Saturday, May 17, 2025
Home Blog Page 850

उत्तराखंड एनएचएम में 1071 पदों पर शुरू होगी भर्ती, जल्द भरने के निर्देश दिए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री

0

देहरादून, स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने राज्य के अस्पतालों में खाली चल रहे 1071 पदों को भरने के निर्देश दिए। उन्होंने जल्द इन पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने को कहा।

बुधवार को स्वास्थ्य महानिदेशालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने एनएचएम के अंतर्गत विभिन्न श्रेणी के 1071 पदों को न भरे जाने पर हैरानी जताई। उन्होंने एनएचएम के अधिकारियों को कहा कि इन पदों को जल्द भरा जाए |

इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि राज्य के सभी 13 जिलों में एएनएम, स्टॉफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, मेडिकल ऑफिसर, विशेषज्ञ चिकित्सक, सीएचओ, आयुष चिकित्सक, कॉउंसलर एवं अन्य सेवाओं के 960 तथा प्रोग्राम मैनेजमेंट के अंतर्गत एसपीएमयू, एसएचएसआरसी, डीपीएमयू तथा बीपीएमयू के 111 पद रिक्त हैं। निदेशक एनएचएम डॉ सरोज नैथानी ने बताया कि सभी रिक्त पदों को एनएचएम की आउट सोर्स एजेंसी के जरिए जिलेवार भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए अभ्यर्थियों को एजेंसी की बेवसाइट www.tnmhr.com पर आवेदन करना होगा। इसके बाद जनपद स्तरीय कमेटी द्वारा अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा |
स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य महानिदेशक को कई जनपदों में एसीएमओ के रिक्त चल रहे पदों पर एक सप्ताह के भीतर प्रभारी एसीएमओ तैनात करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद स्तर पर काम की अधिकता एवं एनएचएम की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये एसीएमओ की तैनाती अति आवश्यक है।

पुलिस के हत्थे चढ़ी शातिर महिलाएं : दिन में कूड़ा बीनते वक्‍त रेकी और रात में की जाती चोरी

0

देहरादून, दून में पिछले काफी समय से चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही है, जनपद में महिला चोरों का एक गिरोह सक्रिय है, जो सेनेटरी की दुकानों को निशाना बना रहा है। नेहरू कालोनी थाना पुलिस ने इस गिरोह की पांच महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिलाएं दिन में कूड़ा बीनने के बहाने दुकानों की रेकी करती थीं और रात में उनके ताले तोड़कर नकदी व सामान पार कर देती थीं। मूल रूप से दरभंगा (बिहार) की रहने वाली आरोपित महिलाएं पहले भी चोरी के आरोप में जेल जा चुकी हैं। उनके पास से ढाई लाख रुपये का सेनेटरी का सामान बरामद हुआ है। घटनास्थल के आसपास लगे करीब 100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले

पत्रकारों से रूबरू वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि इसी 20 अगस्त को विष्णु विहार (हरिद्वार बाईपास) निवासी निकेत वैश्य की अजबपुर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे स्थित सेनेटरी की दुकान में चोरी हो गई थी।

जांच के लिए नेहरू कालोनी थाना के इंस्पेक्टर मुकेश त्यागी ने चौकी प्रभारी बाईपास देवेश खुगशाल के नेतृत्व में टीम गठित की। इस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे करीब 100 सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसमें चार महिलाओं पूजा, फूल कुमारी, शांति देवी और मीना देवी सभी निवासी कांवली रोड की फुटेज भी मिली। ये महिलाएं कुछ दिन पहले तक चोरी के आरोप में जेल में बंद थीं। ये महिलाएं घटना के समय निकेत की दुकान के आसपास मौजूद थीं। शनिवार रात पुलिस ने इन महिलाओं को दून विश्वविद्यालय रोड पर पकड़ लिया। पूछताछ में महिलाओं ने चोरी की बात कबूल ली। साथ ही बताया कि एक अन्य महिला गुड़िया निवासी कांवली रोड भी चोरी में शामिल थी। इसके बाद पुलिस ने पांचों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया।गैंगस्टर की कार्रवाई भी होगी शांति, मीना, पूजा और फूल कुमारी के विरुद्ध प्रेमनगर, नेहरू कालोनी और शहर कोतवाली में भी चोरी के आरोप में मुकदमे दर्ज हैं। चारों कुछ दिन पहले ही जमानत पर जेल से बाहर आई थीं। आरोपित महिलाएं जेल से छूटने के कुछ समय बाद फिर से अपराध में लिप्त हो जाती हैं। ऐसे में पांचों आरोपित महिलाओं के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने चोरी का राजफाश करने वाली पुलिस टीम को 10 हजार रुपये नकद इनाम देने की घोषणा की है।कई दुकानों में चोरी कर चुका गिरोह
इसी वर्ष 26 जुलाई को नेहरू कालोनी क्षेत्र में देवेंद्र सिंह नेगी की दुकान से सेनेटरी का सामान चोरी हुआ था। इस मामले में भी यही गिरोह शामिल था। तब पुलिस ने इस गिरोह की सात महिला सदस्यों को गिरफ्तार किया था, जिसमें पूजा, फूल कुमारी, शांति और मीना भी शामिल थीं।

उनके पास से तीन लाख रुपये का सामान बरामद किया गया था। इसी गिरोह की अन्य सदस्यों ने 29 जुलाई 2022 को प्रेमनगर में हर्षित भाटिया की सेनेटरी की दुकान में चोरी की। इस मामले में प्रेमनगर थाना पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार किया था। उनके पास से दो लाख रुपये का सामान बरामद किया गया था।

 

उत्तराखंड में 6 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा स्वास्थ्य जन जागरूकता अभियान

देहरादून, आम लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आगामी 6 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में स्वास्थ्य जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। जिसके तहत कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्से गांव-गांव जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे। इसके अलावा टीबी एवं मोतिया बिंद मरीजों का चिन्हिकरण, आयुष्मान योजना की जानकारी देने के साथ ही तम्बाकू मुक्त अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत प्रदेश के सभी तेरह जनपदों में विभिन्न श्रेणी के 1071 रिक्त पदों को शीघ्र भरा जायेगा।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ0 धन सिंह रावत ने आज स्वास्थ्य महानिदेशालय देहरादून में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने एनएचएम के अंतर्गत विभिन्न श्रेणी के 1071 पदों को न भरे जाने पर हैरानी जताई। उन्होंने एनएचएम के अधिकारियों एवं मुख्य चिकित्साधिकारियों को एक माह के भीतर सभी रिक्त पदों को आउट सोर्स के माध्यम से भरने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेशभर के सरकारी अस्पतालों में टेक्नीशियन एवं पैरा मेडिकल स्टॉफ की कमी को दूर करने के लिये एनएचएम के तहत स्वीकृत पदों को शीघ्र भरा जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि आम लोगों को सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आगामी 6 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक प्रदेशभर में स्वास्थ्य जन जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। अभियान के तहत प्रदेशभर में तैनात एक हजार से अधिक कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर्स (सीएचओएस) प्रत्येक माह 10-10 गांव में जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करेंगे, साथ ही टीबी एवं मोतिया बिंद के मरीजों का चिन्हिकरण भी करेंगे। इसके अलावा आम लोगों को आयुष्मान योजना, तम्बाकू मुक्त एवं टीबी मुक्त उत्तराखंड अभियान की भी जानकारी देंगे।

बैठक में विभागीय मंत्री ने कुमाऊं मण्डल के मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं जिला परियोजना प्रबंधक एनएचएम के साथ विभिन्न योजनाओं की जनपदवार समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने सभी सीएमओ को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि जो कार्यदायी संस्थाएं डीपीआर के अनुरूप समय पर कार्य नहीं कर पा रही है उनको बदलने की कार्यवाही अमल में लाई जाय। उन्होंने निर्माण कार्यों की यूसी प्रत्येक माह महानिदेशालय एवं शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश भी मुख्य चिकित्साधिकारियों को दिये।

बैठक में महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ0 शैलजा भट्ट, अपर सचिव अमनदीप कौर, निदेशक डॉ0 विनीता शाह, निदेशक कुमाऊं मंडल डॉ0 तारा आर्या, निदेशक एनएचएम डॉ0 सरोज नैथानी, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डॉ0 आशुतोष सयाना, वित्त नियंत्रक खजान चंद पाण्डेय, कुमाऊं मंडल के सीएमओ एवं डीपीएम सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

उत्तराखंड़ महिला कांग्रेस ने महिला सशक्तिकरण के लिए जारी किया ‘स्त्री हेल्पलाइन’ नंबर

0

देहरादून, उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में महिला सशक्तिकरण के लिए कांग्रेस की ओर से ‘स्त्री’ हेल्पलाइन नंबर 18002030589 जारी किया गया है।
इस दौरान महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला नें कहा की कांग्रेस पार्टी जनकल्याण के कार्यों के साथ-साथ महिलाओं के उत्थान एवं सशक्तिकरण को लेकर सदैव तत्पर रही है। आज सामाजिक न्याय को नकारा जा रहा है। भाजपा की मोदी सरकार समाज को तोड़ने का काम कर रही है। आधी आबादी को न्याय व सुरक्षा को लेकर टॉल फ्री नंबर 1800 203 0589 जारी किया गया है।

उन्होंने कहा देश में पहली बार किसी राजनीतिक संगठन ने महिलाओं के लिए एक टोल फ्री नंबर लॉन्च किया है,जो महिलाओं को इमरजेंसी में रिलीफ देने का काम करेगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य यह है कि देश की राजनीति में हर स्तर पर महिला भाग ले और देश को बनाने में अपना योगदान दें।
उन्होनें कहा इस हेल्पलाइन नंबर पर देश की कोई भी पीड़ित महिला फोन कर अपनी समस्याएं बता सकती है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को कानूनी मदद करने के लिए कांग्रेस की लीगल टीम हर समय तैयार रहेगी और उसे न्याय दिलाने की कोशिश की जाएगी। इसके अलावा मेडिकल टीम द्वारा भी स्वास्थ्य संबंधी महिलाओं की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।
उन्होंने बताया की स्टैंड फॉर स्पोर्ट,रिलीफ,इमरजेंसी और एंपावरमेंट अर्थात स्त्री नाम की यह ऐप जारी की गई है। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी ने महिलाओं को पंचायतीराज संस्थाओं और नगर निकायों में महिलाओं को आरक्षण दिया था। आज महिलाओं को पचास प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है। उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण के लिए प्रदेष महिला कांग्रेस की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस मौके पर प्रदेश महिला कांग्रेस उपाध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा,सुमित्रा ध्यानी,चन्द्रकला नेगी,पुष्पा पंवार,शिवानी थपलियाल,सुशिला शर्मा, अनुराधा तिवारी,विमला मन्हास,ममता बस्नेत,शशीबाला कन्नौजिया, रामप्यारी,कोमल बोहरा,संगीता गुप्ता,सर्वेश्वरी,रेखा ढींगरा,इमराना परवीन सहित अन्य महिला कांग्रेस पदाधिकारी मौजूद रही।

अंकिता के पिता ने किया बड़ा खुलासा : इस्लाम कबूल करो, नहीं तो मैं तुम्हारी जिंदगी नरक बना दूंगा

0

दुमका, झारखंड के दुमका में एकतरफा प्रेम के मामले में शाहरुख नामक युवक ने एक युवती के कमरे में खिड़की से कथित तौर पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाने के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। अंकिता के पिता ने बताया कि आरोपी शाहरुख हुसैन हमारा पड़ोसी है. वह अंकिता को इस्लाम कबूल कर शादी करने के लिए मजबूर कर रहा था।

शाहरुख अंकिता से जबरन फोन पर बात करने के लिए कहता था और शादी के मजबूर कर रहा था इतना ही नहीं उसने अंकिता को इस्लाम कबूल करो, नहीं तो मैं तुम्हारी जिंदगी नरक बना दूंगा ऐसी बात कही थी। इससे अंकिता काफी डरी-सहमी रहती थी। पीड़िता के पिता संजय सिंह का कहना है कि उनकी बेटी ने ऐसा करने से मना कर दिया जिस वजह से शाहरूख ने जान से मारने की धमकी दी और अंत में मेरी बेटी को निर्ममता से मार भी डाला। पुलिस एफआईआर में छात्रा अंकिता ने मरने से पहले अपने बयान भी दर्ज कराया था, जिसमें उसने बताया था कि, ‘शाहरुख ने मेरी किसी सहेली से मेरा मोबाइल नंबर ले लिया और बार-बार फोन करके परेशान करने लगा, इससे पहले वह मुझे रास्ते में जब भी देखता, तब परेशान करता था।

बता दें कि दुमका में एकतरफा प्रेम के मामले में शाहरुख नामक युवक ने एक युवती के कमरे में खिड़की से कथित तौर पर पेट्रोल उड़ेलकर आग लगा दी थी और इस घटना के समय युवती अपने कमरे में सो रही थी और वह बुरी तरह झुलस गई। युवती को बेहतर इलाज के लिए रांची के राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) में भर्ती कराया गया जहां रविवार को तड़के उसकी मौत हो गई। आरोपी शाहरुख को गिरफ्तार कर लिया गया है।

नए जिलों के गठन की तैयारी में धामी सरकार, उन शहरों के नाम जो जिलों की दौड़ में हैं आगे

0

देहरादून, उत्तराखंड में सरकार नए जिलों के गठन को लेकर भी विचार विमर्श करने जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मीडिया से बातचीत करते हुए इस बात के संकेत दिए हैं। राज्य में बीते लंबे समय से नए जिलों की मांग उठती रही है जिसे देखते हुए अब जनप्रतिनिधियों व सामाजिक एक्टिविस्ट से भी सरकार राय मशवरा करेगी । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा है की नए जिलों के गठन में इंफ्रास्ट्रक्चर समेत क्या-क्या व्यवस्थाएं जुटाने है इस बात का भी मंचन किया जाएगा। मुख्यमंत्री धामी ने कहा है छोटी प्रशासनिक इकाइयों के गठन को लेकर लंबे अरसे से उत्तराखंड में मांग चलती आ रही है।

उत्तराखंड में अभी 2 मंडल, 13 जिले :
उत्तराखंड में इस समय दो मंडल और 13 जिले मौजूद हैं। इनमें मुख्य रूप से थराली, गैरसैंण, कर्णप्रयाग, ऋषिकेश-नरेन्द्रनगर, यमुनोत्री, रुड़की, कोटद्वार, डीडीहाट, रानीखेत, रामनगर-काशीपुर समेत एक दर्जन से अधिक जगहों को जिला बनाने की मांग होती रही है। यमुनोत्री जिला बनाओ समिति से जुड़े लोगों का कहना है कि पिछले दो दशक से अश्वासन पर अश्वासन ही मिले हैं। धरातल पर स्थिति जस की तस बनी हुई है।

2011 में भाजपा सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने स्वतंत्रा दिवस के मौके पर चार नए जिलों के गठन की जो घोषणा की वह धरातल पर आने से पहले ही दम तोड़ गई। निशंक की इस घोषणा को ‌उनके बाद आए भाजपा सरकार के ही तत्कालीन मुख्यमंत्री भुवन चन्द्र खंडूरी ने शासनादेश जारी किया लेकिन उससे आगे नहीं बढ़ पाया। भाजपा इसके लिए कांग्रेस की सरकार पर आरोप लगाती रही है। डीडीहाट, रानीखेत, कोटद्वार और यमुनोत्री, इन चार जिलों के गठन के निशंक के आदेश के संबंध में हुआ यह कि जिलों के क्रियान्वयन की कवायद शुरू होने से पहले ही विधानसभा चुनाव हुए और कांग्रेस की सरकार आ गई। जिसके मुखिया विजय बहुगुणा बने, उन्होंने राज्य में अन्य स्थानों पर भी चल रहे जिलों के निर्माण की मांग को देखते हुए ने जिलों के गठन का मसला हल करने के लिए तत्कालीन राजस्व परिषद के अध्यक्ष की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय प्रशासनिक इकाईयों के पुनर्गठन के लिए आयोग का गठन का आदेश किया। इससे पूरा मामला ही ठंडे बस्ते में चला गया।

 

अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति गोल्डन कार्ड समेत विभिन्न मुद्दों पर आंदोलन करेगी

देहरादून, लोनिवि मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के संघ भवन में मंगलवार को समिति की बैठक में आंदोलन को लेकर रणनीति बनाई गई। इस दौरान समिति के मुख्य संयोजक देहरादून सुभाष देवलियाल ने बताया कि देहरादून के समस्त कार्यालयों में एक सितंबर से 15 सितंबर तक गेट मीटिंग कर जनजागरण अभियान चलाया जाएगा, जिसके बाद आंदोलन शुरू होगा। मौके पर सोमवीर सिंह, दीपचंद्र बुडलाकोटी, आरपी जोशी, मुकेश बहुगुणा, रवींद्र चौहान, मुकेश ध्यानी, सुनील ढौढियाल, एमआर खंडूड़ी, सुंदर लाल आर्य, राजेंद्र प्रसाद थपलियाल, उर्मिला, यमुना प्रसाद, दीपक कुमार, दीपक नौटियाल आदि मौजूद रहे।

 

गणेश चतुर्थी पर पांडालों में धूमधाम के साथ स्थापित हुये गणपति बप्पा , गणेश महोत्सव का किया शुभारंभ

देहरादून, देश के साथ साथ उत्तराखंड़ में भी गणेश चतुर्थी पर्व सादगी के साथ मनाया गया, देहरादून और तीर्थनगरी ऋषिकेश के साथ अन्य जिलों में भी गणेश चतुर्थी पर्व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। विभिन्न मंदिरों और समितियों ने गणेश महोत्सव का शुभारंभ किया गया। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के साथ पांडालों में धूमधाम के साथ गणपति बप्पा की मूर्ति की स्थापना की गई। दून में बुधवार सुबह से ही गणपति महोत्सव की घूम देखने को मिली। कई श्रद्धालुओं ने अपने घरों में गणपति की मूर्ति स्थापित कर उसकी विधिविधान के साथ पूजा अर्चना की। तीर्थनगरी ऋषिकेश के आदर्श ग्राम स्थित श्री सिद्ध गणेश मंदिर में प्रातः पूजा-अर्चना और भजन कीर्तन के साथ आरंभ हुए कार्यक्रमों के साथ संत महात्माओं ने प्रवचन किए।लक्ष्मणझूला मार्ग स्थित बगलामुखी पीठ में गणेश महोत्सव पर भगवान गणेश की नौ फीट ऊंची मूर्ति की स्थापना की गई साथ ही विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम संपन्न कराए गए।नगर की हद्वय स्थली त्रिवेणी घाट में भी धार्मिक अनुष्ठानों के बीच गणपति जी स्थापित किए गये। पर्व का प्रमुख केन्द्र श्री गणपति सेवा मंडल के तत्वावधान में मनाया जा रहा गणपति महोत्सव रहा। इसके साथ ही जगह जगह पर श्रीगणेश की मूर्तियों को खरीदने की लोगों में होड़ लगी रही |

उत्तराखण्ड केवल एक पर्वतीय राज्य ही नहीं, यह हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र का एक अभिन्न अंग भी है : मुख्यमंत्री धामी

0

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कार्यालय स्थित, मुख्य सेवक सदन में उत्तराखण्ड @ 25- आदर्श चम्पावत अन्तर्गत प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार भारत सरकार, हैस्को, यू-कॉस्ट एवं अन्य विषय विशेषज्ञों के साथ‘ हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र’ विचार मंथन कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर भारत, सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार प्रो। अजय कुमार सूद, पद्मभूषण डॉ. अनिल प्रकाश जोशी, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस संधु, वैज्ञानिक सचिव प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. परविन्दर मैनी, डीजी यूकॉस्ट प्रो। दुर्गेश पंत उपस्थित थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड केवल एक पर्वतीय राज्य ही नहीं, यह हिमालयी पारिस्थितिकी तंत्र का एक अभिन्न अंग भी है। उत्तराखण्ड के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विषय विशेषज्ञों के साथ विचारों की श्रृंखला बोधिसत्व कार्यक्रम आयोजित किये गये। इसके तहत नीति आयोग के तत्कालीन उपाध्यक्ष डॉ. राजीव कुमार एवं भारत सरकार के तत्कालीन प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. के विजय राघवन और कई प्रमुख संस्थानों के विशेषज्ञों की उपस्थिति में आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड @ 25 की परिकल्पना की गई। 2025 में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती मनायेगा। राज्य सरकार का प्रयास है कि तब तक राज्य को हर क्षेत्र में अग्रणी राज्यों की श्रेणी में लाया जाए। इसके लिए सभी विभागों को लक्ष्य दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा केदारनाथ की भूमि में कहा था कि यह दशक उत्तराखण्ड का दशक होगा। उत्तराखण्ड को सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए सबको अपना योगदान देना होगा। उत्तराखण्ड को आदर्श राज्य बनाने के लिए चम्पावत जनपद को मॉडल जनपद के रूप में लिया गया है। चम्पावत जनपद में मैदानी, उच्च एवं मध्य हिमालयी क्षेत्र है। चम्पावत को आदर्श जनपद बनाने के लिए यूकॉस्ट को नोडल बनाया गया है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकी के इस दौर में शोध, अनुसंधान और नवाचार पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि स्थानीय लोगों को अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर मिले। इसके लिए राज्य सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं और सभी प्रक्रियाओं के सरलीकरण पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। विज्ञान और तकनीक की मदद से क्षेत्र विशेष की जरूरतों को ध्यान में रखकर योजनाओं के विकास पर ध्यान देने की जरूरत है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखण्ड में कृषि, बागवानी, पर्यटन ऊर्जा के क्षेत्र में कार्य करने की अपार संभावनाएं हैं। इकोनॉमी और ईकोलॉजी में समन्वय बनाकर कार्य किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विकास के साथ ही जल संचय, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार से आग्रह किया कि उत्तराखण्ड में सेमीकंडक्टर तथा आर.सी। के निर्माण की संभावनाओं पर भी विचार किया जाए।
भारत सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार प्रो। अजय कुमार सूद ने कहा कि प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार ऑफिस से हम कैटालिस्ट बनकर काम कर सकते हैं। राज्य को हर संभव मदद दी जायेगी। उन्होंने कहा कि आज जो मंथन हो रहा है। एक साल में इसके काफी सुखद परिणाम देखने को मिले इसके लिए हमें आज से ही प्रयास करने होंगे। प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार ऑफिस काफी समय से उत्तराखण्ड से जुड़ा है। जी.डी.पी और जी.ई.पी। के सामंजस्य से उत्तराखण्ड आगे बढ़ रहा है, यह एक अच्छी पहल है। डिजास्टर मैनेजमेंट, ईको सिस्टम रेस्टोरेशन, वाटर मैनेजमेंट सिस्टम के साथ-साथ गर्ल एजुकेशन पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस विचार मंथन में जो भी सुझाव मिलेंगे, उनमें पूरा सहयोग दिया जायेगा।
हैस्को के संस्थापक डॉ. अनिल प्रकाश जोशी ने कहा कि उत्तराखण्ड हिमालयी राज्य है। हिमालयी राज्य होने के नाते उत्तराखण्ड का दायित्व और बढ़ जाता है। विकास के साथ ही प्राकृतिक संतुलन भी जरूरी है। इस दिशा में राज्य में सराहनीय प्रयास भी हो रहे हैं। हमें अपने संसाधनों का सही उपयोग कर आगे बढ़ना होगा।
मुख्य सचिव डॉ. एस.एस। संधु ने कहा कि प्रदेश के समग्र विकास के लिए सबको पूरी ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने के प्रयास करने होंगे। उतराखण्ड विषम भौगोलिक परिस्थितियों वाला राज्य हैं। राज्य में मैदानी और पर्वतीय दोनों क्षेत्र हैं। देहरादून और नैनीताल जनपदों का आधा हिस्सा मैदानी और आधा पर्वतीय है। उत्तराखण्ड राज्य के विकास के लिए मैदानी एवं पर्वतीय जनपदों के लिए एक ही नीति नहीं बनाई जा सकती है। मैदानी जनपदों के लिए अलग और पर्वतीय जनपदों के लिए अलग नीति बनाकर राज्य के विकास के लिए सुनियोजित प्लानिंग हो सकती है। इस पर कार्य भी किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को अपना मॉडल डेवलप कर लीड लेनी होगी। समस्याओं का विश्लेषण कर समाधान ढ़ूढ़ना है। उत्तराखण्ड में अनेक प्राकृतिक ससांधन हैं, इन संसाधनों का सदुपयोग कर ईकोनॉमी और ईकोलॉजी में सतंलन बढ़ाकर आगे बढ़ना है।

 

प्राचीन सिद्धपीठ होशियारी माता मंदिर में हरतालिका तीज मेले का हुआ आयोजन

0
ॠषिकेश, विगत 50 वर्षो से चली आ रही परम्परा के मुताबिक इस वर्ष भी प्राचीन सिद्धपीठ होशियारी माता मन्दिर में हरतालिका तीज मेले का आयोजन किया गया, मंदिर समिति कोषाध्यक्ष विरेन्द्र नौटियाल ने बताया कि  हरतालिका तीज की उत्पत्ति होशियारी माता मन्दिर से ही हुई है,  यहां ऋषिकेश, हरिद्वार, रुड़की एवं देहरादून तक के लोग  मेला एवं लोक नृत्य देखने आया करते हैं आज के दिन हिंदू धर्म में हरतालिका तीज का बहुत बड़ा महत्व है । पौराणिक मान्यतों के अनुसार, इस दिन भगवान शिव और देवी पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था । हरतालिका तीज को संकल्प शक्ति का प्रतीक और अखंड सौभाग्य की कामना का परम पावन व्रत माना जाता हैं ।हरतालिका तीज का व्रत निर्जला होकर लिया जाता है  इस व्रत को कुमारी और सौभाग्यवती स्त्रियां रखती है।
    मां होशियारी माता मन्दिर सिद्धपीठ ट्रस्ट ने मेले के सफल आयोजन के लिए स्थानीय प्रशासन एवं समस्त जनता का आभार व्यक्त किया ।  मेले में गोरखली एवं अन्य समुदाय की महिलाएं द्वारा भगवान शिव-पार्वती की पूजा अर्चना कर मंदिर में महिलाओं ने सांस्कृतिक लोक नृत्य प्रस्तुत किया । मेले का आकर्षण केन्द्र पीपल वृक्ष में रस्सी का झूला  एवं सांस्कृतिक लोक नृत्य रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने मेले का आनंद उठाया |
   इस दौरान मां होशियारी माता मंदिर सिद्धपीठ ट्रस्ट के प्रवक्ता एवं कोषाध्यक्ष विरेन्द्र नौटियाल,  सचिव ट्रस्टी सुभाष भट्ट, बंशीधर चमोली,  वेद प्रकाश बिजल्वाण, रतन लाल बहुगुणा, दीपा चमोली, बीना बंगवाल, ममता पंत, दिव्या बेलवाल, अंजना चौहान, सपना गुसाईं, अनिता देवी, अनिल डबराल, मानसी डबराल, ऋषि राम , गोपाल सिंह, रमा देवी, कमलेश भंडारी, अल्का क्षेत्री, यशोदा शर्मा, दुर्गा देवी, मंजू थापा, मंजू क्षेत्री, अशोक थापा, दीपक सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

गॉवो का में प्रवास करेगें अधिकारी जिलाधिकारी करेंगे घिमतोली मे प्रवास

0

रुद्रप्रयाग- सरकार की योजनाएं जन जन तक पहुंचे इसके लिये जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आगामी 3 सितम्बर से जनपद के सभी अधिकारियों को गांव में प्रवास कर निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने 75 अधिकारियों को गांव आवंटित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी आवंटित गांवों में जाकर निरीक्षण कर वहां की समस्याओं का निराकरण करेंगे ।
आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर आम जनमानस को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ ही ग्रामीण स्तर पर समस्याओं के निराकरण के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को राजस्व ग्रामों का आवंटन किया गया है। अधिकारी स्वयं गांव में जाकर बैठक का आयोजन करते हुए स्थलीय निरीक्षण करेंगे और गांव में अनिवार्य रूप से रात्रि प्रवास करेंगे, ताकि ग्रामीणों की समस्याओं की जानकारी के साथ ही उनका हल हो सके।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने 3 सितंबर को जनपद के 75 अधिकारियों को चयनित 75 गांवों में स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्धारित प्रारूप पर गांव से संबंधित विवरण जैसे गांव की मोटर मार्ग से दूरी, निरीक्षित योजनाओं की संख्या, गांव की मुख्य समस्याएं, संबंधित विभाग का नाम आदि का विवरण (आख्या) उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी स्वयं विकास खंड अगस्त्यमुनि के घिमतोली गांव में स्थलीय निरीक्षण करने के साथ ही ग्रामीणों के साथ बैठक व रात्रि प्रवास करेंगे।
मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ऊखीमठ के हुड्डू गांव, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी विकास खंड जखोली के जवाड़ी गांव, उप वन संरक्षक अभिमन्यु को सेमी, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर को नारी गांव, सहायक परियोजना निदेशक डीआरडीए रमेश चंद्र सतेराखाल, उप जिलाधिकारी ऊखीमठ जितेंद्र वर्मा फाफंज, उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल तालजामण, उप जिलाधिकारी जखोली परमानंद राम लौंगा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बीके शुक्ला भुनका, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष रावत स्यूंड गांव, सूचना अधिकारी रती लाल शाह मयकोटी, तहसीलदार बसुकेदार बल्लू लाल पौंठी, तहसीलदार ऊखीमठ दीवान सिंह राणा गैड, तहसीलदार जखोली राम किशोर ध्यानी ललूड़ी तथा तहसीलदार मंजू राजपूत कोठगी में रात्रि प्रवास कर जनता की समस्याएं सुनेगी।

खाद्य तेल की थोक कीमतों में नरमी जारी, ग्राहकों को मिल सकता है गिरावट का फायदा

0

विदेशी बाजारों में गिरावट के रुख के बीच दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को सरसों, मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, सीपीओ, पामोलीन और बिनौला तेल की थोक कीमतों में गिरावट आई जबकि सोयाबीन के डीआयल्ड केक की मांग होने से सोयाबीन तिलहन (सोयाबीन दाना एवं लूज तिलहन) के भाव बढ़त दर्शाते हुए बंद हुए.

बाजार सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में एक प्रतिशत की गिरावट आई है जबकि शिकॉगो एक्सचेंज 1.5 प्रतिशत कमजोर है. विदेशी बाजारों की इस मंदी के कारण स्थानीय खाद्य तेल तिलहनों के भाव में भी गिरावट देखने को मिली. जबकि सोयाबीन के डीआयल्ड केक (डीओसी) की मांग निकलने से सोयाबीन तिलहन के भाव सुधार दर्शाते बंद हुए.

भाव में गिरावट का अभी ग्राहकों को फायदा नहीं

सूत्रों ने कहा कि गत लगभग एक सप्ताह में पामोलीन के भाव में 8-10 रुपये प्रति लीटर की कमी आई है लेकिन अभी तक इन तेलों के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) जस के तस बने हुए हैं. सूत्र के मुताबिक वैश्विक खाद्य तेलों में आई गिरावट का लाभ आगे आम उपभोक्ताओं को मिल सकता है क्योंकि इन खाद्य तेलों की कीमतों के टूटने के बावजूद इन तेलों के एमआरपी जस के तस बने हुए हैं. और यह एमआरपी पहले ही 40-50 रुपये लीटर अधिक रखा गया है.

आगे और गिर सकते हैं दाम

सूत्रों ने कहा कि अगले महीने खरीफ (मूंगफली, सोयाबीन, बिनौला) की फसल आने वाली है और आयातित तेल विशेषकर पामोलीन के भाव टूटने से तेल-तिलहन कीमतों पर दबाव बना हुआ है. ऐसे में अगर विदेशी बाजारों में कीमतें और गिरती हैं तो घरेलू किसानों के लिए मुश्किलें हो सकती हैं. हालांकि भाव में कमी आने से आम लोगों को फायदा मिल सकता है. वहीं बाजार सूत्रों ने कहा कि सरकार को इस बात पर भी गौर करना होगा कि जिस मात्रा में आयात शुल्क में छूट दी गई है उसका समुचित लाभ जब उपभोक्ताओं को नहीं मिल रहा है तो यह लाभ किसको जा रहा है.

Facebook पर दोस्ती बदली प्यार में, शादी के बाद में पति ने दिखाया असली रंग

0
-सांकेतिक तस्वीर

लुधियाना: शहर के एक युवक की बंगाल की लड़की से फेसबुक पर दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि वह कब प्यार में बदल गई, पता ही नहीं चला। इसके बाद दोनों ने मंदिर में जाकर शादी भी रचा ली, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही पति ने अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया, जिससे परेशान होकर महिला ने अब पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका पति उसे दहेज के लिए तंग परेशान कर रहा है।

फिलहाल थाना नं. 8 की पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। वहीं मामले की जांच कर रहे ए.एस.आई. सुदर्शन कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान न्यू कुंदनपुरी निवासी सचिन के रूप में हुई है।

पीड़िता ने आरोप लगाए हैं कि उसका पति उससे दहेज की मांग कर रहा है और उसके साथ मारपीट भी करता है। अपने बयान में उसने बताया कि आरोपी ने पहले उससे फेसबुक पर अपने प्यार के जाल में फंसाया और शादी रचा ली, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही उसने उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी जिसके बाद उसे मजबूर होकर पुलिस का सहारा लेना पड़ा है।