Sunday, May 19, 2024
HomeTrending Nowहल्ला बोल- महगॉई को लेकर दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में होगी कांग्रेस...

हल्ला बोल- महगॉई को लेकर दिल्ली के रामलीला ग्राउंड में होगी कांग्रेस की महारैली

“करण म्हारा के नेतृत्व में उत्तराखंड से हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता करेंगे दिल्ली कूच 22 अगस्त को रैली की सफलता के लिए सभी जिलों के अध्यक्षों नगर अध्यक्षों सहित प्रदेश पदाधिकारियों की दून में बैठक”

रुद्रप्रयाग- देश में आसमान छूती महंगाई व बढ़ती बेरोजगारी को लेकर आगामी 4 सितंबर 2022 को दिल्ली के रामलीला मैदान में काग्रेंस पार्टी द्वारा हल्ला बोल रैली का आयोजन किया जा रहा है।
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि रैली की सफलता के लिए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने स्वयं कमान संभालते हुए 22 अगस्त को उत्तराखंड कांग्रेस के पदाधिकारियों के अलावा प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों नगर कांग्रेस के अध्यक्षों 2022 के विधानसभा चुनाव लड़े प्रत्याशियों के साथ रैली की सफलता के लिए व्यापक बैठक देहरादून में बुलाई गई है
वहीं दूसरी ओर श्री नेगी ने कहा कि भाजपा शासन में महंगाई अपने चरम पर है जरूरत की सभी चीजें फल सब्जी डाली दोगुने दाम पर मिल रही है पेट्रोल डीजल व रसोई गैस की बेतहाशा बढ़ते दाम आम आदमी का जीना मुश्किल कर रहे हैं उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार महंगाई पर काबू पाने में विफल साबित हुई है देश के प्रधानमंत्री चुनावों से पहले महंगाई कम करने की बातें जरूर करते हैं लेकिन चुनाव होते ही महंगाई चरम पर चली जाती है प्रधानमंत्री के 8 वर्ष के कार्यकाल में महंगाई अपने चरम पर पहुंच गई है जिसे आम आदमी महंगाई के बोझ को सहन करने में असमर्थ होता जा रहा है भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोलियम पदार्थों के दामों में वृद्धि कर अपने चहेते घरानों की जेब भरने के लिए आम आदमी की जेब पर डाका डाला जा रहा है
उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता सूरज नेगी ने कहा कि इसी कार्यक्रम के तहत प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री करण माहरा के आव्हान पर पूरे प्रदेश में जिला महानगर ब्लॉक व नगर स्तर पर मुख्य सार्वजनिक स्थानों में चौपाल या गोष्टी के माध्यम से महंगाई पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं कांग्रेस पार्टी इन कार्यक्रमों के माध्यम से आसमान छूती महंगाई आम आदमी की पहुंच से दूर होती जरूरी सामान की कीमतों में लगातार वृद्धि बढ़ती बेरोजगारी तथा मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों को जनता के बीच ले जाने का काम करेगी एवं आम जनता से इन बिंदुओं पर चर्चा करेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments