Monday, April 28, 2025
Home Blog Page 849

क्या अब यूपीआई ट्रांजैक्शन पर भी लगेंगे MDR चार्ज, डेबिट कार्ड पेमेंट भी नहीं रहेगा फ्री?

0

यूपीआई ट्रांजैक्शन ऑनलाइन लेनदेन का सबसे आसान और पॉप्युलर माध्यम बन गया है. NPCI के आंकड़ों के मुताबिक, जुलाई में यूपीआई की मदद से 600 करोड़ ट्रांजैक्शन किए गए. इन ट्रांजैक्शन की मदद से 10.2 लाख करोड़ रुपए का ट्रांजैक्शन पूरा किया गया. एनपीसीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, UPI ट्रांजैक्शन में महीने दर महीने 7.16 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. वहीं, ट्रांजैक्शन की वैल्यु साल दर साल 4.76 फीसदी बढ़ रही है. इतने ज्यादा ट्रांजैक्शन के बीच रिजर्व बैंक अब इसपर चार्ज लगाने के बारे में विचार कर रहा है.

रिजर्व बैंक ने पेमेंट सिस्टम के चार्जेज की समीक्षा के लिए एक डिस्क्शन पेपर जारी किया है. जिसमें फोकस इस पर है कि किस तरह से पेमेंट सिस्टम में लगने वाले चार्जेज में पारदर्शिता लाई जाए और क्या क्या उपाय और किए जाएं. पेमेंट सिस्टम के चार्जेज की समीक्षा के दायरे में RTGS, NEFT, UPI और डेबिट, क्रेडिट कार्ड, PPI आदि शामिल हैं.
इस डिस्कशन पेपर में यूपीआई ट्रांजैक्शन पर चार्ज (Merchant Discount Rate) लगाने की चर्चा की गई है. चार्ज कितना होगा, इसके लिए ट्रांजैक्शन अमाउंट आधारित बैंड तैयार किया जा सकता है. हर बैंड के लिए चार्ज अलग होगा. वर्तमान में यूपीआई की मदद से ट्रांजैक्शन करने पर किसी तरह का चार्ज नहीं लगता है. रिजर्व बैंक ने पूछा है कि अगर यूपीआई ट्रांजैक्शन पर चार्ज लागू किया जाता है तो इसे ट्रांजैक्शन वैल्यु के आधार पर लागू किया जाए या फिर एक फिक्स्ड अमाउंट का तरीका अपनाया जाए. 3 अक्टूबर तक इस संबंध में सुझाव दिए जा सकते हैं.

डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर भी MDR चार्ज की तैयारी
रिजर्व बैंक डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर भी चार्ज लगाने पर विचार कर रहा है. इसके अलावा रूपे कार्ड को क्या दूसरे डेबिट कार्ड से अलग मानना चाहिए, इस सवाल के भी जवाब मांगे गए हैं. सरकार ने 1 जनवरी 2020 को रूपे डेबिट कार्ड और UPI को चार्ज मुक्त कर दिया था. इसके अलावा क्रेडिट कार्ड चार्ज से संबंधित भी कुछ अहम सवाल पूछे गए हैं.

कैसे पहुंचाएं रिजर्व बैंक तक अपनी राय
रिजर्व बैंक (RBI) ने ग्राहकों, बाकी हितधारकों से 3 अक्टूबर तक राय देने के लिए कहा है. मिले सुझावों के आधार पर फिर अंतिम नियम बनाए जाएंगे. रिजर्व बैंक ने डिस्कशन पेपर में साफ किया है कि उसका इरादा किसी चीज की कोई सीमा तय करने या कंट्रोल लगाने का नहीं है बल्कि जो सुझाव आएंगे उन पर विचार कर अंतिम फैसला लिया जाएगा. अपनी राय [email protected] पर भेज सकते हैं . जो भी सुझाव दें उसके पीछे ठोस वजह देना अच्छा रहेगा.

 

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला : एसटीएफ ने रामनगर से करोड़ों की संपत्ति का मालिक चंदन सिंह मनराल को किया गिरफ्तार

0

देहरादून/रुद्रपुर, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के पेपर लीक मामले में एक के बाद एक नये खुलासे साथ गिरफ्तारियों की संख्या भी बढ़ती जा रही है, अब एसटीएफ यूकेएसएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में रामनगर से स्टोन क्रशर संचालक को गिरफ्तार किया है। राज्य में बाल महिला कल्याण समिति चलाने वाला चंदन सिंह मनराल धंधेबाजी कर करोड़ों का मालिक बन बैठा। एसटीएफ की पूछताछ में उसके पास करोड़ों की संपत्ति अर्जित करने का खुलासा हुआ हैं। आरोपी ने ट्रैवल एजेंसी, स्टोन क्रशर और मुख्य सड़क पर कॉमर्शियल प्लाट बना डाले।

एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पूछताछ के आधार पर मिले साक्ष्यों के बाद पूरी पड़ताल की जा रही है। । दून में एक दलाल की गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ कुमाऊं यूनिट ने कुछ साक्ष्य मिलने पर काशीपुर से एक पुलिस कर्मी को गिरफ़्तार कर जेल भेजा। इसके बाद एसआईटी को कई और साक्ष्य घोटाले के संबंध में मिले। जिनके आधार पर एसटीएफ ने सितारगंज, किच्छा, जसपुर और काशीपुर से अब तक आठ लोगों को गिरफ्तार किया। कुछ और लोगों को भी एसटीएफ ने अपने रडार पर लिया था। जिनके खिलाफ एसआईटी साक्ष्य संकलन में जुटी है। कुछ साक्ष्यों के आधार पर कुमाऊं का एक स्टोन क्रशर स्वामी भी एसटीएफ की रडार पर था। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की स्नातक स्तरीय परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में एसटीएफ ने रामनगर से स्टोन क्रशर संचालक को गिरफ्तार किया है।

आरोपी चंदन सिंह मनराल एक एनजीओ भी चलाता है और करोड़ों की संपत्ति का मालिक है। वह पहले गिरफ्तार जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह का करीबी बताया गया है। एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि यह 21वीं गिरफ्तारी है। पहले चंदन सिंह मनराल पुत्र झगड़ सिंह मनराल निवासी लखनपुर रामनगर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था।

पूछताछ के बाद आरोपी चंदन सिंह मनराल बताया कि वह एक टैंपो ट्रैवलर से अभ्यर्थियों को धामपुर ले गया और वहां पर सवाल हल कराए गए। उसके बाद उसने कई सेंटरों पर अभ्यर्थियों को पहुंचाने का काम किया। आरोप है कि उसने अभ्यर्थियों से लाखों रुपये वसूले थे।
63वर्षीय चंदन सिंह मनराल से एसटीएफ के पूछताछ करने पर उसने कई राज उगले हैं। जिस पर एसटीएफ की टीम काम कर रही है। आरोपी चंदन ने परीक्षा में अपने क्षेत्र के कई लोगों को लाखों रुपये लेकर प्रश्न पत्र उपलब्ध करवाया था। पेपर लीक के इस पूरे मामले में पेपर उपलब्ध कराने वाले आरोपियों की तलाश में एसटीएफ जुटी हैं। यूपी के कई जिलों में एसटीएफ की टीमें काम कर रही हैं। वहीं कुमाऊं में भी अन्य आरोपियों की तलाश है।
एसटीएफ को चंदन की 15 एकड़ जमीन पीरुमदारा में 10 बीघा खेतिहर भूमि रामनगर में, पीरुमदारा में स्टोन क्रशर व ट्रक मनराल ट्रेेवेल्स एजेंसी,13 बस, बाल महिला कल्याण का एनजीओ, नैनीताल में तीन मंजिला मकान, मुख्य सड़क पर कॉमर्शियल प्लाट आधा दर्जन से अधिक बैंक खाते आदि का पता भी चला |May be an image of 3 people and people standingMay be an image of 3 people and people standing

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक और आरोपी गिरफ्तार

देहरादून, यूकेएसएसएससी का स्नातक स्तर का पेपर लीक करने के मामले में एसटीएफ ने एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित जगदीश गोस्वामी निवासी चांदी खेत पोस्ट आफिस गनाई चौखुटिया जिला अल्मोड़ा को गिरफ्तार किया है।
जगदीश गोस्वामी राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मलसूना कांडा जिला बागेश्वर में नियुक्त है। जगदीश ने अपने क्षेत्र और आसपास के अभ्यर्थियों को इकठ्ठा कर परीक्षा के पहले रात को वाहन से धामपुर ले जाकर प्रश्न पत्र व उत्तर याद कराया गया फिर वापस परीक्षा केंद्रों पर छोड़ दिया आया था।

यूकेएसएसएससी को बंद करने की मांग करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र के बदल गये सुर

देहरादून, यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सुर बदल गए हैं, अब पूर्व सीएम जांच से संतुष्ट नजर आ रहे हैं, उन्होंने कहा इसकी गंभीरता से जांच हो रही है, यूकेएसएसएससी को बंद करने की मांग करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के अब सुर बदल गये |

आपको बता दें कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को बंद करने की मांग करने वाले पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के सुर अब बदले बदले नजर आ रहे हैं, वह पेपर लीक मामले में एसटीएफ की टीम द्वारा की जा रही लगातार गिरफ्तारी से संतुष्ट दिखाई दे रहे हैं | हाल ही में जब उनसे इस मामले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तह तक पहुंचना बाकी है, इस मामले की गंभीरता से जांच होने की जरुरत हैं |
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने न सिर्फ यूकेएसएसएससी भर्ती घोटाले की गंभीरता से जांच होने की बात कही बल्कि कोचिंग सेंटर्स को लेकर भी बड़ी बात कही | उन्होंने कहा कि कोचिंग सेंटर्स पर भी निगरानी करना चाहिए, ये देखना चाहिए कि वहां से कितने बच्चे सलेक्ट हुए हैं, पूर्व सीएम ने कहा कि उन कोचिंग सेंटरों पर भी एसटीएफ को नजर दौड़ाने की आवश्यकता है |

पूर्व सीएम से जब बीजेपी नेताओं के साथ आरोपी हाकम सिंह की वायरल फोटो को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो बीजेपी का कार्यकर्ता रहा है, बीजेपी ने उसे जिला पंचायत सदस्य का टिकट दिया था और इसे स्वीकार करने में हमें कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए कि वो बीजेपी का कार्यकर्ता रहा है | हमारी पार्टी ने हाकम सिंह को किसी भी स्तर से बचाने की कोशिश नहीं की, उन्होंने कहा कि जैसे ही हाकम सिंह का नाम इस मामले में आया, पार्टी ने उस पर तुरंत कार्रवाई की | उन्होंने कहा कि एक नेता के खराब हो जाने से पूरी पार्टी खराब नहीं होती | इस मामले में जो भी दोषी होगा, एसटीएफ उसे गिरफ्तार करेगी और उस पर कड़ी कार्रवाई भी की जाएगी |

Wurfel ने दून में अपना पहला स्टूडियो लॉन्च किया

0

देहरादून,  भारत में सबसे बड़ी प्रीमियम मॉड्यूलर किचन और अलमारी ब्रांड श्रृंखला, वरफल ( Wurfel) ने देहरादून के इन्फिनिटी टॉवर में अपना पहला स्टूडियो लॉन्च किया है। देहादून की कैंट क्षेत्र की विधायक सविता कपूर ने स्टूडियो लॉन्च के अवसर पर कार्यक्रम में शिरकत की।

देश भर में फैले 45 स्टूडियो के साथ, वरफल ( wurfel) ने अपने यूरोपीय उत्पाद लाइन के साथ पारंपरिक मॉड्यूलर किचन उद्योग को पूरी तरह से बदल दिया है, जो ग्राहकों को एक शानदार, विश्व स्तरीय अनुभव प्रदान करता है। कंपनी की सफलता के पीछे का रहस्य डिजाइनिंग, निर्माण, स्थापना, सर्विसिंग और अन्य व्यापक समाधानों में बेहतर गुणवत्ता मानक है। गुणवत्ता के लिए सुनिश्चित सर्वोत्तम मूल्य निर्धारण के साथ, मॉड्यूलर किचन 3 लाख से शुरू होते हैं और व्यक्तिगत वार्डरोब 75k पर स्वस्थ, पर्यावरण के अनुकूल मॉड्यूलर किचन, व्यक्तिगत वार्डरोब, टीवी यूनिट और वैनिटी में वरफल ( wurfel) उत्पाद लाइन शामिल है। वरफल ( Wurfel) के संस्थापक, खनिंद्र बर्मन ने टिप्पणी की, “यह हमारा निरंतर प्रयास है कि हम उच्च गुणवत्ता वाले रसोई और वार्डरोब प्रदान करके गुणवत्ता और मूल्य निर्धारण के बीच को बरकार रखते है और अपने सभी ग्राहकों को उच्च सुविधा प्रदान करते है, सर्वोत्तम मूल्य पर विश्व स्तरीय डिजाइन के साथ हम अपने सभी तैयार कच्चे माल और हार्डवेयर को केवल यूरोप के सर्वश्रेष्ठ विक्रेताओं से आयात करके इसे रणनीतिक रूप से प्राप्त करने में सक्षम हैं। बाद में, हम यूरोप से हमारे उत्पादन वीपी के सक्षम पर्यवेक्षण के तहत यूरोपीय एसओपी का पालन करके भारत में अपनी अत्याधुनिक यूरोपीय विनिर्माण इकाई में उन्हें संसाधित करते हैं।

देहरादून पार्टनर, शलभ गर्ग, वरफल ( wurfel) ने टिप्पणी की, “वरफल को टाइम्स बिजनेस अवार्ड्स द्वारा लगातार पांच वर्षों (2018-2022 ) के साथ-साथ” द मोस्ट इनोवेटिव किचन ब्रांड “द इंडिया द्वारा” सर्वश्रेष्ठ मॉड्यूलर किचन ब्रांड “से सम्मानित किया गया है और 2019 और 2020 में किचन कांग्रेस । यह खुद बताता है कि ब्रांड हमारे ग्राहकों को किस तरह का मूल्य दे रहा है। वरफल(Wurfel), अविश्वसनीय शिल्प कौशल के साथ पूरे उत्पाद लाइन के लिए अपने अभूतपूर्व गुणवत्ता ‘ मानकों के साथ भारत में मॉड्यूलर किचन उद्योग को बदल दिया है। केवल E1 ग्रेड बोर्ड, मुख्य रूप से पुन: खेती, FSC- प्रमाणित वनों से प्राप्त किए जाते हैं, जिनका उपयोग उत्पादों प्रीमियम गुणवत्ता मानकों को बनाए रखने और पर्यावरण को बनाए रखने के लिए सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है। वरफल का उद्देश्य स्वस्थ रसोई और वार्डरोब बनाना है जो एक बयान देता है और एक स्थायी जीवन शैली को बढ़ावा देता है। अपनी सीमा पर कई पंखों के साथ, वरफल ( Wurfel) वास्तव में देश में सबसे बड़ा मॉड्यूलर किचन ब्रांड बनने के लिए तैयार है।

 

इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ने ओएनजीसी के सीएमडी डा. अलका मित्तल सहित 25 अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों का किया सम्मान

0

‘ओएनजीसी के महाप्रबंधक (एचआर)एवं इंचार्ज सीएसआर श्री रामराज द्विवेदी ने सीएमडी, डा. अलका मित्तल के प्रतिनिधि के रूप में ग्रहण किया ‘उत्तराखण्ड़ रत्नश्री’ सम्मान’

देहरादून, इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी ने राज्य के विकास में योगदान देने वाले अधिकारियों शिक्षाविदों एवं वैज्ञानिकों को उत्तराखंड रत्नश्री सम्मान से सम्मानित किया। दून में आयोजित इस आयोजन में उत्तराखंड चैप्टर के अध्यक्ष वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम् (सचिव ऊर्जा, वित्त एवं श्रम) मुख्य अतिथि रहे। कार्यक्रम में सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. योगेंद्र नारायण, राष्ट्रीय सचिव पूर्व वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. आर. के. भटनागर ने अपना संभाषण वर्चुअल दिया। सोसायटी के पीईसी सदस्य तथा उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव श्री सुभाष कुमार तथा एन. रविशंकर सम्मेलन में प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए। कार्यक्रम को ओएनजीसी की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. अलका मित्तल ने वर्चुअली संबोधित किया।

सम्मानित होने वाले लोगों में ओएनजीसी की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. अलका मित्तल, पंतनगर विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. जे. कुमार आईआईपी के निर्देशक डॉ. अंजन रे, वाडिया संस्थान के निदेशक डॉ. कलाचंद संग आईएएस डॉ. पंकज पांडेय, आईएएस श्री चंद्रेश यादव, डॉ. आर. राजेश कुमार आईएएस सी रविशंकर आईएएस नितिका खंडेलवाल, यूकास्ट के महानिदेशक प्रो. दुर्गेश पंत, यूसेक की निदेशक प्रो. अनीता रावत, उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. संदीप शर्मा, यूटीयू के कुलसचिव श्री आरपी गुप्ता, टनकपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के निदेशक प्रो. अमित गुप्ता, कैंप के निदेशक डॉ. नृपेंद्र चौहान, यूजीवीएनएल के प्रबंध निदेशक श्री संदीप सिपल तथा यूपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल यादव शामिल थे। कार्यक्रम के अंत में डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम् ने श्री सुभाष कुमार एवं श्री एन. रविशंकर को स्मृति चिन्ह भेंट किया एवं उत्तराखंड रत्नश्री से समानित किया।May be an image of 20 people, people standing and indoor
अधिकारी वर्ग एवं शिक्षाविदों की ख्यातिप्राप्त संस्था इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी के दूसरे प्रांतीय सम्मेलन का आयोजन देहरादून में हुआ। इस सम्मेलन में उत्तराखंड सतत विकास के विषय पर मंथन किया गया तथा संवाद स्थापित किया गया। सम्मेलन में उत्तराखंड सतत विकास के रोडमैप पर डॉ. योगेंद्र नारायण, डॉ. आर. मीनाक्षी सुंदरम् श्री सुभाष कुमार, श्री एन. रविशंकर तथा ओएनजीसी की सीएमडी डॉ. अलका मित्तल ने अपने विचार प्रस्तुत किया। ग्रीन एनर्जी इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रमोशन पर चर्चा की गई। गंधन डिटिंग सोसायटी के सदस्यों ने डॉ. आर मीनाक्षी सुंदरम् के साथ संवाद किया।
इंटरनेशनल गुडविल सोसायटी की तरफ से उन्हें उत्तराखंड रत्नश्री सम्मान से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उनके प्रतिनिधि ओएनजीसी के महाप्रबंधक (एचआर)एवं इंचार्ज सीएसआर श्री रामराज द्विवेदी ने ग्रहण किया।

सम्मेलन में श्रीनगर (गढ़वाल), हरिद पर सहारनपुर, रूड़की चैप्टर के प्रतिनधियों ने भी प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य लोगों ने शिरकत की।

प्रदेश भाजपा सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ कर रही है धोखा – पालीवाल

0

हरिद्वार 21 अगस्त (कुलभूषण) महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वाधान में यू के एस एस सी उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग भर्ती में हुई भारी धांधली व घोटालों के विरोध में प्रदेश की भाजपा सरकार का पुतला दहन कर प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान पूर्व राज्यमंत्री व प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि आज प्रदेश में युवाओं के साथ धोखा किया जा रहा है उनसे नौकरियों में भर्ती के लिए 15. 15 लाख हल किये हुए प्रश्नपत्र देकर योग्य बेरोजगारों का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि उत्तराखंड सरकार युवा विरोधी है।योग्य युवाओं के साथ धोखा कर के अयोग्य बेरोजगारों को पर्दे के पीछे से 15. 15 लाख रुपए लेकर भर्ती किया जा रहा है।इसमें सरकार के विभागीय सचिव व मंत्री शामिल हैं। उनके खिलाफ दंडनात्मक कार्रवाई होनी चाहिए।

प्रदेश महासचिव अनिल भास्कर ने कहा कि चुनाव में यह सरकार 2 करोड़ युवाओं को प्रतिवर्ष रोजगार देने की बात कर रही थी परंतु इसके विपरीत युवाओं का भविष्य बर्बाद करके स्वयं सरकार योग्य बेरोजगारों का भविष्य खुले आम बेच रही है। इसके पीछे सीधे.सीधे सरकार का हाथ है। इसकी जांच होनी चाहिए तथा दोषियों को जेल की सलाखों के पीछे होना चाहिए।महिला जिलाध्यक्ष विमला पांडे तथा पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि यह सरकार शुरू से ही घोटालेबाज है जब से उत्तराखंड में भाजपा की सरकार बनी है यह घोटालों में लिप्त हैं। कार्यक्रम में यशवंत सैनी शुभम अग्रवाल अशोक उपाध्याय ई आकाश बिरला पार्षद तहसीन अंसारी पार्षद हाजी साहबुद्दीनपार्षद जफर अब्बासी पार्षद मेहरबान खान रणवीर शर्मा जाहिद अंसारी पराग चाकलान आदि उपस्थित थे।
फोटो न02

22 से 25 अगस्त तक प्रदेश के अन्य पिछड़ा वर्ग के कार्यवाहक अध्यक्ष व उपाध्यक्ष जनपद हरिद्वार के भ्रमण पर

हरिद्वार 21 अगस्त (कुलभूषण) संजय नेगी कार्यवाहक अध्यक्ष एवं डॉ0 अंकित आर्य उपाध्यक्षए उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग आगामी 22 से 25 अगस्तए2022 तक हरिद्वार जनपद के भ्रमण पर रहेंगेए जिसमें वे अन्य पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों से सम्बन्धित विभिन्न समस्याओं एवं शिकायतों का मौके पर ही जन.सुनवाई करते हुये उनका निराकरण करेंगे।
सचिवए उत्तराखण्ड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग शेखर प्रकाश पटवा ने बताया कि आयोग के संजय नेगी कार्यवाहक अध्यक्ष एवं डॉ0 अंकित आर्य उपाध्यक्षए उत्तराखंड अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग आगामी दिनांक 22 अगस्त को 11ण्00 बजे विकास खंड.लक्सर के सभागार कक्ष में 23 अगस्त2022 को 11.00 बजे विकासखण्ड.नारसन के विकासखण्ड सभागार कक्ष नारसन में 24 अगस्त 2022 को 11.00 बजे नगर निगम रूड़की के सभागार कक्ष में तथा 25 अगस्त को 11.00 बजे विकासखण्ड भगवानपुर के विकास खण्ड सभागार कक्ष भगवानपुर में अन्य पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों के साथ उनकी समस्याओं के संबंध में जनसंवाद कार्यक्रम व जनसंवाद के दौरान प्राप्त अन्य पिछड़ा वर्ग के उत्पीड़न से संबंधित समस्त शिकायती प्रकरण अन्य पिछड़े वर्ग के जाति प्रमाण पत्र से संबंधित प्रकरण अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रवृत्ति इत्यादि से संबंधित शिकायतों का जनसुनवाई में अनुश्रवण एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों के माध्यम से शिकायतों का निराकरण करेंगे।

 

 

मुख्यमंत्री ने कर्मचारी प्रतिनिधि मण्डल को दिया शीघ्र समस्याओं के निस्तारण कराये जाने का आश्वासन

0

हरिद्वार 21 अगस्त (कुलभूषण) चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के पद्वााधिकारियो ने रविवार को प्रदेष के मुख्यमंत्री पुश्कर सिंह धामी से मुख्यमंत्री आवास में मुलाकात कर संघ की समस्याओ के बारे में विस्तार से अवगत कराया जिसके चलते मुख्यमंत्री ने संघ के पद्वााधिकारियो द्वारा अवगत करायी गयी समस्याओ के निस्तारण के लिए षीघ्र सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देष देने का आष्वासन देते हुए प्रतिनिधि मण्डल से षीघ्र समस्याओ के बारे में मिलकर अवगत कराने कोे कहा संगठन के प्रदेष अध्यक्ष दिनेष लखेडा के नेतृत्व में कर्मचारियो के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री से भेट की प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश उपाध्यक्ष नेलसन अरोड़ा एप्रदेश महामन्त्री सुनील अधिकारी जिला अध्यक्ष देहरादून गुरुप्रसाद गोदियाल जिलामंत्री त्रिभुवन पाल प्रदेश संगठन सचिव विपिन नेगी सतीश प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण सिंह नवीन शर्मा षामिल रहे ।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा ने मुख्यमंत्री को चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की मांगों से अवगत कराते हुए लम्बे समय से लम्बित मांगो के बारे में विस्तार से बताया जिनमें प्रमुख रूप सेलेब सहायक डार्करूम सहायक ओ टी सहायक के पदों पर आई पी एच एस मानकों के तहत पदोन्नतिए नर्सेज संवर्ग की भांति मरीजो के संपर्क में रहने पर पोष्टिक आहार भत्ता कोविड महामारी में कार्य करने वाले चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ठेके के सफाई कर्मियों संविदा उपनल एन एच एम पी आर डी कर्मियों को प्रोहत्साहन भत्ता जो अभी तक नहीं मिला षामिल है। कर्मचारी नेताओ ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया की उनके द्वारा पूर्व में इन मामलो के निस्ताण के लिए उठाये गये कदम के बाद भी अभी तक सभी मुददे लम्बित है जिस पर उन्होने प्रतिनिधि मण्डल को आष्वासन देते हुए कहा की उन्होने अविलम्ब इस मामले में अपने सचिव व ओ एस डी को निर्देष दे दिये है। यदि षीघ्र ही कार्यवाही नही होती है तो संघ के पद्वाधिकारी उन्हे अवगत कराये इस मामले में लापरवाही सहन नही की जायेगी प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री से हुई भेटवार्ता को सकरात्मक बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने संघ के सभी मुददो को ध्यानपूर्वक सूना तथा जल्द ही समस्याओ के निस्तारण कराये जाने का आष्वासन तथा सम्बन्धित अधिकारियो को निर्देषित करने के लिए अपने कार्यालय को निर्देषित किया हैै जिससे कर्मचारीयो को जल्द ही समस्याओ का हल होने की आषा पल्लवित हुयी है

हल्ला बोल- महगॉई को लेकर दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में होगी कांग्रेस की महारैली

0

“करण म्हारा के नेतृत्व में उत्तराखंड से हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता करेंगे दिल्ली कूच 22 अगस्त को रैली की सफलता के लिए सभी जिलों के अध्यक्षों नगर अध्यक्षों सहित प्रदेश पदाधिकारियों की दून में बैठक”

रुद्रप्रयाग- देश में आसमान छूती महंगाई व बढ़ती बेरोजगारी को लेकर आगामी 4 सितंबर 2022 को दिल्ली के रामलीला मैदान में काग्रेंस पार्टी द्वारा हल्ला बोल रैली का आयोजन किया जा रहा है।
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रैली की सफलता के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने स्वयं कमान संभालते हुए 22 अगस्त को उत्तराखंड कांग्रेस के पदाधिकारियों के अलावा प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों नगर कांग्रेस के अध्यक्षों 2022 के विधानसभा चुनाव लड़े प्रत्याशियों के साथ रैली की सफलता के लिए व्यापक बैठक देहरादून में बुलाई गई है
वहीं दूसरी ओर श्री नेगी ने कहा कि भाजपा शासन में महंगाई अपने चरम पर है जरूरत की सभी चीजें फल सब्जी डाली दोगुने दाम पर मिल रही है पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की बेतहाशा बढ़ते दाम आम आदमी का जीना मुश्किल कर रहे हैं उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार महंगाई पर काबू पाने में विफल साबित हुई है देश के प्रधानमंत्री चुनावों से पहले महंगाई कम करने की बातें जरूर करते हैं लेकिन चुनाव होते ही महंगाई चरम पर चली जाती है प्रधानमंत्री के 8 वर्ष के कार्यकाल में महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है जिसे आम आदमी महंगाई के बोझ को सहन करने में असमर्थ होता जा रहा है भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि कर अपने चहेते घरानों की जेब भरने के लिए आम आदमी की जेब पर डाका डाला जा रहा है
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि इसी कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करण माहरा के आव्हान पर पूरे प्रदेश में जिला महानगर ब्लॉक व नगर स्तर पर मुख्य सार्वजनिक स्थानों में चौपाल या गोष्टी के माध्यम से महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं कांग्रेस पार्टी इन कार्यक्रमों के माध्यम से आसमान छूती महंगाई आम आदमी की पहुंच से दूर होती जरूरी सामान की कीमतों में लगातार वृद्धि बढ़ती बेरोजगारी तथा मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच ले जाने का काम करेगी एवं आम जनता से इन बिंदुओं पर चर्चा करेगी।

अल्मोड़ा में कांग्रेसजनों ने फूंका प्रदेश सरकार का पुतला, अधीनस्थ चयन आयोग भर्ती घोटाले में सीबीआई जांच की मांग

0

अल्मोड़ा, उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष करण मेहरा के निर्देश पर आज अल्मोड़ा में यूके एसएससी (उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग) भर्ती में हुए घोटाले के विरोध में प्रदेश सरकार का पुतला दहन किया गया।अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार अल्मोड़ा के कांग्रेसजन आज दोपहर चौहानपाटा में एकत्रित हुए तथा प्रदेश की भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय ने कहा कि जीरो टालरेंस का दावा करने वाली भाजपा सरकार का असली चेहरा आज जनता के बीच आ चुका है।प्रदेश के पढ़े लिखे मेहनतकस बेरोजगारों के साथ जो अन्याय भाजपा की इस सरकार में एक साजिश के तहत हुआ है उसको इस प्रदेश का बेरोजगार नवयुवक भुला नहीं सकता है।उन्होंने कहा कि यह निश्चित है कि सरकार की आढ़ में बड़े लोगों के वृहदहस्त से ही इतना बड़ा भर्ती घोटाला संभव हुआ।उन्होंने आगे कहा कि इस भर्ती घोटाले में बड़े चेहरों को बचाने का कार्य यदि भाजपा सरकार द्वारा किया जाएगा तो कांग्रेस सड़कों में उतरकर वृहद जन आन्दोलन करने को बाध्य होगी।उन्होंने उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग में हुए भर्ती घोटाले की सी बी आई जांच की भी मांग की।उन्होंने कहा कि जीरो टालरेंस की इस सरकार में हुए इस घोटाले से उत्तराखंड के युवाओं को गहरा आघात लगा है।उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस पार्टी इस घोटाले का पर्दाफाश नहीं करती तो यह निश्चित था कि भाजपा की सरकार इस मामले को ठंडे बस्ते में डालकर इसे दबाने में सफल हो जाती।नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला ने कहा कि इस भर्ती घोटाले से उत्तराखंड का युवा स्तब्ध है।इस भाजपा की सरकार में पढ़ा लिखा मेहनतकस युवा पीछे रह जा रहा है और जो घोटालेबाज हैं वह लाखों रूपये लेकर इन नौकरियों की बंदरबांट कर रहे हैं।श्री रौतेला ने स्पष्ट रूप से कहा कि इस भर्ती घोटालें में संलिप्त प्रत्येक व्यक्ति के ऊपर कड़ी कार्यवाही की जाए।प्रदेश सचिव परितोष जोशी ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन आयोग में हुआ यह भर्ती घोटाला इस सरकार की कथनी और करनी को साफ स्पष्ट करता है।कांग्रेसजनों ने एक स्वर में इस भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की।पुतला दहन कार्यक्रम में कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पाण्डेय,कांग्रेस नगर अध्यक्ष पूरन सिंह रौतेला,प्रदेश सचिव परितोष जोशी,जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी,कांग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक,जिला सचिव दीपांशु पाण्डेय,प्रदेश सचिव राबिन मनोज भण्डारी,जिला महासचिव गीता मेहरा,जया जोशी,रमेश नेगी,शहाबुद्दीन,प्रकाश बिष्ट,ललित सतवाल,राजेन्द्र प्रसाद,मनोज सनवाल सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

भारी बारिश से आपदा जैसे हालात : कई गांवों का संपर्क टूटा, एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन एक दिन बाद भी जारी

0

देहरादून, राज्य में भारी बारिश ने भयावह हालत पैदा कर दिये, राज्य के तीन जिलों में बादल फटने की घटना से देहरादून के मालदेलता में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, लेकि जिला प्रशासन और एसडीआरएफ ने आपदा की इस घड़ी दिनरात एक कर लोगों की मदद की, आपदा जैसे हालात में एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन एक दिन बाद भी जारी रहा। देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में भारी बारिश के चलते आई आपदा के बाद रविवार सुबह फिर से एसडीआरएफ की टीमों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। यहां पर पांच लोग नदी में बह गए थे। इसके अलावा सरखेत से सटे ग्वाड़ में भी एसडीआरएफ की टीम ने अभियान चलाना शुरु कर दिया है। वही सोडा सरोली में जो लोग लापता हुए थे उनकी तलाश में भी जॉली ग्रांट पोस्ट से एसडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है। सहस्त्रधारा पोस्ट के इंचार्ज इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी ने बताया कि अतिरिक्त जवानों को सर खेत और ग्वाड गांव के लिए बुलाया गया है।

यहां पर नदी में उतरकर जवान लोगों को तलाश रहे हैं। वहीं स्थानीय लोगों और पुलिस की भी मदद ली जा रही है। गोताखोरों को भी नदी में उतारा गया है। उधर डीजीपी अशोक कुमार भी आपदा क्षेत्र में पहुंच गए हैं। वह यहां पर नुकसान का जायजा ले रहे हैं और टीम को निर्देशित कर रहे हैं।
सरखेत में 25 मकान और प्राइमरी स्कूल क्षतिग्रस्त
देहरादून के मालदेवता, सौंग और बांदल घाटी क्षेत्र में बारिश ने भारी तबाही मचाई। इस कारण मालदेवता, सरखेत, तिमली, मानसिंहवाला, भैंसवाड़ा, सेरकी और छमरोली में नुकसान हुआ। सरखेत से तीन घायलों को एयरलिफ्ट किया गया। यहां पांच लोग लापता हैं। दो पुल बुरी तरह क्षतिगस्त हुए हैं। जबकि, सड़कें जगह-जगह बह गई हैं।

राहत और बचाव कार्यों में सेना की भी मदद ली जा रही है। डीएम देहरादून सोनिका के अनुसार, अतिवृष्टि की वजह से सरखेत में 25 मकान, प्राइमरी स्कूल और छह दुकानें क्षतिग्रस्त हुईं। सरखेत में भैंसवाड़ के मुसनीवाला खाला के पास मलबा आने से तीन लोग घायल हुए, जिन्हें हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट करते हुए मैक्स अस्पताल पहुंचाया गया, पांच लोग अभी भी लापता हैं। जबकि, 28 पशुओं की मौत हुई। डीएम सोनिका और एसएसपी दलीप कुंवर अफसरों के साथ सरखेत पहुंचे। डीएम सोनिका के अनुसार, जिलेभर में 1270.20 लाख के नुकसान का शुरुआती अनुमान है।

सरखेत के लापता पांच लोगों की तलाश जारी

सरखेत में राजेंद्र राणा (40) पुत्र रंजीत सिंह राणा, अनिता राणा (38) पत्नी राजेंद्र राणा और सुरेंद्र सिंह (45) तीनों निवासी जैत्वाड़ी टिहरी, जगमोहन पुत्र बचन सिंह (28) और विशाल (15) पुत्र रमेश सिंह कैंतुरा दोनों निवासी सरखेत तिमली मानसिंह मजला भैंसवाड़ा लापता हैं। दिनेश (39), सुनीता (36), सोनदेई (60) निवासी सरखेत तिमली मानसिंह भैंसवाड़ा को एयरलिफ्ट किया गया।

भारी बारिश में सात लापता, 11 घायल
देहरादून में अतिवृष्टि के कारण उफनाई सौंग नदी ने जमकर कहर बरपाया। रायपुर-थानो रोड पर पुल का करीब 50 मीटर हिस्सा टूट गया। तड़के अंधेरे के चलते दो कार, एक बाइक और एक स्कूटर नदी में जा गिरे। इस कारण 11 लोग नदी में बह गए, जिनमें से नौ लोगों को बचा लिया गया, जबकि दो लोग अभी भी लापता हैं। थानो रोड पर क्रिकेट स्टेडियम और सौड़ा सरौली के बीच सौंग नदी पर पुल बना है।

लेकिन, तड़के नदी में पानी के तेज बहाव के कारण सौड़ी सरौली की तरफ पुल का एक हिस्सा टूटकर बह गया। इस बीच, अंधेरे में यहां से गुजरते वक्त चार वाहन नदी में जा गिरे। इसके बाद रानीपोखरी एसओ शिशुपाल राणा, रायपुर एसओ मनमोहन नेगी एवं मुख्य आरक्षी अनूप रमोला की अगुवाई में टीमों ने रेस्क्यू शुरू किया। तीन सौ मीटर दूर बहे लोगों को देखा गया। वे झाड़ियों में अटके हुए थे। स्थानीय लोगों की मदद से एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने नौ लोगों को रेस्क्यू किया, जिन्हें जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कई गांवों का टूटा संपर्क :

आपदा के कारण देहरादून और टिहरी जिले के दर्जनों गांवों का संपर्क टूट गया। कुमाल्डा लालपुल होकर टिहरी के कद्दूखाल जाने वाली रोड क्षतिग्रस्त होने से खेतू, घोलगिरी, दुगड़ा, पट्टी गांवों का आवागमन ठप हो गया। दोपहिया तो निकल सकते हैं, पर चौपहिया वाहन नहीं निकल पाएंगे। मसूरी-ऋषिकेश होकर जाना होगा: कद्दूखाल जाने के लिए लोगों को मसूरी या ऋषिकेश होकर जाना होगा। धनचूला निवासी सुरेश, भगत सिंह, सोबन सिंह, श्याम सिंह ने सड़क की जल्द मरम्मत करवाने की मांग उठाई है। दूसरी ओर, सौंग नदी को जोड़ने वाले पुल के पास सड़क क्षतिग्रस्त होने से द्वारा, अपवांणी, बेलंग, अमोली, बिंजोली, मालूबण गांव भी अलग-थलग पड़ गए हैं। परवल में नदी में फंसे युवक को बचाया: देहरादून। भारी बारिश के चलते प्रेमनगर के पास परवल में नदी का जलस्तर बढ़ गया। शुक्रवार रात युवक फंस गया, जिसे एसडीआरएफ जवान सुशील कुमार की अगुवाई में टीम ने अंधेरे में ही रेस्क्यू किया। तब नदी में ज्यादा पानी था, इस कारण रेस्क्यू में परेशानी हुई। उसे सकुशल बाहर निकाल लिया गया। उसने अपना नाम शिव प्रसाद बताया। उसने बताया कि वह दैनिक मजदूरी करता है।

एक ही परिवार के पांच लोगों का रेस्क्यू किया

रायपुर एसओ मनमोहन नेगी के अनुसार, दून के एक परिवार के पांच लोग रुद्रप्रयाग जा रहे थे। उनकी कार पुल टूटा होने के चलते नदी में जा गिरी। इस कार में सवार पंकज (49) पुत्र एमएस बुटोला निवासी नेहरूग्राम, देवेंद्र (58 वर्ष) पुत्र टीएस बुटोला निवासी लेन-5बी बंजारावाला, सतेंद्र (42 वर्ष) पुत्र गोविंद सिंह निवासी बंगाली कोठी बंजारावाला, सतेंद्र की पत्नी सुषमा (37 वर्ष) और बेटा सार्थक (10 वर्ष) को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया, रायपुर एसओ के अनुसार, एक कार में प्रभात जोशी निवासी सौड़ा सरौली पिता गीताराम संग जा रहे थे। वे भी टूटे हुए पुल पर अंधेरे में कार समेत नदी में जा गिरे। प्रभात को बचा लिया गया, लेकिन उनके पिता लापता हैं। प्रभात टापू पर फंसा हुआ था। दूसरी ओर, स्कूटर समेत नदी में गिरे तीन युवक कुणाल (18 वर्ष) पुत्र मनोज, सुमित (19 वर्ष) पुत्र राजू और विकास (22 वर्ष) पुत्र विश्वनाथ तीनों निवासी गोविंदघाट को रेस्क्यू किया गया। एक बाइक में जा रहा दीपक रावत निवासी सौड़ा सरौली पुल से नीचे गिरकर लापता हो गया।

एसडीआरएफ के जवान फरिश्तें बनकर फंसे लोगों को पहुँचा रहे मदद :

मालदेवता के सरखेत में बादल फटने से आई आपदा में एसडीआरएफ के जवान फरिश्तें बनकर फंसे लोगों तक पहुंचे। रात में पौने तीन बजे घनघोर अंधेरा था और पानी आने से रास्ते बंद हो गए थे। टीम ने साहस का परिचय देकर करीब 12 किलोमीटर पैदल चलकर सौ से ज्यादा लोगों की जिंदगी बचाई। खौफ के साए में मदद का इंतजार कर रहे लोग एसडीआरएफ की टीम को देखकर भावुक होकर रो पड़े। पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों ने टीम की दिल से सराहना की। टीम ने सुबह तीन बजे से शाम चार बजे तक 13 घंटे अभियान चलाया। उधर, एसडीआरएफ के सेनानायक मणिकांत मिश्रा खुद आपदा क्षेत्र में पहुंचे और रस्सियों के सहारे लोगों को रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पूरे दिन टीम का नेतृत्व करते रहे।
प्रेमनगर में नदी फंसे युवक को बचाकर एसडीआरएफ की सहस्त्रधारा पोस्ट की टीम रात को करीब एक बजे वापस लौटी थी। टीम के जवान अभी कपड़े बदलकर खाना खाकर सोने की तैयारी ही कर रहे थे कि मालदेवता के सरखेत में बादल फटने और सैकड़ों लोगों के फंसने की सूचना मिली। टीम पोस्ट इंचार्ज इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी की अगुवाई में टीम बचाव उपकरण लेकर बिना देर किए रवाना हो गई। इंस्पेक्टर भंडारी ने बताया कि उनके साथ सुशील कुमार, योगेश रावत, मुकेश रावत, प्रवीण चौहान, विमल, टिंकु, संजय चौहान, दीपक पंत आदि जवान थे। सहस्त्रधारा से ब्रहमपुरी पहुंचने पर रास्ता बंद मिला, दूसरी तरफ जौल पहुंचे तो वह रास्ता भी बंद मिला। टीम ने तय किया कि पैदल ही निकला जाए। फोर्ट बेनियन रिसॉर्ट्स से करीब 35 लोगों को रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित जगह पर पुलिस एवं ग्रामीणों की मदद से भिजवाया। वहीं डिफेंस स्कूल में फंसे बच्चों एवं स्टाफ को भी सुरक्षित रहने को अलर्ट कर आगे बढ़ गए। सरखेत के पास गदेरा जंगल रिसोर्ट में भी करीब 40 लोगों को रेस्क्यू किया। मुख्यालय से परविंद्र धस्माना की टीम भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया।

एसडीआरएफ की टीम ने
संभाला मोर्चा :

सरखेत में जब एसडीआरएफ की सबसे पहले पहुंची तो यहां पर मलबे में कई लोग दबे थे। ग्रामीणों में चीखपुकार मची थी। यहां पर रेस्क्यू अभियान शुरू किया और पांच लोगों को सकुशल निकाला और प्राथमिक उपचार दिलाया। वहीं तीन लोगों को अस्पताल भिजवाया। इसके अलावा पांच लोगों के बह जाने की सूचना है। एसडीआरएफ के नायक मनिकांत मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और टीम की पीठ थपथपाई, सोडा सरोली में पुल टूटने परएसडीआरएफ की टीम ने मोर्चा संभाला। यहां पर मुख्य आरक्षी अनूप रमोला की अगुवाई में घंटों तक अभियान चलाकर नौ लोगों को रेस्क्यू किया गया। जवान यशवंत सिंह, राकेश राणा, नवीन प्रसाद, दिग्पाल, सुरेश मलासी आदि उनकी टीम में शामिल थे।

इमरान खान की मुश्किलें बढ़ी, विदेशी फंडिंग मामले में हो सकती है गिरफ्तारी

0

इस्लामाबाद  । विदेशी फंडिंग मामले में अगर इमरान खान जांच समिति के सामने पेश होने या मामले से संबंधित नोटिस का जवाब देने में विफल रहते हैं, तो पाकिस्तान की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) उन्हें गिरफ्तार करेगी। जांच एजेंसी को पार्टी के फंड और खातों का ब्योरा हासिल करने के लिए इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए अदालत से अनुमति मिलेगी। सूत्रों ने कहा, पीटीआई प्रमुख को गिरफ्तार करने का अंतिम फैसला तीन नोटिस जारी करने के बाद लिया जा सकता है।
एफआईए ने शुक्रवार को इमरान खान को दूसरा नोटिस जारी किया। पूर्व प्रधानमंत्री को पहला नोटिस 10 अगस्त को मिला था, लेकिन उन्होंने एफआईए जांच दल के सामने पार्टी के फंड और खातों का विवरण देने से इनकार कर दिया। सूत्रों ने खुलासा किया कि पांच और पीटीआई कंपनियों का पता लगाया गया था, जिनका पाकिस्तान के चुनाव आयोग (ईसीपी) और एफबीआर को सौंपी गई रिपोर्ट में उल्लेख नहीं किया गया था।
ये कंपनियां अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, यूके और बेल्जियम में काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि एफआईए ने उनकी ऑडिट रिपोर्ट एकत्र की है। सूत्रों ने कहा कि एफआईए बैंकिंग सर्किल ने बार-बार पीटीआई प्रमुख से बैंक खातों का विवरण देने के लिए कहा है, लेकिन खान ने अपने कानूनी वकील के माध्यम से जवाब देते हुए कहा कि वह न तो एफआईए के प्रति जवाबदेह है और न ही वह उन्हें कोई जानकारी देने के लिए मजबूर कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पीटीआई प्रमुख ने एफआईए को दो दिनों के भीतर नोटिस वापस नहीं लेने पर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी थी। सूत्रों ने कहा, एफआईए ने इमरान को चुनाव आयोग से तथ्यात्मक जानकारी छिपाने का दोषी साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत एकत्र किए हैं। सूत्रों ने कहा कि तीसरा और संभवत: अंतिम नोटिस अगस्त के अंत से पहले अगले हफ्ते जारी किया जाएगा।