Tuesday, April 29, 2025
Home Blog Page 848

इंटरनेशनल गुडविल सोसाइटी का दूसरा प्रांतीय सम्मेलन में अधिकारियों एव्ं विज्ञनिको को किया सम्मानित

0

हरिद्वार (कुलभूषण) अधिकारी वर्ग एव्ं शिक्षविदो की ख्यातिलब्ध संस्था इ इंटरनेशनल गुडविल सोसाइटी ऑफ इंडिया का दूसरा प्रांतीय सम्मेलन का अयोजन देहरादून में सम्पन्न हुआ ।
सम्मेलन में उत्तराखंड सतत विकास के रोडमेप विषय पर मंथन किया गया तथा संवाद स्थापित किया गया।
सम्मेलन के मुख्य अतिथि संस्था के देहरादून उत्तराखंड चैप्टर के अध्यक्ष वरिष्ठ आई ए एस अधिकारी डॉ आर मिनाक्षी सुंदरम ( सचिव ऊर्जा, वित्त एव्ं श्रम) रहे। सोसाइटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व वरिष्ठ आईएएस डॉ योगेंद्र नारायण, राष्ट्रीय सचिव पूर्व वरिष्ठ आईएएस डॉ आर के भटनागर ने अपना संभाषण वर्चुअल दिया। सोसाइटी के पीईसी सदस्य तथा उत्तराखंड के पूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार तथा एन रविशंकर सम्मेलन में प्रमुख रूप से सम्मिलित हुए । कार्यक्रम को ओएनजीसी की अध्यक्षा एव्ं प्रबंध निदेशक डॉ अल्का मित्तल ने वर्चुअली संबोधित किया सोसाइटी की और से उन्हे उत्तराखंड रतन श्री सम्मान से सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उनके प्रतिनिधि ओएनजीसी के महाप्रबंधक रामराज द्विवेदी जी ने गृहण किया ।
सम्मेलन में सभी ने उत्तराखंड सतत विकास के रोडमेप पर अपने अपने विचार रखे ग्रीन एनर्जी इलेक्ट्रिक वाहन के प्रमोशन पर चर्चा की गयी।
समारोह में सोसाइटी के विभिन्न चैप्टरो के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया हरिद्वार चैप्टर से संरक्षक जगदीश लाल पाहवा, अध्यक्ष मधुसूदन आर्य, एस एस राणा, विनोद मित्तल, राकेश पहवा तथा विश्वास सक्सेना भी शामिल रहे। संरक्षक जगदीश लाल पाहवा ने मंच पर उपस्थित सभी महानुभावो का स्वागत माला पहना कर एव्ं स्मृति चिह्न देकर किया
समारोह में सोसाइटी के उत्तराखंड चैप्टर के अध्यक्ष डॉ मिनाक्षी सुंदरम ने राज्य के विकास में योगदान देने वाले अधिकारियों शिक्षविदो एव्ं वैज्ञानिको को उत्तराखंड रत्नश्री सम्मान से सम्मानित किया ।

 

सभी चिकित्सा पद्वती मनुष्य को लाभ प्रदान करती है – डा पाण्डेयMay be an image of 4 people, people sitting and people standing

हरिद्वार 22 अगस्त (कुलभूषण)  डॉ लाजपतराय मेहरा न्यूरोथेरेपी रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के तत्वावधान मे आयोजित अखिल भारतीय न्यूरोथैरेपिस्ट वार्षिक अधिवेशन  के दूसरे दिन सोमवार को डा अवधेश पांडेय ;रिसर्चर कंप्लीमेंट्री साइंसेजद्ध ने देश भर से पधारे न्यूरोथैरेपिस्ट चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि मरीजों के ईलाज लिए ही चिकित्सा पद्वती  का जन्म हुआ। इसलिए स्वभाव में विपरित होने के बावजूद सभी चिकित्सा पद्वती  मनुष्य को स्वास्थ्य लाभ ही प्रदान करती  है। सभी बीमारियों का ईलाज एक ही पद्वती  में संभव नहीं है। कई बीमारियों में त्वरित ईलाज होता है और कई में लंबे समय तक उपचार चलता है।
ऐसे में सभी चिकित्सा पद्वती  एक दूसरे से जूड़कर ही कारगार साबित हो सकती है। सभी चिकित्सा पद्वती  एक दूसरे की पूरक हैं। आयुर्वेद एलोपैथ होम्योपैथ न्यूरपैथ चिकित्सा पद्वती  अलग हो सकती है लेकिन सबका उपयोग मरीजों स्वास्थ्य प्रदान के लिए किया जाता है। एलएमएनआरटी के अध्यक्ष अजय गांधी ने कहा कि वर्ष 2016 में स्थापित संस्था का उद्देश्य लोगों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है। वर्तमान में देशभर में 1500 से ज्यादा सेंटर चल रहे हैं। जहां मरीजों का ईलाज किया जा रहा है।संस्था के महासचिव रामगोपाल परिहार ने बताया कि हरिद्वार में आयोजित सम्मेलन में 14 राज्यों जम्मू पंजाब हरियाणा दिल्ली राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड से 220 डेलीगेट्स   पहुच  गये है। कोषाध्यक्ष  सुमित महाजन बताया कि उद्घाटन सत्र के दूसरे सत्र में डॉ सुनील जोशी ने मर्म चिकित्सा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नसों से संबंधित बीमारी में मर्म चिकित्सा पद्वती  कारगार है। इस मौके पर संरक्षक जयदेव कार्यकारिणी सदस्य विरेन्द्र प्रसाद विक्रम अजय कुशवाहा नागलक्ष्मी व  उत्तराखंड के देव आहूजा रूखसार बलराम आरती रंजना आंचल पारुल संगीता नसीन परवीन मोहिनी शामिल रहे।

तपोवन वैदिक आश्रम के निकट विभिन्न औषधियों के 500 वृक्षों के रोपण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

0

देहरादून, रविवार को रेफोर्मिंग इंडिया संस्था द्वारा रायपुर रोड तपोवन वैदिक आश्रम क्षेत्र के निकट विभिन्न औषधियों के 500 वृक्षों के रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दालचीनी का पेड़ लगा कर किया तथा वृक्षारोपण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला । संस्था के अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने बताया के पिछले कुछ समय से दून घाटी का पर्यावरण संतुलन बिगड़ने से बदल फटने की तथा भूस्खलन की घटनायें बढ़ गयी हैं जिनसे बचाव के लिए पेड़ लगाना , प्लास्टिक कचरा कम इस्तेमाल करना व आस पास स्वच्छता रखना आवश्यक है, इसलिए आस पास के प्रत्येक परिवार के 1 सदस्य से 2 -2 पेड़ लगवाए जाएंगे ।
इस अवसर पर एसडीएफसी (SDFC) संस्था के श्री अनूप नौटियाल जी ने भी वृक्ष लगा कर स्वच्छता व प्लास्टिक कूड़ा कम करने का सन्देश दिया। कार्यक्रम देर शाम तक चला जिसमें तथा आस पास के लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।May be an image of 15 people, people sitting, people standing, tree and outdoors

महिला ने अलकनंदा में मारी छलांग, अंतिम संस्कार में संगम पर आये युवक नदी में बहा

0

रुद्रप्रयाग- नगर क्षेत्र के अन्तर्गत आज दो अलग अलग घटनाओं में दो लोगों के नदी में बहने की घटना सामने आई। शांय लगभग छः बजे एक महिला ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी जबकि संगम स्थल पर एक शव यात्रा में आये नेपाली मूल का यूवक नदी की तेज बहाव में बह गया। दोनों घटनाओं की सूचना पर पुलिस और डीडीआरएफ खोजबीन में जुटी है।
शॉय छः बजे करीब केदारनाथ रोड़ स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के समीप से एक महिला ने नदी में छलांग लगा दी। पुलिस व आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार महिला कांदी बाडव की है व महिला का नाम गणेशी देवी है। सूचना मिलने पर आपदा प्रबंधन सहित स्थानीय पुलिस, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू कर दी । नदी किनारे पुलिस को महिला की चप्पल, मोबाइल फोन और 700 रुपये मिले। कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि मोबाइल पर लगातार फोन आ रहे थे जिन्हें सूचना दे दी गई है।
दूसरी घटना में अलकनंदा और मंदाकिनी संगम की है यहां सांय 4 बजे नेपाली मूल का युवक वकील शाही पुत्र लंका शाही उम्र उम्र 21 निवासी नेपाल अचानक नदी में बह गया युवक केदारनाथ पैदल मार्ग पर चीरबासा हेलीपैड के पास एक नेपाली युवक की पत्थर लगने से हुई मौत के बाद सोमवार को अंतिम संस्कार के लिए संगम पर आए थे। इसी दौरान उक्त युवक का नदी में नहाते हुए पैर फिसल गया व वह नदी की तेज धारा में बह गया। घटना के बाद एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और जल पुलिस खोजबीन में जुटी है। आपदा प्रबंधन अधिकारी नदंन सिहं रजवार ने बताया कि दोनों घटनाओं की सूचना पर संयुक्त खोजबीन अभियान चलाया जा रहा है।

नौगांव रोड पर पुलिस ने मोटर साईकिल (बुलट) से 06.37 ग्राम अवैध स्मैक के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार

0

उत्तरकाशी, नशामुक्त देवभूमि मिशन 2025 के तहत जनपद उत्तरकाशी को नशामुक्त बनाने हेतु अर्पण यदुवंशी, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को अमलीजामा पहनाते हुये क्षेत्राधिकारी बडकोट के निकट पर्यवेक्षण एवं एस0एच0ओ0 बडकोट की देखरेख में बड़कोट पुलिस द्वारा गत रात्रि में चैकिंग के दौरान पौण्टी तिराहा, नौगांव रोड के पास से आशीष चौहान व अरविन्द कुमार नामक 02 युवकों को मोटर साईकिल(बुलट) से 06.37 ग्राम अवैध स्मैक का परिवहन करते गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त युवकों के खिलाफ थाना बड़कोट पर धारा 8/21/60 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त मोटर साईकिल को मौके पर सीज कर थाने पर दाखिल किया गया। पुछताछ मे युवकों द्वारा बताया गया कि वह स्मैक देहरादून से खरीदकर मुनाफे के लिये उसे छोटी-छोटी मात्रा मे स्कूल के बच्चों, ड्राईवरों व अन्य लोगों को बेचते हैं। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। आज अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

अभियुक्त अरविन्द, वार्ड नंबर 4 पुराना बाजार बड़कोट में अनुराग राणा पुत्र हुकम सिंह राणा के मकान पर किराये पर रहता है। किराएदार का सत्यापन न कराने पर पुलिस द्वारा मकान मालिक अनुराग राणा का ₹10000 का चालान किया गया। सभी मकान मालिकों से अनुरोध है कि अपने किरायेदारों का सत्यापन जरूर कराएं। आप “उत्तराखंड़ पुलिस एप” के माध्यम से भी घर बैठे अपने किरायेदार का ऑनलाइन सत्यापन करवा सकते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तः-
1- आशीष चौहान पुत्र अतोल चौहान निवासी ग्राम धराली, थाना बड़कोट, उत्तरकाशी, उम्र 35 वर्ष।
2- अरविन्द कुमार पुत्र आनन्द निवासी बाल्मिकी बस्ती जसपुर, थाना जसपुर, ऊधम सिंह नगर, हॉल वार्ड नं0 04 नगर पालिका बड़कोट, उम्र 22 वर्ष।

बरामद माल- 06.37 ग्राम अवैध स्मैक, कीमत करीब- 64,000 रु0/

कुरूड़ में आयोजित पर्यटन विकास मेले में सीएम धामी ने वर्चुअल किया प्रतिभाग

0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुरूड़ में आयोजित पर्यटन विकास मेले में वर्चुअल प्रतिभाग कर जनसभा को सबोधित करते हुए राजराजेश्वरी माता नंदा से सबके मंगल की कामना की। उन्होंने कहा कि महाशक्ति मैय्या सिद्ध पीठ कुरुड़ की नंदा राज राजेश्वरी मां प्राचीन काल से जगत के कल्याण के लिए कुरुड़ में विद्यमान है। नंदानगर घाट चमोली में महामृत्युंजय महादेव बैरासकुंड के बाम भाग में स्थित कुरुड़ में पार्वती-भगवती नंदा राज राजेश्वरी से सर्व कल्याण की कामना करता हूं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड देवभूमि हैं। नंदा राजजात यात्रा का विशेष महत्व है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने केदारनाथ की भूमि से कहा था कि यह दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा। इस बार अभी तक चारधाम यात्रा में 30 लाख से अधिक रजिस्टर्ड श्रद्धालु आ चुके हैं। बदरीनाथ में मास्टर प्लान से कार्य किये जा रहे हैं। केदारनाथ में भी पुनर्निर्माण के तहत तृतीय चरण के कार्य गतिमान हैं। उन्होंने कहा कि 2025 तक उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए सभी को अपना योगदान देना होगा। जो जिस क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं, पूरी कर्तव्यनिष्ठा के साथ करें। राज्य सरकार सरलीकरण, समाधान, निस्तारण एवं संतुष्टि के भाव से कार्य कर रही है।

इस अवसर पर विधायक भूपाल राम टम्टा , जिला अध्यक्ष भाजपा रघुवीर बिष्ट, मंडल अध्यक्ष खिलाप सिंह नेगी, ब्लाक प्रमुख भारती देवी, कर्नल एच० एस० रावत, मेला कमेटी के अध्यक्ष सुखवीर सिंह रौतेला एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

 

मुख्यमंत्री धामी ने ‘Struggle for Swatantrta Throw Science’ पुस्तक एवं ‘विद्यार्थी विज्ञान मंथन विवरणिका’ का किया विमोचनCM Dhami released the book STRUGGLE FOR SWATANTRATA THROW SCIENCE Archives  - Devbhoomisamvad.com

देहरादून, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में विज्ञान भारती द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में प्रकाशित पुस्तक ‘struggle for swatantrta throw science’ एवं ‘विद्यार्थी विज्ञान मंथन विवरणिका’ का विमोचन किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि विज्ञान भारती द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर भारतीय वैज्ञानिकों द्वारा दिए गए योगदान की जानकारी को लोगों के सामने लाने का सराहनीय प्रयास किया गया है।

इस अवसर पर विज्ञान भारती के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. के.डी. पुरोहित, प्रदेश सचिव डॉ. हेमवती नंदन, डॉ. अनीता रावत, डॉ. नरेंद्र सिंह, डॉ. सूरज, डॉ. आर.पी नौटियाल एवं डॉ. लोकेश जोशी उपस्थित थे।

बीसवीं उत्तराखण्ड राज्य सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन : खेल मंत्री रेखा आर्या ने खेला बैडमिंटन और बढाया खिलाडियों का मनोबल

0

देहरादून, राज्य की खेल मंत्री रेखा आर्या आज बहुउद्देशीय क्रीडा भवन, परेड ग्राउंड, देहरादून में उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित ’20 वीं उत्तराखण्ड राज्य सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता’ के समापन कार्यक्रम में पंहुची। यह प्रतियोगिता 17 अगस्त से शुरू हुई थी जिसका कि आज खेल मंत्री रेखा आर्य ने समापन किया।

इस अवसर पर खेल मंत्री ने बैडमिंटन खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया साथ ही मौजूद सभी खिलाड़ियों को उनके भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज हमारे बच्चे खेल की विभिन्न विधाओं में सराहनीय प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदेश के खिलाड़ी आज विश्व पटल पर राज्य एवं देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

खेल मंत्री ने कहा कि पहले लोग कहते थे कि “खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब” और “पढोगे लिखोगे बनोगे नवाब” लेकिन अब यह धारणा बदल चुकी है अब “खेलोगे कूदोगे बनोगे नवाब” और “पढोगे लिखोगे तो भी बनोगे नवाब” कहावत कही जाती है।

खेल मंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में नई खेल नीति बनाई गई है। खिलाड़ियों की सुविधा एवं उनके हितों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर खेल नीति में और सुधार किये जायेंगे।साथ ही मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि आगामी 29 अगस्त को जिस दिन राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है उस दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाडी उन्नीयन योजना का शुभारंभ किया जायेगा।इस योजना के अन्तर्गत 8 से 14 वर्ष तक के लगभग चार हजार से अधिक खिलाडियों को 1500 रुपये की खेल छात्रवर्ती दी जायेगी,इस योजना से खेल विभाग द्वारा राज्य मे खेल नर्सरी तेयार की जायेगी।

उत्तराखण्ड राज्य के उदीयमान खिलाड़ियों का खेल कौशल विकसित किये जाने एवं उनकी खेल उपलब्धियों को बढ़ावा दिये जाने तथा उन्हें खेलों से जुड़े रहने एवं अधिक मनोयोग से खेलो में प्रतिभाग किये जाने तथा भविष्य के लिये खिलाड़ी तैयार किये जाने के दृष्टिगत उत्तराखण्ड राज्य के उदीयमान खिलाड़ियों को प्रति वर्ष मा0 मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना के अन्तर्गत खिलाड़ियों को प्रतिवर्ष आवश्यक बैट्री टेस्ट एवं उसकी दक्षता की योग्यता के आधार पर 08 वर्ष से 14 वर्ष तक की आयु के प्रति जनपद 150-150 बालक-बालिकाओं (08 से 09 वर्ष के 25-25 खिलाड़ी, 09 से 10 वर्ष के 25-25 खिलाड़ियों, 10 से 11 वर्ष के 25-25 खिलाड़ी, 11 से 12 वर्ष के 25-25 खिलाड़ी 12 से 13 वर्ष के 25-25 खिलाड़ी, 13 से 14 वर्ष के 25-25 खिलाड़ी) अर्थात् प्रतिवर्ष कुल 3900 खिलाड़ियों को रू0 1500/- प्रतिमाह खेल छात्रवृति प्रदान किये जाने की योजना है।

स्पोर्ट्स डेवेलपमेंट फंड के बारे मे खेल मंत्री ने कहा कि खेल विभाग कार्ययोजना पर काम कर रहा है।इसके बनने से हमारे विभिन्न खेलों के खिलाडियों को अपने खेल से सम्बंधित जरुरी आवश्यकताओ को पूरा करने मे मदद् मिलेगी।खेल विभाग खिलाडियों के बेहतर भविष्य के लिये हर समय प्रतिबद्ध है ताकि आने वाले समय मे हमारे खिलाडी देश और प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।इस मौके पर खेल मंत्री ने यू.एस.बी.ए की अध्यक्ष अलकनंदा अशोक जी के साथ बैडमिंटन खेला और खिलाडियों का मनोबल भी बढाया।

इस दौरान यू.एस.बी.ए अध्यक्ष अलकनंदा अशोक, सचिव बी.एस मनकोटी, डी.के सेन,जॉइंट डायरेक्टर धर्मेंद्र प्रकाश भट्ट, हरीश जोशी, राकेश डोभाल सहित कई अन्य लोग व खिलाडी उपस्थित रहे।

104वीं जयंती : हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल की याद में उत्तरांचल प्रेस क्लब ने आयोजित की गोष्ठी

0

देहरादून, हिमवंत कवि चंद्रकुंवर बर्त्वाल की 104वीं जयंती पर उत्तरांचल प्रेस क्लब की ओर से उनका भावपूर्ण स्मरण किया गया। वक्ताओं ने कहा कि चंद्रकुंवर बर्त्वाल ने अपने अल्प जीवन में हिंदी कविता को जो ऊंचाइयां दीं, वह अपने आप में अद्वितीय हैं। प्रकृति का जैसा चित्रण उनकी कविताओं में हुआ है, वैसा अन्यत्र कहीं देखने को नहीं मिलता। अस्वस्थ होने के कारण उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में छोड़कर लखनऊ से वापस अपने गांव लौटना पडा़। जीवन के अंतिम छह साल उन्होंने अपने गांव मालकोट के पास पंवालिया में बिताए। इसी अवधि में उन्होंने अपनी कालजयी कृतियां रचीं।
चंद्रकुंवर जानते थे वह अधिक नहीं जी पाएंगे, लेकिन विवशता का यह भाव उन्होंने अपनी रचनाओं में नहीं आने दिया।

प्रकृति का जैसा चित्रण चंद्रकुंवर कविताओं में हुआ है, वैसा अन्यत्र देखने को नहीं मिलता है। उन्होंने अपने अल्पजीवन को प्रकृति का उपहार माना और कष्ट सहते हुए भी कविताओं के रूप में प्रकृति के ऋण से उऋण होने का प्रयास किया। वक्ताओं ने इस बात पर अफसोस जताया कि प्रकृति के इस चितेरे कवि को साहित्य जगत में वह स्थान नहीं मिला, जिसके वे वास्तविक हकदार थे। उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उन्हें जानने का प्रयास करें और उनकी कालजयी रचनाओं से भविष्य की पीढी़ को परिचित कराएं। इस मौके पर प्रसिद्ध जनकवि डा.अतुल शर्मा ने प्रकृति के भावों को उजाकर करती अपनी कविताओं के माध्यम से चंद्रकुंवर बर्त्वाल को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि प्रकृति और चंद्रकुंवर एक-दूसरे के पर्याय हैं। हम प्रकृति के स्वरूप से छेड़छाड़ करने के बजाय, उसे अपने-अपने स्तर से संवारने का प्रयास करें। यही प्रकृति के इस सुकुमार कवि के प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

गोष्ठी में उत्तराखंड पत्रकार यूनियन के महामंत्री हरीश जोशी, प्रेस क्लब की सृजन समिति के संयोजक दिनेश कुकरेती, वरिष्ठ पत्रकार शैलेंद्र सेमवाल, मसूरी प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष शूरवीर भंडारी, वरिष्ठ पत्रकार अजय राणा आदि ने विचार व्यक्त किए। संचालन प्रेस क्लब के महामंत्री ओपी बेंजवाल ने किया। इस मौके पर क्लब कार्यकारिणी सदस्य राजेश बड़थ्वाल व राजकिशोर तिवारी, पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र नेगी, साहित्यकार रंजना शर्मा व रेखा शर्मा, केएस बिष्ट समेत काफी संख्या में क्लब के सदस्य मौजूद रहे। इससे पूर्व, महामंत्री ओपी बेंजवाल, संयुक्त मंत्री दिनेश कुकरेती व अन्य वरिष्ठ सदस्यों ने स्मृति चिह्न व क्लब की नवप्रकाशित डायरी भेंटकर जनकवि डा.अतुल शर्मा को सम्मानित किया।

सेना की भर्ती रैली : एडीजी भर्ती मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने किया सेना भर्ती रैली का दौरा

0

पौड़ी (कोटद्वार) एडीजी भर्ती मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित ने एआरओ लैंसडाउन के अंतर्गत 7 जिलों के लिए, कोटद्वार में हो रही सेना भर्ती रैली का दौरा किया। मेजर जनरल राजपुरोहित ने रैली के दूसरे दिन की पहले दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और रैली की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। चमोली जिले की 4 तहसीलों और जिला उत्तरकाशी की 3 तहसीलों के 5943 उम्मीदवारों ने दूसरे दिन उपस्थित होने के लिए पंजीकरण कराया था। इसमें कुल 4948 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।

बारिश से होने वाली किसी भी स्थिति से निपटने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। नागरिक प्रशासन द्वारा असेंबली एरिया और मार्शलिंग एरिया में 6000 उम्मीदवारों और 3000 उम्मीदवारों को समायोजित करने के लिए आधुनिक आश्रयों की स्थापना की गई है। इसके अलावा बारिश की स्थिति में रैली आयोजित करने के लिए अधिकतम उपाय किए गए हैं।

बारिश के मद्देनज़र रैली में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के परिवहन और आवाजाही में आसानी के लिए नागरिक प्रशासन द्वारा रैली स्थल के निकास पर बसों की भी व्यवस्था की गई है। उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड राज्य में कुल 63360 उम्मीदवारों ने अग्निवीर सैनिक सामान्य ड्यूटी, तकनीकी, क्लर्क / एसकेटी, ट्रेड्समैन की विभिन्न श्रेणियों के तहत पंजीकरण कराया है।

गरूड़ाबाज में कुंजवाल देंगे धरना,पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी रहेंगे उपस्थित

0

अल्मोड़ा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविन्द सिंह कुंजवाल ने आज प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि आगामी 24 अगस्त को प्रात:10:30 बजे से गरूड़ाबाज में मुन्शी हरिप्रसाद टम्टा पारम्परिक शिल्प उन्नयन संस्थान का निर्माण कार्य भारतीय जनता पार्टी सरकार के द्वारा रोके जाने पर उसी स्थल पर एक विशाल धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एवं पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा प्रतिभाग करेंगे।श्री कुंजवाल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित आम जनता का आह्वाहन करते हुए कहा है कि अधिक से अधिक संख्या में इस धरना कार्यक्रम में भाग लेकर जनहित के इस धरने को सफल बनाएं ताकि गहरी नींद में सोई भाजपा सरकार नींद से जागे तथा इस संस्थान का निर्माण कार्य प्रारम्भ कराए।श्री कुंजवाल ने आगे कहा कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के द्वारा कराये गये जनहित के कार्यों को रोकने का कार्य भाजपा सरकार कर रही है।डबल इंजन की इस सरकार में जहां विकास कार्य अवरुद्ध हैं।वहीं दूसरी ओर जनता महंगाई से त्रस्त है।आज दैनिक उपभोग की प्रत्येक वस्तु के दाम आसमान छू रहे हैं।जिससे गरीब एवं मध्यमवर्ग के सामने अपने परिवार के पालन पोषण की समस्या उत्पन्न हो रही है।उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले उत्तराखंड के युवाओं को रोजगार का सपना दिखाने वाली इस सरकार में आज युवाओं के लिए रोजगार तक नहीं हैं।आज पढ़ लिख कर युवा बेरोजगारी के दंश को झेल रहा है तथा बेरोजगारी से त्रस्त होकर निरन्तर अवसाद की ओर जा रहा है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा जनता की लड़ाई लड़ती आयी है और आगे भी लड़ेगी।

कई राज्यों में अल्पवृष्टि से खरीफ की बुवाई पर असर : बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट

0

नयी दिल्ली , । देश के पूर्वी राज्यों में अन्य भागों की तुलना में इस मानसून सत्र में वर्षा कम होने से धान, खरीफ की दलहनी और तिलहनी फसलों की रोपाई बुआई का रकबा पिछले साल के मुकाबले कम चल रहा है। यह जानकारी बैंक ऑफ बड़ौदा के आर्थिक अनुसंधान विभाग की एक ताजा रपट में दी गयी है। शनिवार को जारी अर्थशास्त्री जाह्नवी प्रभाकर द्वारा तैयार इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 20 अगस्त तक दलहनी फसलों की बुवाई का रकबा 1.26 करोडृ हेक्टेयर था जो पिछले साल इसी अवधि की तुलना में 5.3 प्रतिशत कम है। रिपोर्ट के अनुसार अरहर का रकबा 7.2 प्रतिशत, उड़द (5.1 प्रतिशत) और मूंग का रकबा (4.6 प्रतिशत) कम चल रहा है।
कपास का रकबा 1.23 करोड़ हेक्टेयर के साथ पिछले साल की तुलना में छह प्रतिशत ऊपर था जबकि मेस्ता और जूट की बुवाई सात लाख हेक्टेयर के एक साल पहले के सतर पर थी।
रिपोर्ट में धान और मोटे अनाजों की बुवाई के 12 अगस्त तक के आंकड़े ही दिए गए हैं। इनके अनुसार इन फसलों का इस साल का रकबा क्रमश 12.4 प्रतिशत और 7.5 प्रतिशत कम था।
गत 12 अगस्त तक तिलहनों की बुवाई पिछले साल से (1.3 प्रतिशत) अधिक थी और गन्ने की बुवाई 55 लाख हेक्टेयर के पिछले वर्ष के स्तर पर थी।
भारतीय मौसम विभाग ने चालू मानूसन सत्र के उत्तरार्ध में भी वर्षा पूर्वार्ध की तरह सामान्य रूप से जारी रहेगी। पर अब तक की रिपोर्ट से दिखता है कि उत्तरार्ध में भी वर्षा अनिश्चित है और इसके वितरण में विस्तृत क्षेत्रीय विषमताएं दिख रही हैं।’
रिपोर्ट के अनुसार 19 अगस्त तक दीर्ध कालिक औसत (एलपीए ) से आठ प्रतिशत अधिक वर्षा हुई थी लेकिन पूर्वी क्षेत्र में वर्षा अन्य क्षेत्रों की तुलना में कम हो रही है। इसका प्रभाव इन क्षेत्रों में खरीफ की बुवाई पर पड़ा है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल की तुलना में इस वर्ष इस अवधि में 36 अनुमंडलों में से सात में वर्षा की कमी है। वर्षा की कमी वाले ये अनुमंडल आठ राज्यों (उत्तर प्रदेश, केरल, पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार सहित अन्य राज्यों)में फैले हैं।