Thursday, May 1, 2025
Home Blog Page 853

पर्यटक स्थल देवरियाताल महोत्सव में धूमधाम से मनाई गई जन्माष्टमी

0

रुद्रप्रयाग- प्रसिद्ध पर्यटक स्थल देवरियाताल में देवरियाताल महोत्सव में कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान ऊखीमठ क्षेत्र के तीन स्थानों से पहुंची श्रीकृष्ण की झांकियां भक्तों के आकर्षण का केन्द्र रही।
महोत्सव में स्थानीय महिला मंगल दल एवं स्कूली छात्रों की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति ने देर शाम तक समा बांधे रखा। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य पर तीस लोगों को सम्मानित भी किया गया।
कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर आयोजित होने वाले देवरियाताल महोत्सव का आज विधायक प्रतिनिधि भाजपा जिला महामंत्री अनूप सेमवाल, मेला समिति के अध्यक्ष चंडी प्रसाद भटट, मेलाधिकारी एसडीएम जितेन्द्र वर्मा, नगर पंचायत ऊखीमठ अध्यक्ष विजय राणा, हेमा पुष्पाण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
मेले में भूतनाथ मंदिर सारी, नागराजा मंदिर गेड मनसूना एवं ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ क्षेत्र से पहुंची भगवान श्रीकृष्ण की झांकियां चार कि.मी. खड़ी चढ़ाई पार करने के बाद देवरियाताल पहुंची। श्रीकृष्ण की तीनों झांकियों के साथ विभिन्न पारंपरिक परिधानों में पहुंची महिलाओं ने मांगल गीतों एवं भजनों के साथ देवरियाताल की परिक्रमा की, जो भक्तों के आकर्षण का केन्द्र रही। इस दौरान भक्तों के जयकारों से क्षेत्र का पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अनूप सेमवाल ने कहा कि यह मेला क्षेत्रीय लोगों की आस्था से जुड़ा हुआ है। जिसके संरक्षण के लिए सभी लोगों को आगे आने की जरूरत है। मेलाध्यक्ष चंडी प्रसाद भटट ने कहा कि दो वर्षो तक कोविड के चलते मेला स्थगित रहा, लेकिन अब इस मेले को भव्य रूप दिया गया। उन्होंने कहा कि नाग देवता के प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्वार करने का प्रयास किया जाएगा। ताल की सुरक्षा के लिए रेलिंग लगाने की मांग की।
मेलाधिकारी एसडीएम ने कहा कि संस्कृति विभाग के तहत मेले को मनाया जा रहा है। कहा कि संवेदनशील स्थान होने के कारण वन विभाग के सहयोग से देवरियाताल की सुन्दरता को बनाए रखने के लिए प्लास्टिक उन्मूलन किया जा रहा है।
उत्तराखंड संस्कृति विभाग के कलाकारों के साथ-साथ महिला मंगल दल एवं युवक मंगल दल एवं स्कूली छात्रों की ओर से रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। इस दौरान गायक सौरभ मैठाणी ने तू रेंदी मां भजन एवं जागर गायिका रामेश्वरी भटट की जागर ने भक्तों को झूमने पर मजूबर कर दिया। जिला प्रशासन एवं वन विभाग के सहयोग से रिसाइकल कंपनी ने यात्रा मार्ग पर क्यू आर कोड से प्लास्टिक निस्तारण से प्लास्टिक कूडा एकत्रित किया।
इस अवसर पर मेला सचिव चन्द्रमोहन उखियाल प्रकाश रावत, आचार्य कृष्णानंद नौटियाल, बबलू जंगली, जिपंस विनोद राणा, सारी प्रधान मनोरमा देवी, संदीप पुष्पाण, जीएस भट्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष राजीव भट्ट मनोज नेगी, सदानंद भट्ट समेत कई सैकडों भकतजन उपस्थित थे।

यूकेएसएसएससीपेपर लीक मामला : एसटीएफ के हाथ लगी एक और सफलता, जेई ललित राज शर्मा गिरफ्तार

0

देहरादून, यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ के हाथ लगी एक और सफलता और गिरफ्तारी की लिस्ट लम्बी होती जा रही, आज एसटीएफ ने लंबी पूछताछ के बाद धामपुर निवासी जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा को गिरफ्तार किया है। वहीं उत्तराखंड नकल माफिया के तार अब उत्तर प्रदेश के नकल माफिया से जुड़ गए हैं। पेपर लीक मामले में अबतक 20 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।

वहीं जानकारी के मुताबिक ललित राज शर्मा के धामपुर स्थित फ्लैट पर दो दर्जन से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा से पहले रात में पेपर लीक के प्रश्न को सॉल्व किया था। वहीं अब हाकम के साथ उत्तर प्रदेश के नकल माफिया के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी को तोड़ने में एसटीएफ को सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि नकल के अड्डे पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लोग इकट्ठा हुए थे। पेपर लीक मामले में अब एसटीएफ द्वारा बड़े खुलासे करने के लिए टीम को गैर प्रांतों में रवाना किया गया है।

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की देशव्यापी रथयात्रा जारी, 7 अक्टूबर को राजघाट व जंतर मंतर दिल्ली में होगा समापन

0

देश में आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने तथा सामाजिक समरसता को बढाने को लेकर कार्य करने की अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने रखी मांग

 

हरिद्वार(कुलभूषण शर्मा), अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेन्द्र सिंह तवंर ने केंद्र सरकार से मांग की है कि देश में आर्थिक आधार पर आरक्षण लागू करने तथा सामाजिक समरसता को बढाने को लेकर कार्य किया जाये। उक्त मांगों को लेकर क्षत्रिय महासभा देशव्यापी रथयात्रा जारी है। रथयात्रा का समापन 7 अक्टूबर को राजघाट व जंतर मंतर दिल्ली में होगी। शुक्रवार को रथ तीर्थ नगरी पहुंची जहाँ मांगो को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया। ज्ञापन देने के बाद प्रेस कलब सभागार मे पत्रकारों
उन्होंने कहा की जातिगत आरक्षण समाज को बाटने का काम करता है जिससे देश व समाज कमजोर होता है।
उन्होंने कहा की वह समाज में जागरूकता व समरस्ता के लिए देश मे रथयात्रा निकाल रहे है। इस यात्रा का उद्देश्य देश व समाज मे समरस्ता लाना है।
इससे पूर्व मे भी वह दो बार इस प्रकार की देशव्यापी यात्रा निकाल चुके है।उन्होंने कहा की देश को मजबूत करने के लिए समाज के सभी वर्गों के कमजोर लोगों को आर्थिक आधार पर आरक्षण देकर उन्हें आगे बढने के अवसर सरकार को लागू करने चाहिए। उन्होंने कहा की वह अपनी इस मांग को लेकर जिलाधिकारी को आज ज्ञापन देकर आये है।उन्होंने कहा कि पूर्व सांसद व महासभा के पूर्व उपाध्यक्ष आनंद मोहन जो कि करीब 15 वर्षों से जेल में बंद है, को तत्काल रिहा किया जाए।कहा कि एस सी एस टी एक्ट का द्रुप्रयोग बन्द किया जाये। वार्ता के मौके पर संगठन के प्रदेश अध्यक्ष यशपाल राणा महामंत्री डा.शिवकुमार चौहान प्रतिभा चौहान,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अनिल पुंडीर एडवोकेट, जसवीर राणा, यू एस पुंडीर, अनूप राणा, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रियंका चौहान, ममता राणा, प्रतिभा सिंह चौहान, पवन कुमार आदि उपस्थित रहे।

बद्रीनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान के निर्माण कार्य का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

0

चमोली, जनपद के  जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरूवार को बद्रीनाथ धाम में मास्टर प्लान तहत चल रहे निर्माण कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने वन-वे लूप रोड निर्माण, बीआरओ बाईपास मोटर मार्ग, लेक फ्रंट डेवलपमेंट, अराइवल प्लाजा, रिवर फ्रंट डेवलपमेंट, अन्तर्राष्ट्रीय बस अड्डा और अस्पताल विस्तारीकरण कार्यो का निरीक्षण करते हुए कार्यो की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जहां पर भी समस्या आ रही है, उसको तत्काल संज्ञान में लाया जाए। निर्माण कार्यो में पर्याप्त संख्या में मजदूर लगाते हुए इसमें तेजी लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि आईएसबीटी के नवीकरण और पार्किंग निर्माण कार्यो को शीघ्र पूरा करें। बदरीश झील और शेष नेत्र झील सौन्दर्यीकरण कार्यो की अच्छी प्रगति पर उन्होंने ने संतुष्टि व्यक्त की।

बद्रीनाथ मास्टर प्लान के दूसरे चरण में प्रस्तावित कार्यो पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शीघ्र परी करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि दूसरें चरण के निर्माण कार्यो में जो लोग प्रभावित हो रहे है, उनको शासन द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार धनराशि वितरित की जाए और जिन लोगों को विस्थापित किया जाना है उनको जल्द से जल्द विस्थापित किया जाए।

बी.ए./ बी कांम/बी एस सी प्रथम सेमेस्टर हेतु प्रवेश की कट मैरिट सूची जारी

0

नवीन शिक्षा नीति के तहत होंगे प्रवेश
(कुलभूषण शर्मा)
हरिद्वार, स्थानीय एस.एम.जे.एन पी.जी. काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि बी.ए./ बी कांम/बी एस सी प्रथम सेमेस्टर सत्र 2022-23 में प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों की मैरिट सूचियों को महाविद्यालय द्वारा आज जारी कर दिया गया है जिसको महाविद्यालय की वेबसाईट अथवा महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी देखा जा सकता हैै
मुख्य प्रवेश समन्वयक डॉ संजय माहेश्वरी ने बताया कि बी ए /बी काम/बी एस सी में प्रवेश हेतु सामान्य /एस सी/एस टी/अन्य पिछड़ा वर्ग जाति के अभ्यर्थियों की मैरिट सूचियों को कालेज के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है
इन अभ्यर्थियों के प्रवेश हेतु प्रवेश प्रक्रिया दिनांक 20 , 22 एवं 24 अगस्त को समपन्न की जायेगी प्रवेश प्रक्रिया प्रातः 09ः30 बजे से प्रारम्भ होगी।
अतः समस्त प्रवेशार्थी बड़ी सावधनीपूर्वक मैरिट सूची में अपना नाम देख लें तथा मैरिट सूची में अंकित निर्धरित तिथि एवं समयानुसार अपने माता/पिता तथा हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मूल अंकतालिका, प्रवेश फार्म की हार्ड कापी , मूल टीसी व चरित्र प्रमाण पत्र, एंटी रैंगिंग शपथ पत्र,पासपोर्ट साईज़ फोटो, जाति प्रमाण-पत्र, पुलिस वैरिफिकेशन सर्टिफिकेट ;केवल अन्य प्रदेशों से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण छात्रों हेतु अनिवार्य तथा अन्य मूल प्रमाण-पत्रों के साथ सम्बन्धित प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित होकर अपना प्रवेश सुनिश्चित कर लें।
प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने प्रवेशार्थियों हेतु महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि महाविद्यालय में बी.ए., बी.काॅम. तथा बी.एससी. प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने के प्रवेशार्थी को दी निर्धारित तिथि तक ही अपना प्रवेश शुल्क जमा करा दें। निर्धरित तिथि तक प्रवेश शुल्क जमा न होने पर आपका प्रवेश निरस्त समझा जायेगा। फीस निर्धारित तिथि के पश्चात अपना प्रवेश शुल्क जमा नहीं होगा , किसी कठिनाई की स्थिति में तुरन्त काॅलेज कार्यालय में सम्पर्क करें। साथ ही सभी प्रवेशार्थी केवल यूको स्मार्ट पे के लिंक पर ही आनलाईन अपना प्रवेश शुल्क जमा करायें, अगर किसी तकनीकि समस्या के कारणवश बैंक पोर्टल खुला नहीं है तो वह भी शीघ्र ही खुल जायेगा। अगर फिर भी प्रवेश शुल्क जमा करते हुए कोई कठिनाई आती है तो वह काॅलेज कार्यालय में दिनांक 20 अगस्त को सम्पर्क कर सकते हैं।
मुख्य अनुशासन अध्किारी डाॅ. मनमोहन गुप्ता ने कहा कि महाविद्यालय में एंटी रैंगिंग सैल का गठन किया गया है। उन्होंने सभी प्रवेशार्थियों से अनुशासन में रहने का आह्वान भी किया तथा कालेज के दिशा निर्देश पालन करने के लिए कहा. डॉ गुप्ता ने कहा कि अपनी फीस स्वयं ही डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/यू पी आइ के माध्यम से जमा करायें.

दिब्यांग, बृद्धजन 30 सितम्बर तक प्राप्त कर सकते है कृत्रिम अंग : समाज कल्याण अधिकारी

0

रुद्रप्रयाग, भारत सरकार द्वारा संचालित वयोश्री योजना का लाभ जनपद के पात्र वृद्ध व दिव्यांगजनों को दिलाए जाने हेतु विकास खंड स्तर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर आयोजित किए गए थे। इसके बाद चिन्हित पात्र लाभार्थियों को अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में कृत्रिम अंग वितरित किए गए लेकिन कतिपय वृद्धजन, दिव्यांग व्यक्ति कृत्रिम अंग प्राप्त करने हेतु उपस्थित नहीं हो पाए थे। ऐसे पात्र लाभार्थी 30 सितंबर 2022 तक कृत्रिम अंग प्राप्त कर सकते हैं।

जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनीता अरोड़ा ने जानकारी देते हुए अवगत कराया कि भारत सरकार की वयोश्री योजना के तहत जनपद के पात्र वृद्ध व दिव्यांगजन व्यक्तियों को नित्य जीवन सहायक कृत्रिम उपकरण उपलब्ध कराए जाने हेतु विकास खंड जखोली में बीते वर्ष 16 नवंबर, अगस्त्यमुनि में 17 तथा विकास खंड ऊखीमठ में 18 नवंबर, 2021 को स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किए गए थे। इसके बाद चिन्हित पात्र लाभार्थियों को 26 मई, 2022 को अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान में उपकरण वितरण शिविर में आवश्यकता के अनुसार कृत्रिम अंग (समायोजक छड़ी, एल्वो बैसाखी, बैसाखी, टेट्रापोड, ट्राईपोड, फोल्डिंग वाकर, नजर का चश्मा, कान की मशीन, व्हील चेयर, कृत्रिम दोत आदि ) वितरित किए गए। उन्होंने कहा कि उक्त शिविर में कतिपय वृद्ध व दिव्यांगजन उपस्थित नहीं हो सके। उन्होंने ऐसे चिन्हित पात्र लाभार्थियों को खंड विकास अधिकारी कार्यालय अगस्त्यमुनि से 30 सितंबर, 2022 तक किसी भी कार्यदिवस में रसीद/आधार कार्ड के साथ कृत्रिम अंग प्राप्त करने की अपील की है। साथ ही कहा कि उक्त निर्धारित तिथि तक कृत्रिम अंग प्राप्त नहीं करने पर ऐसा मान लिया जाएगा कि उन्हें कृत्रिम अंग की आवश्यकता नहीं है तथा उक्त कृत्रिम अंग को किसी अन्य पात्र लाभार्थी को दिया जाएगा। बताया कि चिन्हित पात्र लाभार्थियों को कान की मशीन स्थाई पते पर पंजीकृत डाक के माध्यम से प्रेषित की जा रही है। कृत्रिम अंग प्राप्त करने हेतु मोबाइल नंबर 7895852130 व 9557949276 पर संपर्क किया जा सकता है।

FD रेट बढ़ाने की लगी होड़, एक दिन में इन 4 बैंकों ने ब्याज दरों में की बढ़ोतरी

0

ऐसा लग रहा है कि फिक्स्ड डिपॉजिट रेट (FD Rates) बढ़ाने के लिए बैंकों में होड़ लगी है. रेपो रेट बढ़ने के बाद एफडी के ग्राहकों की तो चांदी हो गई है.

जब से रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में वृद्धि शुरू की है, तब से एफडी रेट में भी उछाल देखा जा रहा है. प्राइवेट या सरकारी, शायद ही कोई बैंक हो जिसने एफडी रेट न बढ़ाए हों. बुधवार-गुरुवार के दरम्यान एक साथ 4 बैंकों ने एफडी रेट में बढ़ोतरी का ऐलान किया. इन बैंकों में आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, एचडीएफसी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के नाम शामिल हैं. इससे पहले उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी एफडी रेट में वृद्धि की थी. आइए जानें किस बैंक ने कितनी बढ़ोतरी की है.

1-आईडीएफसी बैंक
आईडीएफसी बैंक एक प्राइवेट सेक्टर बैंक है जिसने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के रेट बढ़ाए हैं. नई दरें 16 अगस्त से लागू कर दी गई हैं. इस बैंक ने कहा है कि 2 साल 1 दिन से 749 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.50 फीसद ब्याज मिलेगा. इसी तरह, 750 दिन में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.90 परसेंट ब्याज मिलेगा. आईडीएफसी बैंक पहले 2 साल 1 दिन से 3 साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.50 फीसद ब्याज देता था. नई दरें 2 करोड़ से कम राशि की एफडी पर लागू हैं. सीनियर सिटीजन को अतिरिक्त 0.50 परसेंट ब्याज दिया जाएगा.

2-कोटक महिंद्रा बैंक
प्राइवेट सेक्टर बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक ने 390 दिन से 3 साल की एफडी का रेट बढ़ा दिया है. 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर रेट बढ़ाया गया है. बैंक के मुताबिक, 17 अगस्त से नई दरें लागू कर दी गई हैं. इससे पहले कोटक महिंद्रा ने 10 अगस्त को एफडी रेट में वृद्धि की थी. हालिया बढ़ोतरी में 390 दिन से 3 साल तक की एफडी को शामिल किया गया है. कोटक महिंद्रा बैंक 7 दिन से 10 साल में मैच्योर होने वाली एफडी के लिए 2.50 परसेंट से 5.90 परसेंट तक ब्याज देने का ऐलान किया है. यह दर जनरल पब्लिक के लिए है जबकि सीनियर सिटीजन को 3 से 6.40 परसेंट तक ब्याज मिलेगा.

3-एचडीएफसी बैंक
एचडीएफसी बैंक ने एफडी की दर फिर से बढ़ा दी है. एफडी रेट में 40 बेसिस पॉइंट की वृद्धि की गई है. दो महीने पहले भी एचडीएफसी बैंक ने एफडी रेट में वृद्धि की थी. नई दरें 18 अगस्त, 2022 से लागू हो गई हैं. हालांकि 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के ही रेट बढ़ाए गए हैं. एचडीएफसी बैंक के मुताबिक, एक साल से दो साल की अवधि वाली एफडी पर 5.50 परसेंट ब्याज मिलेगा. पहले इसी अवधि की एफडी पर 5.35 फीसद ब्याज मिला करता था.

पहले इसी अवधि की एफडी पर 5.35 फीसद ब्याज मिला करता था. इस तरह एक से दो साल में मैच्योर होने वाली एफडी रेट में 15 बेसिस पॉइंट की वृद्धि की गई है. दो साल एक दिन से तीन साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर भी 5.50 फीसद ब्याज मिलेगा. तीन साल एक दिन से पांच साल में मैच्योर होने वाली एफडी पर 6.10 फीसद ब्याज मिलेगा.

4-पंजाब नेशनल बैंक
सरकारी बैंक, पंजाब नेशनल बैंक ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर बढ़ाई है. पीएनबी एफडी की नई दर 17 अगस्त से लागू हैं. पीएनबी के मुताबिक, एक साल से तीन साल की मैच्योरिटी और 5 साल और उससे अधिक की अवधि वाले फिक्स्ड डिपॉजिट के रेट में वृद्धि की गई है. 10 साल तक की एफडी का रेट भी बढ़ाया गया है.

पीएनबी 46 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.25% की ब्याज दर और 7 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर 3.00% की ब्याज दर की पेशकश करना जारी रखेगा. 91 और 179 दिनों के बीच मैच्योरिवी वाली एफडी पर 4.00% ब्याज देना जारी रहेगा, जबकि 180 दिनों और एक वर्ष से कम की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 4.50% ब्याज देना जारी रहेगा.

महाराष्ट्र के रायगढ़ में नाव में मिला अवैध हथियारों का जखीरा, एनआईए की टीम रवाना

0

नई दिल्ली ,। महाराष्ट्र के रायगढ़ के हरिहरेश्वर समुद्र तट पर संदिग्ध नाव में हथियारों का जखीरा मिलने के बाद महाराष्ट्र सरकार ने पूरी घटना की जानकारी केंद्रीय एजेंसियों से साझा की है। जांच एजेंसी एनआईए भी पूरी घटना पर नजर बनाये हुए है। एनआईए मुंबई की एक टीम को भी रायगढ़ रवाना किया गया है। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के हरिहरेश्वर समुद्री तट पर एक संदिग्ध लाइफबोट मिली है, जिसमें 3 एके-47 राइफल और विस्फोटक बरामद हुआ है। घटना के बाद पूरे इलाके में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय जांच एजेंसियों ने भी महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय से घटना की जानकारी ली है। भारतीय कोस्ट गार्ड और केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए भी पूरी घटना पर नजर रखे हुए है। एनआईए की एक टीम को रायगढ़ रवाना किया गया है।
अभी तक की जानकारी के मुताबिक नाव का नाम लेडीहान है और ये मस्कट से यूरोप की तरफ जा रही थी। ये नाव एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक के नाम से रजिस्टर है। महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय के मुताबिक समुद्र में नाव का इंजन फटा और लोगों को निकालने के बाद ये नाव बहकर रायगढ़ के समुद्र तट पर पहुंच गई। इसके बाद भी प्रशासन कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता।
महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि पूरे मामले की हर एंगिल से जांच की जा रही है। इसके अलावा संबंधित केंद्रीय एजेंसियों से भी घटना की जानकारी साझा की गई है। गौरतलब है कि त्योहारों का सीजन होने के चलते रायगढ़ के पूरे इलाके में हाई अलर्ट कर दिया गया है। महाराष्ट्र एटीएस की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। एनआईए की टीम भी जांच में शामिल होने रवाना की गई है।

 

महिला ने तड़के सुबह धौलीगंगा में लगाई छलांग, पुलिस का सर्च अभियान जारी

0

चमोली, जोशीमठ के लाता गाँव की एक महिला ने तड़के सुबह धौलीगंगा में छलांग लगा दी। महिला का अब तक कोई पता नही चल पाया हैं। सूचना पाकर जोशीमठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बीएल भारती, एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुँचकर सर्च अभियान मैं जुटी हुई है। लेकिन अभी तक महिला को कोई पता नही चल पाया है। एसडीआरएफ और पुलिस द्वारा सर्च अभियान लगातार जारी है। जोशीमठ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के अनुसार महिला का नाम नंदी देवी पत्नी यशपाल सिंह उम्र 34 वर्ष इन दिनों अपने मायके आई हुई थी। और महिला की मानसिक स्थिति ठीक नही है। महिला द्वारा अक्सर कई बार घर से भागने की भी कोशिश की गई थी। लेकिन गुरुवार सुबह लगभग 8:30 बजे महिला के भाई द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। लेकिन महिला तेजी से नदी मैं कूद गई। एसडीआरएफ और पुलिस द्वारा सर्च एवं रेस्क्यू अभियान जारी है |

 

महिला को कार में बिठा कर जंगल में किया सामुहिक दुष्कर्म, पुलिस में महिला ने सामुहिक दुराचार की शिकायत कराई दर्ज

 

चम्पावत, फैक्ट्री में काम करके लौट रही एक महिला को ने तीन लोगों जबरन कार में बिठाया और जंगल ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना कल शाम की है। महिला ने आज बनबसा पुलिस थाने पहुंच कर दो आरोपियों के खिलाफ नामजद और एक अज्ञात के ख्लिाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक उधम सिंह नगर की एक 25 वर्षीय महिला जो पिछले लंबे समय से बनबसा क्षेत्र में की एक फैक्ट्री में काम करती है। उसका आरोप है कि कल शाम लगभग 4 बजे वह काम से घर लौट रही थी। इस दौरान देवीपुरा बनबसा के पास तीन लोग कार के साथ खड़े थे। महिला का कहना है कि इनमें से दो को वह जानती है जबकि तीसरे व्यक्ति को वह नहीं जानती। उन्होंने उसके उधमसिंह नगर स्थित घर ले जाने की बात कहकर उसे कार में बिठा लिया। लेकिन वे उसे धनुषपुल वाले रास्ते से झनकईया बंगाली कालोनी ले गये। यहां से वे उसे मोटर साईकिल से पास के जंगल में ले गए। जहां उसके साथ तीनों व्यक्तियों ने सामुहिक दुष्कर्म किया। बाद में महिला ने फोन से अपने पति को पूरी बात बताई। कुछ ही देर में महिला का पति घटना स्थल पर पहुंच गया। आरेाप है कि आरोपियों ने यह बात किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी। आज महिला ने बनबसा पुलिस थाने पहुंचकर दो ज्ञात व एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सामुहिक दुराचार की शिकायत दर्ज कराई। एसओ बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण ने बताया कि मामले की जांच व अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

 

किक्रेटरों पर हमले का मामला : पुलिस ने आईटीआई गैंग के दो और सदस्यों को किया गिरफ्तार

हल्द्वानी, पुलिस ने आईटीआई गैंग के दो और सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिनों एमबीपीजी कालेज परिसर में क्रिकेट खेल रहे युवाओं पर गोली चलाने और एक युवक को तलवार मार कर घयल करने के आरोप में पुलिस उकी तलाश कर रही थी। कल ही पुलिस ने इस गैंग के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

 

इसके अलावा पुलिस ने लूट के एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। इस मामले में घायल छात्र के पिता धानमिल, बरेली रोड निवासी महेन्द्र सिंह बिष्ट ने कोतवाली कुछ ज्ञात व कुछ अज्ञात युवकों के खिलाफ केस दर्ज कराया था।
पुलिस ने आस – पास क्षेत्र के घटना स्थलों के सीसीटीवी फुटेजों का अवलोकन कर कुछ और हमलावरों की पहचान की। कल रात पुलिस ने सीएमटी डहरिया कालोनी निवासी नितिन रावत और पीलीकोठी, मुखनी निवासी नवीन मेहरा को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया। दूसरे गुट का हमला, तलवार व तमंचे चले, एक युवक घायल, पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस की टीम में एसएसआई महेन्द्र प्रसाद, एसआई धर्मेन्द्र कुमार, कांस्टेबल नवीन राणा, सुरेन्द्र सिंह व धर्मेन्द्र मर्तोलिया शामिल थे।

मुख्यमंत्री ने किया बोधिसत्व विचार श्रृंखला ‘बिन पानी सब सून’ संगोष्ठी को सम्बोधित

0

जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिये समेकित प्रयासों की बतायी जरूरत।

देहरादून।  मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित बोधिसत्व विचार श्रृंखला – बिन पानी सब सून विचार संगोष्ठी को सम्बोधित किया। संगोष्ठी में प्रत्यक्ष एवं वर्चुअल रूप से विभिन्न विषय विशेषज्ञों ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे। मुख्यमंत्री ने कहा कि बोधिसत्व विचार श्रृंखला के अंतर्गत बिन पानी सब सून के रूप में विचार श्रृंखला की यह 8 वीं संगोष्ठी है। उन्होंने कहा कि पानी जीवन का आधार है। जल संरक्षण एवं संवर्धन की दिशा में समेकित प्रयासों की जरूरत बताते हुए मुख्यमंत्री ने इस क्षेत्र से जुडे विषय विशेषज्ञों एवं बुद्धिजीवियों के विचारों एवं सुझावों को राज्यहित में उपयोगी एवं व्यावहारिक बताया। उन्होंने कहा कि जल के महत्व, संवर्धन एवं संरक्षण से सम्बन्धित संगोष्ठी के मंथन से निकलने वाला अमृत राज्य की लगभग 17 छोटी-बड़ी नदियों का जल स्तर बढ़ाने के प्रयासों को फलीभूत करने वाला होगा।

उन्होंने कहा कि ऐसे महत्वपूर्ण विषय पर और अधिक विषय विशेषज्ञों के सुझावों का लाभ लेने के लिये राज्य स्तर पर एक फोरम का गठन किया जायेगा। उन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को जन जन का कार्यक्रम बनाने पर बल देते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों की सफलता के लिये सरकार के साथ सभी को सहयोगी बनना होगा। ऐसे कार्यक्रमों का ज्ञान विज्ञान एवं अनुसंधान के माध्यम से आगे बढ़ाना होगा तभी हम अपनी विरासत को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ने में भी सफल हो पायेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जन संवर्धन की दिशा में राज्य में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रति जनपद 75 अमृत सरोवर बनाये जा रहे हैं। इस प्रकार प्रदेश में कुल 1275 अमृत सरोवर तैयार किये जायेंगे।

संगोष्ठी में विषय विशेषज्ञों द्वारा दिये गये सुझावों के संबंध में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बांज के जंगलों के विस्तार, बंजर जमीन को उपजाऊ बनाये जाने तथा चीड के प्रबंधन पर ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि जल का बेहतर प्रबंधन से ही हम जल को बचा पायेंगे तथा नदियों के जल स्तर को बढ़ाने में सफल हो पायेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नीति आयोग की बैठक में उन्होंने हिमालयी राज्यों के लिये अलग नीति बनाये जाने की बात रखी है। राज्य की इकोनॉमी एवं इकोलॉजी का बेहतर समन्वय कर हम संसाधनों का बेहतर उपयोग कर पायेंगे। उन्होंने कहा कि हमें अपने व्यवहार में पानी बचाने की प्रवृत्ति को अपनाना होगा। प्रदेश में जल स्त्रोतों के चिन्हीकरण के साथ ही ग्राम इकाइयों को इससे जोड़ने का प्रयास किया जायेगा।

इस अवसर पर पद्म श्री कल्याण सिंह रावत ने गैर हिमानी नदियों को बचाने के लिये बांज व चौड़ी पत्ती के वृक्षों के रोपण पर ध्यान देने के साथ ही चीड़ का वैज्ञानिक प्रबंधन पर बल दिया। उनका सुझाव था कि होम स्टे योजना के तहत पहाड़ी शैली के भवनों के निर्माण के लिये चीड़ के पेड़ों के दोहन की व्यवस्था हो। बंजर खेतों को आबाद करने तथा बुग्यालों को बचाने की दिशा में भी पहल किये जाने का उनका सुझाव था।

पानी राखो आंदोलन के प्रणेता डॉ. सच्चिदानंद भारती ने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में जल तलैया बनाने तथा धारे नोले के पुनर्जीवीकरण के लिये सरल व टिकाऊ तकनीकि पर ध्यान दिया जाए, जो लोगों को सहजता से जोड़ने का भी कार्य करें। उनका कहना था क धारे बचेंगे तो नदियां भी बचेंगी।

पर्यावरणविद श्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने सुझाव दिया कि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग, पानी के स्त्रोतों का चिन्हीकरण तथा जल संरक्षण के लिये ग्राम पंचायतों को जिम्मेदारी दी जाए। हेस्को के डॉ. विनोद खाती का कहना था कि खेत बंजर होने के कारण पहाड़ों में भूजल संरक्षण में कठिनाई आ रही है।

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ वाटर मैनेजमेंट भुवनेश्वर के डॉ. अशोक नायक, रिमोट सेंसिंग के डॉ प्रवीन, सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड के निदेशक डॉ. प्रशांत राय, जल विज्ञान केन्द्र की सुश्री भक्ति देवी, डॉ रीमा, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रोलॉजी के डॉ. राजेश कुमार सिंह, नौला के श्री बिशन सिंह, कंसल्टेंट श्री भुवन जोशी, वाडिया इंस्टीट्यूट के डॉ. के. सी. सैन, एच. एन. बी. गढ़वाल केन्द्रीय विश्व विद्यालय के प्रो. मोहन सिंह पंवार आदि ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव रखे।इस अवसर पर श्री भुपेन्द्र बसेड़ा द्वारा पानी के महत्व को दर्शाने वाली कैच द वाटर- कैच द रेन गीत की भी प्रस्तुति दी गयी।

इस अवसर पर सचिव मुख्यमंत्री श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन उत्तराखंड विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के महानिदेशक श्री दुर्गेश पंत ने किया।