3 परीक्षाएं संयुक्त रूप से होती है जिसमे पहली राष्ट्रीय साधन सह योग्यता छात्रवृती, दूसरी डॉ शिवानन्द नौटियाल छात्रवृति, तीसरी श्रीदेव सुमन योग्यता छात्रवृत्ति, जिसमे क्रमश 1000₹;1500₹व 1000₹ की धनराशि कक्षा 9 से 12 तक 4 वर्षों तक प्राप्त होती है। इन परीक्षाओं में भिलंगना के कुल 53 छात्रों का चयन हुआ है। NMMS में जनपद में कुल 90 बच्चों में भिलंगना के 37 छात्र, जबकि डॉ SNNS परीक्षामें जनपद में 19 छात्रों में से 11 छात्रों का चयन जबकि श्रीदेव सुमन में 5 छात्रों का चयन हुआ है।

इस वर्ष 14 मार्च को हुई इस परीक्षा में 600 छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया था, जिसके लिए विकसखण्ड स्तर पर 8 अभ्यास प्रश्न पत्रों की श्रृंखला के माध्यम से छात्रों की तैयारी करवाई गई।।इन्ही अभ्यास प्रश्न पत्रों के माध्यम से छात्रों को काफी मदद मिली। इन प्रश्न पत्रों के निर्माण व संकलन में शिक्षक आशुतोष सकलानी, विनोद बडोनी, श्रीमती सीमा रावत, राजेन्द्र रुक्कमनी, संदीप गैरोला की निर्णायक भूमिका रही। खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा इस सफलता का श्रेय विकासखण्ड भिलंगना के सभी ऊर्जावान व छात्रहित व विद्यालय हित के प्रति समर्पित शिक्षकों को दिया गया।

राजकीय इंटर कॉलेज डांगी नैलचामी के शिक्षक संजय गुसाई ने बताया कि प्रदेश के सबसे बड़े विकास खंड भिलंगना के शिक्षकों ने इस सफलता का श्रेय खंड शिक्षा अधिकारी भुवनेश्वर प्रसाद जदली को दिया है जिनके सफल दिशा निर्देशन में लगातार सतत प्रयास का परिणाम है की विकास खंड भिलंगना दिन प्रति दिन नई नई ऊंचाइयों को छू रहा है इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी श्री जदली को बधाईयां दी है।

दर्दनाक सड़क हादसा : जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

0

चंडीगढ़, जींद जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई। ये हादसा जींद कैथल मार्ग पर कंडेला गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि ये सभी हरिद्वार से वापिस लौट रहे थे। परिवार के किसी सदस्य की मौत के बाद फूल विसर्जित करके वापिस लौट रहे थे। वापस लौटते समय ट्रक और पिक अप गाड़ी की आमने सामने टक्कर हो गई। सभी मृतक हिसार के नारनौंद के बताए जा रहे हैं। मृतकों के शवों को जींद के सामान्य अस्पताल में लाया गया है, वहीं हादसे में घायल कुछ लोगों को पीजीआई रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि हिसार जिले के गांव नारनौंद निवासी प्यारेलाल की मौत होने पर उसके परिवार के 23 लोग हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करने के लिए गए थे। मंगलवार सुबह सभी लोग पिकअप गाड़ी से वापस घर लौट रहे थे। गांव कंडेला लक्ष्य प्लांट के निकट जींद-चंडीगढ नेशनल हाइवे पर जींद की तरफ से जा रहे तेजरफ्तार ट्रक ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मार दी, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई।

वहीं इस हादसे में पिकअप सवार 17 अन्य लोग भी घायल हो गए। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अस्पाल के शव गृह में रखवाया। वहीं घायलों को इलाज के लिए सामान्य अस्पताल पहुंचाया गया। दुसरी तरफ हादसे को अंजाम देकर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

एटीएम उगलने लगा ज्यादा नोट, रुपए निकालने लगी होड़, उमड़ी भारी भीड़

0

लखनऊ में गुड़ंबा मैकाले स्टैण्ड के पास एक्सिस बैंक का एटीएम है। एटीएम बूथ में आए एक व्यक्ति ने अधिक रुपये निकलने की सूचना दी थी। जिससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गुड़ंबा पुलिस मौके पर पहुंच गई। साथ ही एक्सिस बैंक अधिकारियों को सूचना दी गई। इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह के मुताबिक रात में एटीएम बूथ में एक व्यक्ति रुपये निकालने आया था। जिसने 500 रुपये का अमाउंट भरा था। लेकिन मशीन से पांच सौ की जगह 1100 रुपये निकल आए। यह बात व्यक्ति आस-पास के लोगों को बताई थी। मशीन से अधिक रुपये निकलने की जानकारी मिलते ही एटीएम पर भीड़ लग गई। लोग रुपये निकालने के लिए होड़ मचाने लगे। इस बात की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद एटीएम पर फोर्स को तैनात करते हुए बैंक प्रबंधन को सूचना दी गई है।

अंदेशा है कि एटीएम मशीन में तकनीकी खामी के कारण अधिक रुपये निकल रहे थे। इसकी पुष्टि बैंक की जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद हो सकेगी।