Tuesday, May 7, 2024
HomeStatesUttarakhandनरकोटा में निर्माणाधीन पुल ढहने से हुई मजदूरों की मौत में तीन...

नरकोटा में निर्माणाधीन पुल ढहने से हुई मजदूरों की मौत में तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज दो गिरफ्तार

(देवेन्द्र चमोली)
रुद्रप्रयाग- बिगत 20 जुलाई को बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर नर कोटा के पास निर्माणाधीन पुल की सेटरिगं ढहने से मजदूरों की हुई मौत मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है ।
बीते रोज नरकोटा में पुल की सेटरिगं में दबने से तीन मजदूरों की मौत हो गई थी सम्बन्धित प्रकरण में मृतकों के परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस ने 20 जुलाई 2022 को मु0अ0सं0 27/2022 धारा 304, 120 बी, 323, 325 भा0द0वि0 बनाम जेपी शर्मा आदि पंजीकृत किया गया।
विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान  कोतवाली रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गण ज्योति प्रकाश शर्मा पुत्र हंसराज शर्मा निवासी हिमाचल प्रदेश हाल पता प्रोजेक्ट मैनेजर आरसीसी कम्पनी नरकोटा रुद्रप्रयाग तथा अभियुक्त मुकेश गुप्ता पुत्र  चंद्र सेन गुप्ता निवासी विकास नगर देहरादून हाल पता ब्रिज इंजीनियर आरसीसी कम्पनी नरकोटा रुद्रप्रयाग को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जहां से मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। प्रकरण में विवेचना प्रचलित है।
हालांकि पूरे मामले में राष्ट्रीय राजमार्ग खंड विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों पर अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। हालांकि पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा 3 लोगों के विरुद्ध प्राथमिक रूप से मुकदमा पंजीकृत किया गया है जिसमें से दो व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है अभी विवेचना प्रचलित है आगे जिस तरह के तथ्य और साक्ष्य सामने आएंगे उसके अनुरूप कार्यवाही की जाएगी

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments