Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 955

उत्तराखंड चारधाम यात्रा : बना रिकार्ड, अबतक 10 लाख से अधिक तीर्थयात्री पहुंचे चारधाम

0

25 मई तक श्री बदरीनाथ धाम पौने चार लाख, केदारनाथ साढे तीन लाख से अधिक, गंगोत्री दो लाख, यमुनोत्री पहुंचे डेढ़ लाख श्री हेमकुंट साहिब पहुंचे 10 हजार श्रद्धालु”

 

रुद्रप्रयाग, कोरोना काल के बाद शुरू हुई चारधाम यात्रा में इस बार श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है। दस लाख से अधिक तीर्थयात्री उत्तराखंड चारधाम पहुंच गये हैं। 25 मई तक 10 लाख 26 हज़ार से अधिक श्रद्धालु चारधाम पहुंच गये है। आज यह आंकड़ा साढ़े दस लाख पहुंच जायेगा। चारों धामों में यात्रा सुचारू है तथा मौसम सामान्य है। जारी आंकड़ों के अनुसार श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 25 मई शाम तक 340954 तीर्थयात्री धाम पहुंच गये। श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 25 मई शायं तक 335134 तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच गये। इसमें हेलीकॉप्टर से पहुंचे 33445 तीर्थयात्री भी शामिल हैं।
वहीं श्री गंगोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 25 मई तक 200351 तथा श्री यमुनोत्री धाम कपाट खुलने की तिथि 3 मई से 25 मई तक 149596 तीर्थयात्री यमुनोत्री पहुंच गये है।
25 मई तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचनेवाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या का योग- 676088 है ।
अबतक श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 349947रही।‌ 25 मई रात्रि तक उत्तराखंड चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 1026035 (दस लाख छब्बीस हजार पेंतीस ) है। कपाट खुलने की तिथि 22 मई से 25 मई तक
श्री गुरूद्वारा हेमकुंट साहिब एवं लोकपाल तीर्थ पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 10240 रही है। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति/संबंधित जिला पुलिस- प्रशासन/यात्रा प्रशासन/ आपदा प्रबंधन के सहयोग से जारी किये गये है।

साथी को छुड़ाने के लिए पुलिस कर्मियों पर बदमाशों ने किया हमला

0

हरिद्वार, रानीपुर थाने के शिवालिक नगर में बुधवार रात बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई। बदमाश अपने साथियों को छुड़वाने के लिए पुलिसकर्मीयों डरा कर रात के अंधेरे में कोई ऐसी नुकीली हथियार से हमला किया कि इसमे एक पुलिसकर्मी गंभीर घायल हो गया, जिसे हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कराया गया है। वही बदमाश पुलिस के कब्जे से अपने साथियों को छुड़ाने में कामयाब रहे। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।

टीएचडीसी में “जल विद्युत क्षमता में अभिवृद्धि की आवश्‍यकता” विषय पर हुई विद्युत मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की बैठक

0

टिहरी, टिहरी जल विद्युत परियोजना, टिहरी में “जल विद्युत क्षमता में अभिवृद्धि की आवश्‍यकता” विषय पर गुरुवार 26 मई को विद्युत मंत्रालय की परामर्शदात्री समिति की बैठक हुई । बैठक की अ‍ध्‍यक्षता माननीय कैबिनेट मंत्री, विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, भारत सरकार, श्री आर.के.सिंह ने की । बैठक में माननीय राज्‍य मंत्री, विद्युत एवं भारी उद्योग, भारत सरकार श्री कृष्‍ण पाल भी उपस्थित थे। टिहरी क्षेत्र की माननीय सांसद (लोकसभा), श्रीमती माला राज्य लक्ष्‍मी शाह बैठक में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में उपस्थित रही ।

प्रदेश के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री, विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, भारत सरकार आर.के.सिंह, राज्‍य मंत्री, विद्युत एवं भारी उद्योग, भारत सरकार कृष्‍ण पाल के साथ-साथ माननीय सांसदों एवं विद्युत मंत्रालय एवं केन्‍द्रीय विद्युत क्षेत्र के सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों के वरि. अधिकारियों के समक्ष टिहरी बांध के व्‍यू प्‍वांइट पर “टिहरी बांध की यात्रा” पर विशेष प्रस्‍तुतीकरण दिया गया।

टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के अध्‍यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव विश्‍नोई ने स्‍वागत संबोधन प्रस्‍तुत किया तथा तकनीकी विशेषज्ञ के रूप में अपने व्यापक अनुभव को साझा किया । विदित हो है कि श्री विश्नोई टिहरी बांध से लंबे अरसे से जुड़े हुए हैं | मुख्‍य मंत्री, उत्‍तराखण्‍ड पुष्‍कर सिंह धामी एवं माननीय कैबिनेट मंत्री, विद्युत, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, भारत सरकार आर.के.सिंह ने इस अवसर पर सभा को संबोधित किया ।

उल्‍लेखनीय है कि बैठक के पश्‍चात माननीय कैबिनेट मंत्री, विद्युत एवं नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा, भारत सरकार आर.के.सिंह, राज्‍य मंत्री, विद्युत एवं भारी उद्योग, भारत सरकार कृष्‍ण पाल के साथ माननीय सांसदों, विद्युत मंत्रालय एवं केन्‍द्रीय विद्युत क्षेत्र के सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रमों के वरि. अधिकारियों ने प्रचालनात्‍मक टिहरी एचपीपी(1000 मे.वा.) एवं निर्माणाधीन टिहरी पीएसपी (1000 मे.वा.) का दौरा किया।

इस समय टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड 1587 मे.वा. की संस्‍थापित क्षमता के साथ देश का प्रमुख विद्युत उत्पादक है । निगम ने उत्‍तराखण्‍ड में टिहरी बांध एवं एचपीपी (1000 मे.वा.), कोटेश्‍वर एचईपी (400 मे.वा.), गुजरात के पाटन में 50 मे.वा. एवं द्वारका में 63 मे.वा. की पवन विद्युत परियोजनाओं, उत्‍तर प्रदेश के झांसी में 24 मे.वा. की ढुकुवां लघु जल विद्युत परियोजना एवं केरल के कासरगाड में 50 मे.वा. की सौर विद्युत परियोजनाओं की कमीशनिंग सफलतापूर्वक की है।

ब्रैकिंग : संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

0

हल्द्वानी, मुखानी थाना क्षेत्र में युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया, मिली जानकारीमके मुताबिक थाना मुखानी के लाल डांट में एक युवक का शव मिला है युवक की धारदार हथियार से सर पर वार कर उसकी हत्या की गई है बताया जा रहा कि युवक का नाम कुणाल बिष्ट उर्फ सोंटा है जो संजय कॉलोनी बिठौरिया का रहने वाला है।

 

युवक की उम्र 34 वर्ष बताई जा रही है। मौके पर ड्राइवर सपोर्ट और पुलिस के आला अधिकारी पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। हत्या का कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है बताया जा रहा है मृतक के ऊपर पूर्व में कई मुकदमे दर्ज हैं जिसमें 307 के भी एक मुकदमा दर्ज हैं

घास काटने गए ग्रामीण पर बाघ ने किया हमला हुई मौत, दस दिन के भीतर बाघ का दूसरी बार हमला

0

उधम सिंह नगर, यूएस नगर के खटीमा क्षेत्र के झाउ परसा गांव में जंगल में घास काटने गए एक ग्रामीण को बाघ ने किया हमला। बाघ के हमले में ग्रामीण की हुई मौत, क्षेत्र में दस दिन के अंदर बाघ ने दो ग्रामीणों को मारा। वन विभाग ने बाघ को पकड़ने के लिए पिंजरा मंगवाया। सुरई वन रेंज से सटे खटीमा के झाउ परसा गांव के निवासी उमा शंकर आज बाघ से हमला कर बुरी तरह घायल हो गया जिससे उमाशंकर की मौत हो गई।

उमाशंकर (33वर्ष ) गांव के बाहर शारदा नहर के किनारे घास काटने गए थे जहां बाघ ने उन पर हमला कर दिया था। 10 दिन पूर्व भी इसी एरिया में एक ग्रामीण को बाघ ने हमला कर मार दिया था। बाघ द्वारा लगातार दो ग्रामीणों को मारे जाने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश व दहशत है। ग्रामीणों द्वारा वन विभाग से आदमखोर हो चुके बाघ को पकड़ने की मांग की गई है।
वही मौके पर पहुंचे वन विभाग के एसडीओ खटीमा शिवराज चंद ने मीडिया को बताया कि वन विभाग द्वारा सभी ग्रामीणों को कहा गया है कि कोई भी अकेले गांव के बाहर डैम क्षेत्र में घूमने ना जाए। साथ ही वन विभाग द्वारा बाघ को पकड़ने की तैयारी शुरू कर दी गई है, टनकपुर से पिंजड़ा मंगवा लिया गया है। पिंजरे को शारदा डैम क्षेत्र में आज लगा दिया जाएगा। और उम्मीद है जल्द इस बाघ को पकड़ लिया जाएगा। साथ ही मृतक उमाशंकर के परिजनों को वन विभाग द्वारा जल्द ही मुआवजा दिया जाएगा।

यासीन मलिक को टेरर फंडिंग केस में उम्रकैद की सजा, दो मामलों में दस साल की जेल और दस लाख का जुर्माना

0

नई दिल्ली, अलगाववादी नेता यासीन मलिक को पटियाला हाउस कोर्ट ने टेरर फंडिंग केस में उम्रकैद का फरमान सुना दिया है।
यासीन को NIA कोर्ट पहले ही दोषी करार दे चुका था। एडवोकेट उमेश शर्मा ने बताया कि यासीन को दो उम्रकैद, 10 मामलों में 10 साल की जेल और 10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। ये सभी सजाएं साथ-साथ चलेंगी |
​​​​यासीन पर पाकिस्तान के समर्थन से कश्मीर में आतंकी घटनाओं के लिए फंडिंग करने और आतंकियों को तबाही का सामान मुहैया कराने के केस दर्ज थे।

स्पेशल जज ने यासीन पर आईपीसी धारा 120 बी के तहत 10 साल, 10हजार जुर्माना, 121ए के तहत 10 साल की सजा 10 हजार जुर्माना, वहीं 17UAPA के तहत आजीवन कारावास और 10 लाख जुर्माना लगाया गया है। UAPA की धारा 13 के तहत 5 साल की सजा, UAPA की धारा15 के तहत 10 साल की सजा, UAPA की धारा 18 के तहत 10 साल की सजा और 10 हजार जुर्माना, UAPA 20 के तहत 10 साल की सजा और 10 हजार जुर्माना, UAPA की धारा 38 और 39 के तहत 5 साल 5 हजार जुर्माना लगाया गया है,
सजा से पहले पटियाला हाउस कोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। वहीं, श्रीनगर के कई बाजार बंद हो गए और वहां भारी फोर्स तैनात है। सुरक्षा के लिहाज से श्रीनगर और आसपास के इलाकों में मोबाइल और इंटरनेट सर्विस बैन कर दी गई है।

प्रेम संबंध के चलते हुई दीपक की हत्या, पुलिस ने पत्नि और ठेकेदार को किया गिरफ्तार

0

ॠषिकेश, रायवाला क्षेत्र में दो सप्ताह पूर्व हुई एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया, और मृतक की पत्नी और ठेकेदार के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया । घटना के रोज इस व्यक्ति की मौत को उसकी पत्नी ने बीमारी के कारण होना बताया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच के बाद इस बात का खुलासा हुआ कि इस व्यक्ति की मौत स्वाभाविक नहीं थी, बल्कि हत्या थी।

बताते चलें थाना रायवाला क्षेत्र में खांड गांव निवासी दीपक (34 वर्ष) पुत्र भगवान सिंह अपने घर पर परिवार के साथ सो रहा था। इस दौरान उसकी संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। पुलिस टीम मौके पर गई थी और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया था। पूछताछ के दौरान उसकी पत्नी अमिता ने पुलिस को बताया कि उसके पति की तबीयत ठीक नहीं थी। जिस कारण उसकी मौत हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए स्वजन को सौंप दिया था।
मामले की विवेचना कर रहे थानाध्यक्ष भूवनचंद्र पुजारी ने बताया कि घटनास्थल पर उपजे हालात और उसकी पत्नी सहित आसपास के लोगों से जब बातचीत कर जांच आगे बढ़ाई गई तो कई संदिग्ध बातें सामने आई।

जांच में पता चला कि मृतक के घर का नव निर्माण चल रहा है। जिसमें ठेकेदार सतेंद्र नेगी निवासी श्यामपुर ऋषिकेश इस काम को करवा रहा है। जांच में इस बात की भी पुष्टि हुई थी ठेकेदार वक्त बेवक्त इस घर में आता जाता रहता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चला कि दीपक की मौत गला दबाने के कारण हुई थी।
इस मामले में बीती मंगलवार की शाम मृतक के भाई जितेन्द्र नेगी पुत्र भगवान सिंह नेगी निवासी खांड गांव थाना रायवाला जनपद देहरादून ने एक लिखित तहरीर कि दिनांक 10 मई की रात्रि को उनका भाई दीपक (34 वर्ष) पुत्र भगवान सिंह नेगी निवासी खांड गांव थाना रायवाला जनपद देहरादून अपने घर पर परिवार के साथ सो रहा था। जिसकी संदिग्ध परिस्थितियो में मृत्यु होने के संबध में मेरी भाभी ने मुझे मेरे फोन पर काल करके बताया गया।

जब मैं अपने भाई को देखने उसके कमरे में गया तो उसकी सांस नही चल रही थी , उस समय उसकी नाक से खून निकल रहा था। जिसे हम गाडी के माध्यम से सरकारी हास्पिटल ऋषिकेश ले गये थे। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हमें अपने भाई की हत्या करने में उसकी पत्नी व मकान बना रहे ठेकेदार पर शक है।
तहरीर के आधार पर थाना रायवाला में मृतक दीपक की पत्नी अमिता और ठेकेदार सतेंद्र नेगी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। बुधवार की सुबह मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी सतेंद्र नेगी को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के बीच पिछले छह माह से प्रेम संबंध चल रहे थे |

 

पारिवारिक विवाद के चलते जहरीला पदार्थ पीकर युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास

ऋषिकेश, कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत शांति नगर में एक युवक नेे पारिवारिक विवाद के चलते जहरीला पदार्थ पीकर आत्महत्या किए जाने का असफल प्रयास किया।
राजकीय चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार शांति नगर निवासी 18 वर्षीय सुनील जायसवाल पुत्र विशंभर जायसवाल का परिवार में किसी बात को लेकर बुधवार की दोपहर विवाद हो गयाा, जिसके बाद उसने जहरीला पदार्थ गटक लिया। जिसकी हालत खराब होने पर बेहोशी की हालत में उसका भाई उसे राजकीय चिकित्सालय उपचार के लिए लेकर आया, जहां उसका उपचार जारी है। जिसकी सूचना चिकित्सालय प्रशासन ने पुलिस को दे दी है ।जो कि मामले की जांच कर रही है।

नैशनल हैण्डलूम एक्सपो शुरू : विभिन्न राज्यों के आकर्षक हथकरघा उत्पादों की बड़ी रेन्ज बिक्री हेतु रहेगी उपलब्ध

0

देहरादून,  देहरादून, विकास आयुक्त (हथकरघा), वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार की विपणन प्रोत्साहन योजनान्तर्गत देश के बुनकरों को विपणन सुविधा उपलब्ध कराने हेतु देश के विभिन्न प्रान्तों में नैशनल हैण्डलूम एक्सपो का आयोजन किया जाता है। रेसकोर्स प्ले ग्राउण्ड, देहरादून में नैशनल हैण्डलूम एक्सपो का आयोजन उद्योग विभाग द्वारा उत्तराखण्ड हथकरघा एवं हस्तशिल्य विकास परिषद के माध्यम से प्रत्येक वर्ष की भांति देहरादून में प्रतिवर्ष की तरह आयोजित होने वाला बहुत चर्चित नेशनल हैंडलूम एक्सपो 23 मई 2022 से 5 मई 2022 तक रेस कोर्स प्ले ग्राउंड देहरादून में आयोजित किया गया है वही आज मेले का तीसरा दिन है जहां लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है नेशनल हैंडलूम एक्सपो मैं उत्तर प्रदेश की बनारसी साड़ियां दरी कालीन राजस्थान की जयपुरी चादरे बिहार की टसर एवं भागलपुरी ड्रेस मैटेरियल एवं साड़ियां कर्नाटक की कांजीवरम सिल्क साड़ियां पश्चिम बंगाल की जामदानी बालचोरी साड़ियां जम्मू कश्मीर के हथकरघा उत्पाद आंध्र प्रदेश कि सिल्क साड़ियां मध्य प्रदेश की चंदेरी एवं महेश्वरी साड़ियां बेडशीट बैक कवर एवं उत्तराखंड की कॉटन बेडशीट बैक कवर का मफलर खादी ड्रेस मैटेरियल कबीर दीदी हथकरघा उत्पाद उपलब्ध है साथ ही हर रोज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे है साथ ही इस मेले में थीम पवेलियन हथकरघा हाथ से बनाया हिमाद्री एंपोरियम और खाने की जैसे गढ़वाली राजस्थानी आदि यहां पर उपलब्ध है मेले की खास बात यह है कि उद्योग निदेशक सुधीर चंद्र नौटियाल हिमाद्रि एंपोरियम में लोगों द्वारा बनाए गए विशेष हाथ की कारीगरी अलग-अलग वस्तुएं उपलब्ध है उन्होंने बताया कि यहां पर हर सुविधा के लिए जैसे कि बंगाल कर्नाटक और पहाड़ी टोपी पहाड़ी डालें पहाड़ी खाना राजस्थानी थाना अफगानिस्तान का फूल उपलब्ध है और यहां पर हर रोज सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाते हैं जिसका लोग यहां की जनता को खूब भा रही है मेले में उपलब्ध अधिकारियों कैसी चमोली शैली डबराल एमएस नेगी आदि उपलब्ध है आइए क्रोना महामारी के बाद लोगों को हर सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है

मुख्यमंत्री ने किया जनपद पिथौरागढ़ की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों की 113.34 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण।

0

इनर लाईन ई पास पोर्टल का किया शुभारम्भ
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को डीआरडीओ गेस्ट हाउस पिथौरागढ़ में विधानसभा क्षेत्र धारचूला, पिथौरागढ़, डीडीहाट तथा गंगोलीहाट की 113.34 करोड़ की 47 विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, जिनमें 73 करोड़ की 28 योजनाओं का लोकार्पण तथा 40.34 करोड़ की 19 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने धारचूला मुनस्यारी क्षेत्र के ओम पर्वत, आदि कैलाश, छोटा कैलाश क्षेत्र में आवागमन हेतु पर्यटकों को इनर लाइन ई पास रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था हेतु इनर लाइन ई पास पोर्टल का भी शुभारम्भ किया। मुख्यमंत्री ने पं. नैन सिंह रावत, शैतान सिंह और मान सिंह रावत जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्वांजलि दी। उन्होंने पं. नैन सिंह रावत के परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर उन्हें शॉल भेंट कर सम्मानित भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड के समग्र विकास के लिए हमने कई संकल्प लिए हैं। राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ विकल्प रहित संकल्प के साथ कार्य कर रही है। सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारीकरण पर अधिकारियों को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। हमारी प्राथमिकता समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक जन कल्याणकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास के लिए राज्य सरकार हर सम्भव प्रयास कर रही है। हमने प्रदेश की जनता से जो वायदे किये हैं, वे सभी पूरे किये जायेंगे। राज्य में नई सरकार के गठन के बाद पहली केबिनेट में उत्तराखण्ड के सभी लोगों के लिए एक समान कानून के लिए समिति बनाने को केबिनेट से मंजूरी दी गई है। जल्द ही विशेषज्ञों की कमेटी बनाकर ड्राफ्ट तैयार किया जायेगा। पर्यावरण मित्रों का मानदेय बढ़ाकर प्रतिदिन 500 रूपये किया गया है। सरकार ने पति-पत्नि दोंनों को वृद्धावस्था पेंशन देने का निर्णय लिया है और इसकी धनराशि भी बढ़ाई है। प्रदेश में गरीब परिवारों को एक साल में तीन गैस सिलेण्डर मुफ्त देने का निर्णय लिया गया है, जिसके लिए बजट का प्राविधान किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का उत्तराखण्ड से विशेष लगाव है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड में अनेक विकास कार्य हो रहे हैं। केन्द्र सरकार के सहयोग से राज्य में हवाई, रेल, सड़क कनेक्टिविटी का तेजी से विस्तार हो रहा है। भव्य एवं दिव्य केदारपुरी का निर्माण हुआ है। श्री बद्रीनाथ में विभिन्न कार्यों के लिए केन्द्र सरकार से 250 करोड़ रूपये की स्वीकृति मिल चुकी है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाईन पर तेजी से कार्य हो रहा है। कुमांउ क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास पर भी ध्यान दिया जा रहा है, इसके लिये जनपद उधम सिंह नगर में एम्स ऋषिकेश का सेटलाइट सेन्टर स्थापित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सीमान्त जनपद पिथौरागढ़ के सुद्रवर्ती सुरम्य इनर लाइन क्षेत्रों में पर्यटकों की आवाजाही के लिये बनाये गये इनर लाइन ई पास पोर्टल से पर्यटकों को सुविधा होगी तथा अधिक से अधिक पर्यटक इस क्षेत्र में आ सकेंगे।
कार्यक्रम में विधायक पिथौरागढ़ मयूख महर, विधायक डीडीहाट बिशन सिंह चुफाल, पूर्व विधायक पिथौरागढ़ चंद्रा पंत, अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा, अध्यक्ष नगरपालिका राजेंद्र रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा केदार जोशी, उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोमल मेहता,जिलाधिकारी पिथौरागढ़ आशीष चौहान, मख्य विकास अधिकारी अनुराधा पाल, अपर जिलधिकारी फिंचा राम चौहन समेत जनप्रतिनिधि व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

मत प्रतिशत बढ़ाने में होगा पूर्व सैनिकों का अहम योगदान : गणेश जोशी

‘पूर्व सैनिक सम्मेलन की तैयारियों को लेकर पूर्व सैनिकों के साथ सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने की बैठक’

चंपावत, बनबसा में आयोजित होने वाले पूर्व सैनिक सम्मेलन की तैयारियो को लेकर प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने पूर्व सैनिकों संग बैठक की।
मंत्री ने कहा कि पूर्व सैनिको के मत भारतीय जनता पार्टी के साथ हैं और मत प्रतिशत बढ़ाने में पूर्व सैनिकों का अहम योगदान रहेगा। उन्होंने बताया कि 27 मई को बनबसा स्थित सरस्वती विधा मंदिर के मैदान में पूर्व सैनिकों के सम्मेलन को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सम्बोधित करेंगे।
इस अवसर पर गौरव सेनानी संगठन के अध्यक्ष कैप्टन भानी चंद, ज़िला पंचायत सदस्य पुष्कर कापड़ी, पीटीआर शमशेर सिंह बिष्ट, कैप्टन हरीश कापड़ी आदि उपस्थित रहे।

पति के नाम पॉलिसी में थे 15 लाख रुपये, पत्नी ने उसी पैसों के लिए कर दिया मर्डर

0

नई दिल्ली ,। पति और पत्नी का रिश्ता पवित्र माना जाता है लेकिन एक ऐसा हैरान करने वाला मामला सामने आया है जहां एक महिला ने पैसों के लिए अपने ही पति का मर्डर कर दिया। हैरान करने वाली बात यह है कि महिला खुद एक इंश्योरेंस कंपनी की एजेंट है और उसके पति के नाम पॉलिसी थी। इसी पॉलिसी के तहत पैसे मिलने थे। इसके बाद महिला ने ऐसा चक्रव्यूह रचा कि पुलिस अधिकारी भी हैरान रह गए।
दरअसल, यह घटना पंजाब के अमृतसर की है। आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक मृतक का नाम मंजीत सिंह है और आरोपी महिला उसकी पत्नी है। उनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं रहती थी और इसके अलावा महिला का पति काफी समय से बीमार भी चल रहा था। महिला एलआईसी एजेंट थी और उसने अपने पति का 15 लाख रुपये का बीमा किया हुआ था। नॉमिनी वो खुद ही थी। ऐसे में उसे आइडिया आया कि अगर पति की हत्या हो जाती है तो बीमा के रुपये उसे मिल जाएंगे।
महिला ने सोचा और उसने पति की हत्या की प्लानिंग शुरू कर दी। एक दिन पर वह पति को दवा के लिए अस्पताल गई तो रास्ते में अपनी योजना को अंजाम दे दिया। हैरानी की बात यह है कि पुलिस को गुमराह करने के लिए कत्ल की घटना को उसने लूट की घटना की तरह बताया। डीएसपी सुखविंदर पाल सिंह ने बताया कि 5 मई की सुबह मंजीत सिंह अपनी पत्नी नरिंदर कौर के साथ ब्यास अस्पताल दवा लेने के लिए निकला था और वहीं रास्ते में यह घटना हुई।
रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि आरोपी महिला ने खुद को भी घायल कर लिया था। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महिला को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद मामले की जांच शुरू की। जांच में पुलिस के सामने महिला ने अपना कारनामा क़ुबूल कर लिया।