Thursday, April 25, 2024
HomeTrending Nowतबला वादक अनुराधा एस एम जे एन कॉलेज के सभागार में देंगी...

तबला वादक अनुराधा एस एम जे एन कॉलेज के सभागार में देंगी प्रस्तुति

हरिद्वार ( कुलभूषण) एस एम जे एन कालेज के प्राचार्य डा सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि महाविद्यालय का पुरातन छात्रों हरिद्वार नागरिक मंच तथा इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी आफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में विश्वविख्यात भारत की प्रथम महिला तबला वादक महाविद्यालय के सभागार में 22 अगस्त को अपनी प्रस्तुति देंगी। उन्होंने बताया कि इनको लेडी जाकिर हुसैन के नाम से जाना जाता है इनके नाम अनेकों उपलब्धियां दर्ज हैं।
पंडिता अनुराधा पाल वर्ल्ड आफ म्यूजिक आर्ट एण्ड डांस महोत्सव में अपनी कला का प्रदर्शन करने वाली पहली तथा सबसे युवा भारतीय महिला संगीतकार हैं। विश्व की पहली महिला तबला वादक पंडिता अनुराधा पाल प्रसार भारती और आईसीसीआर से जुड़ी शीर्ष स्तर की कलाकार हैं। अनुराधा पाल लगभग चार लाख प्रंशसकों के लिए प्रतिष्ठित वुड स्टाक महोत्सव पोलेण्ड 2008 और एक लाख पचास हजार प्रशंसकों के लिए डब्ल्यूओएमडी यूके.1999 में अपनी कला का प्रदर्शन करने वाली पहली और सबसे युवा भारतीय महिला संगीतकार हैं।
आईक्यूएसी प्रभारी डा संजय माहेश्वरी ने बताया कि पंडिता अनुराधा पाल को भारत के राष्ट्रपति द्वारा भी पुरस्कृत किया गया है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इन्हें भारत की लक्ष्मी के नाम से सम्बोधित किया गया तथा इसी आधार पर इन्हें बेटी बचाओ.बेटी पढ़ाओ योजना का ब्राड अम्बेसडर नियुक्त किया गया। अनुराधा पाल 30 से अधिक देशों में 5000 से अधिक कन्सर्ट एवं कार्यशाला सम्पादित कर चुकी हैं।

 

डी पी एस रानीपुर में बच्चों ने अतंर्विद्यालयी प्रतियोगिता मे अंग्रेजी नाटक लिटेराटी कॉपकर्सो का किया मंचन

हरिद्वार (कुलभूषण) डीपीएस रानीपुर में शानिवार को अंतर्विद्यालयी अंग्रेजी नाट्य मंचन प्रतियोगिता लिटेराटी कॉनकर्सो का आयोजन किया गया जिसमें हरिद्वार जनपद के 11 विद्यालयों विद्या मंिदर सेक्टर.5 भेल डीपीएस रूड़की जमदग्नि पब्लिक स्कूल लक्सर डीपीएस दौलतपुर मोंटफोर्ट रूड़की ग्रीनवे मॉडर्न स्कूल रूड़की न्यू सेंटथॉमस ऐकेडमी द आक्सफॉर्ड स्कूल सेंटमेरी सीनियर से0 स्कूल एवं डीपीएस रानीपुर ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ दीप प्रज्ज्वलन एवं बच्चों के समूह स्वागत गान से किया गया। इसके बाद विभिन्न विद्यालयों से आए बाल कलाकारों ने शेक्सपियर के उपन्यासों पर आधारित कहानियों को दर्शातें हुए जीवन के विभिन्न पहलूओं को मंच पर जीवंत किया। सभी बाल कलाकारों ने अपने अपने बेजोड़ अभिनय से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस अवसर पर निर्णायक मण्डल के रूप में वीना कौल राधिका नागरथ एवं कृतिका मानसिंह उपस्थित रहीं।
प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा ने सभी प्रतिभागी विद्यालयों एवं छात्रों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि साहित्य एवं अभिनय व्यक्तित्व को निखारने एवं अभिव्यक्त करने का एक सशक्त माध्यम है तथा जीवन को जीवंत करने के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना अत्यंत आवश्यक है और इसीलिए डीपीएस रानीपुर 2012 से निरंतर इस प्रतियोगिता के माध्यम से तरुण प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता आ रहा है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से अन्य विद्यालयों से वैचारिक आदान प्रदान के साथ साथ आपसी सामंजस्य एवं सौहार्द की भावना भी विकसित होती है।
उन्होंने सभी पुरस्कार विजेताओं एवं प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रदान की।
इस प्रतियागिता में प्रथम स्थान पर डीपीएस रानीपुर के रेहांश चौधरी एवं वंशिका पटेल रहे। द्वितीय स्थान सेंटमेरी सी से स्कूल ज्वालापुर की अनन्या सिंह एवं शुभांगी बेनीवाल ने प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर ऑक्सफोर्ड स्कूल रौशनाबाद के हिया राजपूत एवं अंश कुमार रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments