Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 891

मनी लांड्रिंग मामले में सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ, प्रदेश कांग्रेस का प्रदर्शन, कई कांग्रेसी कार्यकर्ता हुये गिरफ्तार

0

देहरादून, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मनी लांड्रिंग मामले की जांच चल रही है, ईडी द्वारा आज सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है। वहीं इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी का देशव्यापी प्रदर्शन किया। देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। पार्टी ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी दल के नेताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया।

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी दल के नेताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाकर देशभर में केंद्रीय ऐजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालयों के सम्मुख विरोध प्रदर्शन किया। देहरादून में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में देहरादून स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। आज
गुरुवार को ईडी कार्यालय के पास कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा व नेता प्रतिपक्ष यशपाल सहित करीब 100 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया। हालांकि पुलिस ने कुछ देर बाद निजी मुचलके पर सभी को छोड़ दिया।

बड़ी खबर : द्रौपदी मुर्मू होंगी देश की अगली राष्ट्रपति, यशवंत सिन्हा को हराया, आठ सांसदों ने वोट नहीं डाला

0

नई दिल्ली, एनडीए उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू देश की अगली राष्ट्रपति होंगी। इसके साथ ही द्रौपदी मुर्मू देश की दूसरी महिला और पहली आदिवासी राष्ट्रपति होंगी। तीसरे राउंड की गिनती के बाद द्रौपदी मुर्मू ने इस चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए जरूरी आंकड़ों को हासिल कर लिया है। बधाई देते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लिखा कि राष्ट्रपति चुनाव में प्रभावी जीत दर्ज करने के लिए श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी को बधाई। वे गाँव, गरीब, वंचितों के साथ-साथ झुग्गी-झोपड़ियों में भी लोक कल्याण के लिए सक्रिय रहीं हैं।आज वे उनके बीच से निकल कर सर्वोच्च संवैधानिक पद तक पहुँची हैं। यह भारतीय लोकतंत्र की ताक़त का प्रमाण है। वहीं, यशवंत सिन्हा ने लिखा कि मैं राष्ट्रपति चुनाव 2022 में द्रौपदी मुर्मू की जीत पर उन्हे दिल से बधाई देता हूं। मुझे उम्मीद है कि वास्तव में, हर भारतीय उम्मीद है कि 15 वें राष्ट्रपति के रूप में वह बिना किसी डर या पक्षपात के संविधान के संरक्षक के रूप में कार्य करें। मैं देशवासियों के साथ उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।

 

द्रौपदी मुर्मू को तीसरे राउंड तक 5,77,777 वोट मिले हैं। द्रौपदी मुर्मू ने तीसरे दौर की मतगणना के अंत में कुल वैध वोटों का 50% अंक पार कर लिया है। तीसरे दौर की मतगणना में कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, ओडिशा और पंजाब शामिल हैं। इस दौर में कुल वैध मत 1,333 हैं। जिनकी कुल वैल्यू 1,65,664 है। द्रौपदी मुर्मू को 812 वोट मिले, यशवंत सिन्हा को 521 वोट मिले।

वहीं तीसरे राउंड तक यशवंत सिन्हा को 261062 मिले हैं। आपको बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को वोट डाले गए थे। आज इसके नतीजे आ रहे हैं। द्रौपदी मुर्मू के समर्थन में 540 सांसदों ने वोट किया था। अभी भी कई राज्यों के वोटों की गिनती की जा रही है। द्रौपदी मुर्मू ने दूसरे दौर की मतगणना के बाद अब तक 10 राज्यों में सभी सांसदों और विधायकों के कुल मतों के लगभग 72 प्रतिशत मत प्राप्त कर अपनी बढ़त को मजबूत कर लिया था। मुर्मू को दूसरे दौर की मतगणना के बाद 10 राज्यों में 1,138 विधायकों में से 809 विधायकों के मत मिले, जिनका कुल मत मूल्य 1,05,299 है जबकि सिन्हा को 329 विधायकों के मत मिले, जिनका मत मूल्य 44,276 है। जिन राज्यों में मतों की गिनती हुई उनमें आंध्र प्रदेश शामिल हैं जहां मुर्मू को लगभग सभी मत मिले। इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा,

पहले दौर की मतगणना में लोकसभा और राज्यसभा के सभी सदस्यों के मतों की गिनती हुई थी और इस दौर के बाद मुर्मू ने 748 मतों में से 540 मत पाकर बढ़त बना ली थी। इस राष्ट्रपति चुनाव में प्रत्येक सांसद के मत का मूल्य 700 है और मुर्मू को मिले कुल मतों का मूल्य 5,23,600 है, जो कि सांसदों के कुल वैध मतों का 72.19 प्रतिशत है। निर्वाचन अधिकारी पी. सी. मोदी ने बृहस्पतिवार को बताया कि पहले दौर की मतगणना के बाद विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा को 208 वोट मिले थे। उन्होंने बताया कि सिन्हा के कुल मतों का मूल्य 1,45,600 था, जो कुल वैध मतों का 27.81 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि 15 सांसदों के मत अमान्य पाए गए। उन्होंने कहा कि सांसदों के सभी वोटों की गिनती हो चुकी है। मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में आठ सांसदों ने वोट नहीं डाला।

 

ब्रैकिंग : एसटीएफ ने पकड़ा फर्जी कॉल सेंटर, लोगों को फंसा कर वसूलते थे मोटी रकम

0

देहरादून, उत्तराखंड़ की राजधानी से बड़ी खबर है, यहां एसटीएफ ने एसटीएफ ने शहर के बीचो बीच चल रहे एक बड़े फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया है। इस कॉल सेंटर से एंटीवायरस, कंप्यूटर अपडेट और अन्य कई टेक्निकल चीजों पर लोगों को फंसा कर मोटी रकम वसूली जा रही थी। जानकारी है कि इस कॉल सेंटर से ज्यादातर भारत से बाहर के देशों के कई लोगों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी की जा चुकी है। एसटीएफ ने मौके से करीब डेढ़ करोड़ रुपए कैश भी बरामद किए हैं।

एसटीएफ ने कॉल सेंटर को संचालित कर रहे 14 लोगों को हिरासत में लिया, जिसमें एक महिला भी शामिल है। माना जा रहा है कि इस पूरे गिरोह की मास्टरमाइंड यह महिला ही है, जो अपनी टीम के साथ मिलकर अभी तक करोड़ों रुपए की ठगी को अंजाम दे चुकी है।
इससे पहले इसी गिरोह का एक कॉल सेंटर गुड़गांव में भी संचालित हो रहा था जिस पर पिछले साल कार्रवाई की गई थी। इस साल अभी तक एसटीएफ की फर्जी कॉल सेंटर पर यह सबसे बड़ी कार्रवाई है।

फ्री डायलिसिस व आयुष्मान योजना के क्रियान्वयन की दी जानकारी

0

देहरादून, सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज दिल्ली में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 मनसुख मंडाविया से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को प्रदेश के जनपद ऊधमसिंह नगर में स्वीकृत एम्स सेटेलाइट सेंटर के भूमि पूजन में आमंत्रित किया। डॉ0 रावत ने केन्द्रीय मंत्री को राज्य में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने एनएचएम के अंतर्गत राज्य को जारी रूपये 1129.35 करोड़ के बजट एवं निःशुल्क बूस्टर डोज उपलब्ध कराने पर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया। मुलाकात के दौरान केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में आयुष्मान योजना एवं वैक्सीनेशन अभियान के बेहत्तर संचालन के लिये डॉ0 रावत की जमकर सराहना की।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने मीडिया को जारी एक बयान में बताया कि केरल दौरे से लौटते समय नई दिल्ली में आज केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 मनसुख मंडाविया से मुलाकात कर राज्य में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की जानकारी दी। डॉ0 रावत ने बताया कि उन्होंने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री को जनपद ऊधमसिंह नगर में स्वीकृत एम्स सेटेलाइट सेंटर के भूमि पूजन हेतु आमंत्रित किया, जिस हेतु उन्होंने अपनी सहमति प्रदान की। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को बताया कि सूबे में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहत्तर क्रियान्वयन के लिये आगामी अगस्त माह में तीन दिवसीय स्वास्थ्य चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मुलाकात के दौरान केन्द्रीय मंत्री को राज्य में संचालित टीबी मुक्त अभियान, अयुष्मान योजना के क्रियान्वयन, वैक्सीनेशन अभियान व राज्य के प्रत्येक जिला अस्पतालों में किडनी रोगियों के निःशुल्क डायलिसिस सहित उन्हें घर से लाने व पहुंचाने के लिये निःशुल्क एम्बुलेंस सेवा की जानकारी दी। उन्होंने राज्य में बाल मृत्यु दर कम करने हेतु प्रत्येक जनपद में नर्सिंग स्टॉफ को प्रशिक्षण देने के लिये अलग से बजट की मांग की। जिस पर उन्होंने सकारात्मक रूख अपनाते हुये सभी केन्द्र पोषित योजनाओं में आवश्यकतानुसार धनराशि उपलब्ध कराये जाने की बात कही। इसके अलावा केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने राज्य में आयुष्मान योजना के बेहत्तर क्रियान्वयन एवं वैक्सीनेशन अभियान के सफल संचालन पर डॉ0 धन सिंह रावत की सराहना की।

“हडको क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून को हिन्दी में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों हेतु प्रोत्साहन पुरस्कार प्राप्त”

0

देहरादून, भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (कार्यालय-2), देहरादून की वेबेक्स के माध्यम से दिनांक 29.06.2022 को हुई छःमाही बैठक में सदस्य सचिव, नराकास, राजभाषा विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 हिन्दी में किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए हडको क्षेत्रीय कार्यालय देहरादून को प्रोत्साहन पुरस्कार शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र दिए जाने की घोषणा की गई थी। पुरस्कार दिनांक 21.07.2022 को नराकास, अध्यक्ष, श्रीमती . आर.एस. नारायणी, कार्यकारी निदेशक-ओ.एन.जी.सी एवं श्री राम राज द्विवेदी, सदस्य सचिव नराकास-2 से क्षेत्रीय प्रमुख, श्री संजय भार्गव, संयुक्त महाप्रबंधक(वित्त)/ नोडल अधिकारी(राजभाषा), श्री अशोक कुमार लालवानी एवं प्रबंधक (आईटी), श्री बलराम सिंह चौहान द्वारा प्राप्त किया गया ।

नरकोटा में निर्माणाधीन पुल ढहने से हुई मजदूरों की मौत में तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज दो गिरफ्तार

0

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- बिगत 20 जुलाई को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर नर कोटा के पास निर्माणाधीन पुल की सेटरिगं ढहने से मजदूरों की हुई मौत मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ।
बीते रोज नरकोटा में पुल की सेटरिगं में दबने से तीन मजदूरों की मौत हो गई थी सम्बन्धित प्रकरण में मृतकों के परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस ने 20 जुलाई 2022 को मु0अ0सं0 27/2022 धारा 304, 120 बी, 323, 325 भा0द0वि0 बनाम जेपी शर्मा आदि पंजीकृत किया गया।
विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान  कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गण ज्योति प्रकाश शर्मा पुत्र हंसराज शर्मा निवासी हिमाचल प्रदेश हाल पता प्रोजेक्ट मैनेजर आरसीसी कम्पनी नरकोटा रुद्रप्रयाग तथा अभियुक्त मुकेश गुप्ता पुत्र  चंद्र सेन गुप्ता निवासी विकास नगर देहरादून हाल पता ब्रिज इंजीनियर आरसीसी कम्पनी नरकोटा रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्रकरण में विवेचना प्रचलित है।
हालांकि पूरे मामले में राष्ट्रीय राजमार्ग खंड विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। हालांकि पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा 3 लोगों के विरुद्ध प्राथमिक रूप से मुकदमा पंजीकृत किया गया है जिसमें से दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है अभी विवेचना प्रचलित है आगे जिस तरह के तथ्य और साक्ष्य सामने आएंगे उसके अनुरूप कार्यवाही की जाएगी

वरिष्ट पत्रकार दिवान नगरकोटी के निधन पर शोक सभा, दो मिनट का रखा मौन

0

अल्मोड़ा, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने वरिष्ट पत्रकार दिवान नगरकोटी के निधन पर संगठन के अध्यक्ष ,सुरेश तिवारी की अध्यक्षता में शोक सभा सम्पन्न हुई ,सभा का संचालन यूनियन के महासचिव दयाकृष्ण काण्डपाल ने किया । इस अवसर पर दिवान नगरकोटी को जनसरोकारी पत्रकार बताते हुये वक्ताओं ने कहा कि वे हमेशा जनसरोकारों के लिये काम करते रहे , दिवान नगरकोटी पूर्व मे श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के साथ रहे । बैठक में दिवान नगरकोटी केनिधन पर दो मिनट का मौन रखते हुवे उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की गई । शोक सभा में जिलाध्यक्ष सुरेश तिवारी , महासचिव दयाकृष्ण काण्डपाल , प्रदेश सचिव अशोक पाण्डे , पाण्ड़े ,हरीश भण्ड़ारी निर्मल उप्रेती ,प्रकाश भट्ट , सोनू सिजवाली गोपेश उप्रेती , उदय किरौला , बिमल सती , अमित उप्रेती , हेमन्त बर्मा , भूपाल बोरा , नवीन उपाध्याय , दिनेश भट्ट दिनकर जोशी , गोविन्द सिंह कैलाश पुजारी ,रमेश जोशी, शिवेन्द्र गोस्वामी , जगदीश जोशी जिला सूचना अधिकारी सुन्दर कुमार , शंकर भट्ट , विमल साह , बिपिन , चन्द्र महेन्द्र प्रताप नेगी , मदन मोहन आर्य आदि शामिल रहे।

पात्रों को तत्परता से मिले योजनाओं का लाभ-उप जिलाधिकारी

0

रुद्रप्रयाग- सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आम जनमानस को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की पहल पर बहुउद्देश्यीय शिविर का विभिन्न क्षैत्रों में आयोजन किया जा रहा है। इसी के तहत आज राजकीय बालिका इंटर कालेज मे उपजिलाधिकारी अपर्णा ढौंढियाल की अध्यक्षता में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी ने अधिकारियों को पात्रों को तत्परता से विभागीय योजनाओं का लाभ देने की बात कही। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा राजकीय बालिका इंटर काॅलेज रुद्रप्रयाग में उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल की अध्यक्षता में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विभागों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिविर में पात्र व्यक्तियों द्वारा जो भी आवेदन पत्र विभिन्न योजनाओं के लिए उपलब्ध कराए गए हैं उन आवेदन पत्रों में तत्परता से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि आम जनता को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा ने कहा कि इस बहुउद्देशीय शिविर में विभिन्न विभागों के सहयोग से शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें पंचायती राज, स्वास्थ्य, ग्राम्य विकास, राजस्व विभाग, जन सेवा केंद्र द्वारा प्रतिभाग किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर में वृद्धावस्था पेंशन के 20 तथा परित्याग पेंशन के 02 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 04 दिव्यांग प्रमाण-पत्र निर्गत किए गए तथा पंचायती राज विभाग द्वारा 40 परिवार रजिस्टर की नकल एवं 10 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किए गए। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा 32 बीपीएल प्रमाण-पत्र, राजस्व विभाग द्वारा 03 आय प्रमाण-पत्र जारी किए गए तथा जन सेवा केंद्र द्वारा 01 परिवार रजिस्टर की नकल का आवेदन पत्र प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन में जनपद में विभिन्न क्षेत्रों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिससे कि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को सुगमता से उपलब्ध कराया जा सके। इस दिशा में सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी अगस्त्यमुनि सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं पात्र लाभार्थी मौजूद रहे।

Ticket Refund Rules: अब टिकट कैंसिल करवाने पर नहीं लगेगा चार्ज! रेलवे ने दी बड़ी जानकारी, सुनकर खुशी से उछल पड़ेंगे आप

0

 अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. भारतीय रेलवे (Indian Railway) अब आपकी यात्रा को और भी आरामदायक बनाने के लिए नई सुविधा पेश की है.

दरअसल, भारत में लोग सबसे ज्यादा सफर ट्रेन से करते हैं, इसलिए रेल को भारत की जीवन रेखा भी कहा जाता है. रेलवे समय-समय पर यात्रियों के लिए सुविधाएं लाता रहा है. इस रेलवे यात्रियों के लिए जबरदस्त सुविधा लेकर आया है.

अब आसानी से करें टिकट रद्द

अब रेलवे ने यात्रियों की टिकट को लेकर नबा नियम बनाया है. अब आप आसानी से मिनटों में टिकट कैंसिल कर सकते हैं. अब आप रेलवे के ऐप या फिर रेलवे वेबसाइट पर जाकर अपना टिकट कैंसिल (Rail Ticket cancellation) कर सकता है. अब रेलवे ने ई-मेल से रेल टिकट कैंसिल करने की बड़ी सुविधा दे रहा है. भारतीय रेलवे ने एक ट्वीट कर इस सुविधा की पूरी जानकारी दी है.

रेलवे का बड़ा फैसला

रेलवे ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर बताया कि अब रेल यात्री रेलवे को ई-मेल करके भी अपनी टिकट कैंसिल कर सकता है. दरअसल, इससे पहले एक यात्री ने ट्विटर पर रेलवे से शिकायत की थी कि उन्‍होंने तत्‍काल में टिकट बुक कराया था. पंरतु, ट्रेन कैंसिल होने के कारण उसे दूसरा यात्रा विकल्‍प चुनना पड़ा है. यात्री ने बताया है कि उसे टिकट बुक कराने की नौबत आई, लेकिन टिकट रद्द करने के बाद भी रिफंड नहीं मिल रहा है. इस पर रेलवे ने अपना जवाब दिया.

ट्रेन स्‍टेटस पर लगेगा कैंसिलेशन

रेलवे ने इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, ‘अगर यात्री अपने आप टिकट कैंसिल नहीं कर पाते हैं तो टिकट रद्द कराने के लिए यात्री रेलवे को अपनी रजिस्‍ट्रर्ड ई-मेल आईडी से [email protected] पर ई-मेल करके भी टिकट रद्द करा सकते हैं.’ इसके बाद अपने दूसरे ट्वीट में रेलवे ने जानकारी दी कि रेलवे परिचालन कारणों से ट्रेन स्‍टेटस पर कैंसिलेशन फ्लैग लगाता है. रेलवे ने बताया कि यदि संभव हो तो ट्रेन को किसी भी संभव बहाल किया जा सकता है. चार्टिंग के बाद ही फाइनल स्‍टेटस मिलता है. इसलिए यात्री को इस बात का ध्‍यान रखना चाहिए. वरना उन्हें कैंसिलेशन का चार्ज देना पड़ सकता है.

नोटों की कांवड़ ले हरिद्वार पहुंचा युवक, जाने कितने रुपयो के लगे नोट

0

शिवभक्तों पर महादेव का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है. सावन महीना शुरू होते ही दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों से श्रद्धालु अपनी कावड़ लेकर उत्तराखंड आ रहे हैं. कोरोना के दो साल बाद जब कावड़ यात्रा खोली गई, तो लोग तरह-तरह की कांवड़ लेकर हरिद्वार से रवाना होते दिखे. ऐसा ही नजारा हर की पौड़ी में देखने को मिला. जहां दिल्ली से आए युवा कांवड़ियों ने कांवड़ को करीब सवा लाख रुपये के नोटों से सजाया है. वहीं, कावड़ में नोट लगे देख लोगों ने उसके साथ अपनी सेल्फी भी ली. यह कांवड़ लोगों के बीच कौतुहल का विषय बना हुआ है. बनाने में लगा इतना समय
इस कांवड़ को दिल्ली से आए 6 लोगों के ग्रुप ने बनाया था. कांवड़ को तैयार करने में करीब 10 घंटे लगे. इस पर 100 और 20 के नोट लगे हैं. जानकारी के मुताबिक, इस कांवड़ में कुल 1 लाख 21 हजार रुपये लगे. वहीं, लोगों की नजर जब इस कांवड़ पर पड़ी तो उनकी आंखें चमक उठी. लोग इस कांवड़ के साथ सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने लगे. हरिद्वार में अलग-अलग तरह के कांवड़ देखने को मिल रहे हैं. तिरंगा कांवड़, केदारनाथ कांवड़, राम मंदिर कांवड़ आदि को देखने के लिए लोगों की भीड़ अब कांवड़ पटरी और हाईवे पर लग रही है. इसके अतिरिक्त शिव पार्वती की विशालकाय मूर्ति लेकर भी शिव भक्त कांवड़ यात्रा में पहुंच रहे हैं. इस कावड़ यात्रा में अलग-अलग शिव के रूप और अलग-अलग कावड़ियों के रंग देखने को मिल रहे हैं.