Thursday, May 2, 2024
HomeTrending Now"सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम" का कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास ने किया...

“सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम” का कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास ने किया शुभारंभ

देहरादून, सामाजिक संस्था स्वामी विवेकानंद फाउण्डेशन द्वारा राजकीय बालिका इंटर कालेज में “सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया, एक पखवाडे तक चलने वाले इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास ने दीप प्रज्वलित कर किया, मुख्य अतिथि के संबोधन करते हुये माननीय मंत्री ने कहा कि आम नागरिक और बच्चों को सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूक करने का यह कार्यक्रम सराहनीय है, उन्होंने संबंधित विभागों को इस कार्यक्रम में सहयोग करने के लिए निर्देशित भी किया गया। May be an image of 3 people and people standingपुलिस के यातायात निरीक्षक हितेश कुमार जी अपनी टीम के साथ छात्र छात्राओं को यातायात के नियमो की जानकारी दी और संभागीय प्रवर्तन अधिकारी देहरादून सुनील शर्मा और संभागीय परिवहन अधिकारी दिनेश चंद्र पठोई द्वारा भी बच्चों को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन किया। भाजपा युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी जी विशिष्ट अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में उपस्थित हुई और उनके द्वारा संस्था के इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में सहयोग की बात कही। May be an image of 13 people, people sitting and people standingअति विशिष्ट अतिथि के रुप में भाजपा नेता सचिन गुप्ता जी ने कार्यक्रम को भविष्य में सम्बंधित विभागों के साथ सम्पूर्ण प्रदेश में संचालित करने की योजना बतायी । इस अवसर पर समर्थ नारी समर्थ भारत की संयोजिका (गढ़वाल मंड़ल) सुनीता लखेड़ा, प्रधानाचार्य प्रेमलता बौड़ाई , प्रमोद थापा, संदीप पठानी, मनीष नेगी ,भावना अग्रवाल, सुमन उनियाल, करन नेगी, राहुल गेहलोत, अमन प्रजापति आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था के अध्यक्ष आयुष खोलिया ने किया, इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं गीत और नृत्य भी प्रस्तुत किया, परिवहन विभाग की और से छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबंधी किताब एवं पैम्पलेट भी वितरित किये गये |May be an image of 13 people and people standing

 

खटीमा में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलिमुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि  दी - Devbhoomisamvad.com

खटीमा, मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीद राज्य आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शहीद राज्य आंदोलनकारियों के परिजनों को सम्मानित भी किया।
खटीमा में उत्तराखण्ड आन्दोलन के दौरान शहीद आन्दोलनकारियों की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीदों के परिजनों को सम्मानित कर वे स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। शहीदों ने इस राज्य हेतु मां की ममता, बहन की राखी परिवार का सुख-दुख छोड़ हंसते-हंसते प्राणों को न्यौछावर कर दिया। उन्होंने कहा शहीदों का स्मरण करना हम सभी के लिए अत्यधिक गर्व के क्षण होते हैं, आने वाले पीढ़ी हमारे शहीदों के संघर्ष को ना भूले इसके लिए शहीदों से जुड़े कार्यक्रम हर वर्ष मनाएं जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार शहीद आंदोलनकारियों के सपनों के अनुरूप समृद्ध और प्रगतिशील उत्तराखंड बनाने के लिए संकल्पबद्ध है एवं शहीदों के सपनों को आगे बढ़ाने हेतु प्रतिबद्ध है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, जिसके तहत 60 हजार से ज्यादा कार्यक्रम हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सड़क, रेल, हवाई कनेक्टिविटी पर तेज गति के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ विकल्प रहित संकल्प के साथ कार्य कर रही है। सरलीकरण, समाधान एवं निस्तारीकरण हमारी सरकार का मूल मंत्र है। भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिये 1064 शुरू की गई है। सचिवालय में सोमवार को नो मीटिंग डे रखा गया है ताकि शासन के अधिकारी लोगों से मिलने के लिये उपलब्ध रहें। जिला स्तरीय अधिकारियों को भी निर्देश दिये गये हैं कि वे सोमवार से शुक्रवार तक प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक अपने कार्यालयों में आम जनता से मिलने के लिये उपलब्ध रहेंगे, अधिकारी व कर्मचारी समय पर कार्यालय आएं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जो घोषणा करेगी उस घोषणा का लोकार्पण भी करेगी। उन्होंने कहा खटीमा में सीएसडी कैंटीन, रोडवेज बस स्टेशन का निर्माण कार्य (गतिमान), खटीमा की सड़कों में डामरीकरण, खटीमा बाईपास का निर्माण, शारदा घाट, स्नान घाट, क्रोकोडाइल पार्क जैसे तमाम कार्य किए गए हैं, एवं कई अन्य योजनाएं गतिमान है।
केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने शहीदो को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि शासन-प्रशासन, मंत्रिमंडल एवं संगठन जनता सभी शहीदों के परिवारों के साथ खड़ी है। शहीदों के परिवारों का दुख हम सभी का दुख है। उन्होंने कहा कि शहीदों के सपनों को साकार करने के लिए सभी को एकजुट होकर चहुमुखी विकास के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। राज्य आंदोलनकारी शहीदों के बल पर ही राज्य का गठन हो पाया है। जिन शहीदों के बल पर राज्य का निर्माण हुआ है उन शहीदों को कभी नहीं भुलाया जा सकता है।
इस दौरान अध्यक्ष वन विकास निगम श्री कैलाश गहतोड़ी, विधायक श्री शिव अरोड़ा, राज्य आंदोलनकारी श्री काशी सिंह ऐरी, श्री दान सिंह रावत, पूर्व विधायक श्री प्रेम सिंह राणा, जिलाधिकारी श्री युगल किशोर पंत, एसएसपी श्री मंजूनाथ टीसी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments