Friday, April 26, 2024
HomeTrending Nowजिला चिकित्सालय हरिद्वार में राजवीर सिंह नेगी प्रभारी फार्मेसी का विदाई सम्मान...

जिला चिकित्सालय हरिद्वार में राजवीर सिंह नेगी प्रभारी फार्मेसी का विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया

हरिद्वार  (कुलभूषण)।  जिला चिकित्सालय और उप मेला राजकीय चिकित्सालय हरिद्वार से प्रभारी फार्मेसी राजवीर सिंह नेगी एवं मेला चिकित्सालय से कक्ष सेवक सुरेश चंद्र का विदाई सम्मान समारोह किया गया ।
मेला चिकित्सालय हरिद्वार में कार्य करने वाले कक्ष सेवक सुरेश चंद्र का सम्मान उनको प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर मनाया गया डॉ राजेश कुमार गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने कहा कि सुरेश चंद्र हमेशा से अपने कार्य के प्रति समर्पित रहे हैं इनकी की गई सेवाओं से सभी कर्मियों को प्रेरणा लेनी चाहिए। सभी कर्मियों ने बुके और माल्यापर्ण कर सुरेश चंद्र और उनकी धर्मपत्नी का स्वागत किया स्वागत सम्मान करने वालों में डॉ निशात अंजुम, डॉ तिवारी, डॉ, बिष्ठ, डॉ सैनी,मेट्रन राकेश अग्रवाल, प्रमिला, अंजू पुंडीर, प्रिया, हेमंती,फार्मेसिष्ट संवर्ग से एस पी चमोली, अमर सिंह नेगी, शर्मा जी शाहनवाज ,ए के सिंह, मंजू रावत, अंशू तोमर, संजीव जोशी, उपाध्याय जी, राकेश भँवर, शीश पाल, मूलचंद चौधरी, महेश कुमार, बद्री प्रशाद, दिनेश नोटियाल, राजेन्द्र तेश्वर, मुनेश, दिनेश लखेडा, गौरव,अजय रानी, मुन्नी देवी, संध्या, इत्यदि उपस्थित थे।
जिला चिकित्सालय हरिद्वार में श्री राजवीर सिंह नेगी प्रभारी फार्मेसी का विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया प्रमुख अधीक्षक डॉ सी पी त्रिपाठीऔर डॉ संदीप टंडन ने नेगी जी को बुके और गंगा जली देकर सम्मनित किया कहा उनकी सेवाएँ कुछ माह की होने के बाद भी उनका छोटा कार्यकाल अच्छा रहा हम इनके आगे के उज्जवल भविष्य कामना करते हैं।
दोनों कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से दिनेश लखेडा और एस पी चमोली ने किया प्रतीक चिन्ह और माल्यापर्ण करने वालों में वी पी एस रावत, पी सी रतूड़ी, अरविंद शर्मा, चमोली, जगूड़ी जी, डी पी बहुगुणा, प्रदीप मौर्य, दिनेश धनोशी, धीरेंद्र सिंह, महावीर चौहान, कीर्ति, मिथलेश, नेहा, मेट्रन सीता शर्मा, मनोरमा राय,ऐंजिलिना, आरती नेगी,आदर्श, मुकेश,सुरेश ,राजन, विनोद, दीपाली,हरीश, डॉ शशिकांत, डॉ सोनी, डॉ सुब्रत अरोड़ा, संजय शर्मा, ओम शिव भेदी, विपिन रावत, इत्यादि उपस्थित थे।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेडा, ऑडिटर महेश कुमार, जिला मंत्री राकेश भँवर, प्रदेश कार्य समिति सदस्य राजेन्द्र तेश्वर, जिला ऑडिटर शीशपाल ने कहा कि जिस तरह का भव्य विदाई समारोह मेला चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय में हुआ सभी को साथ रहकर करना चाहिए डॉ राजेश कुमार गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधीक्षकएवं मेला चिकित्सालय कार्यालय की तारीफ करते हुए कहा कि सभी अधिकारियों को जिस तरह सुरेश चंद्र को सेवनिर्वत्ति पर एक चेक की भेंट कर उनकी सेवनिर्वत्ति के देयकों को देने की शुरुआत कर दी है सभी अधिकारियों को इस तरह करना चाहिए जिससे कि सेवनिर्वत्ति कर्मचारियों का मनोबल बढ़े और वह अपने देयकों केशीघ्र मिलने के लिए आश्वस्त रहें।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments