Saturday, April 20, 2024
HomeTrending Nowयमकेश्वर में बादल पटने की खबर, हेवल, ताल और यमकेश्वर में काफी...

यमकेश्वर में बादल पटने की खबर, हेवल, ताल और यमकेश्वर में काफी नुकसान होने की सूचना 

यमकेश्वर (अजय सिंह रावत),    पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लाक विगत दिन से हो रहे मुसलाधार बारिश के चलते पहाड़ी  क्षेत्रों में बादल फटने कि खबरें आ रही हैं। यमकेश्वर के ताल घाटी एवं हेवल घाटी और यमकेश्वर क़ि सतरूद्रा नदी में बाढ़ आने से काफी नुकसान होने कि खबर हैं, बताया जा रहा हैँ कि हेवल घाटी में लोगों कि कार और कुछ घरो में नुकसान हुआ हैं |
    इन दोनों घाटियों में, 2014 के जैसे हालात हो गए है, ताल घाटी का सब जगह से सम्पर्क मार्ग कट गया है । स्थानीय लोग सारी रात डरकर जागते रहे। खबर मिली है कि यमकेश्वर मंदिर के प्रांगण में भी नुकसान हुआ है वहीं पनयारी गदेरे में बादल फटने से काफी नुकसान होने क़ि सूचना मिल रही है,कई लोगों के वाहन बहने कि सूचना है।
   ग्राम प्रधान दिवोगी के सत्यपाल रावत ने बताया क़ि दिवोगी में काफी नुकसान हुआ  है, जिसका आंकलन किया जा रहा है । वहीं नीलकंठ के आस पास के क्षेत्र के गांव मराल आदि में भी नुकसान होने कि खबर आ रही है। यहां हेवल नदी में जल स्थर बढ़ने से काफी नुकसान होने की खबर आ रही है , जगह जगह सड़के टूट गयी है , नदी से लगे टूरिस्ट कैंप में भी काफी नुकसान बताया जा रहा है , नदी किनारे लगे कैंप तथा पार्किंग में खड़ी गाड़ियाँ नदी के तेज़ बहाव में बह गयी।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments