Tuesday, May 7, 2024
HomeTrending Nowमहिला ने अलकनंदा में मारी छलांग, अंतिम संस्कार में संगम पर आये...

महिला ने अलकनंदा में मारी छलांग, अंतिम संस्कार में संगम पर आये युवक नदी में बहा

रुद्रप्रयाग- नगर क्षेत्र के अन्तर्गत आज दो अलग अलग घटनाओं में दो लोगों के नदी में बहने की घटना सामने आई। शांय लगभग छः बजे एक महिला ने अलकनंदा नदी में छलांग लगा दी जबकि संगम स्थल पर एक शव यात्रा में आये नेपाली मूल का यूवक नदी की तेज बहाव में बह गया। दोनों घटनाओं की सूचना पर पुलिस और डीडीआरएफ खोजबीन में जुटी है।
शॉय छः बजे करीब केदारनाथ रोड़ स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के समीप से एक महिला ने नदी में छलांग लगा दी। पुलिस व आपदा प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार महिला कांदी बाडव की है व महिला का नाम गणेशी देवी है। सूचना मिलने पर आपदा प्रबंधन सहित स्थानीय पुलिस, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ और जल पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर खोजबीन शुरू कर दी । नदी किनारे पुलिस को महिला की चप्पल, मोबाइल फोन और 700 रुपये मिले। कोतवाली निरीक्षक जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि मोबाइल पर लगातार फोन आ रहे थे जिन्हें सूचना दे दी गई है।
दूसरी घटना में अलकनंदा और मंदाकिनी संगम की है यहां सांय 4 बजे नेपाली मूल का युवक वकील शाही पुत्र लंका शाही उम्र उम्र 21 निवासी नेपाल अचानक नदी में बह गया युवक केदारनाथ पैदल मार्ग पर चीरबासा हेलीपैड के पास एक नेपाली युवक की पत्थर लगने से हुई मौत के बाद सोमवार को अंतिम संस्कार के लिए संगम पर आए थे। इसी दौरान उक्त युवक का नदी में नहाते हुए पैर फिसल गया व वह नदी की तेज धारा में बह गया। घटना के बाद एसडीआरएफ, डीडीआरएफ और जल पुलिस खोजबीन में जुटी है। आपदा प्रबंधन अधिकारी नदंन सिहं रजवार ने बताया कि दोनों घटनाओं की सूचना पर संयुक्त खोजबीन अभियान चलाया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments