Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 889

किशननगर एवं ओएनजीसी के मध्य बरसातों में ओवरफ्लो हो रहे बड़े नाले (छोटी बिन्दाल) का शीघ्र समाधान : मेयर सुनील उनियाल गामा

0

देहरादून, ओएनजीसी मुख्यालय परिसर में मेयर  सुनील उनियाल गामा  की अध्यक्षता में नगर निगम अधिकारीयों एवं ओएनजीसी बैठक आहूत हुई। बैठक में मुख्य वार्ता किशननगर नाले (छोटी बिन्दाल) के कारण उत्पन्न जल भराव समस्या को लेकर हुई, जिसमें भारी बारिश के दौरान स्थानीय निवासियों के यहां जल भराव की समस्या को लेकर समुचित समाधान किये जाने को लेकर एवम् सरलीकरण को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया।

जिसके उपरांत मेयर सुनील उनियाल गामा  ने नगर निगम अधिकारीयों एवं ओएनजीसी के अधिकारियों के साथ किशन नगर नाले का स्थलीय निरीक्षण भी किया।May be an image of 12 people, people standing, tree and outdoors

नगर निगम द्वारा उक्त नाले की सफाई व्यवस्था सुनिश्चित पहले ही कर ली गई थी, परंतु भारी बरसातों में उपरोक्त नाले में जलभराव की समस्या उत्पन्न होती है। इस दौरान मेयर  सुनील उनियाल गामा  ने निगम अधिकारियों को ओएनजीसी के अधिकारियों के साथ एक संयुक्त टीम सर्वे बना कर नए सिरे से सर्वे करने के निर्देश दिए। जिसके पश्चात इस समस्या के निदान किस तरह किया जाय इस पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर जल्द से जल्द इस समस्या का हल किया जाय, ताकि स्थानीय लोगों को इस समस्या से निजात मिल सके | इससे पूर्व हरेला के अवसर पर निगम को ओएनजीसी द्वारा फलदार जिसमें अमरूद, आम, कुलम, जामुन एवं नाशपाती के वृक्षों के एक हजार पौधे भी प्रदान किये गये थे।

इस अवसर पर नगर आयुक्त  मनुज गोयल,ओएनजीसी की तरफ से श्रीमती आर एस नारायणी समूह महाप्रबधक/ प्रधान निगमित प्रशासन,  राम राज द्विवेदी, महाप्रबंधक/ इंचार्ज सीएसआर, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अविनाश खन्ना जी अधिशासी अभियंता नगर निगम  अनुपम भटनागर , पार्षद श्रीमती नंदिनी शर्मा, अनिल डबराल ,  एम के सिंधल हैड इंफ्राटक्चर,  ए के चौहान महाप्रबंधक सिविल,  पवन सैनी महा प्रबंधक (प्रशासन), एल एम लखेड़ा वरिष्ठ अधीक्षण प्रारूपकार, सीएसआर आदि उपस्थित रहे।

सड़क हादसा : ट्रक खाई में गिरा, एक की मौत, वाहन में फंसे व्यक्ति को एसडीआरएफ को बचाया अस्पताल में किया भर्ती

0

देवप्रयाग (टिहरी), उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं यहां देवप्रयाग एक तोता घाटी में हुए एक सड़क हादसे में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरा जिससे एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ करते हुए वाहन मैं फंसे दूसरे व्यक्ति को किसी तरीके से घाटी से बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया ।
शुक्रवार को सुबह थाना देवप्रयाग द्वारा सूचना मिली कि व्यासी के करीब तोताघाटी में एक ट्रक अनियन्त्रित होने से लगभग 300 मीटर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। इसकी सूचना मिलते ही पोस्ट व्यासी स्थापित SDRF रेस्क्यू टीम हेड कांस्टेबल सुरेश प्रसाद तत्काल रेस्क्यू टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर रेस्क्यू कार्य आरम्भ किया गया। उक्त ट्रक में चालक सहित दो लोग सवार थे। एक व्यक्ति को अत्यधिक घायल अवस्था में घटनास्थल से निकालकर ऋषिकेश एम्स अस्पताल भिजवाया गया जबकि दूसरे व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। मृतक का शव वाहन में फंसा हुआ था। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा अत्यधिक विषम परिस्थितियों में कटर की सहायता से वाहन को काटकर शव को बाहर निकाला व मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस को सुपर्द कर पुलिस ने शव पंचनामा भरकर उसे शव विच्छेदन गृह भेज दिया मृतक की पहचान चंद्रमोहन सेठी उम्र 50 वर्ष ग्राम साकरी चौरास श्रीनगर के रूप में हुई।

कोरोना ब्रैकिंग : आज प्रदेश में 201 कोरोना के नए मरीज मिले, दून में मिले 117 संक्रमित, एक्टिव केस बढ़कर 894 पहुंचे

0

देहरादून। प्रदेश में कोरोना संक्रमण अब लगातार अपनी पकड़ बढ़ता जा रहा है। आज शुक्रवार को 201 कोरोना के नए मरीज मिले हैं। कोरोना के बढ़ते मामले स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के लिए चिंता बढ़ाने वाले है। जबकि 103 कोरोना मरीज स्वास्थ्य हुए हैं और एक्टिव केस बढ़कर 894 हो गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिलेवार आंकड़ों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा राजधानी देहरादून में 117 ,हरिद्वार से 12, नैनीताल जिले में 37, उधमसिंह नगर से 13, पौडी से 02, टिहरी से 01 , चंपावत से 04, पिथौरागढ़ से 03 , अल्मोड़ा 04, बागेश्वर से 0, चमोली से 01, रुद्रप्रयाग से 0 ,उत्तरकाशी से 07 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम : 93.2% अंकों के साथ कोमल बिष्ट बनी 12वीं की एवं 94% अंकों के साथ अनन्या नेगी बनी 10वीं की टॉपर

0

देहरादून, शत – प्रतिशत रहा राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, देहरादून का 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम 93.2% अंकों के साथ कोमल बिष्ट बनी 12वीं की एवं 94% अंको के साथ अनन्या नेगी बनी 10वीं की टॉपर

कक्षा 12 केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा शुक्रवार घोषित 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय देहरादून के छात्र एवं छात्राओं ने शत प्रतिशतः परीक्षा परिणाम देकर शानदार प्रदर्शन किया। विद्यालय की प्राचार्य डॉ० सुनीता भट्ट ने बताया कि 10वी में कुल 88% व 12वीं में कुल 98% छात्र एवं छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की। 94% अंको के साथ 10वीं की अनन्या नेगी तथा 93.2% अंको के साथ 12वीं की कोमल बिष्ट टॉपर रही। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्य डॉ० सुनीता भट्ट तथा उप प्राचार्य गिरीश चन्द्र थपलियाल ने समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों को शत-प्रतिशत परिणाम हेतु बधाई दी एवं समस्त छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं के कठोर परिश्रम से शिक्षण कार्य करने एवं छात्र-छात्राओं के द्वारा मेहनत से अध्ययन करने के कारण ही विद्यालय का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।

नई शिक्षा नीति में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के बेहतर अवसर – डा बत्रा

0

हरिद्वार 22 जुलाई (कुलभूषण) एस एम जे एन पी जी कालेज में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को लेकर आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ के तहत् मीटिंग का आयोजन किया गया इसकी अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने की उन्होंने कहा कि पूर्व र्केंद्रीय शिक्षा मंत्री डाण् रमेश पोखरियाल निशंक का राष्ट्रीय शिक्षा नीति.2020 ;एनईपीद्ध तैयार करवाने में अहम योगदान रहा है हरिद्वार से सांसद होने के कारण नयी शिक्षा नीति में हरिद्वार की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
उत्तराखंड में सर्व प्रथम नयी शिक्षा नीति को लागू करने के लिए उच्च शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत बधाई के पात्र है ण्
डा बत्रा ने बताया कि नई शिक्षा नीति विद्यार्थीयो के सर्वांगीण विकास पर आधारित है। इसमें रोजगारपरक वोकेशनल पाठ्यक्रमों को शामिल किया गया है। छात्र छात्राऐं नयी शिक्षा नीति के तहत् मल्टीपल एंट्री और एग्जिट करने का विकल्प भी रखा गया है विधार्थी प्रत्येक वर्ष के पश्चात् ब्रेक ले सकता हैण् इससे विद्यार्थी एक साथ दो संकायों के विषयों की पढ़ाई कर सकता है और तीन साल की डिग्री की बाध्यता का बन्धन भी अब नहीं होगा ण्
डा बत्रा ने कहा कि इस वर्ष महाविद्यालय में सभी प्रथम वर्ष के प्रवेश नयी शिक्षा नीति के तहत् चवाइ्श बेस्ड क्रेडिट सिस्टम पर आधारित होंगेण् प्रथम वर्ष के दोनों सैमेस्टर उत्तीर्ण करने एवं 46 क्रेडिट मिलने पर विधार्थी सर्टिफिकेट का अधिकारी हो जायेगा।
दिव्तीय वर्ष के दोनों सैमेस्टर एवं 46 क्रेडिट से उत्तीर्ण करने की अवस्था में उसे डिप्लोमा दिया जायेगा तथा तृतीय वर्ष के दोनों सैमेस्टर तथा कुल 140 क्रेडिट से उत्तीर्ण करने पर उसे स्नातक की डिग्री मिलेगी ण् इसके उपरांत विधार्थी परास्नातक के लिए अपने नामांकन को जारी रख सकता हैंण् मल्टी.मोडल एजुकेशनए एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट्सए मल्टीपल एंट्री.एग्जिटए स्किल डेवलपमेंट स्टूडेंट फर्स्ट की दिशा में मील का पत्थर नयी शिक्षा नीति साबित होगीण्
नयी शिक्षा नीति के द्वारा एकेडमिक एवं उद्योग के मध्य अन्तराल को समाप्त करने में मदद मिलेगीण् इन्डस्ट्री ट्रेनिंग के द्वारा सिक्ल डवलपमेंट को बढ़ावा मिलेगा।
इस अवसर पर आई क्यू एसी सैल के संयोजक डा संजय माहेश्वरी डा तेजवीर सिंह तोमरए डा जे सी आर्यए डा नलिनी जैनए वैभव बत्रा आलोक षर्मा एवं कालेज स्टाफ मुख्य रूप से उपस्थित रहें।

95.5 प्रतिशत अंकों के साथ डीपीएस की निष्ठा ने उत्तीर्ण की परीक्षा

0

हरिद्वार 22 जुलाई (कुलभूषण)  नगर के प्रमुख समाजसेवी डा विषाल गर्ग की बेटीनिश्ठा गर्ग ने डीपीएस स्कूल रानीपुर से 12 वी की परीक्षा 95.4 प्रतिषत अंक प्राप्त कर परीक्षा में सफलता प्राप्त की बेटी इस सफलता को लेकर परिवार में खुशी का महौल है। अपनी इस सफलता का श्रेय निष्ठा अपने गुरूजनो व अपने परिजनों को देती है। उन्होने कहा की वह आई आई टी परीक्षा की तैयारी कर रही है। बेटी की इस सफलता पर पिता विशाल गर्ग का कहना है कि उनकी बेटी हमेषा से ही पढाई में होषियार रही है तथा वह जब भी समय मिलता है पढाई के अलावा प्रतियोगात्मक परीक्षाओ से सम्बन्धित पुस्तको को पढने में रूची रखती है

प्रियांशी सैनी ने 97.6 अंको के साथ पायी परीक्षा में सफलता

0

हरिद्वार ✍🏻(कुलभूषण)✍🏻, CBSE द्वारा 12 वी की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया जिसके चलते विभिन्न स्कूलो में परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले बच्चो को स्कूल के प्राचार्य व शिक्षकों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
कनखल स्थित डी ए वी सेेटेनेरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर के प्राचार्य मनोज कुमार कपिल ने बताया की परीक्षाओ में बच्चो ने कडी मेहनत कर परीक्षा दी तथा सफलता हासिल करते हुए परीक्षा उर्त्तीण की जिसके लिए सभी छात्र छात्राए बधाई के पात्र है। उन्होने बताया की परीक्षा में नब्बे प्रतिषत से अधिक अंक निम्न छात्र छात्राओ ने प्राप्त कर अपना व विद्यालय का नाम रोषन किया जिनमें साइंस ग्रुप में प्रियांशी सैनी 97ण्6चेष्टा उप्रेती 96ण्8 अक्षत सैनी 96ण्6 आरूषी चैधरी 96ण्4ऋषभ शुक्ला 96ण्4 कीर्ति अग्रवाल 95ण् 6अक्षिता बहुगुणा 95ण्2 आर्यन चुघ 95 अमन खट्टर 95 हार्दिक कंसल 94ण्4 मुग्धा शर्मा 94.4 आंचल मठपाल 92.8 उत्कर्ष तनेजा 92.6 आर्जव जैन 92 अनिकेत त्यागी 91ण्8 देवांश कुमार 91 आयुष धीमान 90.2 सुनीता सपड़ा 90 मानविकी ग्रुप में अभिनव पंवार 94 अंजलि बरमोला 94 मानवी रावल 92 वैष्णवी चौधरी 91.2कार्मस ग्रुप में साक्षी अग्रवाल 96ण्4 स्मृति मेवाड़ 96 कार्तिक अग्रवाल 93ण्2 अनिकेत चौहान 92ण्6 राघव अग्रवाल 92ण्4 धुव शर्मा 92ण्2 अंकित सपड़ा 90.6 ने अंक प्राप्त कर परीक्षा में सफलता प्राप्त की।
इसके साथ ही षिवडेल स्कूल के छात्र छात्राओ में विज्ञान वर्ग में केशव बंसल ने 96ण्6: के साथ प्रथम स्थानए सक्षम गोयल ने 96ण्ः के साथ दूसरा स्थानए वंश पाराशर ने 95.8: के साथ तीसरा स्थान व धेर्य तनेजा ने 95ण्2ः के साथ चोथा स्थान प्राप्त कियाद्य वहीं वाणिज्य वर्ग में ख़ुशी वालिया ने 92ण्6:ए के साथ प्रथम स्थानए गर्वित सिंघल ने 92ण्2: के साथ दूसरा स्थानए यश चतुर्वेदी ने 91.6ः के साथ तीसरा स्थान प्राप्त कियाद्य इसके साथ मयंक विश्वकर्मा 94ण्2:ए आदित्य पाण्डेय 94ःए शिखर सक्सेना 93.8ःए अमन कुमार ठाकुर 93ण्6ःए सुहानी अग्रवाल 93ण्2ःए राधे मिश्रा 93ः अभिलाषा सिंह 92ण्6ःए अभी श्रीवास्तव 91.4ः, रिषभ पूरी 91.4: अंक प्राप्त किये इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक स्वामी शरद पुरी के लिए शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया।

दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर सीबीएसई कक्षा बारह में डीपीएस रानीपुर के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन

0

हरिद्वार ✍🏻(कुलभूषण)✍🏻, शुक्रवार को घोषित कक्षा बारह के परिणामों दिल्ली पब्लिक स्कू रानीपुर का परिणाम शानदार रहा विद्यालय का रिजल्ट शत्प्रतिशत रहा। कार्मस वर्ग की निहारिका ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है ताषी बंसल एवं आयुश गैरोला ने हयूमेनिटिज में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा अनिष्का कौशिक ने साईस वर्ग में 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया है।
विद्यालय में विभिन्न विषयों में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किए अकाउटेसी में निहारिका तलूजा एवं मान्या गर्ग ने मैथ्स में मान्या गर्ग ने, बिजनेस स्टडिज में निहारिका तलूजा, प्रीत सिरहा, अदम्य कुलश्रेष्ठा, ऋषिका राजवंसी, आर्यमान आरोडा, कैमेस्ट्री में अनिष्का कौशिक, अर्थशास्त्र में माही अग्रवाल, भूगोल में भाविता वशिष्ठ एवं ताषी बंसल हिन्दुस्तानी म्यूजिक में ताषी बंसल, श्रेया सिंह, भारगवी, इतिहास मे ंभाविता वशिष्ठ ताषी बंसल, अमुल्य सक्सेना भूमिका चौहान, इंफोरमेटिक्स प्रेक्टिस में निहारिका तलूजा, पेंटिग में भाविता वशिष्ठ एवं मनोविज्ञान में वृंदा बहल, उपांसु गोयल, भविता वाशिष्ठ, ताषी बंसल, नम्यता, कानि मेहता ने 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया ळें
प्रधानाचार्य डा0 अनुपम जग्गा ने रिजल्ट पर प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुए बताया कि डीपीएस रानीपुर के तीन विद्यार्थियों निहारिका तलूजा, ताषी बंसल एवं आयुश गैरोला ने जिले में स्थान बना विद्यालय का नाम रौशन किया है। सीबीएसीई की बारहवी ंकी परीक्षा में डीपीएस रानीपुर के बच्चों का प्रदर्शन शानदार रहा है तथा 27 बच्चों ने सभी विषयों में ए1 ग्रेड प्राप्त किया है। उन्होने सभी बच्चो एवं उनके अभिभावकों को इस अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की ।

सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने एक बार फिर बनाया उत्कृष्ट रिकॉर्ड

0

देहरादून। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षाओं में कक्षा बारहवीं के छात्रों के लगातार शानदार प्रदर्शन के साथ, सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने स्वयं को देश के शीर्ष (सीबीएसई) स्कूलों में स्थापित किया है। सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने एक बार फिर AISSCE 2022 में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। नीलांजना गुप्ता चौधरी ने 99.25% के साथ स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है तथा स्मक्ष महाजन, अयान अहमद खान, 98.75%,हर्ष अग्रवाल 98.5% और शुभांगी अग्रवाल ने 96.75% के साथ अत्यंत सराहनीय प्रदर्शन किया है।
सेलाकुई इंटरनेशनल विद्यालय के परीक्षा परिणामों का मुख्य आकर्षण सदैव से कक्षा दसवीं और बारहवीं के परिणामों का उत्कृष्ट औसत रहा है। पूरे बैच का औसत प्रदर्शन वास्तव में एक पूरे स्कूल के उत्तम प्रदर्शन को दर्शाता है।

जबकि व्यक्तिगत प्रदर्शन भी बहुत गर्व की बात है,जो प्रायःविद्यालयों द्वारा प्रदर्शित किया जाता है| हालाँकि सेलाकुई इंटरनेशनल में हम दृढ़ता से मानते हैं कि किसी स्कूल के प्रदर्शन को केवल कुछ टॉपर्स के व्यक्तिगत प्रदर्शन को देखने तक ही सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि पूरे बैच के रूप में देखा जाना चाहिए | कक्षा बारहवीं के बैच ने औसत 89.6% हासिल किया है |
2022 में सेलाकुई ने बारहवीं का अपना अठारहवाँ बैच प्रस्तुत किया और उन्होंने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया। स्कूल ने लगातार सातवें वर्ष प्रथम श्रेणी के अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्रों के साथ 100% उत्तीर्ण परिणाम प्राप्त किया। उपस्थित होने वाले 30% छात्रों ने कुल मिलाकर 95% से अधिक अंक प्राप्त किए। 40% छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं और 100% छात्र जो डिस्टिंक्शन के साथ उत्तीर्ण हुए हैं(कुल मिलाकर 75% से अधिक)। पूरे बैच का औसत कुल प्रतिशत 89.6% है। प्रधानाध्यापक ने महामारी के समय में पूरे बैच को उनके प्रयास के लिए बधाई दी।

 

सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने कक्षा 10 में नया कीर्तिमान बनायाMay be an image of 5 people and text that says 'LAKSHYA JINDAL 98.75 % RADE-10 SCHOOL TOPPe'

देहरादून। सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने फिर से AISSE 2022 में एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है। लक्ष्य जिंदल ने 98.80 प्रतिशत के साथ स्कूल में टॉप किया है, जबकि अली यावर ने 96.40 प्रतिशत, रिद्धि शर्मा ने 94.8 प्रतिशत,, रियाज़ के0 महाजन ने 94.40 प्रतिशत और आरव शर्मा ने 94.20 प्रतिशत के साथ स्कूल में टॉप किया है।

2022 में सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने AISSE का अपना 18 वां बैच प्रस्तुत किया और उन्होंने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया। स्कूल ने लगातार 6 वर्षों से प्रथम श्रेणी के अंक प्राप्त करने वाले सभी छात्रों के साथ 100 प्रतिशत उत्तीर्ण परिणाम प्राप्त किया। उपस्थित होने वाले 25 प्रतिशत छात्रों में से कुल 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। 45 प्रतिशत छात्रों ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं और 95 प्रतिशत छात्रों ने डिस्टिंक्शन के साथ उत्तीर्ण किया है, जोकि पूरे बैच का औसत कुल प्रतिशत 85.6 प्रतिशत था। प्रधानाध्यापक ने पूरे बैच को महामारी के समय में उनके प्रयास के लिए बधाई दी।

मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत 08 से 14 वर्ष के उदीयमान खिलाड़ियों का होगा चयन।

0

रुद्रप्रयाग– जिलाधिकारी मयूर दीझित ने मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के सम्बंध में जिला कार्यालय में बैठक कर जानकारी ली।
बैडक में जिला क्रीड़ा अधिकारी महेशी आर्य ने अवगत कराया है कि मा. मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के अंतर्गत जनपद में 08 से 14 आयु वर्ष तक के उदीयमान खिलाडि़यों का चयन किया जाना है जिसमें 150 बालक एवं 150 बालिकाएं हैं जिन्हें योजना के तहत छात्रवृत्ति के रूप में प्रतिमाह 1500 रुपए दिए जाएंगे। उन्होंने अवगत कराया है कि जनपद में एवं विकास खंड एवं नगर पालिकाओं से प्रत्येक आयु वर्ग में चयनित बालक एवं बालिकाएं प्रतिभाग करेंगे जिसमें प्रत्येक विकास खंड से 06 प्रति आयु वर्ग, प्रत्येक नगर पालिका से 03 छात्र-छात्राओं का चयन किया जाना है उन्होंने कहा कि प्रति विकास खंड में प्रति आयु वर्ग में 10 बालिका एवं 10 बालिकाएं, प्रति नगर पालिकाओं से 5 बालक व 5 बालिकाएं चयनित किए जाएंगे। जिसमें खेल छात्रवृत्ति हेतु 8 से 9, 9 से 10, 10 से 11, 11 से 12, 12 से 13, 13 से 14 बालक-बालिकाओं का चयन किया जाना है जिनकी आयु की गणना संबंधित वर्ष के 01 जुलाई से की जाएगी तथा वह उत्तराखंड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी, नगर पालिका, नगर पंचायतों एवं जिला पंचायत राज अधिकारी को योजना के संबंध में उनके स्तर से जो भी कार्यवाही की जानी है वह योजना के दिशा-निर्देशन एवं गाइडलाइन के अनुसार छात्र-छात्राओं के चयन प्रक्रिया में आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। इस संबंध में सभी अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें तथा जिला क्रीड़ा अधिकारी व मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि ब्लाॅक स्तर एवं न्याय पंचायत स्तर पर बच्चों के चयन प्रक्रिया में प्रतिभावान एवं उदीयमान खिलाडि़यों का चयन पारदर्शिता के साथ किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह चैधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बी.के. शुक्ला, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, जिला पंचायत राज अधिकारी आर.एस. असवाल, प्रभारी युवा कल्याण अधिकारी मनोज बजरियाल, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गंगा प्रसाद संतोषी आदि मौजूद रहे।