Friday, April 26, 2024
HomeTrending Nowतपोवन वैदिक आश्रम के निकट विभिन्न औषधियों के 500 वृक्षों के रोपण...

तपोवन वैदिक आश्रम के निकट विभिन्न औषधियों के 500 वृक्षों के रोपण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

देहरादून, रविवार को रेफोर्मिंग इंडिया संस्था द्वारा रायपुर रोड तपोवन वैदिक आश्रम क्षेत्र के निकट विभिन्न औषधियों के 500 वृक्षों के रोपण कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व मुख्य मंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दालचीनी का पेड़ लगा कर किया तथा वृक्षारोपण की आवश्यकता पर प्रकाश डाला । संस्था के अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने बताया के पिछले कुछ समय से दून घाटी का पर्यावरण संतुलन बिगड़ने से बदल फटने की तथा भूस्खलन की घटनायें बढ़ गयी हैं जिनसे बचाव के लिए पेड़ लगाना , प्लास्टिक कचरा कम इस्तेमाल करना व आस पास स्वच्छता रखना आवश्यक है, इसलिए आस पास के प्रत्येक परिवार के 1 सदस्य से 2 -2 पेड़ लगवाए जाएंगे ।
इस अवसर पर एसडीएफसी (SDFC) संस्था के श्री अनूप नौटियाल जी ने भी वृक्ष लगा कर स्वच्छता व प्लास्टिक कूड़ा कम करने का सन्देश दिया। कार्यक्रम देर शाम तक चला जिसमें तथा आस पास के लोगों ने भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया।May be an image of 15 people, people sitting, people standing, tree and outdoors

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments