Tuesday, May 7, 2024
HomeTrending Nowराष्ट्रीय खेल दिवस : सीएम खिलाड़ी उदीयमान योजना 29 अगस्त को होगी...

राष्ट्रीय खेल दिवस : सीएम खिलाड़ी उदीयमान योजना 29 अगस्त को होगी लॉन्च

देहरादून, उत्तराखंड के आठ से 14 साल तक के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने को धामी सरकार राष्ट्रीय खेल दिवस पर सीएम खिलाड़ी उदीयमान योजना लॉन्च करेगी। राष्ट्रीय खेल दिवस पर 29 अगस्त को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी इसे लॉन्च करेंगे। राज्यभर के करीब चार हजार खिलाड़ियों का इस योजना का लाभ मिलेगा।
शुक्रवार को यमुना कॉलोनी स्थित कैंप कार्यालय में खेल मंत्री रेखा आर्या ने राष्ट्रीय खेल दिवस की तैयारियों की समीक्षा की। इसके बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को इस योजना के दायरे में लाया जा रहा है। इन्हें 1500 रुपए की छात्रवृत्ति दी जाएगी।
चयनित लाभार्थियों को तीन महीने की प्रोत्साहन राशि के चेक एक साथ मिलेंगे। 29 अगस्त को दून में मुख्य कार्यक्रम होगा। जिला स्तर पर स्थानीय विधायक, जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्यक्रम होंगे। उन्होंने कहा, यहां के बच्चे-किशोर और युवाओं में खेल भावना भी है और क्षमताओं में वो किसी कम भी नहीं हैं। इन खिलाड़ियों को उपयुक्त संसाधन और सहायता की ही जरूरत है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments