Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 890

“बेहतर स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं को धरातल पर पहुंचाना ही एनएचएम स्वास्थ्य विभाग का महत्वपूर्ण लक्ष्य- प्रभारी सचिव डॉ. आर राजेश कुमार”

0

देहरादून, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के प्रभारी सचिव एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के मिशन निदेशक डॉ. आर राजेश कुमार की अध्यक्षता में एनएचएम सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रभारी सचिव द्वारा बताया गया कि एनएचएम का मुख्य उद्देश्य आम-जनमानस को राज्य सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का पूर्ण लाभ देना है, इसी उद्देश्य से आगामी समय में रणनीति तैयार की जाएगी।
उन्होंने कहा कि विभाग की यही प्राथमिकता है कि जो भी स्वास्थ्यक्रमी जिस भी क्षेत्र में तैनात है वह जनता के इलाज के लिए समय पर ततपरता से उपलब्ध रहे।
• मीडिया ने अनुरोध किया कि उनके दवारा अस्पतालों में औचक निरीक्षण किया जाए ताकि अल्ट्रासाउंड व अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का पता चले। जिसके जवाब में प्रभारी सचिव ने कहा, अधिकारियों की एक क्विक रिस्पांस टीम (त्वरित प्रतिक्रिया टीम) बनाई जाएगी जो कि अस्पतालों का औचक निरीक्षण नियमित तौर पर करती रहेगी जिससे की अस्पतालों के अधिकारियों व कर्मचारियों की दैनिक उपस्थिति पर भी ध्यान दिया जाएगा। ताकि आम जनता को स्वास्थ्य सेवाओं की सहूलियत मिल सकेगी और अस्पताल द्वारा मरीजों को गुणवत्ता पूर्वक उपचार मिल सकेगा।
• मीडिया द्वारा पूछा गया कि सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में कार्यरत चिकित्सकों द्वारा निजी प्रैक्टिस की जा रही है, जिस पर लगाम लगाने की अवश्यकता है। जिस पर प्रभारी सचिव द्वारा आश्वासन दिया गया कि उन चिकित्सकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
• प्रभारी सचिव ने बताया की डेंगू हर तीन वर्ष में ज्यादा सक्रिय होता है इसलिए इस वर्ष डेंगू को लेकर ज्यादा सावधानी बरतने की आवश्यकता है। डेंगू नियंत्रण व रोकथाम हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशाएं कार्यरत हैं जो कि घर-घर जाकर लोगों की डेंगू के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु जानकारी मुहैया करा रही है। डेंगू हॉट-स्पॉट की पहचान कर लोगों को डेंगू के दुष्प्रभाग व डेंगू के लार्वा के रोकथाम हेतु लोगों को बताया जा रहा है।
• प्रभारी सचिव डॉ. आर राजेश कुमार द्वारा बताया कि एनएचएम स्वास्थ्य विभाग द्वारा टेलीमेडिसिन को बढ़ावा दिया जाएगा और हर-घर में मरीजों को घर पर ही दवाइयां मुहैया कराने की रणनीति तैयार की जा सकेगी जिससे आम-जनमानस तक बेसिक दवाइयां जिनका इलाज लम्बे समय तक चलता है वह पहुंचाई जा सके
• कोविड के बढ़ते मामलों पर प्रभारी सचिव द्वारा बताया गया कि कोविड के नए वैरिएंट आ रहे है जो कि घातक है। हम जल्द ही शासन की कोविड के संबंध में एसओपी पुन: विभाग से जारी करेंगे किंतु प्रभारी सचिव द्वारा बल दिया गया कि वर्तमान स्थिति के मद्देनजर मॉस्क पहनना, सैनिटाइजर का उपयोग करना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अति अवश्यक है। सैंपलिंग के साथ-साथ कोविड पॉजिटिव मरीजों की निगरानी को सक्षम बनाने पर कार्य किया जाएगा ताकि कोविड के मामलों में कमी लायी जा सके।
• मौजूदा मौनसून सीजन के चलते प्रदेश में आपदा का खतरा बना रहता है जिसको लेकर प्रभारी सचिव ने बताया राज्य एवं जिला स्तर के कंट्रोल रुम में डॉक्टर की तैनाती की जाती है किंतु स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं के बेहतर प्रबंधन हेतु स्वास्थ्य विभाग से भी डॉक्टर की तैनाती हर स्तर पर की जाएगी।
• प्रभारी सचिव ने कहा “उत्तराखंड जैसे राज्य के लिए आवश्यक सेवाओं की डिलीवरी एक बड़ी चुनौती है, जिसको लेकर एनएचएम की कोशिश रहेगी की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ आम-जन को समय पर मिल सके, जिसके लिए विभाग निरंतर प्रयासरत है।“ साथ ही विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं हेतु आवंटित बजट को सभी राष्ट्रीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु उपयोग में लाया जाएगा जिससे आम-जनमानस को इन योजनाओं का लाभ मिल सके।
• मीडिया द्वारा बताया गया कि आपातकालीन स्थिति में रोगियों की जरुरत के अनुसार एम्बुलेंस की आवश्यकता रहती है लेकिन ये एम्बुलेंस माफिया सक्रिया है अत: इसे खत्म करने की आवश्यकता है। इस पर प्रभारी सचिव ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।
• मीडिया द्वारा सुझाव दिया गया कि चिकित्सा इकाइयों में स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए लोगों या संस्थाओं द्वारा अस्पतालों में हेल्थ एंड हाइजीन संबंधित सामाग्रियों के स्वैच्छिक डोनेशन देने को बढ़ावा दिया जाना चाहिए।
• आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु लोगों की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम शुरु किया जाए सुझाव पर प्रभारी सचिव ने कहा, कि वह इस विषय से संबंधित आंकलन करेंगे।

प्रभारी सचिव ने सभी मीडिया वालों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें आश्वासन दिया है कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत चलने वाली अलग-अलग कार्यक्रमों को निरंतर अंतराल पर मीडिया के साथ साझा किया जाएगा एवं स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर मीडिया से सुझाव प्राप्त किए जाएंगे।

सीबीएसई का 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, ऋषिकेश के अभिनव ने हासिल किये 99.6 प्रतिशत अंक

0

देहरादून, आखिरकार लंबे इंतजार के बाद केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का परिणाम जारी कर दिया। देहरादून रीजन में उत्तराखंड के 13 और उत्तर प्रदेश के आठ जिले शामिल हैं। सीबीएसई की ओर से जानकारी दी गई है कि दोपहर दो बजे दसवीं का रिजल्ट भी आध‍िकारिक तौर पर घोष‍ित कर दिया जाएगा।
ऋषिकेश के अभिनव उनियाल ने 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्‍त किए हैं। वह डीएसबी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र हैं। उन्‍होंने 500 में 498 अंक प्राप्‍त किए हैं।
12वीं में 92.71 फीसदी छात्र-छात्रा पास हुए हैं। वहीं ओवरआल प्रदर्शन के आधार पर 16 रीजन में से देहरादून 15 स्‍थान पर रहा। देहरादून का परिणाम 85.39 प्रतिशत रहा।

सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ पूरी, 25 जुलाई को फिर से बुलाया; प्रियंका गांधी संग निकलीं बाहर

0

सोनिया गांधी से 21 जुलाई को दो घंटे से कम की पूछताछ के बाद इंटेरोगेशन का पहला दिन पूरा हो गया है। स्वास्थ्य कारणों के चलते उनसे आज दोबारा पूछताछ नहीं की जाएगी। बताया जा रहा है कि 25 जुलाई को उनसे दोबारा पूछताछ हो सकती है।

फिलहाल ईडी ने कोई नया समन जारी नहीं किया है। उधर, पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने सड़क पर उग्र प्रदर्शन किया। मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर सहित कांग्रेस के 75 सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लिया।

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड केस में पूछताछ के लिए सुबह के वक्त ईडी के दफ्तर पहुंची थी। उनके साथ उनकी बेटी और कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी पहुंची थी। सोनिया गांधी अपने साथ दवाएं लेकर गई थीं। पूछताछ के दौरान प्रियंका और सोनिया गांधी एक ही कमरे में मौजूद थीं।

मोनिका शर्मा के पास पूछताछ की कमान
सूत्रों का कहना है कि सोनिया गांधी से पूछताछ की कमान महिला अफसर मोनिका शर्मा को सौंपी गई है। वह ईडी में अडिशनल डायरेक्टर के पद पर हैं। 75 वर्षीय सोनिया गांधी के स्वास्थ्य को देखते हुए दफ्तर में एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई थी। सोनिया गांधी के स्वास्थ्य कारणों के चलते प्रियंका गांधी को भी दफ्तर में रहने की इजाजत दी गई थी।

यह भी कार फूंकी, ट्रेनें रोकी; ईडी के समक्ष सोनिया की पेशी के खिलाफ विरोध

सोनिया गांधी की रिक्वेस्ट पर मानी ईडी
ईडी सूत्रों का कहना है कि करीब दो घंटे की पूछताछ के बाद ईडी के अधिकारियों ने सोनिया गांधी से कहा कि क्या वे थोड़ा ब्रेक लेना चाहती हैं। जवाब में सोनिया गांधी ने कहा कि हां वो लंच करना चाहती हैं। फिर सोनिया गांधी की तरफ से कहा गया कि क्या आज की पूछताछ जल्दी पूरी की जा सकती है। इस पर ईडी के अधिकारी मान गए। हालांकि ईडी के अधिकारियों ने सोनिया गांधी से कहा कि उन्हें 25 जुलाई को फिर से बुलाया जा सकता है। इसके बाद सोनिया गांधी प्रियंका के साथ ईडी दफ्तर से अपने घर के लिए रवाना हो गई।

ट्रेनें रोकी, सड़क पर कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन
नेशनल हेराल्ड केस में ईडी द्वारा सोनिया गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस नेताओं ने सड़क पर उग्र प्रदर्शन किया। मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर सहित कांग्रेस के 75 सांसदों को पुलिस ने हिरासत में लिया। कांग्रेस के 6 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स हैं कि दिल्ली में कार्यकर्ताओं ने शिवाजी ब्रिज में तीन ट्रेनें रोकी।

एक ही परिवार को निशाना बनाना गलत
कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि एक ही परिवार के दो सदस्यों को बार-बार तलब करना गलत है, वह भी एक ही मामले में। जहां तक ​​लोगों की गिरफ्तारी का सवाल है, ऐसा नहीं है कि उन्होंने कानून-व्यवस्था की स्थिति को बाधित किया है। इसके अलावा, हमें आंदोलन करने का अधिकार है।

गांधी परिवार बेदाग तो चिंता क्योंः भाजपा
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी जांच पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, ”अगर गांधी परिवार बेदाग है, तो चिंतित क्यों है? अगर उन्होंने भ्रष्टाचार नहीं किया है तो यह हंगामा क्यों। भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों की जांच करना जांच एजेंसियों का कर्तव्य है।”

चार्ज करने के बाद जेब में रखा मोबाइल, कुछ देर बाद अचानक फटा और…

0

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में मोबाइल को चार्ज करने के बाद एक युवक ने फोन को जेब में रख लिया। कुछ समय बाद ही फोन जेब में फट गया। इससे उसका पैर जल गया। परिजनों ने युवक को उपचार के लिए बल्लभगढ़ स्थित सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया है।

कृष्ण कॉलोनी निवासी आकाश ने बताया कि उसके बाद मोबाइल था। वह काफी समय से उस फोन का इस्तेमाल कर रहा था। बुधवार को फोन की बैटरी खत्म होने के कारण उसने मोबाइल को चार्जिंग पर लगा दिया। चार्ज होने के बाद वह उसका घर पर ही इस्तेमाल करने लगा।

इस्तेमाल करने के बाद उसने फोन पैंट की जेब में रख लिया। कुछ समय बाद फोन फट गया और उसका पैर जल गया। जिसके बाद परिवार वाले उसको उपचार के लिए सरकारी अस्पताल लेकर आए। डॉक्टर ने उपचार के बाद उसको छुट्टी दे दी।

आपदा के वक्त उच्च तकनीकी का होगा उपयोग, जी.आई.एस. और जी.पी.एस. की ली जायेगी मदद

0

(प्रेम पंचोली)

.देहरादून, उत्तराखण्ड में आपदा का आना आम बात हो गई है। इसके बचाव के और मजबूत प्रबन्धन हो इस हेतु सचिवालय परिसर में तकनीकी से जुड़ी संस्थानों के महत्वपूर्ण अधिकारियों ने बैठक की है। इसलिए कि आपदा प्रबन्धन में जी.आई.एस. और जी.पी.एस. काफी मददगार हो सकती है। ताकि आपदा स्थल पर बहुत कम समय में अधिक मदद पहुंचायी जा सके।

बता दें कि आपदा क्षमता विकास के अंतर्गत प्रबंधन तंत्र को अधिक प्रभावी बनाने के प्रयास हो रहे है। इसके लिए साफ्वेयर पर आधारित उच्च तकनीकी का प्रयोग किया जाएगा। आई.आर.एस., इंसिडेंट रिस्पांस सिस्टम को अधिक मजबूत बनाया जाएगा। इस हेतु सचिवालय स्थित डी.एम.एम.सी सभागार में विभिन्न् स्टेक होल्डर से सुझाव लिए गये है और उच्च तकनीक पर आधारित मॉडल का प्रस्तुतिकरण भी हुआ है।

बताया गया कि आपदा के समय प्रभावितों को मदद देर से मिल पाती है। उच्च तकनीक के मदद से रिस्पांस समय को बहुत कम किया जा सकता है। इसमें जी.आई.एस. और जी.पी.एस. के मदद से आपदा स्थल पर बहुत कम समय में अधिक मदद पहुंचायी जा सकती है। यदि किसी स्थान पर भूस्खलन, बाढ़ की स्थिति आती है ऐसे वक्त जल्द से जल्द इसकी जानकारी हाईटेक सिस्टम पर दिखाई देने लगेगी। इसके लिए मोबाइल एप का भी सहारा लिया जाएगा।

बैठक में वाडिया इंस्टीट्यूट, दूरसंचार विभाग, एन.आई.सी ने अपने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये हैं। जबकि सचिव डॉ रंजीत कुमार सिन्हा, अपर सचिव डॉ आनन्द श्रीवास्तव, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी जितेन्द्र सोनकर, आपदा प्रबन्धन के अधिशासी निदेशक डॉ. पीयूष रौतेला उपस्थित रहे।

बुलेट चुराने वाले अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0

मसूरी। पुलिस ने भटटा गांव से चोरी हुई बुलेट मोटर साइकिल चोरने वाले को पकड़ लिया। बताया गया कि विपुल नेगी पुत्र बलवील सिंह नेगी निवासी निकट जेपी होटल मसूरी द्वारा थाना कोतवाली मसूरी में लिखित तहरीर देकर बुलेट मोटर साईकिल जो कि भट्टा गांव के पास खड़ी थी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी की गई। सूचना के आधार पर थाना कोतवाली मसूरी ने विवेचना प्रारम्भ की और चोरी की मोटरसाईकिल बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गयी। मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्त मोहित कुमार पुत्र सरजीत सिंह निवासी बांगड़की पंचगांव थाना मानेश्वर जिला गुंड़गांव हरियाणा व चौतन्य पुत्र जितेन्द्र निवासी आरजेड 130 एस ब्लाक ओल्ड रोशनपुरा नजफगढ़ दिल्ली को सुभाषनगर क्लेमनटाउन देहरादून से चोरी की बुलेट मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया गया। दोनों अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया है। घटना की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक गिरीश चंद्र शर्मा ने बताया कि अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा टीम का गठन किया गया और कई सीसीटीवी कैमरों की मदद से अभियुक्तों तक पहुंचने में पुलिस को सफलता मिली जिन्हें क्लिमेंट टाउन देहरादून से गिरफ्तार कर लिया गया उन्होंने बताया कि अभियुक्त अपने खर्चे के लिए चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे उन्होंने बताया कि दोनों अभियुक्त एक निजी संस्थान के छात्र हैं।

उन्नति एप्पल समारोह में कृषि मंत्री ने पांच सालों में प्रमुख सेब उत्पादक राज्य बनाने का संकल्प लिया

0

मसूरी। कोका कोला इंडिया और इंडो डच हॉर्टीकल्चर टेक्नोलॉजीज द्वारा उत्तराखण्ड के प्रोजेक्ट उन्नती के तहत एंदी में आयोजित उन्नति एप्पल कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि आगामी पांच साल में उत्तराखंड को सेब का प्रमुख उत्पादक राज्य की श्रेणी में खड़ा किया जायेगा। इस मौके पर उन्होंने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आये सेब उत्पादको को संबोधित करते हुए कहाकि हार्डिक्ल्चर में विकास की अनेक संभावनाएं है इससे पलायन रोकने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी का किसानों की आय दुगना करने का संकल्प इस तरह की योजनाओं से पूरा होगा। उन्हांेने कहा कि प्रदेश सरकार ने दो हजार की प्रोम्त्साहन राशि देने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का संकल्प है कि आने वाले समय में पांच सालों में सेब उत्पादन में हिमाचल से आगे आयेंगें वहीं यहंा के फल उत्पादकों को अब प्रशिक्षण के लिए हिमाचल नहीं जाना पड़ेगा उनका प्रशिक्षण यहीं पर किया जायेगा। उन्होंने इस मोके पर घोषणा की कि फल उत्पादकों को बिजली पानी के साथ ही सड़क की व्यवस्था की जायेगी।

इस मौके पर सचिव उद्यान शैलेश बगोली ने कहा कि प्रदेश में जो भी उत्पाद होता है उसे बाजार तक कैसे पहुंचायें इसके लिए मार्केट की व्यवस्था करें ताकि उनको अच्छा पैसा मिले। इसका प्रयास करना होगा। काश्तकारों को उत्पादन बढाने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा ताकि किसानों का लाभ हो सके व काश्तकार इस ओर प्रयास करें। सरकार की योजनाएं किसानों तक पहुंचे इसका प्रयास किया जायेगा ताकि उसका लाभ मिल सके। अपने प्रदेश में ही प्रशिक्षण की व्यवस्था करनी होगी ताकि बाहर न जाना पड़े। इस मौके पर इंडोे डच हार्डिकल्चर के निदेशक सुधीर चढढा ने कहाकि पहले जो सौ बाग लगे उसमें कोका कोला की मदद ने इस दिशा में क्रांति लाने का प्रयास किया। आने वाले चार सालों में देखने को मिला कि अब किसान करवट ले रहा है। सुधीर चढा ने कहा, कोका कोला इंडिया की साझेदारी में प्रोजेक्ट एप्पल उन्नती से उत्तराखण्ड राज्य के हजारो किसानों की क्षमताएँ बढ़ी है। वास्तव में कोका कोला इंडिया ऐसे पहले संस्थानों में से एक है जिसने शाश्वत कृषि के क्षेत्र में सकारात्मक पहल करने का प्रयास किया है। इस प्रोजेक्ट की सफलता वाकई युवाओं का हौसला बढ़ाने वाली है और हमने राज्य में मायग्रेशन को विपरित होते हुए देखा है। सेबों की खेती में यह क्रान्ति लाने हेतु और उनकी अविरत सहायता के लिए हम कोका- कोला इंडिया के आभारी है। कोका कोला इंडिया के फ्रूट सर्क्युलर इकोनॉमी पहल के तहत अच्छी कृषि पद्धतियों के लिए 20 आदर्श किसानों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को निदेशक हार्डिकल्चर हरमिंदर सिंह बवेजा, देवयानी राज्य लक्ष्मी राणा, निदेशक सीएसआर कोका कोला इंडिया राजेश अयापिल्ला ने भी संबोधित किया। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक पूर्व मंत्री नारायण सिंह राणा ने सभी अतिथियों को स्वागत किया व उन्नति एप्पल योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

मोदी सरकार ई डी का दुरुपयोग कर सोनिया व राहुल को कर रही है परेशान : यूथ कांग्रेस

0

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा ईडी के माध्यम से की जा रही उत्पीड़नात्मक के कार्यवाही के खिलाफ व खाने पीने के वस्तुओं में जीएसटी लगाने के विरोध में यूथ काग्रेस कार्यकर्ताओं ने महानगर अध्यक्ष हेमन्त साहू की अगवाई में मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर पुतले को आग के हवाले कर दिया।
यूथ काग्रेस महानगर ने कहा कि मोदी सरकार बदले की भावना से काम कर रही और लगातार ईडी का दुरुपयोग कर सोनिया और राहुल को परेशान किया जा रहा है।
यूथ कांग्रेस प्रदेश महासचिव ह्रदेश कुमार व कांग्रेस नेता सन्दीप भैसोड़ा ने कहा मछली, दही, पनीर, लस्सी, शहद, सूखा मखाना, सूखा सोयाबीन, मटर जैसे उत्पाद, गेहूं और अन्य अनाज तथा मुरमुरे पर पांच प्रतिशत जीएसटी लगाने का केन्द्र सरकार फैसला किया बेहद शर्मनाक है। पुतला दहन में सुजल सचिन शानू अल्वी निखिल कुमार शाहनवाज मालिक सहिल राज रवि आर्या सचिन राठौर सहिमा सिद्दिकी मयंक गोस्वामी सिद्धांत जोशी नन्दनी खत्री अमित गुप्ता मो.अनस हितेश जोशी सौरभ कुमार विक्की जोशी आदि थे।

 

विश्व हिंदू परिषद की महिला नेता साध्वी डॉ. प्राची को मिला उर्दू में धमकी भरा पत्र, सीएम योगी का पत्र में भी है जिक्रHaridwar News: Sadhvi Prachi Received A Threatening Letter Written In Urdu  - हरिद्वार: साध्वी प्राची को मिला उर्दू में लिखा धमकी भरा पत्र, सीएम योगी  का भी है जिक्र - Amar Ujala

हरिद्वार, विश्व हिंदू परिषद की महिला नेता साध्वी डॉ. प्राची को उर्दू में लिखा धमकी भरा पत्र मिला है। पत्र में साध्वी प्राची को जान से मारने की धमकी दी गई है। साध्वी को हरिपुर कलां स्थित वैदिक निकेतन आश्रम में यह पत्र मिला है। साध्वी ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।

आज प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता में साध्वी प्राची ने कहा कि सुबह के समय उनके हरिपुर कलां स्थित वैदिक निकेतन आश्रम में पत्र मिला है। पत्र में साध्वी को जान से मारने की धमकी दी गई है। साध्वी ने दावा करते हुए कहा कि उर्दू के जानकारों से पत्र के विषय में जानकारी जुटाई गई तो पत्र में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का जिक्र भी किया गया है। साध्वी ने बताया कि इस तरह की धमकी उन्हें पहले भी मिल चुकी है। उन्होंने कहा कि वह इसकी शिकायत पुलिस से करेंगी। साध्वी ने प्रशासन से पत्र की जांच कराने के साथ ऐसे असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं साध्वी प्राची ने सरकार से सुरक्षा मुहैया कराए जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी इसके बारे में बात करेंगी।

राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभाथ्रियों को आधार कार्ड से जोड़ने की की जाए व्यवस्था

0

देहरादून, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरूवार को सचिवालय में राज्य के आय के संसाधनों को बढ़ावा देने के साथ ही निवेश की संभावनाओं के संबंध में शासन के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि राज्य में जीएसटी कर संग्रह बढ़ाने के साथ राज्य के राजस्व संसाधनों में वृद्धि के लिये समेकित प्रयास किये जाएं उन्होंने इस सम्बन्ध में हिमाचल सहित अन्य पर्वतीय राज्यों द्वारा अपनायी जा रही व्यवस्थाओं का अध्ययन करने पर बल दिया। मुख्यमंत्री ने कर चोरी रोकने के लिये प्रभावी तंत्र विकसित करने पर ध्यान दिये जाने पर बल देते हुए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को आधार कार्ड से जोड़ने की व्यवस्था करने पर ध्यान देने को कहा। उन्होंने जेम के माध्यम से प्रोक्योरमेंट किये जाने तथा सिंगल विंडो सिस्टम का व्यापक प्रचार-प्रसार करने एवं लैंड बैंक की स्थापना के लिये प्रभावी कार्य योजना तैयार किये जाने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जीएसटी में सेक्टरवार बढ़ोतरी हो इसके प्रयास किये जाएं, अधिक से अधिक लोग रिटर्न भरने के लिये प्रेरित हों तथा सभी लोग क्रय सामग्री की रशीद लेने की आदत डाल सकें, इसके लिये ग्राहक प्रोत्साहन योजना की व्यवस्था बनाये जाने पर भी ध्यान दिये जाने की उन्होंने जरूरत बतायी। उन्होंने इंफोर्समेंट एवं इंटेलिजेंस सिस्टम की मजबूती तथा आईटी टीम की मजबूती पर भी ध्यान देने को कहा। इसके लिये आईटीडीए से भी मदद ली जा सकती है। उन्होंने कर चोरी को रोकने के लिये ऑडिट विंग को भी प्रभावी बनाये जाने के निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बेहतर कार्य संस्कृति तथा कार्य प्रणाली में सुधारात्मक कदम उठाये जाने से सभी विभाग आय के संसाधनों को बढ़ावा देने में मददगार बन सकते हैं। इसके लिये उन्होंने राज्य हित से जुड़ी नीतियों को अमल में लाये जाने पर भी बल दिया।

मुख्यमंत्री ने प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु को सिंगल विंडो सिस्टम के प्रभावी क्रियान्वयन तथा लैण्ड बैंक की स्थापना के संबंध में कार्य योजना तैयार करने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में यदि बड़ी संख्या में बड़े होटल स्थापित हो जाए तो पर्यटन व्यवसाय को बढ़ावा देने के साथ राज्य की आर्थिकी की मजबूती में यह बड़ा कदम होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य का वातावरण उद्योगों के अनुकूल है, यहां श्रमिक असंतोष नहीं हैं। बेहतर कानून व्यवस्था होने के कारण राज्य में निवेश की राह प्रशस्त हो सकती है। इस दिशा में भी पहल की जानी होगी। एमएसएमई क्षेत्र के अंतर्गत उद्योगों को बढ़ावा देने के लिये उद्योग मित्र की नियमित बैठक आयोजित किये जाने की भी बात मुख्यमंत्री ने की।

इस अवसर पर मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. सन्धु, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, श्री आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव श्री आर. के सुधांशु, श्री एल. फैनई, सचिव श्री आर. मीनाक्षी सुन्दरम, श्री नितेश कुमार झा, श्रीमती राधिका झा, श्रीमती सौजन्या, श्री बी.वी.आर.सी. पुरूषोतम आदि उपस्थित थे।

छात्रा से छेड़खानी करने वाला स्कूल प्रबंधक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, प्रबंधक पहले भी कर चुका ऐसी हरकतें

0

अल्मोड़ा, छात्रा बारिश के कारण स्कूल देर से पहुंची, इस पर स्कूल का प्रबंधक ने छठी कक्षा की छात्रा को ऑफिस में बुलाकर छेड़खानी कर दी। जानकारी होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपी प्रबंधक को चौकी ले आई। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।

मामला मंगलवार सुबह का है, क्षेत्र में बारिश के कारण एक निजी स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा 6 की छात्रा थोड़ा विलंब से स्कूल पहुंची। बारिश के कारण चार-पांच बच्चे ही स्कूल पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि 46 वर्षीय स्कूल प्रबंधक चित्तरंजन सरकार ने छात्रा को अपने ऑफिस में बुला लिया। आरोप है कि पढ़ाने के बहाने प्रबंधक छात्रा से छेड़खानी करने लगा।

किसी तरह प्रबंधक के चंगुल से छूटकर छात्रा ने कुछ ही दूरी पर स्थित अपने घर पहुंचकर परिजनों को प्रबंधक की हरकतों की जानकारी दी। इससे गुस्साए परिजन बड़ी संख्या में ग्रामीणों के साथ स्कूल पहुंच गए और प्रबंधक को जमकर खरीखोटी सुनाई। जानकारी होने पर चौकी प्रभारी संजीत कुमार मौके पर पहुंच गए और आरोपी प्रबंधक को हिरासत में लेकर पुलिस चौकी ले आए। कोतवाली में तैनात उप निरीक्षक सोनिका जोशी ने छात्रा के बयान दर्ज किए। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रबंधक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट एवं आईपीसी की धारा 354 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस चौकी पहुंचे कुछ अभिभावकों ने बताया कि प्रबंधक पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है ।