Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 850

नाबालिग को भगाकर ले जाने वाला गिरफ्तार, नाबालिग भी बरामद

0

रामनगर(सलीम मलिक)। पुलिस ने एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के एक आरोपी को गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया है। मामले में मोहननगर मालधन निवासी एक व्यक्ति ने परमजीत सिंह उर्फ काली पुत्र रघुवीर सिंह निवासी बनगढ़ गोबरा बन्नाखेड़ा थाना बाजपुर पर अपनी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर घर से भगा ले जाने का आरोप लगाया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने एसआई भूपेन्द्र सिंह मेहता, जयवीर सिंह, कमल कुमार, नंदी शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश कर उसके कब्जे से नाबालिग को बरामद करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी कर ली। पुलिस ने आरोपी को उसके खिलाफ भारतीय दण्ड संहिता की धारा 363, 366 ए, 376 तथा पॉक्सो अधिनियम की धारा 5/6 के तहत दर्ज मुकदमे के तहत न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में हल्द्वानी कारागार भेज दिया गया।

अल्मोड़ा में 22 अगस्त से होगा 10 दिवसीय कुमाऊं महोत्सव का आयोजन

अल्मोड़ा, कुमांऊ महोत्सव का जीआईसी अल्मोड़ा के खेल मैदान में आयोजित होगा। आयोजकों की ओर से कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां तेज हो गई है।कार्यक्रम श्रीराम सांस्कृतिक एवं सामाजिक सेवा समिति की ओर से आयोजित किया जा रहा है। हर रोज आयोजित होने वाली स्टार नाइट कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेंगी | पालिका सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान समिति के सदस्यों ने बताया कि नगर के राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रम, नृत्य एवं गायन, खेल प्रतियोगिता, मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की जा रही है।

इसके अलावा हर रोज स्टार नाइट भी होगी।उन्होंने बताया कि महोत्सव की शुरुआत 22 अगस्त सोमवार को नंदादेवी मंदिर से मुख्य बाजार होते सिद्धनौला तक कलश यात्रा और सांस्कृतिक जुलूस निकाला जाएगा। जिसके बाद मटकी फोड़ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।बताया कि सांस्कृतिक जुलूस के दौरान बच्चों के लिए ऊंट की सवारी का भी इंतजाम किया गया है।
यही नहीं प्रतिदिन शाम 5 बजे से विभिन्न विद्यालयों के रंगारंग कार्यक्रम होंगे, सायं 6 बजे से नृत्य एवं गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन और वॉलीबाल प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएंगी।समापन के दिन 31 अगस्त को सायं 3 बजे से जलेबी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

स्टार नाइट होगी आकर्षण का केन्द्र :
कार्यक्रम में प्रतिदिन स्टार नाईट का आयोजन होगा, यह कार्यक्रम शाम 8 बजे से शुरू होंगे इसमें राकेश कनवाल, दीवान कनवाल,हरिमानंद,कौशल पांडे,माया उपाध्याय, प्रकाश कुमार,खुशी जोशी,कैलाश कुमार, गोविंद दिगारी, बेबी प्रियंका, विकास भारद्वाज, रमेश बाबू गोस्वामी, इन्दर आर्या, एसी भारद्वाज सहित अनेक उभरते कलाकारों की ओर से अपनी कला का प्रदर्शन किया जाएगा।इस मौके पर समिति के अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, मुख्य संयोजक अमरनाथ सिंह नेगी, वैभव पांडे, मनोज सिंह पंवार, दीपक साह, पंकज भगत, डॉ. संतोष बिष्ट आदि मौजूद रहे |

 

नगर निगम की बोर्ड बैठक : दाखिल खारिज शुल्क और सफाई यूजर चार्ज में बढ़ोतरी का विरोध

देहरादून, नगर निगम सभागार में शनिवार को बोर्ड बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न वार्डों के विकास कार्यों से जुड़े प्रस्तावों पर चर्चा की गई। पार्षदों ने दाखिल खारिज शुल्क, सफाई यूजर चार्ज में बढ़ोतरी का विरोध किया। बैठक में निगम की आय व्यय को लेकर भी चर्चा हुई।

बोर्ड बैठक में विधायक उमेश शर्मा काऊ ने जिले में आई आपदा से हुए नुकसान और राहत कार्य की जानकारी दी। विधायक ने बताया कि एनडीआरएफ ने तीन घन्टे पानी में रहे लोगों को बचाया। डूबे हुए एक व्यक्ति ने टहनी हिलाकर बचाव के संकेत दिए। उन्होंने कहा सीएम स्वयं राहत कार्य का जायजा लेने के लिए पहुंचे। पार्षद भी घटना स्थल पर डटे रहे। उन्होंने शुल्क बढ़ोतरी का प्रस्ताव स्थगित करने की मांग की। कहा कि आगे चुनाव भी लड़ना है। इसलिए जनता के हितों का ध्यान रखें।

 

सरखेत में आपदा प्रभावितों को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने वितरित की राहत सामग्री

देहरादून, प्रदेश के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने शनिवार को देर सांय एक बार फिर सरखेत, देहरादून के आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की। वह रेस्क्यू केंद्र मालदेवता के ‘शिव जूनियर हाईस्कूल’ में पहुंचे, मंत्री गणेश जोशी ने यहां आपदा प्रभावित परिवारों को राशन, कपड़े, बिस्तर, बर्तन आदि अभी आवश्यक राहत सामग्री वितरित की।
मंत्री गणेश जोशी ने प्रभावितों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद का भी भरोसा दिलाया। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि, इस मुश्किल घड़ी में सरकार पीड़ितों के साथ है और उनका जीवन दोबारा सुचारू रूप से शुरू करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।
राहत सामग्री के रूप में चादर एवं तकिया, प्रेशर कुकर, पतीले, कढ़ाई, तवा, चकला एवं बेलन, छाते, थाली, गिलास, कटोरी, आटा छन्नी, करछी, ट्रैक सूट, महिला सूट, बच्चों के कपड़े, चप्पले, चम्मच, चाकू, मोमबत्ती, माचिस, टॉर्च, कंबल, बाल्टी, मग, स्ट्रेचर, गद्दे, चारपाई, गैस सिलेंडर, रेगुलेटर, रबर ट्यूब, हॉट प्लेट सिंगल बर्नर वितरित किए गए।

इन परिवारों को बांटी राहत सामग्री:

दिनेश कोटवाल पुत्र श्री पूरण सिंह, राजेश पुत्र श्री प्रेम दास, सुरेश पुत्र श्री प्रेम दास, सुभाष पुत्र श्री प्रेम दास, संजय पुत्र श्री जसपाल, सोहन लाल पुत्र श्री देवदास, मनोज पुत्र श्री शूरवीर सिंह, दीपक पुत्र श्री कंवर सिंह पवार, श्रीमती सोहनी देवी पत्नी श्री कंवर सिंह, दिनेश पुत्र श्री बचन सिंह कैंतुरा, रमेश कैंतुरा पुत्र श्री बलबीर सिंह कैंतुरा, विक्रम सिंह पंवार पुत्र श्री मातवर सिंह, अभिषेक कोटवाल पुत्र श्री दिनेश कोटवाल, अंकित कोटवाल पुत्र श्री दिनेश कोटवाल, सुखपाल पुत्र श्री जसपाल।

इस अवसर पर भाजपा ज़िलाध्यक्ष शमसेर सिंह बिष्ट, ज़िला पंचायत सदस्य बीर सिंह चौहान, अपर ज़िलाधिकारी केके मिश्रा, अपर सिटी मजिस्ट्रेट मायाराम जोशी, तहसीलदार सोहन सिंह रांगर, मनजीत रावत, प्रधान संजय क़ोटवाल, प्रधान दिनेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय खेल दिवस : सीएम खिलाड़ी उदीयमान योजना 29 अगस्त को होगी लॉन्च

0

देहरादून, उत्तराखंड के आठ से 14 साल तक के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने को धामी सरकार राष्ट्रीय खेल दिवस पर सीएम खिलाड़ी उदीयमान योजना लॉन्च करेगी। राष्ट्रीय खेल दिवस पर 29 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी इसे लॉन्च करेंगे। राज्यभर के करीब चार हजार खिलाड़ियों का इस योजना का लाभ मिलेगा।
शुक्रवार को यमुना कॉलोनी स्थित कैंप कार्यालय में खेल मंत्री रेखा आर्या ने राष्ट्रीय खेल दिवस की तैयारियों की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस योजना के दायरे में लाया जा रहा है। इन्हें 1500 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
चयनित लाभार्थियों को तीन महीने की प्रोत्साहन राशि के चेक एक साथ मिलेंगे। 29 अगस्त को दून में मुख्य कार्यक्रम होगा। जिला स्तर पर स्थानीय विधायक, जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्यक्रम होंगे। उन्होंने कहा, यहां के बच्चे-किशोर और युवाओं में खेल भावना भी है और क्षमताओं में वो किसी कम भी नहीं हैं। इन खिलाड़ियों को उपयुक्त संसाधन और सहायता की ही जरूरत है।

पौड़ी के यमकेश्वर में भारी तबाही : आपदा से प्रभावित हुआ पूरा क्षेत्र, आपदा प्रभावित क्षेत्रों की जिला प्रशासन ने जारी की सूची

0

यमकेश्वर, पौड़ी जनपद के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र में वर्ष 2014 की अगस्त माह के आपदा के घाव अभी भरे नहीं थे कि 8 साल बाद फिर अगस्त की 19 तारीख में बादल फटने से यमकेश्वर के हालात वैसे ही हो गये हैं। यमकेश्वर में दौबारा बादल फटने से जगह जगह नुकसान होने की खबरे मिल रहीं हैं। जिला प्रशासन ने यमकेश्वर मेंं आपदा से प्रभावित गांव और वहां आपदा से घटित घटनाओं की सूची जारी की है।

जिला प्रशासन द्वारा जारी सूची के अनुसार यमकेश्वर के विनक गांव में एक वृद्ध महिला दर्शनी देवी की दीवार गिरने से मृत्यु हो गयी है। वहीं जो गांव सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं, उनमें ग्राम विनक, ग्राम आवई, ग्राम पम्बा वल्ला,ग्राम मराल, ग्राम दिवोगी, ग्राम बैरागढ, ग्राम ढुंगा, ग्राम महेड़, ग्राम काण्डई, ग्राम पटना, ग्राम उमरोली, ग्राम विथ्याणी, ग्राम बडोली बड़ी आदि स्थानों पर आपदा की घटना की पुष्टि की है। वहीं स्थानीय निवासियों की पशु हानि हुई है जिसमें ग्राम दिवोगी, 01 भैंस की मृत्यु, ग्राम काण्डई में 01 गाय की मृत्यु, ग्राम मराल में 02 गायों की मृत्यु, ग्राम बडोली बडी में दीवार के मलवे में 01 गाय, और बैल दब गये हैं।

वहीं आपदा के कारण आवासीय भवन जो क्षतिग्रस्त हुए जिनमें ग्राम आवई में 01 भवन,ग्राम पम्बा वल्ला में 03 भवन, ग्राम बैरागढ में 03 भवन, ग्राम बूंगा, में 05 भवन और ग्राम विनक में 01 भवन क्षतिग्रस्त हुआ है। वहीं निजी सम्पत्ति जिसमें गौशाला या शौचालय क्षतिग्रस्त हुए हैं जिसमें से ग्राम महेड़ा में 03 गौशाला क्षतिग्रस्त,ग्राम मराल, 01 चक्की, ग्राम पटना 01 शौचालय,ग्राम बूंगा में 01 शौचालय ग्राम बैरागढ,03 वाहनों की क्षति, ग्राम उमरोली में 02 आवासीय भवनों में मलवा आ गया है। ग्राम बिथ्याणी में 01 गौशाला क्षतिग्रस्त, गा्रम बड़ोली में 01 गौशाला व 01 शौचालय क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं कई जगह पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त हो गयी हैं, मराल, उमरोली, की पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त हुई, वही उमरोली में पेयजल टैंक व बडोली में मंदिर क्षतिग्रस्त होने की खबर है। वहीं ग्राम मराल में लगभग 40 नाली कृषि भूमि क्षतिग्रस्त है।
वहीं आपदा के कारण सड़के अवरूद्ध हो गयी हैं, जिनमें से नालीखाल, भरपूर-पठोला, मोटर मार्ग, किमसार धारकोट मार्ग, स्याळनी स्यालकण्डी मोटर मार्ग, डांडामंण्डी बल्ली मोटर मार्ग गूम पोखटा मोटर मार्ग, जाखणीखाल- अमोला मोटर मार्ग, स्व जगमोहन सिंह नेगी मोटर मार्ग (एन0एच0-06) मोटर मार्ग यातायात हेतु अवरूद्ध, नालीखाल बनचूरी-नैल, कपोल काटल, मोटर मार्ग किमी0 46 व 47 में भारी मलवा आने के कारण अवरूद्ध हैं। यमकेश्वर लिंग मोटर मार्ग किमी 01,02 व 03 एवं 05 में यातायात हेतु अवरूद्ध है। ठांगर से गाजसेरा मोटर मार्ग के किमी 02 एवं 03 में यातायात हेतु अवरूद्ध है। वहीं घट्टू गाड़ सिलोगी चैलूसेण- गुमखाल, ढेरियाखाल बीरोंखाल मार्ग को खोले जाने हेतु जेसीबी मशीन लगायी गयी है।
इसके अतिरिक्त अन्य जगह भी भवन व वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिसमें बुकण्डी में सतेश्वर प्रसाद जोशी का पुराना मकान क्षतिग्रस्त हुआ है, वहीं बुकण्डी के कृपाल सिंह चौधरी के घर के समीप पहाड़ भूस्खलन होने से घर का प्रागंण क्षतिग्रस्त होने की खबर है। साथ ही ग्राम मल्ला बणास के ताल शहजादा में रणवीर सिंह बिष्ट की गौशाला और भारस िंसह बिष्ट का मकान आंशिक रूप से प्रभावित हुआ है। वहीं बुकण्डी में दो वाहनों के मलवे में दबने की सूचना है। जिसमें ग्राम दिवोगी के साईकिलवाड़ी में पेयजल लाईन क्षतिग्रस्त हो गयी है, जिस कारण पानी आपूर्तित नहीं हो पा रहा है। साथ ही धारकोट जुलेड़ी मोटर मार्ग पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गया है, साथ ही काण्डाखाल ताल खैराणा मोटर मार्ग क्षतिग्रस्त है।No photo description available.

No photo description available.

 

देहरादून के सरखेत में आपदा प्रभावित क्षेत्र का कृषि मंत्री गणेश जोशी ने किया स्थलीय निरीक्षणMay be an image of 6 people, people sitting, people standing and outdoors

देहरादून, प्रदेश के कृषि एवं ग्राम्य विकास मंत्री गणेश जोशी ने बीती रात्रि देहरादून के सरखेत (मालदेवता) में बारिश से हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण करने आपदा प्रभावित क्षेत्र पहुँचे।
गौरतलब है कि सरखेत (मालदेवता) में बादल फटने के कारण अत्यधिक नुक़सान हुआ है। रायपुर क्षेत्र में बादल फटने के बाद स्थानीय नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। इसके साथ ही रायपुर से थानों मार्ग में जो सॉन्ग नदी पर पुल बना था वह भी टूट गया है।
घटना की सूचना मिलते ही शनिवार प्रातः 6.45 मिनट पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी घटना स्थल पहुंचे, जिसके बाद मौके पर पहुंचे जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ मंत्री जोशी ने प्रभावित क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को राहत बचाव कार्य में तेजी से कार्य करने के लिए निर्देशित किया। गौरतलब है कि सरखेत मालदेवता में आपदा के कारण कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने आज के अपने सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए। मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि वह आज पूरा दिन आपदा प्रभावित इलाके में रहकर व्यवस्था का निरीक्षण करेंगे। काबीना मंत्री जोशी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से आग्रह कर घायलों को अस्पताल पहुँचाने के लिए हेलीकाप्टर की व्यवस्था करवाई। हेलीकाप्टर द्वारा आपदा प्रभावित क्षेत्र के दिनेश सिंह कैंथुरा, उनकी माता सोंधी देवी और उनकी पत्नी सुनीता को देहरादून के मैक्स अस्पताल लाए ताकि उन्हें त्वरित एवं उचित इलाज मिल सके।
काबीना मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सरखेत में भारी बारिश से काफी नुकसान हुआ है। 10 मकान बह गए हैं, 8 मकान दब गए हैं, 5 लोग लापता है। 60 से अधिक पशुओं की हानि हुई है, कई गाड़ियां बह गई है, 5 लोग घायल हुए हैं, जिसमें दिनेश सिंह, सुनीता देवी और सोंधी देवी उनको मैं हेलीकॉप्टर से एअरलिफ्ट कराकर मैक्स अस्पताल में लाया हूं और उनका उपचार चल रहा है। मंत्री जोशी ने कहा कि उनका जो भी इलाज होगा उसका खर्चा राज्य सरकार वहन करेगी। मंत्री जोशी ने कहा कि इस कष्ट की घड़ी में पूरी सरकार उनके साथ खड़ी है। मुख्यमंत्री खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं, बार-बार मुझसे जानकारी ले रहे थे कितना नुकसान हुआ है। मैं इसके लिए मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करता हूं और जो भी हर संभव मदद होगी वह लोगों की की जाएगी। फिलहाल प्रभावितों को एक डिग्री कॉलेज में शिफ्ट कर रहे हैं। चूँकि यह घाटी रहने योग्य नहीं है, अतः प्रभावित परिवारों की परमानेंट शिफ्टिंग की भी व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी सोनिका, एसएसपी डीएस कुंवर, वीर सिंह, अनुज कौशल, समीर पुंडीर, प्रधान दिनेश कुमार, सरखेत प्रधान संजय क़ोटवाल, घनश्याम नेगी, बीडीसी बालम सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

विद्यालयों में हुआ अवकाश तो आपदा प्रभावितों को भेजा विद्यार्थियों के लिए तैयार भोजनMay be an image of 10 people, food and outdoors

देहरादून, शनिवार को देहरादून जनपद में हुई अतिवृष्टि से प्रभावित इलाकों में शिक्षा विभाग द्वारा 10000 व्यक्तियों हेतु निशुल्क भोजन की व्यवस्था की गई। जनपद के अधिकांश क्षेत्रों में हुई अतिवृष्टि के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा विद्यालयों में अवकाश का निर्णय लिया गया, किन्तु सूचना समय पर प्राप्त न होने के कारण पीएम पोषण योजना की केन्द्रीयकृत रसोई से विद्यार्थियों के लिए भोजन तैयार किया जा चुका था। ऐसी स्थिति में तत्काल वंशीधर तिवारी, महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा द्वारा मुख्य शिक्षा अधिकारी डा० मुकुल कुमार सती को तैयार भोजन से गाड़ियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों में भेजने के निर्देश दिये गये। मुख्य शिक्षा अधिकारी, देहरादून द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों मालदेवता कोल्हूपानी, डोईवाला तथा विकासनगर में बाढ़ प्रभावितों के लिए तथा भाऊवाला, आईएसबीटी के समीपस्थ बस्तियों में भोजन पहुंचाया गया।May be an image of 7 people, tree, road and text that says 'CARRY TURBO'

 

नदी के तेज बहाव में फंसी कार में सवार पांच लोगों एसडीआरएफ ने सकुशल बचायाMay be an image of 12 people, people standing and outdoors

देहरादून, नदियों के विकराल रूप में थानो-रायपुर रोड के बीच में पुल टूटने से एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी के तेज बहाव में फंस गई। कार में पांच लोग सवार थे। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर पांच लोगों को सकुशल बचाया गया।
तड़के हुई बारिश उत्तराखंड के कई जिलों में भारी तबाही लेकर आई। देहरादून के पास मालदेवता सरखेत, टिहरी और यमकेश्वर इलाके में बादल फटने से भारी तबाही मची है। जिलाधिकारी सोनिका के मुताबिक आपदा में सात लोग लापता बताए जा रहे हैं। जबकि तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हैं।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कीर्तिनगर क्षेत्र में सुबह 7 बजे ग्राम कोठार में 14-15 कमरों का आवासीय भवन भूस्खलन होने से मलबे में दब गया है। जिससे 80 वर्षीय बचनी देवी दब गई है। अलग-अलग जगहों पर आपदा में फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आपदा प्रबंधन की टीम मौके पर पहुंची हैं।

नगर विधायक व सीडीओ ने किया बण्डीकूट मेनहाल क्लीनिंग रोबोट का उदघाटन

0

हरिद्वार  (कुलभूषण) पूर्व कैबनेट मंत्री व पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हरिद्वार विद्यान सभा क्षेत्र से विद्यायक मदन कौशिक एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने शनिवार को आर्यनगर चौक ज्वालापुर में ओएनजीसी के सीएसआर मद से प्राप्त सीवर लाइन की सफाई करने हेतु 32 लाख की लागत से निर्मित बण्डीकूट मेनहोल क्लीनिंग रोबोट का पूजा अर्चना कर उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के अवसर पर मदन कौशिक ने बण्डीकूट मेनहोल क्लीनिंग रोबोट का उल्लेख करते हुये बताया कि कभी मेन होल के बाधित होने पर सफाई करने वाले कर्मचारी को मेन होल के अन्दर जाना पड़ता था इससे कई बार दुर्घटना होने का भी भय रहता था। उन्होंने कहा कि अब मेन होल की सफाई आदि का कार्य हरिद्वार में इस उच्च स्तर की तकनीक के माध्यम से होगा। उन्होंने कहा कि आज हरिद्वार को ओएनजीसी के सीएसआर मद से नई तकनीक वाली मशीन बण्डीकूट मेनहोल क्लीनिंग रोबोट प्राप्त हुई हैए जिसे सीवर आदि का कार्य करने वाली कार्यदायी संस्था जल संस्थान को विधिवत रूप से सौंपा गया है।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने ओएनजीसी को धन्यवाद देते हुये बण्डीकूट मेनहोल क्लीनिंग रोबोट के बारे में बताया कि इस मशीन को ऑटोमेटिक एवं मैनुअली दोनों ही प्रकार से आपरेट किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अब किसी को भी मेनहोल के अंदर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसमें स्थापित मॉनिटर के माध्यम से मेन होल के अन्दर की सारी गतिविधियां पता लग जायेगी उसी अनुसार मशीन को कमाण्ड देकर मेन होल के अन्दर की सफाई आदि का कार्य किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि कुछ शहरों के नगर निगमों द्वारा इस रोबोट के माध्यम से मेनहोल की सफाई का कार्य किया जा रहा है उसी से हमने फीडबैक या प्रेरणा ली हैए जिसे देखते हुये जिलाधिकारी विनय शंकर पाण्डेय की पहल पर हरिद्वार में भी इसे स्थापित किया जा रहा है तथा रोबोट की मेनहोल आदि में कार्य करने की सफलता को देखने के बादए भविष्य में आवश्यकतानुसार और मशीनें स्थापित की जायेंगी तथा इस मशीन के संचालन के लिये कार्यदायी संस्था जल संस्थान के कार्मिकों को रोबोट निर्माता कम्पनी.जेनरोबोटिक्स की एजेंसी प्रशिक्षण भी देगी।
इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान अजय कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारीगण तथा एजेंसी के इंजीनियर आदि उपस्थित थे।

तबला वादक अनुराधा एस एम जे एन कॉलेज के सभागार में देंगी प्रस्तुति

0

हरिद्वार ( कुलभूषण) एस एम जे एन कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि महाविद्यालय का पुरातन छात्रों हरिद्वार नागरिक मंच तथा इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी आफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविख्यात भारत की प्रथम महिला तबला वादक महाविद्यालय के सभागार में 22 अगस्त को अपनी प्रस्तुति देंगी। उन्होंने बताया कि इनको लेडी जाकिर हुसैन के नाम से जाना जाता है इनके नाम अनेकों उपलब्धियां दर्ज हैं।
पंडिता अनुराधा पाल वर्ल्ड आफ म्यूजिक आर्ट एण्ड डांस महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करने वाली पहली तथा सबसे युवा भारतीय महिला संगीतकार हैं। विश्व की पहली महिला तबला वादक पंडिता अनुराधा पाल प्रसार भारती और आईसीसीआर से जुड़ी शीर्ष स्तर की कलाकार हैं। अनुराधा पाल लगभग चार लाख प्रंशसकों के लिए प्रतिष्ठित वुड स्टाक महोत्सव पोलेण्ड 2008 और एक लाख पचास हजार प्रशंसकों के लिए डब्ल्यूओएमडी यूके.1999 में अपनी कला का प्रदर्शन करने वाली पहली और सबसे युवा भारतीय महिला संगीतकार हैं।
आईक्यूएसी प्रभारी डा संजय माहेश्वरी ने बताया कि पंडिता अनुराधा पाल को भारत के राष्ट्रपति द्वारा भी पुरस्कृत किया गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इन्हें भारत की लक्ष्मी के नाम से सम्बोधित किया गया तथा इसी आधार पर इन्हें बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओ योजना का ब्राड अम्बेसडर नियुक्त किया गया। अनुराधा पाल 30 से अधिक देशों में 5000 से अधिक कन्सर्ट एवं कार्यशाला सम्पादित कर चुकी हैं।

 

डी पी एस रानीपुर में बच्चों ने अतंर्विद्यालयी प्रतियोगिता मे अंग्रेजी नाटक लिटेराटी कॉपकर्सो का किया मंचन

हरिद्वार (कुलभूषण) डीपीएस रानीपुर में शानिवार को अंतर्विद्यालयी अंग्रेजी नाट्य मंचन प्रतियोगिता लिटेराटी कॉनकर्सो का आयोजन किया गया जिसमें हरिद्वार जनपद के 11 विद्यालयों विद्या मंिदर सेक्टर.5 भेल डीपीएस रूड़की जमदग्नि पब्लिक स्कूल लक्सर डीपीएस दौलतपुर मोंटफोर्ट रूड़की ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल रूड़की न्यू सेंटथॉमस ऐकेडमी द आक्सफॉर्ड स्कूल सेंटमेरी सीनियर से0 स्कूल एवं डीपीएस रानीपुर ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं बच्चों के समूह स्वागत गान से किया गया। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों से आए बाल कलाकारों ने शेक्सपियर के उपन्यासों पर आधारित कहानियों को दर्शातें हुए जीवन के विभिन्न पहलूओं को मंच पर जीवंत किया। सभी बाल कलाकारों ने अपने अपने बेजोड़ अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर निर्णायक मण्डल के रूप में वीना कौल राधिका नागरथ एवं कृतिका मानसिंह उपस्थित रहीं।
प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा ने सभी प्रतिभागी विद्यालयों एवं छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि साहित्य एवं अभिनय व्यक्तित्व को निखारने एवं अभिव्यक्त करने का एक सशक्त माध्यम है तथा जीवन को जीवंत करने के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना अत्यंत आवश्यक है और इसीलिए डीपीएस रानीपुर 2012 से निरंतर इस प्रतियोगिता के माध्यम से तरुण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता आ रहा है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से अन्य विद्यालयों से वैचारिक आदान प्रदान के साथ साथ आपसी सामंजस्य एवं सौहार्द की भावना भी विकसित होती है।
उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान की।
इस प्रतियागिता में प्रथम स्थान पर डीपीएस रानीपुर के रेहांश चौधरी एवं वंशिका पटेल रहे। द्वितीय स्थान सेंटमेरी सी से स्कूल ज्वालापुर की अनन्या सिंह एवं शुभांगी बेनीवाल ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर ऑक्सफोर्ड स्कूल रौशनाबाद के हिया राजपूत एवं अंश कुमार रहे।

सीएम धामी के निर्देश पर डीजीपी उत्तराखंड़ ने दी एसटीएफ को अन्य परीक्षाओं की जांच की जिम्मेदारी

0

देहरादून, प्रदेश के मुखिया पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर डीजीपी उत्तराखंड़ ने एसटीएफ को अन्य परीक्षाओं की जांच की जिम्मेदारी दे दी | श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने बताया कि यूकेएसएसएससी (UKSSSC) द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय परीक्षा की जांच एसटीएफ (STF) द्वारा की जा रही है। इसी परिपेक्ष्य में पूर्व में आयोजित हुई सचिवालय रक्षक एवं कनिष्ठ सहायक (ज्यूडिशियरी) परीक्षाओं की जांच भी एसटीएफ के सुपुर्द की गई है।

वर्ष 2020 में उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा वन आरक्षी (फॉरेस्ट गार्ड) परीक्षा में ब्लूटूथ के जरिये नकल कराने वाले गिरोह को पकड़ा था, जिस संबंध में जनपद हरिद्वार और पौड़ी गढ़वाल में अभियोग पंजीकृत हैं। इन अभियोगों का भी एसटीएफ द्वारा पुनः परीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया l

आफत की बारिश : मालदेवता में फटा बादल, सात घर बहे, सौंग नदी पर बना पुल का कुछ हिस्सा टूटा

0

देहरादून, जनपद में शुक्रवार की शाम से चल रही बारिश ने आफतों का पहाड़ खड़ा कर दिया, बारिश ने रातभर देहरादून में जमकर कहर बरपाया। देर रात से देहरादून और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है जो कहर बनकर टूट रहा है। देर रात देहरादून के मालदेवता में बादल फटने से सात घर बह गए। वहीं सरखेत से 40 लोगों का रेस्‍क्‍यू किया गया। रायुपर और थानो को जोड़ने वाला पुल भी सौंग नदी के ऊफान पर आने से टूट गया है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर राहत बचाव में लगी हुई है |

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर हो रही भारी वर्षा के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के बारे में आपदा प्रबंधन विभाग से जानकारी ली। प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। प्रभावित क्षेत्रों में आपदा प्रबंधन की टीमें लगातार कार्य कर रही हैं।

मुख्यमंत्री ने सभी से अनुरोध किया है कि अनावश्यक यात्रा न करें व नदी एवं बहाव क्षेत्र की ओर जाने से बचें।

रायपुर से थानों रोड जाने वाला पुल का कुछ हिस्सा टूटा

भयंकर बारिश के कुछ जानवरों के बहने की भी सूचना है। अभी तक किसी जनहानी की सूचना नहीं है। वहीं सौंग नदी के ऊफान पर आने से रायपुर से थानों रोड जाने वाला पुल का कुछ हिस्सा भी टूट गया है। मौके पर रायपुर विधायक उमेश शर्मा पहुंचे और हालातों का जायजा लिया।

बादल फटने के बाद आए भारी मलबे में कई वाहन बहे
देहरादून में शुक्रवार रात से हो रही तेज बारिश के बाद मालदेवता क्षेत्र के शेरकी गांव क्षेत्र में बादल फटने की घटना हुई है। बादल फटने के बाद आए भारी मलबे में कई वाहन बह गए। मालदेवता में बादल फटने से सात घर बह गए। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी घटना स्थल जायजा लेने पहुंच चुके हैं, राहत का कार्य जारी है |

वहीं सरखेत गांव से 40 लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया
एसडीआरएफ की टीम द्वारा मालदेवता सरखेत ग्राम से 40 लोगों को सुरक्षित स्‍थानों पर पहुंचाया गया है। तेज वर्षा के कारण देहरादून के टपकेश्वर से बहने वाली तमसा नदी ऊफान पर आ गई। इस कारण यहां मां वैष्णो देवी गुफा मंदिर में जाने वाला पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया है। डोईवाला में सौंग नदी अपने पूरे ऊफान पर है। यहां नदी किनारे बसे केशवपुरी और राजीव नगर के लोगों के लिए चेतावनी जारी कर दी गई है। कई लोगों को एसडीआरएफ और पुलिस द्वारा सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया।इधर भोगपुर में महादेव खाला भी ऊफान पर है। यहां तेलपुरा गांव में घरों में पानी घुस गया है। रायवाला के समीप ठाकुरपुर नेपाली फार्म में घरों में बारिश का पानी घुस गया है। ऋषिकेश के ठाकुर पुर गांव के भीतर भी जलभराव की स्थिति बन गई है।
विगत दिन से लगातार हो रही बारिश के कारण पहाड़ों पर भी कई जगह से भूस्खलन की खबरें भी आ रही है |

 

 

उत्तराखण्ड़ में लगातार बारिश जारी : मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों का मौसम बुलेटिन जारी किया

देहरादून, मौसम विभाग ने मौसम बुलेटिन जारी करते हुए 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। शुक्रवार को जारी मौसम बुलेटिन के अनुसार मौसम विभाग के निदेशक ने बताया कि उत्तराखंड राज्य के नैनीताल चंपावत, उधमसिंह नगर एवं देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है तथा शेष जनपदों में कई कई गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार पड़ने की संभावना बताई गई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने 20 अगस्त को राज्य के चमोली, बागेश्वर एवं देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना तथा राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कही कही गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार पड़ने की संभावना व्यक्त की है।

मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में हल्के से मध्य भूस्खलन और चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कें राजमार्ग में अवरोध की स्थिति उत्पन्न हो सकती है तथा पहाड़ी क्षेत्र में कहीं-कहीं नदी नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है। इससे मौसम विभाग ने सतर्कता बरतने की अपील की है इसके अलावा 21 अगस्त को राज्य के पर्वतीय क्षेत्र में कही कही तेज बौछार के साथ जनपदों के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा एवं गर्जन के साथ बौछार हो सकती है। वहीं 22 अगस्त को पर्वती क्षेत्र में कई कई तेज बौछार के साथ देहरादून टिहरी पौड़ी नैनीताल एवं चंपावत जनपदों के अनेक स्थानों तथा शेष जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। वही 23 अगस्त को पर्वतीय क्षेत्र में कही कही तेज बौछार के साथ देहरादून,टिहरी ,पौड़ी, नैनीताल एवं चंपावत जनपदों के अनेक स्थानों तथा जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना जताई गई है।

यमकेश्वर में बादल पटने की खबर, हेवल, ताल और यमकेश्वर में काफी नुकसान होने की सूचना 

0
यमकेश्वर (अजय सिंह रावत),    पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लाक विगत दिन से हो रहे मुसलाधार बारिश के चलते पहाड़ी  क्षेत्रों में बादल फटने कि खबरें आ रही हैं। यमकेश्वर के ताल घाटी एवं हेवल घाटी और यमकेश्वर क़ि सतरूद्रा नदी में बाढ़ आने से काफी नुकसान होने कि खबर हैं, बताया जा रहा हैँ कि हेवल घाटी में लोगों कि कार और कुछ घरो में नुकसान हुआ हैं |
    इन दोनों घाटियों में, 2014 के जैसे हालात हो गए है, ताल घाटी का सब जगह से सम्पर्क मार्ग कट गया है । स्थानीय लोग सारी रात डरकर जागते रहे। खबर मिली है कि यमकेश्वर मंदिर के प्रांगण में भी नुकसान हुआ है वहीं पनयारी गदेरे में बादल फटने से काफी नुकसान होने क़ि सूचना मिल रही है,कई लोगों के वाहन बहने कि सूचना है।
   ग्राम प्रधान दिवोगी के सत्यपाल रावत ने बताया क़ि दिवोगी में काफी नुकसान हुआ  है, जिसका आंकलन किया जा रहा है । वहीं नीलकंठ के आस पास के क्षेत्र के गांव मराल आदि में भी नुकसान होने कि खबर आ रही है। यहां हेवल नदी में जल स्थर बढ़ने से काफी नुकसान होने की खबर आ रही है , जगह जगह सड़के टूट गयी है , नदी से लगे टूरिस्ट कैंप में भी काफी नुकसान बताया जा रहा है , नदी किनारे लगे कैंप तथा पार्किंग में खड़ी गाड़ियाँ नदी के तेज़ बहाव में बह गयी।

कैप्टन देवेश जोशी को मिला शौर्य पुरस्कार, झारखंड में 21 लोगों की बचाई थी जान

0

देहरादून, पिथौरागढ़ के गौलचौरा निवासी कैप्टन देवेश जोशी को साहस, वीरता और उत्कृष्ट कार्य करने के लिए शौर्य पुरस्कार प्रदान किया गया है। उन्हें यह वीरता पुरस्कार उन्हें झारखंड के देवघर में रोपवे में फंसे यात्रियों को सकुशल निकालने हेतु ऑपरेशन त्रिकूट की सफलता पर प्रदान किया गया। उनको अवार्ड मिलने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है। देवेश जोशी मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के गणाई गंगोली तथा वर्तमान में खटीमा के निवासी हैं। उनके पिता गिरीश जोशी राजकीय विद्यालय में शिक्षक तथा माता गृहिणी है। उन्हें दिल्ली में 15 अगस्त को आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति ने अदम्य साहस के लिए गैलेंटरी अवार्ड ( शौर्य पुरस्कार) प्रदान किया। उन्हें यह अवार्ड झारखंड के देवघर में रोपवे में ट्राली में 48 घंटे तक फंसे पर्यटकों को सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन त्रिकुट की सफलता पर प्रदान किया गया।

आपको बता दें कि देवघर में 17 विभिन्न रोपवे के खराब होने के कारण सभी ट्रालियां आकाश में झूल रही थी जिनमें महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और पुरुष पर्यटक शामिल थे। सेना के चलाए ऑपरेशन त्रिकुट में लेफ्टिनेंट देवेश ने टीम का नेतृत्व करते हुए 21 यात्रियों की जान बचाने के साथ ही साहस का परिचय देते हुए क्रासिंग करते हुए ट्रालियों तक पहुंचने और अपने साथियों की सहायता से रस्सियों के सहारे फंसे पर्यटकों को सकुशल निकाला था। उनके इस अदम्य साहस के लिए उन्हें सम्मानित किया गया है। वही जवान के सम्मान पर प्रदेश और परिवार में खुशी की लहर है। सीएम धामी ने भी कैप्टन देवेश को शौर्य पुरस्कार के लिए बधाई दी गई।

 

फार्च्युन टॉकीज मोशन पिक्चर्स की पलायन, महिला सशक्तीकरण व शिक्षा के विषय पर उत्तराखंडी फिल्म ‘माटी पछयाण’ का टीजर जारीUttarakhandi film Mati Pehchan on the big screen with the theme of  migration women empowerment and education - पलायन, महिला सशक्तीकरण व शिक्षा  के विषय के साथ बड़े पर्दे पर एक ओर

देहरादून, फार्च्युन टॉकीज मोशन पिक्चर्स ने अपनी पहली उत्तराखंडी फीचर फिल्म ‘माटी पछयाण’ का आधिकारिक टीजर (अध्याय एक-पहाड़ों की कहानी) जारी किया है। लखनऊ निवासी निर्माता फराज शेरे ने इस फिल्म का निर्माण किया है। जबकि निर्देशक हैं अजय बेरी के अनुसार यह फिल्म उत्तराखंडी समाज को इन दोनों की ओर से एक पलायन, महिला सशक्तीकरण का मजबूत संदेश देती है। जो टीजर जारी हुआ है उसमें यह लाइन प्रमुखता से उभरता है कि उत्तराखंड में दो तरह के लोग रहते हैं एक वो जो अपनी जरुरतों व महत्वाकांक्षाओं के लिए अपने गांव जमीन को छोड़ देते हैं और दूसरा वो जो यहीं रहकर यहां के संघर्ष को अपनाते हैं। फराज शेरे ने कहा कि यह विषय हमेशा उन्हें अपील करता था, चूंकि वह इस समस्या को करीब से देख व महसूस कर चुके हैं। यह कहानी जब उनके सामने आई तो उन्होंने फौरन इस पर फिल्म बनाने का निर्णय लिया। माटी पछयाण का मुख्य विषय व्यक्तिगत लाभ के लिए अपनी जमीन को छोड़ने के बजाय अपनी जड़ों से जुड़े रहना है। यह फिल्म ऐसे समय में आ रही है जब पहाड़ में पलायन गंभीर चुनौती बनता जा रहा है। यह फिल्म न सिर्फ पहाड़ों की कहानी है बल्कि यह अपने खोए हुए बच्चों को घर वापस बुलाती है। निर्देशक अजय बेरी को फिल्म निर्देशन का करीब बीस साल का अनुभव है। उन्होंने विषय को बड़ी संजीदगी से छुआ है। उनका मानना है कि उत्तराखंड में यदि अच्छे स्तर की क्षेत्रीय फिल्म की शुरूआत हेाती है तो राज्य में रोजगार के बहुत रास्ते इन फिल्मों के माध्यम से खुलेंगे। फिल्म में मुख्य भूमिकाओं में करण गोस्वामी, अंकिता परिहार हैं। संगीत राजन बजली का है। लेखक मनमोहन चौधरी, छायाकार फारूख खान, एडीटर मुकेश झा, कार्यकारी निर्माता प्रज्ञा तिवारी हैं। प्रज्ञा ने बताया कि फिल्म 23 सितम्बर से उत्तराखंड, दिल्ली, एनसीआर, मुबंई, लखनऊ के कुछ सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म हिंदी के अलावा कुछ हद तक कुमाऊंनी डायलॉग के साथ है। फिल्म की शूटिंग कोटाबाग, भीमताल, रामनगर आदि इलाकों में हुई है।

 

सरकार की आंखों को खोलने के लिए हल्द्वानी से सचिवालय तक पदयात्रा

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, एलिंग वेलफेयर नर्सेज फाउंडेशन का अट्ठारह वे दिन भी अनिश्चितकालीन भूखहड़ताल धरना जारी रहा | प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि भूपेंद्र कोरंगा प्रदेश सचिव केशव कुमार प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक मनकोटी , गौरव उप्रेती एवं गौरव जयसवाल के द्वारा भूखहड़ताल धरना समाप्त स्थगित किया गया , जिसके स्थान पर हिमांशी आर्या एव रघुवीर सिंह ने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल धरने को जारी रखा |

प्रदेश अध्यक्ष बबलू के द्वारा बताया गया है कि संगठन द्वारा अपनी मांगों को लेकर निरंतर भूख हड़ताल जारी रहेगा, प्रदेश अध्यक्ष के द्वारा बताया गया है कि हम अपने साथियों के साथ भूख हड़ताल समाप्त कर नर्सेज फाउंडेशन द्वारा हल्द्वानी से सचिवालय देहरादून तक पदयात्रा शुरू कर रहे हैं ,हल्द्वानी से पदयात्रा में प्रदेश अध्यक्ष बबलू भूपेंद्र कोरंगा, प्रदेश सचिव केशव कुमार, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक मनकोटी, गौरव उप्रेती एवं गौरव जयसवाल ने 18 अगस्त को शाम 3:30 बजे से पदयात्रा प्रारंभ की, प्रदेश अध्यक्ष बब्बू ने बताया कि यह पदयात्रा सरकार की आंखों को खोलने के लिए की जा रही है इस पद यात्रा के सभी पड़ाव सरकारी एवं प्राइवेट अस्पताल होंगे जहां पर अस्पतालों की स्वास्थ्य अववस्थाओं को उजागर किया जाएगा एवं सभी अस्थाई नर्सेज से मुलाकात कर व्यापक आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी एवं देहरादून पहुंचकर स्वास्थ्य मंत्री ,मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात कर 2621 पदों पर वर्ष भर नियुक्ति पद हेतु ज्ञापन दिया जाएगा इस दौरान नीलिमा, सुषमा ,ज्योति ,संगीता ,इंगिता , बबीता मुकेश राजेश आदि लोग मौजूद रहे |

सीबीआई ने सिसोदिया समेत 15 लोगों के खिलाफ दर्ज की एफआईआर, उपमुख्यमंत्री के आवास पर जांच अधिकारी खंगाल रहे दस्तावेज

0

नयी दिल्ली, दिल्ली आबकारी नीति मामले में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सीबीआई ने शुक्रवार को मनीष सिसोदिया के आवास समेत दिल्ली एनसीआर में 21 स्थानों पर छापेमारी की। एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई ने कथित आबकारी घोटाले में अपनी एफआईआर में मनीष सिसोदिया समेत 15 आरोपियों का नाम शामिल किया है। जिसमें मनीष सिसोदिया का नाम सबसे ऊपर है।

समाचार एजेंसी एएनआई ने एफआईआर की कॉपी साझा करते हुए बताया कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित 15 लोगों के खिलाफ सीबीआई द्वारा दर्ज एफआईआर में नामजद किया गया है। आबकारी अधिकारियों, शराब कंपनी के अधिकारियों, डीलरों के साथ-साथ अज्ञात लोक सेवकों और निजी व्यक्तियों के नाम मामले में दर्ज किया गया।

इन लोगों के नाम FIR में शामिल

मनीष सिसोदिया के पास आबकारी विभाग की भी जिम्मेदारी है। सीबीआई की एफआईआर में मनीष सिसोदिया के अलावा तत्कालीन आबकारी आयुक्त आरव गोपी कृष्ण, तत्कालीन उप आबकारी आयुक्त आनंद कुमार तिवारी, सहायक आबकारी आयुक्त पंकज भटनागर, नौ व्यवसायी और दो कंपनियां शामिल हैं। सीबीआई मनीष सिसोदिया के आवास में आबकारी नीति से जुड़े कई अहम दस्तावेज खंगाल रही है। इसके अलावा सीबीआई अधिकारियों ने मनीष सिसोदिया की गाड़ी की भी तलाशी ली।

साजिशें मुझे नहीं तोड़ पाएंगी

सीबीआई की छापेमारी के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि साजिशें मुझे नहीं तोड़ पाएंगी। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा कि सीबीआई आई है। उनका स्वागत है। हम कट्टर ईमानदार हैं। लाखों बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे देश में जो अच्छा काम करता है उसे इसी तरह परेशान किया जाता है। इसीलिए हमारा देश अभी तक नंबर-एक नहीं बन पाया(साभार प्रभासाक्षी)।