Friday, March 29, 2024
HomeTrending Nowमनी लांड्रिंग मामले में सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ, प्रदेश कांग्रेस...

मनी लांड्रिंग मामले में सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ, प्रदेश कांग्रेस का प्रदर्शन, कई कांग्रेसी कार्यकर्ता हुये गिरफ्तार

देहरादून, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मनी लांड्रिंग मामले की जांच चल रही है, ईडी द्वारा आज सोनिया गांधी से पूछताछ कर रही है। वहीं इसके विरोध में कांग्रेस पार्टी का देशव्यापी प्रदर्शन किया। देहरादून में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ईडी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया। पार्टी ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी दल के नेताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाया।

कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से विपक्षी दल के नेताओं के उत्पीड़न का आरोप लगाकर देशभर में केंद्रीय ऐजेंसी प्रवर्तन निदेशालय के कार्यालयों के सम्मुख विरोध प्रदर्शन किया। देहरादून में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में देहरादून स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया। आज
गुरुवार को ईडी कार्यालय के पास कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा व नेता प्रतिपक्ष यशपाल सहित करीब 100 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया। हालांकि पुलिस ने कुछ देर बाद निजी मुचलके पर सभी को छोड़ दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments