हरिद्वार (कुलभूषण), संकल्प वेलफेयर सोसायटी द्वारा हरिद्वार ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर रविश भटीजा ने कहा की रक्तदान करने से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती आपके द्वारा दिया गया रक्त किसी के प्राणों की रक्षा करता है रक्तदान पुण्य का काम है भविष्य में भी रक्तदान के शिविर लगाए जाएंगे लोगों के बीच जाकर रक्तदान करने के लिए जागरूक किया जाएगा डॉक्टर रविंद्र चौहान पैथोलॉजिस्ट ने बताया की रक्तदान करने से अनेक फायदे होते हैं जैसे ब्लड की नियमित जांच होती है ,आयरन की मात्रा संतुलित रहती है ,ह्रदय घाट की संभावना 90% की कमी आती है , कैंसर जैसे घातक रोगों के होने का खतरा कम रहता है, नए ब्लड सेल्स बनते हैं , लीवर स्वस्थ रहता है ,रक्त में कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम होता है जो कि अच्छे स्वास्थ्य में सहायक सिद्ध होता और रिसर्च में यह पाया गया है की ब्लड डोनेट करने से खुशी मिलती है और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है । संकल्प वेलफेयर सोसायटी द्वारा 32 यूनिट रक्तदान किया रक्त दान करने वालों में रविश भटीजा , सुनील सिंह, मनीष धीमान, राहुल चौहान ,अंकित महेश्वरी ,आशीष राघव ,विश्रांत शर्मा, रविंद्र नेगी ,अभिषेक गुप्ता, नागेश पाल ,हिरदेश गॉड ,रिपुल चड्डा ,विकास गेरा, अनूप शर्मा ,नमन अग्रवाल ,आदित्य खन्ना ,हितेश भटीजा ,विपिन तोमर ,मनीष शर्मा ,सिद्धांत रावत ,कमल पावा ,योगेश कुमार ,गुरविंदर सिंह ,सुमित ठाकुर ,अवनीश शर्मा ,आदि उपस्थित थे इस मौके पर महावीर सिंह चौहान, राखी जीतवांन, रैना नैयर ,नवीन बिंजोला ,सोनिया रावत ,मनोज चमोली, सिमरन भहवर उपस्थित थे |
खाई में गिरी कार, सवार तीन लोगों की मौत
विकासनगर। इच्छाड़ी बांध से छह किमी आगे त्यूणी की ओर एक कार करीब चार सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार में सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। निर्जन स्थान पर हुई कार दुर्घटना की जानकारी क्षेत्र के लोगों और पुलिस को करीब तीन घंटे बाद मिली। कालसी थाना पुलिस, एसडीआरएफ और राजस्व पुलिस ने शवों को सड़क तक पहुंचाया। पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की है। गुरुवार तड़के करीब छह बजे कार सवार तीन लोग सामान लेकर विकासनगर से हिमाचल प्रदेश के नेरुवा की ओर जा रहे थे। इच्छाड़ी बांध से करीब छह किमी आगे कार अनियंत्रित होकर टौंस नदी के किनारे गहरी खाई में गिर गयी। करीब नौ बजे कालसी पुलिस को स्थानीय लोगों ने नदी किनारे कार दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर दी। इसके बाद रेस्क्यू सामग्री लेकर कालसी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने एसडीएम चकराता को दुर्घटना के बारे में जानकारी दी। जिसके बाद एसडीआरएफ और राजस्व पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पाया गया कि दो लोग नदी किनारे पड़े थे। जबकि एक व्यक्ति कार के अंदर था। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई थी। एसडीआरएफ और पुलिस ने कार का दरवाजा काटकर घायल को निकाला। गंभीर रूप से घायल तीनों लोगों को अस्प्ताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कार के मालिक के नंबर के आधार पर पुलिस ने फोन कर मृतक लोगों के बारे में पता लगाया। पता चला कि तीनों लोग विकासनगर से सामान लेकर हिमाचल प्रदेश के नेरुवा जा रहे थे। मृतकों की पहचान दिलशाद (24 वर्ष) पुत्र इब्राहिम निवासी नेरुवा हिमाचल प्रदेश, रमिश रांता (34वर्ष) पुत्र रामानंद निवासी कोटी सराय तहसील नेरुवा, विक्रम (31 वर्ष) रमेश निवासी कोटी सराय तहसील नेरुवा हिमाचल प्रदेश रूप में हुई। थानाध्यक्ष अशोक सिंह राठौर ने बताया कि राजस्व क्षेत्र होने के कारण मृतकों के शव के पंचनामा पोस्टमार्टम की कार्रवाई राजस्व पुलिस कर रही है। बताया कि दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
दस वर्षीय किशोर आसन नदी में डूबकर लापता
विकासनगर। सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिपरपुर निवासी एक दस वर्षीय किशोर आसन नदी में डूबकर लापता हो गया। किशोर पशुओं को लेने के लिए नदी पार करते समय तेज बहाव की चपेट में आ गया। सहसपुर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम देर रात तक किशोर को नदी में तलाशा, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। दोपहर बाद करीब चार बजे अपने दादा के साथ पशुओं को चुगाने के लिए दस वर्षीय बासू पुत्र राजकुमार निवासी तिपरपुर आसन नदी क्षेत्र में गया था। तभी कुछ पशु नदी के पार चले गये। बच्चा एक अपने साथी के साथ नदी को पार कर पशुओं को लेने जा रहा था। नदी पार करने के दौरान बासू अचानक नदी की मुख्य धारा के तेज बहाव की चपेट में आकर नदी में बहने लगा। इस दौरान दूसरा किशोर किसी तरह बच निकला। लेकिन बासू नदी के तेज बहाव में बहता चला गया। जहां वह कुछ दूर तक बहने के बाद नदी की तेज धारा में लापता हो गया। इस दौरान बासू के दादा की नजर जब बहते हुए बासू पर पड़ी तो वह मदद के लिए चीख पुकार करते रह गये। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष नरेश राठौर और सभावाला चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह मय फोर्स रेस्क्यू का सामान लेकर मौके पर पहुंचे। देर रात तक पुलिस और एसडीआरएफ की टीम किशोर को नदी में तलाशती रही। लेकिन बासू का कोई पता नहीं चल पाया। थानाध्यक्ष सहसपुर नरेश राठौर ने बताया कि शुक्रवार को भी तलाशी अभियान जारी रहेगा।
संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति का किया अभिनंदन
हरिद्वार (कुलभूषण) गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार के नेतृत्व में कर्मचारियों के प्रतिनिधि मण्डल ने उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलपति प्रो0 दिनेशचन्द्र शास्त्री से उनके कार्यालय में औपचारिक भेंट कर उनका अभिनन्दन किया। इस अवसर पर नवनियुक्त कुलपति प्रो0 दिनेशचन्द्र शास्त्री ने कहा कि वह सभी कर्मचारियों व शिक्षकों को साथ लेकर संस्कृत विश्वविद्यालय को प्रगति के पथ पर ले जाने की दिशा में अग्रसर होंगे। उन्होंने कहा कि शिक्षा से उनका जुड़ाव आजीवन रहा है। वह मूल रूप से शिक्षक होने के नाते कर्मचारियों व शिक्षकों की समस्याओं से भली भांति परिचित हैं। उनका प्रयास होगा कि सभी की समस्याओं का समय रहते समाधान हो। विदित हो कि प्रो0 दिनेशचन्द्र शास्त्री मूल रूप से गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में वेद विभाग में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।
इस अवसर पर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा कि प्रो0 शास्त्री को उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय में कुलपति के पद पर नियुक्त होने के चलते गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय व उसमें कार्यरत सभी शिक्षकों व कर्मचारियों का सम्मान बढ़ा हैए जिसके चलते वह सभी अपने को गौरवान्वित महसूस करते हैं। यूनियन के महामंत्री श्याम कुमार कश्यप ने कर्मचारियों की ओर से नवनियुक्त कुलपति को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में जहां गुरुकुल कांगड़ी के वेद विभाग निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर हुआ है वहीं उनके अनुभवों का लाभ संस्कृत विश्वविद्यालय को प्रगति के पथ पर ले जाने में सहायक होगा।
इस अवसर पर बिजेन्द्र सिंह दीपक वर्मा डा0 पंकज कौशिक सत्यदेवए प्रकाश चन्द्र तिवारी हेमन्त सिंह नेगी कुलभूषण शर्मा आदि उपस्थित रहे।
कर्मचारी अधीनस्थ चयन आयोग में हुई धांधली की सीबीआई जांच कराए सरकार : मनोज तिवारी
अल्मोड़ा, विधायक मनोज तिवारी ने कर्मचारी अधीनस्थ चयन आयोग में हुई धांधली की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। प्रैस को जारी एक बयान में अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी ने गहरा रोष व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में कर्मचारी अधीनस्थ चयन आयोग की परीक्षा में हुई धांधली के कारण लाखों विद्यार्थियों का भविष्य अधर में लटक गया है।विद्यार्थी सालों से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं परंतु अंत में कुछ लोगों के द्वारा की जाने वाली धांधलियों से युवाओं को रोजगार से वंचित रहना पड़ता है।उन्होंने कहा कि कर्मचारी अधीनस्थ चयन आयोग की परीक्षाओं में हुई धांधली के कारण युवाओं में गहन निराशा मौजूद है और युवा मानसिक अवसाद की ओर जाने को मजबूर है।उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो परीक्षाएं रद्द की गई हैं उन्हें अतिशीघ्र सम्पन्न कराया जाए तथा उपरोक्त प्रकरण में लिप्त दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।उन्होंने कहा कि इस प्रकरण की सीबीआई जांच होना बेहद आवश्यक है जिससे कि ईमानदार,मेहनती युवाओं के साथ खिलवाड़ करने वालों की पहचान हो सके तथा उन्हें कठोर दण्ड मिले।विधायक ने कहा कि विद्यार्थी सालों मेहनत करके इन परीक्षाओं की तैयारी करते हैं और चंद लोगों के कारण उनकी सालों की मेहनत बर्बाद हो जाती है। श्री तिवारी ने यह भी कहा कि वे अपने उत्तराखंड के युवाओं के साथ खड़े हैं और पुरजोर तरीके से मांग करते हैं कि कर्मचारी अधीनस्थ चयन आयोग में हुए भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच की जाए। श्री तिवारी ने कहा कि वैसे ही युवा भाजपा की इस सरकार में बेरोजगारी का दंश झेल रहा है। उस पर भी कर्मचारी अधीनस्थ चयन आयोग जैसी संस्था में नौकरियों का फर्जीवाड़ा होना समझ से परे है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अपनी सरकार में हुए इस फर्जीवाड़े की सीबीआई जांच कराए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लाखों युवाओं को रोजगार का वादा करने वाली भाजपा की इस सरकार में नौकरियां तो दूर पदों की विज्ञप्तियां भी नहीं निकल रही है।उन्होंने सरकार से मांग की है कि युवाओं के बेहतर भविष्य को ध्यान में रखते हुए एकदम पारदर्शिता के साथ सभी विभागों में पड़े रिक्त पदों को भरने का काम करे।
“सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम” का कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास ने किया शुभारंभ
देहरादून, सामाजिक संस्था स्वामी विवेकानंद फाउण्डेशन द्वारा राजकीय बालिका इंटर कालेज में “सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया, एक पखवाडे तक चलने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास ने दीप प्रज्वलित कर किया, मुख्य अतिथि के संबोधन करते हुये माननीय मंत्री ने कहा कि आम नागरिक और बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करने का यह कार्यक्रम सराहनीय है, उन्होंने संबंधित विभागों को इस कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए निर्देशित भी किया गया। पुलिस के यातायात निरीक्षक हितेश कुमार जी अपनी टीम के साथ छात्र छात्राओं को यातायात के नियमो की जानकारी दी और संभागीय प्रवर्तन अधिकारी देहरादून सुनील शर्मा और संभागीय परिवहन अधिकारी दिनेश चंद्र पठोई द्वारा भी बच्चों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया। भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी जी विशिष्ट अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में उपस्थित हुई और उनके द्वारा संस्था के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में सहयोग की बात कही।
अति विशिष्ट अतिथि के रुप में भाजपा नेता सचिन गुप्ता जी ने कार्यक्रम को भविष्य में सम्बंधित विभागों के साथ सम्पूर्ण प्रदेश में संचालित करने की योजना बतायी । इस अवसर पर समर्थ नारी समर्थ भारत की संयोजिका (गढ़वाल मंड़ल) सुनीता लखेड़ा, प्रधानाचार्य प्रेमलता बौड़ाई , प्रमोद थापा, संदीप पठानी, मनीष नेगी ,भावना अग्रवाल, सुमन उनियाल, करन नेगी, राहुल गेहलोत, अमन प्रजापति आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष आयुष खोलिया ने किया, इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं गीत और नृत्य भी प्रस्तुत किया, परिवहन विभाग की और से छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबंधी किताब एवं पैम्पलेट भी वितरित किये गये |
खटीमा में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
खटीमा, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शहीद राज्य आंदोलनकारियों के परिजनों को सम्मानित भी किया।
खटीमा में उत्तराखण्ड आन्दोलन के दौरान शहीद आन्दोलनकारियों की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के परिजनों को सम्मानित कर वे स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। शहीदों ने इस राज्य हेतु मां की ममता, बहन की राखी परिवार का सुख-दुख छोड़ हंसते-हंसते प्राणों को न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा शहीदों का स्मरण करना हम सभी के लिए अत्यधिक गर्व के क्षण होते हैं, आने वाले पीढ़ी हमारे शहीदों के संघर्ष को ना भूले इसके लिए शहीदों से जुड़े कार्यक्रम हर वर्ष मनाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीद आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप समृद्ध और प्रगतिशील उत्तराखंड बनाने के लिए संकल्पबद्ध है एवं शहीदों के सपनों को आगे बढ़ाने हेतु प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके तहत 60 हजार से ज्यादा कार्यक्रम हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सड़क, रेल, हवाई कनेक्टिविटी पर तेज गति के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ विकल्प रहित संकल्प के साथ कार्य कर रही है। सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारीकरण हमारी सरकार का मूल मंत्र है। भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिये 1064 शुरू की गई है। सचिवालय में सोमवार को नो मीटिंग डे रखा गया है ताकि शासन के अधिकारी लोगों से मिलने के लिये उपलब्ध रहें। जिला स्तरीय अधिकारियों को भी निर्देश दिये गये हैं कि वे सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक अपने कार्यालयों में आम जनता से मिलने के लिये उपलब्ध रहेंगे, अधिकारी व कर्मचारी समय पर कार्यालय आएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जो घोषणा करेगी उस घोषणा का लोकार्पण भी करेगी। उन्होंने कहा खटीमा में सीएसडी कैंटीन, रोडवेज बस स्टेशन का निर्माण कार्य (गतिमान), खटीमा की सड़कों में डामरीकरण, खटीमा बाईपास का निर्माण, शारदा घाट, स्नान घाट, क्रोकोडाइल पार्क जैसे तमाम कार्य किए गए हैं, एवं कई अन्य योजनाएं गतिमान है।
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शहीदो को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शासन-प्रशासन, मंत्रिमंडल एवं संगठन जनता सभी शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है। शहीदों के परिवारों का दुख हम सभी का दुख है। उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए सभी को एकजुट होकर चहुमुखी विकास के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। राज्य आंदोलनकारी शहीदों के बल पर ही राज्य का गठन हो पाया है। जिन शहीदों के बल पर राज्य का निर्माण हुआ है उन शहीदों को कभी नहीं भुलाया जा सकता है।
इस दौरान अध्यक्ष वन विकास निगम श्री कैलाश गहतोड़ी, विधायक श्री शिव अरोड़ा, राज्य आंदोलनकारी श्री काशी सिंह ऐरी, श्री दान सिंह रावत, पूर्व विधायक श्री प्रेम सिंह राणा, जिलाधिकारी श्री युगल किशोर पंत, एसएसपी श्री मंजूनाथ टीसी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
नवनियुक्त महानिदेशक, सूचना बंशीधर तिवारी ने किया विधिवत् कार्यभार ग्रहण
देहरादून, सूचना महानिदेशक श्री बंशीधर तिवारी ने कहा कि सरकार की योजनाओं और नीतियों को जनमानस तक पहुंचाने के लिए सूचना विभाग की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मीडिया के साथ बेहतर समन्वय के साथ नवीन तकनीक के उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाये। सरकार की योजनाओं की जानकारी आम जन को सुलभता से मिले इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों का प्रयोग किया जाये।
सूचना महानिदेशक ने कहा कि सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार के लिए सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग पर विशेष ध्यान दिया जाये। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं और नीतियों को मीडिया से बेहतर समन्वय कर जनमानस तक पहुंचाया जाये। उन्होंने कहा कि जिला सूचना कार्यालयों के सुदृढ़ीकरण पर भी विशेष ध्यान दिया जाये, ताकि प्रदेश के दूरस्थ क्षेत्रों में सरकार की योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार एवं प्रसार हो सके। कार्यभार ग्रहण करने के बाद श्री बंशीधर तिवारी विभागीय कार्यों की जानकारी ली।
इस अवसर पर अपर निदेशक डॉ. अनिल चंदोला, संयुक्त निदेशक श्री आशिष त्रिपाठी, उप निदेशक श्री मनोज कुमार श्रीवास्तव, उप निदेशक श्री रवि बिजारनियां एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
ब्रैकिंग : मां और बेटी की दिन दहाड़े हत्या, हत्यारे ने पुलिस चौकी पहुंच जुर्म कबूल करने के साथ किया सरेंडर
काशीपुर, यूएसनगर जिले में दो महिलाओं की हत्या से सनसनी फेल गयी, मिली जानकारी के मुताबिक उधमसिंह नगर के काशीपुर मोहल्ला अलीखां निवासी मां और बेटी की दिन दहाड़े धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपित ने बांसफोड़ान चौकी पहुंचकर जुर्म कबूल करने के साथ सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने आरोपित को हिरसत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। ननिया उम्र करीब 45 वर्ष पत्नी रईस अपनी बेटी शिबा उम्र करीब 22 वर्ष के साथ काशीपुर के अलीखां की निवासी थी। ननिया का पति और उसका बेटा खड़ी देश में काम करते हैं।
गुरुवार की सुबह अलीखां मोहल्ले का निवासी सलमान धारदार हथियार लेकर ननिया के घर के पास पहुंचा। जहां उसने पहले सड़क पर ही शिबा की गला रेतकर हत्या कर दी। उसके बाद खून से सना हथियार लेकर घर में जा घुसा और ननिया का भी गला रेत दिया। दिन दहाड़े दो हत्याओं को अंजाम देने के बाद सलमान खून से सना हथियार लेकर बांसफोड़ान चौकी पहुंच गया। जहां उसने मौजूद पुलिसकर्मियों से कहा कि मैंने मां और बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी है। इतना सुनते ही चौकी पर हड़कंप मच गया।
पुलिस कर्मियों ने अानन-फानन में उसे हिरासत में लिया। उसके बाद अधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बताया जा रहा है कि सलमान और शिबा का प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन बीते कुछ दिनों से दोनों में अनबन चल रही थी। सलमान का कहना है कि शिबा ने उसको धोखा दिया है। गुरुवार को उसके सिर पर जैसे खून सवार हो गया हो। उसने पहले घर के बाहर सड़क पर ही शिबा को मौत के घाट उतारा उसके बाद घरे में घुसकर उसकी मां को भी मार डाला।
बच्चों के सामने ही भिड़ गए शिक्षिक और शिक्षका, जूते-चप्पल बरसाए, वीडियो वायरल
सागर के सरकारी स्कूल में शिक्षिक और शिक्षिका में मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों ने एक दूसरे पर जूते-चप्पल भी बरसाए। अब शिक्षकों की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दोनों ने दर्ज कराई शिकायत
इसके बाद शिक्षक हरगोविंद जाटव ने शिक्षिका को गाली गलौज करने से मना किया तो शिक्षिका आपा खो बैठीं और शिक्षक के गाल पर एक थप्पड़ मार दिया और कॉलर पकड़ ली. देखते ही देखते विवाद बढ़ गया. शिक्षक ने भी शिक्षिका का गला दबाने की कोशिश की और दोनों पक्षों ने गंदी-गंदी गालियां देना शुरु कर दिया. इसके बाद शिक्षिका ने अपनी एक सैंडल उतारकर शिक्षक को दे मारा. वहीं दूसरी ओर से शिक्षक ने भी अपनी चप्पल शिक्षिका ओर फेंक दिया. दोनों पक्षों ने पुलिस थाना महाराजपुर पहुंचकर अपनी-अपनी शिकायतें दर्ज कराईं.
अभिभावकों ने बंद किया गेट
मंगलवार को विद्यालय परिसर में इस घटना को लेकर खासा बवाल मचा रहा. सुबह अभिभावकों ने विद्यालय के गेट को बंद कर दिया और लेट आने वाले शिक्षकों को विद्यालय में घुसने नहीं दिया. सूचना मिलने पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने पहुंचकर शिक्षक-शिक्षिका छात्र-छात्राओं और अभिभावकों के बयान दर्ज किए. दोपहर में जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश कुमार पाठक ऐसी घटना की जांच करने के लिए हाई सेकेंडरी स्कूल पहुंचे और उन्होंने आरोपी शिक्षक-शिक्षिका के बयान लिए. उन्होंने गांव के सरपंच, उपसरपंच, अभिभावक, छात्र-छात्राओं और विद्यालय के अन्य शिक्षकों से पूछताछ कर 29 अगस्त को हुई घटना की सत्यता की जांच पड़ताल की.
क्या कहा शिक्षिका ने
शिक्षिका विनीता धुर्व का कहना है कि, मैं विद्यालय में बरामदे में जा रही थी वहां शिक्षिक बैठे थे तो मैंने उनसे कहा कि आप स्कूल क्यों नहीं रहते हैं. इस दौरान अंदर से शिक्षक हरगोविंद जाटव गाली देने लगे और मेरे बाल पकड़े. मैंने महाराजपुर पुलिस में रिपोर्ट दी लेकिन उन्होंने मेरी रिपोर्ट नहीं ली. उन्होंने आरोप लगाया कि शिक्षक मुझे बदनाम करता है. शिक्षक ने जब मेरे दोनों हाथ पकड़ लिए तब मैंने चप्पल मारी है.
क्या कहा शिक्षक ने
शिक्षक एवं प्रभारी प्राचार्य हरगोविंद जाटव के अनुसार मैं कक्षा बारहवीं में सेकंड पीरियड पढ़ा रहा था सभी शिक्षिका विनीता धुर्वे जोर जोर से चिल्लाने लगीं और कहने लगीं कि मेरे पीरियड में तुम कैसे आए. उन्होंने मेरी कॉलर पकड़ ली और गाली गलौज करने लगीं. उन्होंने चप्पल फेंककर मुझे मारा. बच्चों ने मेरी मेरी कॉलर शिक्षिका से छुड़ाई जिसके बाद मैंने महाराजपुर पुलिस थाने में सूचना दी.
शिक्षा अधिकारी ने क्या कहा
जांच कर रहे जिला शिक्षा अधिकारी के मुताबिक, अखिलेश कुमार पाठक रसेना हाई सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक-शिक्षिका का जो वीडियो वायरल हुआ है उसकी जांच करने के लिए वह विद्यालय आए हैं. यहां शिक्षकों ने गरिमा के खिलाफ काम किया है जिसमें सभी शिक्षक-शिक्षकों और छात्र-छात्रों के कथन लेकर जांच की जाएगी और जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि बुधवार से विधिवत स्कूल चलेगा.
किया गया ट्रांसफर
सोशल मीडिया पर जारी वायरल वीडियो पर डीईओ ने जांच की. जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेश पाठक, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आर.के. जैन एवं शिक्षा विभाग की टीम ने शासकीय हाई स्कूल रसेना में घटना की जानकारी प्राप्त की. जानकारी मिलने पर ग्राम पंचायत के सरपंच, उप सरपंच, पंच, समिति के अध्यक्ष और स्कूल के विद्यार्थियों के कथन लिए गए, जिसके बाद तत्कालीन परिस्थिति को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्री अखिलेश पाठक द्वारा प्रभारी प्राचार्य हरगोविंद जाटव को शासकीय हॉयर सेकेंडरी स्कूल सहजपुर ब्लॉक केसली और शिक्षिका विनीता धुर्वे को शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवरी में स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया गया.
Viral Video: सागर के ग्राम रसेना में स्थित शासकीय स्कूल में शिक्षक-शिक्षिका के मध्य मारपीट हो गई। pic.twitter.com/Zjz5Vhe0ez
— NaiDunia (@Nai_Dunia) August 30, 2022
जिला चिकित्सालय हरिद्वार में राजवीर सिंह नेगी प्रभारी फार्मेसी का विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया
हरिद्वार (कुलभूषण)। जिला चिकित्सालय और उप मेला राजकीय चिकित्सालय हरिद्वार से प्रभारी फार्मेसी राजवीर सिंह नेगी एवं मेला चिकित्सालय से कक्ष सेवक सुरेश चंद्र का विदाई सम्मान समारोह किया गया ।
मेला चिकित्सालय हरिद्वार में कार्य करने वाले कक्ष सेवक सुरेश चंद्र का सम्मान उनको प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर मनाया गया डॉ राजेश कुमार गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि सुरेश चंद्र हमेशा से अपने कार्य के प्रति समर्पित रहे हैं इनकी की गई सेवाओं से सभी कर्मियों को प्रेरणा लेनी चाहिए। सभी कर्मियों ने बुके और माल्यापर्ण कर सुरेश चंद्र और उनकी धर्मपत्नी का स्वागत किया स्वागत सम्मान करने वालों में डॉ निशात अंजुम, डॉ तिवारी, डॉ, बिष्ठ, डॉ सैनी,मेट्रन राकेश अग्रवाल, प्रमिला, अंजू पुंडीर, प्रिया, हेमंती,फार्मेसिष्ट संवर्ग से एस पी चमोली, अमर सिंह नेगी, शर्मा जी शाहनवाज ,ए के सिंह, मंजू रावत, अंशू तोमर, संजीव जोशी, उपाध्याय जी, राकेश भँवर, शीश पाल, मूलचंद चौधरी, महेश कुमार, बद्री प्रशाद, दिनेश नोटियाल, राजेन्द्र तेश्वर, मुनेश, दिनेश लखेडा, गौरव,अजय रानी, मुन्नी देवी, संध्या, इत्यदि उपस्थित थे।
जिला चिकित्सालय हरिद्वार में श्री राजवीर सिंह नेगी प्रभारी फार्मेसी का विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया प्रमुख अधीक्षक डॉ सी पी त्रिपाठीऔर डॉ संदीप टंडन ने नेगी जी को बुके और गंगा जली देकर सम्मनित किया कहा उनकी सेवाएँ कुछ माह की होने के बाद भी उनका छोटा कार्यकाल अच्छा रहा हम इनके आगे के उज्जवल भविष्य कामना करते हैं।
दोनों कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से दिनेश लखेडा और एस पी चमोली ने किया प्रतीक चिन्ह और माल्यापर्ण करने वालों में वी पी एस रावत, पी सी रतूड़ी, अरविंद शर्मा, चमोली, जगूड़ी जी, डी पी बहुगुणा, प्रदीप मौर्य, दिनेश धनोशी, धीरेंद्र सिंह, महावीर चौहान, कीर्ति, मिथलेश, नेहा, मेट्रन सीता शर्मा, मनोरमा राय,ऐंजिलिना, आरती नेगी,आदर्श, मुकेश,सुरेश ,राजन, विनोद, दीपाली,हरीश, डॉ शशिकांत, डॉ सोनी, डॉ सुब्रत अरोड़ा, संजय शर्मा, ओम शिव भेदी, विपिन रावत, इत्यादि उपस्थित थे।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा, ऑडिटर महेश कुमार, जिला मंत्री राकेश भँवर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेन्द्र तेश्वर, जिला ऑडिटर शीशपाल ने कहा कि जिस तरह का भव्य विदाई समारोह मेला चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय में हुआ सभी को साथ रहकर करना चाहिए डॉ राजेश कुमार गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधीक्षकएवं मेला चिकित्सालय कार्यालय की तारीफ करते हुए कहा कि सभी अधिकारियों को जिस तरह सुरेश चंद्र को सेवनिर्वत्ति पर एक चेक की भेंट कर उनकी सेवनिर्वत्ति के देयकों को देने की शुरुआत कर दी है सभी अधिकारियों को इस तरह करना चाहिए जिससे कि सेवनिर्वत्ति कर्मचारियों का मनोबल बढ़े और वह अपने देयकों केशीघ्र मिलने के लिए आश्वस्त रहें।