Saturday, May 4, 2024
HomeTrending Nowप्रियांशी सैनी ने 97.6 अंको के साथ पायी परीक्षा में सफलता

प्रियांशी सैनी ने 97.6 अंको के साथ पायी परीक्षा में सफलता

हरिद्वार ✍🏻(कुलभूषण)✍🏻, CBSE द्वारा 12 वी की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया जिसके चलते विभिन्न स्कूलो में परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले बच्चो को स्कूल के प्राचार्य व शिक्षकों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।
कनखल स्थित डी ए वी सेेटेनेरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर के प्राचार्य मनोज कुमार कपिल ने बताया की परीक्षाओ में बच्चो ने कडी मेहनत कर परीक्षा दी तथा सफलता हासिल करते हुए परीक्षा उर्त्तीण की जिसके लिए सभी छात्र छात्राए बधाई के पात्र है। उन्होने बताया की परीक्षा में नब्बे प्रतिषत से अधिक अंक निम्न छात्र छात्राओ ने प्राप्त कर अपना व विद्यालय का नाम रोषन किया जिनमें साइंस ग्रुप में प्रियांशी सैनी 97ण्6चेष्टा उप्रेती 96ण्8 अक्षत सैनी 96ण्6 आरूषी चैधरी 96ण्4ऋषभ शुक्ला 96ण्4 कीर्ति अग्रवाल 95ण् 6अक्षिता बहुगुणा 95ण्2 आर्यन चुघ 95 अमन खट्टर 95 हार्दिक कंसल 94ण्4 मुग्धा शर्मा 94.4 आंचल मठपाल 92.8 उत्कर्ष तनेजा 92.6 आर्जव जैन 92 अनिकेत त्यागी 91ण्8 देवांश कुमार 91 आयुष धीमान 90.2 सुनीता सपड़ा 90 मानविकी ग्रुप में अभिनव पंवार 94 अंजलि बरमोला 94 मानवी रावल 92 वैष्णवी चौधरी 91.2कार्मस ग्रुप में साक्षी अग्रवाल 96ण्4 स्मृति मेवाड़ 96 कार्तिक अग्रवाल 93ण्2 अनिकेत चौहान 92ण्6 राघव अग्रवाल 92ण्4 धुव शर्मा 92ण्2 अंकित सपड़ा 90.6 ने अंक प्राप्त कर परीक्षा में सफलता प्राप्त की।
इसके साथ ही षिवडेल स्कूल के छात्र छात्राओ में विज्ञान वर्ग में केशव बंसल ने 96ण्6: के साथ प्रथम स्थानए सक्षम गोयल ने 96ण्ः के साथ दूसरा स्थानए वंश पाराशर ने 95.8: के साथ तीसरा स्थान व धेर्य तनेजा ने 95ण्2ः के साथ चोथा स्थान प्राप्त कियाद्य वहीं वाणिज्य वर्ग में ख़ुशी वालिया ने 92ण्6:ए के साथ प्रथम स्थानए गर्वित सिंघल ने 92ण्2: के साथ दूसरा स्थानए यश चतुर्वेदी ने 91.6ः के साथ तीसरा स्थान प्राप्त कियाद्य इसके साथ मयंक विश्वकर्मा 94ण्2:ए आदित्य पाण्डेय 94ःए शिखर सक्सेना 93.8ःए अमन कुमार ठाकुर 93ण्6ःए सुहानी अग्रवाल 93ण्2ःए राधे मिश्रा 93ः अभिलाषा सिंह 92ण्6ःए अभी श्रीवास्तव 91.4ः, रिषभ पूरी 91.4: अंक प्राप्त किये इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक स्वामी शरद पुरी के लिए शुभकामनाएं देते हुए उत्साहवर्धन किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments