Friday, May 16, 2025
Home Blog Page 848

केन्द्रीय विद्यालय बीरपुर में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ

0

देहरादून, केंद्रीय विद्यालय बीरपुर में आज स्वच्छता पखवाड़े के तहत रैली निकालकर स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया गया , स्वच्छता पखवाड़े का गत दिवस शुभारंभ करते हुए विद्यालय की प्राचार्य उमा चंद्रा ने बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महात्मा गांधी से प्रेरित होकर स्वच्छ भारत के नारे को साकार करने का सभी से आह्वान किया , उन्होंने कहा हम सबको कम से कम वर्ष भर में 100 घंटे अपने समाज को स्वच्छता के लिये जरूर देने चाहिये तभी स्वच्छ भारत मिशन कामयाब हो पायेगा !
विद्यालय से आज निकाली गई स्वच्छता रैली में लगभग 1200 बच्चों एवं शिक्षकों ने भाग लिया !
एन सी सी एवं स्काउट के बच्चों ने रैली का नेतृत्व कार्यक्रम प्रभारी उर्मिला बामरु के निर्देशन में किया, रैली के बाद बच्चों ने 5 बैग कूड़ा एकत्रित कर पर्यावरण के संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान दिया ,
रैली का नेतृत्व आयुषी , रिद्धिमा, वेदान्त राज एवं आदित्य ने किया , इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी उर्मिला बामरु, कार्यवाहक प्राचार्य गुंजन श्रीवास्तव, डी एम लखेड़ा, पूनम शर्मा, दीपमाला, मदन कुमार,लीना रावत , अश्विनी कुमार, समीक्षा पंवार,एवं ज्योति हांडू आदि शिक्षक उपस्थिति थे !

यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामला : एक और गिरफ्तारी, हरिद्वार से कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार, आयोग के सचिव रहे संतोष बडोनी निलंबित

0

देहरादून, उत्तराखंड़ में आजकल यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण समाचारों की सुर्खियों में बना हुआ है, लगातार हो रही गिरफ्तारियों ने सत्तारूढ़ भाजपा सरकार के माथे पर चिन्ता की लकीरें खेंच दी है, पेपर लीख मामले की जांच लखनऊ, धामपुर, कुमाऊं, उत्‍तरकाशी व टिहरी के बाद अब हरिद्वार पहुंच गई है। एसटीएफ ने एक कनिष्ठ सहायक को हरिद्वार से गिरफ्तार किया है, आरोपित राजबीर निवासी लक्सर हरिद्वार क्षेत्र के कुछ अभ्यर्थियों को पेपर हल करवाने के लिए धामपुर ले गया था। पूर्व में गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के आधार पर एसटीएफ ने उसे गिरफ्तार किया है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि राजबीर वर्तमान में कनिष्ठ सहायक राजकीय पॉलीटेक्निक हिंदोलखाल टिहरी गढ़वाल में नियुक्त है।

पेपर लीक प्रकरण में एसटीएफ ने उत्तराखंड पुलिस के एक कांस्टेबल को गुरुवार को गिरफ्तार किया था। आरोपित का भाई कनिष्ठ सहायक (न्यायिक) के पद पर तैनात था और इसी प्रकरण में वर्तमान में जेल में है। इस प्रकरण में एसटीएफ अब तक 32 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है।

लाखों रुपये लेकर पेपर लीक किया और नकल करवाई
गिरफ्तार आरोपितों दो पुलिस कर्मचारी, कनिष्ठ सहायक (न्यायिक), अपर निजी सचिव और शिक्षक शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपित वह हैं, जिन्होंने लाखों रुपये लेकर पेपर लीक किया और अभ्यर्थियों को नकल सेंटर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी।

आयोग के सचिव रहे संतोष बडोनी निलंबित :

सरकार ने आयोग के सचिव पद पर प्रतिनियुक्ति समाप्त कर वापस सचिवालय भेजे गए संतोष बडोनी को गुरुवार की देर रात निलंबित कर दिया। सचिवालय प्रशासन प्रभारी सचिव विनोद कुमार सुमन ने आदेश जारी किया, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कराई गई स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का मामला सामने आने के बाद से ही मुख्यमंत्री धामी इस पर सख्त रुख अपनाए हुए हैं। उन्होंने शुरुआत में ही इसकी जांच एसआइटी से कराने का निर्णय लिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार कह रहे हैं कि इस प्रकरण में शामिल किसी भी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जाएगा, चाहे आरोपित कितना बड़ा व्यक्ति क्यों न हो। वह यह भी कह चुके हैं कि जरूरत पडऩे पर जांच का दायरा भी बढ़ाया जा सकता है। इस प्रकरण की जांच सीबीआइ अथवा हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराने पर भी चर्चा हुई है।

ब्रैकिंग : सवर्ण युवती से शादी करने पर उपपा के दलित नेता की भिकियासैंण में हत्या, आरोपी गिरफ्तार

0

रानीखेत, उत्तराखण्ड़ के भिकियासैंण में सवर्ण युवती से प्रेम विवाह करने पर ससुराल वालों ने अपहरण के बाद दलित युवक की हत्या कर दी। घटना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस ने हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शव पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया गया है। मृतक युवक उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी का नेता था।

सल्ट के पनुवाधौखन निवासी जगदीश चंद्र पुत्र केश राम और भिकियासैंण निवासी गीता उर्फ गुड्डी ने बीते 21 अगस्त को गैराड़ मंदिर में प्रेम विवाह किया था। शादी से पहले गुड्डी अपने सौतेले पिता जोगा सिंह और सौतेले भाई गोविंद सिंह के साथ रहती थी। एक दलित से शादी करना उसके सौतेले भाई और पिता को रास नहीं आया और दोनों ने मिलकर जगदीश की हत्या कर दी। मृतक जगदीश उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से 2022 में सल्ट सीट से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं।

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने बताया कि दलित से विवाह की सूचना के बाद से सौतेले परिजन उसके पति के जान के दुश्मन बने हुए थे। जिसके कारण इन लोगों ने 27 अगस्त को अल्मोड़ा की जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को अपनी जान माल की सुरक्षा को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था। आरोप है की प्रार्थना पत्र देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। गुरुवार को जगदीश के ससुराल वालों ने जगदीश चंद्र को भिकियासैंण में पकड़ लिया था। उसके बाद वह लोग जगदीश चंद्र का एक गाड़ी से अपहरण कर ले गए। उसके बाद बेरहमी से जगदीश की हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस और राजस्व की टीम ने देर शाम गाड़ी से जगदीश का लहुलूहान शव बरामद कर लिया।
भिकियासैंण की तहसीलदार निशा रानी ने बताया की पूूरे मामले की जा जांच की जा रही है। आरोपित पकड़ लिए गये है।

 सीएम धामी ने विस अध्यक्ष को लिखा पत्र, नियुक्तियों की उच्च स्तरीय जांच की मांग

0

देहरादून,  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी को पत्र लिखकर उत्तराखंड विधानसभा सचिवालय में की गई नियुक्तियों की उच्च स्तरीय जांच कराने का आग्रह किया है इसके साथ ही उन्‍होंने कहा नियुक्तियों में अनियमितता पाए जाने प रद् कर दें।

बता दें ये वो ही नियुक्तियों हैं जिस पर विवाद पैदा हुआ है। धामी ने इस पत्र में लिखा मैं विधानसभा अध्यक्ष महोदया से अनुरोध करता हूं कि विधानसभा में हुई नियुक्तियों में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर इन्हें निरस्त करें और इस विषय में विधि सम्मत कार्रवाई करें।कांग्रेस ने रिश्‍तेदारों की भर्ती का लगाया था आरोप

बता दें कांग्रेस ने उत्तराखंड विधानसभा में रिश्तेदारों की भर्ती का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से इस मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग उठाई थी। इस लड़ाई में कांग्रेस पार्टी के युवाओं को मजबूती के साथ सामने आने का आह्वान किया था।

 

एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भारी कटौती, जानिए देश के चार महानगरों में गैस के दाम

0

महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों के लिए राहत की खबर है. दरअसल, आज यानी 1 सितंबर से रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में कटौती कर दी गई है. सरकारी तेल कंपनियों ने कमर्शियल यानी व्यावसायिक एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की कटौती की है.

इसी के साथ अब 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये कम हो गई है. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है और ये सिलेंडर अपने पुराने दामों पर ही मिलता रहेगा. कमर्शिय सिलेंडर के घटे दाम आज से ही लागू हो गए हैं.

अब क्या है 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर का दाम

गुरुवार 1 सितंबर को कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती के बाद अब दिल्ली में ये सिलेंडर 1885 रुपये में मिल रहा है. पहले दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1976.50 रुपये थे. वहीं कोलकाता में कर्मशियल गैस सिलेंडर के दाम कटौती के बाद 1995.50 रुपये हो गये हैं जो पहले 2095.50 रुपये थे. अगर बात करें मायानगरी मुंबई की तो यहां अब 19 किलोग्राम वाला कर्मशियल गैस सिलेंडर 1844 रुपये में मिलेगा.

इसके अलावा चेन्नई कर्मशियल गैस सिलेंडर के दाम घटकर 2045 रुपये हो गए हैं. इस तरह से राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 91.50 रुपये की कटौती की गई है तो वहीं कोलकाता में ये 100 रुपये सस्ता हुआ है. इसके अलावा मुंबई में में व्यावसायिक सिलेंडर के दाम 92.50 रुपये और चेन्नई में 96 रुपये कम किए गए हैं. वहीं रसोई गैस सिलेंडर में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है.

जून से लगातार चौथे महीने सस्ता हुआ गैस सिलेंडर

बता दें कि 19 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में पिछले चार महीनों से कटौती की जा रही है. कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पहली बार जून में कम किए गए थे. 01 जून को इसमें 135 रुपये की कटौती की गई थी. उसके बाद एक जुलाई को कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 198 रुपये कम हुए थे. वहीं एक अगस्त को इसकी कीमत में 36 रुपये और अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की कटौती की गई है. हालांकि, एक अप्रैल को 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में भारी बढ़ोतरी की गई थी. तब इसकी कीमत में 249.50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी. उसके बाद राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2253 रुपये हो गई थी.

सहेली का जन्मदिन मनाने गई दो बालिकाएं दो दिन से लापता, गुमशुदगी दर्ज

0

पिथौरागढ़, अपनी सहेली के घर उसका जन्मदिन मनाने के लिए गईं 13 व 14 साल की दो बालिकाएं दो दिन से लापता हैं। इनमें से एक बालिका की मान ने कोतवाली पिथौरागढ़ दोनों की गुमशुदगी दर्ज कराई है।
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 13 व 14 साल की दो बालिकाएं 30अगस्त को अपनी सहेली का जन्मदिन मनाने के लिए उसके घर गई थीं।
लेकिन दोनों बालिकाएं वापस नहीं लौटी। इनमें से एक बालिका की मान की तहरीर पर पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर ली है।

 

कदली वृक्ष आमंत्रण के साथ नंदा देवी महोत्सव शुरु, चार सितंबर ब्रह्म मुहूर्त में होगी प्राण प्रतिष्ठा

रानीखेत, प्रदेश में कदली वृक्ष आमंत्रण के साथ रानीखेत में 132वाॅ नन्दादेवी महोत्सव शुरु हो गया। नन्दादेवी समिति के तत्वावधान में रायस्टेट से कदली वृक्ष को पूजा पाठ सम्पन्न कराकर जयकारों के साथ नगर भ्रमण के बाद नंदा देवी मंदिर परिसर में लाया गया।
माॅ नंदा सुनंदा की मूर्ति निर्माण के लिए कदली वृक्ष लाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु रायस्टेट पहुंचे जहां कदली वृक्षों की पुजारी विपिन‌ चंद्र पंत ने पूजा विधान‌ सम्पन्न कराई।पूजा में यजमान तथा क्षेत्रीय विधायक प्रमोद नैनवाल भी शामिल हुए।
राय स्टेट से कदली वृक्षों को श्रद्धा भाव और जयकारों के साथ नगर द्यूलीखेत,रोडवेज, सदर बाजार, गाॅधी चौक, केएमओ स्टेशन, शिव मंदिर मार्ग से नन्दादेवी मंदिर परिसर मे लाया गया। जहाँ मूतियों का निर्माण किया जा रहा है। रविवार बह्म मुहुर्त में मूर्तियों की विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी।
नंदा देवी कदली वृक्ष आमंत्रण यात्रा के दौरान नगर की सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की परंपरा देखने को मिली। मुस्लिम समाज की ओर से कदली वृक्ष आमंत्रण सांस्कृतिक यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का गांधी चौक पर स्वागत किया गया। मुस्लिम समुदाय ने नंदा देवी यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को जलपान कराया। आयोजकों ने कहा कि नगर में हिंदू-मुस्लिम भाईचारे की मिसाल रही है। दोनों समुदाय के लोग एक-दूसरे के धार्मिक आयोजनों, त्योहारों और सुख-दु:ख में भागीदारी करते रहें हैं। नगर की वर्षों पुरानी गंगा-जमुनी तहजीब और आपसी भाईचारे को बनाए रखना चाहिए ।
महोत्सव समिति के अध्यक्ष हरीश लाल साह ने बताया कि नंदा देवी महोत्सव के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम व विभिन्न विद्यालयों की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही है।May be an image of 11 people, people sitting and people standing

 

विधानसभा में हुई भर्तियों में गड़बड़ी मामले का भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने लिया संज्ञान, पार्टी हाईकमान ने अग्रवाल को दिल्ली बुलाया

देहरादून, प्रदेश में विभिन्न पदों पर के लिये जा रही भर्तियों पर भ्रष्टाचार की कालिख पुत रही है, प्रदेश में चौथी विधानसभा के कार्यकाल में विधानसभा में हुई भर्तियों में गड़बड़ी के प्रकरण का भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने भी संज्ञान लिया है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के अनुसार इस बारे में पूरी जानकारी ली जा रही है।
उधर, माना जा रहा है कि तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष और धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल दो सितंबर को दिल्ली में होने वाली मुख्यमंत्री परिषद की बैठक के बाद पार्टी के केंद्रीय नेताओं को वस्तुस्थिति से अवगत करा सकते हैं। यद्यपि, सूत्रों का दावा है कि भर्ती मामले में पार्टी हाईकमान ने अग्रवाल को दिल्ली आकर वस्तुस्थिति से अवगत कराने को कहा है।

एसआइटी को सौंपी इसकी जांच
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की परीक्षाओं में घोटाले की बात सामने आने के बाद सरकार ने तुरंत एसआइटी को इसकी जांच सौंप दी। इस मामले में अब तक 30 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इसके अलावा कुछ परीक्षाओं में गड़बड़ी के प्रकरणजांच के लिए विजिलेंस को सौंपे गए हैं। भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टालरेंस की नीति पर चल रही भाजपा सरकार की इस पहल से अच्छा संदेश भी गया।

विपक्ष ने भाजपा सरकार को घेरा
इस बीच पिछली विधानसभा के कार्यकाल में विधानसभा में 72 नियुक्तियों का मामला उछला। विपक्ष ने इस मामले में भाजपा सरकार को घेरने में देर नहीं लगाई। आरोप है कि इसमें नियमों का पालन नहीं किया गया और चहेतों को पिछले दरवाजे से नियुक्तियां दी गईं।

भाजपा के लिए यह मामला इसलिए असहज करने वाला है, क्योंकि तब भी उसकी सरकार थी। यद्यपि, तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने स्पष्ट किया था कि ये नियुक्तियां तदर्थ हैं और नियमानुसार हुई हैं। आवश्यकता पड़ने पर विधानसभा अध्यक्ष को नियुक्तियां करने का अधिकार है।

मामले के तूल पकड़ने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा में हुई नियुक्तियों के प्रकरण की जांच कराने के संबंध में विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध करने की बात कही। साथ ही कहा कि विधानसभा को इसके लिए सरकार से जिस प्रकार के सहयोग की आवश्यकता होगी, वह उसे दिया जाएगा।

इसके बाद भी भर्ती प्रकरण को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का क्रम थमा नहीं है। यही कारण है कि अब भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने इसका संज्ञान लिया है। चर्चा है कि मंगलवार की रात केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश नेतृत्व से इस विषय में फोन पर विस्तार से ब्योरा लिया। माना जा रहा है कि प्रकरण के सभी पहलुओं की जानकारी लेने के बाद ही पार्टी नेतृत्व कोई कदम उठा सकता है।

ओएनजीसी को फिर नहीं मिला स्थायी मुखिया, लगातार तीसरी बार अंतरिम चेयरमैन की नियुक्ति

0

नयी दिल्ली (भाषा), देश की शीर्ष तेल एवं गैस उत्पादक कंपनी ओएनजीसी ने राजेश कुमार श्रीवास्तव को अंतरिम चेयरमैन नियुक्त किया है। यह रिकॉर्ड तीसरी बार है जब कंपनी को स्थायी के बजाय एक बार फिर अंतरिम प्रमुख मिला है।राजेश कुमार श्रीवास्तव ओएनजीसी निदेशक मंडल में सबसे वरिष्ठ निदेशक हैं। उन्हें मौजूदा कार्यवाहक प्रमुख अल्का मित्तल के सेवानिवृत्त होने के बाद चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।

पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक आदेश में कहा कि ओएनजीसी में निदेशक (खोज) श्रीवास्तव को एक सितंबर से चार महीने यानी 31 दिसंबर, 2022 तक (उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख) चेयरमैन और प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी दी गयी है। वह इस पद पर नियमित नियुक्ति या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, तक रहेंगे।’’

उल्लेखनीय है कि ऑयल एंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) अप्रैल, 2021 से ही बिना नियमित चेयरमैन और प्रबंध निदेशक के है। शशि शंकर के 31 मार्च, 2021 के सेवानिवृत्त होने के बाद तत्कालीन वरिष्ठ निदेशक (वित्त) सुभाष कुमार को यह जिम्मेदारी सौंपी गयी थी, और जब कुमार 31 दिसंबर, 2021 को सेवानिवृत्त हुए तब निदेशक (मानव संसाधन) अल्का मित्तल को अतिरिक्त प्रभार दिया गया। मित्तल बुधवार को सेवानिवृत्त हो गयीं।

लोक उपक्रम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने पिछले साल जून में नौ उम्मीदवारों में से किसी को भी ओएनजीसी प्रमुख के पद के लिये उपयुक्त नहीं पाया था। इन उम्मीदवारों में दो भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और कंपनी के मौजूदा निदेशक भी शामिल थे।
इसके बाद, इस साल फरवरी में पीईएसबी अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक खोज-सह-चयन समिति को नये प्रमुख की तलाश करने को कहा गया था। समिति में पेट्रोलियम सचिव और इंडियन ऑयल के चेयरमैन बी अशोक (बाहरी विशेषज्ञ के तौर पर) शामिल हैं।
मंत्रालय के कहने के बाद समिति ने हाल ही में काम करना शुरू किया गया है। मंत्रालय ने उन्हीं उम्मीदवारों पर विचार करने को कहा है, जो नियुक्ति आने की तारीख को 60 साल से अधिक उम्र के नहीं थे। मंत्रालय ने इस संदर्भ में कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) को 17 जून को कार्यालय ज्ञापन भेजा था।

हल्द्वानी से कुमाऊं को जोड़ने वाले बहुप्रतीक्षित रानीबाग पुल का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया शुभारंभ

0

(अतुल अग्रवाल)

हल्द्वानी, मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार पुष्कर सिंह धामी ने जनपद नैनीताल में रुपए 717.59 लाख की लागत से केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत निर्मित रानीबाग भीमताल पदमपुरी लोहाघाट पंचेश्वर राज्यमार्ग संख्या 10 के किमी 01 में 60.00 मीटर स्पैन टू -लेन श्एश् क्लास लोडिंग स्टील गार्डर पुल का लोकार्पण किया गया। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे।

टू लेन पुल के शुरू होने से अब अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चंपावत और नैनीताल के पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले लोगों को काफी आसानी होगी। माननीय मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पुल कुमाऊँ की लाइफ लाइन है जिससे पूरे कुमाऊँ का कारोबार जुड़ा हुआ है। अक्सर यहां पर सिंगल लेन पुल होने की वजह से जाम लगा करता था, लेकिन अब इस पुल के बनने से कुमाऊं के पर्वतीय इलाकों में जाने वाले सैलानियों को भी जाम की दिक्कत नहीं होगी।

इस पुल के बन जाने से अब पूर्व निर्मित सिंगल लेन सेतु पर लगने वाले ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी। इस पुल पर भारी वाहनों का आवागमन होने से क्षेत्र का आर्थिक एवं सामाजिक विकास के साथ-साथ क्षेत्र का चहुमुखी विकास होगा। पुल का निर्माण अस्थाई खण्ड, लोक निर्माण विभाग, भवाली द्वारा कराया गया है। पुल की कार्यदायी संस्था मैसर्स हिलवेज कन्सट्रक्शन कम्पनी, आदर्श ग्राम ऋषिकेश है।
विदित है कि वर्तमान में उक्त पुराने पुल से लगभग 3600 कार व जीप 2500 दुपहिया वाहन, 2000 छोटे वाणिज्य वाहन एवं 150 बसें तथा 1750 ट्रक (दो एक्सेल) इत्यादि, औसतन 10,000 वाहनों का प्रतिदिन आवागमन होता है। उक्त टू लेन ए क्लास लोडिंग पुल के बन जाने से मल्टी एक्सेल ट्रकों एवं अन्य वाहनों के आवागमन में वृद्धि होगी।
लोकार्पण कार्यक्रम में जनपद प्रभारी मंत्री रेखा आर्या, डीआईजी डॉ नीलेश आनंद भरणे, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, मा० क्षेत्रीय विधायक भीमताल राम सिंह कैड़ा, बंशीधर भगत, मा० डॉ मोहन सिंह बिष्ट, ब्लॉक प्रमुख कमलेश कैड़ा एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधियों उपस्थित थे।

कैंट विधायक सविता कपूर ने वार्ड 31 कौलागढ़ में मिनी ट्यूबवेल का किया शिलान्यासMay be an image of 2 people, people standing and outdoors

देहरादून, कैंट विधायक सविता कपूर ने वार्ड 31 कौलागढ़ के दीनदयाल नगर में लंबे समय से प्रस्तावित मिनी ट्यूबवेल का शिलान्यास किया, इस अवसर पर सविता कपूर ने कहा कि क्षेत्रवासियों के लिए बहुत बड़ी सौगात हमारी सरकार ने दी है इस कार्य के लिए स्वर्गीय विधायक ने प्रयास किये थे जिसका फल आज हमको मिल रहा है । इस ट्यूबवेल निर्माण से सम्पूर्ण दीन दयाल नगर अंकित विहार, चुना भट्ट क्षेत्र में पेयजल समस्या का समाधान होगा
कैंट विधायक सविता कपूर ने बताया कि कल ही गोविंदगढ़ टीचर्स कॉलोनी क्षेत्र के लिए ट्यूबवेल स्वीकृत हुआ है और इसके निर्माण से बहुत बड़ी समस्या का समाधान होगा ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल, अधिशासी अभियंता मोनिका, उदय सिंह पुंडीर, पार्षद समिधा गुरुंग, शेखर नौटियाल, सुमित पांडे, अभिषेक शर्मा, शरद शर्मा, रीता विशाल, गरिमा कुकरेती, देवकी रावत, सावित्री शर्मा, संजीव पंडित, रीना शाह, सुरेश चंद्र, राधा कश्यप, देवकी शर्मा, कृपाशंकर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

 

पुलिस द्वारा गढ़वाल विवि के एसीएल हॉल में किया गया “नशामुक्त” जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनMay be an image of 13 people, people standing and indoor

 

पौड़ी (श्रीनगर), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद पौड़ी गढ़वाल यशवन्त सिंह चौहान द्वारा समस्त राजपत्रित/थाना प्रभारियों को अपने-अपने सर्किल/थाना क्षेत्रान्तर्गत नशामुक्त जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में दिनांक 31अगस्त 2022 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री शेखर चन्द्र सुयाल, क्षेत्राधिकारी सर्किल श्रीनर श्री श्यम दत्त नौटियाल एवं क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन श्री विभव सैनी द्वारा हेनबग विवि श्रीनगर के एसीएल हॉल में किया गया “नशामुक्त” जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, नशा निवारण संवाद/काउन्सलिंग कार्यक्रम में उपस्थित सभी को नुक्कड नाटक माध्यम से नशीले पदार्थो के बारे में जानकारी देकर उनके दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी जागरूक किया गया।

युवाओं में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति व नशे के व्यापार पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु जनपद पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के सम्बन्ध में अवगत कराते हुए नशे के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में बताया गया।

अनेक युवा जो नशे में किसी कारणवश धंस जाते हैं और फिर उस नशे की पूर्ति के लिए कोई भी आपराधिक वारदात* करने से नहीं हिचकिचाते। नशा मुक्त व अपराधमुक्त समाज की स्थापना के लिए हम सभी को मिलकर कदम उठाने होंगे, तभी यह मुहिम सार्थक होगी |

नशा एक सामाजिक बुराई है और इस बुराई से लडऩे के लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होना होगा। तभी हम इस अभिशाप को जड़ से खत्म कर सकते है। नशा शरीर के लिए जहां खतरनाक है, वहीं अपराध का भी मुख्य कारण है।

छात्र देश का भविष्य है स्वंय जागरूक होने के साथ-साथ समाज को भी जागरूक करना आपकी एक जिम्मेदारी है।

पुलिस द्वारा जनपद स्तर पर चलाये जा रहे “नशा मुक्त जनपद पौड़ी” अभियान की सराहना करते हुये अपना पूर्ण सहयोग दिए जाने के सम्बन्ध में सहमति व्यक्त की गई |
नशा मुक्ति कार्यक्रम के दौरान कुछ छात्र छात्राओ द्वारा नशे से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये गएl
जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे जागरुकता अभियान को सफल बनाने हेतु कार्यक्रम में उपस्थित सभी से सहयोग दिये जाने का आग्रह किया गया |

 

पौड़ी गढ़वाल पुलिस के सोशल मीडिया साइट्स :

https://www.facebook.com/pauripolice

https://twitter.comयाद/ssppauri

https://www.instagram.com/pauri_garhwal_police

ब्रैकिंग : पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने पुलिस कांस्टेबल विनोद जोशी को किया गिरफ्तार

0

(नारायण सिंह रावत)

सितारगंज, यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने यूएसनगर में तैनात उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबल विनोद जोशी को गिरफ्तार किया है। विनोद इस मामले में पूर्व में गिरफ्तार न्यायालय में कनिष्ठ सहायक रहे मनोज जोशी का भाई है। उस पर भी अपने भाई के साथ मिलकर कई अभ्यर्थियों को पेपर सॉल्व कराने एवं कार से अभ्यर्थियों को छोड़ने का आरोप है।
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि मामले में अब तक 31 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी हैं। पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों, गवाहों के बयानों एवं साक्ष्यों के आधार पर विनोद जोशी पुत्र रमेश जोशी निवासी सितारगंज ऊधमसिंह नगर को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। बताया कि विनोद जोशी वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस में जनपद उधमसिंह नगर में कांस्टेबल के पद पर तैनात है।
आरोपी का भाई मनोज जोशी, जो कनिष्ठ सहायक के पद पर था एवं पूर्व में गिरफ्तार होकर वर्तमान में जेल में है। आरोपी विनोद जोशी ने अपने भाई के साथ मिलकर वीडीओ, वीपीडीओ भर्ती में कई अभ्यर्थियों को परीक्षा से एक रात पहले काशीपुर के कुंडेश्वरी में एक घर उपलब्ध कराया था। जहां पर गैंग से जुड़े अन्य परीक्षा माफिया द्वारा परीक्षार्थियों को रात में पेपर हल करवाया और अपनी कार से एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाया गया।

संकल्प वेलफेयर सोसायटी ने आयोजित किया रक्तदान शिविर

0

हरिद्वार (कुलभूषण), संकल्प वेलफेयर सोसायटी द्वारा हरिद्वार ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर रविश भटीजा ने कहा की रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी के प्राणों की रक्षा करता है रक्तदान पुण्य का काम है भविष्य में भी रक्तदान के शिविर लगाए जाएंगे लोगों के बीच जाकर रक्तदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा डॉक्टर रविंद्र चौहान पैथोलॉजिस्ट ने बताया की रक्तदान करने से अनेक फायदे होते हैं जैसे ब्लड की नियमित जांच होती है ,आयरन की मात्रा संतुलित रहती है ,ह्रदय घाट की संभावना 90% की कमी आती है , कैंसर जैसे घातक रोगों के होने का खतरा कम रहता है, नए ब्लड सेल्स बनते हैं , लीवर स्वस्थ रहता है ,रक्त में कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम होता है जो कि अच्छे स्वास्थ्य में सहायक सिद्ध होता और रिसर्च में यह पाया गया है की ब्लड डोनेट करने से खुशी मिलती है और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है । संकल्प वेलफेयर सोसायटी द्वारा 32 यूनिट रक्तदान किया रक्त दान करने वालों में रविश भटीजा , सुनील सिंह, मनीष धीमान, राहुल चौहान ,अंकित महेश्वरी ,आशीष राघव ,विश्रांत शर्मा, रविंद्र नेगी ,अभिषेक गुप्ता, नागेश पाल ,हिरदेश गॉड ,रिपुल चड्डा ,विकास गेरा, अनूप शर्मा ,नमन अग्रवाल ,आदित्य खन्ना ,हितेश भटीजा ,विपिन तोमर ,मनीष शर्मा ,सिद्धांत रावत ,कमल पावा ,योगेश कुमार ,गुरविंदर सिंह ,सुमित ठाकुर ,अवनीश शर्मा ,आदि उपस्थित थे इस मौके पर महावीर सिंह चौहान, राखी जीतवांन, रैना नैयर ,नवीन बिंजोला ,सोनिया रावत ,मनोज चमोली, सिमरन भहवर उपस्थित थे |