Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 956

कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से इस्तीफा दिया, सपा के समर्थन से राज्यसभा उम्मीदवार के लिए नामांकन दाखिल किया

0

कपिल सिब्बल ने कहा कि मैंने 16 मई को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। सिब्बल, कांग्रेस पार्टी केजी-23 धड़े का हिस्सा थे। सिब्बल ने हाल ही में लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी।

नई दिल्ली: वरिष्ठ वकील और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने उत्तर प्रदेश से सपा के समर्थन से राज्यसभा में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल करने के साथ कहा कि वह पहले ही कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे चुके हैं।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संवाददाताओं को बताया कि सिब्बल ने पार्टी के समर्थन से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किया है। नामांकन के दौरान उनके साथ सपा अध्यक्ष के साथ साथ पार्टी के प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव तथा अन्य वरिष्ठ सपा नेता मौजूद थे।

नामांकन दाखिल करने के बाद सिब्बल ने स्पष्ट किया “मैंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भरा है और हम अखिलेश जी का धन्यवाद करते हैं कि उन्होंने हमें समर्थन दिया है।”

कपिल सिब्बल ने कहा कि मैंने 16 मई को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। सिब्बल ने कहा कि संसद में स्वतंत्र आवाज होना जरूरी है। अगर एक स्वतंत्र आवाज बोलती है तो लोग मानेंगे कि यह किसी राजनीतिक दल से नहीं है।

बता दें कि, सिब्बल, कांग्रेस पार्टी के उस जी-23 धड़े का हिस्सा थे जो पार्टी में बड़े स्तर पर बदलाव और पार्टी अध्यक्ष पद के लिए स्वतंत्र चुनाव करवाने की मांग कर रही है।

सिब्बल ने हाल ही में लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। उन्होंने ही बीते 27 महीनों से जेल में बंद सपा विधायक आजम खान को सुप्रीम कोर्ट से जमानत दिलवाई है।

Viral Video: बंदूक दिखाकर लूटने की कोशिश: दुकानदार ने हिजाब और बाल पकड़ बाहर निकाला

0

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें एक महिला हिजाब पहनकर बंदूक के दम पर ज्वेलरी की दकान लूटने की कोशिश करती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इसमें एक महिला हिजाब पहनकर बंदूक के दम पर ज्वेलरी की दकान लूटने की कोशिश करती है। हालाँकि दुकानदार की चालाकी और बहादुरी उस पर भारी पड़ती है। जैसे ही हिजाब वाली महिला दुकान के मालिक को बंदूक दिखाती है, वह उछल कर काउंटर की दूसरी तरफ कूदता है और उसका हिजाब और बाल पकड़कर खींचते हुए बाहर लाता है।

ज्वेलरी की दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे से लिए गए पहले वीडियो में, एक महिला काले हिजाब में दुकान में दिखाई दे रही है। वह दुकान के मालिक से सोने के गहने दिखाने के लिए कह रही है। जब दुकान का मालिक और बक्से लाने के लिए अपनी पीछे घूमता है, तो महिला अपने साथ ले गई प्लास्टिक की एक बैग के अंदर से बंदूक निकालती है। फिर वह दुकान के मालिक पर बंदूक तानती है और गहने लूटने की कोशिश करती है।
हालाँकि, दुकान का मालिक शांत रहता है और महिला का सामना करता है। वह तेजी दिखाते हुए एक हाथ से बंदूक पकड़ लेता है और दूसरे हाथ से महिला के बाल और हिजाब को पकड़ लेता है। फिर वह चोर महिला को घसीटते हुए बाहर लाता है।

दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो में दुकान का मालिक महिला को उसके हिजाब और बालों से घसीटता हुआ दिखाई दे रहा है। तभी एक राहगीर उसे देखता है और मदद के लिए आता है। वह महिला का हाथ पकड़ लेता है। जबकि दुकान का मालिक दूसरों को मदद के लिए बुलाने की कोशिश करता है।

एपीएन न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना मुंबई के विरार इलाके में हुई। मंगलवार (24 मई 2022) को हिजाब पहने महिला मुंबई के विरार में एक ज्वेलरी की दुकान में बंदूक लेकर लूटपाट करने के लिए घुसी थी। हालाँकि दुकान के मालिक की बहादुरी और तत्परता से एक बड़ा अपराध होने से टल गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि महिला को पुलिस के हवाले कर दिया गया है। महिला कथित तौर पर पेशे से बार गर्ल है और 2 दिन पहले भी उसी दुकान पर गई थी। News18 लोकमत की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुकान के मालिक का नाम देवलाल गुजर है। रिपोर्टों में कहा गया है कि महिला द्वारा इस्तेमाल की गई बंदूक नकली थी।

 

 

आज सस्ता हो गया सोना, चांदी हुई महंगी, खरीदारी से पहले चेक कर लें

0

नई दिल्ली , सर्राफा बाजारों में आज यानी मंगलवार को सोने-चांदी के भाव में मामूली बदलाव देखने को मिल रहा है। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक आज सर्राफा बाजारों में चांदी मंगलवार के बंद भाव के मुकाबले महज 46 रुपये महंगी होकर 61757 रुपये प्रति किलो के रेट पर खुली तो वहीं, 24 कैरेट शुद्ध सोना 75 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता होकर 51217 रुपये के रेट से खुला।
आज 24 कैरेट सोना 3 फीसद के साथ 52753 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ रहा है। वहीं, त्रस्ञ्ज जोडऩे के बाद चांदी की कीमत 63609 रुपये प्रति किलो हो गई है। इसमें ज्वैलर का 10 से 15 फीसद मुनाफा अलग से है। यानी 10 ग्राम प्योर गोल्ड आपको 10 फीसद मुनाफा लेकर ज्वैलर करीब 58000 रुपये में देगा। वहीं, अब सोना अपने ऑल टाइम हाई 56200 रुपये से केवल 4909 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता रह गया है। जबकि, चांदी दो साल पहले के अपने उच्चतम रेट से 14243 रुपये प्रति किलो सस्ती है।
18 कैरेट गोल्ड की ये है कीमत
सोने से बने जेवरों में सबसे अधिक उपयोग होने वाले 18 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 38413 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यह 3 फीसद त्रस्ञ्ज के साथ 39565 रुपये प्रति 10 ग्राम का पड़ेगा। वहीं, अब 14 कैरेट सोने का भाव 29962 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है। त्रस्ञ्ज के साथ यह 30860 रुपये प्रति 10 ग्राम पड़ेगा।
23 कैरेट गोल्ड का भाव
अगर 23 कैरेट गोल्ड की बात करें तो आज यह 51012 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से खुला। इस पर भी 3 फीसद त्रस्ञ्ज अलग से लगेगा यानी आपको मिलेगा 52542 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से, जबकि इस पर ज्वैलरी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर का मुनाफा अलग से है। अगर इसे भी जोड़ लिया जाए तो इसकी कीमत करीब 58000 रुपये पहुंच जाएगी।
वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 46915 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। 3 फीसद त्रस्ञ्ज के साथ यह 48322 रुपये का पड़ेगा। इससे बने जेवरों पर भी मेकिंग चार्ज और ज्वैलर्स का मुनाफा अलग से जोडऩे पर करीब 53700 रुपये का पड़ेगा।

चीनी के निर्यात पर अक्टूबर तक लगी पाबंदी

0

नयी दिल्ली ,। महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए ताबड़तोड़ कदम उठाते हुए सरकार ने चीन के निर्यात को पहली जून से प्रतिबंधित श्रेणी में डाल दिया है और इसके तहत एक करोड़ टन चीन के निर्यात की छूट दी जाएगी।
विदेश व्यापार महानिदेशालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह पाबंदी कच्ची चीनी, रिफाइंड चीनी और उबली हुई चीनी तीनों पर लागू होगी और 31 अक्टूब 2022 तक या किसी अगले आदेश तक लागू रहेगी।
खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ने मंगलवार को एक विज्ञप्ति में कहा, चीनी सत्र 2021-22 के दौरान देश में चीनी उपलब्धता और इसकी कीमत में स्थिरता बनाए रखने के लिए केंद्र सरकार ने चीनी के निर्यात को एक जून 2022 से अगले आदेश तक विनियमित करने का निर्णय लिया है।
सरकार ने कहा है कि वह इस दौरान अधिकतम 100 लाख टन चीनी के निर्यात की छूट देगी। चीनी सत्र 2020-21 में भारत से करीब 70 लाख टन चीनी दूसरे देशों को भेजी गयी थी, जबकि निर्यात का लक्ष्य 60 लाख टन था। चालू सत्र में व्यापारियों ने करीब 90 लाख टन चीनी के निर्यात का अनु्बंध कर लिए हैं। बयान में कहा गया है कि इस सत्र में चीनी मिलों से निर्यात के लिए 82 लाख टन चीनी निकल चुकी है और इसमें से 78 लाख टन विदेश भेजी जा चुकी है।
यह पाबंदी यूरोपीय संघ और अमेरिका को सीएक्सएल और टीआरक्यू के तहत निर्यात की जाने वाली चीनी पर लागू नहीं होगी।
गौरतलब है कि सरकार ने महंगाई पर लगाम लगाने के लिए पिछले सप्ताह पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले उत्पाद शुल्क में क्रमश: आठ रुपये तथा छह रुपये प्रति लीटर की कटौती करने के साथ-साथ इस्पात, पीबीसी और सीमेंट के कच्चे माल की उपलब्धता बढ़ाने तथा उसे सस्ता करने के लिए शुल्कों में फेरबदल किया था।
सरकार ने आज ही खाद्य तेलों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए 20-20 लाख सोयाबीन तथा सूरजमुखी के कच्चे तेल के आयात पर दो साल तक शुल्क शून्य करने और कृषि अवसंरचना उपकर भी नहीं लगाने का फैसला किया है।
देश में अप्रैल में खुदरा मुद्रास्फीति करीब 7.79 प्रतिशत तक चढ़ गयी थी, जो रिजर्व बैंक के अधिकतम छह प्रतिशत तक सीमित रहने के लक्ष्य से काफी अधिक है।

नई शिक्षा नीति के तहत प्रदेश के आंगनबाड़ी केंद्रों में जुलाई माह से लगेगी बाल वाटिका (प्री-नर्सरी) कक्षायें

0

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अब पुष्टाहार बांटने तक सीमित नहीं रहेंगी. बाल वाटिका (प्री-नर्सरी) के माध्यम बच्चों को अक्षर और संख्या ज्ञान कराएगी. सभी केंद्रों पर इनकी कक्षाएं चलेंगी. इस कार्यक्रम को शुरू करने के साथ ही उत्तराखंड नई शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला राज्य बन जाएगा.

देहरादून, प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र शिक्षा विभाग पारदर्शी नीति के तहत शिक्षा की हालत को सुधारने की कवायत में लगा है, जिसके तहत नई शिक्षा नीति को लागू करने वाला देश का उत्तराखण्ड़ पहला राज्य बनने जा रहा है, केंद्र सरकार से मंजूरी मिलते ही उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति के अनुसार ही स्कूल पढ़ाई कराई जाएगी, केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है |

 

प्रदेश के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने इस संबंध में अधिकारियों को 100 दिन के भीतर उत्तराखंड में नई शिक्षा नीति को लागू करने का निर्देश दिए थे | इसको लेकर वे लगातार अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी कर रहे हैं और पूरे मामले का अपटेड ले रहे हैं
और जुलाई से नई शिक्षा नीति प्रदेश में लागू कर दी जाएगी | शिक्षा विभाग के अनुसार इसकी शुरुआत आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल वाटिका की कक्षाओं के संचालन से होगी, अगर ऐसा होता है तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अब पुष्टाहार बांटने तक सीमित नहीं रहेंगी, बाल वाटिका (प्री-नर्सरी) के माध्यम बच्चों को अक्षर संख्या ज्ञान भी कराया जायेगा, वैसे तो
शिक्षा विभाग की तरफ से बेसिक शिक्षा में सुधार के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी कक्षाएं संचालित कराने के लिए पूरा खाका तैयार कर लिया गया है, बाल वाटिकाओं की कक्षाओं के लिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा शिक्षा विभाग में राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) निदेशक सीमा जौनसारी का कहना है कि 1 जुलाई से सरकारी विद्यालयों के कैंपस में चल रहे 5000 आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल वाटिका की कक्षाओं का शुभारंभ किया जाएगा |

निदेशक सीमा जौनसारी के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग और आइसीबीएस तीनों विभागों के समन्वय से पाठ्यक्रम तैयार किया गया है, जो कि जल्द ही छपकर उनके पास पहुंच जाएगा. जौनसारी ने कहा कि यह पहला वर्ष है, उम्मीद है कि बच्चों को किताबें पसंद आएगी और उसके बाद क्या परिणाम सामने आते हैं. उस पर आगे की कार्यवाही की जाएगी और प्रयास रहेगा कि नौनिहालों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा दी जाएगी प्रयास यही किया जा रहा है कि आंगनबाड़ी केंद्रों से निकलकर जब बच्चे पहली क्लास में एडमिशन लें तो उन्हें पूरा प्रारंभिक ज्ञान हो, अब देखना यह होगा कि शिक्षा विभाग इस योजना को कितना सार्थक कर सकता है यह बताना अभी कठिन होगा, फिलहाल प्रदेश में जुलाई माह से 5000 आंगनबाड़ी केंद्रों में बाल वाटिका की कक्षाओं का शुभारंभ हो जायगा |

सड़क हादसा : गंगोत्री हाईवे पर बोलेरो वाहन खाई में गिरा, 6 लोगों की हुई मौत

0

टिहरी, जनपद टिहरी के कोटी गाड़ के पास बोलेरो वाहन कोटी गाड़ के पास 50 मीटर गहरी खाई में गिर गया। वाहन हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर बाद ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर कोटी गाड़ के पास पश्चिम बंगाल के यात्रियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। वाहन में सभी लोग चारधाम यात्रा पर जा रहे थे। वाहन में सवार लोगों की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस और एसडीआरएफ मृतकों के बारे में जानकारी जुटा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि वाहन गिरने से उसमें आग की लपटें उठी, इससे वाहन में सवार लोग झुलस गए। बोलेरो वाहन उत्तराखंड का ही बताया जा रहा है। तहसीलदार किशन सिंह महंत का कहना है कि अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। यात्रियों के पास मिली जानकारी के मुताबिक उनके परिचितों से संपर्क किया जा रहा है।

घटना विस्तृत :
अब तक मिली जानकारी के अनुसार दोपहर साढ़े तीन बजे एक बोलेरो वाहन चंबा से उत्तरकाशी की तरफ जा रहा था। गंगोत्री राजमार्ग पर कंडीसौड़ तहसील के पास कोटी गाड (बरसाती नाला) में वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। कंडीसौड़ के तहसीलदार किशन सिंह महंत का कहना है कि अभी तक शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उनके परिचितों से संपर्क किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि वाहन में सवार तीर्थयात्री पश्चिम बंगाल के थे। दुर्घटनाग्रस्त वाहन उत्तराखंड का ही है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि खाई में गिरने के दौरान वाहन में आग लग गई थी। जिस कारण शव बुरी तर से झुलसे हुए हैं। ऐसे में उनकी पहचान कर पाना मुश्किल हो रहा है।

बड़ी खबर ओवरहेड टैंक पर चढ़कर कांग्रेस नेता बहुगुणा ने खुद को मारी गोली, हुई मौत

0

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, नैनीताल जनपद के हल्द्वानी से बड़ी खबर है जहां रोडवेज यूनियन और कांग्रेसी नेता एचआर बहुगुणा ने गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। पूरे मामले में पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
एच आर बहुगुणा बरेली रोड स्थित अपने घर के पास ओवरहेड टैंक पर चढ़कर गोली मार ली गोली, मारने के बाद लोगों में हड़कंप मच गया आनन-फानन में परिवार वाले और स्थानीय लोग बहुगुणा को हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दी। बहुगुणा स्वतंत्रा संग्राम परिवार से आते थे और कांग्रेस नेता हरीश रावत के करीबी माने जाते थे | एसपी सिटी हरबंस सिंह का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। वर्तमान में बहुगुणा कांग्रेस नेता के साथ-साथ रोडवेज में तैनात हैं थे और वहां के कर्मचारी नेता भी थे।

युवक को बाघ ने बनाया निवाला

0

खटीमा के झाऊ परसा गांव में नरकुल लेने गए एक युवक को बाघ ने अपना निवाला बना लिया। ग्रामीणों के काफी खोजबीन के बाद युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में झाड़ियों से बरामद हुआ। इसके बाद लोगों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव कब्जे में अग्रिम कार्रवाई शुरू की। 10 दिन के अंदर बाघ ने दो लोगों का शिकार किया है। बुधवार को बगुलिया निवासी उमाशंकर (40) सुबह नरकुल काटने झाऊपरसा शारदा सागर गज्जर गया था। काफी देर तक उसके घर नहीं पहुंचने पर परिजन व ग्रामीणों के काफी खोजबीन के बाद शव शत-विक्षत अवस्था में झाड़ियों में मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।

सूचना पर पहुंचे सुरई रेंज अधिकारी सुधीर कुमार, डिप्टी रेंजर सतीश रेखाड़ी, सुखदेव मुनि, वन दरोगा सुन्दर लाल वर्मा, अमर बिष्ट ने शव कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू।

दस दिन के भीतर बाघ ने दो बनाया निवाला
दस दिन के भीतर बाघ दो लोगों को अपना निवाला बना चुका है। 13 मई को झाऊपरसा में घास काटने गए रोहित पुत्र महाजन निवासी बड़ी बगुलिया उम्र 50 साल को डाम के अंदर छिपे हुए बाघ ने अपना निवाला बनाया था। रेंज अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया की बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरे को लगाने की कार्रवाई की जा रही है। एक्सपर्ट की टीम भी ट्रैकुलाइज के लिए बुलाई गयी है. दलदली जमीन होने की वजह से वाहन अंदर नहीं जा सकते हैं।

राष्ट्रीय महोत्सव में जौनसारी कलाकारों ने जीता प्रथम पुरस्कार, उड़ीसा के भुनेश्वर में हुआ आयोजन

0

विकासनगर, उड़ीसा के भुनेश्वर में राष्ट्रीय जनजाति सांस्कृतिक महोत्सव-2022 में प्रतिभाग करने गए उत्तराखंड जौनसारी कलाकारों शानदार प्रस्तुति से पहला स्थान हासिल किया। राज्य मंत्री जगन्नाथ सारिका और जनजाति निदेशक ने राष्ट्रीय महोत्सव में प्रथम स्थान हासिल करने पर जौनसार-बावर पौराणिक सांस्कृतिक लोक कला मंच के दल नायक एवं अन्य कलाकारों को निर्धारित धनराशि का चेक और ट्राफी देकर सम्मानित किया।

जनजाति मंत्रालय की ओर से उड़ीसा के भुनेश्वर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय जनजाति सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें उत्तराखंड, गुजरात, उड़ीसा, असम, राजस्थान, महाराष्ट्र, मिजोरम, सिक्किम, उत्तर-प्रदेश, हिमाचल-प्रदेश, गोवा, झारखंड, आंध्र-प्रदेश, मणिपुर समेत 17 राज्यों से आए कुल साढ़े छह सौ कलाकारों ने प्रतिभाग किया। जौनसार-बावर पौराणिक सांस्कृतिक लोक कला मंच लोहारी के दल नायक कुंदन सिंह चौहान के नेतृत्व में 20 कलाकारों ने परंपरागत परात नृत्य, हिरण नाच, हारुल, तांदी, हाथी और ठोड़ा नृत्य से समा बांधा। दल नायक कुंदन सिंह चौहान ने कहा कि तीन दिन चले राष्ट्रीय महोत्सव में लोक कला का सबसे बेहतर प्रदर्शन करने पर जौनसारी कलाकारों ने प्रथम पुरस्कार जीता। इसके अलावा उड़ीसा की टीम दूसरे स्थान पर और गुजरात तीसरे नंबर पर रही। राज्य के संस्कृति एवं जनजाति मंत्री जगन्नाथ सारिका और जनजाति मंत्रालय के निदेशक एबी ओटा ने कलाकारों को निर्धारित 75 हजार की धनराशि का चेक और ट्राफी देकर सम्मानित किया। कलाकारों ने कोणार्क के सूर्य मंदिर और जगन्नाथ पुरी धाम के दर्शन भी किए। सांस्कृतिक दल में लोक गायक अनूप चांगटा, सचिन वर्मा, धरम सिंह, टीकम सिंह, रोहित मोडका, अर्जुन सिंह, सपना, इशा, किरण, मनीषा व मोनिका आदि शामिल रहे।

 

केदारनाथ व यमुनोत्री में पांच की मौत, चारों धाम में अब तक मरने वालों संख्या 74 पहुंची

उत्‍तरकाशी, चारधाम में हृदयाघात से मरने वाले यात्रियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को ही केदारनाथ में हृदयाघात से चार तीर्थयात्रियों की भी मौत हुई है। केदारनाथ धाम में हृदयाघात से दम तोड़ने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्‍या अब 34 हो गई है।
केदारनाथ में अब तक 33 और यमुनोत्री में 20 श्रद्धालु़ दम तोड़ चुके । जबकि चारों धाम में अब तक मरने वालों संख्या 74 पहुंच गई है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को जिन श्रद्धालुओं ने केदारनाथ में दम तोड़ा, उनमें प्रताप नगर (उत्तर प्रदेश) निवासी रविंद्रनाथ मिश्रा (56), औरंगाबाद (महाराष्ट्र) निवासी अनिता राय सिंधे (65), मध्य प्रदेश निवासी मानकुंवर नागर (60) और नथावडा (राजस्थान) निवासी लता कमावत (56) शामिल हैं। उधर, सिंधवा (मध्य प्रदेश) निवासी विनायक गुलाब राव मांडवे की मौत यमुनोत्री दर्शनों को जाते हुए हुई। चिकित्सकों ने सभी की मौत का कारण हृदयाघात आना बताया।

हृदयाघात से मरने वाले श्रद्धालु :

धाम : 24 मई को- कुल मृतक

यमुनोत्री- 01- 20
गंगोत्री- 00- 04
केदारनाथ- 04- 34
बदरीनाथ- 01- 12
ऋषिकेश- 00- 05

चारधाम यात्रा के दौरान गंगोत्री, यमुनोत्री धाम सहित उत्तरकाशी व अन्य चारधाम यात्रा पड़ाव पर सफाई व्यवस्था चरमरा गई है। स्वच्छता की व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने मंगलवार को होटल व्यवसायियों, व्यापारियों, टैक्सी यूनियन के साथ बैठक की।

यात्रियों के साथ अतिथि देवो भव: का व्यवहार किया जाए : जिलाधिकारी

जिलाधिकारी ने सभी होटेलियर्स व व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से कहा कि तीर्थ यात्रियों के साथ अतिथि देवो भव: का व्यवहार किया जाए। साथ ही उन्हें शहर व सड़क मार्ग की स्वच्छता में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया जाए। अमूमन तीर्थ यात्री होटल व धर्मशालाओं में ही रुकते है इसलिए यात्रा को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए यात्रियों से जरूर बातचीत करें।

बैठक में गंगा विचार मंच के प्रदेश संयोजक लोकेंद्र बिष्ट ने स्थानीयजनों और यात्रियों को जागरूक करने का सुझाव दिया है। इस मौके पर पालिकाध्यक्ष रमेश सेमवाल, विश्वनाथ मंदिर के महंत अजय पुरी, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र मटूड़ा, पर्यावरण प्रेमी प्रताप पोखरियाल, मंगल सिंह पंवार, व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश चौहान आदि मौजूद रहे।

नए जिले के नाम को लेकर भड़की हिंसा, लोगों ने फूंका मंत्री का घर, कई जख्मी

0

नई दिल्ली, आंध्र प्रदेश के अमलापुरम शहर में पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने के बाद हिंसा भड़क उठी है। दरअसल, नवगठित जिले कोनासीमा का नाम बदलकर बीआर आंबेडकर कोनासीमा करने को लेकर लोगों में नराजगी है। नाराज लोगों ने जिला मुख्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। लाठीचार्ज के बाद हिंसा इतनी बढ़ गई कि राज्य के परिवहन मंत्री पिनिपे विश्वरूपु के घर में भी आग लगा दी गई। फिलहाल पुलिस ने मंत्री और उनके परिवार को वहां से सुरक्षित निकाल लिया है। खबर तो यह भी है कि विधायक पोन्नाडा सतीश के घर में भी प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी है।
प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वाहन और एक शिक्षण संस्थान के बस को भी आग के हवाले कर दिया। लोगों ने पुलिस पर भी जमकर पथराव किया है। इस पथराव में कम से कम 20 पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि जिले का नाम नहीं बदलने की मांग को लेकर यह प्रदर्शन शुरू हुआ था। लेकिन जैसे ही पुलिस ने लाठीचार्ज की, लोगों में गुस्सा बढ़ गया। सैकड़ों युवा लगातार सड़क पर नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस पृष्ठभूमि में कोनासीमा साधना समिति ने नाम बदलने के प्रस्ताव पर आपत्ति जताई और जिले का नाम यथावत कोनासीमा रहने देने की मांग की। समिति ने मंगलवार को जिलाधिकारी हिमांशु शुक्ला को जिले का नाम बदलने के खिलाफ ज्ञापन देने का प्रयास करते हुए प्रदर्शन का आयोजन किया था।

आपको बता दें कि 4 अप्रैल को पूर्वी गोदावरी जिले से अलग कर कोनासीमा जिले का गठन किया गया था। इसके बाद अब जिले का नाम बदलकर बीआर अंबेडकर कोनासीमा जिला करने की प्रारंभिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। लोग कोनासीमा नाम बरकरार रखने की लगातार मांग कर रहे हैं। वही हिंसा को लेकर राज्य के गृह मंत्री ने कहा कि कुछ राजनीतिक दल और असामाजिक तत्वों ने आगजनी की है। गृहमंत्री तानेती वनिता ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि घटना में करीब 20 पुलिस कर्मियों को चोट आई हैं। हम मामले की जांच करेंगे और दोषियों को न्याय के कठघरे में लाएंगे।